छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
फारेस्ट गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी
28 Aug, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चकरभाठा क्षेत्र में फारेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ढाई लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एनजीओ के संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। हिर्री क्षेत्र के अमसेना में रहने वाले रुद्र कुमार कौशिक ने बताया कि वे अपनी बुआ के घर बोदरी गए थे।
इसी दौरान वहां पर सेज बहार रायपुर निवासी ललीत कुमार केशरवानी और कोरबा स्थित रुलर हेल्थ स्कील डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के लैब संचालक डा. चंद्रप्रकाश प्रधान आए हुए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने रुद्र से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने रुद्र को वन विभाग में गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि रुद्र के बुआ के बेटे की नौकरी भी एफसीआइ में लगवा रहे हैं। उनकी बातों में आकर रुद्र रुपये देने के लिए तैयार हो गए।
ललीत और डा. चंद्रप्रकाश प्रधान ने एक सप्ताह बाद ही रुद्र के पिता विजय कौशिक से मुलाकात की। उन्होंने फार्म भरवाने के बाद अभिरूप मंडल निवासी बेबी सन टावर रायपुर से मिलवाया। साथ ही ढाई लाख रुपये की मांग की। इस पर विजय ने रुपये का प्रबंध कर रायपुर पहुंचाने की बात कही।
बाद में उन्होंने रुपये का प्रबंध कर ललीत, अभीरूप मंडल, डा. चंद्रप्रकाश प्रधान, ललीत की पत्नी रजनी केशरवानी को दिए। इसी बीच रुद्र से मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा गया। इस पर रुद्र ने जिला अस्पताल से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर दिया। रुपये मिलने के बाद वे जल्द नौकरी लगवाने का आश्वासन देते रहे। इसी बीच रुद्र के पते पर एक ज्वाइनिंग लेटर भी आया। इसे अभीरूप मंडल ने मंगवाकर अपने पास रख लिया।
इसी बीच लाकडाउन लग जाने के कारण ज्वानिंग नहीं होने की बात कहते हुए टालमटोल करने लगे। लाकडाउन खुलने के बाद भी वे अलग-अलग बहाने बनाते रहे। रुद्र ने अपने रुपये वापस मांगे तो सभी ने मोबाइल ही उठाना बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
तलवार, पिस्टल लहराते डांस करने वाले नौ बदमाश भेजा जेल
28 Aug, 2023 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर के आजादचौक इलाके के ईदगाहभाठा में जुलूस में तलवार और पिस्टलनुमा हथियार लहराकर डांस करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्ती की है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ तलवार, तीन चाकूनुमा हथियार, दो पिस्टलनुमा लाइटर बरामद कर एक नाबालिग समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए बदमाशों में शेख फैजल, मोहम्मद इलियास उर्फ़ इलू, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज उर्फ बाबी, शेख सोहेल, शेख जुबैर और एक नाबालिग शामिल है।
इस हरकत को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी आजाद चौक को कार्रवाई करने को कहा। वीडियो के जरिए बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपित आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अलग-अलग प्रकरणों में जेल जा चुके है।
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, दो दिन में मिले 15 नए मरीज
28 Aug, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में विगत दो दिनों में ही डेंगू के 15 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें रायपुर के दो शामिल हैं। आंबेडकर अस्पताल में डेंगू के 22 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आंबेडकर अस्पताल में जुलाई-अगस्त में ही डेंगू के 84 से मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं। अगस्त में ही 80 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं।
यहां के डाक्टरों का दावा है कि डेंगू के रोजाना चार से पांच मरीज आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भर्ती हैं। होम्याेपैथ के डाक्टरों के पास भी बहुत से मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 40 बिस्तरों का अलग से एक वार्ड बनाया गया है। यहां पर मरीजों का निश्शुल्क इलाज होगा।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का दावा है कि इस सीजन में अब तक प्रदेश में अब तक डेंगू के 247 मरीज ही मिले हैं। दुर्ग जिले में सबसे अधिक 104 मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 69, बेमेतरा में 19, रायपुर और बीजापुर में आठ-आठ मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मितानिन और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को घर-घर जाकर कूलर, गमले के पानी की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी के डेंगू संक्रमित दो लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को संक्रमितों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। जानकारी नहीं देने वाले अस्पतालों परकार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें प्रदेशभर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने सभी सीएमएचओ को संक्रमित मरीजाें की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए।
महामारी नियंत्रण के संचालक डा सुभाष मिश्रा ने कहा, प्रदेश में डेंगू से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। जिस भी क्षेत्र में बुखार के अधिक मरीज की सूचना मिल रही है वहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच व इलाज के निर्देश दिए गए हैं। निजी अस्पतालों को भी डेंगू संक्रमितों की जानकारी देनी होगी।
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में डेंगू के बढ़ते भयावह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम में नाकामी के लिए राज्य सरकार को दोषी बताया है। भाजपा विधायक ने कहा कि शहर में चारों ओर नालियां बजबजा रही हैं।
गंदगी का आलम यह है कि नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। मच्छर और लार्वा को समाप्त करने के लिए सरकार के पास कोई भी कारगर योजना नहीं है। नगर निगम भी चुप्पी साधे हुए है। डेंगू से राजधानी में पचासों लोग प्रभावित हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी सहित निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ लग गई है।
राजधानी के मठपारा, प्रोफेसर कालोनी, कुशालपुर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, संजय नगर, संतोषी नगर, अश्वनी नगर, चंगोराभाठा, भाठागांव, मठपुरैना, ब्राह्मण पारा, कंकाली पारा, रामकुंड, कोटा, रामनगर, खमतराई, तेलीबांधा सहित पूरा 70 वार्ड में डेंगू के मरीज हैं। साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है, लेकिन चारों ओर गंदगी फैली हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग विगत पौने पांच वर्षों से खुद बीमार पड़ा हुआ है। पूरे प्रदेश में डेंगू के मच्छर और लार्वा को समाप्त करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही डेंगू के मरीजों का निजी अस्पतालों में भी निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए।
किसान कर्ज लेने के मामले में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान....
28 Aug, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा छत्तीसगढ़ का कृषि प्रधान जिला है। यहां के किसान कर्ज लेने के मामले में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर हैं। राज्य सरकार अल्पकालीन कृषि ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंको के माध्यम से देती है। सहकारी बैंकों द्वारा जरूरतमंद किसानों को खरीफ फसलों की बुआई, निदाई सहित अन्य कार्यों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण दिए जाने का सिलसिला लक्ष्य पूर्ति के बाद भी जारी है। खरीफ सीजन-2023 में अल्पकालीन कृषि ऋण लेने के मामले में बेमेतरा जिला पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। इस जिले के 99 हजार 511 किसानों ने 438 करोड़ 70 लाख रूपये का कृषि ऋण अपने-अपने क्षेत्र के सहकारी बैंको से प्राप्त किया है। इसके आलावा इस साल कर्जमाफी की उम्मीद में लोन लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है। गौरतलब है कि 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा लोकहित में व्यापक पैमाने पर किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफी किया गया था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बेमेतरा जिले के अंतर्गत 81 हजार 184 किसानों का 460.41 करोड़ का ऋण माफ किया गया। इस बार भी इसी उम्मीद से किसानों ने लोन ज्यादा लिया है। बेमेतरा जिला में इस साल धान का रकबा सबसे ज्यादा है। जानकारी अनुसार, इस वर्ष करीब एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर धान की खेती की जा रही है। दूसरी ओर किसानों को बारिश कम होने के कारण चिंता में डाल दी है। चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में एक जून से 27 अगस्त सुबह आठ बजे तक जिले में 558.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील बेरला में 643.4 मिमी. और न्यूनतम 452.3 मिमी. वर्षा नादघाट तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 560.5 मिमी. वर्षा, नवागढ़ तहसील में 455.2 मिमी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 569.3 मिमी, साजा तहसील मे 624.1 मिमी., थानखम्हरिया तहसील में 578 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 588 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो राइफल और भारी मात्रा में नक्सली समाग्री की बरामद....
28 Aug, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गरियाबंद में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से दो राइफल और भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को बोरई थाना क्षेत्र के ईकावरी जंगल क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर पुलिस जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार, मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमांड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के साथ सीता नदी एरिया कमेटी के 30-35 सशस्त्र माओवादियों की स्थानीय आसूचना प्राप्त हुई थी। माओवादी पहले से ही घात लगाकर जंगल पर बैठे थे। पुलिस टीम को देखकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद नकस्ली घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा घटनास्थल का सर्च करने पर एक वर्दीधारी नक्सली, एक राइफल, एक बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बोरई थाना क्षेत्र के ईकावरी और कारीपानी गांव के बीच स्थित जंगल क्षेत्र में शनिवार शाम को मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमांड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के नेतृत्व में सशस्त्र और माओवादी कैडरों के 30-35 का एक समूह देखा गया था। माओवादियों की संभावित गतिविधियों को देखते हुए जिला गरियाबंद से ई-30 जिला चल एवं डीआरजी धमतरी की संयुक्त पार्टी रविवार को अभियान चलाकर सफलता प्राप्त की है।
बिहान की महिलाओं ने किए कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
27 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : बरमकेला सीईओ प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के बुदेली क्लस्टर के गावों बुदेली और खिचरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाओं द्वारा कई कार्यक्रम किए गए हैं। इनमें मतदाता नारा के साथ में गांव में मतदाता शपथ, रैली, रंगोली और रक्षाबंधन पर्व के पूर्व मतदान के लिए बहनों ने भाईयों को मतदान संकल्प की स्वीप राखी बांधी। इन कार्यक्रमों के आयोजन में सभी कैडरों, सरपंच, सचिव, कोटवार, पीआरपी, एसी, एएसएस एवं पंचों सहित ग्रामीणों ने अपना सहयोग प्रदान किया।\
वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत बन रही घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री
27 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा : डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से उपयोगी और सजावटी वस्तुये भी बनाई जा सकती है और अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है ।अगर यह हुनर देखना या सीखना है,तो आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तक़रीबन 75 किलोमीटर दूर बेमेतरा ज़िले के ब्लॉक बेरला आना पड़ेगा। ज़िले के नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता दीदियाँ रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही है । इन दीदियों को कचरा कलेक्शन के दौरान प्राप्त कपड़े से वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री डोरमैट, परदा, कवर, मैट, थैला आदि बनाया जा रहा है। वे मांग अनुसार स्थानीय बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय भी कर रही है।इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। निकाय के अधिकारियों.कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीदियों के हुनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मालूम हो कि अधिकांश लोगों को घर में उपलब्ध कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाने के बजाय उन्हें फेंकना उनके लिए सबसे सरल और अच्छा लगता है। घर पर रोजाना ढेर सारा कचरा पैदा होता है । जैसे फटे-पुराने कपड़े,नारियल के छिलके, पुराने अखबार,कांच के जार,प्लास्टिक की बोतलें और गत्ते के डिब्बे आदि। इन सभी का उपयोग रचनात्मक तरीके से आंतरिक सज्जा को सजाने के लिए भी किया जा सकता है। बेस्ट आउट-ऑफ-वेस्ट का सीधा सा मतलब है कि ऐसी सामग्री से कुछ नया और आकर्षक बनाना जो किसी काम का न हो। पुराने से कुछ नया बनाना,पुनर्चक्रण और पुनर्चक्रण, किसी के कार्बन पदचिह्न को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कचरे से बने सामानों से कोई भी अपने घर को सजा सकता है।
जैसा कि मालूम है कि नगर निगम,नगर पालिका के बाद अब पंचायतों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं के स्व.सहायता समूह आगे आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।
महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। महिलाएं सूखे एवं गीले कचरे को अलग.अलग करने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाने काम भी कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शनए वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसी में से प्लास्टिक वेस्ट भी अलग से निकालकर इसे अन्य जिलों के लिए बनाए गए एक सेंटर में भेजेंगे। वहां इसे गलाकर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।
स्वच्छता दीदीयों के इस कार्य हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष चंद्र दुबे का पूरा मार्ग दर्शन मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष भारत भूषण साहूए समजीस्त पार्षदगणए एल्डरमैनगणए महिला स्व सहायता समूह के साथ नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का अच्छा प्रोत्साहन भी दे रहे है। अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेस्ट टू वंडर के अंतर्गत स्वतंत्र भारत के मानचित्र बनाकर इसे सेल्फी पाइंट के रूप में स्थापित किया गया है जिसमें स्कूली बच्चें तथा नागरिक अपना सेल्फ़ी ली।
सफल उद्यमी बनने का सपना साकार कर रही है रीपा योजना
27 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। योजना के तहत प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में दो गौठानों का चयन किया गया है।
ग्रामीण आजीविका पार्क में ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन के लिए शासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं, आधारभूत संचरना जैसे आंतरिक सड़क, विद्युत, जल एवं नाली व्यवस्था, वर्कशेड, भण्डारण, प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट, तकनीकी मार्गदर्शन इत्यादि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना में इच्छुक स्थानीय युवाओं, स्व-सहायता समूहों का चिन्हांकन कर उद्यमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी तथा बैंक से ऋण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रतानुसार अनुदान, सब्सिडी अथवा शून्य ब्याज दर पर ऋण लेने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे गौठानों में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों में काम करने वाले ग्रामीण युवा उद्यमियों के सपनों को एक नया आयाम मिल रहा है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘रीपा’’ से न केवल ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनके सफल उद्यमी बनने के सपनों भी साकार हो रहे हैं। केवल खेती-किसानी और मजदूरी तक सीमित रहने वाले किसानों को रीपा योजना से जोड़कर उद्यमियता को बढ़ावा दिया जा रहा है। रीपा योजना के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नये-नये व्यवसाय की जानकारियां लेकर इनकी बारीकियां सीख रहे है।
इसी क्रम में बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के बेलटुकरी रीपा केंद्र में बिहारी लाल और राजू सिदार के द्वारा फेब्रिकेशन वेल्डिंग इकाई का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिससे जुड़कर ग्रामीण युवा आमदनी का एक अच्छा हिस्सा प्राप्त कर रहे है। रीपा योजना के तहत उद्यमियता को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार का एक जरिया मिल गया है। फेब्रिकेशन वेल्डिंग इकाई से इन उद्यमियों के द्वारा सात महीने में 12 लाख 44 हजार रुपये का आय अर्जित किया गया, जिससे उन्हें 2 लाख 60 हजार रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। वर्तमान में इन्हें खिड़की, दरवाजा, ट्रैश, जाली, शटर एवं पंचायत इत्यादि कार्य के आर्डर भी प्राप्त हुए है। जिससे इनके आय में 3 लाख रुपये की और बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार रीपा योजना से जुड़कर ये उद्यमी सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं एवं आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। शासन की इस कल्याणकारी योजना से जुड़कर एक सफल उद्यमी बनने का इनका सपना साकार हुआ है।
शैलो ट्यूबवेल योजना का लाभ उठा रहे हैं किसान
27 Aug, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्य शासन की कृषि योजनाओं से किसानों का खेती के प्रति रूझान बढ़ा है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें से शैलो ट्यूबवेल योजना महत्वपूर्ण है। इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। लघु और सीमांत किसानों के लिए खेती-किसानी हमेशा से चुनौती पूर्ण रही है। राज्य में कई किसान सिंचाई की कमी की वजह से उन्नत कृषि नहीं कर पाते। इसके अलावा रबी और खरीफ की फसल भी नहीं ले पाते। पूरी तरह मानसून पर आधारित खेती में किसान हमेशा चिंतिंत रहता है। ऐसे किसानों के लिए शैलो ट्यूबवेल योजना काफी लाभप्रद साबित हो रहे हैं।
योजना का लाभ लेते हुए महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चिंगरौद के ऐसे ही लघु सीमांत कृषक तेजकुमार साहू ने खेती को घाटे से उबारते हुए कृषि को लाभदायक बनाया है। वे बताते है कि पूर्व में सिंचाई के साधन नहीं होने से खरीफ में ही खेती का कार्य करते थे, सिंचाई पूरी तरह मानसून पर निर्भर होने के कारण उत्पादन कम होता था। जिससे फसल उत्पादन की मात्रा उम्मीद से कम होता था। लागत की तुलना में आय कम प्राप्त होती थी। इस कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी।
कृषक साहू ने कृषि विभाग द्वारा संचालित राजिम भक्तिन धारा योजना अंतर्गत शैलो ट्यूबवेल का लाभ उठाकर अपने खेत में ट्यूबवेल खुदवाया। जिससे अब वे रबी और खरीफ दोनों फसल लेते हैं। अब खेती का रकबा सिंचित होने से फसल का नुकसान नहीं होता है। कृषक अब वर्षा के ऊपर निर्भर नहीं है। कृषक के द्वारा खरीफ में धान फसल तथा रबी में दलहन, तिलहन व अन्य फसल का उत्पादन करता है। जिससे कृषक की आय में वृद्धि हुई। इस तरह कृषक वर्ष में खरीफ एवं रबी फसल लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया। विभाग की राजिम भक्तिन धारा योजना अंतर्गत शैलो ट्यूबवेल खनन से कृषक का जीवन स्तर एवं आर्थिक स्तर में सुधार हुआ।
किसानों को मिलता है शत प्रतिशत अनुदान
महासमुंद जिले में लगभग 400 शैलो बोर का खनन किया गया हैं। यह कम गहराई वाला या उथला ट्यूबवेल है , जिसकी अधिकतम गहराई 50 फ़ीट होती है। खासकर नदी किनारे बसे गावों के लिए बेहद उपयोगी है। एक शैलो ट्यूबवेल की लागत लगभग 20 हजार रुपये है और शासन इसके लिए किसानों को शत प्रतिशत अनुदान देती है । शासन द्वारा इसमे 5 हजार रुपये खुदाई के लिए और 15 हजार पम्प प्रतिस्थापन के लिए किसानो को प्रदान किया जाता है ।
छत्तीसगढ़ियों ने लंदन में ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर किया नृत्य
27 Aug, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.. यूं ही नहीं कहा जाता। छत्तीसगढ़ और यहां के रीति-रिवाज की धमक अब विदेशों में भी देखने को मिल रही है। जी हां, लंदन की धरती पर भारतीय स्वतंत्रता की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। हाय..डारा लोर गेहे रे.. के साथ लाली परसा बन म फुले और मउंहा झरे रे.. जैसे ख्यातनाम छत्तीसगढ़ी गीतों पर यहां के लोगों ने छत्तीसगढ़ मूल के रहवासियों के साथ नृत्य किया। भारतीय स्वतंत्रता की याद में आयोजित विदेशी धरती के समारोह में तिरंगा फहराने छत्तीसगढ़ियों ने एक-दूसरे को बधाई दी, मिठाईयां बांटी। समारोह में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और समृद्धि का बेजोड़ प्रस्तुतिकरण किया गया। लंदन में आयोजित इस समारोह के आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अद्धितीय योगदान रहा, आयोजकों ने मुख्यमंत्री के सहृदयता के लिए आभार संदेश भेजा है।
विदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गूंज
कार्यक्रम में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है। गले में कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिया, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा व प्रेम व्यक्त करती दिखाई दीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ी लोकगीत हाय डारा लोर गे हे रे..मउंहा झरे रे मउंहा झरे रे जैसे गानों को सुनकर सभी लोक नृत्य करते हुए अपनी सांस्कृतिक परंपरा के संवाहक बने थे।
कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग से हुई। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आए थे।
विदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गूंज
छत्तीसगढ़ राज्य का स्टाल लोगों को किया आकर्षित
भारत के विभिन्न राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु से एनआरआई और प्रवासी नागरिकों ने अपने स्टॉल लगाए। छत्तीसगढ़ का स्टॉल सर्वाधिक लोकप्रिय रहा। छत्तीसगढ़ पीपल्स एसोसिएशन ने आगंतुकों को छत्तीसगढ़ के पर्यटक आकर्षणों, यहां के प्राकृतिक संसाधनों और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन का वीडियो दिखाया गया। भारत के उच्चायुक्त ने छत्तीसगढ़ स्टाल का दौरा किया और प्राकृतिक सुंदरता से आश्चर्यचकित हुए।
विदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गूंज
छत्तीसगढ़ कलाओं का किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ी टसर सिल्क साड़ी, सोपा, कोसा साड़ी, बस्तर डोखरा, टेराकोटा शिल्प, लकड़ी और बांस शिल्प, बड़ी, दही वाली मिर्ची जैसी छत्तीसगढ़ी कलाएँ प्रदर्शित की गईं जो बहुत लोकप्रिय रहीं। छत्तीसगढ़ पीपुल्स एसोसिएशन ने आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की कॉफी और चाय के बारे में बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले पत्रक का भी वितरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पीपुल्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीजी टूरिज्म बोर्ड, जनसंपर्क विभाग को उनके प्रोत्साहन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
27 Aug, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में समाज सुधारक और शिक्षाविद् स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद ने छत्तीसगढ़ में मानव सेवा एवं शिक्षा संस्कार की अलख जगाई। पीड़ित मानवता की सेवा को उन्होंने सबसे बड़ा धर्म बताया। छत्तीसगढ़ उनकी कर्मभूमि रही है। स्वामी आत्मानंद ने शहरी और आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में संस्कार, युवाओं में सेवा भाव और बुजुर्गों में आत्मिक संतोष का संचार किया। स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी उन पर भी गहरा असर हुआ और उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुःखियों की सेवा में बिता दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए किसानों, वनवासियों, गरीबों और मजदूरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के हर संभव प्रयास कर रही है। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद जी के मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। राज्य सरकार ने इससे प्रेरणा लेते हुए उनके नाम पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए हैं, जिनमें हर वर्ग के बच्चों को अच्छी कक्षा, पुस्तकालय, खेल मैदान सहित अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आदिवासियों के सम्मान एवं उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए अबूझमाड़ प्रकल्प की स्थापना की। नारायणपुर में वनवासी सेवा केन्द्र प्रारंभ कर वनवासियों की दशा और दिशा सुधारने के प्रयास किए। बघेल ने कहा कि स्वामी अत्मानंद जी के आदर्श और जीवन मूल्य सदा जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
रायपुर में डेंगू से 2 लोगों की मौत....
27 Aug, 2023 05:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू से 2 लोगों की मौत हो गई है। इस सीजन में सरकारी आंकड़े के मुताबिक, अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे हालात में रायपुर कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे ने राजधानी के रामनगर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से डेंगू और कई संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की। बरसात में डेंगू का सीजन आते ही राजधानी रायपुर में डेंगू के शक से काफी लोग हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं। मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। वहीं अम्बेडकर अस्पताल में अब तक 200 लोगों को डेंगू के शक में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि समता कॉलोनी निवासी अजय अग्रवाल 55 साल और कुशालपुर निवासी 45 साल के व्यक्ति की डेंगू से 15 अगस्त को मौत हो गई। इसके बाद 20 अगस्त को देवेंद्रनगर निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर जिले में सिर्फ 6 केस हैं, जबकि अकेले मेकाहारा में 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं। 80 परसेंट मरीज पॉजिटिव हैं। दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. विष्णु दत्त भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। लगभग 6 दिनों से उनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हैं।
लक्षण मिलने पर डेंगू का चेकअप कराएं
कलेक्टर भूरे ने बस्तियों के अंदरूनी क्षेत्रो का दौरा कर सफाई और व्ययस्थाओं का जायजा लिया। बस्तियों में जाकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने बस्ती के घरों में कूलर और कई जगहों में पानी के जमाव वाले जगहों का निरीक्षण किया। जमे हुए पानी को फेंकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मितानिनों की बैठक लें ओर उन्हें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें। लोगों में बुखार या कोई भी लक्षण मिलने पर डेंगू का चेकअप कराए। घरों में डेंगू फ्लॉस दवाई दें। लिक्विड बनाकर कुलर और एकत्र पानी में डालें। डेंगू पॉजिटिव मिलने पर डॉक्टर के पास या नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराएं।
ऐसे समय में तुरंत कराएं चेक
डेंगू होने से शुरुआती लक्षण सामान्य बुखार लगता है। इसे लोग अनदेखा कर देते हैं। इस दौरान तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है, तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। इस लापरवाही से लोगों को जान गंवानी पड़ती है। बारिश के मौसम में बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार होने से तुरंत डेंगू का टेस्ट कराएं।
इन जगहों को रखें साफ
डेंगू एडीस नामक मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है। ये मच्छर स्थिर पानी जैसे कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें पानी बदला न गया हो। अन्य जगहों पर पानी जमा हुआ हो, वहां पनपता है। इसलिए इन जगहों पर सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे मनाते हुए पानी को पूरा बदलना चाहिए।
डेंगू के लक्षण
बरसात शुरू होते ही मच्छरजनित रोग जैसे डेंगू का खतरा बढ़ता है। तेज बुखार, बदन, सर और जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी होना, आंख के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से रक्तस्त्राव, काला मल का आना जैसे डेंगू के लक्षण हैं। इस तरह के लक्षण हों, तो शासकीय स्वास्थ्य केंद्र जाकर डेंगू की जांच कराएं। उन्होंने बताया कि डेंगू का असर तीन से नौ दिनों तक रहता है। इससे शरीर में कमजोरी आ जाती है। शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगता है। इन लक्षणों से सावधान रहने की जरूरत है।
रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना....
27 Aug, 2023 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लग गया है। अब प्रदेश में तापमान बढ़ने की आशंका है। राज्य के कई इलाकों में बारिश न के बराबर हो रही है। ऐसे में तापमान बढ़ रहा है। कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है, तो कई इलाकों में लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। बीते दिनों शनिवार को राजधानी रायपुर में तेज धूप से राजधानीवासियों की हालत खराब था। छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान अगले चार दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। यहां की अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जगहों पर दर्ज की गई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बीते दिनों प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई। गीदम, ओरछा, बकावडं, खरसिया में 3 सेंटीमीटर, तमनार और बस्तर में 2 सेंटीमीटर, रायगढ़, बस्तानार, कोटा लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर और भैरमगढ़ में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर इससे कम बारिश हुई है।
यहां बन रहा सिस्टम
मानसून द्रोणिका का पश्चिमी सिरा हिमालय के तराई से होकर गुजर रहा है। इसका पूर्वी सिरा औसत समुद्र तल पर शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और बांकुरा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवर्ती परिसंचरण उतरी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। इसके साथ ही औसत समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।
कांग्रेस नेता के जन्मदिन में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
27 Aug, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस नेता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। इससे सड़क पर गिरा ग्रामीण ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाइश देकर लोगों को वापस भेजा। इसके बाद शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूर पहुंचने पर तीराहे के पास रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार किसान सड़क पर गिर गया। तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी लगते ही जन्मदिन में शामिल होने आए लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव उठान से रोक दिया। इससे रायपुर-बिलासपुर रोड में जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई।
लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की समझाईश के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। रविवार को स्वजन की मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर ट्रक के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
चोरों ने पांच लाख के जेवरात समेत नकदी पर किया हाथ साफ
27 Aug, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मरवाही थानाक्षेत्र के दानीकुंडी गांव अज्ञात चोर गिरोह ने दीवार फांदकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब पांच लाख के जेवरात समेत नगदी की चोरी की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मुख्य मार्ग पर स्थित गांव दानीकुंडी जहां पिछले एक महीने से तीन बड़ी चोरी की घटना हुई है। वहीं, एक बार फिर हायर सेकेंडरी स्कूल बंसीताल में लिपिक पद पर पदस्थ फिरोज अली के घर देर रात करीब चार-पांच चोर गिरोह के सदस्यों ने धावा बोल दिया। जहां परिवार के नौ सदस्य घर पर ही सोए हुए थे, चोर गिरोह के सदस्यों ने घर के पीछे की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। फिरोज अली का परिवार जहां सोया हुआ था घर में रखी अलमारी की चाबी सामने पाकर अलमारी खोलकर अलमारी में रखे जेवरात एवं नगदी को चोरी कर ले गए।
सुबह उठने पर जैसे ही परिवार के सदस्यों ने देखा घर के सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं तो उन्हें जानकारी लगी कि घर में चोरी की घटना हुई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि, जानकारी के अनुसार मरवाही थानाक्षेत्र इलाके में पिछले एक माह में तीसरी बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुट गई है।