छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कलेक्टर ने ली उच्च शिक्षा, श्रम, कौशल और खेल विभाग की बैठक
12 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा है कि महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को अध्ययन के दौरान रोजगार और कौशल विकास से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल का स्थापित किया जाए। प्लेसमेंट सेल में कौशल विकास के साथ-साथ कैरियर गाइडेंस की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में बेहतर परिणाम के लिए बच्चों के 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक माह की उपस्थिति पंजी का संधारण हो एवं उपस्थिति की नियमित समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने आज उच्च शिक्षा, श्रम, कौशल और खेल विभाग की बैठक के दौरान उक्त बातें कही।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार और कैरियर गाइडेंस के नए अवसर पैदा करने के लिए प्लेसमेंट सेल का होना आवश्यक है। इसके लिए प्राचार्य महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए कौशल विभाग महाविद्यालयों में व्हीटीपी का पंजीयन कराएं। श्रम विभाग ऐसे उद्योगों की सूची भी दें जहां कार्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्राध्यापक गण लेक्चर प्लान के साथ पॉवर पॉइंट में अध्यापन कार्य करवाएं। प्राध्यापकों की उपस्थिति भी समय पर सुनिश्चित हो तथा महाविद्यालयीन परीक्षा परिणाम बेहतर लाएं। कलेक्टर मलिक ने महाविद्यालयों के आधारभूत समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आवश्यक संसाधन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की आवागमन की समस्याओं को देखते हुए सिटी बस संचालन के सुविधाओं पर जल्द ही अमल करने की बात कही।
इसी तरह बैठक में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं शासकीय आईटीआई में भी 12वीं के पश्चात बच्चों के प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 12वीं के पश्चात बच्चों को रोजगार से जोड़ने पॉलीटेक्निक और आईटीआई में प्रवेश दिलाया जाए। ताकि प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें रोजगार मिल सके। कलेक्टर ने दोनों संस्थाओं में आधारभूत समस्याओं के समाधान के लिए स्वीकृति दी। इसी तरह श्रम विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहियों का संगठित एवं असंगठित कर्मकार योजना अंतर्गत पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का मिनी माता महतारी जतन योजना के तहत पंजीयन अनिवार्य रूप से करें और उसे योजनाओं का लाभ दिलाएं।
कलेक्टर ने जिले में संचालित खेलकूद गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाए। जिन खेलों में भविष्य में संभावनाएं दिखाई देती है, वैसे खेलों के लिए नियमित कोच की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास और खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही जिले में मौजूद मिनी स्टेडियम एवं खेल मैदानों में रख-रखाव के लिए भी कार्य किए जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीता पांडेय, श्रम पदाधिकारी जी.के. पांडेय, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, कौशल विकास सहायक संचालक अशोक साहू एवं जिले के महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक व आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मितान योजना से दो दिन में ही घर पहुंचाकर दिए प्रमाण पत्र
12 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अभी एक माह पूर्व मुख्यमंत्री मितान योजना सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसका लाभ अब लोगों को मिलने लगा है। पहले प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके प्रमाण पत्र आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। महासमुंद नगर पालिका में इसका लाभ हितग्राहियों को मिलने लगा है।
प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए एक जुलाई को मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन ने मितान योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। उनका सपना था की नगरीय निकाय में आम जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप अब महासमुंद नगर पालिका के लोगों को घर बैठे 25 प्रकार की नागरिक सेवाएं मिलना प्रारंभ हो गया है।
इसी कड़ी में आज नगरपालिका वार्ड क्रमांक 18 कुर्मी पारा निवासी प्रणव चन्द्राकर पिता सुरेश चन्द्राकर मुख्यमंत्री मितान योजना के विवाह प्रमाणपत्र के प्रथम हितग्राही बने। उन्होंने टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल करके विवाह प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन कराया। 2 दिनों के अल्प समय में ही मुख्य नगर नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे, मितान राजकुमार निषाद के साथ स्वयं हितग्राही के घर जाकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र के त्वरित घर पहुँच सेवा से प्रणव चन्द्राकर और उनके परिवार के सदस्य खुश हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे ने बताया कि सेवा का लाभ मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है। योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक मितान की सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना है। इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक किया जाएगा। अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस मिलेगी। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करेंगे। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजेंगे, जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
सौर सुजला योजना से बलरामपुर के 9143 किसानों को मिला लाभ
12 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : सुदूर अंचल के किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसान दो फसली लेकर अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। राज्य में किसानों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करनेे के लिए सौर सुजला योजना बेहतर साबित हो रही हैं। सोलर पम्प प्रदाय कर किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जा रही है, तथा यह लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिनके पास जल स्त्रोत जैसे नदी, तालाब, कुआं एवं बोरवेल पहले से ही उपलब्ध हैं। राज्य में इसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में क्रेड़ा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के 9143 किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया गया है। जिससे दुर्गम क्षेत्रों में भी किसानों के खेतों में फसल लहलहा रही है। अब किसानों को बरसात के पानी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता। किसान अब योजना से लाभ लेकर दो से अधिक फसलों तथा साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। किसानों की अच्छी फसल होने से उनके आय में वृद्धि हो रही है।
बलरामपुर जिले के विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम चंदनपुर के किसान बनारसी मेहता बताते हैं कि उनके पास 1.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिस पर उन्होंने नलकूप खनन के उपरांत क्रेडा विभाग के सहयोग से सिंचाई के लिए सोलर पम्प की स्थापना कराया है। वर्तमान में मेहता द्वारा धान एवं साग-सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की स्थापना के बाद दोहरी फसल का लाभ ले रहे हैं। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम कृष्णानगर के किसान सुकुमार द्वारा वर्ष 2023-24 में 03 एचपी क्षमता के सोलर पम्प की स्थापना कराया गया। उनके पास लगभग 1.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। वे बताते हैं कि इस साल वर्षा में विलम्ब होने के कारण धान की रोपाई का कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन सोलर पम्प लगने से सही समय में धान की रोपाई का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि अब वे धान के अलावा साग-सब्जी का भी उत्पादन कर रहे हैं।
सौर सुजला योजना से आज जिले के किसान रबी एवं खरीफ फसलों के साथ-साथ साग-सब्जियों का उत्पादन बिना परेशानी के कर रहे हैं। सौर सुजला योजना से पानी की समस्या खत्म होने से सभी प्रकार के कृषि, सब्जी उत्पादन के साथ अन्य कार्य सुचारू तरीके से किया जा रहा है। किसान धान के साथ सब्जी की फसल भी ले रहे है, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो रहा है।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम कोटरकी के किसान आशामुनी ने बताया कि पहले खरीफ की फसल आसानी से हो जाती थी, लेकिन पानी की समस्या के कारण रबी की फसल लेने में दिक्कत होती थी। ऐन वक्त में बिजली की समस्या भी आ जाती थी, लेकिन अब सौलर पम्प लगने से बिजली-बिल की समस्या खत्म हो गई। अब वे खरीफ और रबी दोनों फसल बड़ी आसानी से ले पा रहे है और इससे उनकी आमदनी बढ़ी है।
क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सौर सुजला योजनान्तर्गत जिले को 1500 पम्प लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिस हेतु इच्छुक कृषक अपना आधार कार्ड, भूमि का खसरा, रकबा एवं कार्य स्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट (पम्प अनुसार) 03 एचपी के लिए 03 हजार एवं 05 एचपी के लिए 4800 रुपये एवं स्थापना स्थल के फोटोग्राफ्स, पासबुक की छायाप्रति के साथ अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्रेडा या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
रायपुर में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 से 23 अगस्त तक
12 Aug, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 17 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक रायपुर जिले में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। होटल एवं रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए 17 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर में, 19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन एवं तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर में, 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में और 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों हेतु लोन मेला लाईलीवुड कॉलेज जोरा, रायपुर में आयोजित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है, जिसका लिंकजिला प्रशासन रायपुर द्वारा 17 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक रायपुर जिले में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। होटल एवं रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए 17 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर में, 19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन एवं तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर में, 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में और 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों हेतु लोन मेला लाईलीवुड कॉलेज जोरा, रायपुर में आयोजित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है, जिसका लिंक https://raipurrozgarsangi.com/ है।
विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
12 Aug, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : आज दिनाँक 12 अगस्त2023 को हाथी राहत एवं पुर्नवास केन्द्र, रमकोला, एलीफेंट रिजर्व सरगुजा, गेम रेंज पिंगला, सेमरसोत अभ्यारण्य के गेम रेंज कोदौरा एवं बादलखोल अभ्यारण्य के गेम रेंज नारायणपुर में विश्व हाथी दिवस का आयोजन, किया गया। विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों,स्टाफ एवं विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता तथा स्पीच की प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी शिवभजन मरावी ने कहा की हाथियों के संरक्षण के लिये सभी को मिलकर पहल करने की जरूरत है, हाथियों के लिये जंगल को बचाकर रखना होगा जिससे उनका अस्तित्व प्रकृति में बचा रहें। विशिष्ट अतिथि शिवभजन मरावी ने कहा की हाथी अत्यंत शांत प्राणी होता है परंतु मानव उसे उकसा कर उग्र बना देते है, हमें हाथियों को छेड़ कर उसे उकसाना नही चाहिये बल्कि बस्ती के आस पास हाथियों के आने पर शांत वातावरण रखना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहें फील्ड डायरेक्टर एलीफेंट रिजर्व एवं वनसंरक्षक वन्यप्राणी के. आर. बढ़ई ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के सुमुचित प्रबंधन के लिये अनेक कार्य किये जा रहें है जैसे बड़े जंगलों में रहवास विकास करने से हाथी अब बड़े जंगलों की ओर शिफ्ट होने लगे है जिससे हाथी अधिक समय तक जंगलों के अंदर विचरण कर सकें, इस प्रयास से आबादी क्षेत्रों में हाथियों का प्रवेश करना कम होने लगा है। कार्यक्रम में उपस्थित उप निदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा निवास तन्नेटी ने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुये कहा की जंगली हाथी अत्यधिक बुद्धिमान प्राणी होता है वह मानव के प्रत्येक व्यवहार को समझने की कोशिस करता है, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिये विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहें है, हमारे द्वारा किये जा रहें प्रयासों से हाथियों के पक्ष में जन माहौल बन रहा है और लोगों की सोंच में बदलाव आ रहा है। कार्यक्रम में संचालक गुरुघासीदास नेशनल पार्क सौरभ सिंह,प्रभात दुबे एवं अमलेंदु मिश्रा ने हाथियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया।
विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज हाथी राहत एवं पुर्नवास केंन्द्र रमकोला में कैम्प के हाथियों को आकर्षक रूप से सजाकर पूजा अर्चना किया गया एवं . में हाथियों को रुचिकर भोजन कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक तमोर- पिंगला बी.एस. भगत ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अधीक्षक बादलखोल अभ्यारण्य विजयभूषण केरकेट्ट, पशु चिकित्सक अजीत पाण्डेय, गेम रेंज पिंगला रेंजर अजय सोनी, गेम रेंज तमोर रेंजर कमलेश राय, सरपंच रमकोला देवचंद सिंह, कंवलसाय सरुता आदि उपस्थित थे।
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म....
12 Aug, 2023 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। नवागढ़ थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 22 ने इसी साल जनवरी-फरवरी माह में शादी का झांसा कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। फिर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।
अपने ही सुपरवाइजर से की ठेकेदार ने 12 लाख की धोखाधड़ी....
12 Aug, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर के ठेकेदार ने स्कूल निर्माण का काम दिलाने का झांसा देकर अपने ही सुपरवाइजर से 12 लाख की धोखाधड़ी कर ली। काम नहीं मिलने पर पीड़ित ने तारबाहर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है।
इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।तारबाहर क्षेत्र के क्रांतिनगर में रहने वाले जयंत सराफ ठेकेदार हैं। डेढ़ साल पहले उनकी पहचान रायपुर के कुशालपुर चौक में रहने वाले सूरज कुमार उपाध्याय से हुई थी। उसने जयंत को अपने काम की देखरेख के लिए सुपरवाइजर रखा था।
जयंत ने फरवरी 2022 से दिसंबर तक ठेकेदार के साथ काम किया। इसी बीच ठेकेदार ने जयंत को बताया कि उसकी सीएम और पीडब्लूडी मंत्री से जान-पहचान है। मंत्री से 50 स्कूलों के ठेके को लेकर बात हो चुकी है। उसने जयंता को भी रोड और स्कूल निर्माण का ठेका दिला देने की बात कही।
इसके लिए उसने अधिकारियों को देने के लिए रुपये मांगे। ठेकेदार की बातों में आकर जयंत ने 12 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी काम नहीं मिलने पर उसने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर ठेकेदार टालमटोल करता रहा। साथ ही उसने सुपरवाइजर को वेतन भी नहीं दिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर जयंत ने तारबाहर थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सब्जी वाले को ठगों ने सिम कार्ड में आफर का झांसा देकर किया पौने दो करोड़ रुपए का लेनदेन....
12 Aug, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठेले में सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति को दो ठगों ने सिम कार्ड में आफर मिलने का झांसा देकर उसके दस्तावेज हासिल किए। फिर बैंक में खाता खुलवाकर पौने दो करोड़ रुपए का लेनदेन कर लिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित सब्जी विक्रेता ने गुढ़ियारी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में ठगी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पहाड़ी चौक निवासी राजेंद्र कुमार भारती (35) ने संजू और वैभव शुक्ला के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। राजेंद्र ने बताया कि वह संजू, वैभव के पास वह जियो कंपनी का सिम कार्ड लेने के लिए गया था। दोनों ने उसे सिम कार्ड में छह महीने के मुफ्त कालिंग की सुविधा के साथ डेटा मिलने का झांसा देकर उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो फोटो लेने के साथ ही एक कोरे कागज में हस्ताक्षर कराने के साथ अंगूठे का निशान लेकर अपने पास रख लिया था। बाद में उसके दस्तावेज से बैंक में खाता खुलवाकर पौने दो करोड़ रुपए के लेन-देन कर लिया। इसकी जानकारी बैंक से नोटिस मिलने के बाद राजेंद्र भारती को हुई।
दो महीने के भीतर पौने दो करोड़ का लेन-देन
राजेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उसने पांच मई को संजू तथा वैभव से सिम कार्ड लिया था। उसके नाम से सिविल लाइन स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में आठ मई को खाता खुलवाकर आरोपितों ने 30 जून के बीच रूपये का लेनदेन किया है। पुलिस के मुताबिक संजू व वैभव ने राजेंद्र से मिले दस्तावेज, कोरे कागज पर लिए गए हस्ताक्षर को किसी दूसरे को बेच दिया था। दस्तावेज किसे बेचा गया है और राजेंद्र के नाम से दो महीने के भीतर पौने दो करोड़ रुपए के लेन-देन किस उद्देश्य से किया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
सेंट्रल जेल में बंद कैदी की बेहोश होने की बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत....
12 Aug, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कैदी जेल में बेहोश हो कर गिरा था। मृतक कैदी का नाम पवन राय बताया जा रहा है। 30 वर्षीय मृतक युवक बिहार का रहने वाला था। वह जेल में एनडीपीएस मामले में बंद था। जेल प्रशासन से सूचना के बाद गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 3 साल पहले डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पवन राय को रायपुर से पकड़ा था। उसके पास गांजा मिला था। इसके बाद वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। गुरुवार को वह अचानक से जेल में गिर गया। उसके बाद उसे जेल के अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम रिपोर्ट में यह साफ हो जाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही है। अभी पूरा मामला संदिग्ध है।
रायपुर में सुबह से ही धूप, गर्मी से लोग परेशान....
12 Aug, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से बारिश थम गई है। अब प्रदेश के तापमान में वृद्धि भी हो रही है। शुक्रवार को तेज धूप के साथ दोपहर में हल्की बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत नहीं मिली। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में उमस गर्मी से लोग परेशान हैं। नमी के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में देर शाम गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश में बारिश की गतिविधि में बदलाव नहीं होगी। बहरहाल, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर धूल उड़ रही है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। मौसम साफ होने से धीरे-धीरे दिन का तापमान बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर में आज दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। सामान्य तापमान से 4 डिग्री ज्यादा है। बीते रात में पारा 26.4 डिग्री सेल्सियस था जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तरी भारत और बंगाल की खाड़ी इसके साथ ही तटीय आंध्रप्रदेश में मौसम का सिस्टम बना हुआ है।
युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान....
12 Aug, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह उठने पर परिजनों की घटना की जानकारी हुई। मामला सर्वमंगला चौकी अंतर्गत भूविस्थापित ग्राम पाली है। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला चौकी अंतर्गत भूविस्थापित ग्राम पाली में सियाराम केवट का परिवार निवास करता है, जो खेती किसानी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहा है। सियाराम के दो बेटे हैं, सबसे बड़ा प्रकाश केवट और दूसरा अविनाश केवट। अविनाश की उम्र लगभग 28 वर्ष है। अविनाश शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गया। सुबह जब काफी समय बीत जाने के बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों खिड़की से झांककर देखा। अविनाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। लटकती लाश देखते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दिए गई। अविनाश ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि घटना के सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की कुछ कहा जा सकता है।
रेशम की डोर से महिलाएं समृद्धि की ओर
11 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : टसर सिल्क, ये नाम तो आपने सुना ही होगा। टसर रेशम को जंगली रेशम भी कहा जाता है। टसर रेशम से बने कपड़े पहनने के शौकीनों की कमी नहीं हैं। सिल्क साड़ियां का बाजार आज भी गुलजार है। खास मौकों पर सिल्क कपड़ों का अपना अलग महत्व है। युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाओं की पसंद में सिल्क साड़ियां पहले नंबर पर है। टसर सिल्क की समृद्ध बनावट और चटक गहरा रंग है, जो इसकी लोकप्रियता का कारण है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न रीपा केंद्रों में रेशम धगाकरण का कार्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। महिलाएं इससे अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं। राजनांदगांव जिले के ग्राम बघेरा की नारी शक्ति टसर सिल्क मटका स्पिनर स्व-सहायता की 15 महिलाओं ने जनवरी 2023 से रेशम धागाकरण का कार्य प्रारंभ किया। ये महिलाएं पहले खेती किसानी, मजदूरी और घर का काम करती थी। परिवार के साथ रहकर सीमित साधनों के साथ अपने जीवन का निर्वहन कर रही थी। समूह की महिलाओं द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपए का रेशम धागा का उत्पादन किया गया, जिसमें इन महिलाओं को 1 लाख 40 हजार रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।
इसी तरह रीपा योजनान्तर्गत बस्तर जिले के ग्राम तुमेनार के रेशम धागा समिति की 20 महिलाओं रेशम धागाकरण का कार्य कर रही है। समूह की महिलाओं द्वारा कुल 6 लाख रुपए का धागा उत्पादन किया गया, जिसमें इन महिलाओं को 1 लाख 80 हजार रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।
रीपा केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को रेशम धागे का उत्पादन और विपणन करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा, उद्यम गरीबी को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के सृजन की सुविधा प्रदान करना है और ग्रामीण आबादी विशेष रूप से महिलाओं को स्व-रोजगार के ढेर सारे अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाना है।
लेन्ध्रा की रोशनी समूह को सीमेंट के पोल निर्माण से 8 लाख की शुद्ध आमदनी
11 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : गौठान, बिहान और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक इकाई (रीपा) से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। महिलाएं अपनी मेहनत से लाभ अर्जित कर रही हैं। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम लेन्ध्रा (छोटे) के महिला समूहों के द्वारा गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अलावा मल्टीएक्टिविटी सेंटर सह-गोदाम कक्ष में कार्य कराई जा रही है। सीमेंट पोल विक्रय कर समूह की माहिलाएं 8 लाख रूपए की शुद्ध लाभ अर्जित कर चुकी है।
रोशनी स्वसहायता समूह लेन्ध्रा (छोटे) के गौठान में सीमेंट पोल का निर्माण कार्य महिलाओं द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है। पोल निर्माण से महिलाएं अच्छी आमदनी अर्जित कर रही है । रोशनी समूह द्वारा उत्पादित सीमेंट पोल सामग्री का उपयोग अन्य गौठानों में बाउंड्री के लिए उपयोग करने की व्यवस्था की गई, जिसके कारण रोशनी समूह को बिक्री के लिए आर्डर मिलने लगे। रोशनी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष हिरन कोशले ने बताया कि उनके समूह में 10 सदस्य हैं। मिक्चर मशीन 2 लाख रूपए में और बाइलरेटर मशीन ढाई लाख रूपए में खरीदी की है। समूह ने अब तक कुल 11 हजार सीमेंट खम्भा बनाया है, जिसमें से 10 हजार 430 खम्बे की बिक्री 16 लाख 68 हजार 8 सौ रूपए में हो चुकी है। खम्भों को बनाने में 8 लाख 34 हजार 4 सौ रूपए की लागत आई है। समूह को शुद्ध 8 लाख रूपए की आमदनी हुई है। रोशनी समूह के सभी सदस्य और उनका परिवार इस कार्य से खुश हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। रोशनी समूह के सभी सदस्यों की यह उपलब्धि अन्य महिला समूहों के प्रेरणादायी है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा और गौठान की सफलता का यह मॉडल है। उल्लेखनीय है कि लेन्ध्रा (छोटे) के गौठान में दीक्षा, सरस्वती, शिवानी, आशाकिरण आदि स्वसहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद का निर्माण कर रही हैं। अन्य स्वसहायता समूह सर्फ, अगरबत्ती आदि का भी निर्माण कर आत्मानिर्भरता की राह में चल रही हैं।
प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए राज्य योजना आयोग बनाएगी विकेंद्रीकृत वार्षिक जिला योजना
11 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्य में स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर स्थानीय नागरिकों द्वारा तैयार की गई योजनाओं को शासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य योजना आयोग को समुचित सुझाव देने का दायित्व दिया गया है। राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को समग्र समावेशी बनाने और अपेक्षित प्रगति को गति देने के लिए राज्य योजना आयोग को विकेंद्रीयकृत जिला योजना 2024-25 तैयार किया जाएगा योजना आयोग को जिला स्तर पर स्थानीय आवश्यकताओं का क्रम निर्धारित करने, योजनाएं बनाने, समीक्षा करने और संसाधन वितरण की प्राथमिकता निर्धारित करने का दायित्व दिया गया है। इसके लिए राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किए गए डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। साथ ही इन योजनाओं को महत्वकांक्षी बनाने का प्रावधान भी शासन स्तर पर किया गया है।
राज्य योजना आयोग को इन दायित्वों को पूरा करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के साथ कई बैठकें और पत्राचार हुए। प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास प्रभावी रूप से समावेशी बनाने, कृषि तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटलाइजेशन, मौसम सूचना तकनीक, बायोटेक्नालॉजी सहित जनसामान्य से जुड़ी नई तकनीक के क्षेत्र में राज्य में हुई प्रगति की जानकारी का समावेश किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य की प्रगति से हुए लाभ दूरस्थ क्षेत्रों तक समावेशी व प्रभावी रूप में ले जाने के लिए जिलों के संबंधित क्रियान्वयन संस्थाओं व विभागों को सक्रिय करने और संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए नवीन दिशा-निर्देश की आवश्यकता थी। इस पर विचार करते हुए नगरीय प्रशासन विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष, अजय सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा जिला योजना समिति के द्वारा विकेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। राज्य के ग्रामीण निकायों व नगरीय निकायों द्वारा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास की योजनाएं बनाए जाने के लिए क्रमशः पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाने की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया गया है।
राज्य सूचना आयोग के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान
11 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग परिसर में आज श्रमदान किया गया। राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी, धनवेंद्र जायसवाल, राज्य सूचना आयोग के सचिव जी आर चुरेंद्र सहित आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वतंत्र दिवस के पूर्व अवसर पर श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान गाजर घास एवं कटीले पौधों और झाड़ियों की सफाई की गई।