छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने किया रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का अवलोकन
17 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो के नेतृत्व में आई 11 सदस्यीय प्रतिनिधि कमेटी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गुरुवार को आरंग विकासखण्ड के सेरीखेड़ी, लखौली और कोसरंगी में संचालित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में संचालित हो रही विभिन्न आयमूलक गतिविधियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम प्रमोद बोरो सेरीखेड़ी स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर पहुंचे, यहां उन्होंने सोप यूनिट, गोदना यूनिट, एंब्रॉयडरी आर्ट, राखी निर्माण बेकरी यूनिट, नर्सरी यूनिट, पैकेट ड्रिंकिंग वॉटर यूनिट, नरवा, गोबर पेंट यूनिट, बिहान कैंटीन, मिक्चर निर्माण यूनिट, हथकरघा यूनिट, स्टिचिंग यूनिट, आंगनबाड़ी केंद्र, मोती उत्पादन एवं मछली प्रजनन यूनिट का अवलोकन किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव एवं राज्य रीपा के नोडल डॉ. गौरव सिंह भी उपस्थित थे।
बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने कहा कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हमने छत्तीसगढ़ में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क और मल्टी यूटिलिटी सेंटर को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना सुनी थी, आज देख भी लिया। इसके बाद मैं कह सकता हूं कि लोगों को पलायन से रोकने के लिए रीपा एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रमोद बोरो ने कहा कि बोडोलैंड में हमारा फोकस स्थानीय पर रोजगार उपलब्ध कराने और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में है। इस काम को छत्तीसगढ़ सरकार बखूबी कर रही है। उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक एक ही जगह पर सुव्यवस्थित ढंग से काम किया जा रहा है। यह स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का एक अच्छा तरीका है। रीपा छत्तीसगढ़ सरकार की अच्छी सोच का परिणाम है। हमारे बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में आने वाले जिलों में 42 हजार से ज्यादा स्व-सहायता समूह कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ सरकार रीपा के जरिए सभी गतिविधियों का संचालन अच्छी तरह से करवा रही है, छत्तीसगढ़ में 300 रीपा तैयार किए जा चुके हैं और ऐसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं जो दैनिक उपयोगी है, जो लगातार लोगों की जरूरत के हैं। स्थानीय रोजगार के लिए रीपा की पहल बहुत अच्छी है। मैं छत्तीसगढ़ सरकार और रीपा से जुड़े सभी लोगों को इस रचनात्मक सोच के लिए बधाई देता हूं।
गौठान में एक ही जगह पर खाद, पानी, शेड, चराई की व्यवस्था अच्छी सोच
लखौली में संचालित रीपा में बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने दोना पत्तल निर्माण इकाई, अगरबत्ती निर्माण इकाई, झाड़ू निर्माण इकाई, हेचरी इकाई, कुम्हार गुड़ी, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी एसेंबलिंग, स्टेशनरी एवं प्रिंटिंग इकाई, नमकीन इकाई, लोहार गुड़ी, मोची गुड़ी, सिलाई इकाई, रजक गुड़ी, प्रशिक्षण केंद्र, फ्री वाई फाई जोन का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। उन्होंने यहां गौठान का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां पशुओं के लिए बेहद सुव्यवस्थित इंतजाम किया गया है। गौठान में एक ही जगह पर खाद, पानी, शेड, चराई की व्यवस्था सरकार की अच्छी सोच है। प्रमोद ने यहां महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे जैविक खाद एवं कंपोस्ट उत्पादन की प्रकिया को भी समझा।
कोसरंगी में बैग टेलर के काम को सराहा
बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने ग्राम पंचायत कोसरंगी में संचालित रीपा के अवलोकन के दौरान यहां हो रही गतिविधियों को देखा। उन्होंने बैग निर्माण यूनिट के उत्पादों की प्रशंसा की और बैग बनाने वाले टेलर के काम को सराहा। प्रमोद ने कोसरंगी रीपा में स्थापित फर्नीचर यूनिट, डिटर्जेंट निर्माण यूनिट, लोहार गुड़ी, दोना पत्तल यूनिट, पूजा सामग्री निर्माण यूनिट, सिलाई मशीन यूनिट और बैग निर्माण यूनिट का अवलोकन किया।
इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति दिनों-दिन बढ़ रहा रूझान
17 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रिक पॉलिसी की वजह से राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में उतरोत्तर वृद्धि दर्ज हो रही है। परिवहन विभाग के अंतर्गत राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 के बाद अब तक 71 हजार 736 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हो चुके हैं।
इस संबंध में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर संभव पहल की जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो इलेक्ट्रिक व्हीकल ख़रीदता है, वह राज्य शासन से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए वाहन विक्रेता डीलर को अपना अकाउंट नंबर और आईएफएस कोड देना होगा। वाहन के मूल्य का 10 प्रतिशत जो अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक हो सकता है, इलेक्ट्रिक वाहन क्रेता के खाते में परिवहन विभाग द्वारा सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे।
परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य में अब तक 71 हजार 736 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए जा चुके हैं। इनमें परिवहन कार्यालय अंतर्गत रायपुर में 27 हजार 110, दुर्ग में 8 हजार 272, बिलासपुर में 7 हजार 438, अंबिकापुर में 4 हजार 302, राजनांदगांव में 3 हजार 461, कोरबा में 3 हजार 311, रायगढ़ में 3 हजार 243, बलौदाबाजार में 2 हजार 415 तथा जांजगीर-चांपा 2 हजार 367 वाहन मालिक इलेक्ट्रिक पॉलिसी से लाभान्वित हो चुके हैं।
इसी तरह सूरजपुर में एक हजार 86, धमतरी में एक हजार 40, महासमुन्द में एक हजार 4, जगदलपुर में 782, बैकुण्ठपुर में 680, जशपुर मे ं634, मुंगेली में 627, कवर्धा में 603, बलोद में 596 तथा बेमेतरा में 517 वाहन मालिक इलेक्ट्रिक पॉलिसी से लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 500, कांकेर में 429, कोण्डागांव में 330, बलरामपुर में 279, गरियाबंद 213, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही मंे 170, बीजापुर में 134, नारायणपुर में 97 तथा सुकमा में 96 वाहन मालिकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी कर इलेक्ट्रिक पॉलिसी से लाभान्वित हो चुके हैं।
चुनावी रण में उतरने से पहले कांग्रेस के दावेदारों का ऑनलाइन आवेदन आज से
17 Aug, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को राजीव भवन में हुई। बैठक में तय किया गया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करेंगे। यह आवेदन गुरुवार से लिया जाएगा।कांग्रेस ने पहली बार दावेदारों से ऑनलाइन आवेदन भी मंगाया है। ब्लाक से आए आवेदन पर जिला स्तर पर चर्चा होगी और प्रदेश चुनाव समिति को तीन से पांच दावेदारों का पैनल भेजा जाएगा। चुनाव समिति के सदस्यों की मानें तो उम्मीदवार चयन में पहली प्राथमिकता जीतने की क्षमता है।
उसके बाद जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा।कांग्रेस ही पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी से 30 अगस्त तक पैनल मंगाया गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक में कहा कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
टिकट बंटवारे पर सैलजा ने साफ किया कि पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला उम्मीदवार ही टिकट का पैमाना है।चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि टिकट उसे ही मिलेगी, जो जीतने वाला होगा। किसी गुट या नेता का करीबी होना टिकट वितरण के लिए कोई पैमाना नहीं है।किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों को सीधे दिया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। - 17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 20 अगस्त को होगा रायपुर दौरा
17 Aug, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेताओं का अगस्त में ताबड़तोड चुनावी दौरा होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके बाद भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो सितंबर को प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं।
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरगे 26 अगस्त को महासमुंद में आ सकते हैं।वहीं, 19 सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल का दौरा प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की राशि वितरण का कार्यक्रम महासमुंद में आयोजित होगा।कोशिश है कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता शामिल हों। इसके बाद जैसे-जैसे वरिष्ठ नेताओ का समय मिलेगा, उसके आधार पर कार्यक्रम तय होगा। दो सितंबर को राहुल गांधी के भी आने की संभावना है।
BJP हारी सीटों को लेकर बना रही खास रणनीति
17 Aug, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।सूत्रों ने बताया कि बैठक में दोनों राज्यों के नेतृत्व ने अपने-अपने फीडबैक दिए। पार्टी उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां उसे मजबूत विरोध का सामना करना पड़ता है।
केंद्रीय चुनाव समिति का मानना है कि वह मजबूत उम्मीदवारों के चयन सहित कुशल रणनीति से चुनाव की परिस्थिति को बदल सकती है।भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो पिछले चार चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है, उन सीटों पर सितंबर में उम्मीदवार की घोषणा करने पर विचार किया गया।
टिकट वितरण के अलावा सीटों के समीकरण, विधायकों और नेताओं के परफार्मेंस पर भी चर्चा हुई।बैठक में छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद थे।
जातिगत समीकरण और जीतने की संभावना पर मंथन पार्टी सूत्रों के अनुसार, 15 से 20 ऐसी सीटों पर नामों का ऐलान जल्द हो सकता है, जहां भाजपा हर चुनाव में कमजोर ही रही हो।पार्टी ने इस बार जाति समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवार चयन की कवायद में जुटी है।
आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर बिजली से रोशन हुआ सुकमा का गांव
17 Aug, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का एल्मागुंडा गांव पहली बार बिजली से रोशन हुआ। इस गांव को बिजली के लिए साढ़े सात दशकों तक इंतजार करना पड़ा।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के समन्वय से काम करने वाली जिला पुलिस के प्रयासों से 14 अगस्त को यह उपलब्धि हासिल की गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को नक्सलियों की गतिविधियों से अवगत कराने और उन्हें अपने गांव के विकास पर जोर देने के लिए मनाने के लिए उनके साथ बैठकें की गईं। ग्रामीणों से भी आग्रह किया गया कि वे नक्सलियों से दूरी बनाकर रखें।एल्मागुंडा गांव में सुरक्षा बलों का एक शिविर स्थापित किया गया था और इससे विकास कार्यों को गति मिली है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि इन सुदूर गांवों में सुरक्षा शिविर एकीकृत विकास केंद्र के रूप में भी काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी का रिजल्ट किया जारी
17 Aug, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी (मेन) की लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीजीपीएससी (मुख्य) परीक्षा-2022 में सलेक्ट अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की डेट और डीटेल जानकारी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।
राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं के लिए कुल-210 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिए प्रावधिक आधार पर सलेक्ट किया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर इंटरव्यू के लिए सलेक्शन किया गया था।
इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.inपर लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करना होगा। ऑनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने के लिए डेट अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन
17 Aug, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री के निधन पर भाजपा में शोक की लहर है।अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में स्वर्गीय लीलाराम भोजवानी श्रम मंत्री रहे। लीलाराम भोजवानी का जन्म 24 जनवरी 1941को हुआ था। राजनांदगांव में उन्होंने राजनीति की शुरुआत की और भाजपा के कई पदों पर रहे।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे 1990 और 1998 में। वर्तमान में राजनांदगांव विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी रहे हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी पार्षद और कई पदों पर रह चुके हैं। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज उनका अंतिम संस्कार राजनांदगांव में किया जाएगा।
चोरी का घी बेच रहे दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
17 Aug, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र में बीते दिनों स्कार्पियो सवार दो लोगों ने खड़ी पिकअप वैन से घी के कार्टून चोरी कर लिए थे। इसके बाद सस्ते दामों में बेच रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रास्ते में घी बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया।दरअसल, सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी दीनदयाल रायपुर में रहने वाले वैष्णव पटेल ने थाने में 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अनिक मिल्क प्रोडक्ट कंपनी में वह एक अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ है, जो 10 अगस्त को सीजी 10 बी जे 7382 पीकअप से 140 कार्टून घी लोड कर बिलासपुर के व्यापार विहार भेजा था।गाड़ी चालक लोकेश अधिक रात होने पर बीती 11 अगस्त को पिकअप लेकर अपने घर सोने के लिए चला गया था।
नींद लगने से वह लगरा गांव के पास फ्यूल पंप के पास पिकअप को खड़ा कर दिया।जब सुबह उठकर देखा तो गाड़ी से 140 नग कार्टून घी में से 24 कार्टून नहीं थे। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था।रिपोर्ट पर चोरों की तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की सीपत क्षेत्र के ग्राम कुली में दो युवक सड़क किनारे घी का कार्टून रखकर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करते हुए शिव कुमार बघेल ग्राम बिरगहनी बलौदा और संजीत कुमार अनंत ग्राम हरदी बलोदा बाजार जांजगीर के रहने वाले को पकड़ लिया। दोनों ने खड़ी पिकअप से घी की चोरी करने की बात पूछताछ में कबूल की। पुलिस ने घी, कैश और गाड़ी को जब्त कर लिया है।
मैत्री बाग : चिड़ियाघर में सफेद बाघिन के शावकों को बड़े पिंजरे में किया ट्रांसफर
17 Aug, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई | भारत और सोवियत रूस की मित्रता का प्रतीक मैत्री बाग चिड़ियाघर में एक बार फिर से रौनक दिखाई देगी। साथ ही इन नन्हे शावकों और उनकी मौज मस्ती को देखकर पर्यटक भी आनंदित दिखाई देंगे। भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर में साढ़े तीन महीने पहले तीन नए शावकों का जन्म हुआ था। जन्म के बाद से जू प्रबंधन द्वारा इन्हें डार्क रूम में विशेष निगरानी में रखा गया था। लेकिन तीनों सफेद बाघों के शावकों को अब बड़े बाड़ों में छोड़ा जायेगा। साथ ही तीनों शावकों का नामकरण भी किया जायेगा।
मैत्री बाग के चिड़ियाघर में सफेद बाघ सुल्तान और रोमा से जन्में ये तीनों शावक पिछले साढ़े तीन महीनों से इसी डार्क रूम में अपनी मां के साथ बंद थे। अब इन्हें खुले रूप से बड़े बाड़े में छोड़ा जायेगा। तीनो शावकों में दो नर है और एक मादा है। इनका जन्म 28 अप्रैल 2023 को हुआ था। मैत्री बाग चिड़ियाघर प्रबंधन ने तीनों शावकों के नाम रखने के लिए लोगों से भी सुझाव मांगा था। लगभग ढाई सौ से अधिक नाम लोगों के द्वारा सुझाव के रूप में भेजा गया है। तीन शावको का नाम रुस्तम, राणा और बॉबी रखा गया है।
पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, तीन मोटरसाइकिल बरामद
17 Aug, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी करने वाले और खरीदार को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी में एक पूर्व में फर्जी नक्सली बनकर डकैती करने के मामले में 2020 में आरोपी रह चुका है।पखांजुर टीआई मोरध्वज देशमुख ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन मोटर साइकिल बरामद की गई है। जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है। पखांजुर के रहने वाले किशोर मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके आंगन में रखी एक 70 हजार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि पूर्व में डकैती के मामले में जेल गए राजू पाल पखांजुर के पीवी 78 जनकपुर निवासी द्वारा मोटर साइकिल बेचने वाले ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर देवाशीष नाकाम व्यक्ति को बेची थी। देवाशीष के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपी राजू पाल को पूछताछ करने पर दो अन्य मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र पेंडरी और भानुप्रतापपुर तरफ से चोरी कर रखे रहने की बात कबूली है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
कलेक्टर ने दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को दिलाया शपथ
16 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खैरागढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया और साल, श्रीफल देकर किया सम्मानित। इस दौरान उन्हें निर्वाचन में उपलब्ध सुविधाओं और वैकल्पिक पोस्टल बैलेट की जानकारी देकर, मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
’मतदान केंद्रों में वृद्धजन मतदाताओं के लिये दृष्टिगत रैम्प एवं व्हीलचेयर की होगी सुविधा’
जिला कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत के साथ स्वीप नोडल और संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को स्वीप अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मतदान करने वाले दिव्यांगों और वृद्धजनों का सम्मान किया। उन्हें आगामी विधानसभा निर्वाचन में वैकल्पिक पोस्टल बैलेट की सुविधा से अवगत कराया गया। जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्रों में वृद्धजन मतदाताओं के दृष्टिगत रेम्प एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि मतदान के महत्व के प्रति जागरूक कराने में बुजुर्ग मतदाताओं की अहम भूमिका है। उन्हें अन्य दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने वृद्ध मतदाताओं के दृष्टिगत बीएलओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, उपसंचालक गणेश राम वर्मा, के.के.वर्मा सहित स्वीप और निर्वाचन कार्यक्रम से जुड़े स्काउट के विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी और वृद्धजनों के परिजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने किया ध्वजारोहण
16 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मुख्यालय नवा रायपुर के कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि बाबरा ने मुख्यमंत्री का राज्य की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। समारोह में रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इस अवसर पर अध्यक्ष बाबरा ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य खाद्य आयोग के सदस्य राजेंद्र महिलांग, सदस्य सचिव दयामणि मिंज, निज सचिव डॉ. सूरज कुमार दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अमेरिका में दिखी छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक
16 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने अमेरिका के शिकागो में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ’इंडिया डे परेड’ के दौरान भारत की समृद्ध आदिवासी सामुदायिक संस्कृति का प्रदर्शन किया। इंडियन कम्युनिटी आउटरीच द्वारा आयोजित परेड में नाचा के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी परंपराओं, लोक जीवन और संस्कृति को दर्शाया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेशभूषा दुर्ग जिले के लोक कलाकार रिखी क्षत्रीय द्वारा तैयार की गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में बसे सभी भारतीयों को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी माटी की महक और संस्कृति के सात समुंदर पार तक विस्तार से देश-दुनिया भारत की विशेषकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत से परिचित हो सकेगी। इसके लिए नाचा के सदस्य बधाई के पात्र हैं।
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों से यह परेड छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने में सहायक रही है। परेड में जनजाति संस्कृति के प्रदर्शन से शिकागो में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों को भी बस्तर की संस्कृति को गहराई से अनुभव करने का अवसर मिला, जिसको भरपूर सराहना मिली। उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का यह पहला उदाहरण है। कैलिफोर्निया, यूके, डेट्रॉइट और टोरंटो में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में भी नाचा इसी तरह छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का प्रचार करेगा।
उल्लेखनीय है कि नाचा, छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों का एक संघ है। नाचा की उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन और एनआरआई एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के नाम से 19 देशों में उपस्थिति है। यह छत्तीसगढ़ की विरासत, संस्कृति, भाषा और कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देता है। भारत के बाहर छत्तीसगढ़ राज्य को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर नाचा को कई सामुदायिक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जगदलपुर
16 Aug, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज से दो दिवसीय जगदलपुर दौरा शुरू हो रहा है। सीएम बघेल दौरे के पहले दिन बुधवार को जगदलपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय काकतीय पीजी कालेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से होगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद कर चुके हैं।इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को सुबह 11.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से आयोजित युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।