व्यापार (ऑर्काइव)
टॉप-10 अमीरों की सूची से हुए बाहर, गौतम अदाणी को तीन दिन में 34 अरब डॉलर का नुकसान....
31 Jan, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार गौतम अदाणी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तीन दिन में उनके समूह की कंपनियों को 34 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भी गौतम अदाणी शीर्ष दस अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं।
बिलियनेयर्स इंडेक्स में अदाणी चौथे स्थान से गिरकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। अनुमान है कि जल्द ही गौतम अदाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब भी खो सकते हैं।
नेटवर्थ घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंची
गौतम अदाणी की नेटवर्थ घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। वह अब रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर है।
हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में क्या है?
25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।
ट्रेनें हुईं रद, कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें...
31 Jan, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर भारत में मंगलवार को कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसका असर भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी दिखाई दे रहा है। रेलवे की ओर से आज 394 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जिसमें से 361 ट्रेनें पूरी तरह से और 33 ट्रेनें आंशिक रूप से रद की गई है। वहीं, 17 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
रद की गई ट्रेनों में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। रद की गई गाड़ियों में शताब्दी, सुपरफास्ट, डबल डेकर और जनशताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें हैं।
बढ़त के साथ खुलकर कमजोर हुआ बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी सपाट...
31 Jan, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स में 59770 और निफ्टी में 17731 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 176.47 अंकों की गिरावट के साथ 59323.94 अंकों के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17593.95 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और यूपीएल के शेयरों में बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, सिप्ला और ब्रिटानिया के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
31 Jan, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
अदाणी संग मंच साझा करेंगे इस्राइल के पीएम..
30 Jan, 2023 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्राइल में अदाणी समूह के सफल प्रवेश का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन समूह की ओर से हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण के बाद किया जा रहा है।अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और इस्राइल के गैडोट ग्रुप के कंसोर्टियम ने पिछले साल जुलाई में बंदरगाह के निजीकरण के लिए बोली लगाई थी। कंसोर्टियम ने हाइफा बंदरगाह के निजीकरण के लिए 1.18 बिलियन अमरीकी डालर की निविदा जीती थी।
इसी साल 11 जनवरी को खरीद की प्रक्रिया पूरी की। गई है जिसके बाद बंदरगाह पर उन्नयन कार्य जोर-शोर से चल चल रहा है। कंसोर्टियम में भारतीय भागीदार के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि इसके स्थानीय भागीदार के पास 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदाणी भी मंगलवार को इस्राइल के इस उत्तरी तटीय शहर में हाइफा पोर्ट टेम्पररी क्रूज टर्मिनल पर समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।
इस्राइली गैडोट समूह को टेन फाउंडेशन और एलबीएच समूह की ओर से नियंत्रित किया जाता है और इसकी स्थापना 63 साल पहले हुई थी। इस समूह का इ्स्राइल, जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम में व्यापक व्यवसाय है और यह उद्योग क्षेत्रों और निजी खपत के लिए रसायनों, तेलों और बीजों के वितरण और रसद के क्षेत्र में अग्रणी है।हाइफा बंदरगाह शिपिंग कंटेनरों के मामले में इस्राइल का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है और यह शिपिंग पर्यटक क्रूज जहाजों के मामले में सबसे बड़ा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कहा है कि सामान्य कार्गो और कारों से निपटने के स्पेक्ट्रम में अगले कुछ साल में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है और कंपनी के फोकस और निवेश में इससे विशेष मदद मिलेगी।
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, निफ्टी 17406 के पार...
30 Jan, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती उठापटक के बाद शेयर बाजार में निचले स्तरों से 801 अंक तक उछला। सोमवार को सेंसेक्स 169.51 प्वाइंट्स चढ़कर 59,500.41 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,648.95 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में नायका के शेयरों में 5% की तेजी जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।
छंटनी के बीच सेवा-निर्माण व शिक्षा क्षेत्र में बढ़ीं नौकरियां....
30 Jan, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियों से लोगों को निकाले जाने की खबरों के बीच भारत में चिकित्सा, खाद्य सेवा, निर्माण और शिक्षा जैसे गैर-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कुशल युवाओं की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वैश्विक रोजगार वेबसाइट इंडीड के मासिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2022 में सबसे ज्यादा दंत चिकित्सा या नर्सिंग जैसे चिकित्सा संबंधी क्षेत्रों में नौकरियों के आवेदन मांगे गए। खाद्य सेवाओं में 8.8 फीसदी, निर्माण में 8.3 फीसदी, आर्किटेक्ट में 7.2 फीसदी, शिक्षा में 7.1 फीसदी, थेरेपी में 6.3 फीसदी व विपणन में 6.1 फीसदी नौकरियों के विज्ञापन निकाले गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माण और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में कोरोना काल के बाद कारोबार की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। यहां तक कि कोरोना काल में लोगों को सबसे पहले नौकरी से निकालने वाले विपणन या मार्केटिंग क्षेत्र ने भी गति पकड़ ली है।
छोटे शहरों में भी मांग
रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरियों के विज्ञापन के मामले में 16.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बंगलूरू सबसे आगे रहा। इसके बाद मुंबई, पुणे और चेन्नई का नंबर आता है। अहमदाबाद, कोयंबटूर, कोच्चि, जयपुर और मोहाली जैसे दूसरी श्रेणी के शहर से 6.9 फीसदी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए। इससे पता चलता है कि छोटे शहरों में भी मांग बढ़ रही है।
सरकार बढ़ा सकती है उज्ज्वला योजना का बजट...
30 Jan, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में महिलाएं इस बजट से उम्मीद लगा कर बैठी हैं कि उनका रसोई खर्च कम हो. इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को फ्री गैस सिलेंडर बांट रही है. मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 5812 करोड़ का बजट रखा था. इसके अलावा इस योजना के तहत साल के 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस सब्सिडी को आगे भी जारी रखेगी.
गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी के तहत लोगों को हर एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये दिए जाते हैं. अब सरकार इसे अगले वित्त वर्ष के लिए भी बढ़ा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 100% लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए आगे भी बढ़ा सकती है.
9 करोड़ लाभार्थियों को मिला था लाभ
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ाेतरी हुई है. ऐसे में गरीबों पर इसका बोझ न पड़े, इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2021 में 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. ध्यान रखें ये योजना सिर्फ एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए ही थी. इस स्कीम से 9 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को फायदा हुआ था. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 5812 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.
क्या है उज्जवला योजना
वित्त मंत्रालय इस योजना को एक वित्त वर्ष के लिए और बढ़ा सकता है. इस योजन के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है. इसके लिए उन्हें 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता दे जाती है. इसके अलावा एक फ्री रिफिल और चूल्हा भी देने का प्रावधान है. सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को 2016 में शुरू किया था और उज्जवला 2.0 को 10 अगस्त 2021 में लेकर आए थे. इसके तहत छूटे हुए परिवारों को भी गैस सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य था.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी उछला...
30 Jan, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के गिरावट के साथ खुला। सोमवार को सेंसेक्स 230 अंक फिसल कर 59101 पर, निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 17542 और बैंक निफ्टी 489 अंकों की गिरावट के साथ 39856 के लेवल पर खुला। इस दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 291.11 अंकों की बढत के साथ 59,630.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 17708 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। बजाज ट्विंस के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
30 Jan, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
PM नरेंद्र मोदी ने की मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, बजट से पहले कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा...
29 Jan, 2023 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंत्री परिषद के साथ अहम बैठक में हिस्सा लिया। बताया गया है कि बैठक में एक फरवरी को पेश होने वाले बजट की तैयारियों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि यह बजट 2024 के चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा।
पीएम और मंत्रियों की बैठक सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई। इसके शाम तक जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में मंत्रालयों की ओर से लिए जाने वाले नीतिगत फैसलों की भी समीक्षा की जाएगी। मंत्रियों की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव की चर्चाएं गरम हैं। इसके अलावा नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने हैं।
Indian Railways: रेलवे के करोड़ों यात्रियों के लिए बनाए नए नियम....
29 Jan, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Indian Railways: ट्रेन से अगर सफर करना है तो सबसे पहले हमें ट्रेन की टिकट लेनी पड़ती है. ट्रेन तो छोड़िए अगर आपको रेलवे स्टेशन पर जाना है तो वहां भी प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है. आज हम आपको रेलवे के एक शानदार नियम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपका समय भी बच सकता है और आप किसी भी तरह की परेशानी से भी आसानी से बच सकते हैं. हम बात कर रहे हैं ट्रेन में बिना टिकट के ट्रेवल करने के बारे में.
जब भी हम ट्रेन से ट्रेवल करते हैं तो उसके लिए पास, जनरल टिकट या रिजर्वेशन टिकट जरूरी होता है. क्योंकि जब आप ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं तो टीटीई आपका टिकट चेक करता है. अगर आप ट्रेन में बिना टिकट पाए जाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ता है. जुर्माना रेलवे के निर्धारित नियमों के मुताबिक होता है.
वहीं रेलवे के नियमों के मुताबिक बात करें तो अगर आपको ट्रेन से यात्रा करनी है और आपके पास रिजर्वेशन नहीं है. ऐसी स्थिति में आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप जिस स्टेशन से यात्रा करना चाह रहे हैं वहां का सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि आप ट्रेन में मौजूद टीटीई से टिकट बनवा सकते हैं. जी हां आप ट्रेन के अंदर ही टिकट बनवा सकते हैं.
यह नियम रेलवे ने ही बनाया है. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से कॉन्टेक्ट करना होता है, फिर TTE आप जहां से चढ़ें हैं वहां से जिस स्टेशन पर उतरना है वहां तक का टिकट बना देता है. ऐसी स्थिति में आप अपनी यात्रा आसानी से कर सकते हैं और रेलवे को घाटा भी नहीं होगा और आपको भी कोई ट्रेन में चेकिंग आदि का खतरा नहीं होगा.
Budget 2023 में 'आम आदमी' को इस बार होगा बड़ा फायदा, इन चीजों पर मिल सकती है राहत...
29 Jan, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Budget 2023 पेश होने में अब केवल तीन दिन रह गए हैं। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है। ऐसे में बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में आम आदमी के लिए क्या कुछ खास होने वाला है, इसे लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है। वहीं, इस बार बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों को देखते हुए आम आदमी को राहत मिलने की भी अधिक उम्मीद लगाई जा रही है।
80C छूट सीमा में बढ़ोतरी-
इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छोटी बजट योजनाओं और जीवन बीमा आदि में निवेश करने पर 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट सरकार की ओर से दी जाती है। इसमें आखिरी बार बदलाव 2014 में किया था। उस समय इस सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया था। वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि महंगाई को देखते हुए सरकार को अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर देना चाहिए।
होम लोन की ब्याज पर छूट-
इस साल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी की गई है, जिस कारण लोगों पर ब्याज का बोझ बढ़ा है। फिलहाल होम लोन पर अदा की जाने वाली ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 24(b) के तहत 2,00,000 लाख तक की छूट दी जाती है। बजट 2023 में इसके 5,00,000 रुपये तक किए जाने की उम्मीद है।
बचत खाते की ब्याज पर छूट-
इनकम टैक्स की धारा 80TTA के तहत बैंक, डाकघर या फिर कोऑपरेटिव में बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज पर 10,000 रुपये प्रतिवर्ष की छूट की जाती है। यानी अगर आपको बैंक में अपनी जमा पर एक साल में 10,000 रुपये तक प्राप्त होते हैं, तो आप से टैक्सेबल इनकम से घटा सकते हैं। इसकी सीमा 50,000 रुपये तक होने की उम्मीद है।
महंगाई से राहत उम्मीद -
2022 में महंगाई के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। महंगाई दर भी साल के ज्यादातर समय आरबीआई की ओर से तय किए गए महंगाई के बैंड 2 से 6 प्रतिशत से ऊपर रही। हालांकि, अब से कम आनी शुरू हुई है, लेकिन खाद्य और ईंधन के दाम अभी भी बढ़े हुए हैं। ऐसे सरकार से लोगों को महंगाई पर राहत की उम्मीद है।
स्वास्थ्य बीमा छूट में हो सकता है ये बदलाव-
कोनेरा महामारी के बाद से लोगों में स्वास्थ्य बीमा को लेकर काफी जागरूकता आई है। लोग अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराने पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल अगर कोई अपना एवं पत्नी और बच्चों को स्वास्थ्य बीमा कराता है, तो उसे 25,000 रुपये की और माता- पिता का स्वास्थ्य बीमा कराने पर 50,000 रुपये कर की छूट दी जाती है।
BharatPe: FY22 में अशनीर ग्रोवर को मिला 1.69 करोड़ रुपये वेतन....
29 Jan, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
BharatPe: भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान वेतन के रूप में 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। उनकी पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन को उक्त अवधि के दौरान वेतन मद में 63 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। कंपनी की ओर से एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई। बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद दंपति को कंपनी से बाहर कर दिया गया था।
कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान उसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर को 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि भारतपे के वर्तमान चेयरमैन और भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चीफ रजनीश कुमार को पारिश्रमिक के तौर पर महज 21.4 लाख रुपये दिए गए।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में समीर ने भारत पे के सीईओ का पद छोड़ दिया था। कंपनी के अन्य प्रमुख लोगों की बात करें तो संस्थापक और बोर्ड सदस्य शास्वत नकरानी को उक्त अवधि में 29.8 लाख रुपये जबकि निदेशक मंडल के सदस्य केवल हांडा को 36 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
हालांकि ऊपर वर्णित भुगतानों में इन लोगों को दिए गए शेयर आधारित भुगतान शामिल नहीं हैं। कंपनी के वित्तीय दस्तावेज बताते हैं कि इस दौरान 70 करोड़ रुपये शेयर आधारित भुगतान किए गए। ये भुगतान इससे पिछले वर्ष के भुगतानों की तुलना में 218 प्रतिशत अधिक थे।
सीमा शुल्क चोरी मामले में ईडी ने 24 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त.....
29 Jan, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन से आयातित वस्तुओं पर सीमा शुल्क की 'चोरी' करने वाले आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी की 24 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी होने के बाद आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में स्थित कुछ आवासीय परिसरों और भवानी डायमंड टूल्स के मालिक एम हरि बाबू की अन्य अचल संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है।
कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 24.13 करोड़ रुपये है। ईडी ने एक बयान में दावा किया कि बाबू ने 'आरा ब्लैंक और आरा ब्लेड' (भवानी डायमंड टूल्स के नाम पर आयातित) जैसे सामानों के खिलाफ सीमा शुल्क का कम भुगतान करने के इरादे से चीन के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ सहयोग किया और माल के कम मूल्य के साथ चालान का दूसरा सेट तैयार किया और आयात के समय सीमा शुल्क के भुगतान में गड़बड़ी की।
वहीं दूसरी ओर, ईडी ने छत्तीसगढ़ के अवैध कोयला लेवी घोटाले में पीएमएलए के तहत 4 और आरोपितों दीपेश टोंक, संदीप कुमार नायक, शिव शंकर नाग और राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। रायपुर की विशेष अदालत ने इन चारों व्यक्तियों को 30 जनवरी तक तीन दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है।