व्यापार (ऑर्काइव)
गोल्ड रिजर्व में आई कमी, फिर से गिरा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 462 मिलियन डॉलर की हुई गिरावट
18 Nov, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक ने लेटेस्ट डेटा जारी करते हुए बताया कि 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है समीक्षाधीन हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 462 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। हालांकि उससे पिछले हफ्ते यानी 3 नवंबर को समाप्त हफ्ते में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उस दौरान 4.672 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 590.783 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।
कब था भारत के पास उच्चा भंडार?
भारत के पास सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में था। तब भारत के पास 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व था। हालांकि इसके बाद आरबीआई ने रुपया में गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार को खर्च किया था।
सोने के भंडार में भी गिरावट
आरबीआई ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 608 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 45.515 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.011 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए। आंकड़ो के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.791 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।
आरबीआई ने पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए जोखिम बढ़ाकर 125 फीसदी किया
18 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे असुरक्षित कर्ज में बढ़ोतरी पर बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को चेतावनी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऐसे ऋणों के लिए जोखिम भार 100 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। जोखिम भार बढ़ने का मतलब है कि बैंकों को ऐसे कर्ज देते समय ज्यादा पूंजी अलग रखनी होगी जिसके परिणामस्वरूप ऋणदाता ऐसे कर्ज पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा कि वाणिज्यिक बैंकों के उपभोक्ता ऋणों को देखते हुए जोखिम भार 25 फीसदी बढ़ाकर 125 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। इसमें पर्सनल लोन भी शामिल है लेकिन आवास ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण और सोना तथा स्वर्ण आभूषण के बदले दिया जाने वाला सुरक्षित ऋण इसके दायरे में नहीं आएगा। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार बैंकों की कुल उधारी में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसमें क्रेडिट कार्ड ऋण वृद्धि करीब 30 फीसदी और पर्सनल लोन में 25 फीसदी उधारी बढ़ी है। जोखिम भार बढ़ाने के कारण ऋण पोर्टफोलियो पर असर पड़ने की संभावना है। सितंबर अंत तक बैंक का कुल रिटेल पोर्टफोलियो करीब 48.26 लाख करोड़ रुपये का था।अधिकारी और वरिष्ठ निदेशक कृष्णन सीतारमन ने कहा कि ऋण पोर्टफोलियो पर बैंक के रिटेल बुक के 30 फीसदी से अधिक असर नहीं पड़ना चाहिए, जो मुख्य रूप से असुरक्षित ऋण हैं। जोखिम भार 25 फीसदी बढ़ाया गया है, ऐसे में बैंकों की पूंजी पर्याप्तता अनुपात पर मामूली असर पड़ेगा। वर्तमान में बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और वे इस असर को वहन करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इसका संदेश सतर्क रहने का है। कोई भी खंड जो तेजी से बढ़ रहा है, उससे संबंधित खंड की संपत्ति की गुणवत्ता में चुनौतियां आने की आशंका रहती है।
दिसंबर में बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल
18 Nov, 2023 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिसंबर में कई दिन तक अलग-अलग बैंकों में हड़ताल रहने की संभावना है। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (एआईबीईए) ने इस मामले पर एक नोटिफिकेशन जारी करके ये जानकारी दी है। एआईबीईए ने दिसंबर 2023 में बैंकों में अलग-अलग तारीख पर हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यह हड़ताल 4 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर, 2023 के बीच चलेगी। 4 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक, 5 दिसंबर बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया, 6 दिसंबर केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 7 दिसंबर इंडियन बैंक और यूको बैंक, 8 दिसंबर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 9 और 10 दिसंबर और 11 दिसंबर प्राइवेट बैंकों में हड़ताल रहेगी। बैंक कर्मचारियों के इस हड़ताल के पीछे मुख्य कारण है बैंक में पर्याप्त स्टाफ की मांग। इसके साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाकर स्थाई नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी जैसी मांगे भी शामिल है।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 21000 लोगों ने पंजीकरण कराया
18 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भव्य शुरुआत के साथ प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने पहले दिन देश भर की 259 ग्राम पंचायतों में एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को झारखंड के खूंटी से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत देश भर में महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले विभिन्न स्थानों से एक ही समय वैनों को रवाना किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले दिन राष्ट्रीय विकास के साझा विजन की दिशा में सशक्तिकरण और सामूहिक संबद्धता की कहानियों को एक साथ जोड़ती घटनाओं व पहलों का सक्रिय मिश्रण देखा गया। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा के पहले ही दिन 21000 से अधिक लोगों ने पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पंजीकरण कराया। इस दौरान 1200 से अधिक माई भारत स्वयंसेवकों के पंजीकरण कराने के साथ-साथ 80,000 से अधिक लोगों ने विकसित भारत की प्रतिज्ञा ली।
डबल हुआ निवेशकों का पैसा शेयर लिस्टिंग के साथ, आईपीओ में इन्वेस्ट करने वालों को मिला मुनाफा
18 Nov, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कल्याणी कास्ट टेक के शेयरों ने आज बीएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत की है। बीएसई एसएमई पर, कल्याणी कास्ट टेक का शेयर मूल्य आज 264.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि 139 रुपये के निर्गम मूल्य से 90 प्रतिशत अधिक है। शानदार शुरुआत के बाद शेयरों पर 5% का अपर सर्किट लगा। आपको बता दें कि 10:08 IST पर, कल्याणी कास्ट टेक के शेयर 277.30 पर कारोबार कर रहे थे।
IPO का प्राइस बैंड
कल्याणी कास्ट टेक IPO का प्राइस बैंड 137 रुपये से 139 रुपये के बीच निर्धारित किया गया था। कल्याणी कास्ट टेक IPO का लॉट साइज ये है कि निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। नरेश कुमार, जावेद असलम, नथमल बंगानी, कमला कुमारी जैन और मुस्कान बंगानी इस कंपनी के प्रमोटर हैं।
कल्याणी कास्ट टेक का फ्यूचर प्लान?
कल्याणी कास्ट टेक लिमिटेड अपने कैंपस में मशीनिंग और कास्टिंग फैसिलिटी शुरू करेगा। सीआई ब्रेक ब्लॉक, एमजी कपलर कंपोनेंट्स, डब्ल्यूडीजी4 लोको के लिए एडेप्टर और इलेक्ट्रिकल लोको के लिए बियरिंग हाउसिंग जैसे उत्पाद कल्याणी कास्ट द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स में से हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कल्याणी कास्ट टेक आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है और ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकरिंग कल्याणी कास्ट टेक आईपीओ के लिए बाजार निर्माता के रूप में कार्य करती है।
IPO क्या होता है?
इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO, पहली बार एक नए स्टॉक जारी करने में जनता को एक निजी निगम के शेयरों की पेशकश करने की प्रक्रिया को कहते हैं। आईपीओ किसी कंपनी को सार्वजनिक निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने की अनुमति देता है।
61 हजार पर पहुंचा सोना
18 Nov, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 473 रुपए बढक़र 60,978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। चांदी भी आज 355 रुपए चढक़र 73,210 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इस महीने अब तक सोने-चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली है। 1 नवंबर को सोने के दाम 60,896 रुपए थे, जो अब 60,978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत अब तक इस महीने 2,385 रुपए बढ़ी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 73,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं।
पीएम-किसान के लिए खुशखबरी, इन किसानों के खाते में आ रहे 6000 रुपये
18 Nov, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छठ पूजा से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. 15 नवंबर को पीएम मोदी ने डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में 15वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किये थे. लेकिन अब सरकार की तरफ से किसानों को पिछली रुकी हुई किस्तों का भी भुगतान किया जा रहा है. दरअसल, केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण जिन किसानों के खाते में 13वीं और 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया था. अब सरकार उनके अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर कर रही है. इस तरह किसानों के खाते में एक साथ 6000 रुपये आ रहे हैं.
छठ पूजा से पहले किसान हुए खुश
ऐसे कई किसान हैं जिनके खातों में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें गिर रही हैं. जिन किसानों को तीन किस्तें भेजी जा रही हैं उनकी पिछले दो किस्तें डॉक्यूमेंटेशन पूरा नहीं होने के कारण रुकी पड़ी थीं. अब जब छठ पूजा से पहले किसानों के खाते में पैसा आ रहा है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 15 नवंबर को 8 करोड़ किसानों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी. इसके बाद किसानों के खाते में 16 और 17 नवंबर को 2000-2000 रुपये आ गए.
कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपये आए
दो-दो हजार की तीन किश्तों के मैसेज आने पर पहले तो इसको लेकर किसान यकीन नहीं कर पाएं. लेकिन बाद में जब अकाउंट चेक किया तो खाते में 6000 रुपये देखकर वे हैरान रह गए. वहीं कुछ किसानों को कहना है कि उनके खाते में इस बार 4000 रुपये आए हैं. जिन किसानों की 14वीं किस्त रुकी हुई थी, उन्हें सरकार की तरफ से इस बार 4000 रुपये दिये गए थे. सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 14 किस्तों में पहले ही 2.62 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.
अगर आपको इस बार 2000 रुपये की किस्त नहीं मिली है तो आप पीएम-किसान हेल्पडेस्क के जरिये शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर - 011-24300606 और 155261 या टोल-फ्री नंबर 18001155266, शिकायत दर्ज करा सकते ळैं. आप अपनी शिकायत के लिए pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर भी ई-मेल कर सकते हैं.
अब भारत लाने की तैयारी, एयर इंडिया के ए350-900 विमान ने सिंगापुर से फ्रांस के लिए भरी पहली उड़ान
18 Nov, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसके पहले ए350-900 विमान ने सिंगापुर से फ्रांस के लिए पहली उड़ान भरी है। एयरलाइन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विमान की पहली तस्वीर साझा की। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विमान को सिंगापुर में पेंट किया गया। इसे दिसंबर में भारत लाने से पहले कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के लिए टूलूज भेजा गया है।
टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने विस्तार योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें आगामी वर्षों में 40 एयरबस ए350 विमानों का ऑर्डर दिया गया है। पहला ए350-900 दिसंबर 2023 में भारत आना है। इसके बाद 5 विमान मार्च, 2024 तक बेड़े में शामिल हो जाएंगे। एयर इंडिया ने अभी विमान का रूट तय नहीं किया है। एक अधिकारी के मुताबिक विमान को शुरू में घरेलू मार्गों पर तैनात किया जाएगा।
एयर इंडिया ने करीब 700 करोड़ डॉलर के 250 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का ऑर्डर भी पक्का कर लिया है। टाटा के स्वामित्व में आते ही एयर इंडिया ने तेजी से विस्तार का लक्ष्य रक्षा है। इसके लिए इस साल जून में पेरिस एयर शो के दौरान एयरबस और बोइंग के साथ इन विमानों के लिए खरीद पर समझौता किया गया था। एयरबस ए350-900 किफायती, ज्यादा जगह और जरूरत के मुताबिक बदलावों की सुविधा देता है। इसके अलावा यह छोटी और लंबी दोनों तरह की उड़ानों के लिए उपयुक्त है।
OpenAI में सैम आल्टमैन की जगह, कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती लेंगी
18 Nov, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
OpenAI ने कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ सैम आल्टमैन को पद से हटा दिया है। अब सैम आल्टमैन की जगह कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती लेंगी। मीरा मुराती को अभी कंपनी का अंतरिम सीईओ बनाया गया है और कंपनी ने कहा है कि वह सीईओ पद के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश कर रही है। ओपनएआई की सीईओ बनते ही मीरा मुराती अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं मीरा मुराती।
कौन हैं मीरा मुराती
मीरा मुराती अल्बानिया मूल की हैं और उनके माता-पिता भी अल्बानिया से हैं। मीरा की शिक्षा कनाडा से हुई है और वह पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। डर्टमाउथ कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के दौरान मीरा मुराती ने एक हाइब्रिड रेस कार बनाई थी।
मीरा मुराती गोल्डमैन सैक में इंटर्नशिप भी कर चुकी हैं। मीरा ने साल 2018 में ओपनएआई में अपने करियर की शुरुआत की। इससे पहले मीरा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला में काम कर चुकी हैं और कंपनी की मॉडल एक्स कार को विकसित करने में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। मीरा ने टेस्ला में बतौर सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर रहते हुए तीन साल तक काम किया। मीरा साथ ही कंप्यूटिंग सिस्टम विकसित करने वाली स्टार्टअप कंपनी लीप मोशन में भी काम कर चुकी हैं।
ओपनएआई का अंतरिम सीईओ बनने के बाद मीरा मुराती ने कंपनी के कर्मचारियों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह कंपनी में नेतृत्व की भूमिका में आकर सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रही हैं। मुराती ने साथ ही इस चिट्ठी में आल्टमैन के अचानक जाने को लेकर कर्मचारियों से कहा है कि वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करें। मुराती ने लिखा कि हम एक अहम मोड़ पर हैं, जब हमारे टूल्स को काफी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही नीति निर्धारक एआई को रेगुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं। मुराती ने एआई को बेहतरी के लिए इस्तेमाल करने की बात कही।
बता दें कि ओपन एआई के बोर्ड ने कंपनी के संस्थापक सैम आल्टमैन को सीईओ पद से हटा दिया है। बोर्ड सदस्यों का कहना है कि सैम आल्टमैन का बोर्ड के साथ कम्युनिकेशन बेहतर नहीं था और साथ ही बोर्ड को आल्टमैन की काबिलियत में भी विश्वास नहीं रहा था। कंपनी ने बयान जारी कर ये बात कही।
दिसंबर में बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल
17 Nov, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिसंबर में कई दिन तक अलग-अलग बैंकों में हड़ताल रहने की संभावना है। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (एआईबीईए) ने इस मामले पर एक नोटिफिकेशन जारी करके ये जानकारी दी है। एआईबीईए ने दिसंबर 2023 में बैंकों में अलग-अलग तारीख पर हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यह हड़ताल 4 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर, 2023 के बीच चलेगी। 4 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक, 5 दिसंबर बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया, 6 दिसंबर केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 7 दिसंबर इंडियन बैंक और यूको बैंक, 8 दिसंबर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 9 और 10 दिसंबर और 11 दिसंबर प्राइवेट बैंकों में हड़ताल रहेगी। बैंक कर्मचारियों के इस हड़ताल के पीछे मुख्य कारण है बैंक में पर्याप्त स्टाफ की मांग। इसके साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाकर स्थाई नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी जैसी मांगे भी शामिल है।
भारत में बनी होंडा एलिवेट अगले साल जापान में पेश की जाएगी
17 Nov, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा अगले साल जापान के बाजार में अपनी भारत में बनी मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट पेश करने को तैयार है। जापान की कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) द्वारा निर्मित उत्पाद को अत्यधिक विनियमित जापानी बाजार में निर्यात करने का पहला मौका होगा। एचसीआईएल अपनी तापुकारा (राजस्थान स्थित) उत्पादन सुविधा में एलिवेट का उत्पादन कर रही है। एचसीआईएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस साल की शुरू में भारत में सफल शुरुआत के बाद एलिवेट को डब्ल्यूआर-वी ब्रांड नाम के तहत जापानी बाजार में 2024 वसंत में पेश किया जाएगा। यह पहली बार है जब एचसीआईएल मॉडल का निर्माण भारत में कर उसे जापान को निर्यात करेगा।
ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड पर लगी रोक
17 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को अपने 2 लोन प्रॉडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत कर्ज की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने कहा कि इन 2 लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उक्त कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।
इस संबंध में केंद्रीय बैंक ने बयान जारी किया है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइंस के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने, खासकर इन दो लोन प्रोडक्ट के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्यों का विवरण जारी न करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरणों में खामियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक की गई है।आरबीआई के इस एक्शन का असर बजाज फाइनेंस के शेयर पर भी देखने को मिला। रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद बजाज फाइनेंस के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और यह करीब 2 फीसदी टूटकर 136.55 रुपये की गिरावट के साथ 7,224.30 रुपये पर बंद हुआ।
रोक्स हाईटेक के शेयर का बाजार में दमदार प्रवेश
17 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । आईटी सर्विस देने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक के शेयरों की 16 नवंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर दमदार प्रवेश किया। आईपीओ के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। गुरुवार को एनएसई एसएमई पर इसकी 135 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है,यानी कि आईपीओ निवेशकों को 62.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयर तेजी पर ही रहे, बढ़कर इनका भाव 141.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। यानी कि अब देखा जाए तो आईपीओ निवेशक 70.78 प्रतिशत मुनाफे में हैं।
रोक्स हाईटेक का 54.49 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 214.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक 2002 में शुरू हुई जो कि कस्टमर-सेंट्रिक आईटी सॉल्यूशंस देती है। यह कंसल्टिंग, एंटरप्राइज और एंड-यूजर कंप्यूटिंग, मैनेज्ड प्रिंट और नेटवर्क सर्विसेज जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।
यूको बैंक ने गलती से जमा की गई 649 करोड़ रुपये वापस लिये
17 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । यूको बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के द्वारा बैंक के कुछ खातों में गलती से जमा की गई 649 करोड़ रुपये या 79 प्रतिशत राशि को वापस हासिल किया है। यूको बैंक ने बताया कि विभिन्न सक्रिय कदम उठाकर बैंक ने प्राप्तकर्ताओं के खातों पर रोक लगा दी और 820 करोड़ में से 649 करोड़ वापस हासिल करने सक्षम रहा। यह कुल राशि का करीब 79 प्रतिशत है। बैंक ने 171 करोड़ रुपये की शेष राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दे दी गई है।
आरबीआई ने नियमों को किया सख्त, पर्सनल लोन पर लगाम लगाने का लिया फैसला
17 Nov, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले महीने मौद्रिक नीति पेश करते हुए आरबीआई की तरफ से देश में बढ़ते पर्सनल लोन को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि बैंकों को अपने स्तर पर ही इसे कम करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन लगता है कि बैंक ऐसा नहीं कर पाये और अब गुरुवार को आरबीआई ने कुछ ऐसे कदम उठाये हैं जिससे बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए अब पर्सनल लोन के लिए ज्यादा राशि का समायोजन करना होगा।
इन पर लागू नहीं होगा नियम
यह नियम आवास, शिक्षा व वाहन क्षेत्र को दिए जाने वाले लोन व सोना व स्वर्णाभूषण के एवज में लिय गये पर्सनल लोन पर लागू नहीं होगा। इसका एक असर यह भी हो सकता है कि पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें अब बढ़ सकती हैं और ग्राहकों को ज्यादा मासिक किस्त चुकानी पड़ सकती है। आरबीआई का यह कदम बैंकिंग सेक्टर में बगैर किसी खास सुरक्षा के पर्सनल लोन देने के प्रचलन पर लगाम लगा सकता है।
क्या है नया नियम?
आरबीआई के नये निर्देश में सभी वाणिज्यिक बैंकों को कहा गया है कि स्वर्ण और स्वर्णाभूषण से सुरक्षित आवासीय, शिक्षा और वाहन लोन के अलावा अन्य सभी पर्सनल लोन के लिए जोखिम समायोजना का स्तर 100 फीसद से बढ़ा कर 125 फीसद कर दिया है।
अभी उक्त श्रेणी का जितना कर्ज बैंक देते हैं उसके बदले 100 फीसद राशि उनको अपनी खाता-बही में समायोजन करना पड़ता है। यह लोन के साथ जुड़े जोखिम को देखते हुए किया जाता है।
चूंकि पर्सनल लोन के बदले ग्राहक से आम तौर पर कोई गारंटी नहीं रखी जाती है। हाल ही में इसमें हो रही भारी वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय बैंक चिंतित रहा है।
एनबीएफसी ज्यादा बांट रहे हैं पर्सनल लोन
एनबीएफसी की तरफ से भी काफी ज्यादा बगैर गारंटी के पर्सनल लोन वितरित किये जाने की सूचना आरबीआई से मिली है। इन सब मुद्दों को देखते हुए अब नये निर्देश जारी किये गये हैं। एनबीएफसी के बारे में कहा गया है उनकी तरफ से वितरित कर्ज के लिए 100 फीसद बराबर राशि का समायोजन करना पड़ता है। अब इसे बढ़ा कर 125 फीसद कर दिया गया है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2023 में भारत के वाणिज्यिक बैंकों का कुल पर्सनल लोन 47.40 लाख करोड़ रुपये की थी। जबकि अगस्त, 2022 में यह राशि 36.47 लाख करोड़ रुपये की थी। स्थाई जमा स्कीमों, शेयरों या दूसरे निवेश परिपत्रों के बदले लोन देने में काफी वृद्धि देखी गई है। इसी तरह से क्रेडिट कार्ड के जरिए कर्ज लेने की राशि में भी काफी वृद्धि हुई है।