छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
नहर में नहाने के दौरान बहा 14 वर्षीय छात्र की डूबने से हुई मौत
8 Sep, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय से होकर गुजरी नहर में नहाने के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल का छात्र नीतीश तिवारी (14) निवासी बाजार पारा की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से 20 घंटे के बाद जिला मुख्यालय से पांच किमी. दूर सुकली गांव के नहर से बाद बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत; 28 लोग हुए घायल
8 Sep, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद में नेशनल हाइवे-53 पर मुंगई माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत की खबर है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 39 लोग सवार थे। जिनमें से 28 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 53 पर हुआ है। सभी लोग गिरौदपुरी से दर्शन कर वापस अपने गांव खैरझिटी आ रहे थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मारी है। चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर कर रही है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उधारी के पैसे मांगने पर जीजा ने की पिटाई
7 Sep, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उधारी के पैसे को मांगने पर नाराज जीजा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर साली की जमकर पिटाई कर दी। इससे उसे चोटें आई हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
सकरी थाना क्षेत्र के सैदा निवासी सुलक्षणा पांडेय (40) ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके रिश्ते में जीजा लगने वाले संतोष कुमार दुबे को उसने ट्रैक्टर खरीदने के लिए दो साल पहले चार लाख रुपये दिया था। उसे उसने आज तक वापस नहीं किया। बीते पांच सितंबर की शाम वह संतोष दुबे के घर गई और अपने पैसे मांगी।
इस पर संतोष ने पैसे देने का सबूत मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर संतोष ने अपनी पत्नी मधु दुबे व परिवार के सदस्य शालू दुबे और भानु दुबे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसे उसकी लड़की और भाई ने बचाया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
डेंगू के फिर मिले मरीज, 45 हो गई पीड़ितों की संख्या
7 Sep, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को शहरी क्षेत्र में दो नए मरीज मिले हैं। ये शहर के 27 खोली और अभिषेक विहार मंगला में रहने वाले हैं। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। अब तक 45 मरीज मिल चुके हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण कार्य तेज कर दिया है।
मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला ने दोनों क्षेत्र के 100-100 घरों में सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गुरुवार को सर्वे कर नए मरीज खोजे जाएंगे। वहीं 10 लोगों का सैंपल डेंगू जांच के लिए सिम्स के माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट में भेजा गया है।
उनकी रिपोर्ट आने वाले एक से दो दिन में मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को सलाह दी है कि मौजूदा स्थिति में डेंगू के लिए संवेदनशील चल रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही कहा गया है कि यदि तेज बुखार के साथ ज्यादा ठंड लग रही है और शरीर में चकत्ते आ रहे हैं तो तत्काल चिकित्सक के पास जाएं और डेंगू जांच कराएं।
डेंगू व मलेरिया के लिए कोटा ब्लाक बेहद संवेदनशील है। यहां के 39 गांवों में बीच-बीच में डेंगू व मलेरिया के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में इन गांवों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मच्छरदानी का वितरण के साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है और बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नदी में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या
7 Sep, 2023 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यहां बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक युवक ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि नदी में छलांग लगाने के पहले युवक ने अपनी नई बुलेट मोटर साइकिल, घड़ी, मोबाइल सब किनारे रखा और नदी में कूद गया।
युवक की पहचान दुर्ग बोरसी निवासी उमाकांत साहू के रूप में हुई है। परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि उमाकांत अपने किसी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में आया था। घटना रात 12.30 बजे की बताई जा रही है। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। वहीं परिजन भी मौके पर मौजूद है। पुलगांव पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मंगलवार को शिवनाथ नदी में हुए बड़े हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची की तलाश जारी है। 24 घंटे में शिवनाथ नदी में छह लोगों की मौत हो गई है।
मौसम का बदला मिजाज, कल से तापमान बढ़ाने की संभावना
7 Sep, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। यहां बीते दिनों बुधवार को देर रात गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 6 सितंबर तक बारिश के आंकड़े को मिलीमीटर में देखा जाए तो, प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इतने दिनों में 793.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश, तो कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कल शुक्रवार से अधिकतम तापमान बढ़ाने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण दक्षिण अंदरूनी ओड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इससे आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकती है।
प्रदेश में बीते दिनों बुधवार को बारिश की मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में पाटन, अंतागढ़ में 6 सेंटीमीटर, कांकेर में 5, गुंडरदेही, घरघोड़ा, कुआकोंडा, दुर्गकोंदल, लोरमी, डोंगरगांव, गुरुर में 3, पौड़ी उपरोरा, नारायणपुर, मोहल्ला, करतला, रायगढ, लैलूंगा, छिंदगढ़, सारंगढ़, कुरूद, पखांजूर, कटेकल्याण, भैरमगढ़, कवर्धा, पुसौर, पेंड्रा, खरसिया, केशकाल, बैकुंठपुर, धमतरी, चांपा, डबरा, महेंद्रगढ़, कसडोल में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में इससे कम बारिश हुई है।
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की हुई मौत
7 Sep, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोधघाट थाना क्षेत्र के नकटी सेमरा रेल्वे स्टेशन में आज सुबह एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मंगला कश्यप 95 वर्ष, जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उनका साल भर से उपचार चल रहा था। वे आए दिन घर से बिना बताए निकल जाते थे। गुरुवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर नकटी सेमरा रेल्वे स्टेशन पर सुबह छह बजे जैसे ही पहुंचे कि सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रेन सवार कर्मचारियों ने अपने सहयोगियों को इस मामले की जानकारी दी। वहीं, रेलवे के लोगों ने गांव के कोटवार सैतराम बघेल को मामले के बारे में बताया। कोटवार के माध्यम से मृतक के घर तक जानकारी पहुंची। मृतक के घर में जैसे ही इस बात की जानकारी पहुंची, परिजनों के साथ ही रिश्तेदारों में मातम छा गया। वहीं, परिजन मेकाज पहुंचे, जहां पूरी जांच के बाद शव का पोस्टार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौप दिया गया।
महिला शिक्षक से सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार
6 Sep, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर पर्यटन स्थल घुमाने के बहाने बगीचा ला कर, बलरामपुर की शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिले की एक महिला शिक्षक को आरोपित सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी, पर्यटन स्थल घुमाने का झाँसा देकर, बगीचा ले आ ये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों आरोपित भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर की शिक्षिका को आरोपित सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी घुमाने के लिए जयपुरनगर पर्यटन स्थल पर पहुंचे थे। महिला शिक्षिका है जो की बलरामपुर में पदस्थ है। इस दौरान दोनो ने महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर फिर शिक्षिका को वही छोड़ मौके वारदात से भाग निकले।
बगीचा के थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर आरोपित सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी के विरुद्ध धारा 294,506,323 और 376 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपितो की तलाश की जा रही थी। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनो आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ सक्रिय, होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
6 Sep, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक की स्थिति खत्म हो गई है और अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है। बस्तर क्षेत्र में तो भारी बारिश की संभावना है, वहीं रायपुर व अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर भी जारी रहेगा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और तापमान में गिरावट के साथ मौसम में ठंडकता बनी रहेगी। हालांकि अभी तक की स्थिति में प्रदेश में बारिश की स्थिति कमजोर है और सामान्य बारिश की तुलना में 20 फीसद बारिश कम हुई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूून द्रोणिका का पश्चिम छोर हिमालय की तराई में बना हुआ है जबकि पूर्वी छोर निजामाबाद, लखनउ, सतना, रायपुर और दक्षिण पूर्व तक मध्य समुद्रतल पर स्थित है। इसके साथ ही एक निम्न दाब का क्षेत्र अगले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ व दक्षिण ओडिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
दुर्ग में बड़ा हादसा,शिवनाथ नदी में गिरी कार, तीन बच्चों सहित पांच लोगों के डूबने की आशंका
6 Sep, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग । छत्तीगसढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार शिवनाथ नदी में डूब गई है। खबरों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी के साथ तीन बच्चे थे। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई l एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है l टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे l पुलगांव पुलिस भी मौके पर मौजूद हैl
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना-अस्पताल की पहुंच हुई घरों तक
5 Sep, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिले में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत आमजनों को अस्पताल तक नहीं जाना पड़ रहा है, बल्कि मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन के माध्यम से अस्पताल स्वयं उनके घर तक पहुंच रहा है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन मे जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारू रूप से इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अगस्त माह में जिले के सभी नगरीय निकायों में 65 शिविर लगाए गए हैं। शिविर में 04 हजार 232 मरीजों का इलाज किया गया है। शिविर में आए 780 मरीजों का निःशुल्क लैब टेस्ट एवं 03 हजार 728 मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया है। निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को घर के पास निःशुल्क इलाज, निःशुल्क टेस्ट व दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए लगातार शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिले के सभी नगरीय निकायों हेतु वर्तमान में 03 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन में 01-01 डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स एवं वाहन चालक उपलब्ध हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में 285 प्रकार की जेनरिक दवाइयां उपलब्ध हैं, जो कि आवश्यकतानुसार डॉक्टर के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क प्रदाय किया जाता है। मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में 41 प्रकार के टेस्ट भी किए जाते है जिनमें से 29 टेस्ट एमएमयू में करने की सुविधा उपलब्ध है। रामानुजगंज निवासी शालिनी गुप्ता ने बताया कि उनके घुटने में दर्द का इलाज कराने वे घर के समीप आए मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपने परिजनों के साथ पहुंची। यहां डॉक्टरों द्वारा न केवल उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बल्कि आवश्यक जांच कर उसके आधार पर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दीं गईं। राहत मिलने पर अब शालिनी गुप्ता नियमित रूप से एमएमयू में इलाज करवा रहीं हैं। उन्होंने इस योजना हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह योजना लागू होने से स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो गई हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी निवासी 72 वर्षीय तुर्की बाई को चलने तथा कमर दर्द की समस्या थी। मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन उसके घर के पास आई और उसे जानकारी मिली की डॉक्टर द्वारा निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। वह तत्काल मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट में पहुंची जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया एवं निःशुल्क दवा दी गई। उन्होंने बताया कि इससे न केवल निःशुल्क इलाज मिल रहा है बल्कि अस्पताल आने जाने में लगने वाले पैसे और समय की बचत हो रही है।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने हेतु राज्य में लागू है छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020
5 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य शासन द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने हेतु "छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 " का राजपत्र में प्रकाशन दिनांक 18 अप्रैल 2020 से कर इसे 05 वर्ष के लिए लागू किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 में स्थानीय उद्यमियों एवं निजी निवेशकों हेतु पर्यटन प्रोत्साहन, पी.पी.पी. मॉडल पर पर्यटन विकास के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं साथ ही राज्य के समस्त जिलों में चिन्हांकित पर्यटन स्थलों में से प्राथमिकता के आधार पर पर्यटन स्थलों का विकास कर उससे सुगम बनाने की कार्ययोजना है।
*जल पर्यटन*
प्रदेश में जल पर्यटन की पर्याप्त संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के 09 जलाशयों यथा मुरूमसिल्ली, गंगरेल डैम धमतरी, हसदेव बांगो जलाशय कोरबा, संजय गांधी जलाशय (खूटाघाट) रतनपुर, सरोधा जलाशय कबीरधाम, समोधा बैराज, कोडार जलाशय रायपुर मनालिया जलाशय गौरेला और दुधावा जलाशय कांकेर का चयन किया गया है।
*राम वनगमन पथ*
छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ में आने वाले 75 स्थलों का चयन किया गया है । प्रथम चरण में 10 स्थानों सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, चंपारण्य, तुरतुरिया, चन्दरखुरी, राजिम, सिहावा सप्तऋषि आश्रम, जगदलपुर एवं रामाराम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 162 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। चंदखुरी, शिवरीनारायण ,राजिम और चंपारण्य में शुरूआती चरणों के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
*ट्रायबल टूरिज्म सर्किट*
प्रदेश में "ट्रायबल टूरिज्म सर्किट' के अन्तर्गत ईको रिसॉर्ट कुरदर जिला बिलासपुर, बैगा एथनिक रिसॉर्ट सरोधादादर जिला कबीरधाम, धनकुल एथनिक रिसॉर्ट जिला कोण्डागांव, सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर जिला जशपुर, कोईनार हाईवे ट्रीट कुनकुरी जिला जशपुर, हिल मैना हाईवे ट्रीट नथियानवागांव जिला कांकेर, सतरेंगा बोट क्लब एण्ड रिसॉर्ट जिला कोरबा और साइट अमेनिटी महेशपुर जिला सरगुजा का लोकार्पण किया जा चुका है।
पोषण माह-2023 : पोषण जागरूकता के लिए सात विभिन्न थीम पर आयोजित की जा रहीं गतिविधियां
5 Sep, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : पोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस वर्ष भी प्रदेश की आंगनबाड़ियों में एक सितंबर से पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जो 30 सितम्बर तक चलेगा। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सात विभिन्न थीम संपूर्ण स्तनपान एवं ऊपरी आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाईफ अंतर्गत पोषण गतिविधियां, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केन्द्रित पोषण संवेदना, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके लिए दैनिक गतिविधियों का कैलेण्डर भी बनाया गया है।
पोषण माह के साथ आंगनबाड़ियों में मनाया जा रहा वजन त्यौहार
राज्य स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह के साथ छत्तीसगढ़ में वजन त्यौहार की गतिविधियों का भी शुभारंभ किया गया है। वजन त्यौहार गतिविधियों के अंतर्गत प्रदेशभर में बच्चों की वृद्धि मापन पर सामुदायिक जागरूकता का काम किया जा रहा है। आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर उनका पोषण स्तर जांचकर अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य जानकारियों पोषण ट्रैकर एप्प में एंट्री भी किया जा रहा है। इसी तरह पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे कई आयोजन पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में किए जाएंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। पोषण माह के दौरान स्कूलों में ऊपरी आहार पर कोलाज तैयार कराना, नारा लेखन, पोषण पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत स्तर पर नारा और दीवार लेखन, प्रभातफेरी, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों और शालाओं में पोषण वाटिका का विकास किया जाएगा। इसी तरह प्रदेशभर में पोषण जागरूकता और किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में एनीमिया की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।
राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न
5 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां उनके रायपुर निवास स्थित कार्यालय में शासकीय भूमि के आबंटन प्रस्तावों पर विचार हेतु अंतर्विभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शासकीय भूमि के आबंटन संबंधी आवेदनों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर भूमि आबंटन हेतु कुल 20 प्रस्तावों को स्वीकृति दी। इस अवसर पर सचिव राजस्व नीलम नामदेव एक्का, विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव तिर्की उपस्थित रहे।
रागी मिलेट से कृषक डोंगर सिंह और विजयशंकर हुए समृद्ध
5 Sep, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : यह वर्ष लघु धान्य मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में लघु धान्य फसलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में महासमुंद जिले को गत वर्ष 1500 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया था। विभाग के प्रयास से जिले के पिथौरा, बसना विकासखण्ड में लघु धान्य मिलेट बड़े पैमाने पर लगाए गए। बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भंवरपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में 33 किसानों ने रागी फसल का उत्पादन कर लाभ अर्जित किया था।
कृषि विभाग द्वारा किसानों को दी गई समझाईश और मुफ्त बीज वितरण से प्रभावित होकर पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम फरौदा के कृषक डोंगर सिह चक्रधारी ने रबी फसल वर्ष 2022-23 में 0.40 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफतार) अन्तर्गत रागी बीज किस्म वी.एव. मड़िया-376 प्राप्त कर अपने खेत में लगाया था। योजनांतर्गत उन्हें 6 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से बीज एवं इनपुट सामग्री के रूप में अनुदान प्राप्त हुआ। जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन और लाभ भी मिला।
कृषक चक्रधारी ने बताया कि रागी की फसल से 0.40 हे. में लगभग 12.00 क्विंटल उत्पादन हुआ। जिसे समर्थन मूल्य 3578 रुपए/क्विंटल की दर से लघु वनोपज समिति में विक्रय किया गया। जिससे उन्हे कुल 42 हजार 936 रुपए प्राप्त हुआ। रागी की फसल लेने में उन्हें लगभग 4000 रुपए की कास्त लागत आयी है इस तरह उन्हें इस फसल से 38 हजार 936 रुपए का शुद्ध आय प्राप्त हुआ है। कृषक चक्रधारी बताते है कि वे उत्पादन में वृद्धि के लिए बुवाई से पूर्व कवकनाशी तथा पी.एस.बी. कल्चर से उपचारित किया तथा प्रति इकाई उत्पादकता में वृद्धि के लिए अन्तवर्ती फसल के रूप में सूरजमुखी का फसल लिया। जिससे उनके आय में उम्मीद से अधिक लाभ हुआ।
इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बिजातीपाली के कृषक विजयशंकर पटेल ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी के सलाह पर 1.80 हेक्टेयर क्षेत्र में रागी फसल लगाया था। जिसका कुल उत्पादन 21.59 क्विंटल प्राप्त हुआ। जिससे मुझे एक लाख 12 हजार रुपए का लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि वे पूर्व वर्ष में धान लगाते थे, लेकिन पानी के कमी के चलते धान नहीं हो पाता था। कम पानी में रागी फसल का अच्छा उत्पादन हुआ जिससे मुझे अच्छी आय अर्जित हुई। दोनों किसानों ने राज्य शासन को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।