छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत....
10 Aug, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मालगाड़ी की चपेट में आने से कोरबा के दीपका इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम शौकत खान है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत था। मालगाड़ी की चपेट में आने से मृतक का हाथ और पैर दोनों कट गए थे। लोगों की सहायता से शौकत को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इसके बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। दीपका थानांतर्गत शांति नगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में व्यक्ति का हाथ और पैर कट गया, जो मौके पर दर्द से बुरी तरह तड़प रहा था। पास में ही मौजूद लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तब रेल पटरी से हटाया और मदद के लिए डायल 112 को फोन किया। लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम शौकत खान है, जो दीपका बस्ती का निवासी है और निजी कंपनी में काम कर जैसे-तैसे अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। शौकत मालगाड़ी की चपेट में कैसे और किन परिस्थितियों में आया इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई कर रही है।
एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से बिगड़े मरीजों के हालात.....
10 Aug, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत पूरे राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा ठप हो गई है। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के 108 एंबुलेंस से जुड़े चालक और टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राज्य के गंभीर मरीजों का हाल बुरा है। मरीज ज्यादा रकम खर्च कर निजी एंबुलेंस ले रहे हैं। राजधानी में एंबुलेंस के कॉल सेंटर में बुधवार को दिनभर फोन की घंटिया बजती रही, लेकिन एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल सकी। कॉल सेंटर में काल करने पर बताया गया कि तकनीकी कारणों की वजह से राज्य में एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पा रही है। राजधानी सहित राज्य में 337 एंबुलेंस हैं। कॉल सेंटर में एक दिन में करीब 100 से अधिक कॉल आते हैं, लेकिन बुधवार को एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई।
108 के परिचालन के लिए नई एजेंसी के चयन के बाद बढ़ा विवाद
राज्य में 108 एंबुलेंस की सेवा मुहैया कराने वाली जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड का कार्यकाल 17 अगस्त, 2023 तक है। दूसरी तरफ सरकार ने नई एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विस के साथ 108 एबुलेंस के परिचालन के लिए करार दिया है। पुरानी एजेंसी और नई एजेंसी के बीच 11 से 16 अगस्त के बीच हैंडओवर-टेकओवर होना है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मानदेय भुगतान कौन करेगा?
इसे लेकर जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड हाइकोर्ट में चली गई है। इस विवाद से चिंतित चालक हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों का कहना है कि पुरानी एजेंसी की सेवा समाप्त होने के बाद हम लोगों का मानदेय भुगतान कौन करेगा? जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड के एंबुलेंस ऑपरेशन से जुड़े धनेश्वर ने बताया कि राज्य सरकार से बकाया है। बकाया प्राप्त होने के बाद चालकों का भुगतान किया जाएगा।
आदिवासी रंग में सराबोर हुआ जिला प्रशासन, मांदर की थाप पर थिरके विधायक एवं कलेक्टर
9 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही क्षेत्र के पंचायतों को ‘‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘‘ की द्वितीय किस्त की राशि भी जारी की गई। इस दौरान वन अधिकार पत्रों के वितरण के साथ-साथ कृषि व मनरेगा के कार्यों को स्वीकृति मिली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला वनमंडलाधिकारी विवेकानंद झा, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, बलरामपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज, सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग समीक्षा जायसवाल, सर्व आदिवासी समाज के रामकुमार मुरूम, रविदास समाज के शिवप्रसाद रवि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या आदिवासी समाज के लेाग उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व यह दिवस मना रहा है। उन्होनें आदिवासी संस्कृति और परंपरा के महत्व को उल्लेखित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी पर्व, संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि की शुरुआत की है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ी खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। यह संस्कृति ही आदिवासियों की विशेष पहचान है, इसलिए उन्होंने आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए युवाओं से अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने भी सभी लोगों को इस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से प्रकृति पूजक और संरक्षक रही है। सदियों से जल, जंगल और जमीन से अपने जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ इसका संरक्षण करने में भी इस समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण संलग्न रहा यह समाज लंबे समय से विकास से दूर रहा है, इसलिए इस समाज के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पड़ी है। मुख्यमंत्री के इस दिशा में गंभीर प्रयास से ही आज आदिवासी लोग भी विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। राज्य के गांवो में आत्मानंद स्कूल खुलने से आज आदिवासी समाज के बच्चे भी अंग्रेजी सीख रहे हैं। राज्य में छात्रावासों की सुविधा को उन्नत किया जा रहा है। नदियों में पुलों के निर्माण से गांवों को मुख्यमार्गों से जोड़ा जा रहा है। बिजली बिल हॉफ योजना से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में हॉर्टिकल्चर कॉलेज शुरू होना जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा हितग्राही के बच्चों को नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन पर स्टायफंड की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस सभी आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है। आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम में विधायक द्वय चिंतामणि महाराज एवं बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत बलरामपुर के तीसरे मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आदिवासी समाज के नर्तक दलों द्वारा आदिवासी सैला और कर्मा नृत्यों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं गणमान्य नागरिक आदिवासी संस्कृति की प्रतीक पीली पगड़ी पहन कर आदिवासी रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान विधायक द्वय चिंतामणि महाराज और बृहस्पत सिंह के साथ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी मंदार की थाप पर थिरकते नजर आए।
इसके अलावा इस अवसर पर जिले के हितग्राहियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन पत्र का वितरण किया गया। अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के स्वीकृत हितग्राहियों को ऋण वितरण, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वीकृत कृषि आदान, बीज, उपकरण का वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा आईस बॉक्स और मछली जाल का वितरण, मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण आदि का स्वीकृति आदेश, 10 वीं और 12वीं के मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों का सम्मान, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र का वितरण तथा, वन विभाग द्वारा पौधा वितरण श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड का वितरण तथा पशु विभाग द्वार हितग्राहियों को चेक वितरित किया गया।
आयुष्मान कार्ड बनाने में राज्य का धमतरी जिला दूसरे स्थान पर
9 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के तारतम्य में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में धमतरी जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडल के मार्गदर्शन में शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। धमतरी जिले में 4 और 5 अगस्त को स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन दुकानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में विशेष अभियान के माध्यम से 9 हजार 700 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इसी तारतम्य में शिविरों के माध्यम से जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान में समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, रोजगार सहायक, सचिवों, आर.एच.ओ., ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम., बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं च्वाईस सेंटरों, शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के स्वसहायता की दीदीयों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन एवं नगर पंचायत अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क बनाया गया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में धमतरी जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले में लक्षित कुल 8 लाख 53 हजार 159 के विरुद्ध 7 लाख 49 हजार 185 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र एपीएल परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, एवं बीपीएल राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों के पास आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
वनांचल के आश्रम छात्रावास के उन्नयन से बच्चों को मिला बेहतर वातावरण
9 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ अंचल के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल, आश्रम, छात्रावास, छात्रवृत्ति सहित बेहतर माहोल के साथ दी जा रही शिक्षा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार विगत 5 वर्षों में बस्तर, रायपुर सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग संभाग की अनेक संस्थाओं का आदर्श छात्रावास के रूप में उन्नयन किया गया है। ताकि बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके बस्तर संभाग के 7 जिला में प्रत्येक जिलों में 10 छात्रवास,आश्रम तथा जिला गरियाबंद एवं धमतरी में 5--5 छात्रवास,आश्रम शालाओं का उन्नयन हेतु 80 संस्थाओं के लिए 25 लाख प्रति भवन के मान से बजट जारी कर संस्थाओं को आदर्श संस्था के रूप में विकसित किया गया है।
इसी प्रकार सरगुजा संभाग के 4 जिलों सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर एवं कोरिया जिले में 10 छात्रवास आश्रम एवं जशपुर जिले में 12 छात्रवास आश्रम कुल 52 संस्थाओं को तथा कोरबा जिले में 12 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 6 इस प्रकार कुल 70 संस्थाओं को आदर्श के रुप में उन्नयन किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में प्रदेश के कुल 16 जिलों के 150 छात्रवास आश्रम शाला भवनों के आदर्श रूप में उन्नयन के लिए 3750.00 लाख की स्वीकृति विभाग द्वारा की गई है। कार्यों को पूरा कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला मुंगेली, बलौदा बाजार एवं बेमेतरा में 5--5 जिला दुर्ग रायगढ़ एवं रायपुर के 10--10 तथा जिला बालौद, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महासमुंद, कबीरधाम, एवं राजनांदगांव की 8--8 संस्थाओं कुल 93 छात्रवास आश्रम शाला भवनों को आदर्श संस्था में उन्नयन किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।कुल 2325.00 लाख की स्वीकृति विभाग द्वारा की गई है। और कार्यों को भी पूरा करा लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023--24 में राज्य के समस्त जिलों में 1243 छात्रवास आश्रम में अनुरक्षण अंतर्गत 500 संस्थाओं में गोबर पेंट का कार्य लिया गया। जिसमें राशि रुपए 1796.00 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है। साथ ही प्रदेश के 44 नवीन एकलव्य आर्दश विघालयों में छात्रों की आवासीय सुविधा हेतु 86 छात्रवास आश्रमों में प्री-फेब्रिकेटेड शयन कक्ष एवं शौचालय निर्माण हेतु राशि 2765.76 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है।
जमीन अधिग्रहण की राशि के लिए भटक रहे किसान....
9 Aug, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वनांचल क्षेत्र के आमडूला से अवारी गांव तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण लगभग दो वर्ष पहले किया गया था। यहां पर किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी। आज दो साल हो गए हैं। फिर, भी अधिग्रहित किसानों की जमीन के एवज में उन्हें जो मुआवजा राशि मिलनी थी, वह नहीं मिल पाई है। मुआवजा राशि न मिलने से किसान यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि मुआवजा राशि मांग-मांग कर उनके पैरों की चप्पल तक घिस गई हैं। अधिकारी केवल 15 दिनों में काम हो जाने की बात कहते हैं। यही सुनते-सुनते दो साल बीत चुके हैं।
अधिकारी कर चुके जांच
ग्रामीण कृषक राधेश्याम ने बताया कि दो वर्षों से अधिकारी केवल यही कहते हैं कि चेक आ गया है, चेक आने वाला है और 15 दिन में भुगतान हो जाएगा। एसडीएम कार्यालय में अटका है तो कभी कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटका है तो कभी पुनः जांच पड़ताल की जाएगी, यही कहकर केवल आश्वासन देते रहते हैं। जबकि अधिग्रहण के बाद मुआवजा भुगतान के लिए अधिकारी दो से तीन बार जांच कर वापस चले गए हैं, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है।
15 किसानों की अटकी राशि
लगभग 15 ऐसे किसान हैं, जिन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है। सभी पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे और कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को भी इन किसानों ने रखा है। ग्रामीण किसानों ने बताया कि जब सड़क बन रही था तो यह बोलकर जमीन अधिग्रहण की गई थी कि सड़क बनने से पहले ही उन्हें मौजा भुगतान कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग अपना काम करती रही परंतु अब तक किसी तरह का कोई भी भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। केवल आश्वासन दिया जाता है और अपने ही पैसे के लिए वे यहां-वहां भटकने को मजबूर हो गए हैं।
मानसून हुआ कमजोर, बारिश थमने से अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी....
9 Aug, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जुलाई में हुई अच्छी बारिश के बाद अब अगस्त के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में मानसून सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसके चलते बारिश भी थम सी गई है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। विभाग का कहना है कि कम से कम सप्ताह भर तो कम बारिश कम ही होगी। फिलहाल अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आ रही है, इसके प्रभाव से ही बादल छा रहे है और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है।
मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में हल्के बाद छाए रहे, इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। मालूम हो कि प्रदेश में पांच अगस्त तक 616.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षा की तुलना में तीन फीसद कम है। इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 1074.6 मिमी वर्षा हुई है और सरगुजा में सबसे कम 327.9 मिमी वर्षा हुई है। रायपुर में 775.2 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 36 फीसद ज्यादा है।
मौसम विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने बताया कि मानसून अब कमजोर चरण में आ चुका है। मानसून के एक्टिव फेज के अब वीक फेज की उम्मीद है। अगले कम से कम एक सप्ताह तो प्रायद्विपीय और मध्यभारत में कम बारिश के आसार है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून अब तक सामान्य रहा है। छह अगस्त तक देश में तीन फीसद ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 23 फीसद कम बारिश हुई है।
डॉक्टरों की लापरवाही, जिंदा बच्ची को बताया मृत....
9 Aug, 2023 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में डॉक्टर्स की लापरवाही देखने को मिली है। बैरनबाजार स्थित सांई सुश्रुषा अस्पताल में डॉक्टर जिंदा बच्चियों को मरा हुआ बताया। लेकिन मृत बच्चियों के पैकिंग की समय एक बच्ची की शरीर में हलचल हुई, इससे पता चला की बच्ची अभी जिंदा है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार, महिला डिलीवरी के लिए सांई सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती हुई। बीते दिन मंगलवार की सुबह 3 बजे उसने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। इस दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन ने अंजनी सारस्वत को बताया कि डिलीवरी प्री-मैच्योर है। डिलीवरी के समय एक बच्ची की मौत हो गई है। फिर कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने दूसरी बच्ची को भी मृत बताया। इसके बाद डॉक्टर्स ने दोनों मृत बच्चियों के शव को पैकिंग करने के लिए कहा फिर पिता कफन लाये। दोनों बच्चियों के शव को पैकिंग किया जा रहा था। इस दौरान एक बच्ची के शरीर में हलचल हुई। जिसके बाद इसके बारे में डॉक्टर को बताया गया। लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। परिजनों के काफी दबाव बनाने पर डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की। फिर से जांच करने पर एक बच्ची को जिंदा बताया गया। इस बात का पता चलते ही परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में परिजनों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया। मृत बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और और जिंदा बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया। परिजनों ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को करने की मांग की है।
साइबर ठगी के मामलों में रोक लगाने जुटी कांस्टेबल बबीता....
9 Aug, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंटरनेट एक ओर इंसानों के काम को सरल कर समय बचा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जरूरत से ज्यादा उस पर निर्भरता ने हमारी आंखों पर काली पट्टी बांध दी है। साइबर ठगी (ऑनलाइन ठगी) घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। शहर में भी रोजाना 10 से 15 पीड़ित साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।
ठगी के मामलों में रोक लगाने जुटी कांस्टेबल बबीता
क्राइम ब्रांच यूनिट के साथ यूनिट की कांस्टेबल बबीता देवांगन भी किसी की मेहनत की कमाई कोई न छीन पाए, इस उद्देश्य के साथ साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। अपनी सूझबूझ और जागरूकता से वे अब तक कई प्रकरण में लाखों रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर होने से बचाए हैं। उनके इस कार्य के चलते विभाग के साथ ही कई संगठन और संस्थाएं उनका सम्मान कर चुके हैं। 30 से अधिक तरीकों की ठगी का अध्ययन पिछले आठ वर्षों से साइबर ठगी के मामलों की जांच करते हुए कांस्टेबल बबीता ठगी के 30 से अधिक तरीकों से परिचित हो चुकी हैं।
हाईटेक फीचर्स के बीच ठगों को पकड़ना होता है मुश्किल
खास बात यह है कि उन्होंने साइबर से जुड़ी पढ़ाई नहीं की है। साइबर ठगी के मामलों के लंबे अध्ययन से वे इस तरह के अपराध को तुरंत भांप लेती हैं। उनका कहना भी है कि साइबर यूनिट के साथ काम करते हुए हाईटेक ठगी में काफी बेहतर स्टडी हो चुकी है। क्राइम यूनिट में स्मार्ट फोन और इंटरनेट के हाईटेक फीचर्स के बीच ठगों का तोड़ निकालना चुनौती थी, लेकिन जब वह फोन कॉल्स और वालेट ट्रांजेक्शन का डाटा खंगालने में जुटीं तो सफलता मिलती गई। बबीता ने बताया कि इस काम में इतनी जटिलता होती है कि टीम के मदद के बिना ठग को जान पाना मुश्किल होता है। इसमें टीम और कांस्टेबल रवि प्रभाकर का भी पूरा सहयोग रहता है।
रिश्तेदार बनकर करते हैं ठगी
वीकेंड में साइबर ठगी दोगुना कांस्टेबल बबीता ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक साइबर ठगी से जुड़ी 10 से 15 शिकायतें आती हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा दोगुना हो जाता है। वीकेंड में ठग रिश्तेदार बनकर और बैंक बंद होने का कारण बताकर बैंक में जमा राशि उठा ले जाते हैं। इस तरह के काल सबसे ज्यादा राजस्थान क्षेत्र से आते हैं। इसके बाद झारखंड का नंबर आता है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध में वीडियो कॉल ठगी का एक नया तरीका बनकर तेजी से उभरा है।
ठग देते हैं लुभावन
जागरूकता की कमी या फिर शर्मिंदगी के कारण लोग इसकी गिरफ्त में आ जा रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों की इसी हिचकिचाहट का फायदा उठाकर उनसे फिरौती की मांग करते हैं। मुख्य रूप से इस तरह के झांसे सबसे ज्यादा, बचने की जरूरत आधार कार्ड बैंक से जोड़ना है, लॉटरी फंसी है, इनाम की राशि मिलेगी, एटीएम कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो गई है। ऑनलाइन खरीदी में भारी छूट, फेक ईमेल के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन मोबाइल टावर बिजनेस, सिम कार्ड की वैधता खत्म हो गई, जॉब ऑफर, आर्मी से हूं या रिश्तेदार हूं, मदद चाहिए आदि काल के जरिये ठग फांसते हैं शिकार।
192 दुकानों पर तालाबंदी की नौबत, संचालकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल....
9 Aug, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर में छह सूत्रीय मांगों को लेकर उचित मूल्य दुकान के संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। संचालकों के हड़ताल पर होने से जिले की पीडीएस व्यवस्था चरमरा गई हैं और जिले की 192 उचित मूल्य की दुकानों में तालाबंदी की नौबत आ गई हैं। रविवार से जिले के बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ व उसूर ब्लाकों में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में तालाबंदी की नौबत आ गई हैं। दरअसल पीडीएस दुकान के संचालकों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अगस्त से 5 अगस्त तक जिले के दुकानों में ताला लगाकर सांकेतिक तौर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार को आगाह किया था। किंतु सरकार द्वारा मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिए जाने से शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के झंडे तले रविवार से अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया हैं। गंगालूर मार्ग पर हड़ताल में बैठे 500 संचालकों, तौलको व महिला समूहों ने अपनी मांगों को पूरा किये जाने की मांग की हैं। इनके हड़ताल पर जाने से जिले में संचालित 192 उचित मूल्य की दुकानों में ताला लग गया हैं। जिससे पीडीएस व्यवस्था जिले में चरमरा गई हैं।
ये है संघ की मांग
राशन विक्रेताओं को अन्य राज्य की तरह कमीशन में वृद्धि कर राशि को मानदेय के रूप में विक्रेताओं को दी जाए, सहयोगी तौलक को कलेक्टर दर पर मजदूरी भुगतान दे, खाद्य विभाग के गलत फार्मूले से दुकानों में खाद्यान्न भंडारण होने से कार्ड धारी राशन से वंचित हो रहे हैं। माह के आबंटन से दो माह पूर्व के बचत कि कटौती कर माह में भंडारण का फार्मूला लागु किया गया है जो त्रुटिपूर्ण है। पॉस मशीन में वेबसाइट या एप उपलब्ध है। जिसके माध्यम से दुकानों में पूर्व बचत प्राप्त मात्रा वितरण मात्रा एवं शेष बचत खाद्यान्न कि मात्रा दैनिक रिपोर्ट में प्रदर्शित किया जाता है। शेष हितग्राहियों की फिल्टरयुक्त सूची वेवसाईट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये । नागरिक अपूर्ति निगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है जिसमें 3 प्रतिशत अतिरक्त सुखद के रूप में प्रति क्विंटल के हिसाब से भंडारण किया जाए। जिससे सार्टेज की कमी को पूरा किया जा सके। भारत सरकार के द्वारा मद में माह अप्रैल 2022 से 70 रूपये से बढ़ा कर 90 रूपये प्रति क्विंटल कि गई है। 20 रूपये अन्तर की राशि सहित सभी मदो कि राशि को राज्य सरकार द्वारा अविलंब भुगतान करवायी जाये ।कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में जमा कराई जाए।
एसडीएम ने राशन दुकान को किया निलंबित
वही दूसरी ओर उचित मूल्य दुकान संचालक के हड़ताल किये जाने के कारण जिले में माह अगस्त 2023 के राशन वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। चूंकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम सुनिश्चित किये जाने के लिए राशन सामग्री का समयबद्ध वितरण किया जाना अनिवार्य है। तत्संबध में कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा) बीजापुर के द्वारा युवा बेरोजगार सहकारी समिति मर्यादित तोयनार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम पंचायत तोयनार में अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है।
10 से 22 अगस्त तक रद्द रहेंगी कई गाड़ियां....
9 Aug, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के दौरान सक्ती स्टेशन के रिमॉडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को नई लाइन चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए सक्ती में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 10 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। यहां देखें विवरण..
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 09 से 22 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 10 से 23 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 09 से 21 अगस्त, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 10 से 22 अगस्त,2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 09 से 21 अगस्त,2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 09 से 21 अगस्त,2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 09 अगस्त,2023 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 10 अगस्त,2023 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 10 अगस्त,2023 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 13 अगस्त,2023 को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 12 अगस्त,2023 को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 14 अगस्त,2023 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 11 अगस्त,2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 13 अगस्त,2023 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 14 अगस्त,2023 तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 16 अगस्त,2023 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी
देरी से चलने वाली गाडियां...
दिनांक 12 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 04 घंटे देरी से रवाना होगी
दिनांक 12 अगस्त, 2023 को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 04 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी
सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत....
8 Aug, 2023 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुंदा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव में रहने वाले कुमारू राम देवांगन (67) की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात में कुमारू राम देवांगन किसी काम से घर से बाहर निकले थे। दरवाजे की दराज में बैठे सांप ने उन्हें काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने सांप में डब्बे में किया बंद
सांप के काटने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे डब्बे में कैद कर लिया है। वहीं, पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। सांप को डब्बे में क्यों कैद किया गया इसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी।
नाग प्रजाति का सर्प
परिजनों ने बताया कि जिस सांप ने काटा है, वह नाग प्रजाति का प्रतीत हो रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद उसको डब्बे में बंद किया है, ताकि इसकी पहचान हो सके। वहीं, पूरा परिवार घटना के बाद मातम में डूबा हुआ है। रात के समय लोगों को सावधानी से घरों के बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है।
35 आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खराब, छतों से टपका रहा पानी....
8 Aug, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में महिला व बाल विकास विभाग के दफ्तरों की स्थिती बद से बदतर हो गई है। मरम्मत के अभाव में भवन जर्जर हो गए हैं, जिसके कारण बच्चों और गर्भवति महिलाओं को पोषण देने वाले विभाग के कार्यालय कुपोषण की मार झेल रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भवनों की भी स्थिती काफी खराब हो चुकी है। कई बार पत्राचार करने के बाद विभागीय कर्मियों की सुनने वाला कोई नहीं है। महिला व बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यालय और भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। मरम्मत के अभाव में भवन जर्जर होकर खंडहर का रुप लेते जा रहे रहे हैं। बावजूद इसके मरम्मत को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालात कितने गंभीर है इसका अंदाजा करतला के परियोजना कार्यालय को देखकर असानी से लगाया जा रहा सकता है, जहां बारिश का पानी छत से टपक रहा है और उससे बचने के लिए कर्मचारी तिरपाल का सहारा ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय में मौजूद मुख्य कार्यालय की तस्वीर सामने आई थी, जहां सिपेज के कारण छत्तीसगढ़ महतारी और मुख्यमंत्री की तस्वीरें खराब होने लगी थी। भवनों की ऐसी दशा पूरे जिले में है। विभागीय कार्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की भी यही स्थित है। अकेले करतला ब्लॉक के 35 केंद्र पूर्ण रुप से जर्जर हो चुके हैं, जिनकी मरम्मत या फिर नए भवन की मांग परियोजना कार्यालय द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही है। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा और नौनीहाल खतरे के साए में अक्षर ज्ञान ले रहे हैं। स्थिती अगर ऐसी ही रही तो वो दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा हो जाए और लोगों की जान आफत में फंस जाए।
कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया....
8 Aug, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसईसीएल कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया फिर से मंडराने लगा है। कुछ दिन की शांति के बाद डीजल चोर फिर से खदान एरिया में घूमने लगे हैं। रात में एसईसीएल के भीमकाय डंपर डोजर से डीजल निकालने कुसमुंडा खदान में घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। एसईसीएल ने डीजल और कोयला चोरी रोकने के लिए त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को तैनात कर रखा है। बावजूद इसके चोरी पर अंकुश लगाने में जब वे सफल नहीं हुए, तब एसईसीएल की विजिलेंस टीम ने क्षेत्र का दौरा कर खदान एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया। कुछ दिन तक तो डीजल की चोरी बंद रही, लेकिन अब सीसीटीवी में कैद इस वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि चोरों ने एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में आज हल्की मध्यम बारिश के आसार....
8 Aug, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। प्रदेशभर में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश में अब ब्रेक लग गया है। कुछ दिनों तक मौसम में ऐसे ही रहने की संभावना है। इससे तापमान भी बढ़ सकता है। बीते दिनों रायपुर में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश भी हुई। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है। कुछ जगहों पर वज्रपात भी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 10 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। इसके बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 5 अगस्त तक 616.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। ये सामान्य बारिश की तुलना में 3 प्रतिशत कम है। बीजापुर में 1074.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सरगुजा में सबसे कम 327.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। रायपुर में 775.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम एक्सपर्ट एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, बरेली और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है। वहीं एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण बांग्लादेश के ऊपर है।