व्यापार (ऑर्काइव)
16 खनिज ब्लॉकों के खनन पट्टे के लिए लगेगी बोली
8 Dec, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत की दिग्गज कंपनियां भी महत्त्वपूर्ण खनिजों के ब्लॉक की जनवरी में होने वाली नीलामी में रुचि दिखा सकती हैं। कंपनियों, उद्योग के दिग्गजों और जानकारों के मुताबिक अभी तक टाटा स्टील, वेदांत और एनएमडीसी जनवरी में होने वाली नीलामी का मूल्यांकन कर नीलामी में अवसरों को खोजेंगी। पहले दौर की बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। इसमें चार खनिज ब्लॉकों और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 16 खनिज ब्लॉकों के खनन पट्टे के लिए बोली लगाई जाएगी। टाटा स्टील के प्रवक्ता से महत्त्वपूर्ण खनिजों में रुचि के बारे में सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि हम सरकार के प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं। टाटा स्टील ने अपने नैचुरल रिसोर्स डिवीजन के साथ जुलाई कंपनी की शुरुआत की है। यह कंपनी लिथियम सहित बैटरी खनिज से संबंधित खंड के आर्थिक व्यवहार्य अवसरों पर विचार करेगी। कंपनी ने अपने हालिया जवाब में यह खुलासा नहीं किया था कि वह किन खनिजों को विकल्प के रूप में तलाशेगी। एक कानूनी परामर्श फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हमें कुछ पूछताछ प्राप्त हुई हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि यह निश्चित है कि इसमें दिग्गज कंपनियां हिस्सा लेंगी। बैटरी के हिस्से बनाने वाली एक अन्य कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मुझे अन्वेषण और खनन में कुछ दिग्गज के शामिल होने का अनुमान है। यह खनन का पूर्व अनुभव वाली बड़ी कंपनियों के लिए अधिक अनुकूल होगा। इन उम्मीदों के अनुरूप खनन दिग्गज वेदांता ने कहा कि वह भारत में खनन के अवसरों को तलाशेंगे।
पेट्रोल और डीजल उप्र और पंजाब में हुआ सस्ता
8 Dec, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड किसी तरह से हरे निशान में रहते हुए 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड गिरकर 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता होकर बिक रहा है। पंजाब में पेट्रोल 48 और डीजल 49 पैसे सस्ता हो गया है। इसी तरह झारखण्ड, असम, कर्नाटक और तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल के भाव गिरे हैं। दूसरी ओर बिहार में पेट्रोल 30 और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 69 और डीजल 66 पैसे महंगा हो गया है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
UPI के जरिए कर सकेंगे 5 लाख रुपये तक का भुगतान, जानें इसकी पूरी डिटेल
8 Dec, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
UPI एक ऐसा पेमेंट ऑप्शन है, जिसे भारत के लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूपीआई भुगतान के दायरे को बढ़ाने की बात कर जोर दिया। इसके लिए आरबीआई ने 8 दिसंबर 2023 से अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई भुगतान की लेनदेन सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया।
यानी कि अब आप केवल छोटे लेनदेन के लिए ही नहीं बल्कि 5लाख के बड़े ट्रांजैक्शन के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान का उपयोग कर सकते है। बता दें कि पहले यह सीमा 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई थी।
5 लाख रुपये तक यूपीआई ट्रांजैक्शन
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास Monetary Policy Committee (MPC) के फैसलों की घोषणा करते हुए ने कहा कि अलग-अलग कैटेगरी के यूपीआई लेनदेन की सीमा की समय-समय पर समीक्षा की गई है।
अब अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थान को भुगतान के लिए प्रति लेनदेन 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक यूपीआई लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव है।
पहले कितनी थी लिमिट
जानकारी के लिए बता दें कि बाकि कैटेगरी में UPI की लेनदेन सीमा 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन तय की गई थी।
पूंजी बाजार (एएमसी, ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड आदि), कलेक्शन (क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऋण पुनर्भुगतान, ईएमआई), बीमा आदि के लिए यूपीआई भुगतान की लेनदेन सीमा 2 लाख रुपये तक सीमित थी।
दिसंबर 2021 में रिटेल डायरेक्ट स्कीम और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए यूपीआई भुगतान की लेनदेन सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था।
कैसे मददगार होगा नया बदलाव
ये जानकारी सामने आई है कि इस कदम से कंज्यूमर को शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल उद्देश्यों के लिए अधिक राशि का यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी।
यूपीआई भुगतान सीमा के बढ़ने की घोषणा एक बेहतर कदम है, जिससे बेहतर तरीके से ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य सस्थानों में इस लिमिट को बढ़ाने से मरीजों और अस्पतालों दोनों को काफी लाभ होगा, क्योंकि इससे वे आसान और तेज ट्रांजैक्शन कर सकते है।
एसबीआई में इन तरीकों से चैक कर सकते हैं अकाउंट बैलेंस, जानें सारी डिटेल्स
8 Dec, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
SBI या भारतीय स्टेट बैंक भारत में 1955 से ही काम कर रहा है, जो भारत के सबसे बड़े पब्लिक एरिया बैंक में से एक है। बता दें कि एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी 16,000 से अधिक शाखाएं देश के कोने-कोने में फैली हुई हैं।
समय और बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सेवाओं का विकल्प, सबसे सुविधाजनक टूल दिया है। इसी तरह SBI अपने कस्टमर्स को अपने बचे हुए बैंक बैलेंस को चेक करने का विकल्प देता है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है।
बैलेंस चेक करने के तरीके
अगर आप एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के कस्टमर्स में हैं, तो ये ऑर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएंगे।
बता दें कि आप कई तरीकों से अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं, जिसमें टोल-फ्री नंबर डायल करना, SMS बैंकिंग, SBI क्विक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम विजिट करना शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
टोल-फ्री नंबर कॉल
अगर आपका SBI में अकाउंट है तो आप बैंक की SMS बैंकिंग सेवाओं की मदद से अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
इस मदद से आप अपने अकाउंट के बैलेंस का डिटेल या मिनी-स्टेटमेंट पा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्स मोबाइल नंबर से SBI बैलेंस इंक्वायरी नंबर (टोल फ्री) पर एक मिस्ड कॉल देना या एक SMS भेजना है।
इसके कुछ ही सेकंड में आपके फोन पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
SMS भेजकर जानें बैलेंस
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 नंबर पर ‘BAL’ मैसेज भेजकर अपने SBI अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
अगर आप मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आप 09223866666 पर ‘MSTMT’ SMS कर सकते हैं।
इससे आपको मिलने वाले मिनी स्टेटमेंट में पिछले कुछ लेनदेन का पूरा विवरण होगा।
SBI नेट बैंकिंग का करें इस्तेमाल
SBI अकाउंट होल्डर्स के पास नेट बैंकिंग का एक विकल्प आता है, इसके लिए आपके रजिस्टर करना होगा।
इस प्रक्रिया में आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
SBI SMS सेवा
इसके अलावा SBI की SMS सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, REG अकाउंट नंबर को लिखकर 09223488888 पर SMS करें।
एसबीआई आपको रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करने के लिए एक मैसेज भेजेगा। इसके बाद आप आसानी से अपना बैलेंस जान सकते हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 2 पैसे बढ़कर कर रहा है ट्रेड
8 Dec, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुए शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 83.34 पर पहुंच गया।
घरेलू इक्विटी में मजबूत रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.34 पर खुला। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिक ब्याज दर पर यथास्थिति बरकरार रख सकता है।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा,
पूरे दिन भारतीय रुपया 83.30/40 के छोटे दायरे में रहने की उम्मीद है क्योंकि आमद मुख्य रूप से तेल कंपनियों से होने वाली निकासी से मेल खाती है। इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.05 प्रतिशत बढ़कर 103.59 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.70 प्रतिशत बढ़कर 75.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कैसा रहा शेयर मार्केट
घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 229.39 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 69,751.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। NSE निफ्टी 70.25 अंक या 0.34 प्रतिशत उछलकर 20,971.40 अंक पर पहुंच गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 1,564.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
8 Dec, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम को प्रतिदिन 6 बजे अपडेट किया जाता है। किस दिन तेल की कीमत क्या होगी यह डॉलर एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत और ईंधन की मांग, आदि पर निर्भर करता है।
आपको बता दें कि कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद आज कीमतों को संशोधित किया गया है। गुरुवार को वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत बढ़कर 75.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।
मौद्रिक नीति की मुख्य बातें
8 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में लिए गये निर्णयों की मुख्य बातें इस प्रकार है -रेपो दर 6.50 प्रतिशत पर यथावत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत पर स्थिर, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत पर यथावत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत स्थिर, चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान, तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 6.0 प्रतिशत रह सकती है, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, तीसरी तिमाही में खुदरा महंगाई 5.6 प्रतिशत पर, चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई 5.2 प्रतिशत रह सकती है, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई 5.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 4.0 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में इसके 4.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान। मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 6 से 8 फरवरी 2024 तक होगी।
आरबीआई ने हॉस्पिटल-शिक्षा संस्थानों के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन सीमा बढ़ाई
8 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक लगातार प्रयास करता रहा है। यही वजह है कि हर महीने यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। आरबीआई ने यूपीआई में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग के ऐलान में बताया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों में यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की भी घोषणा कर दी। आरबीआई के नए फैसले के बाद हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों में अब यूपीआई की मदद से ज्यादा पेमेंट किया जा सकेगा। नई नीति के अनुसार, अब इन जगहों पर प्रति ट्रांजेक्शन एक लाख के बजाय 5 लाख रुपये तक का भुगतान यूपीआई से किया जा सकेगा। इस फैसले से इन संस्थानों में यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। अस्पतालों के बिल और स्कूल-कॉलेजों फीस जमा करने में होने वाली असुविधा कम हो जाएगी। शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2024 में देश में रिटेल महंगाई दर 5.40 फीसदी ही रहने का अनुमान जताया है।
आरबीआई ने रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा
8 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है। वहीं खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया। इसके साथ एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने के अपने रुख पर कायम रहने का निर्णय किया है। दास ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और हमारी बुनियाद सृदृढ़ है। दास ने कहा कि जीएसटी संग्रह, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। इन सबको देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। आरबीआई ने पहले वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी 20950 के पार
8 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत हुई। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 120 अंक मजबूत होकर 69,600 और निफ्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 20,950 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
आरबीआई एमपीसी के फैसले से पहले रियल्टी और ऑटो सेक्टर में जोरदार खरीदारी दिखी। निफ्टी के शेयरों में एलटीआई माइंडट्री और जेएसडब्ल्यू के शेयरों में एक-एक फीसदी की मजबूती दिखी रही है। इससे पहले इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 132 अंक टूटकर 69,521 पर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।
सोना 62,500 रुपए, चांदी भी हुई महंगी
8 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सोने और चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब बढकर 62,500 रुपये और चांदी के वायदा भाव 74,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 59 रुपये की तेजी के साथ 62,525 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 64 रुपये की तेजी के साथ 62,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 328 रुपये की तेजी के साथ 74,641 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 374 रुपये की तेजी के साथ 74,687 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं वैश्विक बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। बाद में तेजी देखी जाने लगी। जबकि चांदी की शुरूआत तेज रही। कॉमेक्स पर सोना 2,045.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,046.40 डॉलर था। फिलहाल यह 2 डॉलर की तेजी के साथ 2,048.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.14 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 24.05 डॉलर था। फिलहाल यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सरकार कर रही है GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सभी ग्राहकों को बिल देना होगा अनिवार्य
7 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
GST Bills: सरकार जीएसटी सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी में है। अगले दो से तीन साल के अंदर सरकार सभी बिजनेस के लिए ‘बिजनेस टू कस्टमर’ (B2C) ट्रांजैक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक या ई-बिल जारी करना अनिवार्य कर सकती है। वर्तमान में पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक के कारोबार वाली कंपनियों का ‘बिजनेस टू बिजनेस’ (B2B) सेल्स और खरीद के लिए ई-बिल जारी करना अनिवार्य है। अब सरकार B2C ट्रांजैक्शन के लिए ई-बिल अनिवार्य करने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सभी ग्राहकों को बिल देना होगा अनिवार्य
सरकार बी2सी लेनदेन के लिए ई-बिल अनिवार्य करने की योजना बना रही है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य-जीएसटी शशांक प्रिया ने कहा कि जीएसटी प्रणालियों को उन्नत बनाने और बी2सी (व्यवसाय से उपभोक्ता) लेनदेन के लिए ई-बिल अनिवार्य करने पर काम जारी है।
ई-बिल की आवश्यकता
एसोचैम के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम बी2सी के लिए ई-बिल की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं। जीएसटीएन क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है। प्रणाली तैयार करनी होगी। हमें यह देखना होगा कि वे कौन से क्षेत्र हैं जहां से इसकी शुरुआत की जा सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि पांच से 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाले व्यवसाय भी अभी पूरी तरह से ई-बिल जारी नहीं कर रहे हैं। हालांकि सीबीआइसी अधिकारी अनुपालन नहीं करने वाले व्यवसायों पर अंकुश लगा रहे हैं।
अभी क्या है नियम?
एक अप्रैल 2021 से 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाली कंपनियां बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय) ई-बिल जारी कर रहीं थी। एक अप्रैल 2022 से इस सीमा को घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया। एक अक्टूबर 2022 से इस सीमा को 10 करोड़ रुपये और एक अगस्त 2023 से पांच करोड़ रुपये कर दिया गया।
क्या आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे है, तो पैन-आधार को जरूर कराये लिंक
7 Dec, 2023 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने से पहले यह जरूर देख लें कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक हो गया हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि आप जिससे प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं उन्होंने भी आधार और पैन कार्ड को लिंक करा लिया हो. ऐसा नहीं होने पर आपको प्रॉपर्टी पर 1 परसेंट की बजाय 20 प्रतिशत का टीडीएस देना पड़ सकता है.
50 लाख या इससे ज्यादा वाली प्रॉपर्टी पर नियम
आयकर अधिनियम के अनुसार 50 लाख या इससे ज्यादा रकम की किसी भी प्रॉपर्टी के खरीदार को केंद्र सरकार को 1 परसेंट टीडीएस और सेलर को कुल लागत का 99 प्रतिशत भुगतान करना होगा. आधार और पैन को लिंक करने की टाइम लिमिट खत्म होने के करीब छह महीने बाद इनकम टैक्स विभाग ने 50 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदने वाले खरीदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इस नोटिस में उन्हें प्रॉपर्टी की खरीद पर 20% टीडीएस का भुगतान करने के लिए कहा गया है.
खरीदने वाले और बेचने वालों को मिल रहे नोटिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ों प्रॉपर्टी खरीदारों को इस तरह के नोटिस मिले हैं. दरअसल, प्रॉपर्टी बेचने वालों ने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है. ज्यादातर मामलों में प्रॉपर्टी सेलर का पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो गया क्योंकि इसे आधार से लिंक नहीं किया गया. ऐसे में जिसका पैन कार्ड इनऑपरेटिव है, उसे 50 लाख रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदने पर खरीदारों को बकाया टीडीएस का भुगतान करने के लिए कुछ महीने बाद नोटिस मिल रहे हैं.'
यह है पूरा मामला
आयकर अधिनियम की धारा 139 AA के तहत आईटीआर में आधार लिंक कराना जरूरी है. लेकिन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे कई मामले मिले हैं, जहां पैन-आधार लिंक नहीं है. इन खरीदारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस जारी किये गए हैं. आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी. इस तारीख तक पैन और आधार को फ्री में लिंक कराया जा सकता था. लेकिन अब पैन और आधार लिंक नहीं करने वालों से ज्यादा टीडीएस लिया जा सकता है. आप अभी भी 1000 रुपये की लेट फीस देकर पैन और आधार को लिंक करा सकते हैं.
कैसे अचानक जमा हो गये UCO Bank के ग्राहकों के खाते में करोड़ों रुपया, सीबीआई जांच
7 Dec, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूको बैंक के ग्राहकों के खातों में अचानक से जमा हुए 820 करोड़ रुपये का मामला अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के घेरे में है. यह पाया गया है कि जिस तरीख को जिन खातों में पैसे डाले गये थे, वे उसके आसपास ही खोले गये थे. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इसमें 41,000 से अधिक यूको बैंक ग्राहकों के खातों में 10 से 13 नवंबर के दौरान अचानक से पैसा जमा किया गया था. ग्राहकों के खातों में अलग-अलग राशि जमा की गयी, जबकि दूसरी तरफ मूल खाते में कोई राशि कटी नहीं थी.
सीबीआई
अबतक जो सुराग मिले हैं, उसको देखते हुए जांच एजेंसी के घेरे में वे हजारों खाते हैं, जो पैसा जमा करने की तारीख के आसपास ही खुले थे. सीबीआई ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि कई खाताधारकों ने कथित रूप से स्थिति का लाभ उठाया और अपने खाते में जमा रकम तुंरत विभिन्न बैंक चैनलों का उपयोग करते हुए निकाल ली. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बिना आपराधिक मकसद के खातों में पैसा प्राप्त करने वालों को हमारी जांच से कतई घबराने की जरूरत नहीं है. हमारा ध्यान केवल उन लोगों पर है, जिन्होंने यह साजिश रची और अंजाम दिया. जांच अभी शुरुआती चरण में है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.’’
धोखेबाजों से सावधान
उन्होंने कहा कि लोगों को धोखेबाजों से सावधान रहना चाहिए जो जांचकर्ता बनकर स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं. सीबीआई मामले में विवरण प्राप्त करने के लिए फोन कॉल नहीं करती है. इसीलिए, ऐसे कॉल के मामलों में लोग सीधे एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. जांच एजेंसी ने पाया कि जो पैसा खातों में डाले गये, उसमें ज्यादा राजस्थान स्थित खातों में डाले गये. वहां 230 शाखाओं और 28,000 खातों में तीन दिन में 7.50 लाख लेनदेन दर्ज किए गए. इन खातों में 760 करोड़ रुपये डाले गये थे.
इन राज्यों में भी रहे बैंक अकाउंट
अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद कर्नाटक और पश्चिम बंगाल का स्थान रहा. इन दोनों राज्यों में खाताधारकों के खातों में 3.40 करोड़ रुपये और 2.60 करोड़ रुपये डाले गये. सीबीआई के अनुसार, तीन दिनों में निजी बैंकों के 14,000 खाताधारकों से 8.53 लाख तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन के माध्यम से यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में भेजे गये.
संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन
अधिकारियों के अनुसार, आश्चर्यजनक रूप से मूल बैंक खातों से कोई भी राशि ‘डेबिट’ नहीं की गई थी. कई खाताधारकों ने अपने खातों में अचानक से जमा पैसा निकाल लिया. उन्होंने कहा कि यूको बैंक ने लगभग 820 करोड़ रुपये के ‘संदिग्ध’ आईएमपीएस लेनदेन को लेकर सीबीआई के पास शिकायत की. बैंक ने उससे जुड़े दो सहायक इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की.
आप भी शिकार हो सकते हैं, क्यू आर कोड स्कैम का, बिलकुल न करें ये काम
7 Dec, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में हर दूसरा काम डिजिटली हो रहा है। हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर अपने फोन का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर रहा है। घर का राशन मंगवाने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक सभी काम के लिए डिजिटल पेमेंट का तरीका ही सबको भाता है।
अगर आप भी डिजिटल पेमेंट के इस समय में क्यू आर कोड स्कैन कर पेमेंट करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।
भारत में क्यूआर कोड स्कैम तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 2017-2023 तक ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिनमें क्यूआर कोड, मालवेयर वाले लिंक और डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़े फ्रॉड हुए हैं।
क्या है क्यूआर कोड स्कैम
दरअसल, क्यूआर कोड स्कैम में साइबर अपराधी किसी भी ऑथराइज्ड वेबसाइट के क्यूआर कोड को अपने क्यूआर कोड से बदल देते हैं। अधिकतर मामलों में अटैकर्स के निशाने पर बिजनेस वेबसाइट रहती हैं।
जैसे ही किसी बिजनेस वेबसाइट पर व्यक्ति क्यू आर कोड को स्कैन करता है, यह फिशिंग यूरआएल पर रिडायरेक्ट हो जाता है।
मालवेयर वाली वेबसाइट पर पहुंचने के साथ ही साइबर अपराधी यूजर क्रेंडिशियल की मांग कर सकता है। इसके बाद अटैकर के हाथ में व्यक्ति का सोशल मीडिया हैंडल और ईमेल अकाउंट तक का कंट्रोल आ जाता है।
कई बार क्यूआर कोड को स्कैन करने पर इंटरनेट यूजर किसी फेक ऐप स्टोर पर पहुंच जाता है, जहां यूजर को मालवेयर वाला एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा जाता है।
क्यूआर कोड स्कैम से ऐसे रहें सुरक्षित
सिक्योर नेटवर्क का करें इस्तेमाल
अगर आप भी पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्यू आर कोड स्कैन करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करें।
यूपीआई आईडी न करें शेयर
क्यूआर कोड स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि किसी अनजान शख्स के साथ यूपीआई आईडी और बैंक डिटेल्स न शेयर की जाएं। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को वेरिफाई करना भी जरूरी है।
क्यूआर रीडर का कर सकते हैं इस्तेमाल
क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तो फोन में क्यूआर कोड स्कैनर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे बहुत से ऐप्स की सुविधा मौजूद है, जिनमें यूआरएल और कंटेंट का प्रीव्यू डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही मिल जाता है।