छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को मिली नई ऊंचाई: अमरजीत भगत
14 Aug, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि राज्य सरकार के पिछले पौने पांच साल में किए जा रहे विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को नई ऊंचाई मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति गौरव का भाव जगाने लिए गए निर्णय दूरगामी साबित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मान-सम्मान दिलाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी पर्वाें पर सार्वजनिक अवकाश के साथ ही खान-पान, कला साहित्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर मंत्री भगत ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर सभी से अपने घर तिरंगा फहराने की अपील की।
संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ राजभाषा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल
मंत्री भगत ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ के कला-संस्कृति मंच और कार्यक्रम के लिए तरसते थे, अब छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ी भाषा का क्रेज बढ़ा है। इसका उदाहरण आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ी की ललक देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां की लोक-संस्कृति, कला, परपंरा, ऐतिहासिक धरोहरों, पुरखों के सपनों को संजोन, सहेजने के साथ ही मुख्यमंत्री के प्रयास से छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति लागू किया। अब छत्तीसगढ़ी फिल्म को उद्योग का दर्जा मिल गया है। यहां के कलाकारों, तकनीशियनों, निर्माता, निर्देशकों को इस क्षेत्र में वृहद रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत छत्तीसगढ़ी फिल्मों को राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति के माध्यम से एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ रूपए तक की पुरस्कार राशि देने का प्रावधान किया है।
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भी राजभाषा आयोग के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव से छत्तीसगढ़ आयोध्या मय हो गया था, देश-विदेश के रामायण कला संस्कृति से जुड़े लोग छत्तीसगढ़ी रामायण मानस महोत्सव से अभिभूत हुए।
कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा ने छत्तीसगढ़ फिल्म नीति लागू करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति आगे बढ़ेगी। यहां के होनहारों को एक मंच, एक मौका मिलेगा। कार्यक्रम में टीव्ही उद्घोषिका मधुमिका पाल ने अंग्रेजी में पंडवानी सुनाकर और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने छत्तीसगढ़ी भाषा में भाषण देकर सुधीजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद पारकर द्वारा लिखित पुस्तक ‘निर्मला‘, अरविन्द्र मिश्र द्वारा लिखित ‘‘ममादाई के कहनी‘‘, एक पुस्तक ‘स्वर्गीय कपिल नाथ के आत्मकथा‘ और टिकेश्वर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘गांव बसे हृदय म‘, नवलदास मानिकपुरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मया के गोठ‘ और अशोक पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ के चिन्हारी‘, धनेश्वरी सोनी द्वारा लिखित ‘जिनगी के किस्सा‘ और हितेश कुमार द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ में ‘पतंजली योग सूत्र‘ तथा मुकेश कुमार द्वारा लिखित ‘हाथ के लकीर‘ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, डॉ. कविता मिश्र और सेवक राम बांधे ने छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास एवं राजकाज में छत्तीसगढ़ी पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, कला और संस्कृति से जुड़े विद्यवतजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव....
14 Aug, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणीपुर थाना क्षेत्र में युवक का शव गौठान में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है। वहीं, मृतक के बड़े भाई का कहना है कि छोटे भाई ने रात में फोन करके बताया था कि उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया है और वे मारपीट कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मणीपुर निवासी सूरज गुप्ता (32) रविवार रात काम से लौटा और घरवालों को कुछ देर में आने की जानकारी देकर चला गया। रात में उसने अपने भाई श्याम गुप्ता के मोबाइल पर फोन करके बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया है और वे उसे मार रहे हैं। भाई श्याम गुप्ता ने कहा कि अभी घर वापस आ जाओ। सुबह देखते हैं। इसके बाद सूरज गुप्ता का फोन बंद हो गया और रात को वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने सुबह उसे तलाशने की कोशिश की। उसका पता चलता इसके पहले ही मणीपुर के गौठान में एक युवक का शव मिलने की जानकारी मणीपुर थाना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि सूरज गुप्ता एटीएम में पैसे डालने वाले वाहन के चालक के रूप में काम करता था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह बच्चों के साथ अपने बड़े भाई श्याम गुप्ता के परिवार के साथ रहता था। युवक की मौत के बाद उसके दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि युवक के हाथ में लिखा मिला है कि वह खुद अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है। हालांकि पुलिस की जांच सभी पहलुओं पर चल रही है।
एक चलती ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान....
14 Aug, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदैनी और नवागांव के बीच एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। यह सड़क नेशनल हाइवे में आता है। जलती ट्रक से चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने डायल 112 व दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आगजनी हुई होगी। वहीं, सड़क किनारे ट्रक जलने के बाद भी लोगों को आना-जाना लगा रहा है। यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह ट्रक बिलासपुर की ओर जा रही थी।
छत्तीसगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल....
14 Aug, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम हो गई हैं। वहीं, अगले कुछ दिनों तक इसमें कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिम की ओर चला गया है। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है।
वहीं, सोमवार प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि एक से दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा राजधानी में सोमवार को मौसम आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और देर शाम तक बौछारें पड़ने की संभावना है।
वहीं, रविवार को राजधानी में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। इसी बीच सर्वाधिक तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा। वहीं, प्रदेश के सूक्ष्म हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक वर्षा राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी में तीन सेमी दर्ज किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।
मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में चला गया है, जबकि पूर्वी छोर औसत समुद्र तल पर गाेरखपुर, दरभंगा तथा माल्दा से होकर पूर्व की ओर नागालैंड तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर विस्तारित है। इसलिए मानसून की गतिविधियां कम होती दिखाई दे रही हैं।
फिर शुरू हो गए कूलर और एसी
पिछले दिनों से राजधानी में अच्छी बारिश नहीं देखने को मिल रही है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी में दिनभर पसीने से तर बतर होना पड़ रहा है। वहीं, अब लोगों के घरों में दोबारा से कूलर और एसी चालू हो गए हैं और लोग इसके बिना दोपहर में तो रहना ही मुश्किल हो गया है।
घाटी से उतरते समय पलटा ट्रैक्टर, हादसे में बालिका की मौत व तीन घायल....
14 Aug, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के घटारानी घाटी से उतरते वक्त ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में एक 17 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 30 से 40 लोग सवार थे और ट्रैक्टर जमताई से आ रहा था। फिंगेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली रविवार रात 10 बजे के करीब जमताई से घटारानी जंगल ढालन रास्ते से होते हुए आ रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित अन्य तीन लोग सवार थे। वहीं, ट्रॉली में लगभग तीस लोग बैठे थे। सभी पटेवा गांव के रहने वाले थे। ट्रैक्टर पलटने से पटेवा कुर्रा निवासी भगवंती बघेल पुत्री शंकर मौत हो गई। वहीं, विजय मनहरे, तामेश्वर बघेल और संदीप बघेल घायल हो गए।
पांच साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर सलमा खान की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी....
14 Aug, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांच साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर सलमा खान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। सलमा खान लोकल चैनल में न्यूज एंकर थी, उसके अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी थी। पुलिस लगातार सलमा की तलाश करती रही थी लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला। अचानक उसकी हत्या की बात सामने आई, हत्या का आरोप उसके साथी जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके एक अन्य साथी पर लगा। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हत्या कर शव को दर्री मुख्य मार्ग भवानी मंदिर के पास सड़क निर्माण के दौरान दफना दिया था। यह बात सामन आने के बाद जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसका साथी फरार हो गए थे। जहां पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बहुत जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने कुछ माह पहले ही दर्री मुख्य मार्ग किनारे सलमा खान का नर कंकाल बरामद करने जेसीईबी मशीन से खुदाई भी की गई थी। जहां नर कंकाल नहीं मिलने के बाद रायपुर से डिटेक्टिव मशीन भी मंगाई गई थी। लेकिन नर कंकाल बरामद नहीं हुआ, लगातार इस मामले में तलाश जारी है। सलमा खान की हत्या कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, इसका खुलासा पुलिस बहुत जल्द कर सकती है।
पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट....
14 Aug, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में रह रही थी। जहां से पति माफी मांगकर पत्नी को अपने साथ ले गया और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दफना दिया। मृतका सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस मे इसकी शिकायत की तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दुधावा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरोना निवासी सुनीता नेताम की शादी जामगांव निवासी मनरखन नेताम से हुई थी। पारिवारिक कलह के चलते सुनीता करीब एक साल से अपने मायके रह रही थी। 30 जुलाई को मनरखन सरोना पहुंचा और अपने ससुराल और पत्नी से मांफी मांगी और पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा। सुनीता के परिजनों ने उसे मनरखन के साथ भेज दिया। 31 जुलाई को दोनों जामगांव के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में मनरखन ने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। जब सुनीता जामगांव नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब सुनीता के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई, जिसके बाद 10 अगस्त को उन्होंने मनरखन के खिलाफ दुधावा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मनरखन से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि सुनीता की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जंगल पंहुचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नरहरपुर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
मुख्यमंत्री बघेल 14 अगस्त को स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय साजा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे
13 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को दोपहर 01 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, बेमेतरा के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन एवं बालक तथा बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्षता कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बंशीलाल पटेल, बेमेतरा, संतोष वर्मा, साजा, जितेन्द्र उपाध्याय, थानखम्हरिया, दिनेश वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत, साजा, अनुसुईया पोषण सोनकर, सदस्य जनपद पंचायत, साजा, दुर्गेश पारस साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत मोहगांव, साजा, इन्द्राणी सुखीराम सोनकर, सरपंच, ग्राम पंचायत मौहभाठा, साजा भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में स्थापित कृषि महाविद्यालय, साजा के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ शासन की वित्तीय सहायता से किया गया है। इस भवन के निर्माण में कुल 5 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत आई है। महाविद्यालय के बालक तथा बालिका छात्रावास भवनों का निर्माण भी छत्तीसगढ़ शासन की वित्तीय सहायता से किया गया है, जिसके निर्माण में कुल 2 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत आई है। इन छात्रावास भवनों में कुल 20-20 कमरे हैं, जिनमें प्रति छात्रावास कुल 60 विद्यार्थियों की रहने की क्षमता है। छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग द्वारा मोहगांव (साजा) जिला बेमेतरा में स्थापित कृषि महाविद्यालय में बी.एस.सी. (कृषि) 4 वर्षीय पाठ्यक्रम उपाधि की शिक्षा दी जाती है। इस महाविद्यालय मंे 60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 185 छात्र अध्ययनरत हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि महाविद्यालय, साजा का नामकरण साजा की पूर्व विधायक स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। कृषि महाविद्यालय भवन के प्रांगण में स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका अनावरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत....
13 Aug, 2023 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार रात एक बाइक और डॉयल 112 वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने डॉयल 112 वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात बोड़ला थाना क्षेत्र के अमलीटोला गांव निवासी विक्रम धुर्वे और गोविंदा निर्मलकर बाइक पर सवार होकर चोरभट्टी गांव से बोड़ला की ओर आ रहे थे। मोटर साइकिल को गोविंदा निर्मलकर चला रहा था। इस दौरान बोड़ला बाईपास पर डॉयल 112 वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटर साइकिल चालक गोविंद निर्मलकर को गंभीर चोट आई और पीछे बैठे विक्रम ध्रुवे को साधारण चोट आई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गोविंद निर्मलकर (27) की मौत हो गई। हादसे में घायल विक्रम धुर्वे की रिपोर्ट पर डॉयल 112 के चालक चुम्मन लाल साहू के खिलाफ बोड़ला थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को मृतक गोविंदा निर्मलकर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में भूकंप के झटके महसूस हुए, 3.6 दर्ज हुई तीव्रता....
13 Aug, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में आज सुबह नौ बजकर नौ मिनट में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी। बता दें कि इसका असर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घर से बाहर निकल आए।
हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई है।
मौसम विशेषज्ञ सिराज खान का कहना है कि धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है। हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है।
छत्तीसगढ़ में मानसून कमजोर पड़ने से बढ़ने लगा तापमान....
13 Aug, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानसून की सक्रियता थोड़ी कम होते ही बारिश कम हो गई है और उमस में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को छत्तीसगढ़ के तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। मौसम का मिजाज अभी एक-दो दिन ऐसा ही बना रहने की संभावना है।
अरब सागर से आ रही नम हवाओं के चलते आंशिक रूप से बादल छाए है, लेकिन उमस भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ सकती है और वर्षा के आसार है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका पश्चिम छोर हिमालय की तराई में स्थित है तथा इसका दूसरा पूर्वी छोर पूर्व की ओर मणिपुर तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-तटीय आंध्रप्रदेश के उपर 4.5 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल संपन्न....
13 Aug, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल रविवार को लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर विजय दयाराम के, डीआईजी कमलोचन कश्यप ने भी परेड की सलामी ली। कलेक्टर विजय ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी दीपमाला कुर्रे, सेकंड कमांड गुणेश्वरी नुरेटी कर रही हैं। परेड में 14 टुकड़ियां शामिल हो रही हैं, जिसमें पुलिस सीआरपीएफ , वन विभाग, नगर सेना, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान हैं। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे। रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल योगेश देवांगन, एसडीएम नंद चौबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अस्पताल की महिला सुरक्षाकर्मी को तब तक मारा जब तक नहीं निकली जान....
13 Aug, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की रात तैनात महिला सुरक्षाकर्मी से उसके प्रेमी के ने ड्यूटी के दौरान मारपीट कर दी। इस बीच अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा तो लिया लेकिन घर पहुंचने पर फिर से प्रेमी ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसे बेहोशी का हालत में मेकाज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए मेकाज के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि शनिवार की शाम को महिला सुरक्षाकर्मी पूनम मिश्रा ड्यूटी पर थी। रात करीब लगभग 12 बजे के समय उसका प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ असपताल पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी के साथ किसी बात को लेकर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला सुरक्षाकर्मी की आवाज को सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। मारपीट से घायल महिला सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी को बीच छोड़कर अपने घर चली गई। रात करीब 12:45 बजे उसका प्रेमी और उसकी मकान मालकिन महिला को बिहोशी की हालत में अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला सुरक्षाकर्मी पूनम की मौत होने की जानकारी लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसके प्रेमी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पूनम यहां करीब पांच माह से किराए के मकान में रह रही थी। उधर, उसका परिवार नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम गरावंड बाबू सेमरा में रह रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। इस मामले में परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा का कहना है कि रात को ही घटना की जानकारी मिल गई थी। पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग में आरपीएफ ने फर्जी टीटीई को किया गिरफ्तार....
13 Aug, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर लोगों का टिकट चेकिंग करके वसूली करने वाले फर्जी TTE को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड भी जब्त किया गया है। जीआरपी ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 11 अगस्त 2023 को मोहम्मद रफीक दतिमा नाम के यात्री ने दुर्ग स्टेशन के मेन गेट पर TTE को शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि ट्रेन में फर्जी टीटीई घूम-घूमकर वसूली कर रहा है। उसने बताया कि वह सुबह ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर एक्सप्रेस में था, जिस व्यक्ति ने अंबिकापुर से दुर्ग तक यात्रा के दौरान उसका टिकट चेक किया वो फर्जी लग रहा था। इसके बाद टीटीई ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ उसलापुर को दी। आरपीएफ ने उसलापुर रेलवे स्टेशन में फर्जी टीटीई की तलाश की, लेकिन नहीं मिला। यात्री मो. रफीक फिर से रात 8 बजे दुर्ग से अंबिकापुर जाने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ा था। उसने देखा कि वही फर्जी टीटीई यहां घूम रहा है, जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात टीटीई को दी। टीटीई ने तुरंत आरपीएफ को बुलाया, जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने संदेही को पकड़ और चेकपोस्ट पर लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवधेश साहू सूरजपुर जिले के डबरीपारा का रहने वाला बताया। अवधेश साहू के पास से एक बैग मिला, जिसकी आरपीएफ ने तलाशी ली तो बैग रेलवे का फर्जी आईकार्ड निकला। उसमें उसका नाम संतोष स्टेशन नाम LJKR पदनाम TA II ऑपरेटिंग विभाग, बिलासपुर मंडल लिखा था। उसने भारतीय रेलवे का आइडेंटिटी कार्ड का पट्टा पहना हुआ था। उसके पास से जो आधार कार्ड मिला उसमें भी उसका नाम अवधेश साहू अंकित था और उसमें लगा फोटो भी उसी का था। जांच करने पर वह आईकार्ड फर्जी पाया गया। वहीं, उसके बैग से रेलवे से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया है। आरपीएफ ने जांच में पाया कि आरोपी ने रेलवे का डुप्लीकेट आईकार्ड रखकर ट्रेन में टिकट चेकिंग की। इस तरह उसने रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इसके बाद आरोपी को जीआरपी चौकी प्रभारी दुर्ग को हैंडओवर किया गया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
मतदाता जागरूकता के लिए सीपीएम कालेज सारंगढ़ में छात्राओं ने बनाई रंगोली
12 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान अंतर्गत सीपीएम कालेज सारंगढ़ में स्वीप रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्राओं ने सामूहिक रूप से कालेज परिसर में चुनई चिरई, मतदान चिन्ह, नारा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बर, छोड़कर सारे काम पहले करे मतदान, आओ मतदान करें, मेरा मतदान मेरा अधिकार, छत्तीसगढ़ के नक्शे के साथ मतदान का अधिकार का प्रतीक स्याही से रंगे हुए अंगूठे की रंगोली बनाई गई।