व्यापार (ऑर्काइव)
मजबूत के साथ खुला शेयर बाजार; निफ्टी 20100 के पार पहुंचा, सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त
12 Sep, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में मजबूत शुरुआत हुई। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। मंगलवार को बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल दिखा जबकि निफ्टी 20100 के लेवल को छू गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत की और 50 शेयरों वाला निफ्टी 20,110 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 67 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.20 बजे 308 अंकों की तेजी के साथ 67,434 पर और निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 20,071 अंकों पर कारोबार करता दिखा। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखने के कारण यह लाल निशान पर लौट गया।
एनबीएफसी-एमएफआई ने अप्रैल-जून 2023 में 30,398 करोड़ का कर्ज बांटा
12 Sep, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । गैर बैंकिंग कंपनियों की तरह काम कर रहे सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) ने अप्रैल-जून 2023 में सालाना आधार पर 45.8 प्रतिशत दर्ज कर 30,398 करोड़ रुपए कर्ज बांटा। हालांकि एनबीएफसी-एमएफआई ने अप्रैल-जून 2022 में 20,845 करोड़ रुपए कर्ज बांटा था। यह जानकारी सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआईएन) के आंकड़ों में दी गई है। रिजर्व बैंक के विनियमन मानदंडों की पुनर्समीक्षा के कारण अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कर्ज बांटने की रफ्तार सुस्त हो गई थी और इसके अगले वर्ष में उधारी देने की गतिविधियों में तेजी से उछाल आया। आरबीआई के बदले हुए मानदंडों ने बैंकों की तरह ही एनबीएफसी-एमएफआई को समान अवसर मुहैया करवाए। वैसे सूक्ष्म ऋण वितरण में बैंकों की मजबूत स्थिति है। हालांकि जनवरी-मार्च 2023 में 41,490 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया था। इसलिए चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कम ही कर्ज बांटा गया। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 68.9 लाख खातों में कर्ज बांटा गया जबकि बीते साल 51 लाख खातों में कर्ज बांटा गया। अगर इस संदर्भ में वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के आंकड़े को देखा जाए तो 95 लाख खातों में ऋण वितरण किया गया था। लिहाजा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष24 की पहली तिमाही में कम खातों में कर्ज बांटा गया।
भारत ने चुनिंदा चीनी स्टील पर लगाया एंटी-डंपिंग शुल्क
12 Sep, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कुछ चीनी स्टील पर पांच साल के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है। जानकारी के मुताबिक यह निर्णय तब लिया गया जब यह पाया गया कि चीनी निर्यातक अन्य देशों को बेहद कम कीमत पर स्टील उत्पाद निर्यात कर रहे थे। वित्त मंत्रालय ने सोमवार देर शाम एक अधिसूचना के माध्यम से इस निर्णय की घोषणा की। पिछले हफ्ते इस्पात मंत्रालय ने कहा था कि भारत में सस्ते चीनी इस्पात उत्पादों की डंपिंग की शिकायतें मिलने के बाद वह इस्पात आयात पर नजर रख रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान चीन भारत को स्टील का सबसे बड़ा निर्यातक था, उसके बाद दक्षिण कोरिया था। चीन मुख्य रूप से भारत को शीट या कोल्ड-रोल्ड कॉइल्स का निर्यात करता है। यह विश्व का शीर्ष इस्पात उत्पादक भी है।
भारत और सऊदी अरब के बीच भाइयों जैसा रिश्ता: पीयूष गोयल
12 Sep, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और सऊदी अरब दुनिया की दो सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं और दोनों देश एक-दूसरे के साथ काफी करीब हैं। यहां भारत-सऊदी निवेश फोरम में अपने संबोधन में गोयल ने कहा कि सऊदी अरब और भारत के बीच का रिश्ता दो भाइयों के बीच का है। रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक में दोनों नेताओं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री ने सामूहिक रूप से इसे सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक बनाने का फैसला किया है। मंत्री ने बताया कि यह रणनीतिक साझेदारी दोनों देशों के लिए बहुत मूल्यवान है। सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद बिन अल-फलीह ने कहा कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर और निजी क्षेत्र के स्तर पर जुड़ाव में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि एक मित्र और परिवार के रूप में प्रत्येक भारतीय को ढेर सारी बधाइयां देना मेरा दायित्व है। आज पूरी दुनिया का ध्यान सबसे सफल जी20 शिखर सम्मेलन पर केंद्रित है। आपके परिवार के हिस्से के रूप में हमें वास्तव में गर्व है। हमें कई चीजों का आशीर्वाद प्राप्त है, हमारे पास सबसे महत्वपूर्ण आशीर्वादों में से एक दुनिया के दो सबसे ऊर्जावान, दूरदर्शी और प्रभावी नेता हैं।
इंडोनेशिया के बाजार में एनटीसी समूह ने किया प्रवेश
12 Sep, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से जुड़े एनटीसी समूह ने विदेशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश किया है। एनटीसी समूह ने सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, बेल्जियम, सऊदी अरब में एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता के रूप में उपस्थिति के अलावा जकार्ता में परिचालन शुरू किया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वैश्विक कार्यालयों के साथ एनटीसी अंतरराष्ट्रीय व्यापार को कुशलतापूर्वक प्रबंधित कर पा रहा है और अंतरराष्ट्रीय माल अग्रेषण में अमूल्य विशेषज्ञता प्रदान करता है। इंडोनेशियाई बाजार में प्रवेश सुदूर पूर्व और उससे आगे के क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। एनटीसी समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इंडोनेशिया (जकार्ता) में अपनी उपस्थिति की घोषणा करते हुए खुश हैं। यह विस्तार हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यात्रा आईपीओ इस हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा
12 Sep, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 15 अप्रैल को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 20 सितंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
कंपनी के आरएचपी में दी गई जानकारी के मुताबिक, आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए एक दिन पहले 14 सितंबर को खुल जाएगा।
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कंपनी ने जुटाए पैसे
कंपनी की ओर से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 62 करोड़ रुपये राइट इश्यू के जरिए जुटाए गए हैं। इसके लिए कंपनी ने 26.27 लाख शेयर 236 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को अलॉट किए हैं।
यात्रा आईपीओ की डिटेल्स
यात्रा आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। पहले 750 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही इसमें 1.22 करोड़ शेयरों का ओएफएस रखा गया है। इस ओएफएस में प्रमोटर्स के अलावा, टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।
ओएफएस में टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड के 1.17 करोड़ इक्विटी शेयर और निवेशक पंडारा ट्रस्ट - स्कीम I के 4.31 लाख शेयर शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व इसके ट्रस्टी विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
यात्रा आईपीओ का उद्देश्य
यात्रा ऑनलाइन की ओर से आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे में से 150 करोड़ रुपये स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट, ग्रोथ, 392 करोड़ रुपये ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोकने, टेक्नोलॉजी आदि में किया जाएगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी
12 Sep, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। इस वजह से डॉलर के मुकाबले रुपये शुरुआती कारोबार में ही 10 पैसे चढ़कर 82.93 के स्तर पर पहुंच गया। रुपये में तेजी का कारण शेयर में तेजी का रुझान और विदेशी निवेशकों की ओर से भारत में निवेश कर है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स की ओर से कहा गया कि डॉलर में नरमी और बाजार में सकारात्मक रुझान होने के कारण रुपये में तेजी है। हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमापन और अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने की चिंता के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.93 के स्तर पर 10 पैसे की तेजी के साथ खुला। सोमवार को रुपया 83.03 पर सपाट बंद हुआ है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में रहेगा और 82.80 से लेकर 83.20 के बीच कारोबार करेगा।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा की दुनिया की छह सबसे बड़ी करेंसी के मुकाबले स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 104.55 अंक पर बना हुआ है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 90.99 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
शेयर बाजार में कारोबार
बाजार खुला तो तेजी के साथ था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 55.15 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,940.70 अंक और सेंसेक्स 110.90 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,016.17 अंक पर है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
12 Sep, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दाम समान बने हुए हैं। देश में राष्ट्रीय पर एक साल से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.66 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 87.35 डॉलर प्रति बैरल है। कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों काफी तेजी देखने को मिली थी। इसके पीछे की वजह सऊदी अरब और रूस द्वारा उत्पादन में कमी करना था।
रोज जारी होते हैं दाम
कच्चे तेल के दाम की समीक्षा के आधार पर पेट्रोल-डीजल के कीमतें प्रति दिन जारी की जाती हैं। इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रैक्स, डीलर कमीशन आदि को शामिल किया जाता है।
महाराष्ट्र और यूपी में पेट्रोल सस्ता, कुछ राज्यों में महंगा
11 Sep, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रविवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 87.51 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी है। भारत महाराष्ट्र में पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 60 पैसे सस्ता हो गया है। पंजाब में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 51 पैसे सस्ता हो गया है। राजस्थान में पेट्रोल 47 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता हो गया है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल 43 पैसे सस्ता हो गया है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 20 और डीजल 18 पैसे महंगा हो गया है। केरल में भी पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 90..08 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपए और डीजल 89.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
नई नेकेड बाइक अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च
11 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपनी नई नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को बिक्री के लिए 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई अपाचे आरटीआर 310 कंपनी की फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक आरआर 310 से प्रेरित है। स्पोर्टी लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन से लैस इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो अबतक किसी और टू-व्हीलर कंपनी ने अपनी बाइक में इस्तेमाल नहीं किया था। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 कंपनी के लाइनअप में सबसे पॉवरफुल और एडवांस बाइक है। यह बाइक अपाचे 310 के मुकाबले पूरे 29,000 रुपये सस्ती है। बाइक में सबसे खास फीचर इसमें दिए गए वेन्टीलेटेड सीट हैं तो जो मौसम के अनुसार सीट को ठंडा या गर्म रखते हैं। इस बाइक के साथ और भी बहुत कुछ है। तो चलिए जानते हैं। अपाचे आरटीआर 310 में कंपनी ने 312 सीसी क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन बीएमडब्ल्यू जी 310 में भी मिलता है।
अपाचे में लगा यह इंजन 35.6एचपी की पावर और 28.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। परफॉरमेंस बाइक होने के नाते इसमें स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं यह महज 2 सेकंड में 45.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।बाइक के वजह को हल्का रखने के लिए इसे ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। बाइक के आधे फ्रेम को एल्युमीनियम से बनाया गया है। यह फ्रेम बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही हाई स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी भी देता है।
कंपनी ने बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। सस्पेंशन सेटअप पूरी तरह एडजस्टिबल हैं। अपाचे आरटीआर 310 में 17 इंच के रेडियल टायर दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी बाइक में 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दे रही है। इनमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड शामिल हैं। बाइक में 5.0 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इससे बाइक के कई फीचर्स को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अपाचे आरटीआर 310 में एक और महत्वपूर्ण फीचर, टीपीएमएस को भी शामिल किया है। यह फीचर बाइक के टायर में एयर प्रेशर को मॉनिटर करता है। बाइक में बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी मिलता है जिससे गियर बदलने में आसानी होती है।
कंपनी के अनुसार टीवीएस की यह नई बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है जो कि अराई प्रमाणित है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। तेज स्पीड में कॉर्नरिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस फीचर भी मिलता है। इसके सबसे यूनिक फीचर में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल है जिससे बाइक की सीट को गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म किया जा सकता है।
भारत और अमेरिका के बीच टेक्नीकम्युनिकेशन सेक्टर में हुई साझेदारी
11 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में अब 6जी को लेकर तैयारियां की जा रही है। अमेरिका और भारत के बीच टेक्नीकम्युनिकेशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है। एटीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। इस एमओयू के तहत दोनों ही एलायंस 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी के बेहतर विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे। बता दें कि दुनिया के तमाम देशों ने 6जी पर रिसर्च शुरू कर दी है। टीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस के बीच साइन हुए एमओयू के तहत दोनों ही देश 6जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। दोनों देश नए मौकों को तलाशेंगे। पीएम मोदी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस समझौते का स्वागत किया है। एटीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस का मुख्य काम 6जी और उसके आगे की टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री में अमेरिका को मजबूत करना है। इसका सबसे ज्यादा ध्यान नॉर्थ अमेरिका पर है। 5जी की अगली पीढ़ी पर भी ये एलायंस काम कर रहा है। इस एलायंस में कई सरकारी एजेंसी, एकेडमिक इंस्टीट्यूट ओर अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं। यह एक दूसरे के साथ मिलकर टेलीकम्यूनिकेशन की फील्ड में काम कर रहे हैं। बता दें कि पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस साझेदारी के तहत प्रमुख भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर अमेरिकी मैन्युफैक्चर्र के 5जी ओपन रेडियो एक्सेस सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट में हिस्सा ले सकेगा। ये बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हुई है। सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी इस बैठक में बातचीत की गई।
अडाणी ने समूह की दो कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी
11 Sep, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के प्रमुख कारोबारियों में से एक गौतम अडाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत यह समूह कुछ रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद वापसी का प्रयास कर रहा है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार प्रवर्तक समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 71.93 प्रतिशत कर ली है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि प्रवर्तकों ने समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
पिछले महीने प्रवर्तकों ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 67.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत की थी। इसके अलावा प्रवर्तक समूह ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 63.06 प्रतिशत से बढ़ाकर 65.23 प्रतिशत कर दी है। रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने खुले बाजार से अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है और अन्य 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी द्वारा खरीदी गई है। दोनों प्रवर्तक समूह की कंपनियां हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मामले में केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा शेयर खरीदे गए हैं। सूचना में कहा गया है कि यह हिस्सेदारी 14 अगस्त से आठ सितंबर के बीच खुले बाजार लेनदेन में खरीदी गई है। इससे कुछ सप्ताह पहले अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी थी।
पिडीलाइट पर 2.64 लाख का जुर्माना
10 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 2.64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। चिपकाने वाले, वाटरप्रूफिंग समाधान और निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी ने बताया कि उसे अपीलीय स्तर पर अपने पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि उसके आकलन के आधार पर संबंधित कानून और बाहरी वकील की कानूनी सलाह, जुर्माने को अपीलीय स्तर पर चुनौती देने के बाद उसे उचित रूप से अनुकूल परिणाम की उम्मीद है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को 30 अगस्त, 2023 को एक आदेश मिला है, जो कंपनी को सात सितंबर, 2023 को पुणे के पास खंड-3 में सहायक आयुक्त केंद्रीय कर के कार्यालय से प्राप्त हुआ था। इस आदेश में सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के लागू प्रावधानों के तहत 2,64,844 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। यह आदेश सीआईपीवाई के लिए महाराष्ट्र राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की अस्वीकृति के संबंध में पारित किया गया है। सीआईपीवाई एक कंपनी थी, जिसका एक अप्रैल, 2022 को पिडीलाइट इंडस्ट्रीज में विलय हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एआई बिज़नेस में रखा कदम, एनवीडिया से हुआ करार
10 Sep, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एआई बिजनेस में कदम रख दिया है। इसके लिए कंपनी ने एनवीडिया से करार किया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों संपन्न हुई 46वीं सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल को लेकर बड़ा दावा किया था। अब इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाते हुए रिलायंस ने एआई की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने के लिए एक बिग डील की है। इसके तहत जियो प्लेटफॉर्म्स ने क्लाउड आधारित एआई कंप्यूट का बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए वैश्विक चिप डिजाइन फर्म एनवीडिया के साथ करार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया के साथ हुई ये डील भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर चिप महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा, जो जियो प्लेटफॉर्म्स के अंतर्गत आता है।
इस डील पर जियो प्लेटफॉर्म्स की ओर से कहा गया है कि एआई क्लाउड का यह नया बुनियादी ढांचा देश भर के शोधकर्ताओं, डेवलपर, स्टार्टअप, वैज्ञानिकों, एआई विशेषज्ञों को त्वरित कंप्यूटिंग और हाई-स्पीड, सुरक्षित क्लाउड नेटवर्किंग तक पहुंच में सक्षम बनाएगा। एनवीडिया के फाउंडर और वीईओ जेनसेन हुआंग ने कहा कि भारत में अत्याधुनिक एआई सुपर कंप्यूटर बनाने के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है। भारत के पास स्किल, डेटा और टेलेंट है। सबसे उन्नत एआई कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे के साथ, रिलायंस अपने स्वयं के बड़े लैंग्वेज मॉडल का निर्माण कर सकता है, जो भारत के लोगों के लिए देश में बने जेनरेटर एआई अनुप्रयोगों को शक्ति प्रदान करेगा।
कंपनी के मुताबिक, एनवीडिया परियोजना के लिए आवश्यक कंप्यूटिंग पावर प्रदान करेगा, जबकि रिलायंस एआई एप्लिकेशन बनाने पर काम करेगा, जैसे कि एक स्थानीय भाषा ऐप जो मौसम की जानकारी और फसल की कीमतें प्रदान करने के लिए किसानों के साथ बातचीत कर सकता है। अमेरिकी फर्म की ओर से आगे कहा गया कि एआई बड़े पैमाने पर चिकित्सा लक्षणों के स्पेशलाइज समाधान और इमेजिंग स्कैन प्रदान करने में मदद कर सकता है, जहां डॉक्टर तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा एआई दशकों के वायुमंडलीय डेटा का उपयोग करके चक्रवाती तूफानों की बेहतर भविष्यवाणी कर सकता है, जो जोखिम वाले लोगों के लिए मददगार होगा।
तेल तिलहन बाजार में मिलाजुला रहा कारोबार
10 Sep, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को कारोबार का मिलाजुला रुख देखा गया। एक ओर मांग कमजोर रहने और सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत के दवाब में मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई, वहीं पहले भाव कम रहने की वजह से सोयाबीन तिलहन और मामूली मांग निकलने से बिनौला तेल कीमतों में मामूली सुधार है। सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। सूत्रों ने कहा कि मूंगफली की अगली फसल अगले महीने राजस्थान में आना शुरु हो जायेगी। इसके अलावा सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत के दवाब और इसके मुकाबले मूंगफली तेल तिलहन का दाम लगभग दोगुना बैठने की वजह से मांग कमजोर होने के कारण मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट है। सोयाबीन के भाव पहले काफी कम थे और उसमें मामूली सुधार है। फसल की कमी के बीच हल्की मांग होने के कारण बिनौलातेल कीमत में भी सुधार आया। उन्होंने कहा कि खुले बाजार में सरसों अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी: से 10 से 12 प्रतिशत नीचे बिक रहा है जबकि देशी सूरजमुखी एमएसपी से 20 से 30 प्रतिशत नीचे है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन 5,450-5,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली 7,340-7,390 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 17,800 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,605-2,890 रुपए प्रति टिन, सरसों तेल दादरी 10,000 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी 1,705 -1,800 रुपए प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी 1,705 -1,815 रुपए प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 9,750 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 9,700 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,025 रुपए प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला 7,900 रुपए प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 8,450 रुपए प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 9,150 रुपए प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स कांडला- 8,250 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना 5,065-5,160 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 4,830-4,925 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,015 रुपए प्रति क्विंटल।