व्यापार (ऑर्काइव)
भारत और ब्राजील का 2050 तक 50 अरब डॉलर कारोबार का लक्ष्य
15 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और ब्राजील के बीच इस समय द्विपक्षीय व्यापार 15.2 अरब डॉलर है। बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देश अगले तीन-चार साल में आपसी व्यापार को 30 अरब डॉलर पर ले जाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे वर्ष 2030 तक 50 अरब डॉलर पर पहुंचाने के आकांक्षी लक्ष्य की तरफ देख रहे हैं। इस व्यापार में वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं। बर्थवाल अक्टूबर की शुरुआत में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा के लिए ब्राजील के दौरे पर गए थे। वहां पर उन्होंने भारत-ब्राजील व्यापार निगरानी व्यवस्था (टीएमएम) की छठी बैठक की अध्यक्षता की थी। वाणिज्य सचिव ने इस दौरे पर भारत और ब्राजील के बीच बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों के अलावा सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बाजार पहुंच से जुड़े मुद्दों और सहयोग के क्षेत्रों पर दो कार्य समूह भी बनाए गए।
सरकार ने उसना चावल पर निर्यात शुल्क अवधि बढ़ाई
15 Oct, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सरकार ने उसना चावल पर निर्यात शुल्क की अवधि अगले साल मार्च तक बढ़ा दी। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि उसना (सेला) चावल पर निर्यात शुल्क की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बाजार में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और घरेलू कीमतों को काबू में रखने को चावल की इस किस्म पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क 25 अगस्त से 16 अक्टूबर तक के लिये लगाया गया था। इन पाबंदियों के साथ भारत ने सभी तरह के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। देश से होने से कुल चावल के निर्यात में गैर-बासमती सफेद चावल की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत है।
अब आरबीआई के कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं 2000 के नोट
15 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसके तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। जिसके बाद आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए एक निशित समयसीमा भी तय की थी, आरबीआई की तरफ से जारी किए नोटिस के मुताबिक पब्लिक अपने पास मौजूद 2000 के नोट को बदले के लिए किसी भी सरकारी कमर्शियल बैंकों में जा कर नोट जमा करवा सकती है। पहले जारी नोटिस में आरबीआई ने नोट जमा करवाने को निर्धारित तारीख 30 सितंबर तय की थी लेकिन बाद में इसे बदल कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था। अब आरबीआई की तरफ से 2000 रुपए के नोट को जमा करवाने की निर्धारित तारीख निकल चुकी है लेकिन अभी भी कई लोगों के पास 2000 रुपए के नोट मौजूद हैं, ऐसे में आरबीआई ने कहा है की जनता अपने 2000 के नोट देश में मौजूद आरबीआई के 19 कार्यालयों में जाकर जमा करवा सकती है। बीते शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 2,000 रुपये के कुल 3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा हो गए हैं लेकिन लगभग 12,000 करोड़ रुपये के ऐसे नोट अभी भी चलन में हैं। लोग 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए दिल्ली सहित आरबीआई के विभिन्न कार्यालयों में कतारों में खड़े देखे गए हैं। व्यक्ति या संस्थाएं आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।
लैपटॉप आयात पर रोक नहीं, सिर्फ निगरानी करेगी सरकार
15 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, सरकार सिर्फ उनकी खेप की निगरानी करने पर विचार कर रही है। सरकार ने अगस्त में कहा था कि लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर सहित इन प्रोडक्ट्स को 1 नवंबर से लाइसेंस व्यवस्था के तहत रखा जाएगा। इस लिहाज से यह बात महत्वपूर्ण है। वाणिज्यिक सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि हमारा विचार है कि लैपटॉप पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। हम केवल यह कह रहे हैं कि लैपटॉप का आयात करने पर उनकी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि हम इन आयातों पर नजर रख सकें। उन्होंने कहा कि हम वास्तव में निगरानी कर रहे हैं। इसका प्रतिबंधों से कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम 1 नवंबर से लागू होगा! उन्होंने कहा कि इस संबंध में काम प्रगति पर है और उम्मीद है कि यह 30 अक्टूबर से पहले हो जाएगा। सरकार ने डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और चीन जैसे देशों से आयात में कटौती करने के लिए अगस्त में लैपटॉप, कंप्यूटर (टैबलेट कंप्यूटर सहित), माइक्रो कंप्यूटर और कुछ डेटा प्रोसेसिंग मशीनों पर आयात प्रतिबंध लगा दिया था। इस नोटिफिकेशन के बाद आईटी हार्डवेयर इंडस्ट्री ने चिंता जताई थी। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाना शामिल है। भारत हर साल लगभग 7-8 अरब डॉलर मूल्य के इन सामानों का आयात करता है।
विदेशी कंपनियां बिना पैन गिफ्टी सिटी में खोल सकती हैं खाता
14 Oct, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रवासियों और विदेशी कंपनियों को आईएफएससी गिफ्ट सिटी में बैंक खाता खोलने के लिए पैन (स्थायी खाता संख्या) की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय उन्हें एक घोषणा दाखिल करना होगी। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में बैंक खाता खोलने वाले अनिवासी या विदेशी कंपनी को फॉर्म-60 में तहत घोषणा देनी होगी। साथ ही उन पर भारत में कोई कर देनदारी नहीं होनी चाहिए। वित्त मंत्रालय ने आयकर नियमों में संशोधन कर बैंक खाता खोलने वाले गैर-निवासियों को पैन जमा करने की जरूरत से छूट दे दी है। इस छूट से विदेशी कंपनियों, एनआरआई और अन्य गैर-निवासियों के लिए आईएफएससी बैंक में खाता खोलना आसान हो जाएगा। यह आईएफएससी में बैंक की देनदारी, जमा पक्ष के साथ-साथ खुदरा व्यापार खंड को बढ़ावा देगा।
सितंबर के महीने में अर्टिगा रही 7वें स्थान पर
14 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बिक्री के मामले में देश की टॉप 10 कारों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी अर्टिगा इसमें सितंबर के महीने में 7वें स्थान पर रही है। कार की कंपनी ने 13,528 यूनिट्स सेल की हैं। सालाना ग्रोथ देखी जाए तो ये 45प्रतिशत की रही है।अर्टिगा में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये इंजन पेट्रोल पर 101.6 बीएचपी और सीएनजी पर 86.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार आपको हर दिन की रनिंग में भी काफी किफायती साबित होगी। इसका पेट्रोल पर माइलेज 25 किलोमीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है। हालांकि ये कार की लोडिंग पर भी निर्भर करता है। कार में आपको फीचर्स भी शानदार देखने को मिलेंगे।
इसमें आपको डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अपनी पहचान रखने वाली अर्टिगा न केवल देश की पसंदीदा फैमिली कार है बल्कि इस कार को टैक्सी में भी काफी चलाया जाता है। कार स्पेस में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती साथ ही इसका माइलेज भी बेहतरीन है। कार को कंपनी सीएनजी के ऑप्शन में भी ऑफर करती है।
त्योहारों के सीजन पर एयर इंडिया से यूरोप जाना हुआ सस्ता
14 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एयर इंडिया ने त्योहारों के सीजन में भारत से यूरोप जाने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें पैसेंजर्स भारत से यूनाइटेड किंगडम (यूके) सहित यूरोप के पांच शहरों में कम किराए से इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर सकते हैं। एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से यूरोप के इन पांच शहरों के लिए हर हफ्ते 48 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है। एयर इंडिया ने त्योहारों के सीजन में कोपेनहेगेन (डेनमार्क), लंदन हीथ्रो, मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और विएना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स का ऐलान किया है। इन शहरों के लिए भारत से ट्रिप के लिए 40,000 रुपये और वन-वे के लिए 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर फेयर लॉन्च किए गए हैं। एयर इंडिया के इस सेल में पैसेंजर्स 15 दिसंबर, 2023 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं। एयर इंडिया के मुताबिक पैसेंजर्स 14 अक्टूबर, 2023 तक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर के तहत बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटएयरइंडियाडाटकॉम, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर खुली है। बिक्री पर उपलब्ध सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं। हालांकि अलग-अलग टैक्स के कारण कुछ शहरों में किराया थोड़ा अलग हो सकता है।
अदाणी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी मैन्युफैक्तरिंग हब बनाएगा
13 Oct, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी इन दिनों ग्रीन एनर्जी पर खासा फोकस कर रही है। इस बीच हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कई जांच के दौर से गुजर रहा अदाणी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी मैन्युफैक्तरिंग हब बनाने जा रहा है। रिपोर्ट ने अदाणी सोलर के अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुनिया का सबसे प्लांट गुजरात के मूंदड़ा में होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि अदाणी ग्रुप का यह प्लांट दुनिया का इकलौता ऐसा प्लांट होगा जहां रिन्यूबल एनर्जी के लिए लगने वाली सभी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसमें पॉलीसिलिकॉन, इनगॉट्स, वेफर्स, सेल, सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ विंड टर्बाइन भी शामिल है। कंपनी की योजना सोलर ही नहीं, बल्कि विंड सेक्टर में भी उतनी ही तेजी से ग्रोथ करना है। रिपोर्ट में कहा गया कि अदाणी विंड भी अपनी कैपासिटी में बढ़ोतरी करने जा रही है। पहले इसकी मूंदड़ा में विंड टरबाइन बनाने की कैपासिटी 1.5 गीगावॉट थी, लेकिन कंपनी अब उसे बढ़ाकर 5 गीगावॉट कर देगी। गौरतलब है कि अदाणी ग्रुप की क्षमता 4 गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल बनाने की है। अदाणी ग्रुप की इन दोनों ब्रांच-अदाणी सोलर और अदाणी विंड को अदाणी एंटरप्राइजेज ऑपरेट करती है। ग्रुप ने अब कम लागत पर प्रोडक्शन पूरा करने के लिए अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज बनाया है जिसमें जल्द ही अदाणी सोलर औऱ अदाणी विंड को मिला दिया जाएगा।
सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 5.02 प्रतिशत पर
13 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस वर्ष सितंबर महीने में सब्जियों और फलों के साथ ही ईंधन सस्ता होने पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई घटकर 5.02 प्रतिशत पर आ गई जबकि पिछले वर्ष सितंबर में यह 7.41 प्रतिशत रही थी। इस वर्ष अगस्त में यह महंगाई 6.83 प्रतिशत रही थी। हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2023 में खाद्य महंगाई 6.56 प्रतिशत पर रही है जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 8.60 प्रतिशत पर रही थी। इस वर्ष अगस्त में यह 8.53 प्रतिशत रही थी। इस वर्ष सितंबर में सब्जियों की महंगाई 198.3 पर रही जबकि अगस्त 2023 में यह 235.4 रही थी। इसी तरह से फलों की खुदरा महंगाई 177.8 पर रही जबकि अगस्त महीने में यह 179.8 पर रही थी। सरकार द्वारा रसोई सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी किये जाने से लोगों को काफी राहत मिली है क्योंकि खुदरा महंगाई में शामिल ईंधन एवं लाइट समूह की महंगाई सितंबर महीने में 179.3 पर आ गयी जबकि अगस्त 2023 में यह 186.5 पर रही थी। हालांकि अगस्त की तुलना में अनाजों, मांस एवं मछली, अंडें, दूध एवं दुग्घ उत्पाद, तेल एवं वसा, दाल एवं दलहन, चीनी एवं चीनी निर्मित उत्पाद, मसालें तथा गैर एल्कोहलिक ब्रेबरेज की कीमतों में कुछ बढोतरी देखी गई है। इस दौरान विर्निमित उत्पादों की महंगाई में भी मामूली वृद्धि देखी गई है।
ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के शेयर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
13 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। खरीदारी के दम पर शेयर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान डिविडेंड के ऐलान के चलते है। इसके अलावा रिकॉर्ड संख्या में ग्राहकों के नेट एडीशन ने भी पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। वहीं कंपनी ने जितने रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है, वह अब तक का सबसे अधिक है। इस वजह से शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 2250 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर यह 5.04 फीसदी की मजबूती के साथ 2209.75 रुपए पर है। एंजेल वन के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 12.7 रुपए का डिविडेंड बांटेगी। इससे पहले कंपनी जनवरी और मार्च 2023 में रिकॉर्ड 9.6 रुपए का डिविडेंड बांटा था। इस बार के अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर 2023 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इसका भुगतान 10 नवंबर या इससे पहले कर दिया जाएगा। इसे मिलाकर पिछले तीन साल में कंपनी प्रति शेयर 100 रुपए के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है।
इन्फोसिस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 3.1 फीसदी बढ़ा
13 Oct, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 6,026 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने ‘निर्णय लेने में सुस्ती और विवेकाधीन खर्चों पर निरंतर दबाव के कारण पूरे साल के राजस्व परिदृश्य यानी अनुमान को घटाकर 1-2.5 प्रतिशत कर दिया। सकारात्मक पक्ष देखें तो कंपनी ने 7.7 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य के साथ अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया और घोषणा की कि वेतन वृद्धि एक नवंबर से शुरू की जाएगी। हालांकि इंफोसिस ने आगाह किया कि अनिश्चित माहौल के बीच विवेकाधीन परियोजनाओं और बड़े परिवर्तन कार्यक्रमों में काफी कमी आई है। कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2024 के वृद्धि अनुमान को एक प्रतिशत घटाकर 1-2.5 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 1-3.5 प्रतिशत था। यह कदम कमजोर वैश्विक माहौल के बीच 245 अरब डॉलर वाले भारतीय उद्योग द्वारा पेश की जाने वाली तकनीकी सेवाओं की मांग पर विश्लेषकों की चिंताएं बढ़ने के कारण उठाया गया है। आईटी सेवा बाजार में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही इन्फोसिस का राजस्व सितंबर तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपए रहा।
भारतीय पेटेंट कार्यालय 900 लोगों की नियुक्ति करेगा: डीपीआईआईटी सचिव
13 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय पेटेंट कार्यालय (आईपीओ) बौद्धिक संपदा आवेदनों की बढ़ती संख्या से निपटने के मकसद से 900 और लोगों को नियुक्त करेगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2016 के बाद से पेटेंट दाखिल करने में दस गुना और ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने में छह गुना वृद्धि हुई है। सिंह ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सम्मेलन में कहा कि इन आवेदनों से निपटने के लिए आईपीओ की क्षमता को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम 900 नए पद जोड़ने जा रहे हैं जिनके लिए पहले से हमारे पेटेंट कार्यालय में भर्ती का काम जारी है। सिंह ने साथ ही कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारत को अपनी वैश्विक नवाचार सूचकांक रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली है। जिनेवा स्थित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2023 रैंकिंग में भारत ने 132 अर्थव्यवस्थाओं में अपनी 40वीं रैंक बरकरार रखी है। उन्होंने कहा, हालांकि रैंकिंग में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी हमें लंबा सफर तय करना है।
ल्यूपिन को जेनेरिक दवा के लिए यूएसएफडीए से मिली मंजूरी
13 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन को दिन में अत्यधिक नींद आने की समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक जेनेरिक दवा को अमेरिकी बाजार में बेचने के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। मुंबई स्थित दवा निर्माता की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कंपनी इस दावा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अस्थायी मंजूरी मिल गई है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सोडियम ऑक्सीबेट्स है। कंपनी का उत्पाद जैज़ फार्मास्यूटिकल्स के ज़ाइवाव ओरल सॉल्यूशन को टक्कर देगा।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ोतरी: फाडा
12 Oct, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में यात्री वाहनों तथा तिपहिया वाहनों के अभी तक के सर्वाधिक पंजीकरण की वजह से चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने यह जानकारी दी। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ इकाई हो गई, जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 1.01 करोड़ इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में अधिकतम वृद्धि देखी गई। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 इकाई थी। इसमें न केवल सालाना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि हुई, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 18,08,311 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 इकाई के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई।
उन्होंने कहा कि लगातार दो वित्त वर्षों में यात्री वाहन खंड की निरंतर वृद्धि लचीली मांग और विविध तथा गतिशील पेशकशों के लिए बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का प्रमाण है। अप्रैल-सितंबर अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 66 प्रतिशत बढ़कर 5,33,353 इकाई हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,21,964 इकाई था। पहली छमाही में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 78,28,015 इकाई हो गई। वाणिज्यिक वाहन की बिक्री बढ़कर 4,65,097 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,50,458 इकाई से तीन प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-सितंबर में ट्रैक्टर पंजीकरण सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 4,44,340 इकाई हो गया। फाडा के अनुसार उसने 1,440 आरटीओ में से 1,352 से वाहन पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए। सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद है।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 92 अरब डॉलर के पार
12 Oct, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फोर्ब्स एशिया द्वारा जारी की गई भारत के 100 सबसे अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। उनकी नेटवर्थ 92 अरब डॉलर आंकी गई है। भारतीय करेंसी में यह 7.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज आज कई क्षेत्रों में वस्तु एवं सेवाएं दे रही है। कंपनी का पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई करने का श्रेय मुकेश अंबानी को दिया जाता है। दूसरे स्थान पर अडानी समूह के गौतम अडानी एवं उनका परिवार है। उनकी संपत्ति में इस साल तेज गिरावट देखने को मिली थी। पिछले साल वह इस सूची में पहले स्थान पर थे लेकिन यूएस की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से उनकी लिस्टेड कंपनी के शेयरों को जबरदस्त धक्का लगा और उनकी नेटवर्थ लुढ़क कर 82 अरब डॉलर से 68 अरब डॉलर पर आ गई। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक और मानद चेयरमैन शिव नादर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 29.3 अरब डॉलर है। उन्होंने इस साल 2 स्थानों की बढ़त हासिल की है। चौथे स्थान पर ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल एंड फैमिली है। 46 फीसदी के इजाफे के साथ उनकी नेटवर्थ 24 अरब डॉलर हो गई है। 5वें स्थान पर डीमार्ट के संस्थापक और स्टॉक मार्केट के दिग्गज राधाकिशन दमानी एंड फैमिली है। हालांकि, उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है और यह 4 अरब डॉलर से ज्यादा घटकर 23 अरब डॉलर पर रह गई है।
छठे स्थान पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एमडी साइरस पूनावाला हैं। उनकी नेटवर्थ 20.7 अरब डॉलर है। 20 अरब डॉलर के सात सातवें स्थान पर हिंदुजा फैमिली है। आठवें स्थान पर दिलीप सांघवी एंड फैमिली है जिसकी नेटवर्थ 19 अरब डॉलर है। कुमार बिड़ला 17.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौंवे स्थान पर हैं। 10वें स्थान पर शपूर मिस्त्री एंड फैमिली है। फोर्ब्स की 100 सबसे रईस भारतीयों की सूची में 3 नए नाम भी शामिल हुए हैं। इसमें पहला नाम एशियन पेंट्स वाली दानी फैमिली का है। उन्होंने 8 अरब डॉलर के साथ 22वें स्थान पर प्रवेश किया है। दूसरा नाम रेणुका जगतानी का है। वह दुबई मुख्यालय वाले लैंडमार्क ग्रुप की चैयरवुमेन हैं। 4.8 अरब डॉलर के साथ उन्होंने 44वें स्थान पर प्रवेश किया है। तीसरे स्थान पर गारमेंट एक्सपोर्टर केपी रामासामी हैं। 2.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह 100वें पायदान पर हैं।