छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने किया भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण
16 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जि़ला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 15 दिसम्बर को सिम्स परिसर में पूर्व उप प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री ,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने गांधी जी की हत्या के बाद आरआरएस पर प्रतिबंध लगा कर बड़ा सन्देश दिया ,जो देश की एकता ,अखण्डता को तोडऩे का काम करेगा , जिनकी मेहनत से आज़ादी मिली है उन पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा । देश के रियासतों के एकीकरण के कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क कहा गया ,बारडोली और खेड़ा आंदोलन के बाद सरदार की उपाधि दी गई ।
जफ़ऱ अली, हरीश तिवारी,एसएल रात्रे, चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक सामान्य कृषक परिवार से थे ,जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेर्रीस्टर बने ,गांधी जी प्रभावित होकर आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े ,उन्होंने दो सफल आंदोलनों का नेतृत्व किया,15 दिसम्बर 1950 को उनका निधन हो गया ,
कार्यक्रम में उपस्थित थे शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, संयोजक जफ़ऱ अली, एसएल रात्रे,हरीश तिवारी, चंद्र प्रकाश बाजपेयी,माधव ओतलवार,त्रिभुवन कश्यप, चन्द्र शेखर मिश्रा, विनोद साहू, अनिल सिंह चौहान,राम प्रसाद साहू, सीमा घृटेश, स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, सुदेश नन्दिनी,सुभाष ठाकुर,मनोज सिंह, दिनेश सूर्यवंशी,राम दुलारे रजक,राजेश शर्मा,दीपक रेचेलवार,मनोज शर्मा,सत्येंद्र तिवारी,गौरव एरी,ब्राजेश साहू,शिव खंडे, आदि उपस्थित थे ।
एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल तथा धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
16 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी सीपत तहसील के एसडीएम बजरंग सिंग वर्मा एवं सीपत तहसीलदार सिद्धी गबेल के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत, प्राथमिक शाला नरगोड़ा, माध्यमिक शाला नरगोडा, धान खरीदी केंद्र नरगोड़ा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया,वहां कुल 17 स्टॉफ कार्यरत हैं, जिसमें से कुल 2 स्टॉफ अर्चना कश्यप, पद-बीएएमएस एवं मानसी महिलांगे, पद-आरएमए उपस्थित पाये गये, शेष की जानकारी लेने पर बताया गया कि कुछ लंच पर गये हैं एवं कुछ स्टाफ मिटिंग हॉल में थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 10 बेड है जिसमें 3 मरीज भर्ती थे, उनसे स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई, देख-रेख, डॉक्टर का व्यवहार सभी के संबंध में पूछताछ की गई, एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक शाला नरगोड़ा में कुल 04 शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें से 03 शिक्षक उपस्थित थे, एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर विद्यार्थियों की कुल संख्या 125 पाया गया, जिसमें 118 विद्यार्थी उपस्थित थे, तथा 07 अनुपस्थित रहे। पढ़ाई स्तर को देखने हेतु बच्चों से कुछ प्रश्न किये, जिसमें उनके द्वारा संतोष प्रद जवाब दिया गया। मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया, भोजन की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए गए।
माध्यमिक शाला नरगोड़ा में कुल 04 शिक्षक पदस्थ है, जिसमें से 04 शिक्षक उपस्थित थे, उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर विद्यार्थियों की कुल संख्या 112 पाया गया, जिसमें 91 विद्यार्थी उपस्थित थे, तथा 21 अनुपस्थित रहे। शाला में अद्र्धवार्षिक परीक्षा संचालित होना पाया गया। मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया, स्कुल परिसर में साफ-सफाई का अभाव था।स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखे जाने एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए। छात्रों को परीक्षा की तैयारी एवं समय प्रबंधन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।धान उपार्जन केन्द्र नरगोड़ा के निरीक्षण किया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक योगेश्वर राम अगर, आर.ए.ई.ओ. प्रियवंदा पाटनवार उपस्थित नहीं थे, ऑपरेटर सहित कृषक उपस्थित थे,जानकारी लेने पर बताया गया कि आर.ए.ई.ओ. धान उपार्जन केंद्र में आती ही नहीं है। शाखा प्रबंधक एवं आरईएओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। धान उपार्जन केन्द्र में ढेरी लगाकर खरीदी करना नहीं पाया गया। समिति में उपलब्ध बारदाने का सत्यापन कराया गया,जिसमें अनुसार कुल 15000 नया बारदाना प्राप्त हुआ है, पुराना बारदाना 23656 है। 13दिसंबर की स्थिति में कुल 1189. 20 क्विंटल धान खरीदी कर लिया गया है, जिसमें कुल 2948 बारदाना का धान खरीदी में उपयोग कर लिया गया है, 22182 बचत बताया गया। धान के रख रखाव हेतु उचित व्यवस्था की गई है, बारिश से बचाव हेतु तालपत्री की व्यवस्था है। शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी करने के निर्देश उपस्थित फण प्रभारी तथा ऑपरेटर को दिया गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चरण दास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, बैज को पुन पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी
16 Dec, 2023 08:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुन: अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो कि 26 जनवरी तक चलेगी
16 Dec, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो कि 26 जनवरी तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के पहले गांव-शहरों तक केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे लोगों तक पहुंचेगी। एलईडी युक्त वीडियो वैन से होगा प्रचार होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी और विजेताओं पुरस्कार भी दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को बताया जाएगा और उनका अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से देशभर में यात्रा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। राजधानी के बूढ़ातालाब परिसर से छत्तीसगढ़ में इस यात्रा का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलों से जुड़ेंगे और यात्रा के संबंध में संवाद करेंगे। प्रदेश में निर्धारित जिलों में तय समय के मुताबिक गाड़ियां पहुंचेंगी, जिसमें प्रधानमंत्री का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम
लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। आयोजनों स्थल पर स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना पंजीयन, आधार कार्ड अपडेशन, स्मार्ट कार्ड बनाना से लेकर अन्य योजनाओं के लिए फार्म, आवेदन, पंजीयन भी कराया जाएगा।
पीएमओ रखेगा नजर, हर दिन की गतिविधियों की आनलाइन मानिटरिंग
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित गतिविधियों की वेब पोर्टल आधारित आनलाइन मानिटरिंग की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इसकी मानिटरिंग करेंगे। यात्रा संबंधी गतिविधियों की सभी जानकारियां वेब पोर्टल पर साझा की जाएगी। यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूचना भी इस पोर्टल में दर्ज होगी। संकल्प यात्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में हितग्राहियों के पंजीयन और अन्य आवेदनों के संबंध में भी पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाएगी।
इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
ग्रामीण क्षेत्र- आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां।
शहरी क्षेत्र- पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से सात तक पहुंचाने वाले नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण आज
16 Dec, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण 16 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित होंगे। पहले दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज थे, इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नया प्लेटफार्म नंबर सात पहले ही शुरू किया जा चुका है। इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है। इसके साथ ही यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ही यात्री सुविधा बढ़ाने पर काम चल रहा है। रायपुर स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार विकास कार्य करा रहा है। स्टेशन का रि-डेवलपमेंट होना अभी बाकी है। स्टेशन के पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर नए माडल के रूप में इसे भव्य और आकर्षक बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वीआइपी गेट के पास नया माडल रखा जाएगा। 400 करोड़ की से की सूरत बदलेगी।
छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड, जनवरी से शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट
16 Dec, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर से ठिठुरन थोड़ी और बढ़ने वाली है तथा जनवरी पहले सप्ताह में शीतलहर चलने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब नमी में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते आने वाले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे ठंड थोड़ी कमतर रहेगी। हालांकि 19 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब शहर में भी ठंड बढ़ने लगी है। अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान और गिरने के कारण अभी से शीतलहर के हालात बन रहे है। ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है,साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है।
कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। अब मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब नमी की मात्रा बढ़ने वाली है, इसके कारण ही न्यूनतम तापमान मे बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 19 दिसंबर के न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP,विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत, गांव-शहरों तक पहुंचेगी सरकार
16 Dec, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत हो रही है, जो कि 26 जनवरी तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के पहले गांव-शहरों तक केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे लोगों तक पहुंचेगी।
एलईडी युक्त वीडियो वैन से होगा प्रचार होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी और विजेताओं पुरस्कार भी दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को बताया जाएगा और उनका अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से देशभर में यात्रा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। राजधानी के बुढ़ातालाब परिसर से छत्तीसगढ़ में इस यात्रा का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलों से जुड़ेंगे और यात्रा के संबंध में संवाद करेंगे।
प्रदेश में निर्धारित जिलों में तय समय के मुताबिक गाड़ियां पहुंचेंगी, जिसमें प्रधानमंत्री का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी
मनोरंजक कार्यक्रम लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। आयोजनों स्थल पर स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना पंजीयन, आधार कार्ड अपडेशन, स्मार्ट कार्ड बनाना से लेकर अन्य योजनाओं के लिए फार्म, आवेदन, पंजीयन भी कराया जाएगा।
पीएमओ रखेगा नजर
हर दिन की गतिविधियों की आनलाइन मानिटरिंग विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित गतिविधियों की वेब पोर्टल आधारित आनलाइन मानिटरिंग की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इसकी मानिटरिंग करेंगे।
यात्रा संबंधी गतिविधियों की सभी जानकारियां वेब पोर्टल पर साझा की जाएगी। यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूचना भी इस पोर्टल में दर्ज होगी। संकल्प यात्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में हितग्राहियों के पंजीयन और अन्य आवेदनों के संबंध में भी पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाएगी।
इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
ग्रामीण क्षेत्र- आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां।
शहरी क्षेत्र- पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं।
आरएसएस दफ्तर में आइपीएस अधिकारी जूते उतारकर बैठे, वायरल हुआ वीडियो
16 Dec, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजधानी स्थित राज्य कार्यालय में जूते उतारकर सोफे पर बैठे तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की फोटो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हो रही है। तीन अधिकारी पूरी वर्दी में तो दिखे, लेकिन जूता पहने हुए नहीं थे।
सूत्रों के मुताबिक तीनों आइपीएस अधिकारियों को जूते उतारकर दफ्तर में प्रवेश करने को कहा गया था। आरएसएस दफ्तर में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, डीआइजी आरएन दास और डीआइजी के एल ध्रुव मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि इसकी साफ वजह सामने नहीं आई है कि आला अधिकारियों के आरएसएस दफ्तर जाने की वजह क्या थी, लेकिन वर्दी में जूते उतारकर बैठने की फोटो पर इंटरनेट मीडिया पर कई प्रकार से कमेंट किए जा रहे हैं।
प्रांत प्रचारक से मुलाकात करने पहुंचे थे अधिकारी
किसी ने इसे प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया तो किसी ने कहा कि सम्मान में जूते उतारकर प्रवेश करने में प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं है। जूते उतारकर बैठने के मामले में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने अधिकृत बयान देने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक आइपीएस अधिकारी प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे।
18 लाख आवास और 3100 में धान खरीदी और बकाया बोनस देना किसानों के हित में लिया गया सबसे बड़ा निर्णय- बी. पी. सिंह
15 Dec, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के पहले ही दिन 18 लाख प्रधानमन्त्री आवास और किसानों को 2 साल का भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये बोनस देने की बात कही थी।
चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है और अब सरकार के बोनस देने की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है ।
घोषणा को लेकर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों को दो साल का बोनस देने की घोषणा से किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान हित में बोनस देने की घोषणा से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली यह किसानों के हित में लिया गया सबसे बड़ा निर्णय है।
केबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची के पात्र शेष परिवारों (6,99,439) एवं आवास प्लस सूची के पात्र परिवारों (8,19,999) की स्वीकृति की जायेगी। योजना के तहत निर्माणाधीन 2,46,215 आवासों को भी शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। राज्य में प्रधामंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल 17,65,653 आवास एवं अन्य 47,090 आवास कुल 18,12,743 जरुरतमंद पात्र परिवारो को तत्परता से स्वीकृति देने के साथ ही आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा मौजूद थे।
साथ ही 3100 के रेट में 21 क्विंटल धान खरीदी और जो धान किसान अब तक बेच चुके है उस पर भी वर्तमान दर लागू होगी है ये भाजपा सरकार की बड़ी पहल है 25 दिसंबर को किसानों के खाते में बोनस ट्रांसफर की बात कही गई है।
विकासखंड स्तरीय आयुष मेला एवं जनजागरूकता शिविर
15 Dec, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- सीपत आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में मंगलवार को सीपत के गुड़ी चौरा राममंदिर चौक में विकासखंड स्तरीय आयुष मेला एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद सिर्फ एक चिकित्सा पद्धति नही है बल्कि एक पूर्ण जीवन शैली है जिसे अपने नित्य जीवन में अपना कर आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।
बदलते समय और भागदौड़ की जीवन में इंसान खुद के शरीर का ध्यान नही दे पाता जिससे तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। लोगों को बीमारियों से बचने एक्सरसाइज के साथ साथ अपने जीवन शैली में सुधार व संतुलित आहार की जरूरत है। नित्य योगासन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने आने वाले समय मे सीपत में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी दुबे सिंह कश्यप व उपसरपंच श्रीमती प्रमिला सिदार , पंच विनोद यादव ने आयुर्वेदिक दवाई से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए सीपत आयुर्वेद डिस्पेंसरी मे प्रत्येक गुरुवार को चलाए जा रहे सियान जतन क्लिनिक की तारीफ की।
शिविर प्रभारी व सीपत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण सिंह सीपत ने आयुष विभाग द्वारा चलाए जाने सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में वातरोग कर, उदर, ज्वर , चर्म, उच्चरक्त चाप, मधुमेह आदि रोगों का परीक्षण कर इसके रोकथाम की जानकारी दी गई। शिविर को सफल बनाने में वीरेन्द्र सूर्या मितानिन सरिता विजय उषा डोंगरे दुलौरिन बाई व आयुर्वेद विभाग से डॉ निशांत कौशिक डॉ अजय भारती डॉ जेपी बनर्जी डॉ विश्वनाथ पटेल डॉ अमित पाल जुनेजा डॉ अंकेश शर्मा डॉ गरिमा पटेल डॉ पूजा पाटले डॉ नीरज मिश्रा कुंज बिहारी वीरको मनहरण लाल सतीश वर्मा संपत लाल दीपक हिंडोरे कृष्ण कुमार ध्रुव वीरेन्द्र साहू राजकुमार सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का किया स्मरण
15 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 15 दिसम्बर को सिम्स परिसर में पूर्व उप प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री ,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने गांधी जी की हत्या के बाद आरआरएस पर प्रतिबंध लगा कर बड़ा सन्देश दिया ,जो देश की एकता ,अखण्डता को तोड़ने का काम करेगा , जिनकी मेहनत से आज़ादी मिली है उन पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
देश के रियासतों के एकीकरण के कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क कहा गया ,बारडोली और खेड़ा आंदोलन के बाद सरदार की उपाधि दी गई ।
ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,एसएल रात्रे, चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक सामान्य कृषक परिवार से थे ,जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेर्रीस्टर बने ,गांधी जी प्रभावित होकर आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े ,उन्होंने दो सफल आंदोलनों का नेतृत्व किया,15 दिसम्बर 1950 को उनका निधन हो गया ,
कार्यक्रम में उपस्थित थे शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, संयोजक ज़फ़र अली, एसएल रात्रे,हरीश तिवारी, चंद्र प्रकाश बाजपेयी,माधव ओतलवार,त्रिभुवन कश्यप, चन्द्र शेखर मिश्रा, विनोद साहू, अनिल सिंह चौहान,राम प्रसाद साहू, सीमा घृटेश, स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, सुदेश नन्दिनी,सुभाष ठाकुर,मनोज सिंह, दिनेश सूर्यवंशी,राम दुलारे रजक,राजेश शर्मा,दीपक रेचेलवार,मनोज शर्मा,सत्येंद्र तिवारी,गौरव एरी,ब्राजेश साहू,शिव खंडे, आदि उपस्थित थे ।
चोरी का नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
15 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश प्रवेन्द्र बुंदेला निवासी देवरीखुर्द के द्वारा दिनांक 10.10.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के निवास से अलमारी का लॉकर तोडकर उसके रखे सोने चांदी के जेवर नगदी रकम एवं चांदी का हाथी के चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 526 / 2023 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुर्स) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर)
राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार(भापुसे) को दी गई थी। जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी। जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर विधि से संघर्षरत बालक को पकडकर पूछताछ किया जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गये चांदी का हाथी 1 नग चांदी का पायल, चांदी का अंगूठी, सोने का टॉप्स 02 नग सोने की फुल्ली जप्त किया गया है। उक्त विधि से संघर्षरत बालक लगातार चोरी कर रहा है। जिसे रोकने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखकर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर उनि. दिनेश पुरैना उनि. कमल नारायण शर्मा , आरक्षक अजय शर्मा, अनूप किण्डो लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।
शहर वासियों का इंतजार खत्म, डिप्टी सीएम साव करेंगे स्वदेशी मेला का आगाज
15 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर शहरवासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है। शुक्रवार से स्वदेशी मेला का जोरदार आयोजन शुरू हो रहा है। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला 21 दिसम्बर तक दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक जारी रहेगा। इस आयोजन में एसईसीएल अपनी अहम भूमिका निभा रहा है तो वही कई प्राइवेट संस्थाए भी पार्टिसिपेट कर रही है।
प्रदेश में डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, रजनीश सिंह पूर्व विधायक, केशव दुबोलिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री और जगदीश पटेल प्रांत संयोजक, स्वजाम व अन्य आमंत्रित अथितिगण की उपस्थिति में आज शाम 6 बजे साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला 2023 का उद्घाटन किया जाएगा। आयोजन स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवीण झा और कमल सोनी सचिव ने बताया कि 16 से 21 दिसम्बर तक अलग अलग दिन शहर वासियों के लिए प्रोग्राम रखा गया है। जो दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक जारी रहेगा।
वही स्वदेशी मेला की बेहतर व्यवस्था के लिए एक टीम तैयार की गई है जो सारे मेला ग्राउंड की चाक चौबंद व्यवस्था की देख रेख करेंगे।
सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे
15 Dec, 2023 07:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा, जिसमें नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि विधायक रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय तिर्की को 29 हजार 638 वोट से हराया है। इससे पहले भी नेताम कई बड़ों पदों पर रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।
शुरू होगी आज से छत्तीसगढ़ पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
15 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (CG Police Constable Recruitment 2024) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में 5967 पदों के लिए अधिसूचना 4 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। इसी प्रकार, मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक (बैंड, श्वान दल), सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल/फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अटेंडेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर के कुल 133 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 6 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी।
इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रियाएं 20 अक्टूबर से शुरू की जानी थी। हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था। आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 से शुरू की जानी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ पुलिस 5967 कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक
कॉन्स्टेबल पदों के लिए योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस जिला पुलिस बल में आरक्षक (Constable) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा या कोई समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख (PST), शारीरिद दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल हैं। पीईटी में लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ शामिल हैं। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंकगणित से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।