व्यापार (ऑर्काइव)
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
14 Sep, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की सरकारी तेल कंपनियों हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को रिवाइज करते हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया गया है। पिछले साल मई 2022 में ही इनके दामों को राष्ट्रीय स्तर पर बदला गया है। यह वैश्विक कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय किया जाता है। इसमें टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी शामिल होते हैं। इस वजह से हर राज्य में इनकी कीमत अलग होती है।
आपतो बता दें कि आज भी गाड़ी चालक को राहत की खबर है। देश की तेल कंपनियां बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने आज भी इनकी कीमतों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। आइए, जानें कि देश के महानगरों के साथ बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है?
फोन से चेक करें इसके दाम
आप अपने फोन से भी लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के दामों को चेक कर सकते हैं। आप RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजकर नए रेट्स जान सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल के ऐप के जरिये भी ताजा रेट्स जान सकते हैं।
कोविड के दौरान कंपनी ने कर्मचारियों को अवैध रूप से निकाला
14 Sep, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैनबरा । कोविड के दौरान आस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने कर्मचारियों को अवैध रूप से निकाला था। ऑस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से इस फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले में जिसमें कहा गया था कि फ्लैग कैरियर क्वांटास ने नवंबर 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान देश भर के 10 हवाई अड्डों पर 1,700 कर्मचारियों को अवैध रूप से नौकरी से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार, देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले में पाया गया कि क्वांटास ने ऑस्ट्रेलिया के फेयर वर्क एक्ट का उल्लंघन किया है, जो कर्मचारी अधिकारों की रक्षा करता है। हवाईअड्डों पर सामान संभालने वालों और सफ़ाईकर्मियों की बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई जब देश ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं और व्यापार गिर रहा था। अदालत ने माना कि हालांकि क्वांटास के पास इस कदम के लिए ठोस व्यावसायिक कारण हैं, इसने कर्मचारियों को संरक्षित औद्योगिक कार्रवाई और सौदेबाजी में शामिल होने के उनके अधिकारों से वंचित कर दिया।
एक बयान में बताया गया, क्वांटास ने महामारी के दौरान 1,700 लोगों को नौकरी से निकालने के लिए माफी मांगी, लेकिन साथ में यह भी कहा कि यह कोविड के दौरान एक आवश्यक वित्तीय उपाय था। कंपनी ने कहा, जैसा कि हमने शुरू से कहा है, हमें आउटसोर्सिंग के फैसले से प्रभावित सभी लोगों पर पड़े व्यक्तिगत प्रभाव पर गहरा अफसोस है और हम दिल से माफी मांगते हैं। अदालत के फैसले का कई लोगों ने स्वागत किया। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने कहा कि यह निष्कर्ष इस बात का प्रमाण है कि पूरे क्वांटास बोर्ड को एक कार्यकर्ता प्रतिनिधि सहित नए निदेशकों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए।
यूनियन के राष्ट्रीय सचिव माइकल कीन ने कैरियर की कार्रवाई को ऑस्ट्रेलियाई इतिहास में सबसे बड़ी अवैध बर्खास्तगी बताया और वादा किया कि कर्मचारी अब अदालत में मुआवजे की मांग करेंगे। हाल के हफ्तों में, ऑस्ट्रेलियाई फ्लैग कैरियर को महामारी के दौरान अपने कार्यों से संबंधित घोटालों की एक सीरीज के बीच रिकॉर्ड मुनाफा कमाने के बाद सार्वजनिक आक्रोश का सामना करना पड़ा है, जिसमें यह आरोप भी शामिल है कि उसने रद्द की गई हजारों उड़ानों पर टिकट बेचे थे।
आईओएस 17 ऐप्पल के फर्स्ट-पार्टी ऐप्स में नए फीचर्स पेश करेगा
14 Sep, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आगामी 18 सितंबर को ऐप्पल आईओएस 17 आधिकारिक तौर पर पुराने मॉडलों सहित नए लॉन्च किए गए आईफोन 15 सीरीज के लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा। आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में आईओएस 17 की सुविधा है, जो नए फीचर्स के साथ आईफोन को और अधिक व्यक्तिगत तथा सहज बनाता है। आईओएस 17 ऐप्पल के फर्स्ट-पार्टी ऐप्स में नए फीचर्स पेश करेगा, जिसमें फोन ऐप, मैसेज, फेसटाइम और बहुत कुछ शामिल है, और लाइव वॉइसमेल, फेसटाइम ऑडियो और वीडियो मैसेज जैसी नई कार्यक्षमता पेश करेगा। नये सॉफ्टवेयर में मुख्य अपडेट हैं - कॉन्टेक्ट पोस्टर जो उपयोगकर्ताओं को यह तय करने की अनुमति देता है कि उनके कॉन्टेक्ट उन्हें कैसे देखते हैं, और लाइव वॉइसमेल जो किसी के वॉइसमेल छोड़ने पर वास्तविक समय पर डिवाइस ट्रांसक्रिप्शन देखने के लिए ए17 प्रो की शक्ति का लाभ उठाता है।
उपयोगकर्ता तब भी कॉल उठा सकते हैं जब कॉल करने वाला अपना संदेश छोड़ रहा हो। ऐप्पल के अनुसार, संदेशों को एक नया स्टिकर अनुभव, अधिक शक्तिशाली खोज, ऑडियो संदेशों का ट्रांसक्रिप्शन और चेक इन मिलता है। साथ ही यूजर के अपने गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुंचने पर मित्रों और परिवार को स्वचालित रूप से सूचित करने की सुविधा भी है।
नेमड्रॉप फीचर में यूजय एयरड्रॉप के माध्यम से दो आईफोन डिवाइसों के बीच आसानी से कॉन्टेक्ट और बड़े फाइल साझा कर सकता है। अब एयरड्रॉप के माध्यम से ही यूजर इंटरनेट के पर भी बड़ी फ़ाइलें भेज सकते हैं। चार्जिंग के समय स्टैंडबाय मोड में यूजर दूर से भी संदेश देख सकता है। होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और स्टैंडबाय में इंटरैक्टिव विजेट उपयोगकर्ताओं को केवल एक टैप से काम करने की अनुमति देते हैं, जिससे किसी कार्य को पूरा करना या सीधे विजेट से गाना चलाना या रोकना आसान हो जाता है।
इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 इलेक्ट्रिक की बाजार में लांचिंग
14 Sep, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन अपनी सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 इलेक्ट्रिक की भी बिक्री कर रही है। सी5 एयरक्रॉस भी कंपनी के डोमेस्टिक पोर्टफोलियो में मौजूद है। अब सी 3 एयरक्रॉस भी इस पोर्टफलियो में जुड़ने जा रही है और कंपनी की अब तक की सबसे फीचर लोडेड कार होगी। सी3 एयरक्रॉस के लिए बुकिंग इसी महीने शुरू होने वाली है। वहीं इसका ऑफिशियल लॉन्च अक्टूबर की शुरुआत में होने की उम्मीद है। सी 3 एयरक्रॉस को कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सी3 कॉमेपैक्ट हैचबैक से ऊपर प्लेस किया जाएगा। हालांकि, दोनों कारों के बीच में कई कॉमन फीचर्स मौजूद होंगे लेकिन ओवरऑल यह सी3 हैचबैक की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कार होगी। यह एक मिड साइज एसयूवी होगी जो सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसे कंपनी लोकल लेवल पर डिवेलप कर रही है। कार में 90 पर्सेंट लोकल कंटेट का इस्तेमाल किया गया है। इसे तमिलनाडु के पीएसए प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।
इस कार की कीमत के बारे में ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी तगड़े कॉम्पटिशन को देखते हुए इसकी अग्रेसिव प्राइसिंग करेगी जिससे ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इस कार को कंपनी सीटिंग के आधार पर 2 लेआउट्स में मार्केट में लॉन्च करेगी। यह कार 5 सीटर और 7 सीटर दो लेआउट्स के विकल्प के साथ आने वाली है। 7 सीटर मॉडल में थर्ड रो को अपनी सुविधानुसार अडजस्ट किया जा सकता है।
ये फ्री रेवड़ी नहीं प्रीपेड सेवाएं हैं दिल्ली में सबसे कम महंगाई होने पर बोले राघव चड्ढा
14 Sep, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन दिल्ली में मंहगाई दर सबसे कम है। आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया सामने आई है। चड्ढा ने फिल्म पीपली लाइव के गाने- सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है का जिक्र करते हुए कहा कि आज ये गाना देश की बड़ी आबादी के कान में रोजाना गूंजता है। राघव चड्ढा ने कहा कि आज इस देश में जानलेवा महंगाई है जिसकी वजह से दवाई से लेकर पढ़ाई तक हर चीज महंगी हो गई है। मोदी सरकार ने 9 सालों में 30 साल की सर्वाधिक महंगाई देने का काम किया है। इस देश में एक अनियंत्रित महंगाई के चलते जनता की आम थाली 24 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। दूध, दही, चावल, आटा, चाय, कॉफी पर तो अंग्रेजों ने भी कभी टैक्स नहीं लगाया था जो आज की बीजेपी सरकार लगाए जा रही है। घटती कमाई और बढ़ती महंगाई के इस दौर में जनता को अब आधार कार्ड की नहीं उधार कार्ड की जरूरत पड़ गई है। पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने टैक्स लगा-लगाकर चीजों को इतना महंगा कर दिया है कि महीने के अंत में एक आम आदमी जेब में हाथ ड़ालता है तो उसे काफी निराशा और दुख होता है। लेकिन इस महंगाई के आलम में एक राज्य है जो महंगाई से बचा हुआ है वो है दिल्ली। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, भारत सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में मात्र 3 प्रतिशत महंगाई है, यानी राष्ट्रीय औसत के आधे से भी कम महंगाई दिल्ली में है। इस सूची के मुताबिक देश के कई बड़े राज्य जैसे, राजस्थान में 8.6 प्रतिशत , हरियाणा में 8.27 प्रतिशत ओडिशा में 8.23 प्रतिशत तेलंगाना में 8 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई है। चड्ढा ने कहा बीजेपी सरकार के महंगाई के बाणों के दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ढाल बनकर रोका।
बायजू पर लेंडर्स का आरोप, तीन साल पुराने एक हेज फंड को छुपाया
13 Sep, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारत की दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप कंपनी बायजू पर लेंडर्स ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने कथित तौर पर तीन साल पुराने एक हेज फंड में 53.3 करोड़ डॉलर छिपाए थे। मियामी-डेड काउंटी कोर्ट में फाइल दस्तावेज के अनुसार, कुछ ऋणदाताओं ने एक मुकदमे में आरोप लगाया है कि बायजू ने विलियम सी. मॉर्टन द्वारा स्थापित निवेश फर्म फंड को पिछले साल करोड़ों डॉलर ट्रांसफर किए थे। इस इनवेस्टमेंट फर्म को मॉर्टन ने 23 साल की उम्र में शुरू किया था और इस प्रकार से उस निवेश का खास प्रशिक्षण नहीं था। इसके अलावा अपने पैसों की रिकवरी में लगे लेंडर्स के मुताबिक इस फंड ने एक बार दावा किया था कि इसका मुख्य कारोबार मियामी में पैनकेक रेस्तरां का है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋणदाताओं ने कहा है कि निवेश में औपचारिक प्रशिक्षण की स्पष्ट कमी के बावजूद मॉर्टन के फंड को पैसा मिला। अदालत में जमा कागजात के अनुसार, बायजू जब पैसे भेजे थे, उसके बाद से अब तक लक्जरी कारें 2023 फेरारी रोमा, एक 2020 लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ, और एक 2014 रोल्स-रॉयस व्रेथ-मॉर्टन के नाम पर रजिस्टर्ड की गई हैं। मियामी-डेड काउंटी अदालत की फाइलिंग में लेंडर्स ने तर्क दिया, लेनदारों को बाधा पहुंचाने और देरी करने के स्वीकृत उद्देश्य के लिए बायजू ने उधारकर्ता के 533 मिलियन डॉलर के ठिकाने को छिपाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। हालांकि, बायजू प्रवक्ता ने कहा कि व्यावसायिक रूप से विवेकपूर्ण उधारकर्ता के रूप में और किसी भी अन्य बड़े कॉर्पोरेट खजाने की तरह, बायजू अल्फा (अमेरिकी सहायक कंपनी) ने हाई सिक्योरिटी फिक्स इनकम उपकरणों के साथ सौ अरब डॉलर से अधिक के फंड में निवेश किया है। बायजू के प्रवक्ता ने कहा उधारदाताओं के साथ हमारा क्रेडिट समझौता इसके तहत वितरित धन की आवाजाही या निवेश को प्रतिबंधित या प्रतिबंधित नहीं करता है।
कॉफी डे ग्लोबल का इंडसइंड बैंक से समझौता, दिवाला कार्यवाही रद्द
13 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) दिवालिया कार्रवाई से बच गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी और उसके वित्तीय ऋणदाता इंडसइंड बैंक के बीच समझौता हो गया है। इस समझौता के बाद राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कंपनी के खिलाफ दिवाला आदेश को रद्द कर दिया है। यह कंपनी कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे का परिचालन करती है। सीडीजीएल और इंडसइंड बैंक के वकील ने बुधवार को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को समझौते के बारे में सूचित किया और दिवाला मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी। न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल और श्रीशा मेरला की दो सदस्यीय पीठ ने उनकी दलीलों को रिकॉर्ड पर लिया और सीडीजीएल को दिवालिया घोषित करने के आदेश को रद्द कर दिया। इससे पहले 11 अगस्त को एनसीएलएटी ने एक अंतरिम आदेश के जरिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के सीडीजीएल के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के निर्देश पर रोक लगा दी थी।
एनसीएलटी के इस आदेश को सीडीजीएल के निदेशक और दिवंगत वी जी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े ने अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी। 20 जुलाई को एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने कंपनी के वित्तीय ऋणदाता इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपए के बकाया का दावा करने वाली याचिका पर यह आदेश पारित किया था। इसके अलावा एनसीएलटी ने कंपनी के निदेशक मंडल को निलंबित करते हुए शैलेन्द्र अजमेरा को अंतरिम समाधान पेशेवर भी नियुक्त किया था। मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, सीडीजीएल के पास 154 शहरों में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं। इसकी 48,788 वेंडिंग मशीनें हैं, जो ब्रांड के तहत कॉरपोरेट स्थलों और होटलों में कॉफी वितरित करती हैं।
हरे निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, पहली बार 20070 पर बंद, सेंसेक्स में भी बढ़त
13 Sep, 2023 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार शाम को हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 245.86 अंक उछलकर 67,466.99 और एनएसई निफ्टी 76.80 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 20,070 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार सुबह गिरावट के साथ खुले थे। दुनियाभर के शेयर बाजारों की तरह ही अमेरिका के महंगाई दर के एलान के इंतजार में भारत में भी निवेशकों ने अपने हाथ मजबूत कर लिए। आज सेंसेक्स में खुलने के बाद 157 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी करीब 26 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
इससे पहले निफ्टी ने सोमवार को कारोबार के दौरान पहली बार 20,000 अंक का आंकड़ा पार किया और 20,008.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि, 50 शेयरों का इंडेक्स 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी का पिछला सर्वकालिक उच्च स्तर 19,991.85 था, जहां इस साल 20 जुलाई को इंडेक्स पहुंचा था। इस प्रकार यह 36 सत्रों के बाद निफ्टी एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा था। सेंसेक्स इस साल 20 जुलाई को 67619.17 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।
सब्जियों समेत सभी खाने के सामान हुए सस्ते
13 Sep, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महंगाई के मोर्चे पर अगस्त महीने में राहत की खबर आ गई है. सब्जियों की कीमतों में गिरावट के बाद में देशभर में महंगाई कम हो गई है. सब्जियों के दाम में नरमी से खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, यह अब भी भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है. वहीं, जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चस्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गयी थी.
NSO ने जारी किया आंकड़ा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त महीने में 9.94 फीसदी रही जो इससे पिछले महीने जुलाई में 11.51 फीसदी थी.
4 फीसदी पर लाना है महंगाई
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पिछले साल अगस्त में सात फीसदी थी. हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति पिछले महीने नरम हुई है, लेकिन यह अब भी आरबीआई के संतोषजनक दायरे से ऊपर है. केंद्रीय बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ महंगाई दर को चार फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.
तेल से लेकर खाने के सभी सामान हुए सस्ते
आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों की महंगाई आलोच्य महीने में नरम पड़कर 26.14 फीसदी रही जो जुलाई में 37.4 फीसदी थी. तेल और वसा उत्पादों की महंगाई घटकर 15.28 फीसदी रही. वहीं, मांस और मछली, अंडा, चीनी तथा ‘कन्फेक्शनरी (बिस्कुट, चॉकलेट आदि), गैर-अल्कोहोलिक पेय पदार्थ, फल तथा तैयार भोजन एवं ‘स्नैक्स’ (नमकीन, चिप्स आदि) में महंगाई सालाना आधार पर कम रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक, आवास खंड में मुद्रास्फीति 4.38 फीसदी और ईंधन तथा प्रकाश खंड में 4.31 फीसदी रही है.
सब्जियों के गिरे रेट्स
रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री और शोध प्रमुख अदिति नायर ने कहा कि खाद्य वस्तुओं में सब्जियों की महंगाई घटकर 26.1 फीसदी पर आ गयी है, जो इससे पिछले महीने 37.4 फीसदी पर थी. खुदरा मुद्रास्फीति में इस दौरान जो 0.61 फीसदी की कमी आई, उसमें इनका योगदान 0.28 फीसदी रहा. उन्होंने कहा है कि मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति (खुदरा मुद्रास्फीति से खाद्य, पेय पदार्थ और ईंधन के दाम को हटाकर) इस साल अगस्त महीने में मामूली घटकर 5.06 फीसदी रही जो इससे पिछले महीने 5.12 फीसदी थी. यह तीसरा महीना है जब इसमें कमी आई है.
RBI का अनुमान 5.4 फीसदी
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी रहने का अनुमान रखा है. दूसरी तिमाही में इसके 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 5.7 फीसदी तथा चौथी तिमाही में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है. पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 5.2 फीसदी रहने का अनुमान रखा गया था. उल्लेखनीय है कि खुदरा मुद्रास्फीति जून, 2023 में नरम पड़कर 4.8 फीसदी रही थी, जो बीते वर्ष अप्रैल में 7.8 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गयी थी. हालांकि, मुख्य रूप से सब्जियों के दाम में तेजी से जुलाई में यह बढ़कर 7.4 फीसदी पर पहुंच गयी.
सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
13 Sep, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज इंडियन मार्केट में सोना-चांदी सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर दोनों की ही कीमतों में गिरावट आ गई है. आज सोने का भाव 58500 के नीचे फिसल गया है. इसके अलावा चांदी भी 71,400 के करीब ट्रेड कर रही है. अमेरिकी में मंहगाई दर बढ़ने की उम्मीद से सोने की कीमतों में दवाब आ रहा है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है-
MCX पर गिरा सोने-चांदी का भाव
MCX पर सोने का भाव 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 58556 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 71486 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1933 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
अमेरिका में बढ़ सकती है महंगाई
आपको बता दें अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने हैं, जिसकी वजह से बाजार में दवाब देखने को मिल रहा है. आज शाम को US CPI का डाटा जारी हो जाएगा. एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका में महंगाई दर और भी बढ़ सकती है. महंगाई दर का आंकड़ा बढ़कर 3.6 फीसदी तक रह सकती है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,500 रुपये, कोलकाता में 54,500 रुपये और चेन्नई में भी 54,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट
13 Sep, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। दुनियाभर के शेयर बाजारों की तरह ही अमेरिका के महंगाई दर के एलान के इंतजार में भारत में भी निवेशकों ने अपने हाथ मजबूत कर लिए हैं। आज सेंसेक्स में खुलने के बाद 157 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी करीब 26 अंकों की गिरावट के साथ खुला।
इस बीच ऑटो सेक्टर, आईटी और वित्तीय सेवाओं से जुड़े शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि, पीएसयू बैंकों, फार्मा और मेटल सेक्टर में तेजी दर्ज की गई।
23 प्रतिशत बढ़ी विमान से उड़ान भरने वाले लोगों की संख्या
13 Sep, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में विमान से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा रहा है और यह अब प्री-कोविड स्तर के भी ऊपर निकल गया है। अगस्त में घरेलू उड़ान भरने वाले लोगों की संख्या 23 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ हो गई है। कोरोना से पहले अगस्त 2019 यह आंकड़ा 1.18 करोड़ था। एक रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की ओर से बताया गया कि जुलाई के महीने विमान से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.21 करोड़ था। साथ ही बताया कि अगस्त 2022 के मुकाबले इस वर्ष कैपेसिटी को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। प्री-कोविड स्तर यानी अगस्त 2019 के मुकाबले ये एक प्रतिशत कम है।
रेटिंग एजेंसी की ओर से बताया गया कि एविएशन इंडस्ट्री अभी स्थिर रहेगी। घरेलू एयर ट्रैफिक में पिछले वित्त वर्ष एक तेज रिकवरी देखने को मिली थी और आशा है कि इस वित्त वर्ष भी ये ट्रेंड जारी रहेगा।
इस अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि मौजूदा समय में एयरलाइन इंडस्ट्री प्राइसिंग पावर के दौर से गुजर रही है। अच्छी यील्ड्स और आय प्रति किलोमीटर और लागत प्रति किलोमीटर एयरलाइन के हिसाब से अलग-अलग है। वहीं, सालाना आधार पर इस वर्ष एटीएफ के दाम में भी कमी आने की उम्मीद है।
5000 करोड़ तक नुकसान होने की उम्मीद
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एयरलाइन्स 3000 करोड़ रुपये से लेकर 5000 करोड़ रुपये का नुकसान वित्त वर्ष 2023-24 में कर सकती है। वहीं, यात्रियों की संख्या में इस दौरान तेज वृद्धि देखने को मिल सकत है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
13 Sep, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाहन चालकों के लिए बुधवार को भी राहत जारी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 92.25 डॉलर प्रति बैरल है और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 89.11 डॉलर हो गया है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का एलान किया गया था, जिसके बाद कच्चे तेल के भाव में इजाफा हुआ है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?
आप एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस भेजें।। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE डीलर कोड लिखकर 92222 01122 पर एसएसएस करें।
1 नवंबर से लागू होगा जीएसटी का नया नियम
12 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बड़े कारोबार वाली कंपनियों को एक नवंबर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित रसीदों को पोर्टल पर 30 दिनों के भीतर अपलोड करना होगा। यह प्रावधान 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक के कारोबार वाली कंपनियों पर लागू होगा। जीएसटी के ई-रसीद पोर्टल का संचालन करने वाले नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने एक परामर्श में जीएसटी प्राधिकरण के इस फैसले की जानकारी दी। इसके मुताबिक प्राधिकरण ने रसीद जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर उसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। यह व्यवस्था एक नवंबर, 2023 से लागू हो जाएगी। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह व्यवस्था सुचारू ढंग से लागू होने की स्थिति में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) इसे आगे चलकर सभी जीएसटी करदाताओं के लिए लागू कर सकता है।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकेंगी भारतीय कंपनियां
12 Sep, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि भारत सरकार ने कहा है कि वह भारतीय कंपनियों को सीधे लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की अनुमति देने पर विचार करेगी। इससे स्टार्टअप्स को दक्षिण एशियाई देशों में विकास के लिए विदेशी पूंजी तक पहुंच मिलेगी। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक के बाहर लंदन स्टॉक एक्सचेंज बड़े एक्सचेंजों में से एक है। यह चर्चा ऐसे समय आई जब देश में कई स्टार्टअप्स की नजर सार्वजनिक लिस्टिंग पर है। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षिय वार्ता के बाद भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक संयुक्त बयान देते हुए प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने भारत द्वारा इस मामले की पुष्टि करने पर प्रसन्नता जताई। सीतारमण ने पुष्टि की कि भारत लंदन स्टॉक एक्सचेंज को लेकर अवसर तलाश रहा है। हालांकि, इस मामले से जुड़े भविष्य के अपडेट को लेकर उन्होंने कोई समय सीमा नहीं दी है। मौजूदा नियमों के तहत भारतीय कंपनियों को सीधे विदेशी एक्सचेजों पर लिस्टिंग की अनुमति नहीं है। अभी भारतीय कंपनियां केवल डिपॉजिटरी रसीद जैसे उपकरणों के जरिए विदेशी मुद्रा पर लिस्ट हो सकती हैं। अभी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म, कंज्यूमर कंपनियां, ऊर्जा और मैटेरियल ऑपरेटर्स भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर हावी हैं। इस साल की शुरुआत में एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मिराए एसेट ने अनुमान लगाया था कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के सूचकांक में अगले 2 दशकों में उथल-पुथल भरी वृद्धि देखी जाएगी।