व्यापार (ऑर्काइव)
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
26 Jan, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Layoffs: कंपनी आईबीएम ने 3,900 कर्मियों को नौकरी से निकाला..
26 Jan, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरिष्ठ विश्लेषक जेसी कोहेन ने कहा, "ऐसा लगता है कि बाजार कंपनी की ओर से घोषित नौकरियों में कटौती के आकार से निराश है, जो कि इसके कार्यबल का केवल 1.5% है। निवेशक लागत में और अधिक कटौती उपायों की उम्मीद कर रहे थे।"आईबीएम कॉर्प ने बुधवार को अपनी संपत्ति के कुछ हिस्सों के विनिवेश की योजना के तहत 3,900 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही में वार्षिक नकद लक्ष्य से चूकने के बाद यह फैसला लिया है।कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जेम्स कैवनॉग ने एक वैश्विक समाचार एजेंसी को बताया कि आईबीएम अब भी “क्लाइंट-फेसिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए भर्ती करने के लिए प्रतिबद्ध है”।
आईबीएम ने कहा कि छंटनी उसके किंडरील कारोबार के स्पिनऑफ और एआई इकाई वाटसन हेल्थ के एक हिस्से से संबंधित है जिसपर जनवरी-मार्च की अवधि में 300 करोड़ डॉलर का शुल्क लगेगा।छंटनी के बाद कंपनी के शेयर 2% तक गिर गए जिससे उत्साहित परिणामों की उम्मीद में पहले की हासिल की गई बढ़त काफी हद तक खत्म हो गई। विश्लेषकों ने कहा कि इस गिरावट के पीछे नौकरियों में कटौती और मुक्त नकदी प्रवाह की खबरें हैं।इन्वेस्टिंग डॉट कॉम के वरिष्ठ विश्लेषक जेसी कोहेन ने कहा, "ऐसा लगता है कि बाजार कंपनी की ओर से घोषित नौकरियों में कटौती के आकार से निराश है, जो कि इसके कार्यबल का केवल 1.5% है। निवेशक लागत में और अधिक कटौती उपायों की उम्मीद कर रहे थे।"
बता दें कि फिलहाल बड़ी टेक कंपनियों से लेकर वॉल स्ट्रीट बैंकिंग के बड़े दिग्गज तक वैश्विक आर्थिक मंदी से बेहतर ढंग से निपटने के लिए लागत में कटौती कर कर रहे हैं। आईबीएम का 2022 का नकदी प्रवाह 9.3 अरब डॉलर था जो 10 अरब डॉलर के लक्ष्य से कम था।कंपनी ने स्थिर मुद्रा के संदर्भ में मध्य-एकल अंकों में वार्षिक राजस्व वृद्धि का भी अनुमान लगाया है, जो पिछले साल की 12% की तुलना में कमजोर है। क्योंकि व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए महामारी के बाद की मांग ने बढ़ती मंदी की आशंकाओं के बीच ग्राहकों की ओर से सतर्क खर्च का मार्ग प्रशस्त किया है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स 144 अंक टूटकर 60834 और निफ्टी 18093 पर..
25 Jan, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 144 अंक फिसलकर कर 60834, निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 18093 और बैंक निफ्टी 29 अंक गिरकर 42703 के लेवल पर खुला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। बता दें कि तिमाही परिणामों में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। वहीं रिजल्ट्स के पहले टाटा मोटर्स के शेयर भी बढ़िया प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। बाजार में कल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी होने के कारण आज ही मंथली एक्सपायरी भी है।डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार (25 जनवरी 2023) को 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर ओपन हुआ। पिछले कारोबारी सेशन में यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था।टाटा स्टील के शेयरों में 84.3 लाख शेयरों की ब्लॉक डील की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि यह डील 101.8 करोड़ में हुई है। प्रति शेयर का भाव 120.7 रुपए तय किया गया है। इस डील की खबर से कंपनी के शेयरों में आधे फीसदी की तेजी दिख रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
25 Jan, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
बिक्री में तेजी से मारुति सुजुकी को दोगुना से ज्यादा शुद्ध लाभ..
25 Jan, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाहनों की बिक्री में तेजी से मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्तूबर-दिसंबर में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 2,351.3 करोड़ रुपये पहुंच गया। 2021-22 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,011.3 करोड़ रहा था।मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पहुंच गई। 2021-22 की समान तिमाही में बिक्री 22,187.6 करोड़ रही थी। वहीं, अप्रैल-दिसंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.81 गुना बढ़कर 5,425.6 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 81,679 करोड़ रुपये के वाहन बेचे। 2021-22 की समान अवधि में बिक्री 58,284 करोड़ रुपये रही थी।
मारुति सुजुकी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने कुल 4,65,911 वाहन बेचे। घरेलू बिक्री बढ़कर 4,03,929 इकाई पहुंच गई। इस दौरान कंपनी ने 61,982 वाहनों का निर्यात किया। तीसरी तिमाही में 3.63 लाख वाहनों के ऑर्डर लंबित थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर नए लॉन्च वाहनों के थे। कंपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने को नए मॉडल के लॉन्च पर जोर दे रही है।यूको बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 110 फीसदी बढ़कर 653 करोड़ रुपये पहुंच गया।
बैंक के एमडी-सीईओ सोमा शंकर प्रसाद ने कहा, इस दौरान संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल एनपीए 8% से घटकर 5.63 फीसदी रह गया।एसबीआई कार्ड का मुनाफा तीसरी तिमाही में 32% बढ़कर 509 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 3,140 करोड़ से बढ़कर 3,656 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 2.40 फीसदी से कम होकर 2.22 फीसदी रह गया।हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 43 फीसदी बढ़कर 269 करोड़ रुपये पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय 67% बढ़कर 734 करोड़ पहुंच गई।
जियो ने एक साथ 50 शहरों में पेश की ट्रू 5जी सेवा..
25 Jan, 2023 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जियो ने 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 शहरों में एक साथ ट्रू5जी पेश कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 184 शहरों में इसकी 5जी सेवा पहुंच गई है। कंपनी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पानीपत, रोहतक, करनाल, बहादुरगढ़ और सोनीपत के साथ अन्य शहरों में इसकी शुरुआत की। इसके अलावा, अंबाला, हिसार एवं सिरसा के साथ उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद व सहारनपुर में भी जियो ट्रू5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का शुल्क वाले प्लाजा पर फास्टैग के जरिये कुल टोल संग्रह 2022 में 46 फीसदी बढ़कर 50,855 करोड़ रुपये रहा। इसमें राज्य राजमार्गों के टोल प्लाजा का संग्रह भी शामिल है। 2021 में फास्टैग से 34,778 करोड़ रुपये का टोल संग्रह हुआ था।
एनएचएआई ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के शुल्क वाले प्लाजा पर दिसंबर 2022 में फास्टैग से दैनिक औसत टोल संग्रह 134.44 करोड़ रहा। एक दिन का सर्वाधिक संग्रह 24 दिसंबर, 2022 को 144.19 करोड़ रुपये था। फास्टैग लेनदेन की संख्या भी 2022 में 48 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ पहुंच गई। अब तक 6.4 करोड़ फास्टैग जारी हुए हैं। 2022 में फास्टैग से शुल्क काटने वाले प्लाजा की संख्या बढ़कर 1,181 पहुंच गई।
टेक कंपनियों में जारी है छंटनी का दौर....
24 Jan, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है। दुनिया के बड़े अर्थशास्त्रियों की ओर से इस बात की लगातार आंशका जताई जा रही है। इसने दुनिया की बड़ी कंपनियों को चिंता में डाल दिया है जिस कारण बड़ी कंपनियां अर्थिक बोझ कम करने के लिए छंटनी का सहारा ले रही हैं।
छंटनी करने वाली कंपनियों में मांइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, मेटा, गूगल जैसी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक बड़ी टेक कंपनियों की ओर से 1.50 लाख कर्मचारी निकाले जा चुके हैं।
2023 में जारी छंटनी का दौर: टेक सेक्टर से छंटनी की शुरुआत एलन मस्क की ओर से ट्विटर के अधिग्रहण के बाद नवंबर में हुई थी। इस दौरान ट्विटर की ओर से करीब 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था। वहीं, अब तक अमेजन 18,000, गूगल 12,000, मेटा 11,000, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी 6,000 और सेल्सफोर्स 8,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं।
छंटनी का कारण: कंपनियों की ओर से लगातार की जा रही छंटनी के पीछे जानकारों द्वारा कई कारण बताए जा रहे हैं।
कमजोर मांग: महंगाई बढ़ने के कारण लोगों के पास पहले के मुकाबले खर्च करने के लिए कम पैसा बचा है। इस कारण लोग काफी संभलकर खर्च कर रहे हैं और मांग में कमी देखने को मिल रही है। 2022 में यूके, यूएस, जापान और यूरोप में महंगाई कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी: महंगाई को कम करने के लिए दुनिया के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया गया था। इस कारण ब्याज दरें काफी बढ़ रही हैं। कंपनियों पर लोन का बोझ पहले के मुकाबले काफी अधिक बढ़ गया है।
निवेशकों का दबाव: कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से बड़ा कारण निवेशकों का दबाव है। रॉयटर्स के मुताबिक, गूगल की ओर से छंटनी का बड़ा कारण निवेशकों दबाव ही था। इस कारण कंपनी को लागत कम करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स को भी बंद कर दिया गया है।
केनरा बैंक का मुनाफा 92 फीसदी और आईडीबीआई का 60% बढ़ा....
24 Jan, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्याज आय बढ़ने और बुरे फंसे कर्ज यानी एनपीए में कमी से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 92% बढ़कर 2,882 करोड़ हो गया है। कुल आय 26,218 करोड़ जबकि ब्याज आय 22,231 करोड़ रही। सकल एनपीए 7.80% से घटकर 5.89% रहा। आईडीबीआई बैंक का फायदा 60% बढ़कर 972 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध ब्याज आय 23% बढ़कर 2,925 करोड़ रही। सकल एनपीए 21.68% से घटकर 13.82% पर रहा है।
एक्सिस बैंक को 5,853 करोड़ रुपये का लाभ
शुद्ध ब्याज आय बढ़ने और एनपीए घटने से एक्सिस बैंक का मुनाफा 62% बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 3,614 करोड़ रुपये था। कुल आय 21,101 करोड़ से बढ़कर 26,982 करोड़ रही। शुद्ध ब्याज आय 32 फीसदी वृद्धि के साथ 11,459 करोड़ रही। सकल एनपीए 2.38 फीसदी रहा।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 230 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 18150 के पार पहुंचा....
24 Jan, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती बरकरार रही। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 180 अंकों की मजबूती के साथ 61122 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 65 अंक मजबूत होकर 18184 अंकों के लेवल पर खुला। इस दौरान बैंक निफ्टी में 173 अंकों की तेजी के साथ 42994 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में 300 अंकों तक की तेजी दिखी।
मंगलवार के दिन शेयर बाजार में पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स के शेयरों में तेजी दिख रही है। टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, बजाज फायनेंशियल सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सन फर्मा, कोटक बैंक, नस्ले इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। मंगलवार को मारुति, टीवीएस मोटर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 80.50 के लेवल पर खुला है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
24 Jan, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल....
24 Jan, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव आज 57,000 रुपये के पार निकल गया है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़त जारी है. वहीं, चांदी भी 68,000 के पार पहुंच गई है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी तेजी जारी है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है-
महंगा हुआ सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 57071 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 68,340 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा सोने-चांदी का भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. यहां पर हाजिर सोने का भाव 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,935.69 डॉलर प्रति औंस पर हो गया है. इसके अलावा अन्य कीमती धातुओं की बात करें तो हाजिर चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 23.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
चेक करें अपने शहर के रेट्स: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
बैंक लॉकर के एग्रीमेंट पर RBI ने दी बड़ी राहत....
24 Jan, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरबीआई ने सोमवार को लॉकर धारकों को राहत देते हुए बैंकों के साथ संशोधित एग्रीमेंट का समय दिसंबर अंत तक बढ़ा दिया। बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा शिकायत मिलने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। अगस्त, 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि वे बैंकिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तमाम बदलावों के बाद मौजूदा लॉकर धारकों के साथ 1 जनवरी, 2023 तक फिर से समझौता करें।
अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि बड़ी संख्या में ग्राहकों ने अभी तक संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि कई मामलों में बैंकों ने ग्राहकों को निर्धारित तिथि (1 जनवरी, 2023) से पहले ऐसा करने की आवश्यकता के बारे में सूचित ही नहीं किया है। बैंक ने ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए 31 दिसंबर, 2023 तक मौजूदा सुरक्षित जमा लॉकरों के लिए चरणबद्ध तरीके से नए समझौते लागू करने की अंतिम समय-सीमा बढ़ा दी है।
क्या है आरबीआई का नया आदेश: रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 अप्रैल, 2023 तक नए समझौते की जरूरत के बारे में अपने सभी ग्राहकों को सूचित करने के लिए कहा है। बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि मौजूदा ग्राहकों में से कम से कम 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के समझौते क्रमशः 30 जून और 30 सितंबर, 2023 तक पूरे हो जाने चाहिए। बैंकों को अपने ग्राहकों के साथ स्टाम्प पेपर की व्यवस्था, ई-स्टांपिंग और ग्राहक को किए गए समझौते की एक कॉपी उपलब्ध कराने सुविधा भी देनी होगी।
फिर से खोले जाएंगे लॉकर: 1 जनवरी, 2023 तक नए लॉकर एग्रीमेंट न करा पाने के कारण जो लॉकर बैन किए गए थे, उन पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा। आपको बता दें कि यह समझौता अगस्त 2021 के दिशा-निर्देश के बारे में उचित जांच-पड़ताल, मॉडल लॉकर समझौता, लॉकर का किराया, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और लॉकर में सामान की बरामदगी और कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों द्वारा की जाने वाली अन्य कार्रवाइयों से संबंधित है। आरबीआई ने कहा है कि संशोधित निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के लिए भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा तैयार किए गए मॉडल समझौते में संशोधन की आवश्यकता है।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 18110 के पार...
23 Jan, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के पहले दिन मजबूती दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 319.90 अंकों की मजबूती साथ 60,941.67 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी में भी हरियाली दिखी और 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 90.90 अंकों की बढ़त के साथ 18,118.55 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन में कोफोर्ज के शेयरों में छह प्रतिशत की बढ़त जबकि जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में छह प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
त्रिवेंद्रम से उड़ान भरने के 47 मिनट बाद एयरपोर्ट पर वापस लौटी एयर इंडिया फ्लाइट, जानें वजह...
23 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्रिवेंद्रम से 105 यात्रियों को लेकर मैस्कॉट जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान एफएमएस (फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम) में तकनीकी खराबी के कारण वापस त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतारा गया। जानकारी अनुसार विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण इसे 9.17 बजे वापस त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।
जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम से मस्कट (ओमान) जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को अपने कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस लैंडिंग करनी पड़ी। केरल की राजधानी से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने वाला विमान आईएक्स 549 के एक पायलट ने तकनीकी खामी देखी जिसके बाद विमान नौ बजकर 17 मिनट पर त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग करा दी गई। सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
कारोबार के बंटवारे की योजना बना रहे गौतम अदाणी, करेंगे बड़े बदलाव...
23 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरबपति गौतम अदाणी के समूह ने एक निश्चित निवेश प्रोफाइल हासिल करने के बाद 2025 और 2028 के बीच हाइड्रोजन, हवाई अड्डों, मेटल, माइनिंग, लॉजिस्टिक और डेटा सेंटर जैसे व्यवसायों के बंटवारे (स्पिन ऑफ) करने की योजना बनाई है। इस बात की जानकारी कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगशिंदर सिंह ने दी है।
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, जो फॉलो-ऑन शेयर बिक्री में 20,000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है, समूह के लिए बिजनेस इनक्यूबेटर है। इन वर्षों में, अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में अलग होने या अलग होने से पहले बंदरगाहों, बिजली और शहर गैस जैसे व्यवसायों को पहले एईएल में शामिल किया गया था। अदाणी इंटरप्राइजेज में वर्तमान में हाइड्रोजन जैसे नए व्यवसाय हैं, जहां समूह अगले 10 वर्षों में मूल्य श्रृंखला में चार लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है जिनमें हवाईअड्डा संचालन, खनन, डेटा सेंटर, सड़कें शामिल हैं।
जुगशिंदर सिंह ने कहा कि डीमर्जर के लिए विचार किए जाने से पहले व्यवसायों को बुनियादी निवेश प्रोफाइल और परिपक्वता हासिल करनी होगी। सिंह ने कहा कि हमें लगता है कि 2025 और 2028 के बीच ये कारोबार डीमर्जर के लिए वांछित स्तर हासिल कर सकते हैं। समूह हाइड्रोजन के सबसे कम लागत वाले उत्पादकों में से एक बनना चाह रहा है। भविष्य का ईंधन जिसमें शून्य कार्बन फुटप्रिंट है। यह सरकारी सेवाओं के बाहर आने वाले वर्षों में देश में सबसे बड़ा सेवा आधार बनने के उद्देश्य से अपने हवाई अड्डे के कारोबार पर भी बड़ा दांव लगा रहा है।