व्यापार (ऑर्काइव)
कंफर्म टिकट कर रहे हैं कैंसिल, तो ऐसे मिलेगा पूरा पैसा वापस...
7 Dec, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रेन का कंफर्म टिकट चार्ट बनने के बाद कैंसिल नहीं किया जा सकता, बहुत से लोगों से यह बात आपको भी सुनने को मिली होगी।
हालांकि, सवाल आपके मन में यही रहता होगा कि आखिर आईआरसीटीसी का रिफंड रूल क्या है। आपको जान कर खुशी होगी कि कुछ स्थितियों में आप चार्ट तैयार होने के बाद कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो भी अपना पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।
कंफर्म टिकट क्यों कर रहे हैं कैंसिल
दरअसल, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से एक खास सुविधा दी जाती है। कई बार ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जब कंफर्म टिकट को कैंसिल करना पड़ता है।
ठीक ऐसी ही स्थिति में यात्री के पास पैसा वापस पाने के लिए टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट को फाइल करने की सुविधा होती है। हालांकि, पैसा पूरा वापस मिलने के लिए टिकट कैंसिल करने की वजह मायने रखती है।
IRCTC वेबसाइट पर ऐसे फाइल करें TDR
सबसे पहले आईआरसीटीसीकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train) पर विजिट करना होगा।
अब इस वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।
बुक टिकट के सेक्शन पर जाना होगा।
अब यहां से टिकट को कैंसिल करना होगा।
अब सर्विस टैब में File Ticket Deposit Receipt सेक्शन पर आना होगा।
नया वेबपेज ओपन होने पर My Transactions टैब पर File TDR पर क्लिक करना होगा।
रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद टीडीआर फाइल कर सबमिट करना होगा।
IRCTC Rail Connect App पर ऐसे फाइल करें TDR
सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करना होगा।
अब ऐप पर लॉग-इन करना होगा।
अब अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा।
अब My Bookings पर क्लिक करना होगा।
अब उस ट्रेन टिकट को सेलेक्ट कर क्लिक करें, जिसे कैंसिल करना चाहते हैं।
अब थ्री डॉट मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
सबसे ऊपर राइट साइड पर Cancel पर क्लिक करना होगा।
कैंसिल होने के बाद ट्रेन पेज के मेन डैशबोर्ड पर वापस आना होगा।
यहां 'File TDR' पर क्लिक करना होगा।
ट्रेन टिकट को सेलेक्ट करने के बाद टीडीआर रिक्वेस्ट फाइल करने की वजह बतानी होगी।
ड्रॉप डाउन मेन्यू से भी किसी वजह को सेलेक्ट कर सकते हैं।
केंद्र सरकार बेचेगी इस रेलवे कंपनी में हिस्सेदारी, ₹154 का मिलेगा शेयर...
7 Dec, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की तरफ से एक और सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. रेलवे से जुड़ी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल में 8 परसेंट की हिस्सेदारी बेची जाएगी. सरकार गुरुवार से ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) के जरिये रेलवे करीब 1100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि शेयर की न्यूनतम कीमत 154 रुपये तय की गई है.
इक्विटी शेयर को 154 रुपये प्रति शेयर पर बेचा जाएगा
योजना के अनुसार सरकार की तरफ से इस कंपनी में 4 परसेंट की हिस्सेदारी बेची जाएगी. यदि ऑफर ओवर सब्सक्राइब होता है तो अतिरिक्त 4% शेयर बेचे जाएंगे. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया, 'गैर-खुदरा निवेशकों के लिए इरकॉन में बिक्री पेशकश गुरुवार को खुलेगी. खुदरा निवेशक इसके लिए शुक्रवार से बोली लगा सकेंगे.' सरकार की तरफ से इरकॉन में 8 परसेंट हिस्सेदारी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर को 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी.
सरकारी खजाने में करीब 1,100 करोड़ रुपये आएंगे
बिक्री पेशकश के पूरी तरह सफल होने पर सरकारी खजाने में करीब 1,100 करोड़ रुपये आएंगे. रेल इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी इरकॉन में सरकार के पास फिलहाल 73.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने अबतक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर 8,859 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 2023-24 के बजट में सार्वजनिक उद्यमों के विनिवेश से 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
इरकॉन के शेयर का हाल
शेयर बाजार में तेजी के बीच इरकॉन के शेयर में बुधवार को गिरावट देखी गई. स्टॉक बुधवार को करीब 1% की गिरावट के साथ 171.65 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के बाद इसमें और गिरावट देखी गई. सुबह के समय इसमें 13 रुपये से भी ज्यादा की कमजोरी देखी गई और यह गिरकर 158.85 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. शेयर का 52 हफ्ते का टॉप लेवल 179.90 रुपये है. पिछले छह महीने के दौरान शेयर में करीब 97 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. YTD में शेयर ने 188 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
मुकेश अंबानी से एक कदम पीछे है अडानी, 11 महीने में पलटा गेम,
7 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गौतम अडानी हारी हुई बाजी जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी. शेयरों में भारी बिकवाली से आई गिरावट के बीच उनकी कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर आधे से भी कम रह गया था. इसका असर यह हुआ कि निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ. लेकिन पिछले कुछ दिन में गौतम अडानी की कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ रहा है.
दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही अंबानी की नेटवर्थ
गौतम अडानी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 22वें पायदान से छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर 13वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं. पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. इससे अडानी की नेटवर्थ में दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले करीब एक हफ्ते में उनकी नेटवर्थ करीब 22 बिलियन डॉलर बढ़ गई है. दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में वह तेजी से आगे बढ़े हैं.
48.35 करोड़ रुपये प्रति मिनट के हिसाब से बढ़ी दौलत
करीब 10 दिन पहले ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी की संपत्ति 64.7 बिलियन डॉलर थी. अब उनकी संपत्ति बढ़कर 86.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है और वह लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं. साल की शुरुआत से लेकर अब दिसंबर महीने की शुरुआत तक अडानी ने जबरदस्त कमबैक किया है. बीते दो दिन में ही उनकी संपत्ति में करीब 17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. कल शाम तक के आंकड़ों के अनुसार अडानी की दौलत 48.35 करोड़ रुपये मिनट के हिसाब से बढ़ी है.
मुकेश अंबानी से एक पायदान पीछे
दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 92.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें नंबर पर हैं. शेयर बाजार में तेजी आने से एक दिन में उनकी संपत्ति में 1.01 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा गया. YTD में अंबानी की संपत्ति 5.34 बिलियन डॉलर बढ़ी है. अडानी इस लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं. इस साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कंपनियों के शेयरों की कीमत में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियां का आरोप लगाया गया था. इसके बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि ग्रुप की तरफ से इन सभी आरोपों को नकारा दिया गया था.
14.54 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन में आई तेजी अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए वरदान साबित हुई. बुधवार को कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 14.54 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक दिन पहले ग्रुप की 11 में से आठ लिस्टेड कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई. अडानी ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन एक कारोबारी सत्र में करीब 63,769 करोड़ रुपये उछला है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद ग्रुप के शेयरों में फरवरी-मार्च में भारी गिरावट आई थी. इसके बाद यह पहला मौका है जब ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 15 लाख करोड़ के करीब पहुंचा है.
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर का हाल
अडानी ग्रुप की कंपनियों के तीन शेयर में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है. बाकी कंपनियों के शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडाणी पावर के शेयर में आधे प्रतिशत की गिरावट आई है. एसीसी, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड और एनडीटीवी के शेयर में तेजी देखी जा रही है. दूसरी तरफ अडानी एंटरटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखी गई.
आसान नहीं होगा ब्रिटेन में रहना, इतनी होनी चहिए आपकी न्यूनतम वेतन
6 Dec, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप इंग्लैंड जाने का प्लान कर रहे हैं या पढ़ाई करने के बाद ब्रिटेन में नौकरी करना आपका सपना है तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. जी हां, इंग्लैंड की ऋषि सुनक सरकार ने वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव का मकसद कानूनी रूप से ब्रिटेन आने वाले प्रवासियों की संख्या में कमी लाना है. नए नियम के तहत ब्रिटेन में रहकर काम करने वाले विदेशी नागरिक अपनी फैमिली को साथ नहीं ला सकते.
तीन लाख लोगों पर पड़ेगा असर!
सुनक सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम को भारतीयों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नए नियम के अनुसार अब जो भी इंग्लैंड में जाकर काम करने का इच्छुक होगा, उसे सैलरी ज्यादा होने पर ही वर्क वीजा दिया जाएगा. ब्रिटिश सरकार की तरफ से स्किलड वर्कर वीजा के लिए सैलरी लिमिट बढ़ाए जाने से करीब तीन लाख लोगों पर असर पड़ने की उम्मीद है.
क्या है नया नियम?
नए नियम के अनुसार अब यदि आप इंग्लैंड जाकर नौकरी करना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम वेतन 38,700 पाउंड (40.61 लाख रुपये) होना चाहिए. पहले यह लिमिट 26,000 पाउंड (27.28 लाख रुपये) थी. ब्रिटेन के होम सेक्रेटरी जेम्स क्लेवरली ने संसद में कहा, 'बहुत हो गया.' उन्होंने कहा, इस नियम को यूके में नेट माइग्रेशन कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा, यदि आप स्किल्ड वर्कर के तहत वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी सैलरी 38,700 पाउंड (40.61 लाख रुपये) होनी चाहिए.
हेल्थ केयर से जुड़े विदेशी कामगारों को छूट
इसी तरह सरकार ने फैमिली वीजा कैटेगरी में भी आवेदन का नियम बदला है. पहले इस कैटेगरी में सैलरी की लिमिट 18,600 पाउंड (19.53 लाख रुपये) थी. इसे भी बढ़ाकर अब 38,700 पाउंड (40.61 लाख रुपये) कर दिया गया है. इस तरह की शर्त हेल्थ और सोशल केयर से रिलेटिड जॉब करने वाले विदेशी कामगारों के लिए लागू नहीं होगी. लेकिन नए नियम के तहत वे अपने परिवार को इंग्लैंड नहीं ला सकेंगे.
क्यों लिया गया यह फैसला?
इंग्लैंड पिछले काफी समय से प्रवासियों की लगातार बढ़ी संख्या से परेशान है. प्रवासियों की संख्या बढ़ना वहां पर राजनीतिक पार्टियों के बीच भी प्रमुख मुद्दा है. अब ब्रिटेन सरकार की तरफ से दूसरे देशों से आने वाले नागरिकों की संख्या को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. जेम्स क्लेवरली ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि नए वीजा नियमों के लागू होने के बाद इस साल, पिछले साल के मुकाबले तीन लाख लोग कम आएंगे. नए नियमों को 2024 के फर्स्ट हॉफ में लागू किये जाने की उम्मीद है.
जीएसटी को लेकर अहम जानकारी सामने आई, सरकार उठा सकती है ये कदम
6 Dec, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्तमान में कारोबार करने वाले लोगों को जीएसटी बिलिंग का भी काफी ध्यान रखना होता है. सरकार भी जीएसटी की प्रक्रिया को आसान करने में लगी हुई है. इस बीच अब सरकार की ओर से कुछ अहम कदम भी उठाए जा सकते हैं. सरकार अगले दो-तीन वर्षों में सभी व्यवसायों के लिए ‘व्यवसाय से उपभोक्ता’ (बी2सी) लेनदेन पर इलेक्ट्रॉनिक या ई-बिल जारी करना अनिवार्य कर सकती है.
ई-बिल
वर्तमान में पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक के कारोबार वाली कंपनियों का ‘व्यवसाय से व्यवसाय’ (बी2बी) बिक्री व खरीद के लिए ई-बिल जारी करना अनिवार्य है. सरकार बी2सी लेनदेन के लिए ई-बिल अनिवार्य करने की योजना बना रही है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य-जीएसटी शशांक प्रिया ने कहा कि जीएसटी प्रणालियों को उन्नत बनाने और बी2सी (व्यवसाय से उपभोक्ता) लेनदेन के लिए ई-बिल अनिवार्य करने पर काम जारी है.
प्रणाली करनी होगी तैयार
एसोचैम के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हम बी2सी के लिए ई-बिल की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं. जीएसटीएन क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है. प्रणाली तैयार करनी होगी. हमें यह देखना होगा कि वे कौन से क्षेत्र हैं जहां से इसकी शुरुआत की जा सकती है. इस पर काम प्रगति पर है. हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम इसे आगे ले जाने में सक्षम होंगे.’’ उन्होंने कहा कि पांच से 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाले व्यवसाय भी पूरी तरह से ई-बिल जारी नहीं कर रहे हैं.
लगा रहे अंकुश
हालांकि सीबीआईसी अधिकारी अनुपालन न करने वाले व्यवसायों पर अंकुश लगा रहे हैं. एक अप्रैल 2021 से 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाली कंपनियां बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय) ई-बिल जारी कर रहीं थी. एक अप्रैल 2022 से इस सीमा को घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया. एक अक्टूबर 2022 से इस सीमा को 10 करोड़ रुपये और एक अगस्त 2023 से पांच करोड़ रुपये कर दिया गया.
चौथी बार निवेशकों को देगा डिविडेंड, वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान जिंक
6 Dec, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर्स ने बुधवार को 300 फीसदी अंतरिम लाभांश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मेटल कंपनी ने डेविडेंट रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 तय की है। यह चौथी बार है जब हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2023 में एक्स-डिविडेंड कारोबार करेंगे। इससे पहले इस साल कंपनी के शेयर जनवरी, मार्च और जुलाई में एक्स-डिविडेंड कारोबार कर चुके हैं।
हिंदुस्तान जिंक डेविडेंट 2023 डिटेल्स
डेविडेंट को लेकर शेयर बाजार को सूचित करते हुए कंपनी कहा, लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे इन्टरिम डेविडेंट को बोर्ड डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 2,535.19 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने डेविडेंट के लिए शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये तय की है। इस तरह वह प्रति इक्विटी शेयर 300 प्रतिशत डेविडेंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह निर्धारित समय में डेविडेंट का भुगतान भी करेगी।
हिंदुस्तान जिंक, डेविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट को पहले ही कंफर्म कर चुका है। कंपनी यह डेट 14 दिसंबर 2023 तय की है।
2023 में चार बार डेविडेंट
वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी का यह इस साल का चौथा डेविडेंट है। यहां हम इससे पहले तीन डेविडेंट के बारे में भी आपको जानकारी शेयर कर रहे हैं।
30 जनवरी 2023 को 13 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डेविडेंट दिया था।
29 मार्च 2023 को कंपनी ने प्रति शेयर 26 प्रति का डेविडेंट दिया था।
14 जुलाई 2023 में प्रति शेयर 7 रुपये का अंतरिम डेविडेंट दिया था।
इस तरह देखें तो 2023 में हिंदुस्तान जिंक लिमिडेट ने निवेशकों को कुल 52 रुपये का डेविडेंट ऑफर किया है।
उद्योग निवेशकों के लिए आकर्षण बन रहा है, देश का डाटा सेंटर
6 Dec, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में डाटा सेंटर उद्योग में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक क्षेत्र बन गया है। निवेशकों ने चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान डाटा सेंटर बाजार में 21.4 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। सीबीआरई की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, हालिया वैश्विक चुनौतियों के बावजूद इस क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ी हुई है। भारत में डाटा सेंटर की क्षमता 2020 से दोगुनी होकर 2023 की पहली छमाही तक 880 मेगावॉट तक पहुंच गई। इसके 2023 अंत तक 1,048 मेगावॉट पहुंचने की उम्मीद है।
इसलिए बढ़ रहा निवेश
तेज डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में सुधार, 5जी, कृत्रिम मेधा (एआई), ब्लॉकचेन और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के कारण भारत में डाटा सेंटर उद्योग में लगातार निवेश आ रहा है।
निवेश पाने वाले शीर्ष राज्यों में उत्तर प्रदेश भी
सीबीआरई के अध्यक्ष एवं सीईओ (भारत-दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा, 2018 से 2023 की पहली छमाही तक भारत ने 35 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। निवेश प्रतिबद्धता हासिल करने वाले शीर्ष राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई शुरू, आईईएस अधिकारी जितेश जॉन बने कार्यकारी निदेशक
6 Dec, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय आर्थिक सेवा के अधिकारी जितेश जॉन ने भारतीय दिवालिया एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह ऊर्जा मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
यथावत रह सकती है रेपो दर, एमपीसी बैठक आज से
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है। एमपीसी के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक एक बार फिर से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रख सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का कहना है कि आरबीआई चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में परिवर्तन नहीं करेगा। इस बैठक में आरबीआई वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने पहले के विकास अनुमानों को 20-30 बीपीएस तक संशोधित कर सकता है।
सेवा क्षेत्र की गतिविधियां एक साल के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर घटे
देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां नवंबर, 2023 में घटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गईं। कंपनियों को नए आर्डर मिलने की गति घटने और काम पूरा करने की धीमी रफ्तार से यह गिरावट आई है। मंगलवार को जारी एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक पिछले महीने घटकर एक साल के निचले स्तर 56.9 पर आ गया। अक्तूबर में यह 58.4 रहा था। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, भारत के सेवा क्षेत्र ने तीसरी तिमाही के मध्य में ही वृद्धि की गति खो दी। कच्चे माल और काम पूरा करने की दरें आठ माह के निचले स्तर पर फिसल गईं।
वैश्विक स्तर पर डीएपी महंगी रही तो खुदरा बाजार में बढ़ेंगी कीमतें
वैश्विक स्तर पर डायअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में दरें ऊंची रहती हैं तो घरेलू बाजार में भी खुदरा कीमतें बढ़ सकती हैं। या फिर सरकार इस पर सब्सिडी दे। फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इस समय डीएपी 1,350 प्रति बैग बेची जा रही है। एक बैग 50 किलो की होती है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एन सुरेश कृष्णन ने कहा, वैश्विक स्तर पर डीएपी के दाम इस साल 440 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 595 डॉलर हो गए। हालांकि, अब यूरिया खाद के लिए किसी दूसरे देश का मुंह ताकना नहीं होगा। भारत शीघ्र ही यूरिया मैन्यूफैक्चरिंग में भी आत्मनिर्भर होने जा रहा है। देश में 80 लाख टन यूरिया की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता विकसित की जा रही है, जो दो साल में तैयार हो जाएगी। हर साल करीब 350 लाख टन यूरिया की खपत है। इसमें से 285 लाख टन यूरिया का उत्पादन देश में हो रहा है। देश की जरूरत पूरी करने के लिए 70 लाख टन तक यूरिया का आयात करना पड़ रहा है।
दूरसंचार राजस्व बढ़कर 80,899 करोड़
दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व जून तिमाही में सालाना आधार पर 5.88 फीसदी बढ़कर 80,899 करोड़ रुपये पहुंच गया। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च तिमाही के 85,356 करोड़ रुपये के मुकाबले सकल राजस्व में 5.22 फीसदी गिरावट आई है।
अदाणी पोर्ट पर 3 लाख कंटेनरों का आवागमन
गुजरात के मुंद्रा में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने नवंबर में 97 जहाजों में तीन लाख से ज्यादा कंटेनरों का आवागमन पूरा किया है। समूह के इस कार्य से मुंद्रा पोर्ट में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है।
चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में तेजी से हुई बढ़ोतरी , टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हुये शामिल
6 Dec, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है। गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में पिछले सप्ताह 10 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में गौतम अदाणी का नेट वर्थ 70.3 बिलियन डॉलर है।
टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हुए नुकसान के कारण गौतम अदाणी अमीरों की टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी संपत्ति में आए उछाल के कारण अब वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
अदाणी से आगे अंबानी
सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी वर्तमान में गौतम अदाणी से तीन स्थान आगे हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 90.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।
कल 20 प्रतिशत तक चढ़ा था अदाणी ग्रुप का स्टॉक
यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) की एक रिपोर्ट के बाद कल यानी मंगलवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी। डीएफसी की रिपोर्ट में यह माना गया था कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोपों का कोई महत्व नहीं है।
अदाणी ग्रुप की बाजार में लिस्ट सभी 10 कंपनियों का लाभ इस हफ्ते बढ़कर 13 लाख करोड़ के कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के आंकड़े को पार कर गया।
मगंलवार 5 दिसंबर को बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,348 रुपये हो गया, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 16.38 प्रतिशत बढ़कर 1,050 रुपये हो गया, अदाणी टोटल गैस का शेयर 15.81 प्रतिशत बढ़कर 847.90 रुपये हो गया और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10.90 प्रतिशत चढ़कर 2,805 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
1.66 लाख करोड़ रुपये रहा, चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह, कई कंपनियां स्वेच्छा से बाहर
5 Dec, 2023 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 जुलाई, 2017 से लागू होने के बाद से जीएसटी संग्रह वार्षिक आधार पर बढ़ता दिख रहा है और चालू वित्त वर्ष में अब तक औसत सकल मासिक संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये है। लोकसभा में सोमवार को एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह चालू वित्त वर्ष के हर माह में 1.50 लाख करोड़ रुपये के पार रहा। अप्रैल, 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सीतारमण ने कहा कि 2020-21 में औसत मासिक संग्रह 94,734 करोड़ रुपये था। 2021-22 में औसत यह प्रतिमाह 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
अमृत काल की शुरुआत में ही पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि भारत ‘अमृत काल’ (2047 तक) की शुरुआत में ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के 2027-28 में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है।
पिछले पांच वर्षों में एक लाख से अधिक कंपनियां स्वेच्छा से बाहर निकलीं
पांच वर्षों में एक लाख से अधिक कंपनियां कंपनी कानून के तहत स्वेच्छा से बाहर निकल गईं। इसके अलावा कई कंपनियों ने दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत स्वैच्छिक परिसमापन की मांग की है। एक प्रश्न के जवाब में कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान कंपनियों द्वारा स्वैच्छिक निकास के लिए लिया गया समय औसतन 6-8 महीने रहा। कुछ मामलों में यह 12-18 महीने के बीच रहा है।
व्हाइट गुड्स कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत 79 करोड़ का प्रोत्साहन, ईडी ने मारे 129 करोड़ के गबन में छापे..
5 Dec, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गेटवे ऑफिस पार्क्स प्राइवेट लि. (पूर्व में श्रीराम प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.) के मुंबई और चेन्नई में पूर्व कर्मचारी रामप्रसाद रेड्डी से जुड़े 14 ठिकानों पर छापे मारकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 45 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, बैंक जमा और शेयर जब्त किए हैं। कंपनी को 2017 में वैश्विक फंड हाउस जेंडर ने अधिग्रहित किया था। ये छापे 129 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मारे गए। ईडी ने मामले में मुंबई और चेन्नई में कुछ महंगे अपार्टमेंटों के साथ अपराध की आय से प्राप्त अन्य संपत्तियों की भी पहचान की है।
केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को बताया कि तलाशी अभियान 29-30 नवंबर को चलाया गया था। इस दौरान पुखराज जैन परिवार की ओर से नियंत्रित कुछ अन्य संस्थाओं (सलेम स्टेनलेस स्टील सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड, फोर स्टार एस्टेट्स एलएलपी, मेसर्स हाई हिल्स एलएलपी), और राजेश उर्फ सरवनन जीवनानंदम की ओर से नियंत्रित (जेकेएस कंस्ट्रक्शन, सुयंभू प्रोजेक्ट्स, एसके ट्रेडर्स, एसवी इंफ्रास्ट्रक्चर, जीआर प्रोजेक्ट्स और कार्तिक ट्रेडर्स) के ठिकानों पर भी छापे मारे गए थे।
व्हाइट गुड्स कंपनियों को मिलेगा 79 करोड़ का प्रोत्साहन
सरकार चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रिक उत्पाद (व्हाइट गुड्स) बनाने वाली कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत 79 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बांट सकती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए 11,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरण का लक्ष्य कम पड़ सकता है। उन्होंने कहा, कई परियोजनाएं प्रारंभिक अवधि में हैं। व्हाइट गुड्स क्षेत्र में हम अंतिम तिमाही में 79 करोड़ रुपये के वितरण की उम्मीद कर रहे हैं। इस श्रेणी के तहत पीएलआई योजना के 64 चयनित लाभार्थियों में से 15 ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इन लाभार्थियों ने 31 मार्च, 2022 की अवधि को चुना है।
रिलायंस और अंबानी के खिलाफ सैट ने खारिज किया जुर्माना
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, मुकेश अंबानी सहित दो अन्य पर 16 साल पुराने मामले में सेबी के लगाए 70 करोड़ के जुर्माने को खारिज कर दिया।
सेबी ने रिलायंस पेट्रोलियम के शेयरों में 2007 में जुगाड़ कारोबार को लेकर जनवरी, 2021 में जुर्माना लगाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 25 करोड़ व मुकेश अंबानी पर 15 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया था।
जनवरी से महंगी होंगी एमजी मोटर की कारें
एमजी मोटर इंडिया जनवरी, 2024 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा, इस वृद्धि का कारण लागत संबंधी महंगाई है। हालांकि, एमजी मोटर ने यह नहीं बताया कि दाम कितने बढ़ेंगे। टाटा मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।
भारतीय करेंसी में आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले 3 पैसे नीचे...
5 Dec, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 83.41 पर आ गया। भारतीय करेंसी एक बार फिर से निचले स्तर पर पहुंच गया है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति बुधवार को अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक शुरू करेगी और शुक्रवार को निर्णय की घोषणा करेगी।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 83.41 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.38 पर बंद हुआ, जबकि शोयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ दिन के अंत में बंद हुए और जीवन भर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा,
अमेरिका से जारी होने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों से पहले अस्थिरता ऊंची रहने की उम्मीद है। घरेलू मोर्चे पर, आरबीआई नीति वक्तव्य पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा; उम्मीद यह है कि केंद्रीय बैंक दरों को यथावत रख सकता है और किसी भी नरम टिप्पणी से रुपये में गिरावट आ सकती है। आज पीएमआई नंबर पर सबका ध्यान होगा और उम्मीद से बेहतर डेटा ग्रीनबैक के लिए लाभ बढ़ा सकता है।
इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.09 प्रतिशत कम होकर 103.62 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत फिसलकर 77.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार में तेजी
मंगलवार को सेंसेक्स 195.13 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 69,060.25 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 56.15 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 20,742.95 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम...
5 Dec, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट हो गई है। यह कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है। देश की सरकारी तेल कंपनियों (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत उतार-चढ़ाव देखने को मिली है।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है। ऐसे में आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।
मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.77 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।
नोएडा समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये हो गया है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है
खुशखबरी: रेलवे कर्मचारियों अब Mobile App से कर सकेंगे छुट्टी का आवेदन
5 Dec, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे कर्मचारी अब मोबाइल एप के जरिये अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में चार नवंबर 2023 को सभी जोन को एक संदेश जारी किया गया है। संदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों के लिए यूजर्स इंटरफेस को और बेहतर बनाने के लिए मोबाइल एप में तत्काल प्रभाव से कई प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।
मोबाइल ऐप से होगा छुट्टी का आवेदन
रेलवे बोर्ड के अनुसार, मोबाइल एप सुविधा केवल छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध होगी। छुट्टी मंजूरी की प्रक्रिया वेब पोर्टल या मोबाइल ब्राउजर के माध्यम से करनी होगी। ये एप फिलहाल केवल एंड्रायड वर्जन में उपलब्ध है। कुछ तकनीकी कारणों से यह सुविधा आइओएस वर्जन में काम नहीं कर रही है।
जल्द आएगा आइओएस वर्जन
कहा गया है कि बहुत जल्द गड़बडि़यां दूर कर दी जाएंगी और उसके बाद ये फीचर आइओएस वर्जन में भी करेगा। आपको बता दें कि छुट्टी की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए अवकाश माड्यूल एक अगस्त 2023 को लांच किया गया था।
सभी जोन और डिवीजन को मिले हैं ये निर्देश
बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2023 तक सभी जोन और डिवीजन के संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों की प्रारंभिक छुट्टी शेष का सत्यापन पूरा करने का निर्देश दिया है। इस ऐप के शुरू होने से रेलवे कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
अदाणी ग्रुप्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी, इनके शेयर 8 फीसदी तक चढ़े...
4 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह से अदणी ग्रुप्स के शेयर में तेजी देखने को मिली है। निवेशकों द्वारा जारी डिमांड की वजह से दोपहर के सत्र में अदाणी एनर्जी के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे।
सभी 10 सूचीबद्ध समूह कंपनियों में रैली ने शेयर बाजारों में व्यापक उछाल को प्रतिबिंबित किया। देश के तीन प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा पार्टी की जीत के बाद 2024 में भाजपा सरकार की सत्ता में वापसी को लेकर निवेशक काफी आशावाद है।
अदाणी ग्रुप्स की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब अदाणी ग्रुप्स के शेयरों ने 12 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप्स पर वित्तीय गलत काम और स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। वैसे तो कंपनी ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराया है।
अदाणी ग्रुप्स की इन कंपनियों के शेयर में आई तेजी
आज अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.61 प्रतिशत बढ़कर 2,518.55 रुपये पर और एसीसी 6.35 प्रतिशत उछलकर 2,021 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 6.16 प्रतिशत बढ़कर 908.65 रुपये प्रति शेयर और अंबुजा सीमेंट्स 6.06 प्रतिशत बढ़कर 468.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। जहां अदाणी पावर 5.59 प्रतिशत बढ़कर 464.80 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया, वहीं अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) 5.58 प्रतिशत बढ़कर 873.75 रुपये प्रति शेयर हो गया।
इसके अलावा, अदाणी टोटल गैस के शेयर 4.38 प्रतिशत उछलकर 731.95 रुपये पर, एनडीटीवी 4.13 प्रतिशत चढ़कर 228.10 रुपये पर और अदाणी विल्मर 2.50 प्रतिशत बढ़कर 348.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।
24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद पिछले हफ्ते से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं।