व्यापार (ऑर्काइव)
सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
30 Nov, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है वहीं, चांदी का भाव भी 75 हजार रुपये प्रति किलो के साथ आसमान छू रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 62725 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 75924 रुपये हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल शाम 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 62629 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह बढ़कर 62725 रुपये पर पहुँच गया है। सोना और चांदी अपनी शुद्धता के आधार पर महंगा हुए है।
भारत एलडीएफ का दायरा बढ़ाने पर देगा जोर, सीओपी28 शुरू
30 Nov, 2023 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत दुबई में जारी सीओपी28 के दौरान जलवायु परिवर्तन से प्रभावित विकासशील देशों को मुआवजा देने के लिए हानि और क्षति कोष (एलडीएफ) का दायरा बढ़ाने की वकालत कर सकता है, ताकि उन्हें इसमें समाविष्ट किया जा सके। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। दुबई में गुरुवार को जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन शुरू हुआ। पिछले वर्ष वार्षिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता (सीओपी) 27 में जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से पीड़ित विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पक्षकारों ने हानि एवं क्षति कोष बनाने पर सहमति दी थी।
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीओपी28 में वैश्विक हानि एवं क्षति कोष को क्रियाशील बनाने पर पूरा ध्यान केन्द्रित रहेगा। इसके अलावा पात्रता अनिवार्यता, धन के स्रोत,और क्या विश्व बैंक प्रारंभिक तौर पर चार वर्ष के लिए इसका अंतरिम ट्रस्टी हो सकता है- इन पर भी विचार विमर्श होगा।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि भारत एलडीएफ का दायरा बढ़ाने की वकालत करेगा और विकासशील देशों को इसमें समाविष्ट करने की अपील करेगा।
अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि सीओपी28 में मुख्य रूप से ध्यान 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने पर होगा। भारत इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह सम्मेलन गुरुवार से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। इसमें लगभग 200 देशों के 70,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
इस जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ड सिल्वा और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सहित राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों के शामिल होने की उम्मीद है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ निवेशक हुए मालामाल...
30 Nov, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 को खुला था।आज कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में प्री-स्पेशल सत्र में लिस्ट होगा। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पहले दिन ही चंद मिनटों में पूरा सब्सक्राइब हो गया था। आज कंपनी के शेयर 410 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 140 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। इस से साफ पता चलता है कि कंपनी के निवेशकों को काफी लाभ मिला है। इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवल्पमेंट डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 139.99 प्रतिशत की तेज उछाल दर्ज करते हुए 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह 180 प्रतिशत बढ़कर 1,400 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं, एनएसई पर इसने 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर कारोबार शुरू किया। इसके बाद में स्टॉक उछलकर 1,400 रुपये पर पहुंच गया। आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स की एक शाखा, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजार में स्वप्निल शुरुआत की, 500 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 140 प्रतिशत के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
आज कंपनी के शेयर के लिस्ट होने से पहले ही कंपनी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। आपको बता दें कि टाटा टेक की सबसे बड़ी क्लाइंट विनफास्ट है। वर्तमान में विनफास्ट के शेयर की कीमत में 90 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट निवेशकों को चिंता में डाल सकती है।
बुधवार को टाटा टेक के शेयरों को अलॉट कर दिया गया है। यानी कि बीते दिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो गए होंगे। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुआ है उन्हें आज रिफंड मिल जाएगा।
टाटा टेक आईपीओ
कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर से 24 नवंबर खुला था। कंपनी ने 3,042.51 करोड़ का आईपीओ खोला था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। रिकॉर्ड के अनुसार कंपनी को 73.58 लाख आवेदन मिले थे। ओवर ऑल कंपना का आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
टाटा ग्रुप का यह दूसरा आईपीओ है। इस से पहले 2004 में टीसीएस का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला था।
डॉलर इंडेक्स गिरने से सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे सोने के भाव, चांदी भी उछली
30 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से देश में सोने व चांदी के भावों में तेजी आई है। सराफा बाजार की बात करें तो बीते कुछ दिनों से सोने की वायदा कीमतों में लगातार तेजी दिखी है। मिली जानकारी के अनुसार जहां सोने के वायदा भाव आज सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे हैं वहीं चांदी की वायदा कीमतों में भी काफी तेजी आई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। इसकी वजह बताते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी व करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस वजह से सोने—चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव 2,000 डॉलर पार कर 2,050 डॉलर की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं चांदी के वायदा भाव 25 डॉलर को पार कर चुके हैं। घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव अपने सर्वोच्च स्तर को छू चुके हैं। अनुमान है कि अगले साल सोने के वायदा भाव 65 से 67 हजार रुपये तक जा सकते हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 78 से 80 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद है।
बुधवर को सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 217 रुपये की तेजी के साथ 62,602 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 115 रुपये की तेजी के साथ 62,500 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,602 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,431 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बीते दो दिन रिकॉर्ड स्तर बनाने से पहले सोने के वायदा ने मई महीने में 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 158 रुपये की तेजी के साथ 75,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,600 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,310 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर प्राप्त कर लिया।
एप्पल करने जा रहा है गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी खत्म
30 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को । आईफोन निर्माता एप्पल ने वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के साथ अपनी साझेदारी समाप्त करने की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार आईफोन निर्माता ने गोल्डमैन सैक्स को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अगले 12 से 15 महीनों के भीतर अपनी साझेदारी समाप्त करने को कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि एग्जिट करने से उनकी संपूर्ण उपभोक्ता साझेदारी कवर हो जाएगी जिसमें 2019 में कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए क्रेडिट कार्ड और इस साल शुरू किए गए सेविंग्स अकाउंट भी शामिल है। बता दें कि गोल्डमैन सैक्स वर्तमान में एप्पल कार्ड जारी करता है और कंपनी के सेविंग्स अकाउंट को अधिकार देता है। पहले की रिपोर्ट्स ने संकेत दिया था कि उनकी साझेदारी अच्छी नहीं चल रही है और गोल्डमैन सैक्स ने कथित तौर पर एप्पल कार्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस पर उतारने की योजना बनाई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, टेक दिग्गज ने हाल ही में गोल्डमैन को अगले लगभग 12 से 15 महीनों में कॉन्ट्रैक्ट से एग्जिट करने का प्रस्ताव भेजा है।
हालांकि एप्पल या गोल्डमैन सैक्स ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है। अगस्त में, आईफोन निर्माता ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स द्वारा एप्पल कार्ड के सेविंग्स अकाउंट में अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से 10 बिलियन डॉलर से अधिक की जमा राशि देखी गई है। सेविंग्स के लॉन्च के बाद से, 97 प्रतिशत कस्टमर्स ने अपने डेली कैश को ऑटोमैटिक रूप से अकाउंट में जमा करने का विकल्प चुना, जिससे यूजर्स आसानी से हेल्दी सेविंग्स की आदतें स्थापित कर सकते हैं और जारी रख सकते हैं।
बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल....हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
30 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तूफानी तेजी दर्ज हुई और बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशाना पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के जैसे बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी तथा इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार में झूम उठा। साथ ही बीएसई (बीएसई) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऑल टाइम पर लेवल पहुंच गया है जिससे शेयर बाजार में खरीदारी को समर्थन मिला।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 727.71 अंक का उछाल लेकर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,946.28 अंक स्तर तक भी पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में रहे।
इसतरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 206.90 अंक की बढ़त के साथ 20,096.60 अंक पर बंद हुआ। यह इस साल 18 सितंबर के बाद पहली बार 20 हजार के अंक पार बंद हुआ है। निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 10 लाल निशान में बंद हुए। जहां सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.92 प्रतिशत का उछाल आया। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , टाटा मोटर्स, टीसीएस जैसे शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 0.57 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा टाइटन, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट में बंद हुए।
1.दरअसल अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने महंगाई में नरमी जारी रहने पर आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जाहिर की है। उनके इस बयान के बाद इंडेक्स में दम रखने वाले आईटी और वित्तीय शेयर में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।
2.अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बाद विदेशी निवेशकों की घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी वापस लौट आई है, जिसका असर बाजार में देखने को मिला।
3.बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्किट कैप 331 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसका भी निवेशकों पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
4.बैंक, फाइनेंशियल सर्विस जैसे शेयरों में उछाल।
रुस से कच्चा तेल खरीदकर यूरोप को डीजल बेच रहा भारत
30 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यूरोप डीजल के लिए भारत पर और अधिक निर्भर होता जा रहा है। यूरोप ने लगभग एक साल पहले रूस से कच्चा तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसकारण यूरोप को डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। इसलिए घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए यूरोप ने भारत का रुख किया है। इंडिया से यूरोप के लिए डीजल निर्यात 3 लाख बैरल प्रति दिन के पार पहुंच गया है।
भारत रूसी कच्चे तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है। यूरोप भारत से डीजल मंगा रहा है। इस तरह से भारत के रास्ते रूसी डीजल यूरोप के देशों में पहुंच रहा है। हालांकि, कोई भी यह दावा खुलकर करने को तैयार नहीं है कि यूरोप में रूसी डीजल पहुंच रहा है। क्योंकि, भारत कई अन्य देशों से भी कच्चा तेल खरीदता है। इसके बाद हमारी रिफायनरीज इस कच्चे तेल को डीजल में तब्दील कर देती हैं। रिफायनरीज के बढ़ते प्रोडक्शन से देश को डीजल निर्यात बढ़ने में मदद मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई स्थित नायरा एनर्जी लिमिटेड ने पिछले साल रूस से हुए कुल कच्चा तेल आयात का लगभग 60 फीसद हिस्सा खरीदा। यह कंपनी यूरोप में भी डीजल भेज रही है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी इंडियन डीजल का यूरोप में टॉप सप्लायर है। रिलायंस भी अपनी जरूरतों का एक तिहाई हिस्सा रूस से ही खरीदता है।
निवेशकों को मिलेंगे बहुत बड़ा फायदे, एलआईसी ने लॉन्च किया जीवन उत्सव प्लान
29 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंश्योरेंस सेक्टर में दिग्गज कंपनी एलआईसी ने आज गारंटीड रिटर्न योजना लॉन्च की है। इस योजना का नाम जीवन उत्सव पॉलिसी है। एलआईसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टीसिपेटिंग, सेविंग और पूर्ण रूप से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है।
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि पॉलिसीधारक पॉलिसी मैच्योर होने के बाद बीमा राशि के 10 फीसदी के लाइफ लॉन्ग बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। जीवन उत्सव पॉलिसी मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है। यह पारदर्शी लागत संरचना और 20-25 वर्षों की अवधि में रिटर्न वाले निवेशकों के लिए सही है।
इसके अलावा, वह कहते हैं कि इस प्रोडक्ट में पॉलिसीधारक को लोन , प्री-मैच्योर जैसे कई सुविधाओं का ऑप्शन भी मिलेगा।
सप्लाई चेन की दिक्कतों से थम सकती है एक चौथाई विमानों की रफ्तार!
29 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एविएशन सेक्टर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण देश के एक चौथाई विमानों के पहिए अगले साल मार्च के आखिर तक थम सकते हैं। सीएपीए इंडिया की हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इसके मुताबिक अभी 789 में से करीब 160 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं लेकिन मार्च के आखिर तक यह संख्या 200 तक पहुंच सकती है। इसकी वजह यह है कि सप्लाई चेन की दिक्कतें सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ रही हैं। सीएपीए की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयरलाइन को भी विमानों की डिलीवरी में देरी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के 90 से अधिक विमानों के पहिए थम सकते हैं। इसी तरह टाटा ग्रुप के निवेश वाली एयर इंडिया और स्पाइसजेट में भी प्रत्येक के 25 से 30 विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं होंगे। गोफर्स्ट के 54 विमान पहले से ही उड़ान भरने की स्थिति हैं। कंपनी ने मई से ही अपनी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर रखा है। साथ ही इंडिगो के 55 विमान भी उड़ान नहीं भर रहे हैं। इसी महीने इंडिगो ने कहा था कि चौथी तिमाही में उसके 35 विमान ग्राउंडेड हो सकते हैं। इसकी वजह प्रैट एंड विटनी इंजन में नया पाउडर मेटल डिफेक्ट है। इस बीच 2023-24 में घरेलू ट्रैफिक के पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी की तेजी के साथ 15.5 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या भी सात करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023 में घरेलू ट्रैफिक 13.6 करोड़ और इंटरनेशनल ट्रैफिक 5.7 करोड़ रहा। रिसर्च फर्म का कहना है कि कैपेसिटी में कमी के बावजूद हवाई किराया सामान्य स्थिति में आ गया है। सितंबर तिमाही में औसत किराये में 12.7 परसेंट की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में इसमें और गिरावट की उम्मीद है।
देशवासियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत 5 साल और फ्री मिलेगा राशन
29 Nov, 2023 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गरीबों को मुफ्त खाद्यान वितरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( Pradhan Manitri Garib Kalyan anna yojana) चलाई जा रही है। यह स्कीम कोरोना महामारी के समय पर गरीबों के मदद के लिए शुरू की गई थी।
इस योजना के लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो राशिन फ्री में दिया जाता है। यह राशन प्रति व्यक्ति के आधार पर दिया जाता है। हाल में आए एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के लाभार्थी की संख्या 80 करोड़ से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर-प्रदेश के हैं।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार अब इस योजना में 5 साल और फ्री में राशन का वितरण करेगी। इसका मतलब है कि अब इसकी समयसीमा 1 जनवरी 2024 से बढ़ा कर पांच साल के लिए कर दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान इस योजना पर लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।
दिसंबर 2022 में पीएमजीकेएवाई समाप्त हो गई, लेकिन इसे एनएफएसए के तहत दोबारा एक साल के लिए शामिल कर दिया गया था।
कौन उठा सकते हैं स्कीम का लाभ?
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड है। कोई भी राशन कार्डधारक राशन दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। कार्ड पर परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलो अनाज दिया जाता है।
भारतपे का कर पूर्व मुनाफा सकारात्मक
29 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे की अक्टूबर में कर पूर्व मुनाफा सकारात्मक हो गया और वार्षिक राजस्व 1,500 करोड़ रुपये से अधिक रहा। आंकड़ों का उल्लेख किए बिना भारतपे ने कहा कि इसका श्रेय सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार वृद्धि को जाता है। कंपनी ने कहा कि उसकी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) अक्टूबर 2023 में सकारात्मक हो गई। उसका वार्षिक राजस्व 1,500 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक) की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। भारतपे के अनुसार उसने पिछले कई महीनों में अपने ऋण क्षेत्र में लगातार वृद्धि दर्ज की है। अक्टूबर में उसने एनबीएफसी भागीदारों के साथ साझेदारी में अपने व्यापारियों के लिए 640 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सुविधा प्रदान की, जो सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2019 के आखिरी में इस क्षेत्र में प्रवेश के बाद से भारतपे ने कुल 12,400 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सुविधा प्रदान की है। भारतपे के प्रमुख वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिन नेगी ने इस उपलब्धि पर कहा कि भारतपे की शुरुआत देश भर में ऑफलाइन व्यापार करने वाले लाखों लोगों और एमएसएमई (लघु, कुटीर व मझोल उपक्रम) को सर्वोत्तम श्रेणी के फिनटेक उत्पादों के साथ सशक्त बनाने के दृष्टिकोण से की गई थी। यह उपलब्धि हमारे 1.3 करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदारों के विशाल नेटवर्क का हम पर भरोसा दर्शाती है।
उत्तराखंड टनल निर्माण कंपनी से हमारा कोई लेना-देना नहीं: अडाणी ग्रुप
29 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गौतम अडाणी की अगुवाई वाले ग्रुप ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उसका या समूह की किसी भी कंपनी का सिल्कयारा टनल के निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है। लगभग दो सप्ताह पहले बीच में से ढह गई सिल्कयारा टनल में 41 मजूदर फंसे हुए हैं। गौरतलब हि कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि टनल का निर्माण कर रही कंपनी को अडाणी ग्रुप ने कुछ साल पहले खरीद लिया था। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने स्पष्ट किया है कि उसका टनल का निर्माण कर रही कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि सिल्कयारा टनल केंद्र की मोदी सरकार की हर मौसम में चार धाम यात्रा तक पहुंच परियोजना का हिस्सा है। हैदराबाद की नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड सुरंग का निर्माण कर रही है। अडाणी ग्रुप ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ तत्व ग्रुप को उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ढह गई टनल के निर्माण के साथ जोड़ने का नापाक प्रयास कर रहे हैं। हम इन प्रयासों और उनके पीछे के लोगों की कड़ी निंदा करते हैं। कंपनी ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि अडाणी ग्रुप या उसकी किसी सहायक कंपनी की सुरंग के निर्माण में किसी भी प्रकार से भागीदारी नहीं है। सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में हमारा कोई शेयर नहीं है। इस समय हमारी प्रार्थनाएं फंसे हुए श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं। बता दें कि हाल ही में पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर टनल का निर्माण अडाणी ग्रुप के साथ जोड़ा था। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, यह उत्तराखंड सुरंग किस निजी कंपनी द्वारा बनाई गई थी? जब पतन हुआ तो इसके शेयरधारक कौन थे? क्या उनमें से एक अडानी ग्रुप था? मैं बस पूछ रहा हूं और कोई मतलब नहीं है।
यस बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया
29 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में बड़ा बदलाव कर दिया है। यस बैंक के लिए संशोधित एफडी दरें 21 नवंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। नई ब्याज बढ़ोतरी के मुताबिक यस बैंक अब सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इसी के साथ यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेश कर रहा है। यह सूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। एफडी दरों में संशोधन में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंक एक साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी, एक वर्ष से 18 महीने से कम पर 7.50 फीसदी और 18 महीने से 24 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75 फीसदी की दर से भुगतान करेंगे।
आज से हो सकता है Tata Technologies के आईपीओ का अलॉटमेंट, 1000 करीब होगी लिस्टिंग?
28 Nov, 2023 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
19 साल बाद आए आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. अब इसके अलॉटमेंट को लेकर करोड़ों निवेशक इंतजार कर रहे हैं. तीन दिन में यह आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एंकर निवेशकों को छोड़कर 2,200 करोड़ के इश्यू के लिए निवेशकों की तरफ से 1.56 लाख करोड़ की बिडिंग लगाई गई.
इस आईपीओ के लिए निवेशकों के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 नवंबर 2023 को बंद होने तक टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए 73.5 लाख लोनों ने आवेदन किया था. इसके साथ ही Tata Tech के IPO ने एलआईसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इससे पहले एलआईसी की तरफ से देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया गया था. इसके लिए करीब 73.38 लाख आवेदन मिले थे.
इस बीच, बाजार के सूत्रों के अनुसार गैर लिस्टेड मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की भारी मांग है. टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर जोरदार वापसी की है. कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 500 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 414 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर 900 से 1000 रुपये के बीच लिस्ट हो सकता है.
कंपनी की तरफ से इस आईपीओ के अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 30 नवंबर फिक्स की गई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसका अलॉटमेंट पहले किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शेयर की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी की तरफ से जारी डिटेल के अनुसार निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 4 दिसंबर को क्रेडिट होंगे
आपको आईपीओ अलॉट हुए या नहीं, इस बारे में पता करने के लिए पहले बीएसई (BSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां होमपेज खुलने पर इक्विटी ऑप्शन को सिलेक्ट करें. नया वेबपेज खुलने पर अपने को सिलेक्ट करें. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN की डिटेल दर्ज करें. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी.
सरकार अपना काम शुरू करने के लिए, PM Svanidhi Yojana के तहत दे रही है लोन
28 Nov, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम शुरू की है। इन स्कीम के जरिये लोग आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) शुरू की है।
पीएम स्वनिधि योजना के बारे में
पीएम स्वनिधि योजना में क्रेडिट की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि वो आसानी से सामान गिरवी रखकर लोन का लाभ उठा सकते हैं। यह स्कीम कोविड-19 महामारी के समय यानी जून 2020 में शुरू किया गया था। इस स्कीम में खुद का बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन का लाभ मिलता है। सरकार वर्किंग कैपिटल को पूरा करने के लिए 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है।
इस स्कीम में आप पहली बार 10,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इस लोन को वापस करने के लिए उनके पास 12 महीने का समय होता है। जैसे ही आप पहले लोन वापस करते हैं आप दूसरी बार 20,000 रुपये की राशि ले सकते हैं और तीसरी बार 50,000 रुपये की राशि ले सकते हैं।
पीएम स्वनिधि योजना में मिलने वाले फायदे
इस स्कीम में जो लोन दिया जाता है। अगर लोन को समय से पहले चुका दिया जाता है तो 7 फीसदी का सब्सिडी मिलता है। इसी के साथ सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक की सुविधा भी दी है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन वेंडर डिजिटल पेमेंट करता है तो उन्हें 25 रुपये से ज्यादा का कैशबैक का लाभ मिलता है। ऐसे में लोन वेंडर को एक महीने में 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
पीएम स्वनिधि के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अभी तक इस योजना के लाभार्थी की संख्या 70 लाख से ज्यादा हो गई है।