व्यापार (ऑर्काइव)
प्रौद्योगिकी कंपनियों में जारी किया मुनाफे में भारी गिरावट से छंटनी का दौर
20 Jan, 2023 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक मंदी के डर के बीच माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के मुनाफे में भारी गिरावट की वजह से दुनियाभर में छंटनी का दौर अगले कुछ महीने तक जारी रहेगा। विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफे में गिरावट की भरपाई के लिए ये कंपनियां न सिर्फ कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं बल्कि कार्यालयों की संख्या भी घटा रही हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने 5 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी अपने हार्डवेयर विभाग में बदलाव कर रही है। लीज पर लिए गए कुछ कार्यालयों की संख्या कम करेगी। इससे कंपनी को 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।
दरअसल, अमेरिका की पांच सबसे बड़ी आईटी कंपनियों मेटा, अमेजन, एपल, अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट में से हर एक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में घट सकता है। इसे देखते हुए विश्लेषकों ने इनके कुल राजस्व अनुमान को 5 फीसदी घटाकर 561.4 अरब डॉलर कर दिया है। फैक्टसेट डाटा के मुताबिक, इन कंपनियों की आय में 9.5% तक गिरावट आ सकती है। निवेश फर्म आयरनहोल्ड कैपिटल के मुख्य निवेश अधिकारी सिद्धार्थ सिंघवी ने कहा, नौकरियों के लिहाज से निकट भविष्य में अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है। कम-से-कम अगली तीन तिमाहियों तक और छंटनी होगी।
दिग्गज कंपनियों की घट रही कमाई -
अमेजन : कंपनी की आय 38 फीसदी घटी है। कमाई 22 साल में सबसे धीमी गति से बढ़ी है।
अल्फाबेट : राजस्व में वृद्धि की रफ्तार 10 तिमाहियों में सबसे कम रह सकती है।
मेटा : मुनाफे में 42 फीसदी की गिरावट आ सकती है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब कंपनी को नुकसान झेलना पड़ेगा।
माइक्रोसॉफ्ट : राजस्व 2.4 फीसदी बढ़ सकता है, लेकिन वृद्धि की रफ्तार 24 तिमाहियों में सबसे कम होगी। मुनाफा 9 फीसदी घट सकता है।
एपल : 15 तिमाहियों में पहली बार राजस्व घट सकता है। इसकी वजह चीन में एपल के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन का उत्पादन बाधित होना है।
9.5 फीसदी तक घट सकती है पांचों अमेरिकी कंपनियों की आय
10 फीसदी तक और घट सकती हैं नौकरियां : डेन इवेस के विश्लेषक वेडबुश का कहना है कि 2020 एवं 2021 में भारी संख्या में भर्ती करने वाली ये अमेरिकी कंपनियां कमाई घटने की वजह से 5 से 10 फीसदी और कर्मचारियों की छंटनी कर सकती हैं।
अमेजन : 2,300 कर्मचारियों को निकालने का नोटिस
18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना के तहत अमेजन अब अमेरिका, कनाडा और कोस्टारिका में छंटनी कर रही है। वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (डब्ल्यूएआरएन) साइट के मुताबिक, कंपनी सिएटल और बेलेव्यू में 2,300 कर्मचारियों को निकाल रही है। इन्हें चेतावनी नोटिस भेजा गया है।
ट्विटर में फिर छंटनी की तैयारी: ट्विटर फिर छंटनी की तैयारी में है। सोशल मीडिया मंच की कमान एलन मस्क के हाथ में आने के बाद से 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाला जा चुका है।
स्विगी ने लिया ये कठिन फैसला 380 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला
20 Jan, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शुक्रवार को अपने 380 कर्मचारियों को बाहर निकालने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यह बहुत कठिन फैसला है। उसने यह कदम अपने बदलाव की कोशिशों के तहत उठाया है। कंपनी ने 380 क्षमतावान कर्मचारियों को निकालने के बारे में बताया कि हम यह कठिन फैसला अपनी टीम को छोटा करने के लिए कर रहे हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सभी संभव उपायों पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फैसले के बाद भेजे गए ईमेल में कर्मचारियों से माफी भी मांगी है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
20 Jan, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स मजबूत होकर 60901 पर , निफ्टी 18100 के पास
20 Jan, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट शुरुआत हुई। हालांकि इस दौरान सेंसेक्स 42 अंकों की मजबूती के साथ 60,901.16 के लेवल पर खुलने में सफल रहा। दूसरी ओर निफ्टी आठ अंकों की तेजी के साथ 18115 के स्तर पर ओपन हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी 187 अंक मजबूत होकर 42516 अंकों के लेवल पर खुला। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर भी तीन प्रतिशत तक कमजोर हुए हैं। आज रिलायंस, यूनियन बैंक और बंधन बैंक जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं ऐसे में बाजार की नजर इनके शेयरों की चाल पर बनी हुई है।
नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने CEO पद से दिया इस्तीफा
20 Jan, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंक के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने गुरुवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी( CEO)के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि यह सही वक्त था फैसला लेने का। उन्होंने आगे की जिम्मेदारी अब लंबे समय के साथी और सह-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रेग पीटर्स को सौंप दी है।
टेड सारंडोस और ग्रेस पीटर्स CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे -
रीड हेस्टिंग अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। टेड सारंडोस और ग्रेस पीटर्स CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। नेटफ्लिक्स में यह बदलाव तुरंत प्रभावी होंगे। बता दें कि कोरोना काल (जुलाई 2020) में जब कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण समय था उस समय ही पीटर्स और सारंडोस को प्रमोट किया गया था।
2022 की पहली छमाही में नेटफ्लिक्स को लगा था झटका -
नेटफ्लिक्स ने 2022 की पहली छमाही में ग्राहकों को खो दिया था। लेकिन दूसरी छमाही में वृद्धि देखी गई लेकिन रफ्तार फिर भी धीमी रही थी। इसके बाद कंपनी को फायदा में लाने के लिए नेटफ्लिक्स ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया 12 देशों में पिछले नवंबर में एक सस्ता, विज्ञापन-समर्थित विकल्प पेश किया। इसने पासवर्ड साझा करने पर नकेल कसने की योजना की भी घोषणा की है। नेटफ्लिक्स ने अपने शेयरधारकों को पत्र लिखते हुए कहा कि 2022 एक कठिन वर्ष था। हमारा मानना है कि हमारे पास अपनी राजस्व वृद्धि को फिर से बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट रास्ता है।
बीते गरुवार को नेटफ्लिक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड -
वहीं बीते गरुवार (19 जनवरी) को सभी रिकॉर्डस को तोड़ते हुए नेटफ्लिक्स की सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 23 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, नेटफ्लिक्स के शेयर, पिछले साल लगभग 38 फीसदी तक गिर गए थे। हालांकि बाद में कंपनी के कारोबार में 6.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 335.05 डॉलर हो गया था।
163 साल पहले स्कॉटिश अर्थशास्त्री ने पहली बार किया बजट पेश..
19 Jan, 2023 05:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। साल 2024 में आम चुनाव होंगे इस लिए उससे पहले आने वाला यह बजट कई मायनों में अहम है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले सरकार को संसद में केंद्रीय बजट या बजट पेश करना जरूरी होता है।
केंद्रीय बजट किसी वित्तीय वर्ष में होने वाली आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज है। यह वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है। देश में सरकार की ओर से बजट पेश करने की शुरुआत 19वीं सदी में ही हो गई थी।देश का पहला बजट 163 साल पहले अंग्रेजी शासन के दौरान पेश किया गया था। इसे स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ जेम्स विल्सन ने ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से ब्रिटिश क्राउन के समक्ष पेश किया गया था।
इस बजट को 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था। केंद्रीय बजट के शुरुआती 30 वर्षों में इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर नाम के शब्द की कोई चर्चा नहीं थी। बजट में यह शब्द पहली बार 20 शताब्दी की शुरुआत में शामिल किया गया।आजाद भारत का पहला बजट 16 नवंबर 1947 को पेश किया गया था। इसे देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनुखम चेट्टी ने पेश किया था।
हालांकि यह एक तरह से भारतीय अर्थव्यवस्था की समीक्षा रिपोर्ट थी। इस बजट में किसी नए टैक्स की घोषणा नहीं की गई थी। इस बजट की कुल राशि का लगभग 46% लगभग 92.74 करोड़ रुपये रक्षा सेवाओं के लिए अलॉट किया गया था।माना जाता है कि आजाद भारत के बजट की परिकल्पना प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस ने की थी। स्वतंत्र भारत के बजट की अवधारणा उन्होंने ही तैयार की थी। वे एक भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यविद् थे। वे भारत के योजना आयोग के सदस्य भी थी।
समय से पहले लोन चुकाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स..
19 Jan, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपना घर लेना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन इसे खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में, घर खरीदने के लिए होने वाली पैसे की कमी को दूर करने के लिए लोग होम लोन (Home Loan) का सहारा लेते हैं। बैंक एक निश्चित ब्याज दर पर लोन देता है, जिसके लिए हमें बाद में हर महीने EMI चुकानी पड़ती है। आमतौर पर इस तरह का लोन काफी लंबे समय के लिए लिया जाता है और व्यक्ति पर EMI का भारी बोझ पड़ता है। इसलिए,आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे होम लोन जल्दी चुकता हो सकता है।
किसी भी Home Loan के लिए भारी EMI देनी पड़ी है, इसकी रकम इतनी ज्यादा होती है कि यह आपके महीने के बजट को बिगाड़ सकती है। इसलिए, इसे जल्दी भुगतान कर देना चाहिए। दूसरी तरफ, जब होम लोन लिया जाता है तब आपके घर के कागजात बैंक के पास जमा होते हैं और जब तक लोन की पूरी रकम अदा नहीं की जाती, इसका मालिकाना हक बैंक के पास होता है। इस वजह से इसे जल्द से जल्द चुका देना चाहिए।
होम लोन को जल्दी चुकाने के लिए आप लोन बैलेंस का 5 प्रतिशत हर साल ज्यादा जमा करना शुरू कर दें। ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट की रकम कम हो जाती है और 20 साल के लोन को 12 साल में पूरा किया जा सकता है।अगर आप होम लोन को जल्दी खत्म करना चाहते हैं तो साल में 12 की जगह 13 EMIs का भुगतान करें।
हर साल एक अधिक ईएमआई के जितना पैसा खाते में जमा करने से आप 20 साल के लोन को 17 साल में खत्म कर सकते हैं।अगर आपके महीने की आय अच्छी है तो आप बैंक से बात करके तय की गई EMI को 5 प्रतिशत से बढ़ा सकते हैं। इससे होम लोन को 13 साल में चुकाया जा सकता है। वहीं, अगर EMI को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए तो इसे 10 साल में ही चुकाया जा सकता है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 125 अंक टूटा निफ्टी 18100 के नीचे
19 Jan, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में मंदी के बढ़ रहे खतरे का असर गुरुवार की सुबह घरेलू बाजार पर भी दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 60920.20 अंकों पर ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 18119 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी गुरुवार को 41 अंक फिसलकर 42416 अंकों पर खुला। फिलहाल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दिख रही है। निफ्टी भी 18100 के लेवल के नीचे कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के लेवल पर पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इस दौरान एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।
अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज का एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग) 27 जनवरी को खुलेगा। निवेशक 31 जनवरी तक इस एफपीओ में निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि अदाणी इंटरप्राइजेज एफपीओ भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। इस एफपीओ के जरिए कंपनी 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल करना चाहती है। कंपनी ने रिटेल निवेशकों को 10-15% के डिस्काउंट पर शेयर्स जारी करने का ऑफर दिया है। कंपनी ने बुधवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया है कि उसने अपने एफपीओ के लिए 3112 रुपये से 3276 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
टेक कंपनियों ने छह दिन में निकाला 30611 कर्मचारियों को
19 Jan, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक मंदी के डर से दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी पांच फीसदी यानी 11,000 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट में इसे अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है। कंपनी जुलाई में भी 1,000 कर्मियों को निकाल चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि आज हम ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जो हमसे जुड़े व्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण है। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस कदम से कंपनी को करीब 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।
इस बीच, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरियों के लिहाज से नए साल की शुरुआत खराब रही है। अमेजन समेत अन्य कंपनियां जनवरी के पहले छह दिनों में 30,611 लोगों को निकाल चुकी हैं। शेयरचैट ने भी 20 फीसदी छंटनी की घोषणा की है।
प्रभावित कर्मियों को क्षतिपूर्ति
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि प्रभावित कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति भुगतान के साथ छह महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, उन्हें दो महीने पहले नौकरी से निकालने का नोटिस दिया जाएगा।
आगे और भी खतरा
मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक डैन रोमनॉफ के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का एक और दौर बताता है कि हालात बेहतर नहीं हो रहे हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र जल्द स्थिर नहीं होने वाला है। नौकरियों के लिहाज से आगे हालात और खराब होंगे।
माइक्रोसॉफ्ट में 30 जून, 2022 तक करीब 2.21 लाख कर्मचारी थे। इनमें 1.22 लाख कर्मचारी अमेरिका में कार्यरत हैं, जबकि 99,000 भारत समेत अन्य देशों में हैं।
टीसीएस समेत शीर्ष-4 घरेलू कंपनियों में भर्ती 97 फीसदी घटी
देश की चार सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और एचसीएल टेक में भर्तियों में 97 फीसदी की गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 की दिसंबर तिमाही में चारों कंपनियों ने शुद्ध रूप से 1,940 कर्मचारी जोड़े। यह पिछली 11 तिमाहियों में सबसे कम भर्ती है। 2021-22 की समान तिमाही में इन चारों कंपनियों ने 61,137 लोगों को नौकरियां दी थीं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो भर्तियां 94 फीसदी घटी हैं।
दिसंबर, 2022 तक टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 2,197 घट गई। इस दौरान कंपनी का एट्रिशन रेट भी घटकर 21.3% रह गया।
विप्रो का एट्रिशन रेट 21.2% पर आ गया। वहीं, इन्फोसिस का एट्रिशन रेट घटकर 24.3% और एचसीएल का 21.7 फीसदी रह गया।
छंटनी के बीच इस साल हर पांच में से चार यानी 80 फीसदी भारतीय पेशेवर नौकरी बदलने की तैयारी में हैं। ये पेशेवर उन भूमिकाओं में नौकरी पाना चाहते हैं, जिसमें अच्छे वेतन के साथ कार्य और जीवन के बीच संतुलन बने रहने की गुंजाइश हो। लिंक्डइन की ‘आर्थिक ग्राफ’ रिपोर्ट के मुताबिक, 45-54 साल के 64 फीसदी भारतीय पेशेवर नौकरी बदलना चाहते हैं। इनके मुकाबले 18-24 साल के 88 फीसदी युवा नई नौकरी की तलाश में हैं।
टियर-2 शहरों की महिलाएं अब श्रमबल का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। वे कामकाज के घंटों में सुविधा और बेहतर आमदनी के अवसरों के लिए कुछ हटकर भूमिकाओं में भी काम करने को तैयार हैं। पेशेवर नेटवर्किंग मंच ‘अपना’ के मुताबिक, श्रम गहन क्षेत्रों मसलन डिलीवरी, लैब टेक्निशियन, कारखाने में काम करने और ड्राइवर के रूप में नियुक्ति के लिए महिलाओं के आवेदनों में 34% की बढ़ोतरी हुई।
31 मार्च तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा आपका पैन कार्ड
19 Jan, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट हैं, जिसकी जरूरत समय-समय पर पड़ती रहती है। चाहे सरकार की किसी योजना का लाभ उठाना हो या बैंक में कोई लेन-देन करना हो, इसकी जरूरत पड़ती रहती है, इसलिए ये जरूरी है कि आपका पैन कार्ड वैध हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 अप्रैल, 2023 से कुछ शर्तों को न मानने से पैन कार्ड की मान्यता खत्म हो जाएगी?
हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कार्ड होल्डर्स को अलर्ट किया है कि 31 मार्च, 2023 तक अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करा लें। ऐसा नहीं करने पर पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
IT डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट नोटिस
कार्ड होल्डर्स को इस बात से अलर्ट करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि 'आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन कार्ड धारकों को 31 मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। अनलिंक पैन 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा। हालांकि, इसमें छूट की श्रेणी में आने वाले धारकों को शामिल नहीं किया गया है।
बढ़ाई गई है तारीख
जानकारी के लिए बता दें कि पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की यह अंतिम तारीख नहीं है। इससे पहले बीते साल 31 जून, 2022 को लिंक कराने की अंतिम तारीख रखी गई है। 1 जून के बाद आधार से पैन ना लिंक होने पर 1000 रुपये के जुर्माने को भी तय किया गया था।
क्यों जरूरी है आधार का पैन कार्ड से लिंक
पैन कार्ड आज के समय में वैसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है, जो आपके हर वित्तीय कार्ड के लिंक होता है। बैंक खाता खोलने से लेकर म्यूचुअल फंड में निवेश, ऑनलाइन लेन-देन के लिए कराए जाने वाले तक, हर वित्तीय कामों में की जरूरत होती है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
19 Jan, 2023 10:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गो-मैकेनिक कंपनी ने अपने 70% कर्मचारियों की छंटनी का लिया फैसला
18 Jan, 2023 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार रिपेयरिंग की सेवा देने वाली कंपनी गो मैकेनिक ने बड़ी छंटनी का एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने 70% कर्मियों को बाहर करेगी। माना जा रहा है कि इस छंटनी का कारंण फंड्स हासिल करने में असफल रहना और अकाउंटिंग से जुड़ी गंभीर दिक्कतें हैं। बुधवार को अपने लिंक्डइन पोस्ट में गो मैकेनिक के सह-संस्थापक अमित भसीन ने कहा है कि सिक्योइया इंडिया से समर्थिक कंपनी फैसला लेने में गंभीर गलतियां की है। हमने हर कीमत पर विकास का रास्ता चुना। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने पूंजीगत समाधान के लिए बिजनेस को पुनर्गठित करने का फैसला किया है।
बता दें कि गो-मैकेनिक का मुख्यालय गुड़गांव में है। स्टार्टअप की स्थापना वर्ष 2016 में कार रिपेयरिंग की सुविधाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से की गई थी। कंपनी पिछले कुछ दिनों में कई निवेशकों के साथ चर्चा के बावजूद फंड्स हासिल करने में असफल रही है। पिछले वर्ष खबरें आईं थीं कि स्टार्टअप एक बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर फंड्स हासिल करने के लिए टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में निवेशकों से बातचीत कर रही है।
भसीन ने कहा कि हम इस कठिन परिस्थिति की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। हम बिजनेस को पुनर्गठित करना चाहते हैं इसलिए गंभीर फैसले लेने को विवश हैं। छंटनी का यह फैसला दर्दभरा है। लगभग 70% लोगों को वापस जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक थर्ड पार्टी फर्म बिजनेस का ऑडिट कर रही है। उन्होंने कहा, “गो-मैकेनिक अपने शुभचिंतकों के समर्थन से कठिन परिस्थिति से निकलने का सबसे सटीक प्लान बनाने पर काम कर रही है।”
सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की कीमत में हुआ इजाफा
18 Jan, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगातार कई सप्ताह महंगा होने के बाद सोने की कीमत में तेज गिरावट आई है। कल सोने का रेट धड़ाम होने के बाद आज भी सोने की कीमत नीचे आ रही है। सटोरियों द्वारा सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 102 रुपये गिरकर 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 11,065 लॉट के कारोबार में 102 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। व्यापारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा ऑर्डर में कमी को दिया जा सकता है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,909.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
सस्ता हुआ सोना
घरेलू सोने की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में नरमी बरते जाने की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया। शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा था। डॉलर के मजबूत होने से दूसरी करेंसी रखने वाले खरीदारों के लिए सोना महंगा हो जाता है। आपको बता दें कि ग्रीनबैक के मूल्य में वृद्धि के बीच रुपया आज 81.74 बनाम डॉलर पर था। बुधवार को कच्चे तेल के बेंचमार्क में तेजी रही।
चांदी की चमक बढ़ी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 222 रुपये की तेजी के साथ 69,408 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 222 रुपये या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,408 रुपये प्रति किग्रा हो गया, जिसमें 19,994 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस हो गई।
Budget 2023 : सरकार इन योजनाओं के लिए बढ़ा सकती है आवंटन, क्या है प्लान?
18 Jan, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से आम लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. इस बार के बजट में भारत में चल रही प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं के लिए आवंटन में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है. कुछ नए क्षेत्रों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है जो निवेश को बढ़ावा देने के अन्य उपायों के साथ-साथ भारत में विनिर्माण को फिर से शुरू करने और निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास करता है.
बता दें कि आम लोगों को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और आईटी हार्डवेयर जैसी एक्टिव पीएलआई स्कीम्स के तहत जिन सेक्टर्स का जमीनी स्तर पर ज्यादा असर देखने को मिला है, उनके लिए एलोकेशन बढ़ाया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 22 के बजट में पीएलआई योजनाओं के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी जो अब 14 प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती है.
सूत्रों के मुताबिक, पीएलआई के तहत कुल आवंटन बढ़ाया जा सकता है. यह एक ऐसी योजना है जिसका जमीनी स्तर पर असर होता दिख रहा है. पीएलआई स्कीम्स के तहत आने वाली योजनाओं के आवंटन में आगामी बजट में 20-30% की वृद्धि हो सकती है.
पैसों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर
भारत एक आकर्षक फैक्ट्री इको सिस्टम की पेशकश करने के अपने इरादे के बारे में अपनी चीन + 1 रणनीति के तहत आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण पर नज़र रखने वाले वैश्विक निर्माताओं को मजबूत संकेत भेजने का इच्छुक है. बजट कुछ और वर्षों के लिए नए विनिर्माण निवेशों के लिए उपलब्ध 15% की निम्न कॉर्पोरेट टैक्स दर को भी बढ़ा सकता है. निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के उपाय फोकस के क्षेत्रों में से एक होंगे.
पीएलआई योजनाओं ने दिखाई अच्छी रुचि
पीएलआई का विस्तार करना एक ऐसा उपाय है जिस पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है. यह कई क्षेत्रों में अनुपालन को आसान बनाकर पूरक होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को कार्यक्रम की सफलता पर ध्यान देना चाहिए. वहीं ग्रांट थॉर्नटन भारत के नेशनल मैनेजिंग पार्टनर, टैक्स, विकास वासल ने कहा कि कम समय में पीएलआई योजनाओं ने व्यवसायों और निवेशकों से अच्छी रुचि दिखाई है. बता दें कि कुछ मौजूदा क्षेत्रों में परिव्यय बढ़ाने के अलावा विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अधिक क्षेत्रों को जोड़कर कवरेज बढ़ाने की आवश्यकता है. अतिरिक्त धन का वित्त पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
18 Jan, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।