व्यापार (ऑर्काइव)
वैश्विक रुझान से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
24 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस सप्ताह वैश्विक रुझान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियां और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह बात कही है। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। बाजार के विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह सितंबर माह के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों का निपटान है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर सूचकांक की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल, एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी। एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि इस सप्ताह बाजार अमेरिका और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी दिशा लेगा। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक के नुकसान में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 518.1 अंक टूटा। हालांकि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी हालिया बैठक में प्रमुख ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसने आगे सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी उच्चस्तर पर हैं। इन कारकों से बाजार का रुख नकारात्मक रहा है
वित्त मंत्रालय को 6.5 फीसदी की वृद्धि दर का भरोसा
24 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और मानसून की कमी के खतरों के बावजूद देश चालू वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर प्राप्त कर सकता है। इसका प्रमुख कारण कंपनियों की लाभप्रदता, निजी पूंजी निर्माण और बैंक ऋण वृद्धि का बेहतर होना है। वित्त मंत्रालय की अगस्त महीने की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर के पीछे मजबूत घरेलू मांग, खपत और निवेश मुख्य वजह थी। जीएसटी संग्रह, बिजली खपत, माल ढुलाई आदि जैसे विभिन्न उच्च-आवृत्ति संकेतकों में भी वृद्धि दर्ज की गई। मासिक समीक्षा में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, अगस्त में मानसून की कमी का खरीफ एवं रबी फसलों पर असर जैसे कुछ जोखिमों का भी उल्लेख किया गया है। इसके मुताबिक इन जोखिमों का आकलन करने की जरूरत है।
तेल-तिलहन बाजारों में कारोबार का मिलाजुला रुख रहा
24 Sep, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीते सप्ताह भारतीय तेल-तिलहन बाजारों में कारोबार का मिलाजुला रुख रहा। एक ओर जहां मूंगफली और बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ, वहीं सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतें गिरावट के साथ बंद हुईं। सूत्रों ने कहा कि बीते सप्ताह सहकारी संस्था नेफेड ने सरसों की बिकवाली करने के मकसद से निविदा मंगाई थी, जिसके बाद सरसों तेल-तिलहन के भाव टूटने लगे। हालांकि बाद में कमजोर बोलियों को देखते हुए नेफेड ने बिक्री गतिविधि को रोक दिया लेकिन इस स्थिति ने सरसों तेल-तिलहन के दाम को प्रभावित किया। वैसे देखें तो खुदरा में सरसों का भाव 110-115 रुपए लीटर से अधिक नहीं होना चाहिये, पर यह तेल 140-150 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है। सरसों तिलहन का बाजार भाव अब भी भारी दबाव में है और इसका दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से सात-आठ प्रतिशत नीचे लगाया जा रहा है। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 125 रुपए घटकर 5,475-5,525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 350 रुपए घटकर 10,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 50-50 रुपए की हानि के साथ 1,710-1,805 रुपए और 1,710-1,820 रुपए टिन (15 किलो) पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव क्रमश: 135 रुपए और 130 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 4,970-5,065 रुपए प्रति क्विंटल और 4,720-4,835 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के दाम क्रमश: 250 रुपए, 300 रुपए और 200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 9,550 रुपए, 9,450 रुपए और 7,900 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह में अच्छी गुणवत्ता के माल की कमी की वजह से मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव भी क्रमश: 125 रुपए, 305 रुपए और 35 रुपए सुधरकर क्रमश: 7,565-7,615 रुपए, 18,225 रुपए और 2,665-2,950 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए। आयात लागत से कम दाम में बंदरगाहों पर बिकवाली होने के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 325 रुपए की हानि के साथ 7,600 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 305 रुपए घटकर 8,850 रुपए प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला का भाव 275 रुपए की हानि के साथ 8,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सूरजमुखी तेल का आयात कम होने से बिनौला तेल का भाव 25 रुपए के सुधार के साथ 8,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 412 परियोजनाओं की लागत 4.77 लाख करोड़ बढ़ी: रिपोर्ट
24 Sep, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपए या इससे अधिक के खर्च वाली 412 परियोजनाओं की लागत इस साल अगस्त तक तय अनुमान से 4.77 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपए या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की अगस्त, 2023 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,762 परियोजनाओं में से 412 की लागत बढ़ गई है, जबकि 830 अन्य परियोजनाएं देरी से चल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन 1,762 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 25,01,400.62 करोड़ रुपए थी लेकिन अब इसके बढ़कर 29,78,681.31 करोड़ रुपए हो जाने का अनुमान है। इससे पता चलता है कि इन परियोजनाओं की लागत 4,77,280.69 करोड़ रुपए बढ़ गई है।अगस्त, 2023 तक इन परियोजनाओं पर 15,57,188.10 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, जो कुल अनुमानित लागत का 52.28 प्रतिशत है। हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि यदि परियोजनाओं के पूरा होने की हालिया समयसीमा के हिसाब से देखें तो देरी से चल रही परियोजनाओं की संख्या कम होकर 624 पर आ जाएंगी। रिपोर्ट में 339 परियोजनाओं के चालू होने के साल की जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी से चल रही 830 परियोजनाओं में से 194 परियोजनाएं एक महीने से 12 महीने, 190 परियोजनाएं 13 से 24 महीने की, 323 परियोजनाएं 25 से 60 महीने और 123 परियोजनाएं 60 महीने से अधिक की देरी से चल रही हैं। इन 830 परियोजनाओं में विलंब का औसत 36.96 महीने है। इन परियोजनाओं में देरी के कारणों में भूमि अधिग्रहण में विलंब, पर्यावरण और वन विभाग की मंजूरियां मिलने में देरी और बुनियादी संरचना की कमी प्रमुख है। इसके अलावा परियोजना का वित्तपोषण, विस्तृत अभियांत्रिकी को मूर्त रूप दिए जाने में विलंब, परियोजना की संभावनाओं में बदलाव, निविदा प्रक्रिया में देरी, ठेके देने व उपकरण मंगाने में देरी, कानूनी व अन्य दिक्कतें, अप्रत्याशित भू-परिवर्तन आदि की वजह से भी इन परियोजनाओं में विलंब हुआ है।
इनकम टैक्स को लेकर लोगों को ध्यान रखनी होगी ये बातें
23 Sep, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की निर्धारित तारीख जा चुकी है. वहीं अब उन लोगों को इनकम टैक्स दाखिल करना है, जिनको ऑडिट रिपोर्ट भी सब्मिट करनी होती है. ऐसे में इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट को चेक करना भी काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट बिना चेक किए इनकम टैक्स विभाग में जमा कर देते हैं और बाद में उसमें कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वो चार बातें जो इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में ध्यान रखनी चाहिए.
इनकम टैक्स ऑडिट के लिए सही फॉर्म्स का इस्तेमाल
टैक्सपेयर्स को अनिवार्य रूप से टैक्स ऑडिट करवाना आवश्यक है, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ऑडिटर ने कानून के अनुसार सही फॉर्म जमा किए हैं. एक ऑडिटर को फॉर्म 3सीडी में 44 खंडों का उल्लेख करते हुए विस्तृत विवरण के साथ फॉर्म 3सीबी में रिपोर्ट देनी होती है. यदि आयकर उद्देश्यों के लिए आयकर ऑडिट अनिवार्य है तो इन फॉर्मों का उपयोग किया जाता है. हालांकि, अगर टैक्सपेयर्स को किसी अन्य कानून (जैसे कंपनी अधिनियम, 2013) के लिए ऑडिट करवाना जरूरी है तो ऑडिटर फॉर्म 3CD में डिटेल के साथ फॉर्म 3CA में रिपोर्ट देगा. फॉर्म 3सीडी उन सभी व्यक्तियों के लिए एक सामान्य फॉर्म है जिन्हें आयकर ऑडिट का अनुपालन करना आवश्यक है. फॉर्म 3CA और फॉर्म 3CB की दरकार टैक्सपेयर्स की कैटेगरी पर निर्भर करेगा.
तारीख
टैक्स ऑडिट रिपोर्ट बनने के बाद इसे ऑनलाइन अपलोड भी करना होता है और सरकार की ओर से इसके लिए भी तारीख का निर्धारण किया गया है. टैक्स ऑडिटर को रिपोर्ट 30 सितंबर तक अपलोड करनी होगी. अगर इस तारीख तक रिपोर्ट अपलोड नहीं की जाती है तो बाद में पेनेल्टी लगेगी.
दस्तावेजों का वेरिफिकेशन
टैक्स ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए जरूरी है कि ऑडिटर के जरिए जरूरी दस्तावेजों और बुक्स को सही से वेरिफाई किया जाए. ऐसे में ध्यान रखें कि ऑडिटर ने सभी प्रासंगिक दस्तावेजों और बुक्स जैसे वाउचर, नकद बहीखाता, खरीद और बिक्री बहीखाता का वेरिफिकेशन किया हो.
सही जानकारी
इसके साथ ही ऑडिट रिपोर्ट में कोई भी गलत जानकारी न दें. ऑडिट रिपोर्ट में प्रत्येक जानकारी सही होनी चाहिए. अगर ऑडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी दी जाती है और ये जानकारी इनकम टैक्स विभाग की नजर में आ जाती है तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और जुर्माना भी देना पड़ सकता है. ऐसे में चेक करें कि ऑडिट रिपोर्ट में दी गई जानकारी सही है या नहीं.
iPhone 15 ने बिक्री के पहले दिन ही तोड़ दिया रिकॉर्ड
23 Sep, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईफोन 15 की बिक्री की शुरुआत हो चुकी है. लोग अब ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आईफोन को खरीद सकते हैं. इस बीच आईफोन की बिक्री के पहले दिन ही एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है. भारत में बने ‘आईफोन-15’ को लेकर लोगों में भारी क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
आईफोन 15
एप्पल ने पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है. एक सूत्र ने कहा, “शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘आईफोन-15’ सीरीज के फोन की बिक्री पहले दिन ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है. हर जगह लंबी कतारें हैं और ऑफिस का समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है.”
मेड-इन-इंडिया आईफोन
कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है. ‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं.
कीमत
‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. ‘आईफोन-15’ सीरीज की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं.
ATM से नहीं निकला कैश और अकाउंट से कट गए पैसे, तो करें ये काम
23 Sep, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आज कई लोग कैशलेस पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। परंतु कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एटीएम (ATM) का होना बहुत जरूरी होता है। यह कैश निकालने के लिए काफी आसान है। इस से आप कहीं भी बड़ी आसानी से कैश निकाल सकते हैं। कई बार एटीएम से कैश निकालने में हमें काफी परेशानी का सामना करना होता है।
इसके अलावा एटीएम कार्ड के जरिये फ्रॉड भी होते हैं। ऐसे में आपको एटीएम का इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी की जरूरत है। क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है कि एटीएम से कैश नहीं निकला है और अकाउंट से डिडक्ट हो गया है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको क्या करना चाहिए? आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपके डिडक्ट अमाउंट वापस आ जाएगा।
एसएमएस से मिलेगी जानकारी
जब खराब तकनीक की वजह से एटीएम से कैश नहीं निकलते हैं तो आपके पास मैसेज आ जाता है। इस मैसेज में आपको बताया जाता है कि आपके अकाउंट से पैसे कट चुके हैं। ऐसी स्थिति में हमें काफी चिंता हो जाती है। कई बार डिडक्ट किये गए राशि आपके अकाउंट में वापस आ जाते हैं।
वहीं, फ्रॉड के कारण भी आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। कई लोग एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हैं और बाद में वह अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।
क्या करें
अगर आपके साथ कभी भी ऐसा होता है तो आपको सबसे पहले बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए। आप अपनी समस्या को नोट भी करवा सकते हैं। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव एक शिकायत दर्ज करता है और हमें शिकायत ट्रैकिंग रिकॉर्ड देता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार इस तरह के परेशानी में बैंक को 7 दिन के भीतर शिकायत का समाधान करना होता है और अकाउंट होल्डर के अकाउंट में पैसे जमा करने होते हैं।
मुआवजा का प्रावधान
अगर बैंक अकाउंट होल्डर के अकाउंट में पैसे जमा नहीं करते हैं तो बैंक आपको मुआवजा देती है। आरबीआई के निर्देशों के अनुसार बैंक को 5 दिन के भीतर शिकायत का समाधान करना होता है। अगर बैंक 5 दिन के भीतर समाधान नहीं करता है तो बैंक को 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजा देना होता है। इसके अलावा ग्राहक https://cms.rbi.org.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकता है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
23 Sep, 2023 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद समेत सभी बड़े महानगरों में समान बने हुए हैं। आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन मई 2022 में हुआ था।
कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कमी के एलान के बाद कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड का रेट 93.27 डॉलर प्रति बैरल है और यह डब्लूटीआई क्रूड का रेट 90.03 डॉलर प्रति बैरल है।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आप RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 एसएमएस भेजकर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
22 Sep, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने-चांदी की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. लगातार गिरावट के बाद में सोने का भाव आज बढ़ गया है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में नरमी दिख रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना (MCX Gold Rates) 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. आप भी खरीदारी से पहले चेक कर लें कि आज सोने का भाव क्या चल रहा है-
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसके साथ चांदी में भी नरमी है. कॉमेक्स पर सोने का भाव 1940 डॉल प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 23.81 डॉलर प्रति औंस पर है.
MCX पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 58839 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 73263 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 55500 रुपये, बैंगलोर में 55200 रुपये, कोलकाता में 55200 रुपये, मुंबई में 55200 रुपये और पुणे में 55200 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
यहां पर चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
किसानों के लिए आया बड़ा अपडेट
22 Sep, 2023 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसानों के लिए देश में कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए किसानों को अलग-अलग फायदे भी मिलते हैं. इन फायदों के जरिए किसानों का उत्थान किए जाने की कोशिश की जाती है. वहीं अब किसानों के लिए एक और अहम अपडेट सामने आ गया है. इस अहम अपडेट के तहत किसानों की आजीविका को बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा. इसके साथ ही जैविक खेती को लेकर भी अहम बात सामने आई है.
किसानों की आजीविका
उद्योग संगठन कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किसानों को आजीविका बढ़ाने के वास्ते टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करने के लिए कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर के साथ साझेदारी की है. कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत में विकासशील बाजार, जैविक खेती और कार्बन क्रेडिट के एकीकरण जैसी टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने से किसानों को बेहतर राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी.
कार्बन क्रेडिट का महत्व
सीएमएआई जलवायु परिवर्तन से निपटने में कार्बन क्रेडिट के महत्व पर सत्र आयोजित करेगा और अधिकृत मंचों के जरिए पंजीकरण और क्रेडिट अर्जित करने की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान करेगा. कार्बन क्रेडिट एक बाजार-आधारित तंत्र है जिसे ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में कमी लाने को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है. इसे कार्बन ऑफसेट भी कहा जाता है.
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
बयान के अनुसार, सीएमएआई ने रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर (केयूकेवीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सीएमएआई के अध्यक्ष मनीष डबकरा ने कहा, ‘‘ इस सहयोग के जरिए हमारा लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना और बदलाव के वित्तपोषण के वास्ते कार्बन क्रेडिट के लाभों का इस्तेमाल करने के लिए टिकाऊ कृषि प्रथाओं की महत्वपूर्ण क्षमता का दोहन करना है.
शुरुआती कारोबार में 38 पैसे की हुई बढ़त
22 Sep, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज सुबह दुनिया के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन के आए फैसले के बाद भारतीय करेंसी रुपये में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली है। शुक्रवार 22 सिंतबर को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की भारी बढ़त के साथ 82.75 पर ट्रेड कर रहा है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक जेपी मॉर्गन के भारत सरकार के बांड को अपने बेंचमार्क उभरते बाजार सूचकांक में शामिल करने के फैसले से भारत के ऋण बाजार और वैश्विक निवेशकों पर दूरगामी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
आज इस स्तर पर खुला रुपया
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया, 82.75 पर मजबूत होकर खुला, जो पिछले बंद से 38 पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.13 पर बंद हुआ था।
समाचार एजंसी पीटीआई को सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि
जेपी मॉर्गन बांड इंडेक्स में भारत को शामिल करने से रुपये पर अनुकूल प्रभाव पड़ा है, एनडीएफ बाजारों में मुद्रा में लगभग 0.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 82.80 के स्तर पर पहुंच गई है।
क्या है डॉलर इंडेक्स का हाल?
6 करेंसी की तुलना डॉलर के मुकाबले करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 105.48 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत बढ़कर 93.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 3,007.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स उछला, निफ्टी 19750 के पार
22 Sep, 2023 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों की अगुवाई में प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 140 अंक या 0.21% बढ़कर 66,370 पर कारोबार करता दिखा। सुबह 9.23 बजे के करीब निफ्टी 44 अंकों या 0.22% की तेजी के साथ 19,786 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एलएंडटी बढ़त के साथ खुले, जबकि पावर ग्रिड, विप्रो, एचयूएल, टाइटन और एशियन पेंट्स लाल निशान में खुले। शुरुआती बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान से बाजार फिर लाल निशान पर लौट आया।
EMS लिमिटेड ने निवेशकों को दिया बंपर मुनाफा
21 Sep, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पानी और सीवरेज इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी के शेयर 211 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। ऐसे में कंपनी के शेयर 34 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद बीएसई पर स्टॉक ने 33.43 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 281.55 रुपये पर अपनी शुरुआत की। वहीं, बाद में यह 36.82 फीसदी बढ़कर 288.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के स्टॉक 33.67 फीसदी की बढ़त के साथ 282.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया।
आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,522.10 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का आईपीओ
कंपनी के शेयर में संस्थागत खरीदारों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी के आईपीओ 12 सितंबर 2023 को बंद हुआ था। 12 सितंबर को कंपनी के आईपीओ को 75.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 200-211 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था।
इस आईपीओ में कंपनी ने 146.24 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू जारी किया। वहीं, 82,94,118 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के लिए पेश किया था।
ईएमएस लिमिटेड कंपनी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में सीवरेज नेटवर्क बिछाने सहित जल और सीवरेज इन्फ्रा समाधान जैसे सर्विस देती है।
कंपनी के बारे में
कंपनी के फाइनेंशियल्स स्टेटस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की इनकम 543.28 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का मुनाफा 108.67 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले FY22 में कंपनी की इनकम 363.10 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 78.93 करोड़ रुपये था।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 19,800 से नीचे
21 Sep, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली का दौर देखा गया। इसके चलते जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स खुलने के साथी ही करीब 300 अंक गिर गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला।
इस बीच जहां बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में थोड़ी तेजी देखी गई, तो वहीं आईटी सेक्टर के शेयर्स में बड़ी गिरावट नजर आई। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में फेड की तरफ से भले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन साफ तौर पर इसमें जल्द कमी न करने का भी संदेश दिया गया है.
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
21 Sep, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज सुबह 6 बजे देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट कर दिया है। आज भी गाड़ी चालक को राहत की खबर है। इसका मतलब है कि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल इनकी कीमतों को राष्ट्रीय स्तर पर बदला गया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय किया जाता है। इसके अलावा इसमें टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी शामिल होते हैं। इस कारणवश हर राज्य में इसके दाम अलग होते हैं।
आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का रेट 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
देश की तेल कंपनियां जैसे बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने आज भी इनकी कीमतों को स्थिर रखने का फैसला किया है। आइए, जानें कि देश के महानगरों के साथ बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है?
फोन से चेक करें इसके दाम
देश के सभी लोग आराम तुरंत पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक करें इसके लिए तेल कंपनियां उन्हें फोन से इनके दाम चेक करने की सुविधा देते हैं। आप अपने फोन से ताजा रेट्स बड़े आराम से जान सकते हैं। इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजना है। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल के ऐप के जरिये भी ताजा रेट्स जान सकते हैं।