व्यापार (ऑर्काइव)
नेस्ले का मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़ा
19 Oct, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मैगी और कॉफी जैसे रोज इस्तेमाल होने वाले सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 661.46 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। नेस्ले ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपए रही थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपए था। नेस्ले की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपए थी। हालांकि इसका निर्यात 9.56 प्रतिशत घटकर 185.80 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 205.45 करोड़ रुपए था। परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपए रही।
नैनीताल बैंक को 82 करोड़ का अर्द्धवार्षिक लाभ
19 Oct, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नैनीताल । उत्तराखंड में नैनीताल बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 82 करोड़ रुपये का अर्द्ध वार्षिक लाभ कमाया है। बैंक ने अपने सकल व्यवसाय में 8.75 की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बात बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैंक के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बैंक का नेट वार्षिक लाभ 2.46 गुना बढ़ गया है। उन्होंने इसे बैंक के ग्राहकों, उपभोक्ताओं के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया।
रुपये की लालच में साथियों ने की व्यक्ति की हत्या
19 Oct, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कंपनी में साथ में काम करने वाले प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर रुपये के लालच में अपने सहकर्मी प्रवीण को अगवा कर चार दिनों तक बंधक बनाए रखा। आरोपितों ने उन्हें चारों दिन भूख से तड़पाया और अपनी पैसों की भूख मिटाते रहे। नंबर उगलवाने के लिए उनके शरीर पर तेजाब भी फेंका गया। पुलिस पूछताछ में हत्या में शामिल प्रदीप, अक्षय और विनय ने बताया कि बंधक बनाने के दौरान प्रवीण के पास से डेबिट कार्ड ले लिया गया और अलग-अलग जगह से उनके खाते से प्रतिदिन एटीएम से रुपये निकाले जाते रहे। जब तक उनके खाते में रुपये रहे, तब तक उनकी सांस चलती रही। जब खाते में रुपये नहीं रह गए तो आरोपियों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनके शव को मेवात के गांव मोहम्मदपुर अहीर में फेंक दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उनके शरीर के हर अंग पर चोट के निशान पाए गए। सबसे ज्यादा निशान पीठ और पैरों पर मिले। लोहे की सरिया, लाठी डंडे और बेल्ट से बेरहमी से उन्हें पीटा गया। 45 वर्षीय प्रवीण त्रिवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ के रहने वाले थे। लखनऊ में रहने वाले उनके बड़े भाई डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रवीण की शादी नहीं हुई थी। प्रवीण 20 साल पहले गुरुग्राम आए थे। उन्होंने कई कंपनियों में काम करने के दौरान एक साल पहले ही आईएमटी मानेसर स्थित रानी पालीमर कंपनी ज्वाइन की थी। नूंह पुलिस ने 10 अक्टूबर को गांव मोहम्मदपुर अहीर से प्रवीण का शव बरामद किया था। लेकिन शव की पहचान न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया था। जब अक्षय और अन्य आरोपितों ने शव के फेंके जाने की बात स्वीकार की तो सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नूंह पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान की। इस मामले में थाना पुलिस ने अक्षय को हरिद्वार से पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर प्रदीप और विनय को भी गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया था।
विप्रो ने समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया
19 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। विप्रो ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। विप्रो ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,649.1 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।
हालांकि, कंपनी ने मुनाफे में सालाना आधार पर 0.68 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, इससे पिछली यानी अप्रैल-जून 2023-24 तिमाही में आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,886 करोड़ रुपये था। इसके अलावा विप्रो का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,515.9 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में 22,539.7 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 22,831 करोड़ रुपये था।
चीनी के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध बढ़ा
19 Oct, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने चीनी एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। हालांकि, नया प्रतिबंध यूरोपीय संघ और अमेरिका को दी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं रहेगा। भारत ने पिछले साल अनकंट्रोल एक्सपोर्ट को रोकने और उचित रेट पर अवेलेबिलिटी के लिए चीनी को 31 अक्टूबर 2023 तक एक्सपोर्ट बैन की कैटेगरी में रखा था। सरकार समय-समय पर चीनी के स्टॉक की समीक्षा कर देश में इसकी पर्याप्त अवेलेबिलिटी सुनिश्चित करती है। खास बात यह है कि इस बार सरकार ने रॉ शुगर, व्हाइट शुगर, रीफाइंड शुगर के साथ ऑर्गेनिक शुगर को भी एक्सपोर्ट बैन की लिस्ट में शामिल किया है। ताकि किसी भी तरह से चीनी को एक्सपोर्ट न किया जा सके।
सरकारी कर्मचारी होंगे मालामाल! दशहरा से पहले मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा
19 Oct, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोदी सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज दी है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है.
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से ये बड़ा उपहार है.
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को 2022-23 के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इस बोनस की गणना की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की।
केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रुप बी और ग्रुप सी के अराजपत्रित कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाता है। इसके साथ साथ अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र सीमा दल के कर्मचारियों को बोनस सेवा का लाभ दिया जाता है. इस बोनस में 30 दिन का वेतन और पैसा शामिल है।
एक तरफ जहां दिवाली से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की और भी अच्छी खबरें देने की तैयारी में है. वहीं सरकार की ओर से बुधवार को एक और बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 % तक बढ़ोतरी की संभावना है.
इस संबंध में वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग द्वारा साझा किए गए एक कार्यालय आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए समूह के केंद्रों को 30 दिनों के वेतन के बराबर गैर-उत्पादकता से जुड़ा बोनस दिया जाएगा। इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी.
होंडा कंपनी का बड़ा फैसला! 37 हजार घटाएं दाम; फिर लॉन्च की ये शानदार मोटरसाइकिल!
19 Oct, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होंडा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई होंडा CB300R लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को नए इंजन के साथ अपडेट किया है। होंडा ने इस मोटरसाइकिल को यूं ही अपडेट नहीं किया है।
कीमत भी बहुत कम कर दी गई है. नई होंडा CB300R की शुरुआती कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए तय की गई है।
होंडा CB300R की कीमत पहले के मुकाबले 37 हजार कम हो गई है। मार्केट में ये मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड और टीवीएस अपाचे को टक्कर देती है।
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के तहत विकसित 286 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का यूज किया है। जो 31hp की पावर और 27.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका कुल वजन 146 किलोग्राम है।
आपको बता दें कि होंडा CB300R में इमरजेंसी ब्रेक लाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। किसी आपात स्थिति में ब्रेक को जोर से दबाने पर टर्न सिग्नल चमकने लगते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह फीचर बहुत बढ़िया है.
डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया, इतने पैसे की हुई बढ़ोतरी
18 Oct, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धवार के शुरुआती कारोबार में रुपये कल के अपने स्तर से और बेहतर प्रदर्शन किया है। भारतीय करेंसी ‘रुपया’ आज डॉलर के सामने मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया।
इस स्तर पर खुला रुपया
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया आज डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 पर खुला और फिर 83.23 तक पहुंच गया जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त है। आपको बता दें कि कल रुपया 83.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स गिरा
दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स आज सुबह के कारोबार में 0.07 प्रतिशत गिरकर 106.18 पर आ गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.10 प्रतिशत की तेज वृद्धि के साथ 88.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
गिरावट के साथ खुला बाजार
भारतीय शेयर बाजार की अगर बात करें तो खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.73 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,317.36 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 24.75 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 19,786.75 पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 263.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 66350 से नीचे, निफ्टी 19800 से फिसला
18 Oct, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका के खुदरा बिक्री आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के बाद ऊंची ब्याज दर व्यवस्था की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला और 66,350 के नीचे कारोबार करता नजर आया।दूसरी ओर निफ्टी भी 19800 के नीचे पहुंच गया।
बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल सेंक्टर के शेयरों में दिखी। बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, आईटीसी और सन फार्मा जैसे शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और एमएंडएम के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
एनएसई निफ्टी में सिप्ला और हिंडालको के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिखे जबकि बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.21 फीसदी तक की गिरावट दिखी।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
18 Oct, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के प्रभाव से दूर रखा है।
आपको बता दें कि कल वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जिसके बाद आज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया है।
कल 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कच्चे तेल से निकाला जाता है पेट्रोल और डीजल?
आपको बता दें कि भारत जो अन्य देशों से कच्चा तेल आयात करता है उससे देश में मौजूद तमाम ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल निकालती हैं। एक बैरल में 158.98 लीटर कच्चा तेल होता है।
सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत बढ़ी
16 Oct, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 395 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने यह जानकारी दी। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 337 करोड़ रुपए रही थी। सनटेक रियल्टी ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत बढ़कर 782 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान छमाही में 670 करोड़ रुपए थी। कंपनी की 5.25 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र में 32 परियोजनाएं हैं।
वेंचर हाइवे ने मीशो में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
16 Oct, 2023 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । निवेशक और परामर्श फर्म वेंचर हाइवे ने ई-कॉमर्स कंपनी मीशो में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3.5 अरब डॉलर के उद्यम भाव पर बेच दी है। वेंचर हाइवे को इस सौदे में 50 गुना प्रतिफल मिला है। वेंचर हाइवे ने एक बयान में कहा कि उसने हाल ही में मीशो में अपनी आंशिक हिस्सेदारी वेस्टब्रिज कैपिटल को बेच दी है। कंपनी ने कहा कि सौदे से वेंचर हाइवे को मीशो में अपने निवेश का 50 गुना से अधिक प्रतिफल मिला। सूत्रों के अनुसार वेंचर हाइवे ने मीशो में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर बेची। कंपनी ने हालांकि इस बिक्री से मिली राशि का उल्लेख नहीं किया।
डी-मार्ट का मुनाफा 9 प्रतिशत गिरा, राजस्व बढ़ा
16 Oct, 2023 10:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रिटेल चेन डी-मार्ट की मालिक और इसका ऑपरेशन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.09 प्रतिशत गिरकर 623.35 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसका राजस्व 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपए था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-तिसंबर, 2023 तिमाही का कुल खर्च 18.97 प्रतिशत बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपए रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 18.61 प्रतिशत बढ़कर 12,661.29 करोड़ रुपए रही। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से राजस्व 24,489.81 करोड़ रुपए और मुनाफा 1,282.06 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि रही।
आरबीआई गवर्नर दास मोरक्को में हुए सम्मानित
15 Oct, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को हाल ही में मोरक्को के माराकेश शहर में ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर कार्ड्स 2023 में ए प्लस रैंक से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को यह सम्मान उनकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्स पर यह जानकारी दी है। ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन दुनिया के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट तैयार करती है। यह रिपोर्ट ए से लेकर एफ ग्रेड तक तैयार की जाती है। यह ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस से लेकर असफलता तक होती है। ए प्लस रैंक मिलने का अर्थ शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मान दिया जाना है। वहीं एफ ग्रेड असफलता को दर्शाती है। ए से लेकर एफ तक की ये ग्रेड्स महंगाई नियंत्रित करने, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टेबिलिटी और ब्याज दर मैनेजमेंट के आधार पर दी जाती हैं। शक्तिकांत दास के साथ ही दो अन्य केंद्रीय बैंकरों स्विट्जरलैंड के थॉमस जे. जॉर्डन और वियतनाम के गुयेन थी होंग को भी ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ए प्लस ग्रेड मिली है। इस सम्मान की घोषणा सितंबर महीने में ही हो गई थी। सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड साल 1994 से सालाना आधार पर ग्लोबल फाइनेंस द्वारा जारी किया गया है। यह रिपोर्ट 101 खास क्षेत्रों और देशों में सेंट्रल बैंक्स के लीडर्स का आकलन करता है व उन्हें ग्रेड प्रदान करता है। इसमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियाई सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स जैसी संस्थाएं शामिल हैं।
चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ की बिक्री बुकिंग की उम्मीद: प्रेस्टीज ग्रुप
15 Oct, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कहा है कि आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग से चालू वित्त वर्ष में उसकी बिक्री बुकिंग 55 प्रतिशत बढ़कर 20,000 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच सकती है। पहुंचने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,931 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है। प्रेस्टीज ग्रुप के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बिक्री अनुमान को पूर्व के 16,000 करोड़ रुपए से संशोधित कर 20,000 करोड़ रुपए से अधिक कर रहे हैं। उन्होंने मिस्र में हाल में आयोजित क्रेडाई नैटकॉन सम्मेलन से इतर कहा कि पहली दो तिमाहियों में हमारी बिक्री लगभग 11,000 करोड़ रुपए रही है। हमने लगभग 16,000 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया था, लेकिन पहले छह महीनों में 11,000 करोड़ रुपए की बिक्री करने के बाद हम बहुत आश्वस्त है। सभी मंजूरियां मिलने तथा नई परियोजनाओं की पेशकश मिलने के बाद हम 20,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकते हैं।