व्यापार (ऑर्काइव)
जी20 देश कृषि, भोजन, उर्वरक के लिए मुक्त व्यापार को प्रतिबद्ध
10 Sep, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जी20 नेताओं ने कहा कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतें जीवनयापन की लागत पर दबाव डाल रही हैं और उन्होंने कृषि, खाद्य और उर्वरक क्षेत्र में खुले, निष्पक्ष, पूर्वानुमान योग्य और नियम-आधारित व्यापार को सुविधाजनक बनाने तथा प्रासंगिक डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुरूप निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाने की प्रतिबद्धता जताई। यहां जी20 देशों की नई दिल्ली घोषणा को अपनाते हुए सदस्य देशों ने विकासशील देशों की खाद्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के प्रयासों और क्षमताओं का समर्थन करने की भी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने किफायती, सुरक्षित, पौष्टिक और स्वस्थ आहार तक पहुंच को सक्षम बनाने और पर्याप्त भोजन के अधिकार की प्रगतिशील प्राप्ति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। घोषणापत्र में कहा गया कि हम खाद्य सुरक्षा और पोषण पर जी20 डेक्कन उच्च-स्तरीय सिद्धांतों 2023 के अनुरूप सभी के लिए वैश्विक खाद्य सुरक्षा और पोषण बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसे प्राप्त करने के लिए सदस्य देशों ने छह उच्च-स्तरीय सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्धता जताई, जिसमें भोजन और उर्वरकों में खुले और मुक्त व्यापार को सुविधाजनक बनाना शामिल है। इसमें कहा गया है कि संबंधित डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुसार खुले, निष्पक्ष, पूर्वानुमानित और नियम-आधारित कृषि, खाद्य और उर्वरक व्यापार को सुविधाजनक बनाने, निर्यात निषेध या प्रतिबंध नहीं लगाने और बाजार विकृतियों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्या निफ्टी नए हफ्ते में टच करेगा 20,000 का आंकड़ा
10 Sep, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निफ्टी एक बार फिर से अपने ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि क्या इस बार निफ्टी 20,000 के स्तर को पार कर लेगा? दरअसल, निफ्टी एक बार फिर से 20 हजार के स्तर के करीब बढ़ रहा है. ऐसे में नए हफ्ते में बाजार की चाल कैस रह सकती है और क्या निफ्टी 20 हजार के आंकड़ों को पार कर पाएगा या नहीं, इसके लिए निवेशकों को कुछ बातें दिमाग में जरूर बैठा लेनी चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में...
इनका रखें ध्यान
नए सप्ताह में निवेशकों की नजर शेयर बाजार के कई कारकों पर होगी, जिनमें विदेशी फंड प्रवाह, व्यापक आर्थिक डेटा, कच्चे तेल की कीमतें, वैश्विक संकेत और बहुत कुछ शामिल हैं. अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.3 प्रतिशत से अधिक होने, डॉलर इंडेक्स 50 से ऊपर पहुंचने और ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर से अधिक पर कारोबार करने के बावजूद, भारतीय बाजार ने पिछले सप्ताह उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया.
निफ्टी में तेजी
सतर्क वैश्विक बाजार के बावजूद, फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार छठे सत्र में ऊंचे स्तर पर बंद हुए. बेंचमार्क ने लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की और दो महीनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ सप्ताह दर्ज किया, प्रत्येक में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस बीच निफ्टी में भी धमाकेदार तेजी देखने को मिली है.
20 हजार की उम्मीद
शुक्रवार को निफ्टी 92.90 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 19,819.95 पर बंद हुआ. पिछले छह सत्रों की बढ़त में निफ्टी 2.94 फीसदी चढ़ा है. वहीं निफ्टी का 52 वीक और ऑल टाइम हाई 19991.85 अंक है. विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह निफ्टी के 20,000 अंक तक पहुंचने की उम्मीद के साथ समग्र तेजी की भावना मजबूत है.
बुलिश पैटर्न
टेक्निकल दृष्टिकोण से निफ्टी हाल ही में बुलिश पैटर्न बनाते हुए दिखाई दे रही है, जो महत्वपूर्ण ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना का संकेत देता है. हालांकि, विश्लेषकों के अनुसार इसे 20,000 अंक पर एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक बाधा का सामना करना पड़ रहा है, जो वर्तमान में एक प्रमुख प्रतिरोध स्तर के रूप में कार्य करता है.
निर्यात
पिछले सप्ताह के आंकड़ों से पता चला है कि भारत का एसएंडपी वैश्विक सेवा क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जुलाई में 13 साल के उच्चतम 62.3 से गिरकर अगस्त में 60.1 पर आ गया, लेकिन ऊंचे मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद अभी भी सबसे अच्छे बिक्री प्रदर्शन में से एक दर्ज किया गया है. हालांकि, मजबूत विदेशी मांग के कारण निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
इन पर रहेगी नजर
इस सप्ताह बाजार भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी), थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति, विनिर्माण उत्पादन, विदेशी मुद्रा भंडार, व्यापार घाटा डेटा सहित कुछ प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा.
14 दिसंबर तक फ्री में कराएं आधार कार्ड में ये काम
10 Sep, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
UIDAI की तरफ से आधार कार्ड धारकों को बड़ी राहत दे दी गई है. अब UIDAI ने लगातार दूसरी बार आधार को फ्री (Aadhaar update in free) में अपडेट कराने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. UIDAI की तरफ से एक बार पहले भी इसकी डेडलाइन को बढ़ाया जा चुका है. पहले आधार को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 सितंबर 2023 थी और अब इसको 3 और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
जून में बढ़ी डेडलाइन
अब आप 14 दिसंबर तक अपने आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. बता दें सबसे पहले UIDAI ने पहले यूजर्स को जून तक का समय दिया था, लेकिन उसको फिर 3 महीने के लिए बढ़ा कर सितंबर कर दिया था और अब एक बार फिर से इसे बढ़ाकर दिसंबर कर दिया है.
ऑनलाइन फ्री में कराएं अपडेट
आज के समय में सभी कामों के लिए आधार की जरूरत होती है. इसके बिना आप अपने घर से लेकर सरकारी तक कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए इसको अपडेट कराना सभी के लिए काफी जरूरी है. ऑनलाइन फ्री में अपडेट कराने की सुविधा इस समय यूजर्स को मिल रही है.
इस तरह से घर बैठे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स-
>> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है.
>> इसके बाद में आपको आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करके लॉगइन करना है.
>> अपनी प्रोफाइल में पहचान और एड्रेस डिटेल्स फिल करनी है.
>> अब गलत डिटेल्स को सुधारना है.
>> इसके अलावा अगर आपकी डिटेल्स सही है तो 'I verify that the above details are correct' पर क्लिक करें.
>> अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाना है और आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट को क्लिक करना है.
>> अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
>> ड्रॉप-डाउन मेनू से एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
>> अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
>> अपनी सहमति प्रस्तुत करें यानी आपका डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो जाएगा.
आधार के बिना नहीं होते कोई काम
आधार कार्ड अन्य कागजातों से अलग है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक होता है. इसलिए इसे सही जानकारी के साथ अपडेट करना जरूरी है नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस फिनटेक कंपनी का आईपीओ
10 Sep, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते एक फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी की ओर से जमा की गई आरएचपी के मुताबिक ये खुदरा निवेशकों के लिए 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर के बीच खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए ये आईपीओ 13 सितंबर को खुल जाएगा।
क्या फ्रैश इश्यू का साइज?
इस आईपीओ में फ्रैश इश्यू का साइज 392 करोड़ रुपये का होगा। ये पहले 490 करोड़ रुपये का था, लेकिन प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के दौरान अगस्त में दो किस्तों में 98 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटाने के कारण इस आईपीओ का फ्रैश इश्यू का साइज घटाकर 98 करोड़ रुपये कर दिया गया।
इसके अलावा कंपनी ने ओएफएस में बिक्री किए जाने वाले शेयरों की संख्या को 1.05 करोड़ से घटाकर 1.04 करोड़ कर दिया गया है। इस ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर्स राज पी नारायणम और अविनाश रमेश गोडखिंडी द्वारा शेयर बेचे जा रहे हैं। वहीं, वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड एलएलसी, जीकेएफएफ वेंचर्स, वेंचरईस्ट सेडको प्रोएक्टिव फंड एलएलसी, वेंचरईस्ट ट्रस्टी कंपनी, जुजू सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और कोटेश्वर राव मेदुरी अन्य निवेशक भी ओएफएस में शेयरों की बिक्री करेंगे।
इस आईपीओ का उद्देश्य
कंपनी की ओर से आरएचपी में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 300 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोकने के लिए करेगी। 40 करोड़ रुपये का उपयोग टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में किया जाएगा। 17.08 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की ओर से आंशिक और पूरी तरह से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
कंपनी का कारोबार
कंपनी बिजनेस टू बिजनेस टू कस्टमर सेगमेंट में कार्य करती है। यह कंपनी प्रीपेड कार्ड्स और कर्मचारी मैनेजमेंट की सुविधा देती है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
एआई के प्रशिक्षण पर लाखों डॉलर खर्च कर रहा एप्पल !
9 Sep, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को। जेनेरिक एआई की दौड़ तेज होने के कारण एप्पल कथित तौर पर कई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संवादी मॉडल बनाने में प्रतिदिन लाखों डॉलर का खर्च कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गज कई टीमों में कई एआई मॉडल पर काम कर रही है। इसका एक लक्ष्य उस फीचर विकसित करना है, जो आईफोन ग्राहकों को कई चरणों वाले कार्यों को स्वचालित करने के लिए सरल वॉयस कमांड का उपयोग करने की अनुमति देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह तकनीक उपयोगकर्ताओं को अपने फोन पर सिरी वॉयस असिस्टेंट को उनके द्वारा ली गई आखिरी पांच तस्वीरों का उपयोग करके जीआईएफ बनाने और इस एक दोस्त को टेक्स्ट करने के लिए कहने की अनुमति दे सकती है।
वर्तमान में, एक आईफोन उपयोगकर्ता को व्यक्तिगत क्रियाओं को मैन्युअल रूप से प्रोग्राम करना पड़ता है। एप्पल के एआई प्रमुख जॉन गियानंद्रिया ने चार साल पहले संवादी एआई विकसित करने के लिए एक टीम के गठन को अधिकृत किया था, जिसे बड़े-भाषा मॉडल के रूप में जाना जाता है। यह चैटजीपीटी के अस्तित्व में आने से बहुत पहले की बात है। एक चैटबॉट पर काम चल रहा है, जो एप्पल केयर का उपयोग करने वाले ग्राहकों के साथ बातचीत करेगा जबकि दूसरा सिरी के साथ मल्टीस्टेप कार्यों को स्वचालित करना आसान बना सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल का सबसे उन्नत एलएलएम, जिसे आंतरिक रूप से अजाक्स जीपीटी के रूप में जाना जाता है, को 200 बिलियन से अधिक मापदंडों पर प्रशिक्षित किया गया है और यह ओपनएआई के जीपीटी-3.5 से अधिक शक्तिशाली है। टेक दिग्गज ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पिछले महीने खुलासा किया था कि टेक दिग्गज वर्षों से जेनरेटिव एआई और अन्य मॉडलों पर काम कर रहा है। कुक ने कहा कि एप्पल एआई और मशीन लर्निंग (एमएल) को मौलिक कोर प्रौद्योगिकियों के रूप में देखता है। कुक ने बताया, और वे वस्तुतः हमारे द्वारा बनाए गए हर उत्पाद में अंतर्निहित हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की 6,000 एटीएम पर यूपीआई सुविधा शुरू
9 Sep, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने देशभर में अपने लगभग 6,000 एटीएम पर यूपीआई एटीएम सुविधा शुरू कर दी है। बीओबी की ओर से जारी बयान के अनुसार वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बैंक ने कहा कि उनके व अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं। बयान के अनुसार इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है। यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं।
एनएसई डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस वायदा पर विकल्प पेश करेगा
9 Sep, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि वह अपने जिंस डेरिवेटिव खंड में एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल तथा प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध से जुड़े विकल्प पेश करेगा। एक्सचेंज ने इन अनुबंधों को पेश करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी ले ली है। एनएसई ने कहा कि वायदा अनुबंधों पर विकल्प जोड़ने से समग्र जिंस खंड में एनएसई की उत्पाद पेशकश को बढ़ावा मिलेगा। ये अनुबंध बाजार सहभागियों को अपने जिंस जोखिम को प्रबंधित करने का अधिक कुशल तरीका प्रदान करने के लिए तैयार किए गए हैं। एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा कि बाजार सहभागियों को यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि एनएसई अक्टूबर 2023 में एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध पर विकल्प पेश करने की योजना बना रहा है। एनएसई ने इसके पहले मई में अपने जिंस डेरिवेटिव खंड में रुपए-मूल्यवर्ग वाले एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल तथा प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध पेश किए थे।
स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय
9 Sep, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपए प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय कर दिया गया है। आरबीआई ने कहा कि इस स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह चालू वित्त वर्ष के लिए एसजीबी की दूसरी किस्त होगी। एसजीबी का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 रुपए प्रति ग्राम बनता है। सरकार ने आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। बयान के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,873 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है। निर्गम 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई के जरिये की जाएगी। परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। इस बॉन्ड को एक ग्राम की बुनियादी इकाई के गुणकों में अंकित किया जाता है। स्वर्ण बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा। इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक की है।
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी
9 Sep, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला। बीते सप्ताह भर शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सोमवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 65,600 पर खुला और 240.98 अंक चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 77 अंक मजबूत होकर 19500 पर खुला और 93.50 अंक बढ़कर 19,528.80 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 74 अंक बढ़कर 65,702 पर खुला और 152.12 अंक की तेजी के साथ 65,780.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 23 अंकों की मजबूती के साथ 19551 पर खुला और 46.10 अंक की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 54.64 अंकों की मजबूती के साथ 65,834.90 पर खुला और 100 अंकों की तेजी के साथ 65,880 पर बंद हुआ। निफ्टी 16.55 अंक चढ़कर 19,591.45 पर खुला और 36 अंकों की तेजी के साथ 19,611 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 65,729 पर खुला और 385.04 मजबूत होकर 66,265.56 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 19,560 पर खुला और 116.00 अंक चढ़कर 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर 66,420 पर खुला और 333 अंकों की बढ़त के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 19,764 पर खुला और 93 अंक चढ़कर 19,819.95 पर बंद हुआ।
ह्युंडई की एक्सटर लॉन्च के साथ हो गई हिट
9 Sep, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कई कार निर्माता कंपनियों ने एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी का मिला जुला छोटा रूप माइक्रो एसयूवी बाजार में उतार दिया। कंफर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस में किसी भी हैचबैक से ये सेगमेंट कम नहीं है। इसी के चलते टाटा की पंच को लोगों ने बेहद पसंद किया।
कार के लॉन्च होने के साथ ही इसकी रिकॉर्ड सेल हुई। पंच टॉप 10 सेलिंग कारों में भी लगातार अपनी जगह बनाती आ रही है। हालात ये रहे कि टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को भी पंच ने कई बार सेल के मामले में पछाड़ दिया। इसी को देखते हुए दूसरी कंपनियां भी अब इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमाने से नहीं चूक रही हैं। पंच को टक्कर देने के लिए हाल ही में लॉन्च हुई एक और माइक्रो एसयूवी ने झंडे गाड़ दिए हैं। इस कार की लगातार बुकिंग के चलते अब इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। वहीं टाटा पंच और एमजी जैसी कंपनियों को इसने टेंशन में डाल दिया है। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई एक्स्टर की। ह्युंडई की एक्सटर लॉन्च होने के साथ ही जबर्दस्त तरीके से हिट हो गई है।
हालांकि अभी भी कुछ लोगों का मानना है कि ये काफी छोटी है और इसमें स्पेस की कमी है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, छोटी होने के बाद भी एक्सटर में काफी स्पेस है और इसका व्हील बेस भी टाटा पंच के मुकाबले ज्यादा है। वहीं इस कार में कंपनी ने कई फीचर्स ऐसे दिए हैं जो आपको प्रीमियम एसयूवी में देखने को मिलते हैं। एक्सटर में कंपनी 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन देती है। ये इंजन 81.8 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी मॉडल 67.72 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस इंजन की खासियत है कि ये पैपी और पावरफुल होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज देता है। कार पेट्रोल पर करीब 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
वहीं सीएनजी पर इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो तक भी जाता है। कार में फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं। ये देश की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसमें कंपनी ने सनरूफ दी है। इसी के साथ आपको बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, चाइल्ड लॉक, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारत बनेगा माइक्रोचिप निर्माण का नया 'वर्ल्ड किंग'
8 Sep, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन की विस्तारवादी नीति और ताइवान पर उसके हमले की आशंका को देखते हुए दुनियाभर के देशों का उसके प्रति मूड बदलता जा रहा है. ताइवान माइक्रोचिप का बहुत बड़ा खिलाड़ी है, जहां से पूरी दुनिया को चिप सप्लाई की जाती है. ऐसे में ताइवान की सेमीकंडक्टर कंपनियां सुरक्षित निवेश के लिए भारत समेत दूसरे देशों का रुख कर रही हैं. ताइवानी कंपनी Foxconn ने बीते दिनों वेदांता के साथ बात चलाई थी लेकिन बाद में डील टूट गई. अब इस ताइवानी कंपनी के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा सकता है.
फॉक्सकॉन ने इस कंपनी से मिलाया हाथ
ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन और फ्रेच-इतालवी कंपनी एसटीमाइक्रो ने मिलकर भारत में 40 नैनोमीटर चिप प्लांट लगाने का फैसला किया है. दोनों कंपनियां मिलकर इसके लिए जल्द ही भारत सरकार को जमीन के लिए अप्लाई कर देंगी. उस प्लांट से बनने वाली चिप को कैमरे, प्रिंटर, कार और दूसरी मशीनों में इस्तेमाल किया जाएगा.
दुनिया का भविष्य बदल सकता है भारत
फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन यंग लियू का कहना है कि भारत में माइक्रोचिप का किंग बनने की पूरी क्षमता है. अगर भविष्य में दुनिया में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो भारत दुनिया की नई मैन्यूफैक्चरिंग फैक्ट्री होगा. भारत की इस सफलता में ताइवान भी एक अहम साझेदार की भूमिका निभाएगा. सूत्रों के मुताबिक यह ताइवानी कंपनी भारत सरकार की सेमीकंडक्टर विनिर्माण नीति (PLI स्कीम) के तहत आवेदन कर सकती है.
चिप के लिए आयात पर निर्भर है भारत
एक्सपर्टों के मुताबिक सेमीकंडक्टर निर्माण के मामले में ताइवान, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका टॉप 5 देशों में शामिल हैं. जबकि भारत में इसका निर्माण नहीं होता और वह पूरी तरह आयात पर निर्भर है. भारत की कार निर्माता कंपनियां मलेशिया के जरिए इन देशों से माइक्रोचिप का आयात करती हैं. इस स्थिति को बदलने के लिए भारत सरकार ने दिसंबर 2021 में नई सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी घोषित की थी. इस नीति तहत वर्ष 2026 तक देश को सेमीकंडक्टर उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
कारोबारी हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया में आओ तेजी
8 Sep, 2023 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार का सकारात्मक रुख को देखते हुए शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जबकि सकारात्मक घरेलू इक्विटी ने गिरावट को कम किया है।
रुपये के कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू इकाई 83.13 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.23 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों को उम्मीद है कि मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। निराशाजनक यूरोपीय डेटा से डॉलर को और समर्थन मिल सकता है।
डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की मजबूती को दिखाता है। ड़लर इंडेक्स के अनुसार डॉलर 0.15 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 104.89 पर आ गया। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार का हाल
आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 168.59 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 66,434.15 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 41.80 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 19,768.85 पर पहुंच गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 758.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अच्छे रिटर्न पाने के लिए चुन सकते हैं इन 5 निवेश प्लान को
8 Sep, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम सभी को ज्यादा कमाई करने के लिए किसी ना किसी प्लान में निवेश करना चाहिए। आज के समय में हमारे सामने कई तरह के निवेश स्कीम मौजूद है। इन स्कीम में आपके लिए कौन-सा स्कीम बेस्ट है इसको लेकर कई कंफ्यूज है।
आज हम आपको निवेश के कुछ ऐसे ऑप्शन बतातें हैं जिनमें निवेश करने के बाद आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
बैंक एफडी
देश के सभी बैंक ग्राहको को एफडी (FD) की सुविधा देते हैं। एफडी में आप एक निश्चित अवधि तक के लिए निवेश कर सकते हैं। बैंक आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज एफडीपर देता है। आपको कितने साल तक के लिए निवेश करना है और बैंक आपको कितना रिटर्न दे रही है यह सब सोच-समझकर ही आपको निवेश करना चाहिए। आप चाहें तो कई बैंकों के एफडी इंटरेस्ट रेट की भू तुलना कर सकते हैं।
कंपनी एफडी
कई कंपनी अपने बिजनेस के लिए पैसे जुटाती है। इसके लिए कंपनी भी एफडी की सुविधा देती है। आप इसमें भी निवेश कर सकते हैं। आपको इसका ख्याल रखना चाहिए कि कहीं वो कंपनी फर्जी तो नहीं है। आज बाजार में कई तरह की कंपनी मौजूद है जो एफडी की सुविधा देती है।
आज बाजार में कंपनी एफडी के तौर पर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस एफडी और मणिपाल हाउसिंग फाइनेंस सिंडिकेट जैसे कई कंपनियां है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम
आप पोस्ट के स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें आप 3 से 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस हर तिमाही में अपनी ब्याज दरों को बदलते हैं। इसमें ग्राहक को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
रेकरिंग डिपॉजिट
आप आरडी (RD) में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें आप 6 महीने,9 महीने और 1 साल में से कोई भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। यह एक तरह की एफडी स्कीम ही होती है। इसका ब्याज दर अलग होता है।
डेट म्युचुअल फंड
आप डेट म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें आप 1 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इस पर आपको लगभग 6 से 7 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 अंक चढ़ा, निफ्टी 19750 के पार
8 Sep, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल दर्ज की गई वहीं निफ्टी 19750 के पार पहुंच गया। इस दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 9 प्रतिशत जबकि आईआरएफसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की 5% की बढ़त दर्ज की गई।
एलएंडटी, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले। सुबह करीब 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 154 अंक या 0.23% बढ़कर 66,420 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 37 अंकों या 0.19% की तेजी के साथ 19,764 पर कारोबार कर रहा था।
लैंडमार्क कार्स के शेयरों में 7% का उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा स्टील बढ़त के साथ खुले, जबकि एक्सिस बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक गिरावट के साथ खुले। व्यक्तिगत शेयरों में, लैंडमार्क कार्स की ओर से यह कहने के बाद कि उसने पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा में डीलरशिप खोलने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, कंपनी के शेयर 7% तक उछले।
शेमारू एंटरटेनमेंट के शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ खुले
शेमारू एंटरटेनमेंट के शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ खुले। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट फर्म फर्म के यह कहने के बाद आया है कि कर अधिकारियों ने 7 सितंबर को उसके परिसरों में तलाशी अभियान चलाया।
सेक्टर वार बात करें तो निफ्टी पीएसयू ऑटो में 0.55% और निफ्टी रियल्टी में 0.77% की तेजी आई। बैंक, वित्तीय, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.49% और स्मॉलकैप100 में 0.69% की वृद्धि हुई।
सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
7 Sep, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिन से दोनों कीमती धातुओं के रेट में उठा-पटक चल रही है. गुरुवार को सर्राफा बाजार के साथ साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों सोना गिरकर 58,000 रुपये के लेवल पर और चांदी 68,000 रुपये के स्तर तक आ गई थी.
MCX पर दिखा गिरावट का रुख
कारोबारी सत्र के दौरान गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखी गई. दोपहर के समय सोना 112 रुपये की गिरावट के साथ 58976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 292 रुपये की टूटकर 72180 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्स पर सोना 59088 रुपये और चांदी 72472 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में आई गिरावट
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरफ से जारी किये जाते हैं. गुरुवार को दोपहर के समय आईबीजीए (IBJA) की तरफ से वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी रेट के अनुसार सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को सोना 200 रुपये से ज्यादा गिरकर 59125 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 900 रुपये टूटकर 71180 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इससे पहले बुधवार को सोना 59329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 72065 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाला सोना 58888 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 54159 रुपये, 20 कैरेट वाला सोना 44344 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 34588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.