व्यापार (ऑर्काइव)
डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी कमजोर, 2 पैसे की गिरावट
7 Sep, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.15 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा पिछले कुछ सत्रों में विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की भारी बिकवाली और कमजोर बाजार की वजह से भारतीय मुद्रा कमजोर कारोबार कर रही है। तेल उत्पादक देशों द्वारा इस साल दिसंबर तक आपूर्ति कटौती बढ़ाने पर सहमति के बाद कच्चा तेल 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ डॉलर मजबूत हुआ।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया डॉलर के मुकाबले 83.15 पर खुली, जो पिछले बंद से 2 पैसे कम है। वहीं, यूनिट ने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.14 से 83.16 के सीमित दायरे में कारोबार किया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.13 पर बंद हुआ। इससे पहले रुपया इसी साल 21 अगस्त को 83.13 के स्तर पर पहुंचा था।
डॉलर इंडेक्स जो छह मुद्राओं की मजबूती को दर्शाता है। इसके अनुसार डॉलर 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 104.85 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत गिरकर 90.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
आज बीएसई सेंसेक्स 156.01 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,724.51 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.10 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 19,563.95 पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अब यूपीआई से भी ले सकते हैं लोन
7 Sep, 2023 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभर में कई तरह की लेनदेन यूपीआई के जरिये हो रही है। आज आप किराने से लेकर बैंक अकाउंट तक के ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। अब यूपीआई ने लोगों के लिए प्री-एप्रूव्ड लोन की सुविधा भी शुरू की है। इस सुविधा को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंजूरी भी मिल गई है।
क्या होता है प्री-एप्रूव्ड लोन?
प्री-एप्रूव्ड लोन में ग्राहक बिना कोई क्रेडिट कार्ड के भी पेमेंट कर सकते हैं। इसे ऐसे समझिए कि आप जिस तरह बैंक से जाकर लोन के लिए अप्लाई करते हैं ठीक वैसे ही आप एक ऐप के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अप्रूव के बाद बैंक आपको प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन दे देगा। इसके बाद आप अपने जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के समय में सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से जोड़ा जा रहा है। बैंक क्रेडिट लाइनों के नियम व शर्तों को तय करती है।
यूपीआई के बारे में
देश में कई लोग यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं। अब विदेश में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत में रिटेल डिजिटल पेमेंट का 75 फीसदी संभालता है। देश में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की भी सुविधा दी जा रही है। हाल ही में आरबीआई ने यूपीआई के आंकड़ों की जानकारी दी गई है। अगस्त में 10 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन किये गए हैं। वहीं, जुलाई में 9.96 अरब ट्रांजेक्शन हुआ था।
देश में अब लोग यूपीआई से लिंक्ड ऐप यानी पेटीएम, फोन-पे, मोबिक्यूक जैसे कई ऐप के जरिये यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। कई लोग भीम ऐप के जरिेये भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट के लिए सुरक्षित माना जाता है
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 178 अंक टूटा, निफ्टी 19600 से फिसला
7 Sep, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियाई बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले। वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स 150 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 65,729 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 अंकों या 0.26% की गिरावट के साथ 19,560 पर कारोबार कर रहा था।
एयरटेल और एलएंडटी में बढ़त, फोर्स मोटर्स में अपर सर्किट
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी गिरावट के साथ खुले, जबकि भारती एयरटेल, एलएंडटी, टीसीएस, एसबीआई और मारुति बढ़त के साथ खुले। व्यक्तिगत शेयरों में, फोर्स मोटर्स 5% ऊपरी सर्किट के साथ खुला क्योंकि फर्म ने अगस्त में 2,601 इकाइयों की घरेलू बिक्री के साथ 3,032 इकाइयों का उत्पादन किया।
निफ्टी मेटल और निफ्टी आईटी में गिरावट
सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी मेटल में 0.55% और निफ्टी आईटी में 0.44% की गिरावट आई। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी बैंक भी गिरावट के साथ खुले। हालांकि, व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 में 0.32% और स्मॉलकैप100 में 0.32% की वृद्धि हुई।
रुपया 2 पैसे टूटकर ऑल टाइम लो पर
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर अपने अब तक के निम्नतम स्तर 83.15 पर पहुंच गया।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
7 Sep, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज 7 सितंबर 2023 को देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। गाड़ी चालक को आज भी राहत की खबर है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने पिछले साल मई से पेट्रोल और डीजल के दामों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है।
रोज अपडेट होता है पेट्रोल-डीजल के रेट्स
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों के अनुसार भारत में तेल के दाम तय किया जाता है। इस वक्त बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है।
आप इंडियन ऑयल ऐप से भी लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं। आप अपने फोन से भी लेटेस्ट रेट को चेक कर सकते हैं। आप 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर मैसेज करने से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
अगस्त में देश में पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक में गिरावट
6 Sep, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में नरमी आई, जबकि नए आर्डर मिलने से वृद्धि दर ऊंची हुई है। सेवा कंपनियों ने नए निर्यात कारोबार में सबसे अधिक वृद्धि का संकेत दिया है, जिससे कंपनियों अपने कार्यबल के साथ-साथ उत्पादन का विस्तार करने के लिए प्रेरित हुई हैं। एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जुलाई के 62.3 से गिरकर अगस्त में 60.1 पर पहुंच गया। पीएमआई सूचकांक लगातार 25वें महीने 50 से ऊपर है। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है।
टाटा स्टील देगा कर्मचारियों को वार्षिक बोनस
6 Sep, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान की घोषणा की हैं। कंपनी की ओर से कहा गया हैं कि समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी के सभी उपयुक्त प्रभागों के पात्र कर्मचारियों के लिए वार्षिक बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी। वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम तथा अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
6 Sep, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अंतराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को क्रूड (कच्चे) तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। इसी दौरान डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.23 फीसदी ऊपर आकर 86.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.19 फीसदी टूटकर 90.21 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। .
इससे भारतीय बाजार में प्रभाव नहीं दिखा और पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश के चारों महानगरों में भी दाम पहले की तरह ही बने हुए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है। घरेल करों वैट आदि के कारण नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर आ गया है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति पर है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर आ गया है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग कर रहे हैं खूब पसंद
6 Sep, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नए अवतार में बिक रही मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस एसयूवी को बाजार में आए हुए एक साल ही हुए हैं कि ये सेगमेंट में लीडर रही क्रेटा और नेक्सॉन को पीछे छोड़ चुकी है। दरअसल, ब्रेजा की बिक्री शानदार चल रही है और अब ये देश की नंबर-1 एसयूवी बन गई है। जुलाई 2023 में ब्रेजा 16,543 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई। वहीं क्रेटा की सेल्स 14,062 यूनिट्स और नेक्सॉन की 12,349 यूनिट्स रही। मारुति सुजुकी 2016 से ही ब्रेजा की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था। यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी। हालांकि, 2022 में ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई। नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा एसयूवी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर्स से लैस है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (एटी ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है। मालूम हो कि इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूएवी की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। कार कंपनियां भी इसी ट्रेंड के अनुसार अपनी ज्यादातर गाड़ियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतार रही हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के लिहाज से एक हैचबैक से बेहतर होती है।
अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी
6 Sep, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । यात्री वाहनों और दोपहिया वाहन सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के कारण अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने इसकी जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले माह वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 18,18,647 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 16,74,162 इकाई थी। अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,15,153 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,95,842 इकाई थी।
फाडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि यात्री वाहन खंड में विस्तारित ग्राहक योजनाओं के चलते बेहतर वाहन आपूर्ति रही और बाजार में गतिशीलता बनी रही। समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 11,80,230 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 75,294 इकाई रही। ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 66 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई।
सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
6 Sep, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी है. ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर आए दबाव की वजह से घरेलू बाजार में गोल्ड सस्ता हो रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 59500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी आज 73000 के ऊपर दिख रही है. अगर आपका भी सोना या फिर चांदी खरीदने का कोई प्लान है तो उससे पहले आज के रेट्स जरूर चेक कर लें.
MCX गोल्ड-सिल्वर प्राइस
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 59227 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 73419 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता दिख रही है. कॉमैक्स पर सोना 1950 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 23.89 डॉलर प्रति औंस पर है. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स की वजह से बुलियन मार्केट में दबाव देखने को मिल रहा है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 55450 रुपये पर है. इसके अलावा मुंबई में गोल्ड का भाव 55300 रुपये, बैंगलोर में 55300 रुपये, कोलकाता में 55300 रुपये, पुणे में 55300 रुपये और चेन्नई में 55300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अलग-अलग शहरों में चांदी का क्या है भाव?
अगर अलग-अलग शहरों में चांदी का भाव देखें तो बैंगलोर में चांदी का भाव 74355 रुपये प्रति किलो पर है. चेन्नई में 74355 रुपये, दिल्ली में 74355 रुपये, कोलकाता में 74355 रुपये, मुंबई में 74355 रुपये और पुणे में 74355 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
चेक करें अपने शहर का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की गिरावट
6 Sep, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की गिरावट के साथ 83.09 के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह कच्चे तेल की कीमत में तेजी और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को माना जा रहा है।
वहीं, एफआईआई की भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के कारण भी रुपये पर दबाव बन रहा है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने 1,725.11 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली और डॉलर के मजबूती के कारण रुपये में गिरावट बनी हुई है।
इंटरबैंक एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर के साथ 83.08 पर खुला था और इसके बाद यह 83.09 पर पहुंच गया। इस कारण रुपये में 5 पैसे की गिरावट हुई। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर 83.04 पर बंद हुआ था।
दुनिया की छह बड़ी करेंसी के खिलाफ डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली है और यह 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.71 पर बना हुआ है।
सऊदी अरब और रूस की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कमी करने का एलान किया है। इसके कारण कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 90.10 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई। हालांकि, बाजार के मुख्य सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 7.98 अंक बढ़कर 65,787.99 अंक और निफ्टी 0.10 अंक बढ़कर 19,576 अंक पर था।
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 50 अंक चढ़कर फिसला, निफ्टी में सुस्ती
6 Sep, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। बुधवार को सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 50 अंकों की बढ़त के बाद बिकवाली दिखी और यह लाल निशान पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत मिलने का असर भारतीय बाजार पर दिखा। सुबह नौ बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 54.64 (0.08%) अंकों की मजबूती के साथ 65,834.90 पर जबकि निफ्टी 16.55 (0.08%) अंक चढ़कर 19,591.45 पर कारोबार करता दिखा।
वैश्विक वृद्धि और तेल कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ने से एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और टीसीएस बढ़त के साथ खुले, जबकि इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस गिरावट के साथ खुले। व्यक्तिगत शेयरों में, एनबीसीसी ने 6% से अधिक की वृद्धि की क्योंकि कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर के लिए केरल राज्य आवास बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
जाम्बिया सरकार की ओर से कोंकोला कॉपर माइन्स (केसीएम) का स्वामित्व और परिचालन नियंत्रण कंपनी को वापस करने की घोषणा के बाद वेदांता के शेयर 2% से अधिक की बढ़त के साथ खुले। सेक्टर वार बात करें तो निफ्टी मेटल में 0.72% और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.34% की गिरावट आई। जबकि एफएमसीजी, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.11% की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप 100 में 0.20% की वृद्धि हुई।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
6 Sep, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.15 डॉलर प्रति बैरल पर है और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 86.79 डॉलर प्रति बैरल है। कच्चे तेल की कीमत में तेजी की वजह सऊदी अरब और रूस की ओर से उत्पादन में कटौती का एलान करना है।
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई समेत कई बड़े शहरों में दाम यथावत बने हुए हैं।
प्रति दिन जारी होते हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत के साथ केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।
लोकप्रिय हो रही है किआ मोटर्स की 7-सीटर कार
5 Sep, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय कार बाजार में किआ मोटर्स ने एक ऐसी कार लॉन्च की है जो 7-सीटर सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ये कार फीचर्स, पॉवर और परफॉर्मेंस में लोगों को खूब पसंद आ रही है। कई लोग कहते हैं कि इसकी एक बार टेस्ट ड्राइव करने वाले मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा की बुकिंग कैंसिल करवा देते हैं। वहीं ये महिंद्रा मराजो की सेल्स भी कम कर रही है। यहां हम जिस 7-सीटर कार के बारे में आपको बता रहे हैं वह है किआ कैरेंस एमपीवी। किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। वहीं अगर आप इसके आईएमटी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होती है। कंपनी इसे 6 ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में बेच रही है।
यह एमपीवी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, दोनों में आती है.किआ कैरेंस स्पेस और कम्फर्ट में तो शानदार है ही, साथ ही इसका दमदार इंजन इसे सेगमेंट में टॉप परफार्मिंग कार बना देता है। कैरेंस में कंपनी तीन इंजन ऑप्शन देती है।इसमें पहला 115 पॉवर और 144 नएनएम टॉर्क वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।वहीं दूसरा इंजन 160 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।इसके साथ 6-स्पीडआईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 115 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।इसके साथ आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। देखा जाए तो पेट्रोल इंजन में 160 बीएचपी की पॉवर के साथ कैरेंस अपने कम्पटीशन में सबसे बेहतर है।
फीचर्स की बात करें, तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ दिए गए हैं।इसके अलावा इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों में इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सिस्टम दिया गया है।इसके 7-सीटर वेरिएंट में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बता दें कि हाल ही के दिनों में भारत में कई 7-सीटर गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जिससे इस सेगमेंट में भी कम्पटीशन बढ़ गया है।
इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरेगी जेएसडब्ल्यू
5 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडब्ल्यू समूह भी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है। जेएसडब्ल्यू समूह इसके लिए एमजी मोटर इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की बात भी कर रहा है। एमजी मोटर भारतीय बाजार में 23.28 लाख रुपये कीमत वाली ‘एमजी जेडएस’ ईवी और 9.98 लाख रुपये दाम वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’ उतार चुकी है।
एक सूत्र ने बताया कि समूह की प्रवर्तक इकाई देसी बाजार में 15 से 20 लाख रुपये दाम वाली इलेक्ट्रिक कार उतारने के लिए चीन की कई ई-कार कंपनियों से बात कर रही है। सूत्र ने कहा कि बातचीत सफल रही तो एमजी मोटर के चीनी प्रवर्तक कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी ही रखेंगे। बातचीत में कंपनी का मूल्य 1.2 अरब से 1.5 अरब डॉलर आंका जा रहा है। जेएसडब्ल्यू समूह के प्रवक्ता से संपर्क किया गया मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। एमजी मोटर का अधिग्रहण ई-वाहन कारोबार में उतरने के लिए जेएसडब्ल्यू की मुख्य योजना है। इस अधिग्रहण से उसके पास पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन भी आ जाएंगे।
एक सूत्र ने बताया, ‘एमजी मोटर से सौदा नहीं हो पाया तो समूह की दूसरी योजना भी तैयार है। जेएसडब्ल्यू फिलहाल एमजी मोटर के साथ बातचीत पूरा होने का इंतजार कर रहा है। एमजी मोटर का कारखाना हलोल में है, जहां सालाना 1.50 लाख कार बन सकती हैं। विस्तार के लिए कंपनी को नए कारखाने की जरूरत होगी, इसलिए फोर्ड का चेन्नई कारखाना खरीदने में उसने दिलचस्पी दिखाई है।’ सूत्रों ने कहा कि नई पीढ़ी के खरीदारों के बीच मांग बढ़ने के बावजूद पिछले 5 साल में कोई भी भारतीय कंपनी ई-कार श्रेणी में तेजी से आगे नहीं बढ़ी है।
सूत्र ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू समूह को लगता है कि उद्योग की कोई भी बड़ी कंपनी जरूरी बड़े कदम नहीं उठा रही है और कुछ ईवी तो पेट्रोल-डीजल कारों में इंजन आदि मे तब्दीली करके बना दिए गए हैं।’ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश में 18,917 ई-कार बिकीं, जिनमें सबसे ज्यादा 10,846 कार टाटा मोटर्स ने बेचीं। 1,902 ई-कार बेचकर एमजी मोटर्स दूसरे नंबर पर रही। भारत में सालाना 40 लाख यात्री वाहन बिकते हैं, जिनका आंकड़ा 2030 तक बढ़कर दोगुना होने की संभावना है। सूत्र ने कहा, ‘समूह को लगता है कि 2030 में बिकने वाली 80 लाख कारों में कम से कम 30 फीसदी हिस्सा ईवी और हाइड्रोजन या वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली कारों का होगा।
इसलिए समूह को यह बड़ा मौका लग रहा है और उसने तकनीकी साझेदार जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है। मुनाफा देने और बड़ी संख्या में बनने वाली 15 से 20 लाख रुपये कीमत की इलेक्ट्रिक कार के लिए चीन वाला मॉडल ही सही था।’ एमजी मोटर का अधिग्रहण करते ही जेएसडब्ल्यू ईवी बाजार में दाखिल हो जाएगी। इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए नया कारखाना लगाना पड़ा तो कम से कम दो साल लग जाएंगे। एमजी मोटर के साथ सौदे में देर होती देखकर जेएसडब्ल्यू ने फोर्ड का चेन्नई संयंत्र खरीदने की बात शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक, ह्युंडै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने भी पिछले दो साल में यह कारखाना खरीदने के लिए कई बार फोर्ड प्रबंधन से बात की है।
अमेरिका की दिग्गज कंपनी फोर्ड ने सितंबर 2021 में भारत से अपना कारोबार समेटने और गाड़ियां बनाना बंद करने का ऐलान किया था। एक सूत्र ने बताया कि जेएसडब्ल्यू समूह के साथ इस कारखाने की बात हो रही है। मालूम हो कि जिंदल ने पहली बार 2017 में अपनी सूचीबद्ध इकाई जेएसडब्ल्यू एनर्जी के जरिये ईवी कारोबार में उतरने की योजना बनाई थी। लेकिन कुछ शेयरधारकों की आपत्ति की वजह से इस योजना को टाल दिया गया था।