व्यापार (ऑर्काइव)
देशभर में छठ पूजा में हुआ 8 हज़ार करोड़ का करोबार
20 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । छठ पूजा पर्व में देशभर में लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होना बताया गया है। इनमें सबसे अधिक बिक्री कपड़े, फल, फूल, सब्ज़ी, साड़ियों एवं मिट्टी के चूल्हे की हुई है। 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव सोमवार 20 नवम्बर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हो गया है। बिहार एवं झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में बसे बिहार और झारखंड के लोगों ने विभिन्न राज्यों के रिटेल बाज़ारों से अनुमान के अनुसार लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के सामान की ख़रीदी की। एक दूसरे आंकड़े के अनुसार देश भर में लगभग 20 करोड़ से अधिक लोगों ने छठ पूजा की जिनमें स्त्री, पुरुष के अलावा युवा एवं बच्चे सभी शामिल हैं। छठ पूजा भारत की लोक संस्कृति का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, जो नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों में पारण पर समाप्त होता है। यह भारत की संस्कृति एवं सभ्यता है कि जहां छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य के साथ पहले डूबते सूर्य की पूजा की जाती है। छठ पूजा के लिए जहां फल एवं फूल तथा सब्ज़ी की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई, वहीं कपड़े, साड़ियां, गारमेंट, शृंगार की वस्तुएं, खाद्यान, आटा, चावल, दालें खाद्यान वस्तुएं, सिंदूर, सुपारी, छोटी इलायची एवं सहित पूजा का सामान, नारियल,आम की लकड़ी, मिट्टी के चूल्हे, देसी घी सहित अन्य सामान की ज़बरदस्त बिक्री हुई।
टीसीएस ने ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स से किया समझौता
20 Nov, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार को अगली पीढ़ी का समाशोधन व निपटान मंच देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति विनिमय एएसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टीसीएस का कहना है कि एएसएक्स बदलाव को सक्षम करने के लिए बाजार के बुनियादी ढांचे के लिए टीसीएस बीएएनसीएस लागू करेगा। टीसीएस उत्पाद का इस्तेमाल नकद इक्विटी समाशोधन व निपटान के लिए एएसएक्स के मौजूदा मंच को बदलने के लिए किया जाएगा। बीएफएसआई उत्पादों और मंचों के लिए टीसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा इस मिशन-महत्वपूर्ण व्यवसाय के लिए चयन, हमारे प्रदर्शन, हमारे उत्पादों में निरंतर निवेश और प्रौद्योगिकी-आधारित दुनिया में बाजार के बुनियादी ढांचा संस्थानों के भविष्य को लेकर हमारे साझा दृष्टिकोण की पुष्टि है।
एप्पल ने भी कथित तौर पर एक्स से विज्ञापन वापस लिया
20 Nov, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । मशहूर टेक फर्म आईबीएम के बाद आईफोन निर्माता एप्पल ने भी कथित तौर पर एक्स से विज्ञापन वापस ले लिया है, क्योंकि इसके मालिक एलन मस्क लगातार ऐसी पोस्ट से सहमति जता रहे हैं जो यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देते हैं। एक्सियोस ने देर रात रिपोर्ट दी कि मस्क द्वारा यहूदी विरोधी साजिश सिद्धांतों के समर्थन के बाद एप्पल मस्क द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म पर सभी विज्ञापन रोक रहा है। एप्पल एक्स पर एक प्रमुख विज्ञापनदाता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी, पैरामाउंट और कॉमकास्ट, एनबीसीयूनिवर्सल भी अपने विज्ञापन रोक रहे हैं। कम से कम दो अन्य संगठनों, लायंसगेट और यूरोपीय आयोग ने भी कथित तौर पर दुष्प्रचार के प्रसार से संबंधित व्यापक चिंताओं के कारण एक्स पर विज्ञापन रोक दिया है। गैर-लाभकारी संगठन मीडिया मैटर्स ने कहा कि मस्क श्वेत राष्ट्रवादी और यहूदी विरोधी षड्यंत्र के सिद्धांतों पर आगे बढ़ रहा है, उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एडॉल्फ हिटलर और उनकी नाजी पार्टी का समर्थन करने वाले कंटेंट के आसपास एप्पल, ब्रावो (एनबीसीयूनिवर्सल), आईबीएम, ओरेकल और एक्सफ़िनिटी (कॉमकास्ट) जैसे प्रमुख ब्रांडों के लिए विज्ञापन दे रहा है। मीडिया मैटर्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक्स ने अपने निर्माता विज्ञापन राजस्व साझाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कट्टरपंथियों के कई अकाउंट्स को भी बहाल किया है और दूर-दराज चरमपंथियों को भुगतान किया है, जिसमें जाहिर तौर पर हिटलर-समर्थक और होलोकॉस्ट डेनियर अकाउंट भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क द्वारा प्रेरित इस अराजकता के दौरान, हिटलर समर्थक, होलोकॉस्ट डेनियल, श्वेत राष्ट्रवादी, हिंसा समर्थक और नव-नाजी अकाउंट्स पर कॉर्पोरेट विज्ञापन भी दिखाई दे रहे हैं। मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया: मीडिया मैटर्स पूरी तरह से नुकसानदायक है।
लावा के एमडी की जमानत याचिका पर अदालत ने ईडी से मांगा जवाब
20 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चीन की फोन निर्माता कंपनी वीवो के खिलाफ धनशोधन से संबंधित मामले में दिल्ली की एक अदालत ने लावा इंटरनेशनल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। विशेष न्यायाधीश तरूण योगेश ने हरिओम राय द्वारा दायर याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और केंद्रीय जांच एजेंसी को 29 नवंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने आरोपी की ओर से पेश वकील नितेश राणा की दलीलें सुनने के बाद यह निर्देश दिया, जिन्होंने दावा किया कि चूंकि राय को हिरासत में रखकर पूछताछ की आवश्यकता नहीं है, इसलिए उन्हें हिरासत में रखने का कोई फायदा नहीं है। राणा ने न्यायाधीश से कजि कि आरोपी का धनशोधन और संबंधित अपराध से कोई लेना देना नहीं। वह सिर्फ एक उद्यमी हैं। राय को पिछले महीने कुछ अन्य लोगों के साथ धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि भारत में करों के भुगतान से बचने के लिए वीवो ने अवैध रूप से 62,476 करोड़ रुपये चीन को हस्तांतरित किए थे।
आईएमएफ ने पाक के विदेशी कर्ज की जरुरत घटाकर 25 अरब डॉलर किया
20 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की विदेशी कर्ज की जरुरतों को घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है। बहुपक्षीय एजेंसी ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को राहत देते हुए इसमें 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर की कटौती की है। एक अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता ने सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर केवल दो प्रतिशत कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने 15 नवंबर को पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ दो सप्ताह की लंबी बातचीत पूरी की। इसके बाद एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते की घोषणा हुई, जिसके तहत पहले से सहमत तीन अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की दूसरी किश्त के रूप में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल जुलाई की तुलना में, आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए विदेशी ऋण आवश्यकताओं को 28.4 अरब अमेरिकी डॉलर से घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है। सरकार पहले ही चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है।
देश का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में घटकर 22,873 करोड़ रहा
20 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसदी कम होकर 22,873.19 करोड़ रुपए रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 फीसदी की गिरावट हुई। इनका निर्यात घटकर 10,495.06 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,594.49 करोड़ रुपए था। प्रयोगशाला में बने पॉलिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात अक्टूबर में 23.01 प्रतिशत गिरकर 1,135.16 करोड़ रुपए हो गया। जीजेईपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में कुल रत्न और आभूषण निर्यात में गिरावट आई। अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग में कमी और हीरे की आपूर्ति में बाधा के चलते यह कमी हुई। हमें उम्मीद है कि क्रिसमस के दौरान बाजार में तेजी आएगी। हालांकि अक्टूबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 33.48 प्रतिशत बढ़कर 8,619.38 करोड़ रुपए हो गया।
सैम आल्टमैन के निकल जाने के बाद, सत्या नडेला दिया उनका साथ
20 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माइक्रोसॉफ्ट, थ्राइव कैपिटल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे कंपनी के सबसे बड़े निवेशकों ने कंपनी पर उन्हें दोबारा बहाल करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। खबरों के अनुसार, मुख्य रणनीति अधिकारी जेसन क्वोन ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में कहा कि ओपनएआई इस मामले में "आशावादी" है कि वह आल्टमैन और अन्य छोड़ने वाले प्रमुख कर्मचारियों को वापस ला सकता है।
ओपनएआई ने शुक्रवार को अपने सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद टेक उद्योग जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 38 वर्षीय अमेरिकी उद्यमी ने 2015 में ओपनएआई की सह-स्थापना की और 2019 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बागडोर संभाली थी। लेकिन 17 नवंबर को बोर्ड की ओर से उन्हें हटाने का फैसला लिया गया।
हालांकि अब माइक्रोसॉफ्ट, थ्राइव कैपिटल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे कंपनी के सबसे बड़े निवेशकों ने कंपनी पर उन्हें दोबारा बहाल करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। खबरों के अनुसार, मुख्य रणनीति अधिकारी जेसन क्वोन ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में कहा कि ओपनएआई इस मामले में "आशावादी" है कि वह आल्टमैन और अन्य छोड़ने वाले प्रमुख कर्मचारियों को वापस ला सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मीडिया को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अल्टमैन को हटाए जाने के बाद उनसे संपर्क किया और उन्हें उनके अगले कदम में समर्थन की पेशकश की।
माइक्रोसॉफ्ट 10 अरब डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी के साथ ओपनएआई का सबसे बड़ा निवेशक है। नडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में स्टीव बाल्मर की जगह ली थी।
सिर्फ 31 दिसंबर तक का है समय, बंद हो जाएगी आपकी भी UPI ID
20 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फोन पे, गूगल पे और यूपीआई आईडी का तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे... यूपीआई ट्रांजेक्शन ने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आजकल शहर से लेकर गांव तक सभी जगह लोग यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक सबकुछ काफी आसान हो गया है. लेकिन अब यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है. दिसंबर के बाद कई लोग UPI ID का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बहुत से लोग अब यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे. National Payment Corporation of India की तरफ से यह फैसला लिया गया है. NPCI ही यूपीआई पेमेंट सिस्टम को रेगुलेट करती है.
NPCI ने जारी किया सर्कुलर
NPCI ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन भी ग्राहकों ने पिछले एक साल में अपनी यूपीआई आईडी के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया है. उन लोगों की यूपीआई आईडी को बंद करने का फैसला लिया गया है. NPCI ने बताया है कि जिन भी ग्राहकों की यूपीआई आईडी इनएक्टिव है उन लोगों का अकाउंट 31 दिसंबर तक बंद कर दिया जाएगा.
इनएक्टिव यूपीआई आईडी है एक समस्या
NPCI की तरफ से 7 नवंबर को इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है. NPCI ने बताया है कि इनएक्टिव यूपीआई आईडी भी एक समस्या है. UPI ID हमारे फोन नंबर से लिंक होती है. कई बार यूजर अपना फोन नंबर तो बदल लेते हैं, लेकिन आईडी की बंद नहीं करते हैं. ऐसे में अगर वो मोबाइल नंबर किसी और व्यक्ति को अलॉट हो जाता है तो गलत पेमेंट की समस्या सामने आ जाती है.
31 दिसंबर तक का है समय
निर्देश के मुताबिक, जो भी आईडी 31 दिसंबर तक एक्टिव नहीं होती है तो उसो 1 जनवरी 2024 को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. यानी आप उस आईडी से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर लें.
लोगों को रुपया मिलेगा या नहीं? सहारा के निवेशकों के पैसों पर आया अपडेट
20 Nov, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारा ग्रुप में लाखों लोगों के पैसे अटके हुए हैं. वहीं हाल ही में सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का भी निधन हो गया है. इसके बाद निवेशकों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर उनके अटके हुए पैसे उन्हें वापस मिलेंगे या नहीं? इस बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सहारा के पैसों को कंसोलिडेटेड फंड में ट्रांसफर करने पर विचार किया जा रहा है.
कंसोलिडेटेड फंड
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट के दावा रहित फंड को कंसोलिडेटेड फंड में ट्रांसफर करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं इस पर सरकार की ओर से कानूनी सलाह भी ली जा रही है. ऐसे में भविष्य में अगर किसी निवेशक की ओर से फंड को लेकर दावा किया जाए तो उसे रुपया लौटाया जा सके.
करोड़ों रुपये किए थे वसूल
जानकारी के मुताबिक सहारा ग्रुप से करीब 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा वसूल किए गए थे और इसके बाद 31 मार्च तक करीब 138 करोड़ रुपये ही ट्रांसफर किए गए थे. बाकी बचा हुआ पैसा सरकारी बैंक में डिपॉजिट करवाया गया था. वहीं साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें सेबी की ओर से सहारा ग्रुप को निवेशकों का पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पास फंड जमा करने की बात भी कही थी.
कई निवेशक नहीं आए सामने
सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया था कि अगर वेरिफिकेशन के बाद भी निवेशकों की पहचान नहीं होती है तो सरकार के पास इस तरह के फंड को जमा कर दिया जाएगा. हालांकि मौजूदा वक्त में भी काफी ज्यादा संख्या में निवेशक सामने नहीं आए हैं. ईडी के साथ ही बातचीत में अधिकारी ने दावा किया कि ऐसे निवेशकों का दावा रहित पैसा सामाजिक विकास से जुड़ी योजनाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है.
सेंसेक्स की प्रमुख 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ बढ़ा
19 Nov, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते सप्तह सेंसेक्स की प्रमुख 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,50,679.28 करोड़ रुपए बढ़ गया। बाजार में आशावादी रुझान रहने का सबसे ज्यादा लाभ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल को हुआ। दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा। बीते सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 62,148.99 करोड़ रुपए बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपए बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 28,111.41 करोड़ रुपए बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 11,136.61 करोड़ रुपए बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,032.75 करोड़ रुपए बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपए बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपए हो गया। आईटीसी ने भी आलोच्य अवधि में 3,803.8 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 14,502.5 करोड़ रुपए घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपए रह गया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,308.97 करोड़ रुपए घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपए रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 4,973.68 करोड़ रुपए घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
टाटा टेक सहित 5 कंपनियों का अगले हफ्ते आएगा आईपीओ
19 Nov, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । टाटा टेक सहित 5 कंपनियां अगले सप्ताह आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी की इस सूचना से मार्केट में हलचल रहने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर से 24 नवंबर तक 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। जो कंपनियां बाजार में अपना पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया और फ्लेयर राइटिंग शामिल हैं। टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपनी किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा। जानकारी के अनुसार टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। फिलहाल इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया है। यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल होगा। टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा। 2150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का ओएफएस होगा। जिस के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। फिलहाल, केंद्र सरकार की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है। आईआरईडीए के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
इसी तरह नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है। इस दौरान 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं इसमें प्रमोटर्स 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। वहीं गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी अगले सप्ताह बाजार में आईपीओ ला रही है। यह इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये तय किया है।
एक और प्रमुख कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन होने जा रहा है। इस आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा। फिलहाल इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये तय किया गया है। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर है। जिस कोई भी खरीद सकता है।
देश का ऑयलमील निर्यात अक्टूबर में बढ़कर 2.9 लाख टन पहुंचा
19 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) और रैपसीड डीओसी की ज्यादा खेप की वजह से पिछले महीने अक्टूबर में ऑयलमील निर्यात 36 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.9 लाख टन हो गया। तेल उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में ऑयलमील (डीओसी) का निर्यात 2,89,931 टन रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 2,13,153 टन रहा था। सोयाबीन डीओसी का निर्यात पिछले महीने बढ़कर 87,060 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 40,196 टन था, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान रैपसीड डीओसी का निर्यात पहले के 98,571 टन से बढ़कर 1,69,422 टन हो गया। एसईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सोयाबीन डीओसी का प्रमुख उपभोक्ता दक्षिण-पूर्व एशिया हैं, जहां भारत के पास लॉजिस्टिक लाभ है और वह छोटी मात्रा में आपूर्ति भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय सोयाबीन डीओसी के गैर-जीएमओ होने के कारण एक फायदा है और कुछ यूरोपीय देशों और अमेरिका द्वारा इसे पसंद किया जाता है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान ऑयलमील का कुल निर्यात 30 प्रतिशत बढ़कर 25,66,051 टन हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 19,75,496 टन का रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सोयाबीन डीओसी का निर्यात बढ़कर 6,73,910 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,61,534 टन था।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटा
19 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 46.2 करोड़ डॉलर कम होकर 590.32 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबाव के बीच आरबीआई ने रुपए की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का जरुरी हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 522 अरब डॉलर से अधिक हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य 60.8 करोड़ डॉलर घटकर 45.51 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.01 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.79 अरब डॉलर हो गया।
आरबीआई ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के लिए मंजूर की समाधान योजना
19 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना को मंजूरी दे दी। इस कदम से अंततः हिंदुजा समूह की इकाई इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) के लिए कंपनी के अधिग्रहण का रास्ता खुल गया है। कंपनी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के प्रशासक को भारतीय रिजर्व बैंक से 17 नवंबर, 2023 के पत्र के माध्यम से अनापत्ति प्राप्त हुई है। लंबी लड़ाई के बाद, अंतति: आईआईएचएल इस अप्रैल में संपन्न नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने के लिए 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी थी। गौरतलब है कि आरबीआई ने 29 नवंबर, 2021 को भुगतान चूक और गंभीर शासन संबंधी मुद्दों को देखते हुए रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया। आरबीआई ने कंपनी के कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के संबंध में नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया। रिलायंस कैपिटल तीसरी बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है,जिसके खिलाफ आरबीआई ने दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की थी। अन्य दो श्रेई ग्रुप एनबीएफसी और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (डीएचएफएल) थे। बाद में केंद्रीय बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ में कंपनी के खिलाफ सीआईआरपी शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया।
ऑल्टमैन को भारी नुकसान, वर्ल्डकॉइन का क्रिप्टो टोकन 12 फीसदी गिरा
19 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को । ओपनएआई के सीईओ पद से बर्खास्त होने के बाद सैम ऑल्टमैन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनके द्वारा सह-स्थापित क्रिप्टो प्रोजेक्ट वर्ल्डकॉइन का टोकन शनिवार को क्रैश हो गया। कॉइन मार्केट कैप डेटा के अनुसार, डब्ल्यूएलडी नामक टोकन 12 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1.91 डॉलर पर आ गया। ऑल्टमैन के क्रिप्टो प्रोजेक्ट ने मई में ब्लॉकचेन कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज सी राउंड में 115 मिलियन डॉलर जुटाए। जुलाई में, ऑल्टमैन ने ऑनलाइन एआई से एक विश्वसनीय समाधान बनाने, वैश्विक लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सक्षम करने और आर्थिक अवसर में भारी वृद्धि करने में मदद करने के लिए आईबॉल-स्कैनिंग क्रिप्टोकरेंसी स्टार्टअप वर्ल्डकॉइन लॉन्च किया।
उस दौरान ऑल्टमैन ने कहा था कि सफल होने पर हमारा मानना है कि वर्ल्डकॉइन आर्थिक अवसरों में भारी वृद्धि कर सकता है, गोपनीयता बनाए रखते हुए ऑनलाइन एआई से ह्यूमन को अलग करने के लिए एक विश्वसनीय समाधान का पैमाना बना सकता है, वैश्विक लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सक्षम कर सकता है, और अंततः एआई-फंडिंग यूबीआई के लिए एक संभावित रास्ता दिखा सकता है।
गौरतलब है कि वर्ल्डकॉइन में एक गोपनीयता-संरक्षण डिजिटल पहचान (वर्ल्ड आईडी) शामिल है और एक डिजिटल मुद्रा (डब्ल्यूएलडी) केवल प्राप्त की जाती है। वर्ल्डकॉइन के एप्लिकेशन के चार मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और इसके एक्टिव यूजर्स विश्व स्तर पर दोगुने से भी अधिक हैं। इस बीच, ऑल्टमैन को एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनएआई के सीईओ के पद से हटा दिया गया और कंपनी के बोर्ड ने कहा कि उसे अब ओपनएआई का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है।