मनोरंजन (ऑर्काइव)
सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ यूं संभालते नजर आए कियारा आडवाणी को, फैंस ने किया काफी पसंद....
17 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही है। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ वापस अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुट गए हैं। वहीं, बीती रात बच्चन हाउस में श्वेता बच्चन के जन्मदिन की खास महफिल सजी। इस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हर किसी का ध्यान खींचा। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आइडल हसबैंड की तरह पत्नी को संभालते दिखे सिद्धार्थ
बीती रात यानी 16 मार्च को श्वेता बच्चन के जन्मदिन की खास पार्टी मुंबई में बच्चन हाउस में दी गई। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स की जमकर महफिल सजी। इस पार्टी में हर किसी का ध्यान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी ओर खींचा। पार्टी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिड और कियारा पार्टी के बाद बाहर आते हुए स्पॉट किए गए। दोनों कपल कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिखे। साथ ही एक आइडल हसबैंड की तरह सिद्धार्थ ने अपनी वाइफ कियारा के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते नजर आए।
पार्टी में ऐसा था दोनों का लुक
श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में कियारा आडवाणी ने फ्लोरल फिटेड ड्रेस पहना था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, सिद्धार्थ ने बैगी शर्ट के साथ ब्लैक कलर की बैगी शर्ट के साथ बैगी ट्राउजर पहनी थी, जिसमें वह काफी हैण्डसम नजर आ रहे थे। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तापसी पन्नू ने कंगना संग अपने झगड़े पर तोड़ी चुप्पी....
17 Mar, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीते कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर कंगना और तापसी पन्नू की नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ चुकी है। दरअसल, अपनी बहन रंगोली के तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहे जाने के बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच झगड़ा और बढ़ गया था। अब हाल ही में, तापसी ने यह बताया है कि भविष्य में वह कंगना से बात करेंगी या नहीं।
कंगना की तरह तापसी भी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ साल से दोनों का झगड़ा फैंस के मनोरंजन का साधन बना हुआ है। हाल ही में, तापसी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में अपने और कंगना के झगड़े पर बात करते हुए बताया कि वह इस कमेंट से काफी शॉक्ड थीं और उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि इसके बाद वह कभी कंगना से बात भी कर पाएंगी या नहीं।
तापसी ने कहा, ‘मैं अगर ईमानदारी से आपको बताऊं तो मैं नहीं जानती हूं। हां, लेकिन अगर भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति आती है और वह मेरे सामने आकर खड़ी हो जाती हैं तो मैं खुद पहल करूंगी और उन्हें हैलो कहूंगी। मुझे उनसे थोड़ी कोई प्रॉब्लम है, लेकिन अगर उन्हें है तो यह उनकी मर्जी है।’
तापसी ने आगे कहा, ‘कंगना बहुत ही अच्छी अभिनेत्री और जब उन्होंने 'सस्ती कॉपी' कहा तो मैंने इसे एक तारीफ के रूप में लिया। आपको बता दें कि रंगोली ने साल 2019 में ट्विटर पर ट्वीट कर के तापसी को निशाना साधते हुए कहा था, ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के अपनी दुकान चलाते हैं ,लेकिन प्लीज ध्यान दें वह ट्रेलर की तारीफ में उनके नाम को मेंशन भी नहीं करते हैं। मैंने सुना है कि तापसी जी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है इसलिए तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना होगा।’
आपको बता दें कि कंगना आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स से पंगा लेती रहती हैं। तापसी भी हर मुद्दे पर अपना पक्ष बहुत अच्छे से रखती हैं। इसलिए यह दोनों ही अभिनेत्री अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा..
16 Mar, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बिग बॉस 6' से घर-घर में पहचान पाने वाली एक्ट्रेस सना खान को इंडस्ट्री को छोड़ तकरीबन 3 साल बीत चुके हैं। जब उन्होंने इस्लाम के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया तो उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ था। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया और तब से अब तक लगातार चर्चाओं में बनी रहती हैं। सना ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।
अभिनेत्री सना खान ने शादी के तीन साल बाद अपने फैंस को इस बड़ी खुशखबरी से चौंका दिया है। सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके पति अनस सईद एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। तो वहीं बातचीत में सना और अनस के जीवन की गुड न्यूज सामने आई है। इंटरव्यू में अनस ने बताया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाईयां दे रहे हैं।
सना खान ने भी इस गुड न्यूज की खबर को कंफर्म किया है कि दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। सना ने कहा कि वो बहुत एक्साइटेड हैं। वो चाहती हैं कि उनका बच्चा जल्द ही उनकी बाहों में हो। इसी के साथ सना ने यह भी कहा कि वह मदरहुड एंजॉय करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं।
बता दें की अभिनेत्री सना खान मुंबई में ही पली-बढ़ी हैं। उनके पिता मलयाली मुस्लिम केरल और मां सईदा मुंबई की हैं। सना ने साल 2005 में लो-बजट एडल्ट मूवी 'ये है हाई सोसाइटी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो टीवी विज्ञापनों में नजर आने लगीं। फिर सना ने साउथ में डेब्यू किया। वो सलमान खान की मूवी 'जय हो' में काम कर चुकी हैं। सना ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के छठे सीजन में हिस्सा लिया था। उन्हें इस शो से खूब पॉप्युलैरिटी मिली थी। हालांकि, वो शो नहीं जीत पाई थीं।
एक्ट्रेस कंगना रणौत ने पूरी की फिल्म "चंद्रमुखी 2" की शूटिंग...
16 Mar, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रणौत अपनी एक्टिंग की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उन्होंने चंद्रमुखी 2 की शूटिंग खत्म की है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। साथ ही, उन्होंने अपने सह-कलाकार राघव लॉरेंस के लिए एक नोट भी लिखा है, जिनसे वह काफी ज्यादा प्रेरित हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और लॉरेंस की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "मैं आज चंद्रमुखी की अपनी शूटिंग पूरी करने वाली हूं। मुझे कई अद्भुत लोगों को अलविदा कहने में काफी मुश्किल हो रही है, जिनसे मैं इस सेट पर मिली थी। इतना प्यारा क्रू। राघव लॉरेंस सर के साथ मेरी कोई भी तस्वीर नहीं थी, क्योंकि हम हमेशा फिल्मी वेशभूषा में होते थे, इसलिए आज सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने एक तस्वीर के लिए उनसे अनुरोध किया था।"
"मैं सर से बहुत प्रेरित हूं जो लॉरेंस मास्टर के रूप में लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया था, वास्तव में एक बैक डांसर के रूप में, लेकिन आज वह न केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्माता / सुपरस्टार हैं बल्कि एक दयालु और अद्भुत इंसान भी हैं। आपकी दयालु स्वभाव और मेरे जन्मदिन के लिए सभी एडवांस उपहारों के लिए धन्यवाद, सर। आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।''
बता दें कि कंगना के इस फिल्म का प्रीक्वल साल 2005 में रिलीज हुआ था। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने लीड रोल निभाया था। 'चंद्रमुखी' मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथझु' की रीमेक थी। हिंदी में भी इसका रीमेक बनाया गया था, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इस फिल्म के अलावा इमरजेंसी में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं। इमरजेंसी की कहानी को साल 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल के इर्द-गिर्द बुना गया है। फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।
'नच बलिए 10' में नजर आएंगे अनुपमा और अनुज! ये जोड़ी भी मचाएगी धमाल..
16 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेस्ड डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' जल्द ही अपने 10वें सीजन के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। हालांकि, अब तक इस शो के ऑन एयर होने की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो 'नए बलिए 10' को पिछले सीजन की तरह सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें 'अनुपमा' को-स्टार्स रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना एक-दूजे के आमने-सामने नजर आएंगे।
'नच बलिए 10' को लेकर जानकारी है कि ये जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। खबरें हैं कि 'अनुपमा' सीरियल के अनुपमा और अनुज यानी की रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना इस शो में एक-दूसरे के अपोजिट अपने रियल लाइफ पार्टनर के साथ भाग लेते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इसमें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के भी साथ भाग लेने की खबरें हैं।
एक प्रमुख मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला और रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ शो का हिस्सा बनेंगी। 'नच बलिए 10' के मेकर्स की ओर से इन दोनों स्टार्स को अप्रोच किए जाने की खबर है। हालांकि, अबतक इस रिपोर्ट पर ना तो मेकर्स और ना ही रुपाली और गौरव की तरफ से कोई कन्फर्मेशन सामने आई है।
अगर ये रिपोर्ट सच साबित होती है तो बेशक इससे 'नच बलिए 10' की टीआरपी में काफी इजाफा होगा। गौरतलब हो कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' छोटे पर्दे का नंबर वन शो है। साथ ही अनुपमा और अनुज की जोड़ी को फैंस काफी प्यार करते हैं।
फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' 100 करोड़ के क्लब में शामिल..
16 Mar, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। 8 मार्च को इस फिल्म ने थिएटर में दस्तक दी थी।लव रंजन के निर्देशन की बनी इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली। दोनों की जोड़ी का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'तू झूठी, मैं मक्कार' की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगातार अपनी पकड़ बनाई हुई है।
एक तरफ जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच चुकी है, तो वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'तू झूठी, मैं मक्कार' पर वर्किंग डे का असर जरूर हुआ, लेकिन इसके बावजूद फिल्म खुद को संभालने में सफल रही है। इस फिल्म की पहले दिन की शुरुआत काफी शानदार हुई और फर्स्ट डे पर फिल्म ने 14 से 15 करोड़ के साथ ओपनिंग की।
इसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ा और वीकेंड होते-होते फिल्म ने 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, उसके बाद सोमवार और मंगलवार को वीक डे का असर जरूर फिल्म पर दिखाई दिया।इस फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़, मंगलवार को 6.02 और बुधवार को लगभग 5.57 करोड़ का बिजनेस किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने नेट अब तक 87.88 करोड़ और ग्रॉस 97.2 करोड़ का टोटल बिजनेस किया।
रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए आठ दिनों में लगभग 120 करोड़ की कमाई कर ली है।रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर, हसलीन कौर अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा ने फिल्म में कैमियो किया था। 'तू झूठी, मैं मक्कार' के बाद अब जल्द ही रणबीर 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं।
करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट‘ में भारती सिंह आईं नजर...
16 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडी दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री भारती सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। भारती रियलिटी शो के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी धमाल मचाती नजर आती हैं। भारती अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सारे अपडेट अपने व्लॉग के माध्यम से दर्शकों को देती हैं। हाल ही में, भारती ने करीना कपूर खान से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में सो एक रही है। यह कपल एक क्यूट से बच्चे के माता-पिता भी बन चुके हैं। भारती के बच्चे गोला को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिलता है। उनके बेटे की वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं। यही नहीं, भारती भी मीडिया में अपने बेटे के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं।
हाल ही में, भारती करीना कपूर के टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट‘ में गई थीं, जहां जाने के बाद भारती ने एक वीडियो के जरिए अपने अनुभव को साझा किया। इस वीडियो की शुरुआत भारती ने ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के किरदार ‘कौन है ये जिसने दोबारा मुड़के मुझे नहीं देखा?’ के आइकॉनिक डायलॉग से करती हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह करीना से मिलने को लेकर काफी नर्वस हैं।
वीडियो में आगे भारती ने बताया कि वह कपड़ों के साथ-साथ अपने मेकअप को लेकर भी चिंतित है और उम्मीद करती है कि वह सब कुछ ठीक कर लेंगी। स्टूडियो में पहुंचने के बाद वह अपने बाल ठीक करने लगती हैं कि तभी उनकी टीम का एक मेंबर आकर उन्हें इंफॉर्म करता है कि करीना उनके इंतजार कर रही हैं। इस पर भारती कहती हैं, ‘सच्ची में करीना जी मेरा इंतजार कर रहे हैं?”।’ इसके बाद भारती शूटिंग की कुछ झलक भी दिखाती हैं।
इसके बाद भारती करीना से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताती हैं कि वह कई बार करीना से मिली हैं, लेकिन यह पहली बार है कि वह इतनी सरलता से उनसे मिली हैं। इसके बाद भारती करीना को वीडियो में लेकर आती है और करीना कहती हैं, ‘भारती ने वादा किया है गोबी के पराठे और मटन जो वह अभी हर्ष के लिए बनाए हैं, मेरे को खिलाएंगी। इसके आगे करीना कहती हैं कि मुझे और मेरे परिवार को हंसाने के लिए भारती का शुक्रिया।’
एक्ट्रेस आलिया भट्ट पति रणबीर और बेटी राहा संग सेलिब्रेट करेंगी अपना जन्मदिन..
15 Mar, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। आलिया का जन्म बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट के घर हुआ था।बॉलीवुड में 'स्टूडेंट' बनकर आई और आज पूरी इंडस्ट्री में राज कर रही है। ये जन्मदिन एक्ट्रेस के लिए कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। शादी और मां बनने के बाद आलिया अपने इस 30वें जन्मदिन को काफी यादगार बनाने वाली हैं।
साल 2022 में आलिया भट्ट ने 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में वास्तु हाउस में फेरे लिए थे। तीन दिन तक इस कपल की शादी के फंक्शन चले थे।शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस के अपने मां बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। शादी के 7 महीने बाद नवंबर में एक्ट्रेस मां बनी उन्होंने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। वहीं, शादी के बाद ये आलिया का पहला बर्थडे है। ऐसे में रणबीर भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर अपनी वाइफ के लिए एक खास केक बनाने का ऑर्डर दिया है, जिस पर राहा की मां (Raha's Mom) लिखा होगा। फैंस भी आलिया के जन्मदिन की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।मंगलवार दोपहर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। खबरों की माने तो आलिया अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए लंदन के लिए रवाना हुई है। इस दौरान उनकी बेटी राहा, मां सोनी, बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ रवाना हुई है। कहा जा रहा है कि लंदन में ही आलिया अपना बर्थडे सेलिब्रेशन करेंगी और बेहद खास होगा।
फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' का पोस्टर हुआ रिलीज..
15 Mar, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'टॉप गन मेवरिक' से दुनियाभर में फैले अपने प्रशंसकों को लुभाने के बाद, टॉम क्रूज जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। स्टंट किंग माने जाने वाले टॉम की अदाकारी को देखने के लिए विदेश ही नहीं भारत के लोग भी पागल रहते हैं और जब बात मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आ जाती है, तब तो कहने ही क्या। 'मिशन इंपॉसिबल 7' के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। दरअसल, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जो सबको थ्रिलिंग एक्सपीरियंस दे रहा है।
हॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म अपनी हर छोटी से छोटी चीज के लिए खूब चर्चा बटोरती है। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को आज मेकर्स ने तोहफा दिया है। निर्माताओं ने आगामी फिल्म का आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देख फैंस एक बार फिर टॉप क्रूज की तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं।मेकर्स ने फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' का आधिकारिक पोस्टर साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का पोस्टर यहां है।
टॉम क्रूज फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म जुलाई 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।मेकर्स द्वारा साझा किए गए पोस्टर में टॉम क्रूज एक मोटरसाइकिल स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं। निर्माताओं ने इससे पहले फिल्म का एक बीटीएस वीडियो साझा किया था, जिसमें अभिनेता को एक खतरनाक चट्टान से मोटरसाइकिल से कूदते हुए दिखाया गया था। टॉम क्रूज ने स्टंट की शुरुआत करते हुए कहा था कि, 'यह अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट है, जिसे हमने आजमाया है।'
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 70 साल की उम्र में हुआ निधन..
15 Mar, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद इंडस्ट्री जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभा कर घर में मशहूर हुए एक्टर समीर खख्खर का निधन हो गया है। एक्टर सांस की तकलीफ और अन्य समस्याएं से पीड़ित थे। बीते दिन उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका निधन हो गया। समीर ने छोटे-छोटे किरदारों से की दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। एक समय के बाद एक्टर ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे।
ये एक्ट्रेस कभी थी विक्की कौशल की ‘बॉस’, अब गबरू सिंगर के साथ कर रही डांस...
14 Mar, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Alankrita Sahai Films: नेटफ्लिक्स की चर्चित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव पर स्क्वायर फुट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अलंकृता सहाय इन दिनों म्यूजिक वीडियो कर रही हैं.
नेटफ्लिक्स की चर्चित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव पर स्क्वायर फुट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अलंकृता सहाय इन दिनों म्यूजिक वीडियो कर रही हैं. पिछले साल पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला के एलबम लल्ला लल्ला के वीडियो में वह नजर आई थीं और अब वह एक अन्य पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के नए एलबम के वीडियो में दिखेंगी. ब्लॉकबस्टर गानों पी पा के और अटेंशन में अलंकृता को काफी पसंद किया गया. हाल में उन्होंने सुपर हिट पंजाबी गाने गबरू के सिंगर जस्सी गिल के साथ उनके अगले गाने की शूटिंग की है. इस गाने की शूटिंग 12 फरवरी को हुई है. जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.
हाईस्कूल स्वीटहार्ट्स
सुपर मॉडल और ग्लैम क्वीन अलंकृता सहाय इससे पहले भी जस्सी गिल के साथ अल्लाह वे गाने के वीडियो में आ चुकी हैं. अपने नए वीडियो के बारे में अलंकृता ने बताया कि यह दो हाईस्कूल स्वीटहार्ट्स का एक मजेदार और जोशीला ट्रैक है. गाने के बोल बढ़िया है और मुझे यकीन है कि यह सभी को पसंद आएगा. मिस दिवा अर्थ 2014 की विजेता अलंकृता ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, मगर फिर वह म्यूजिक एलबमों की तरफ मुड़ गईं. सात अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वाली अलंकृता को 2018 में सबसे पहले विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म लव पर स्क्वायर फीट में बड़ा मौका मिला था.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
फिल्म लव पर स्क्वायर फीट (2018) में अलंकृता विक्की कौशल की बॉस की भूमिका में थीं. विक्की कौशल यहां ऐसे युवक के रोल में थे, जो बैंक में नौकरी करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने और अपना फ्लैट खरीदने के सपने देखता है. परंतु बैंक में उसकी बॉस (अलंकृति सहाय) उससे प्यार करती है. बॉस शादीशुदा है. वह एक्स्ट्रा मैरिटल रोमांस तो करते रहना चाहती है, मगर अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती. अलंकृता के रोल को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इसी साल अलंकृति निर्देशक विपुल शाह की फिल्म नमस्ते लंदन में नजर आई थीं. वह फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर की पड़ोसन की भूमिका में थीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा स्टारर जबरिया जोड़ी में अलंकृता सहाय ने मच्छरदानी गाने पर आइटम डांस किया था. अलंकृता ने करियर की शुरुआत 2016 में हिमेश रेशमिया के एलबम में ऐक्टिंग के साथ की थी. इस साल वह फिल्म टिप्सी में नजर आने वाली हैं.
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' मे पारिवारिक ट्विस्ट के साथ एक आधुनिक प्रेम कहानी...
14 Mar, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तू झूठी मैं मक्कार मूवी रिव्यू: पारिवारिक ट्विस्ट के साथ एक आधुनिक प्रेम कहानी...
Ranbir Kapoor Film: रणबीर कपूर अगर कार्तिक आर्यन बन जाएं तो कैसे लगेंगेॽ निर्देशक लव रंजन 2011 से प्यार का पंचनामा को घुमा-घुमा कर नए सैट-अप में बना रहे हैं. आप कितनी बार देखेंगेॽ यहां उन्होंने बताया कि आज के जमाने में प्यार में घुसना आसान है, लेकिन बाहर निकलना महंगा पड़ता है. उसकी तगड़ी फीस लगती है!
Shraddha Kapoor Film: निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) 2011 से घुमा-फिराकर बार-बार प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Panchnaama) बना रहे हैं. 2015 में उन्होंने प्यार का पंचनामा 2 बनाई और 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety). अब वह इसी कहानी की चौथी कार्बन कॉपी लाए हैं, तू झूठी मैं मक्कार. यहां आते-आते कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का चेहरा रणबीर कपूर में बदल गया है और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha), श्रद्धा कपूर हो गई हैं. बाकी प्यार, दोस्ती और परिवार का मॉडल वही है. लेकिन यहां रोमांस में वह धार नहीं है और कॉमेडी (Comedy) की चमक नाम मात्र को टिमटिमाती है. लव रंजन की यह फिल्म गरीब, मध्यमवर्गीय या उच्च मध्यमवर्गीय दर्शक के लिए नहीं है. तू झूठी मैं मक्कार देखने के लिए आपको समाज के उस आयवर्ग (Income Class) से आना होगा, जहां सिर्फ ब्रेक-अप (Break-Up) के लिए कंसलटेंट को दो लाख रुपये की फीस दी जा सकती है. अगर यह बात आपके गले उतर सकती है, तो आप सिनेमाघर की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं.
मिक्की और टिन्नी का प्यार
तू झूठी मैं मक्कार दिल्ली (Delhi) में रहने वाले मिक्की (रणबीर कपूर) की कहानी है, जिसे पुश्तैनी रूप से बहुत जायदाद और बड़ा कारोबार (Business) खड़ा मिला है. लेकिन वह शौकिया तौर पर सबसे चोरी-छुपे ब्रेक-अप कराने का बिजनेस करता है. उसके पास ब्रेक-अप के नॉरमल से लेकर प्रीमियम प्लान (Premium Plan) तक हैं. इस काम में उसका दोस्त और पार्टनर है, डबास (अनुभव सिंह बस्सी). डबास की सगाई-शादी होती है. डबास की पत्नी की बेस्ट फ्रेंड है, टिन्नी (श्रद्धा कपूर). बैचलर ट्रिप पर विदेश में टिन्नी और मिक्की मिलते हैं. कभी हां कभी ना और थोड़ी छेड़छाड़ के बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. वे दिल्ली लौटते हैं और दोनों के घरवाले भी देखते-देखते राजी हो जाते हैं. मगर अब टिन्नी मिक्की को छोड़ना चाहती है. क्या है इसकी वजह और क्या टिन्नी सचमुच मिक्की को छोड़ देगीॽ और क्या-क्या ड्रामा होगाॽ आप ‘डबास के मिक्की की टिन्नी’ में यही देखते हैं.
फिल्म से सीरियल तक
वास्तव में पूरी फिल्म देखते हुए आप जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है. फिल्म में केवल इंटरवेल पॉइंट है, जहां फिल्म हाई होती है. दूसरों के ब्रेक-अप कराने वाले मिक्की के पास टिन्नी का फोन आता है कि वह अपने लवर से अलग होना चाहती है. मगर आप हैरान होते हैं कि फोन पर न मिक्की को टिन्नी की आवाज पहचान में आती है और टिन्नी ही मिक्की की आवाज को पहचान पाती है! इसके बाद फिल्म औंधे मुंह गिर जाती है. आप शुरू से जो वेस्टर्न (Western) अंदाज वाला सिनेमा (Cinema) देख रहे होते हैं, जिसमें हीरो-हीरोइन के बीच कैजुअल सेक्स (Casual Sex) होता है और वे बड़े आराम से मूव-ऑव होने की बात भी करते हैं, यह सब इंटरवेल के बाद एकदम पारिवारिक-संस्कारी सिनेमा की तरफ मुड़ जाता है. ऐसा लगता है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) का कोई फैमिली सीरियल शुरू हो गया.
पटरी से उतरी गाड़ी
लव रंजन की समस्या यह रही कि वह पूरी फिल्म में रणबीर कपूर को कार्तिक आर्यन बनाने पर उतारू दिखते हैं. जो अदाएं कार्तिक के व्यक्तित्व का हिस्सा नजर आती हैं, रणबीर करते हैं तो ओवर-एक्टिंग लगती हैं. हालांकि इसमें रणबीर का परिश्रम दिखाई पड़ता है. परंतु जब लगता है कि वह प्लेबॉय (Play Boy) वाले अंदाज में उतर रहे हैं, तो डायरेक्टर उन्हें अचानक मां का लाड़ला वाले अवतार में डाल देता है. यहां गाड़ी पटरी से उतर जाती है. मिक्की के प्यार में पड़ते ही उसके ब्रेकअप वाले बिजनेस का बोरिया बिस्तर सिमट जाता है. श्रद्धा कपूर का चेहरा उम्र बढ़ने के साथ मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) की याद दिलाने लगा है. वह प्रभावित नहीं करतीं.
दुश्मन न करे दोस्त ने...
लव रंजन पर कार्तिक आर्यन का जबर्दस्त हैंगओवर है. लेकिन कार्तिक को छोटे-से कैमियो (Cameo) में जितने खराब रंग-रूप में लव ने इस फिल्म में दिखाया, कार्तिक का दुश्मन भी ऐसा नहीं करता. ऐसा लगता है, मानो यह एक्टर चार दिन से नहाया नहीं और उस पर भी सीधा नींद से उठा कर कैमरे के सामने खड़ा कर दिया गया है. नुसरत भरूचा के कैमियो को भी हल्के में लिया गया. तू झूठी मैं मक्कार के कई सीन बहुत लंबे और उबाऊ हैं. कार्तिक के मोनोलॉग (Monolog) बोलने का एक अंदाज है. यहां लव रंजन ने रणबीर-श्रद्धा-अनुभव को मोनोलॉग जैसे कई डायलॉग दिए हैं. जो उन पर नहीं जमते. फिल्म में प्रीतम (Pritam) का संगीत (Music) है और औसत है. कैमरावर्क अच्छा है. विदेशी लोकेशन अच्छे हैं. श्रद्धा ने पहनी बिकिनियां (Bikini) सुंदर हैं. रणबीर कुछ दृश्यों में आकर्षक दिखे हैं. परंतु सिर्फ इतने से बात बनती नहीं. राइटर-डायरेक्टर लव रंजन ने कहानी को दो लाख के ब्रेक-अप वाले जिस स्पेस में रखा है, वह आपको न अपना लगता है और न अपने आस-पास का. रणबीर का पूरा परिवार नकली लगता है. तू झूठी मैं मक्कार देखने के बाद महसूस होता है कि बेहतर है कि सोनू के टीटू की स्वीटी को एक बार फिर देख लें. एंटरटनमेंट (Entertainment) मिलेगा.
जिन्हें नहीं मिला ऑस्कर, उन्हें मिला 1 करोड़ का गिफ्ट बैग...
14 Mar, 2023 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Oscars 2023: ऑस्कर्स 2023 का मेन इवेंट कल हो चुका है और इंडिया ने दो अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास भी रच दिया. क्या आप जानते हैं कि जो नॉमिनीज ऑस्कर नहीं जीत पाते हैं उन्हें ऑस्कर्स की तरफ से एक खास गिफ्ट बैग मिलता है. इस साल इस बैग की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास है. आइए जानते हैं कि इस बैग में क्या-क्या है...
'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) और 'द एलिफेंट विस्परर्स' (The Elephant Whisperers) का नाम सभी की जुबान पर है क्योंकि इन्होंने कल ऑस्कर जीता है लेकिन 'ऑल दैट ब्रीद्स' (All That Breathes) का कहीं कोई जिक्र नहीं हैं क्योंकि वो ऑस्कर लेने से चूक गया. हम भले ही नॉमिनीज को भूल जाएं लेकिन 'द अकादेमी अवॉर्ड्स' (The Academy Awards) नहीं भूलते हैं और यही वजह है कि विनर्स के साथ-साथ सभी नॉमिनीज को ऑस्कर्स की तरफ से एक खास गिफ्ट बैग दिया जाता है. इस गिफ्ट बैग को एक ही कंपनी 2002 से बनाती आ रही है और इसमें इस साल लगभग 60 आइटम और सर्विसेज हैं जिन्हें हर कोई अवेल करना चाहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर्स 2023 के गिफ्ट बैग (Oscars 2023 Gift Bag) की कीमत एक करोड़ के आस-पास है. आइए जानते हैं कि ये बैग किसे मिलता है और इसमें क्या-क्या होता है...
जिन्हें नहीं मिला ऑस्कर, उन्हें मिला 1 करोड़ का गिफ्ट बैग!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस साल के ऑस्कर गिफ्ट बैग की कीमत 1,26,000 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब एक करोड़ रुपये के आस-पास है. इस गिफ्ट बैग को उन सभी लोगों को दिया जाता है जो अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड थे लेकिन जीत नहीं सके. ये एक 'एव्रीवन विन्स' गिफ्ट बैग है जो 'बेस्ट डायरेक्टर', 'बेस्ट एक्ट्रेस', 'बेस्ट एक्टर', 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' और 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' के नॉमिनीज को मिलता है.
7.3 लाख के वैकेशन पैकेज समेत ये 60 आइटम हैं शामिल
आइए जानते हैं कि इस साल इस गिफ्ट बैग में क्या-क्या शामिल है. The Guardian की रिपोर्ट के हिसाब से इस गिफ्ट बैग में लगभग 9,000 डॉलर (करीब 7.3 लाख रुपये) का तीन रातों का इटैलियन लाइटहाउस में वैकेशन पैकेज है जो आठ लोगों के लिए है, 10 एकड़ के कैनेडियन एस्टेट में छुट्टियां बिताने का पैकेज है जिसकी कीमत 40,000 डॉलर (32.7 लाख रुपये), घर रेनोवेट कराने के लिए 25,000 डॉलर हैं, कॉस्मेटिक प्रोसीजर्स की सुविधा है और ऐसे कुल 60 आइटम हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग खेली होली..
14 Mar, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं उनके पति निक जोनस भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बीते दिनों कपल ने अपने घर लॉस एंजेलिस में दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जमकर होली खेली थी। होली के मौके पर कपल सफेद रंग के आउटफिट में नजर आए थे। उस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को रंग लगाया। वहीं, अब निक जोनस का होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह एक्ट्रेस के साथ नहीं बल्कि अपनी सफेद कार रॉल्स रॉयस के साथ होली खेल रहे हैं।
दरअसल, निक जोनस का यह वीडियो फैन पेज से साझा किया गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिंगर-एक्टर निक जोनस अपनी बेहतरीन कार रॉल्स रॉयस के साथ होली खेल रहे हैं। निक अपने कपड़ों पर लगे रंग को, कार में लगाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में निक चारों तरफ कार के ऊपर घूम घूम कर रंग लगा रहे हैं। कार को रंग लगाने के बाद निक खुशी से ताली बजाते हैं और बाद में कैमरे के सामने बैठ कर पोज देते हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में पैरामाउंट पिक्चर्स स्टूडियो में दूसरे एनुअल साउथ एशियन एक्सीलेंस प्री ऑस्कर पार्टी दी थी। यह पार्टी खास तौर पर उन कलाकारों के लिए थी, जिनका नॉमिनेशन इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में हुआ है। पार्टी के दौरान निक जोनस, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, जूनियर एनटीआर समेत कई लोग वहां पर मौजूद थे।
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' को लेकर आया अपडेट..
13 Mar, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन आज-कल अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अजय के दमदार अभिनय के फैंस दीवाने हैं। ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अब अजय फिल्म ‘भोला’ की रिलीज के लिए तैयार बैठे हैं। ऑडियंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है। अजय की फिल्म ‘सिंघम’ और’ सिंघम रिटर्न्स’ भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुकी है। अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय स्टारर 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
हाल ही में, मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट को लेकर फैंस को बड़ा अपडेट दिया है। तरण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म की फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स ने यानी की ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम बुलंद किया था। ऑडियंस ने भी इस फिल्म को अपना खूब प्यार दिया था। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स के हिट होने के बाद अब दर्शकों को इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
तरण आदर्श ने अपने इस पोस्ट में रिलीज डेट के साथ-साथ शूटिंग को लेकर भी काफी जानकारी फैंस संग साझा की है। इस जानकारी में बताया गया है कि इस साल जुलाई महीने के अंत में रोहित और अजय की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। तरण के इस लेटेस्ट अपडेट ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है।
इस हालिया अपडेट पर फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फाइनली वो दिन आ ही गया। एक और धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रोहित और अजय की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।’ बता दें कि फैंस अजय को बाजीराव सिंघम के किरदार में देखना काफी पसंद करते हैं, ऐसे में उन्हें इस फिल्म का काफी इंतजार रहा है।