व्यापार (ऑर्काइव)
फैबइंडिया ने आईपीओ लाने की योजना रद्द की
28 Feb, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कारीगरों के बनाए उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी फैबइंडिया ने बाजार की मौजूदा हालत को देखते हुए लगभग 4,000 करोड़ रुपए का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना रद्द कर दी है। फैबइंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल शुरुआती मसौदा (डीआरएचपी) आवेदन को भी वापस ले लिया है। आईपीओ योजना को रद्द करने के निर्णय पर प्रवक्ता ने कहा कि आईपीओ न लाने की वजह यह है कि हम जिस आकार का आईपीओ ला रहे हैं, वह बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अनुकूल नहीं लग रहा है। फैबइंडिया के निर्गम प्रस्ताव की वैधता अप्रैल, 2023 में समाप्त हो रही थी। इसके जरिये 2.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाने की योजना थी। पूर्ण अभिदान मिलने पर आईपीओ से फैबइंडिया को करीब 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद थी। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी धन जुटाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करेगी और भविष्य में आईपीओ लाने के बारे में भी सोच सकती है। वर्ष 1960 में स्थापित फैबइंडिया देश भर के 40,000 कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के बनाए उत्पाद खरीदकर उनकी बिक्री करती है।
पीएसीएल मामला: सेबी समिति ने निवेशकों को मौलिक दस्तावेज देने को कहा
28 Feb, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से गठित समिति ने केवल उन निवेशकों को ही मौलिक दस्तावेज पेश करने को कहा है जिनके आवेदन पत्रों का सफलतापूर्वक सत्यापन हो गया है। सेबी ने यह समिति 2016 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद गठित की थी।बाजार नियामक सेबी की एक समिति ने पीएसीएल समूह की अवैध योजनाओं के निवेशकों को 17,000 रुपए तक के रिफंड दावों के लिए 20 मार्च तक वास्तविक दस्तावेज जमा करने को कहा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से गठित समिति ने केवल उन निवेशकों को ही मौलिक दस्तावेज पेश करने को कहा है जिनके आवेदन पत्रों का सफलतापूर्वक सत्यापन हो गया है। सेबी ने यह समिति 2016 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद गठित की थी।
ईपीएफओ ने अधिक पेंशन का विकल्प चुनने की तारीख तीन मई तय की
28 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि एक सितंबर, 2014 की तारीख में कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के सदस्य रहे कर्मचारियों को अपना अंशदान बढ़ाकर वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत करने का अवसर मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिए तीन मई तक का समय दिया है। ईपीएफओ ने यह कदम उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2022 के फैसले को ध्यान में रखते हुए उठाया है। उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि एक सितंबर, 2014 की तारीख में कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के सदस्य रहे कर्मचारियों को अपना अंशदान बढ़ाकर वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत करने का अवसर मिलेगा। उच्चतम न्यायालय ने अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिए कर्मचारियों को चार महीने का वक्त भी दिया था। वह समयसीमा तीन मार्च, 2023 को खत्म होने वाली थी, लेकिन ईपीएफओ ने पिछले हफ्ते ही ईपीएस के बारे में विकल्प चुनने की प्रक्रिया शुरू की थी, लिहाजा इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई है।
सोना-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 3500 रुपये सस्ता हुआ सोना.....
28 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोना खरीदने वालों के लिए आज भी सस्ती गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का अच्छा मौका है. लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने आज 55,000 के लेवल पर नजर आ रहा है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज चांदी 63,000 के करीब कारोबार कर रही है. कल भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है-
3500 रुपये सस्ता हुआ सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 55,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. बता दें 2 फरवरी 2023 को सोने का भाव अपने रिकॉर्ड हाई पर था. इस दिन गोल्ड का भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से गोल्ड 3522 रुपये सस्ता हो गया है.
चांदी भी हुई सस्ती
MCX पर चांदी 0.45 फीसदी फिसलकर 63,636 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. सोमवार को भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने का भाव फिसला है. यहां पर गोल्ड का भाव 1806.50 डॉलर प्रति ओंस के लेवल पर है. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1,824.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. इसके अलावा सिल्वर 20.75 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है.
गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यहां चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 17,400 के ऊपर....
28 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार के लिए मंगलवार की सुबह थोड़ी राहत भरी रही। ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कुछ गिरावट के साथ खुले। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही दोनों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स फिलहाल 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 59,300 के पार चला गया है, जबकि निफ्टी 17,400 के स्तर पर है।
किन शेयरों में तेजी?
निफ्टी50 में सुबह ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। इनमें बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटकॉर्प, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स टॉप पर रहे।
किन शेयरों में गिरावट?
जिन कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल है। इसके अलावा सिप्ला, अदाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और एचसीएल के शेयर भी नीचे रहे।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.......
28 Feb, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 175.58 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,392 के नीचे पहुंचा...
27 Feb, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंकों की गिरावट के साथ 59,288.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.70 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 0.30% जबकि निफ्टी में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार के कारोबारी सेशन में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए जबकि मैक्रोटेक के शेयरों में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसार बीते सात दिनों के कारोबारी सेशन में निवेशकों के 9.25 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स 2031 अंकों तक नीचे फिसल गया है।
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3735 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2581 शेयर गिरावट के के साथ बंद हुए। बाजार में बिकवाली हावी रहने के कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 258.08 लाख करोड़ रुपये रह गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.85 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबारी सेशन में बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई। बैकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के बाद खरीदारी की गई। बैकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैँक और एसबीआई के शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल रहे।
देश की आर्थिक वृद्धि दर काफी कमजोर, RBI ने जाहिर की चिंता...
27 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की आर्थिक वृद्धि दर काफी कमजोर दिखाई दे रही है। यह बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से पर्याप्त नहीं रहेगी। इसके अलावा, मौद्रिक सख्ती यानी ऊंची ब्याज दरों की वजह से कर्ज की मासिक किस्त बढ़ी है। इससे परिवारों के खर्च में कमी आ रही है, जिससे मांग प्रभावित हो रही है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने रविवार को कहा, ऊंची ब्याज दरें निजी निवेश को और मुश्किल बना रही हैं। वहीं, सरकार राजकोषीय मजबूती पर जोर दे रही है। ऐसे में इस स्रोत से अर्थव्यवस्था को समर्थन में गिरावट आई है। इन सभी वजहों से मुझे आशंका है कि हमारे जनसांख्यिकीय संदर्भ और आय के स्तर को देखते हुए बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आर्थिक वृद्धि दर कम रहेगी। केंद्रीय बैंक ने 2023-24 के लिए वृद्धि दर 6.4% रहने का अनुमान जताया है।
2023-24 में घटेगी महंगाई
एमपीसी सदस्य ने कहा, मौद्रिक सख्ती दुनियाभर में वृद्धि के लिए जोखिम है। उच्च महंगाई पर कहा, 2022-23 में विभिन्न आपूर्ति झटकों के साथ दूसरी छमाही के दौरान मौद्रिक सख्ती में देरी से यह उच्च महंगाई का साल रहा है। हालांकि, 2023-24 में इसमें काफी कमी आएगी।
रेपो दर में वृद्धि के सवाल पर वर्मा ने कहा, जोखिमों का संतुलन महंगाई के बजाय आर्थिक वृद्धि की ओर स्थानांतरित हो गया है। ऐसे में ब्याज दरों में ‘ठहराव’ अधिक उपयुक्त होगा।
2028-29 तक जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
27 Feb, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (नैबफिड) के प्रमुख केवी कामत का मानना है कि वित्त वर्ष 2028-29 तक देश के बढ़े हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में डिजिटल क्षेत्र का योगदान 25 प्रतिशत तक होगा। उस समय तक देश की अर्थव्यवस्था के 7,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की भी उम्मीद है। अभी डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 4 प्रतिशत से भी कम है, जबकि चीन में यह 40 प्रतिशत तक है। सरकार और योजनाकारों का मानना है कि वित्त वर्ष 2028-29 तक जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अभी भारतीय अर्थव्यवस्था 3,300 अरब डॉलर है। इसके उस समय तक 7,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है।
प्रसिद्ध बैंकर कामत ने कहा डिजिटल अर्थव्यवस्था डिजिटल बुनियादी ढांचा, ई-कॉमर्स और अन्य डिजिटल भुगतान और सेवा खंड-देश की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। वित्त वर्ष 2028-29 तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 7,000 अरब डॉलर होगा। इसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा 25 प्रतिशत होगा, जो फिलहाल 4 प्रतिशत से कम है।
आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन कामत ने कहा चीन की अर्थव्यवस्था का 40 प्रतिशत आज डिजिटल क्षेत्र से आता है, और मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि हम इसे हासिल न कर सकें। नैबफिड के चेयरमैन कामत का मानना है कि बुनियादी ढांचा निवेश को आगे बढ़ाने से रोकने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे, बंदरगाह और द्रुत गति की रेल के लिए बहुत गुंजाइश है।
उन्होंने कहा शहरी कायाकल्प की और परियोजनाएं हो सकती हैं। इसे सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा हमें विश्वस्तरीय शहर बनाने चाहिए और मौजूदा शहरों का भी उन्नयन करना चाहिए। कामत ने कहा कि अगले पांच साल में भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी होकर 7,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। ऐसे में हमें अर्थव्यवस्था की मांग को पूरा करने के लिए अधिक एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डों तथा बंदरगाहों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि बैंकों की संपत्ति की गुणवत्ता में फिर गिरावट की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक बुनियादी ढांचा वित्तपोषण का अभिन्न अंग बने रहेंगे, लेकिन दीर्घावधि कोष के लिए हमें और स्रोतों को भी देखने की जरूरत है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम...
27 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का, निफ्टी 17450 के नीचे पहुंचा..
27 Feb, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला है। सोमवार को सेंसेक्स 132.62 अंकों की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 300 अंकों तक लुढ़का। फिलहाल यह 254.62 अंकों की गिरावट के साथ 59,209.31 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 79.55 अंकों की गिरावट के साथ 17,386.25 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.23% जबकि निफ्टी में 0.46 प्रतिशत की कमजोरी है।
शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एलआईसी के शेयर 13.50 रुपये की गिरावट के साथ 571.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में इसमें 2.29 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।
ट्विटर कंपनी ने ले-ऑफ की प्रक्रिया में फिर बाहर किए कर्मचारी, हुई छंटनी.....
26 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर में एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी हुई है। हालांकि, कंपनी ने कर्मचारियों की निकासी ले-ऑफ प्रक्रिया के चलते की है। ले-ऑफ की प्रक्रिया बीते साल ही शुरू हो चुकी थी। कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था।
बीते शनिवार को कंपनी ने छंटनी प्रक्रिया के तहत दर्जनों कर्मचारियों को घर भेज दिया है। यह कंपनी में आठवें राउंड की छंटनी रही। मालूम हो कि कंपनी में छंटनी की प्रक्रिया बीते साल अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी।
ट्विटर में नई छंटनी का प्रभाव कई इंजीनियरिंग टीमों पर पड़ा है। इनमें सपोर्टिंग एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, ट्विटर ऐप, ट्विटर का सिस्टम चलाने वाले शामिल हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से कर्मचारियों की नई छंटनी पर अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
3700 कर्मचारी हुए थे ट्विटर से बाहर
बीते साल नवंबर की ही बात करें तो, ट्विटर ने 3700 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था। कर्मचारियों की छंटनी की वजह कंपनी ने कॉस्ट कटिंग बताई थी। हालांकि, इसी दौरान कंपनी के नए सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के ऑनर का कार्यभार संभाला था।
एलन मस्क की ट्विटर डील 44 बिलियन डॉलर की थी। बीते दिनों हीं कंपनी ने भारत में दो ऑफिस को बंद किए हैं। कंपनी का कहना था कि, कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस भारत में भी उपलब्ध
इसके अलावा, कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की पेशकश की थी। एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू यानी ट्विटर के पेड वर्जन को भी लाने की जानकारी उस दौरान थी। ट्विटर की पेड सर्विस भारत से पहले ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे दशों में शुरू हो चुकी थी।
हालांकि, ट्विटर की पेड सर्विस अब भारतीय यूजर्स के लिए भी शुरू हो चुकी है। भारत में ट्विटर की पेड सर्विस अलग- अलग रेट पर उपलब्ध है। ऐसे ट्विटर यूजर्स जो इस ट्विटर का इस्तेमाल मोबाइल में करते हैं, उनके लिए पेड सब्सक्रिप्शन की मासिक फी 900 रुपये रखी गई है। हालांकि, वेब यूजर्स के लिए यही सुविधा 650 रुपये के साथ उपलब्ध रहेगी।
Old Pension को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव......
26 Feb, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभर में पुरानी पेंशन को लेकर मांग बढ़ती ही जा रही है. नए पेंशन सिस्टम की तुलना में ओल्ड पेंशन की मांग कई राज्यों में की जा रही है. वहीं, कई राज्यों ने नई पेंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है. इस बीच केंद्र सरकार ने OPS को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें मोदी सरकार देश भर की मांगों को देखते हुए न्यू पेंशन सिस्टम में कई रियायतें देने पर विचार कर सती है. केंद्र सरकार पेंशन सिस्टम में रिफार्म करने पर विचार कर रही हैं.
कई राज्यों में लागू हुई OPS
आपको बता दें राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में पहले ही नई पेंशन व्यवस्था को बंद करके पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है.
पेंशन सिस्टम में हो बदलाव
सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि सरकारी खजाने पर बिना बोझ डाले सरकार मौजूदा पेंशन सिस्टम में बदलाव कर दे, जिससे कर्मचारियों को किसी भी तरह के नुकसान का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही उनको पेंशन का भी नुकसान न हो. वर्तमान में नई पेंशन योजना के तहत किसी व्यक्ति के वर्किंग इयर्स के दौरान जमा राशि का 60 फीसदी रिटायरमेंट के समय वापस लेने की अनुमति है, जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. शेष 40 फीसदी को एन्युटी (annuity) में निवेश किया जाता है.
क्या है नई पेंशन योजना की समस्या?
अधिकारियों का मानना है कि सरकार एनपीएस में इस तरह से बदलाव करे, जिससे रिटायरमेंट के समय में कर्मचारियों को एकमुश्त राशि के रूप में मोटा पैसा यानी करीब 41.7 फीसदी का योगदान वापस मिल जाएगा. अधिकारी ने कहा कि यह मॉडल ओपीएस के ठीक उल्टा है और यही इसकी एकमात्र समस्या है.
OPS में मिलती है ज्यादा पेंशन
आपको बता दें नई और पुरानी पेंशन योजना में बहुत ही ज्यादा अंतर है, जिसकी वजह से कर्मचारी और पेंशनर्स ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. OPS में रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को सैलरी की आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती है. वहीं, नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी की बेसिक सैलरी+डीए का 10 फीसद हिस्सा कटता है. पुरानी पेंशन स्कीम की खास बात यह कै इसमें कर्मचारियों की सैलरी से कोई भी पैसा नहीं कटता है. इसके अलावा नई पेंशन में 6 महीने बाद मिलने वाले डीए का भी प्रावधान नहीं है. इसके अलावा ओल्ड पेंशन में पेमेंट सरकार की ट्रेजरी के जरिए किए जाता है. वहीं, नई पेंशन में निश्चित पेंशन की कोई भी गारंटी नहीं होती है.
दोनों की पेंशन राशि में है बड़ा अंतर
पुरानी पेंशन योजना की बात करें तो इसमें रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु हो जाने के बाद भी उनके परिजनों को पेंशन मिलती है. उदाहरण के तौर पर आपको बताते हैं कि अगर अभी किसी कर्मचारी को 80,000 रुपये सैलरी मिल रही है तो रिटायर होने के बाद में पुरानी पेंशन योजना के हिसाब से उसे करीब 35 से 40 हजार रुपये तक पेंशन मिलेगी. इसके अलावा नई पेंशन में इसी कर्मचारी को करीब 800 से 1000 रुपये पेंशन मिलेगी
1 मार्च से दूध की कीमतों में होंगे बदलाव, 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी.....
26 Feb, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दूध की कीमतों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. इस बीच दूध के रेट को लेकर मुंबई से ताजा अपडेट आ रहे हैं. मुंबई में एक मार्च से भैंस के दूध की कीमत में बदलाव होने वाला है. मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (एमएमपीए) ने शुक्रवार को 1 मार्च से शहर में भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि की घोषणा की.
एमएमपीए के अध्यक्ष सीके सिंह ने विवरण देते हुए कहा कि भैंस के दूध की कीमत - जो अधिक से अधिक बेची जाती है. शहर में 3,000 खुदरा विक्रेताओं - 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपये प्रति लीटर किया जाएगा, और 31 अगस्त तक यह नया रेट लागू रहेगा.
विशेष रूप से सितंबर 2022 के बाद दूध की कीमत में यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है. उस वक्त भैंस के दूध की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का घरेलू बजट बिगड़ गया था. सिंह ने आगे कहा कि गुरुवार देर रात एमएमपीए की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों ने महसूस किया कि चूंकि घास, घास, पिंडा की दरों में भारी वृद्धि के अलावा दुधारू पशुओं के साथ-साथ उनके खाद्य पदार्थ जैसे दाना, तुवर, चुन्नी, चना-चूनी आदि के दाम 15-25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. आदि दूध के रेट भी बढ़ाए जाएं.
मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की खपत होती है. जिसमें से सात लाख से अधिक की आपूर्ति एमएमपीए द्वारा देश की वाणिज्यिक राजधानी में और उसके आसपास फैले अपने खेतों के माध्यम से डेयरी और पड़ोस के खुदरा विक्रेताओं की श्रृंखला के माध्यम से की जाती है. इस साल फरवरी में, महाराष्ट्र के सभी प्रमुख गाय दूध उत्पादकों के संघों के साथ-साथ अन्य प्रमुख ब्रांडेड उत्पादकों ने गाय के दूध की कीमतों में कम से कम 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
अब खाते से निकाल सकेंगे सिर्फ 5000 रुपये, RBI की तरफ से बैंकों को लेकर बड़ा फैसला.....
26 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो अब आप 5000 रुपये से ज्यादा पैसा अपने खाते से नहीं निकाल पाएंगे. इस बारे में रिजर्व बैंक की तरफ से सर्कुलर जारी कर बताया गया है. आरबीआई समय-समय पर बैंकों की स्थिति को देखते हुए कई बड़े फैसले लेता है. आइए आपको बताते हैं कि अब आरबीआई किन बैंकों पर और क्यों प्रतिबंध लगाया है.
खाते से निकाल सकेंगे सिर्फ 5000 रुपये
रिजर्व बैंक ने कुछ खास सहकारी बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन पर कई तरह की रोक लगाई है. यह एक्शन 5 बैंकों के खिलाफ लिया गया है, जिसमें से 2 बैंकों के ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 5000 रुपये तक का ही पैसा निकाल सकते हैं. बता दें यह प्रतिबंध आने वाले 6 महीनों तक लागू रहेंगे.
किन बैंकों पर लगी है पाबंदी?
आरबीआई ने कमजोर लिक्विडिटी की पोजीशन को देखते हुए उर्वाकोंडा सहकारी नगर बैंक, उर्वाकोंडा (अनंतपुर जिला, आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) बैंक पर प्रतिबंध लगाया है, जिसकी वजह से ग्राहक खाते से सिर्फ 5000 रुपये की निकासी कर सकेंगे.
लोन भी नहीं दे सकेगा बैंक
इसके अलावा ये बैंक किसी भी तरह की लोन या फिर एडवांसेज को भी रिन्यू नहीं कर सकेंगे. बैंक किसी भी तरह का निवेश भी नहीं कर सकेगा. साथ ही दोनों बैंक कोई भी एग्रीमेंट या फिर अपनी प्रापर्टी को सेल या ट्रांसफर भी नहीं कर सकेंगे.
आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर
आरबीआई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि बैंक अपनी आर्थिक स्थितियों को सुधारने तक पाबंदियों के साथ बैंकिंग बिजनेस को जारी रखेंगे. वहीं, एचसीबीएल सहकारी बैंक, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और शिमशा सहकार बैंक नियमित, मद्दुर, मांड्या (कर्नाटक) की मौजूदा नकदी स्थिति के कारण इन बैंकों के ग्राहक अपने खातों से रुपये की निकासी नहीं कर सकेंगे.
ग्राहकों को मिलेंगे 5 लाख
आरबीआई ने कहा कि पांचों सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम से पांच लाख रुपये तक जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे.