व्यापार (ऑर्काइव)
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम...
29 Jan, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
रिसाइकिल तांबे व पीवीसी के जरिये हो रही जीएसटी चोरी..
28 Jan, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलेक्ट्रिकल केबल उद्योग में असंगठित कंपनियां रिसाइकिल तांबे और पॉलीविनील क्लोराइड (पीवीसी) का उपयोग कर लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रही हैं। स्थानीय बाजारों में ऐसी कंपनियां खराब गुणवत्ता वाला उत्पाद कम भाव पर बेच कर अच्छी कमाई कर रही हैं। इससे सरकार को घाटा हो रहा है।देशभर में व्यावसायिक व आवासीय भवनों में बिजली की आग का सबसे अधिक कारण यही है। असंगठित क्षेत्र इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस उद्योग में असंगठित कंपनियों का हिस्सा 35% है। इस पर तत्काल सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। बिल्डिंग वायर का बाजार लगभग 20,000 करोड़ का है, लेकिन उनमें से ज्यादातर पीवीसी या एफआरएलएस इंसुलेटेड तार बेचते हैं जो एक बढ़िया विकल्प नहीं है।
आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा, जलवायु परिवर्तन की घटनाओं ने खाद्य और पोषण सुरक्षा के समक्ष बड़ी चुनौतियां पैदा की हैं। इससे निपटने के लिए हम अपनी अधिकांश श्रेणियों में मोटे अनाज के साथ उत्पादों की पेशकश करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। पुरी ने कहा, हम अपने सभी सेगमेंट को एक साथ लाएंगे और सामूहिक रूप से इसे अपना समर्थन देंगे।
Bank Holiday : फरवरी महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक..
28 Jan, 2023 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।2023 का जनवरी महीना अब बस खत्म होने वाला है। जल्द ही फरवरी महीने की शुरुआत होगी। फरवरी का यह महीना 28 दिन का होनेवाला है। फरवरी महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि सहित कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन छुट्टियों की जानकारी जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को इन बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम चलाना पड़ेगा।हालांकि, उपरोक्त दिनों में बैंक शाखाओं में छुट्टियाें के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंक की ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिन भी काम करती रहेंगी।
बाजार के समर्थन से तिलहनी फसलों की खेती पर जोर..
28 Jan, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में महंगाई का असर पूरे साल घरेलू खाद्य तेलों पर पड़ा है, जिसके चलते चालू रबी सीजन में तिलहनी फसलों की खेती पर जोर रहा है। प्रमुख फसल गेहूं की खेती का रकबा भी बढ़ा है। मौसम के अनुकूल होने की वजह से चालू रबी सीजन में कुल फसलों का बोआई रकबा सात करोड़ हेक्टेयर को पार कर चुका है। मोटे अनाज वाली फसलों की खेती में किसानों ने रुचि दिखाई है। बीते वर्ष 2022 के दौरान खाद्य तेल बाजार में तेजी का रुख बना रहा। महंगे आयातित खाद्य तेल की वजह से घरेलू बाजार में गरमी रही। इसे देखते हुए किसानों ने चालू रबी सीजन की प्रमुख तिलहनी फसल सरसों की खेती पर ज्यादा जोर दिया है।
लिहाजा इसकी खेती में लगभग आठ लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है।पिछले वर्ष अब तक जहां एक करोड़ हेक्टेयर में तिलहनी फसल की खेती की गई थी जो इस बार बढ़कर 1.08 करोड़ हेक्टेयर हेक्टेयर हो चुका है। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी 97.17 लाख हेक्टेयर सरसों की है। जबकि मूंगफली की 5.22 लाख हेक्टेयर और सूरजमुखी की खेती का रकबा डेढ़ लाख हेक्टेयर है। चालू रबी सीजन में कुल बोआई रकबा पिछले साल के 6.78 करोड़ हेक्टेयर के मुकाबले 7 करोड़ हेक्टेयर हो गया है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक नवंबर के बाद से ही तापमान गिरा हुआ है। उत्तर भारत में रात का तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेट से नीचे जा रहा है जो गेहूं की खेती के लिए बेहतर है।
तिलहनी फसलों में सरसों की खेती का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। दलहनी फसलों के साथ मोटे अनाज वाली फसलों की खेती भी शानदार है। गेहूं की खेती का रकबा 3.41 करोड़ हेक्टेयर पहुंच गया है जो पिछले साल के 3.40 करोड़ हेक्टेयर तक सिमट गया था। मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगैती गन्ने की फसल से खाली होने वाले खेतों में अभी भी बोआई जारी है, जिसमें पिछैती प्रजाति के गेहूं की खेती हो रही है। लिहाजा बोआई रकबा और बढ़ सकता है। दलहनी फसलों की खेती का रकबा 1.65 करोड़ हेक्टेयर है जो पिछले साल 1.64 करोड़ हेक्टेयर था।
जीटीएल लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR..
28 Jan, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने जीटीएल लिमिटेड, उसके निदेशकों और कुछ अज्ञात बैंकरों के खिलाफ 4,760 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने कर्ज के पैसों का दूसरी जगह इस्तेमाल करके बैंकों के एक समूह को चूना लगाया है। समूह में 24 बैंक शामिल हैं।जांच एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने समूह से धोखाधड़ी कर कर्ज हासिल किया और उसका अधिकांश पैसा कुछ बैंक अधिकारियों और वेंडरों के साथ मिलीभगत करके हड़प लिया। कथित धोखाधड़ी वर्ष 2009-2012 के बीच हुई थी। जांच में पाया गया कि जीटीएल कुछ वेंडरों को हर साल बड़ी मात्रा में अग्रिम राशि देती थी, लेकिन किसी सामान की आपूर्ति नहीं होती थी। बाद में इन अग्रिम भुगतानों का प्रावधान किया गया। जीटीएल को वर्ष 1987 में ग्लोबल ग्रुप के मनोज तिरोडकर ने शुरू किया था।
समूह में शामिल बैंकों में से आईसीआईसीआई बैंक का जीटीएल लिमिटेड पर 650 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया का 467 करोड़ व केनरा बैंक का 412 करोड़ रुपये बकाया है।जीटीएल लिमिटेड व उसके निदेशकों के खिलाफ 4,760 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी में केस दर्ज करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि धोखाधड़ी को आसान बनाने के लिए, दोषियों ने जीटीएल लि. के साथ मिलकर कई वेंडर कंपनियां बनाई थीं। कंपनी ने आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक से कुछ खास कारोबारी गतिविधियों के लिए कम अवधि के लोन लिए थे। बैंक से वादा किया था कि इन पैसों का इस्तेमाल बताए गए उद्देश्यों के लिए ही होगा।
सीबीआई ने बताया कि लेकिन लोन का पैसा मिलने के बाद अधिकतर राशि का इस्तेमाल कंपनी ने बताए गए उद्देश्यों के लिए नहीं किया था। सीबीआई ने प्राथमिकी में कहा, इस तरह मेसर्स जीटीएल लिमिटेड ने बैंकों को धोखा दिया और उसके बाद बैंकों से मिले पैसों का दुरुपयोग किया। जीटीएल लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टेलीकॉम ऑपरेटरों को टेलीकॉम नेटवर्क को लगाने से जुड़ी सेवाएं, उसका संचालन और रखरखाव आदि की सेवाएं मुहैया करने के कारोबार में लगी हुई है।जीटीएल लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दूरसंचार ऑपरेटरों को दूरसंचार नेटवर्क परिनियोजन सेवाएं, संचालन और रखरखाव सेवाएं, पेशेवर सेवाएं, नेटवर्क योजना और डिजाइन सेवाएं और ऊर्जा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। मनोज तिरोडकर और ग्लोबल होल्डिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (जीएचसी), कंपनी के प्रमोटर हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
28 Jan, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, कुछ शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में मामूली बदलाव किया गया है।बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 874 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के पास पहुंचा..
27 Jan, 2023 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार घरेलू शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में 874 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 50 शेयरों का निफ्टी इंडेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 17604 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को बैंक निफ्टी में 1286 अंकों की गिरावट के साथ 40361 अंकों के लेवल पर क्लोजिंग हुई। बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स में पिछले दोनों दिनों के कारोबारी सेशन में 1648 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के असर से अदाणी ग्रुप में शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे दलाल स्ट्रीट पर तनाव का माहौल बन गया। इस बीच, भारत के केंद्रीय बजट और यूएस फेड मीटिंग के परिणामों के पहले हफ्ते में इंडिया VIX बढ़कर 18% पर पहुंच गया। माना जा रहा है कि शुक्रवार के दिन बाजार में निवेशकों को करीब 6.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 269.9 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।
जानें कितनी बार Aadhaar में कर सकते हैं बदलाव..
27 Jan, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार देश के हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इससे माध्यम से आप केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, लेकिन कई बार आधार में गलतियां हो जाती हैं, जिससे व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।ऐसे में योजनाओं के लाभ से आप वंचित न रहें, इसलिए आपको अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आधार को भी एक सीमा तक अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना आधार ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी सीमाओं को जान लेना चाहिए।
आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, आप आधार में नाम, जन्मतिथि, पता और लिंग आदि में बदलाव कर सकते हैं। सभी के लिए यूआईडीएआई की ओर से सीमा तय की गई है।यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार में नाम केवल दो बार ही बदला जा सकता है। आधार में जन्मतिथि में केवल एक बार ही बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, कुछ विशेष मामलों में इसमें बदलाव भी हो सकता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है। वहीं, लिंग में बदलाव भी आधार कार्ड में केवल एक ही बार किया जा सकता है। हालांकि, पता कितनी भी बार पता जा सकता है। इसको लेकर कोई सीमा नहीं है।
कितना आता है आधार में बदलाव पर खर्च?
1. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट - फ्री
2. डेमोग्राफिक अपडेट (किसी भी प्रकार का) - 50 रुपये (जीएसटी सहित)
3. बायोमेट्रिक अपडेट - 100 रुपये (जीएसटी सहित)
4. डेमोग्राफिक के साथ बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर - 100 रुपये (जीएसटी सहित)
5.आधार डाउनलोड और ए4 सीट पर कलर प्रिंट आउट लेने पर - 30 रुपये प्रति आधार (जीएसटी सहित)
पाकिस्तान करेंसी में दिखी अब तक की सबसे भारी गिरावट..
27 Jan, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐसा लग रहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर आ गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया। इसमें एक बार में 24 रुपये तक की गिरावट आई है और दोपहर तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 255 रुपये पर कारोबार कर रहा था।पाकिस्तान की मुद्रा विनिमय कंपनियों ने बुधवार से डॉलर-रुपये की दर पर सीमा हटा दी और कहा कि वे खुले बाजार में स्थानीय मुद्रा को धीरे-धीरे गिरने देंगे। इसके बाद यह गिरावट देखी गई।
पाकिस्तानी रुपये में इतने भारी गिरावट के पीछे की वजह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का पाक सरकार से अपना नियंत्रण समाप्त करने को बताया जा रहा है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाक सरकार से अपना नियंत्रण खत्म कर दिया है और बाजार की शक्तियों को मुद्रा दर निर्धारित करने देने के लिए कहा है।बाजार की शक्तियों द्वारा मुद्रा दर को निर्धारित करने के शर्त को पाकिस्तान ने आसानी से मान लिया है। इसके पीछे की वजह फंडिंग को बताया जा रहा है।
पाकिस्तान 6.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त करने के लिए वैश्विक निकाय की मंजूरी हासिल करना चाह रहा है।पाकिस्तान ने पिछले साल आईएमएफ बेलआउट जीता था, जिसके हिसाब से उसे फंडिंग मिलती चलिए थी, लेकिन अब तक इसके कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस वजह से पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था में इस जबरदस्त असर दिखने लगा है। खाने की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आटे का एक पैकेट 3,000 रुपये तक में बेचा जा रहा है, जबकि वर्कशॉप के बंद होने से बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। बार-बार बिजली के जाने से देश को अंधेरे का सामना भी करना पड़ रहा है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
27 Jan, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार ,सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा..
27 Jan, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 अंकों पर पहुंच गया है। बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 60166, निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 17877 और बैंक निफ्टी 265 अंक फिसल कर 41382 के लेवल पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.52 पर पहुंच गया।आज अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ शुरू हो रहा है। यह इतिहास का सबसे बड़ एफपीओ है, यह एफपीओ 20 हजार करोड़ रुपये का है। यह एफपीओ 31 जनवरी तक चलेगा। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।उधर तिमाही परिणामों के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में बंपर तेजी दिख रही है। यह स्टॉक करीब 7 फीसदी तक उछल गया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, वेदांता, ग्लेनमार्क फार्मा और आदित्य बिड़ला सन लाइफ जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।
FRL के कार्यकारी चेयरमैन और निदेशक किशोर बियानी ने दिया इस्तीफा..
26 Jan, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उद्योगपति किशोर बियानी ने कर्ज में डूबी FRL के निलंबित निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कंपनी मौजूदा समय में दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही है। फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी के 'कार्यकारी चेयरमैन एवं निदेशक' बियाणी ने अपना त्यागपत्र सौंपा है। अब दिवालिया संहिता के तहत उनके इस्तीफे को ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के समक्ष रखा जाएगा। कंपनी के समाधान पेशेवर को 24 जनवरी, 2023 को ईमेल के जरिये यह सूचना मिली।
FRL को बैंक ऑफ इंडिया से मिले कर्ज की चूक करने पर दिवाला कार्यवाही का सामना करना पड़ा।इस्तीफा देने के साथ ही बियानी ने पूर्व प्रबंधन के पास जो भी जानकारी और डेटा उपलब्ध थे और र्व कर्मचारियों या तीसरे पक्ष से प्राप्त डेटा को सौंपने का काम पूरा कर लिया है। साथ ही सभी आवश्यक हैंडहोल्डिंग को पूरा कर लिया है।किशोर बियानी और FRL और FCPL सहित 15 अन्य रिलायंस के साथ सौदे को लेकर अमेजन के साथ मुकदमों में उलझे हुए हैं।
ऋण पर चूक के बाद FRL को उसके ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिवाला कार्यवाही में घसीटा गया था। अमेजन द्वारा कानूनी चुनौती के बीच रिलायंस द्वारा FRL सहित 19 फ्यूचर समूह की कंपनियों के ₹24,713-करोड़ के अधिग्रहण को उसके ऋणदाताओं ने अस्वीकार कर दिया।FRL भारत की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा कंपनी बहु-ब्रांड खुदरा श्रृंखलाओं में से एक है। यह बिग बाजार, ईजीडे और हेरिटेज का परिचालन करती है। फिलहाल कंपनी निर्धारित तारीख तक कर्जदाताओं को 3,494.56 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक कर गई है और दिवालिया प्रक्रिया को पूरा कर रही है।
राकेश झुनझुनवाला को मिला मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान..
26 Jan, 2023 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांच जुलाई 1960 को जन्म लेने वाले राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने भी कभी नहीं सोचा था कि उनका यह बेटा अरबपति हो जाएगा। दरअसल, राकेश के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आयकर विभाग में अधिकारी थे। वह अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाते थे। उन्हें देखकर ही राकेश को भी शेयर बाजार में निवेश करने का चस्का लग गया।सरकार की ओर से जारी पद्म पुरस्कारों की सूची में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का भी नाम शामिल है। उन्हें मरणोपरांत पद्श्री सम्मान से नवाजा गया है। झुनझुनवाला का बीते 14 अगस्त को निधन हो गया था।
उन्हें शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से जाना जाता था।पांच जुलाई 1960 को जन्म लेने वाले राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने भी कभी नहीं सोचा था कि उनका यह बेटा अरबपति हो जाएगा। दरअसल, राकेश के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आयकर विभाग में अधिकारी थे। वह अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाते थे। उन्हें देखकर ही राकेश को भी शेयर बाजार में निवेश करने का चस्का लग गया। उन्होंने राकेश झुनझुनवाला से साफ-साफ कह दिया कि अगर शेयर बाजार में पैसा लगाना ही है तो पहले खुद कमाओ।
यहां तक कि किसी दोस्त से उधार लेने से भी मना कर दिया।अब सवाल उठता है कि जब पिता ने पैसे देने और किसी से उधार लेने से मना कर दिया तो राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में निवेश के लिए रकम कहां से मिली? ऐसे में राकेश झुनझुनवाला अपने भाई के एक क्लाइंट के पास पहुंचे और बड़ा मुनाफा दिलाने का दावा करते हुए पांच हजार रुपये का कर्ज मांगा। यही पांच हजार रुपये उन्होंने 1985 में शेयर बाजार में लगाए थे और सफलता के शिखर पर चढ़ाई शुरू कर दी।
आप यकीन नहीं मानेंगे कि 1985 में पांच हजार रुपये के निवेश के पहले ही दांव ने राकेश झुनझुनवाला को सफलता का स्वाद चखा दिया। धीरे-धीरे यह रकम दो लाख रुपये से ज्यादा हो गई, जिससे उन्होंने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टी के पांच हजार शेयर 43 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे। ये शेयर महज तीन महीने में ही काफी तेजी से चढ़ गए। झुनझुनवाला ने 143 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से टाटा टी के सभी शेयर बेच दिए और यह रकम महज तीन महीने में ही तीन गुनी हो गई।
हिंडनबर्ग ने Adani Group पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप..
26 Jan, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदाणी समूह एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। इस बार अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च ने दावा किया है कि यह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। यह रिपोर्ट अदाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) से पहले आई है। एफपीओ 27 जनवरी को खुलेगा।रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति 100 अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।
रिपोर्ट में मॉरीशस से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक फैले टैक्स चोरी वाले देशों में अदाणी परिवार की कई मुखौटा कंपनियों के एक वेब का विवरण है। इसका उपयोग भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग के लिए किया गया था। फंड की हेराफेरी भी की गई थी। शोध में अदाणी समूह के पूर्व अधिकारियों सहित दर्जनों लोगों से बात करना, हजारों दस्तावेजों की समीक्षा करना और आधा दर्जन देशों में दौरा शामिल है।बड़े पैमाने पर शेयरों को गिरवी रखकर लिया कर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह की सात प्रमुख कंपनियों के मूल्य को देखें तो यह फंडामेंटल आधार पर मूल्यांकन से 85 फीसदी नीचे हैं। इन कंपनियों ने बड़े पैमाने पर शेयर गिरवी रखकर कर्ज लिए हैं।
यूपीआई व आधार जैसे भारतीय तकनीकी मंचों को अपनाएंगे कई देश..
26 Jan, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को ‘इंडिया स्टैक डेवलपर कॉन्फ्रेंस’ में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने में मदद के लिए विभिन्न देशों को भारतीय तकनीकी मंच मुहैया कराने का फैसला किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक दुनिया के 5-7 देश इन मंचों को अपनाने के लिए समझौता करेंगे। सरकार ने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी के तहत अन्य देशों को अपने प्रौद्योगिकी मंचों मसलन आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम, जीएसटीएम आदि की पेशकश की है।चंद्रशेखर ने कहा, डाटा व उपकरणों की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेजी से प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं। केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी भारती एयरटेल के न्यूनतम मासिक रिचार्ज योजना को 57 फीसदी महंगा करने की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने कहा, उन्हें एयरटेल के इस फैसले के बारे में जानकारी नहीं थी।