व्यापार (ऑर्काइव)
देश में लगातार बढ़ रहा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का चलन
27 Sep, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारत में लगातार लोग क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) और ई-कॉमर्स पेमेंट्स में दमदार बढ़ोतरी के चलते भारतीयों के बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च जुलाई 2023 में 1.45 लाख करोड़ रुपये था जो अगस्त में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
पीएसओ (प्वाइंट ऑफ सेल), जिसके माध्यम से कस्टमर पेमेंट करता है, पर ट्रॉन्जैक्शन्स लगभग 6.7 प्रतिशत बढ़कर 52,961 करोड़ रुपये को पार कर चुका हैं। जबकि ई-कॉमर्स पेमेंट्स बढ़कर 95,641 करोड़ हो गया। बैंकों में, क्रेडिट कार्ड प्रमुख एचडीएफसी बैंक का ट्रॉन्जैक्शन पिछले महीने के 39,403 करोड़ से 0.1 प्रतिशत घटकर अगस्त में 39,371 करोड़ हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने ट्रॉन्जैक्शन में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,606 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक्सिस बैंक ने 0.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,752 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। सार्वजानिक क्षेत्र की प्रमुख स्टेट बैंक के एसबीआई कार्ड से ट्रॉन्जैक्शन में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। पिछले महीने यह खर्च 25,966 करोड़ रुपये था जो अगस्त में बढ़कर 27,414 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, घरेलू बैंकिंग इंडस्ट्री में अगस्त में 14.1 लाख क्रेडिट कार्ड की वृद्धि देखी गई। जुलाई में क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 8.987 करोड़ थी, जो बढ़कर 9.128 करोड़ हो गई। एचडीएफसी बैंक ने कुल 1.853 करोड़ क्रेडिट कार्ड बांटे हैं और मामले में सबसे आगे की स्थिति बरकरार रखी है। हालांकि, पिछले महीने के हिसाब से बैंक ने 1.854 करोड़ कार्ड बांटे थे, जो थोड़ी ज्यादा संख्या थी।
अब एयर इंडिया की एयर होस्टेस पहनेंगी नई यूनिफॉर्म
27 Sep, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एयर इंडिया फ्लाइट की महिला क्रू मेंबर्स को अब साड़ी की जगह एक नई यूनिफार्म को अपनाना होगा। दऱअसल इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म मिलेगी। एयर इंडिया ने अगस्त महीने में ही इसका ऐलान कर दिया था। अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी बल्कि उनके लिए एक नया लुक तैयार किया गया है। दरअसल महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली एक यूनिफॉर्म सेलेक्ट की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है। इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी थी लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर चुना गया। वहीं अब नए लुक की बात करें तो क्रू के दिखने वाले नए लुक के लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिया है। हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इतना ही नहीं विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी, जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।
शुरुआती कारोबार में थमी रुपये की गिरावट
27 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार 27 सितंबर को लगातार दो दिन से डॉलर के सामने कमजोर हो रहा रुपये ने वापसी की और आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया।
कितने पर खुला रुपया?
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया 83.23 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.21 से 83.24 के दायरे में कारोबार किया। बाद में यह रुपये ने 83.23 पर कारोबार किया जो पिछले बंद से 5 पैसे की बढ़त है।
दो दिन में 34 पैसा टूटा था रुपया
आपको बता दें कि पिछले दो कारोबारी दिनों से रुपया डॉलर के सामने कमजोर हो रहा था। इन दो दिनों में रुपया 34 पैसे टूट गया था। 19 पैसे की गिरावट दर्ज करने के एक दिन बाद मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 83.28 पर बंद हुआ।
रुपये के गिरने का कारण अमेरिकी ट्रेजरी में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने के कारण रुपये की गिरावट को जिम्मेदार ठहराया गया। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व नीति निर्माता द्वारा लंबे समय तक ब्याज दर वृद्धि चक्र के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर दस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
मजबूत हुआ डॉलर इंडेक्स
डॉलर की ताकत का अनुमान 6 अन्य करेंसी से लगाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 106.27 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.98 प्रतिशत बढ़कर 94.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेक्स में 202 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19,600 के करीब
27 Sep, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में बुधवार की सुबह कारोबार के लिहाज से काफी मुश्किल रही। जहां सेंसेक्स भारी बिकवाली के चलते 202.34 अंकों की गिरावट के साथ 65,743.13 पर खुला, तो वहीं निफ्टी में भी 60.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह सूचकांक 19,604.15 पर खुला।
दूसरी तरफ शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले में बुधवार को रुपये में उछाल आया। मंगलवार के मुकाबले डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.23 रुपये पर पहुंच गया।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
27 Sep, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में बुधवार 27 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों को नजरअंदाज करते हुए एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिर रखा है।
कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 0.79 प्रतिशत घटकर 92.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद अब देश में मौजूद तमाम तेल कंपनियों ने तेल के दामों को रिवाइज किया है। 1 बैरल में 158.987 लीटर कच्चा तेल होता है।
कच्चे तेल से निकाला जाता है पेट्रोल और डीजल
अगर आप यह सोच रहे हैं की 1 कच्चे तेल का मतलब पेट्रोल और डीजल है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल जो भी कच्चा तेल सरकार आयात करती है या फिर जिसका घरेलू उत्पादन होता है उन्हें तेल में मौजूद ऑयल रिफाइनरी में भेजा जाता है जहां इस कच्चे तेल को रिफाइन कर इसमें से पेट्रोल और डीजल को अलग किया जाता है जिसके बाद इसे देश के तमाम पेट्रोल पंप पर पहुंचाया जाता है।
सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
26 Sep, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले दिनों सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. वहीं अब सोने का भाव नीचे आ रहा है. कुछ दिनों पहले तक सोने का भाव 59,000 और 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी ऊपर चल रहा था और आज गोल्ड का भाव करीब 58600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है.
MCX पर गोल्ड की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना का भाव 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 58675 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 71780 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना-चांदी
ग्लोबल मार्केट में भाव की बात करें तो यहां पर सोने का भाव गिर गया है. कॉमैक्स पर गोल्ड वायदा का भाव 0.24 फीसदी यानी 4.460 डॉलर की गिरावट के साथ 1,932.00 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.66 फीसदी या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज देश की राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,750 रुपये, गुरुग्राम में 54,900 रुपये, कोलकाता में 54,750 रुपये, लखनऊ में 54,900 रुपये और जयपुर में 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
कल भी बाजार में रही थी गिरावट
कल सुबह भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को भी दोनों धातुएं गिरावट के साथ खुली थीं.
म्युचुअल फंड से कब निकालने चाहिए पैसे, इन बातों का ध्यान
26 Sep, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप भले ही अच्छा रिटर्न कमा सकते हो। आपको बता दें कि आप जब भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप जोखिम का भी सामना कर सकते हैं।
जब भी आप निवेश करते हैं तो एक टाइम के बाद आप वो पैसे वापस पा सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पैसे निकाल सकते हैं। म्यूचुअल फंड से पैसे वापस निकालते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
म्यूचुअल फंड रिडम्पशन प्रोसेस
आप जब भी फंड से पैसे निकालते हैं तो आपको उसके रिडम्पशन प्रोसेस को ध्यान में रखना चाहिए। हर किसी फंड से पैसे निकालने का प्रोसेस अलग होता है। ऐसे में आपको इसका पूरा प्रोसेस समझकर ही रिडम्पशन करना चाहिए।
होल्डिंग अवधि
कोई भी फंड में पैसे जमा करने की एक होल्डिंग अवधि होती है। इसका मतलब है कि आपको इस समय तक अपने फंड को जमा रखना चाहिए। अगर आप होल्डिंग अवधि से पहले पैसे निकाल लेते हैं तो आपको एग्जिट चार्ज देना होता है। यह चार्ज काफी ज्यादा लगता है।
एग्जिट चार्ज
जिस तरह फंड से पैसे निकालने का प्रोसेस अलग होता है उसी तरह एग्जिट लोड भी अलग होता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपका एग्जिट लोड कितना है और किस अवधि के बाद एग्जिट लोड का भुगतान नहीं करना होगा।
एनएवी का सत्यापन
जब भी आप फंड से पैसे निकालते हैं तो आपको एनएवी को वेरीफाई करना होता है। आपको बता दें कि जिस तरह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। इसी तरह एनएवी में भी उतार-चढ़ाव जारी रहता है। ऐसे में पैसे निकालते समय आपको एनएवी की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
रिडम्पशन के तरीके
आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आप किस तरह म्यूचुअल फंड से पैसे निकालना चाहते हैं। आप फिजिकल सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट में से कोई भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
बैंक डिटेल्स
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फंड के साथ आपका रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट लिंक्ड हो। अगर सही बैंक अकाउंट लिंक्ड नहीं होता है तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
केवाईसी
अगर आपकी कोई पर्सनल जानकारी में बदलाव होता है तो आपको तुरंत केवाईसी करवाना चाहिए। इसी के साथ आपको अपने केवाईसी रिकॉर्ड को फंड हाउस में अपडेट भी करवाना चाहिए। ऐसा करने से आपको भविष्य में फंड से पैसे निकालने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
टैक्स
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशक को टैक्स का भी भुगतान करना चाहिए। इनकम टैक्स विभाग आपसे पूंजीगत लाभ पर टैक्स लागू कर सकता है। इसलिए आपको हमेशा से टैक्स एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया
26 Sep, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबल रुपये की कीमत में लगातार दूसरे दिन दबाव देखा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 8 पैसे गिरकर 83.21 पर था। विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली और अमेरिकी करेंसी में मजबूती को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। इसके कारण भी रुपये पर दबाव देखा जा रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। इसके बाद रुपया सुधरकर 83.21 के स्तर पर आ गया। इस कारण रुपये में 8 पैसे की गिरावट हुई। सोमवार को रुपया 19 पैसे गिरकर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ।
रुपये में रह सकती है गिरावट
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में बढ़ती ब्याज दर और डॉलर के मजबूत रहने के कारण रुपये पर दबाव रह सकता है। दुनिया की छह बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.07 पर बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 106.07 अंक पर बना हुआ है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
26 Sep, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेट्रोल -डीजल की कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। पेट्रोल-डीजल के दाम राष्ट्रीय स्तर पर समान बने हुए हैं।
कच्चे तेल की कीमत में फेरबदल जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.15 डॉलर या 0.16 प्रतिशत गिरकर 93.14 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.07 डॉलर या 0.08 प्रतिशत गिरकर 89.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
SMS से चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर एसएमएस करना होगा। बीपीसीएल के ग्राहक 922311222 पर एसएमएस भेज पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
2000 के नोट बैंकों में केवल 30 सितंबर तक ही जमा किए जाएंगे
25 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं, तो फिर 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करा दें। दरअसल, रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक ने लोगों से 2,000 हजार रुपए के नोट को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया था। लोग 30 सितंबर तक अपने संबंधित बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। ये सुविधा 23 मई से आरबीआई और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में मिल रही है। बैंक ब्रांच के नियमित कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपए तक के 2,000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं। आरबीआई की तरफ से सितंबर के आखिर तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई है। चलन से बाहर हुए 2,000 रुपए के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए केवाईसी नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस जरूरी होंगे। गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा सितंबर महीने की शुरुआत में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक चलन से हटाए गए 2,000 रुपए मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आरबीआई के एक बयान के मुताबिक बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए था।
एनएसई एफएंडओ ट्रेडिंग में बढ़ा सकता है समय
25 Sep, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई एफएंडओ ट्रेडिंग में समय बढ़ाने पर कार्य कर रहा है। अगर यह लागू हो जाता है तो एफएंडओ के निवेशक लंबे समय तक ट्रेडिंग कर सकते हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इसमें आधी रात तक ट्रेडिंग करने का विकल्प दे सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रस्ताव में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बाद शेयर बाजार बंद होने के बाद भी एफएंडओ में कारोबार किया जा सकता है। संभवतः शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच ट्रेडिंग की जा सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इसे आधी रात तक बढ़ा सकता है। इसका मतलब है कि एनएसई एफएंडओ के कारोबार सत्र को रात 11:30 बजे तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है। ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को ग्लोबल रिएक्शन पर तुरंत एक्शन का मौका देना है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में अमेरिकी बाजार खुलने से पहले भारतीय एक्सचेंज बंद हो जाते हैं। ट्रेडिंग का समय एक्सचेंजों के व्यापार की मात्रा को भी बढ़ा सकता है। सूत्रों के अनुसार एनएसई ने अपनी योजना मंजूरी के लिए सेबी को सौंप दी है। वहीं नियामक ने पहले ही ऐसे नियम बना लिए हैं, जो एक्सचेंजों को एफएंडओ ट्रेडिंग रात 11:55 बजे तक और स्टॉक ट्रेडिंग शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति देते हैं।
सीबीआई ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन, उसकी अनुषंगी कंपनी पर दर्ज की एफआईआर
25 Sep, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड तथा उसकी स्पेन स्थित अनुषंगी कंपनी एल्सेमेक्स एसए के खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी तथा धन की हेराफेरी कर 239 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधाओं का दुरुपयोग करने के लिए एफआईआर दर्ज की है। इंडिया एक्ज़िम बैंक ने विदेशी अनुबंधों को हासिल करने और निष्पादित करने के लिए 2015 में एल्सेमेक्स को 3.5 करोड़ यूरो की क्रेडिट सीमा मंजूर दी थी। एल्सेमेक्स सिंगापुर स्थित आईटीएनएल इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। आईएल एंड एफएस पहले ही केनरा बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को 6,524 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाने के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रही है। एक्जिम बैंक ने कमर्शियल बैंक ऑफ इथियोपिया (सीबीई) के पक्ष में गारंटी जारी की थी, जिसने इथियोपिया रोड अथॉरिटी (ईआरए) को एल्सेमेक्स-आईटीएनएल कंसोर्टियम को प्राधिकरण द्वारा भुगतान की गई अग्रिम राशि की सुरक्षा के रूप में एक और गारंटी दी थी। सीबीई ने 2018 में काउंटर-गारंटी लागू की और एक्जिम बैंक को गारंटी का सम्मान करने और भुगतान करने के लिए सूचित किया। एक्जिम बैंक ने एल्सेमेक्स को भुगतान करने के लिए कहा, लेकिन कंपनी ने आरोप लगाया कि सीबीई द्वारा जारी गारंटी को लागू करने में उचित या निष्पक्ष प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और सीबीई तथा ईआरए की कार्रवाई मनमानी थी। कंपनी ने कहा कि वह सड़क अनुबंध के संबंध में सीबीई तथा ईआरए के खिलाफ कानून का सहारा लेगी। एल्सेमेक्स स्पेन में दिवालियेपन की कार्यवाही का सामना भी कर रही है।
एसएंडपी ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया
25 Sep, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चालू वित्त वर्ष के लिए एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने विश्व अर्थव्यवस्था के धीमी होने, सामान्य से कम मानसून के बढ़ते जोखिम और दरों में बढ़ोतरी के लंबित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के वृद्धि अनुमान को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा। हालांकि एजेंसी ने सब्जियों की कीमत में हालिया बढ़ोतरी को अस्थायी माना लेकिन उच्च वैश्विक तेल कीमतों पर पूर्ण राजकोषीय खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान को पहले के पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया। एसएंडपी ने इकोनॉमिक आउटलुक फॉर एशिया पैसिफिक क्वार्टर-4 2023 रिपोर्ट में कहा कि इस साल वृद्धि दर 2022 की तुलना में कमजोर रहेगी, लेकिन हमारा दृष्टिकोण मोटे तौर पर अनुकूल बना हुआ है। जून तिमाही में भारत में मजबूत विस्तार के बावजूद, धीमी विश्व अर्थव्यवस्था, दरों में बढ़ोतरी के लंबित प्रभाव और असामान्य मानसून के बढ़ते जोखिम को देखते हुए हम वित्तीय वर्ष 2024 (मार्च 2024 को समाप्त) के लिए अपना अनुमान बरकरार रखते हैं। मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत बढ़ी थी। एसएंडपी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को छह प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 और 2025-26 वित्तीय वर्षों में 6.9 प्रतिशत बढ़ेगी। जून तिमाही में भारत की उपभोग वृद्धि के साथ-साथ पूंजीगत व्यय भी मजबूत रहा। एशिया प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि पर एसएंडपी ने कहा कि यह एक मल्टी-स्पीड क्षेत्र बना हुआ है और घरेलू लचीलेपन के बीच 2023 के लिए अपने अनुमान को थोड़ा बढ़ाकर 3.9 प्रतिशत कर दिया।
सबसे सस्ती शराब गोवा और सबसे महंगी कर्नाटक में
25 Sep, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में सबसे सस्ती शराब गोवा में मिलती है, इस राज्य में शराब की जो बोतल 100 रुपए में मिलती है, उसकी कीमत पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 513 रुपए है। देश में बड़े राज्यों में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में मिलती है। वही बोतल आपको दिल्ली में 134 रुपये की, हरियाणा में 147 रुपये की, यूपी में 197 रुपये की राजस्थान में 213 रुपये की, महाराष्ट्र में 226 रुपये की और तेलंगाना में 246 रुपये की मिलेगी। इसकी वजह यह है कि अलग-अलग राज्यों में शराब पर लगने वाला टैक्स अलग-अलग है। कर्नाटक में यह सबसे ज्यादा 83 फीसदी है जबकि गोवा में 49 फीसदी है। दिल्ली में यह 62 फीसदी, हरियाणा में 47 फीसदी, यूपी में 66 फीसदी, राजस्थान में 69 फीसदी, महाराष्ट्र में 71 फीसदी और तेलंगाना में 68 फीसदी है। एक एनालिसिस के आधार पर यह कीमत सामने आई है। इस कीमत में आयात शुल्क को भी शामिल किया गया है जो सभी राज्यों में समान है। लंबे समय से विदेशी कंपनियां वाइन और स्पिरिट्स पर आयात शुल्क कम करने की मांग कर रही हैं। कई मामलों में यह 150 फीसदी तक है। ये कंपनियां यूके और यूरोपियन यूनियन के साथ चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की बातचीत में शराब पर आयात शुल्क में कमी चाहती हैं। लोकल टैक्स के कारण दिल्ली और मुंबई में स्कॉच की कीमत में 20 फीसदी तक का अंतर हो सकता है।
डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार रेलिगेयर में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा
25 Sep, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की सोमवार को घोषणा की। खुली पेशकश का मकसद परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और आरईएल को अपने नियंत्रण में लेने का इरादा है। इससे वित्तीय सेवा कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान में लगभग 21 से बढ़कर 51 फीसदी होने की उम्मीद है। आरईएल ने शेयर बाजार को बताया कि एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 1), पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 2), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 3) और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (अधिग्रहणकर्ता 4) ने कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों से 235 रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर कंपनी की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 रुपए के अंकित मूल्य के 90,042,541 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि खुली पेशकश के लिए कुल नकद भुगतान 21,159,997,135 रुपए है।