व्यापार (ऑर्काइव)
एशियन पेंट्स के मुनाफे में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी
28 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 53.31 प्रतिशत बढ़कर 1,232.39 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 803.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 8,451.93 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,430.60 करोड़ रुपये था। एशियन पेंट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ परिचालन, फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग दक्षता में सुधार से दूसरी तिमाही में हमारा मार्जिन सुधरा और तिमाही में मजबूत मुनाफा वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6.13 प्रतिशत घटकर 7,021.96 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,480.97 करोड़ रुपये था। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 14 गुना बढ़कर 2,024 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 140.7 करोड़ रुपये था। इस बीच कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई सूचना के अनुसार मुंबई की इस स्टार्टअप का घाटा इस अवधि में तीन गुना बढ़कर 1,272 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 390.3 करोड़ रुपये था। वर्ष के दौरान फर्म का कुल खर्च 3,350 करोड़ रुपये हो गया। इसमें वित्त वर्ष 22 के 532.7 करोड़ रुपये की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर जेप्टो ने वर्ष के दौरान एक रुपया कमाने के लिए लगभग 1.7 रुपये खर्च किए। पिछले साल कमाए गए प्रत्येक रुपये पर लगभग 3.7 रुपये खर्च किए गए थे।
दिल्ली-एनसीआर में प्याज 50-80 रुपए किलो
27 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में प्याज की कीमत में तेजी देखी गई है। प्याज महंगा होने से लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। पिछले सप्ताह प्याज की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी। वहीं अब दिल्ली-एनसीआर में इसकी कीमतें 50-80 रुपये किलो हो गई हैं। नवरात्रि सप्ताह के आखिर तक दिल्ली और नोएडा में ग्राहकों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि को दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। नोएडा के एक व्यापारी ने बताया कि मैंने पिछले हफ्ते 40 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा था। लेकिन अब मैंने इसे 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा है। पूर्वी दिल्ली के योजना विहार के एक निवासी ने कहा कि उनके इलाके में प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि शकरपुर निवासी ने कहा कि उन्होंने 80 रुपये किलो प्याज खरीदा है। गगन विहार के एक निवासी ने बताया कि उन्होंने रिलायंस स्टोर से 56 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा। उन्होंने बताया कि हालांकि स्थानीय विक्रेता उनके इलाके में लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेच रहे हैं। गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास मदर डेयरी से 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज खरीदा। दिल्ली भर में सफल स्टोर्स में प्याज गुणवत्ता के आधार पर 56 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेचा जा रहा है। खुदरा विक्रेता कीमत बढ़ाने के लिए स्थानीय मंडियों में महंगाई और नवरात्रि के बाद बढ़ी मांग को जिम्मेदार बता रहे हैं।
घरेलू खपत बढ़ने से नायरा एनर्जी का निर्यात 22 प्रतिशत गिरा
27 Oct, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन खुदरा कंपनी नायरा एनर्जी ने कहा कि घरेलू खपत बढ़ने के कारण 2023 के पहले नौ महीनों में उसके पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नायरा ने जनवरी-सितंबर 2023 के बीच विमान ईंधन, डीजल और पेट्रोल सहित 45.7 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया, जबकि जनवरी-सितंबर 2022 में 58.8 लाख टन का निर्यात किया था। गिरावट का प्रमुख कारण घरेलू खपत का अधिक होना है। वहीं जनवरी-सितंबर 2023 के बीच नायरा ने यूरोप को पेट्रोल और डीजल की कोई आपूर्ति नहीं की। नायरा एनर्जी गुजरात के वाडिनार में प्रति वर्ष दो करोड़ टन का उत्पादन करने वाली तेल रिफाइनरी और 6,450 से अधिक पेट्रोल पंप का नेटवर्क संचालित करती है। कंपनी संस्थागत व्यवसाय अन्य तेल कंपनियों को बिक्री और अपनी खुदरा श्रृंखला के जरिए घरेलू बाजार में सेवाएं दे रही है।
सेबी ने कार्वी समूह के पूर्व अधिकारियों को भेजा नोटिस
27 Oct, 2023 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कार्वी समूह के तीन पूर्व अधिकारियों को नोटिस भेजा है, जिसमे उन्हें ग्राहकों के कोष के दुरुपयोग के मामले में लगभग 1.8 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। सेबी ने नोटिस में कहा है कि 15 दिन में भुगतान नहीं करने पर कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (केएसबीएल) के इन पूर्व अधिकारियों की गिरफ्तारी और संपत्ति के साथ-साथ बैंक खातों की कुर्की भी की जा सकती है। सेबी ने केएसबीएल के पूर्व उपाध्यक्ष (एफएंडए) कृष्ण हरि, पूर्व अनुपालन अधिकारी श्रीकृष्ण गुरजादा और पूर्व महाप्रबंधक (बैक ऑफिस परिचालन) श्रीनिवास राजू को तीन अलग-अलग नोटिस भेजे हैं। सेबी ने इन तीनों लोगों को मई में जुर्माने का भुगतान करने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं करने पर यह मांग नोटिस जारी किया गया है। सेबी ने कृष्ण हरि को 1.06 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया जबकि राजू एवं गुरज़ादा को क्रमशः 42.41 लाख रुपये और 31.81 लाख रुपये देने के लिए कहा है। इसमें ब्याज एवं वसूली लागत भी शामिल है। बकाया भुगतान न करने पर सेबी इनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करके और बेचकर रकम वसूल करेगा। इसके अलावा उनके बैंक खातों की कुर्की और गिरफ्तारी का भी सामना करना पड़ सकता है। यह मामला केएसबीएल द्वारा ग्राहकों की प्रतिभूतियां गिरवी रखकर और अपने ग्राहकों द्वारा दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए) का दुरुपयोग करके भारी धन जुटाने से संबंधित है। इसके अलावा केएसबीएल धनराशि को अपनी समूह संस्थाओं में स्थानांतरित भी कर रही थी।
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ का नोटिस
27 Oct, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कथित कर चोरी मामले में कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। हालांकि, सरकारी अधिकारी ने कहा कि 1 अक्टूबर के बाद से भारत में विदेशी गेमिंग कंपनियों के पंजीकरण का अभी तक कोई डेटा नहीं है। जिस राशि के लिए ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वह लगभग 1 लाख करोड़ है। इस महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि भारत में सक्रिय 100 से अधिक ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन लगभग 1 लाख करोड़ की कथित कर चोरी के लिए माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हैं। पिछले महीने में ड्रीम 11 और गेम्सक्राफ्ट सहित कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को करों के कथित कम भुगतान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पिछले हफ्ते, डेल्टा कॉर्प को 6,384 करोड़ के कम कर भुगतान के लिए जीएसटी नोटिस मिला, जिससे कंपनी पर कुल कर मांग 23,000 करोड़ से अधिक हो गई। अलग से गेम्सक्राफ्ट को पिछले साल सितंबर में 21,000 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। अगस्त में वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लगाए गए दांव के पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाने का फैसला किया। जीएसटी प्राधिकरण के अनुसार, एकीकृत जीएसटी में संशोधन से ऑफशोर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के लिए भारत में पंजीकरण करना और घरेलू कानून के अनुसार करों का भुगतान करना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टो कारोबार के लिए नई स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) व्यवस्था लाए जाने के बाद चालू वित्त वर्ष में अब तक इनसे 700 करोड़ रुपये से अधिक का कर जुटाया है।
हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात कर सकती है जियो: आकाश अंबानी
27 Oct, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दूरसंचार प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात करने की क्षमता रखती है। ब्रॉडबैंड स्पीड व क्वालिटी मापने वाली कंपनी ओकला के अनुसार रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2023 की तय समय सीमा से पहले पूरे देश में 5जी नेटवर्क का विस्तार कर दिया है। आकाश अंबानी ने कहा कि मुझे ट्रू 5जी रोल-आउट की हमारी गति पर काफी गर्व है। आज हमने दिसंबर 2023 की अपनी तय समय सीमा से पहले पूरे देश में मजबूत ट्रू 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है। भारत में संपूर्ण 5जी तैनाती का 85 प्रतिशत जियो द्वारा किया गया है। हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग के अनुसार देश भर में 5जी के लिए 3.38 लाख से अधिक बेस स्टेशन तैनात किए गए हैं। ओकला ने कहा कि जियो भारत में नंबर एक नेटवर्क के रूप में उभरा है। उसने बाजार में मोबाइल नेटवर्क के लिए ओकला द्वारा दिए जाने वाले सभी नौ स्पीडटेस्ट पुरस्कार जीते हैं। इसमें 5जी नेटवर्क के लिए सभी पुरस्कार भी शामिल हैं।
61 हजार के करीब पहुंचा सोना
27 Oct, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सोने-चांदी के दामों में गुरूवार को तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 324 रुपए बढक़र 60,888 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,666 रुपए हो गई है। वहीं चांदी भी 356 रुपए चढक़र 71,360 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 71,004 रुपए पर थी। एक्सपट्र्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
पश्चिम रेलवे चलाएगी कुछ और त्योहार विशेष ट्रेनें, करीब 60000 यात्रियों को लाभ मिलेगा
27 Oct, 2023 09:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, सूरत-सूबेदारगंज, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उधना-पटना के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेमशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ 3720 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जिससे विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 60000 यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन फेस्टिवल स्पे़शल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1. ट्रेन संख्याे 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 11.00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 08 नवंबर, 2023 से 29 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या् 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 17.30 बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 09 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआ और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
2. ट्रेन संख्या् 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [06 फेरे]
ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थारन करेगी और मंगलवार को 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याु 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 नवंबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।
3. ट्रेन संख्याय 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल (साप्ताहिक) [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 नवंबर, 2023 से 24 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्यास 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.25 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 नवंबर, 2023 से 25 नवंबर, 2023 तक चलेगी|यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।
4. ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे]
ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.00 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याी 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
5. ट्रेन संख्याट 09045/09046 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.05 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 नवंबर 2023 से 24 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याि 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या, 09523 की बुकिंग 28 अक्टूऔबर, 2023 से तथा ट्रेन संख्या 09075, 09097, 09117 एवं 09045 की बुकिंग 29 अक्टूबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेयशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
बासमती चावल के निर्यात पर एमईपी घटा
26 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बासमती चावल निर्यात पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) घटाने का फैसला किया है। सरकार के एमईपी कम करने के निर्णय के बाद से अब बासमती चावल पर एमईपी घटकर 950 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गया है। जो कि पहले 1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन था। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में केंद्र सरकार ने बासमती चावल निर्यात पर 1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन का फ्लोर प्राइस तय किया था। बासमती चावल निर्यात पर फ्लोर प्राइस ज्यादा होने से किसानों और चावल कंपनियों को नुकसान हो रहा था। एमईपी ज्यादा होने के चलते मेन सीजन में भी निर्यात पर नकारात्मक असर देखने को मिला था। इससे किसानों को भुगतान में परेशानी हुई थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान बासमती चावल के एकमात्र उत्पादक हैं। भारत ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों को 40 लाख मीट्रिक टन से अधिक बासमती चावल का निर्यात करता है। दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक भारत ने गैर-बासमती चावल किस्मों के निर्यात पर भी अंकुश लगा रखा है। एमईपी ने व्यापार को इस तरह प्रभावित किया कि निर्यातकों ने किसानों से चावल खरीदना बंद कर दिया था। सरकार अगर फ्लोर प्राइस घटाने का फैसला लेती है तो, इससे बासमती चावल का कारोबार फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
डिजीटल कर्ज देश की अर्थव्यवस्था एक-दो प्रतिशत बढ़ाएगा: वैष्णव
26 Oct, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत में डिजिटल कर्ज देश की अर्थव्यवस्था में यह एक-दो प्रतिशत की वृद्धि करेगा। यूट्यूब पर डाले गए एक वीडियो में वैष्णव ने प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ऑस्टरलो व अन्य प्रतिनिधियों से बात करते हुए यह उम्मीद जताई। वह गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम के मौके पर गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रहे थे। यहां ऑस्टरलो ने घोषणा की है कि कंपनी की प्रीमियम स्मार्टफोन श्रंखला पिक्सल भारत में बनाई जाएगी। इस दौरान स्वनिधि योजना के बारे में बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काम सबसे कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ देने पर केंद्रित रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि डिजिटल कर्ज डिजिटल भुगतान से बड़ा होने जा रहा है क्योंकि देश में बहुत अधिक उद्यमशीलता ऊर्जा है और कर्ज तक पहुंच की कमी इसे रोक रही है। एक बार जब आपके पास मूलरूप से प्रतिस्पर्धी दर पर ऋण तक आसान पहुंच होगी, तो मैं आपको बता सकता हूं कि डिजिटल कर्ज के कारण इस देश में एक-दो प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि होगी। कार्यक्रम में गूगल ने घोषणा की कि गूगलपे अब मंच पर भारत के कुछ शीर्ष ऋणदाताओं से अनुकूलित ऋण उत्पादों की पेशकश करके लोगों और छोटे व्यवसायों को विश्वसनीय और जिम्मेदार औपचारिक कर्ज उपलब्ध कराएगा।
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 18900 के नीचे पहुंचा
26 Oct, 2023 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बिकवाली के दबाव में बेहाल दिखा। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार छठे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 900.91 (1.40%) अंकों की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर जबकि निफ्टी 264.91 (1.39%) कमजोर होकर 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान एमएंडएम और पेटीएम के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
बैंकिंग, फइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी बिकवाली
गुरुवार को बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में कई कारणों से बिकवाली हावी रही। हमास और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष से भी बाजार में नकारात्मक दृष्टिकोण बना। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड तेजी साथ यह पांच प्रतिशत के पास पहुंच गई। वहीं डॉलर इंडेक्स मजबूत मजबूत होकर 106.5 के पार पहुंच गया। इसके असर से भारतीय बाजार से एफआईआई ने जमकर बिकवाली की। कई बड़े शेयरों पर इसका दवाब देखा गया।
शार्क टैंक के जज की कंपनी का आ रहा IPO
26 Oct, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों शेयर बाजार में लगातार आईपीओ आ रहे हैं. अब एक और कंपनी का बाजार में आईपीओ आने वाला है. दरअसल, मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने IPO लाने का ऐलान किया है और कंपनी के आईपीओ का प्राइज बैंड भी तय हो चुका है. वहीं इस कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ शार्क टैंक शो में जज के तौर पर भी नजर आ चुकी है. वहीं अब जल्द ही इस कंपनी के आईपीओ के लिए लोगों के आवेदन मांगे जाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
इतना है प्राइज बैंड
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 308 से 324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे नए जमाने के रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (FMCG) ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड की आईपीओ से 1,701 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की योजना है.
इस तारीख को खुलेगा आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा. ऐसे में लोग 31 अक्टूबर से आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आईपीओ दो नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेश 30 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 4.12 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाएंगे.
इतने करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,701.44 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल विज्ञापन खर्च पर करेगी, जिससे उसे जागरूकता और ब्रांड पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी. गुरुग्राम की ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी की जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसने मामाअर्थ ब्रांड के साथ शुरुआत की थी. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
डॉलर के मुकाबले आज फिर इतने पैसे गिरा रुपया
26 Oct, 2023 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर में हो रही बढ़त और शेयर बाजार में जारी गिरावट ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। लगातार तीसरे सत्र में भी रुपया गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज यान गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.23 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मध्य पूर्व देशों में तनाव, कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने और विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही बिकवाली ने भारतीय मुद्रा पर भी दबाव डाला है।
रुपया हुआ कमजोर
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.19 पर कमजोर खुली और फिर 83.23 के निम्नतम स्तर को छू गई। यह पिछले बंद से 6 पैसे की गिरावट को दर्ज करती है। आज रुपये में गिरावट का यह तीसरा दिन है।
इस कारोबारी हफ्ते में सोमवार को रुपया में 4 पैसे की गिरावट आई। इसके बाद बुधवार को इसमें 1 पैसे की गिरावट आई। वहीं, दशहरा के मौके पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे। बीते दिन, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.17 पर बंद हुआ।
इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। इसके अनुसार ग्रीनबैक गुरुवार को 0.20 प्रतिशत बढ़कर 106.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 89.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार में भा गिरावट का दौर जारी
आज भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। लगातार 6 दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। आज सेंसेक्स 478.55 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 63,570.51 पर आ गया, जबकि निफ्टी 152.15 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 18,970 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 Oct, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यह अब लगभग 85 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है।
आपको बता दें कि ग्लोबर मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तय किया जाता है।
आज 26 अक्टूबर 2023 को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को स्थिर रखा है। आपको बता दें कि मई 2022 से इनकी कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।
तेल कंपनियां रोज सुबह इनकी कीमतों को रिवाइज करती है। ऐसे में गाड़ीचालकों को जरूर जान लेना चाहिए कि उनके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?
दरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमीशन,टैक्स, वैट आदि भी जुड़े रहते हैं। इस वजह से हर शहर में इनकी कीमतों में बदलाव होता है। आप इंडियन ऑय के ऐप से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन से मैसेज के जरिये भी अपडेट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से पेट्रोल पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजना है जिसके बाद आपको अपडेटेड कीमतें मिल जाएंगी।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 18900 से फिसला
26 Oct, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से भारतीय शेयरों में बिकवाली जारी रहने से अक्टूबर का त्योहारी महीना बुल्स के लिए ट्रैप साबित हुआ है और सेंसेक्स इस महीने में अब तक 2,600 अंक टूट चुका है। गुरुवार को महज एक दिन में ही निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए और सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
अक्तूबर महीने में निवेशकों को 9.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से निवेशकों को इस महीने 9.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63200 अंक के स्तर तक गया जबकि निफ्टी 18,900 अंक से नीचे आ गया। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों ऑडिटर की जांच संबंधी रिपोर्टों के बाद सात प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है।
फिलहाल वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति भारतीय बाजार के पक्ष में नहीं
एक तरफ हमारे घरेलू वृहद कारक मजबूत हैं और चालू सितंबर तिमाही के नतीजे भी उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर, वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति हमारे पक्ष में नहीं है। युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और बॉन्ड यील्ड का भी बाजार पर असर पड़ रहा है। अर्थशास्त्र और भू-राजनीति के संयोजन से वैश्विक इक्विटी बाजारों में जोखिम का प्रभाव पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। इस दौरान नैस्डेक भी बीते दिन 2.4% लुढ़क कर बंद हुआ वहीं जापान का निक्केई भी दो प्रतिशत और चीन का हैंग सेंग 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा।
गुरुवार को लगातार छठे दिन बाजार पर छाई लाली
इससे पहले गुरुवार को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता दिखा। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार टूटकर खुले। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 जबकि निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार की गिरावट में मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था।
बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.58 लाख करोड़ रुपये घटकर 305.64 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ खुले। जबकि केवल एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक बढ़त के साथ खुले।