छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
आज शुष्क रहेगा मौसम, तापमान में नहीं होगा कोई बदलाव
13 Oct, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानसून की विदाई के साथ ही लगातार बढ़ रही उमस से गुरुवार शाम को राहत मिली। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण बहुत से क्षेत्रों में जलभराव हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली। पचपड़ीनाका, टैगोर नगर सहित कई क्षेत्रों में मुख्य मार्गों के साथ ही गढ्डों में पानी भर गया। बारिश होने से रात का मौसम थोड़ा खुशनुमा भी हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आने वाले चार दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से न्यूनतम तापमान में गिरावट बढ़ेगी और इसके चलते ठंड में भी वृद्धि होने के आसार है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ेगी। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
प्रदेश में 1061 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी
एक जून से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में 1061 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही रायपुर जिले में भी एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। जुलाई व अगस्त की तुलना में सितंबर माह में हुई बारिश ने प्रदेश को राहत दिलाई।
नकली सोना गिरवी रखकर निजी बैंक से लिया लाखों का लोन, गिरफ्तार
13 Oct, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सोना खपाने वाले मिर्जापुर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनका एक सदस्य कोरबा के नॉनबिर्रा का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरोह के कब्जे से नकली सोने से बना हुआ कुछ सामान जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर जिले से संबंधित नकली सोना वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। बड़े कारनामे को अंजाम देने से पहले सीएसईबी चौकी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया। मुनव्वर, अभिनव और उसका एक साथी इस मामले में शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने नकली सोने की चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किया है। बस स्टैंड क्षेत्र में नए शिकार की खोज के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि चांदी से बने सामान पर गोल्ड कोटिंग की गई थी।
सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर टीपी नगर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान बाइक सवार एक युवक के पास से थैली में सोना चांदी के जेवरात मिले। इसके बारे में पूछताछ किए जाने पर संदिग्ध लगा और जांच के लिए चौकी लाया गया। जहां पूछताछ पर पता चला कि उसके दो अन्य साथी भी हैं, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले हैं, पुलिस को संदेह हुआ और उसे सोने की जांच कराई गई नकली सोना निकला। जिस पर और भी पूछताछ की गई तो बैंक से गोल्ड लोन लेकर जा रहे थे और कुछ नकली सोने को ज्वेलर्स दुकान पर खपाने जा रहे थे। पुलिस को इस तरह की जानकारी मिली है कि गिरोह के द्वारा नकली सोना को एचडीएफसी कोसाबादी ब्रांच में गिरवी रखकर लोन लिया गया है। अगर ऐसी रिपोर्ट वहां से होती है तो अगली कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसा: बाइक सवार युवकों के ऊपर गिरा चावल से भरा ट्रक, दो की हुई मौत
13 Oct, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक चावल बोरी से लदी होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवकों के ऊपर जा पलटा। इस हादसे में दोनों युवकों की दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। शवों को घंटो की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की आनंद ढाबा के पास दो युवक एक बाइक में बैठकर चर्चा कर रहे थे कि तभी आड़ावाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक जिसमे चावल भरे होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए, घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस टीम व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने पूरा चावल को वहां से हटाए और ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला। घटना के बाद से जहां ट्रक चालक व परिचालक दोनों मौके से भाग निकले। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मृतकों के परिजनों की जानकारी लेने में जुट गई थी।
अमर ने बुधवारी बाजार में किया कार्यालय उद्धघाटन
12 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आज अमर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार में चुनाव कार्यालय का नवीनीकरण कर उत्घाटन किया, तत्पश्चात अपने चुनावी अभियान का शुरवात करते हुए बुधवारी बाजार व्यापारियों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने हेतु समर्थन मांगा इस दौरान अमर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से आज बुधवारी बाजार के भाजपा कार्यालय का नवीनीकरण हुआ इसके साथ ही बिलासपुर नगर के नवीनीकरण की शुरुवात हो गई है शहर में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है बिलासपुर शहर एक शांति का टापू माना जाता है और यहा पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में इज़ाफा हुआ है शहर की छवि धूमिल हुई है अपराधी सत्ता संरक्षण में बेखौफ आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं इनके कार्यकाल में विकास कार्य अवरुद्ध रहे भ्रष्टाचार अपनी सीमा को लांघ गई है इन तमाम मुद्दों से बिलासपुर की जनता निजात पाना चाहती है ,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत गुलशन ऋषि प्रभारी विनय सिंह व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छाबड़ा रमेश अग्रवाल बलजीत सिंह खनूजा संजय सलूजा संजय गुप्ता नितिन छाबड़ा हार्दिक तेजानी सुरेंद्र पाल होरा बिज्जू भोजवानी प्रवीण सलूजा बाबू गुप्ता नारू भईया कमल छाबड़ा उपस्थित थे।
किसी भी व्यक्ति द्वारा बैंक में बड़ी राशि के लेनदेन की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें: कलेक्टर
12 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर संजीव झा एवं एसपी संतोष सिंह ने मंथन सभाकक्ष में बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बैंक खातों में बड़ी राशि के लेनदेन एवं अंतरण पर कड़ी नजर रखें और तत्काल इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में बैंक प्रबंधन की बड़ी भूमिका है। अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को नामांकन भरने के पूर्व बैंक में नया खाता खुलवाना होगा। हो सकता है उनके पास कम समय हो। बैंक प्रबंधन प्राथमिकता से उनका खाता खोलें।
एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से नगद परिवहन के लिए निगरानी दल तैनात की गई है। यदि नगद जब्त करते हैं और इसकी पुष्टि बैंक से कराना चाहते हैं तो तत्काल एवं संवेदनशीलता के साथ जवाब दें ताकि कार्रवाई में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा सहित तमाम बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।
आदर्श आचार संहिता के मददेनजर पुलिस विभाग का एक्टिव मोड
12 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आगामी विधानसभा चुनाव आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को तलब कर आदर्श आचार संहिता के नियम एवं शर्तो के बारे में बताने तथा थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये व्यापक दिशा।
निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक महेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.), एसडीओपी कोटा सिद्वार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया गया। सभी के द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया।
साथ ही सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को विधानसभा निर्वाचन 2023 में आदर्श आचार संहिता के व्यापक नियम एवं शर्तों को बताकर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने निर्देश दिया गया। उक्त गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों में 23 गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध धारा 151, एवं 53 गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध धारा 107 116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा धारा 110 के तहत 03 कार्यवाही की गई है। एवं सभी कार्यवाहियों के तैयार इस्तगासा में बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई है। शेष गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।
कलेक्टर-एसपी ने आबकारी गोदाम एवं शराब निर्माण ईकाई का किया निरीक्षण
12 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर संजीव झा एवं एसपी संतोष सिंह ने आज सिरगिट्टी स्थित आबकारी गोदाम एवं निजी क्षेत्र की शराब निर्माण ईकाई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत भी साथ थे। छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कार्पोरेशन के इस गोदाम के जरिए बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के 14 जिलों की 207 दुकानों को शराब की सप्लाई की जाती है। उन्होंने लगभग आधे घण्टे तक गोदाम में शराब की आवक जावक एवं इसकी कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए शराब दुकानों एवं इसके वितरण पर कड़ी निगरानी के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जीपीएस सिस्टम से गोदाम में शराब लेकर आने एवं बाहर जाने वाले वाहनों की मॉनीटरिंग की जाती है। 25 सीसीटीव्ही के जरिए गोदाम में हर गतिविधि की निगरानी की जाती है। कलेक्टर ने यहां फायर फाईटिंग सिस्टम को भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉक पंजी का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने टूट-फूट वाले मदिरा सामग्री का डिस्पोजल पारदर्शिता तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिरगिट्टी में ही शराब निर्माण करने वाली निजी क्षेत्र की ईकाई का भी गहन निरीक्षण किया। बाटलिंग, होलोग्राम सहित पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी इसके बाद रायपुर रोड पर भोजपुरी टोल नाके का निरीक्षण किया। टोल नाके पर जिले में अवैध शराब, नकद आदि संदेहास्पद वस्तुओं की रोकथाम के लिए एसएसटी टीम तैनात की गई है। कलेक्टर ने टीम के सदस्यों से चर्चा कर गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने टीम के सदस्यों के बैठने के लिए छाया-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। चूंकि प्लाजा से होकर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, इसलिए एसएसटी दल में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने एवं आस-पास गांव के कोटवारों की भी ड्यूटी लगाने को कहा है। इस अवसर पर आबकारी उपायुक्त दिनकर वासनिक, गोदाम प्रबंधक चिन्ताराम साहू सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आईजी के निर्देश पर रेंज स्तरीय पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
12 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। आसन्न विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाहन कर सके तथा भयमुक्त वातारण मतदाता को प्राप्त हो, इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 09.10.2023 को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारंभिक उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि चुनाव के दौरान पुलिस को निष्पक्ष चुनाव कराया जाने के साथ निष्पक्ष दिखना आवश्यक होता है, पुलिस को अपना आचरण व्यवहार ऐसा प्रदर्शित नही करना चाहिए जिससे यह प्रतीत हो कि वह निष्पक्ष नही है, श्री सिंह ने विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार बताते हुए इस अवसर पर पुरी सक्रियता से काम करने कहा गया। श्री सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत पुलिस को सख्ती से इसका पालन कराया जाना होता है, इस दौरान पुलिस की विजिब्लिटी फ्लैग मार्च एवं अन्य प्रत्यक्ष कार्यवाहियों के दौरान दिखाई पड़ती है। निर्वाचन से संबधित शिकायत या अन्य शिकायतों पर जॉच त्वरित गति से सक्रियता पूर्वक करने कहा गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के लिए जारी नये एप की जानकारी के संबंध में भी बताया गया गया। निर्वाचन से संबंधित मामलों में अपराध एवं इस्तगाशा से संबंधित पंजीयन की जानकारी विवेचकों को दिये जाने संबंधी बात रखी गई।
पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव द्वारा प्रशिक्षण सत्र की संक्षिप्त जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने वल्नरेबल मैपिंग की कार्यवाही में सुधार करने, एफएसटी/एसएसटी टीम में लगाये जाने वाला बल प्रावधानानुसार लगाये जाने कहा गया। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस को प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही, अवैध शराब, अवैध हथियार, गुण्डा बदमाशो पर कार्यवाही, वाहन चेकिंग, स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली से संबंधित निरंतर करने के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण चिन्हांकन इत्यादि की कार्यवाही करने कहा गया। उन्होनें कहा कि छ.ग.पुलिस निर्वाचन निष्पक्षता से कराने हेतु सक्षम है तथापि छोटे-छोटे पाईन्टस् छूट जाते है, उस पर प्रशिक्षण के दौरान प्रश्न, प्रतिप्रश्न करने स्पष्ट करने कहा गया । श्री यादव द्वारा पूर्व संपन्न हुए चुनावों में घटित मामलों का प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बिलासपुर रेंज अंतर्गत विधान चुनाव वर्ष 2013 के दौरान कुल 44 अपराध, विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान कुल 68 अपराध घटित हुए, इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 10 अपराध घटित हुए थे। इसी प्रकार वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में निर्वाचन से संबंधित जिला बिलासपुर में कुल 06 अपराध घटित हुए थे जिनमें से मुख्य रूप से आचार संहिता का उल्लंघन, मतदाताओं को पैसा, साड़ी इत्यादि का लालच देकर लुभाने से संबधित अपराध रहें हैं। जिला कोरबा में कुल सर्वाधिक 29 अपराध घटित हुए थे। इसी प्रकार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जिला बिलासपुर में वर्ष 2013 में कुल 10 मामलों पर कार्यवाही की गई थी, उन्होंने कहा कि इन आंकोड़ों से स्पष्ट है कि गत एवं विगत वर्षो में निर्वाचन के दौरान अपराधों में इजाफा हुआ, अतएव इस पर नियंत्रण हेतु पुलिस को सक्रियता से कार्यवाही करना आवश्यक है। श्री यादव द्वारा आचार संहिता का पालन, शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही, शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचने में विलंब न करने समझाईस दी गई, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को रेंज स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में दिनांक 11.10.2023 से 14.10.2023 तक जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, निर्वाचन नोडल अधिकारी, डी.एस.बी. प्रभारी, थाना चौकी में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने निर्देशित किया गया ।
निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन पूर्व, निर्वाचन दिवस तथा निर्वाचन पश्चात की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। मनीषा ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गौ.पे.म. द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं गैर जमानती वारंटों की तामीली हेतु प्रयास तथा निर्वाचन अपराधों की जानकारी व उस पर कार्यवाही संबंधी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुंगेली द्वारा अनुविक्षण व्यय की निगरानी, फ्लाईंग स्क्वायड एवं स्थैतिक निगरानी दल पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एफएसटी/एसएसटी टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया एप श्वस्रूस् के तहत की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बिलासपुर द्वारा दी गई । अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. जांजगीर-चांपा द्वारा वल्नरेबिलिटीमेंपिंग, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी/ निगरानी/कार्यवाही पर व्यख्यान द्वारा दिया गया । उपरोक्त निर्वाचन प्रशिक्षण में रेंज के जिलों से कुल 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 15 उप पुलिस अधीक्षक, 29 निरीक्षक, 39 उप निरीक्षक, 40 सहायक उप निरीक्षक, कुल 125 अधिकारी उपस्थित रहे।
तापमान 35 डिग्री हुआ पार, ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
12 Oct, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई होते ही अब बारिश भी थम गई है और लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, इससे गर्मी भी लगातार बढ़ते जा रही है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस एआरजी तिल्दा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
दोपहर की तेज धूप के चलते बीते कुछ दिनों से उमस में बढ़ोतरी होने लगी है,हालांकि रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले सप्ताह 16 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और उसके बाद मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव आएगा। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से हल्की ठंड शुरू होने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है। 22 अक्टूबर के बाद से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट का रुख शुरू होगा और इससे ठंड में भी थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इस वर्ष प्रदेश में मानसूनी सीजन में 1061 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है।
मकान दिलाने का झांसा देकर की लाखो रुपये की धोखाधड़ी
12 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चिरमिरी में रहने वाले व्यक्ति को बिलासपुर में जमीन और मकान दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिरमिरी रहने वाले तपन कुमार सरकार ने अपनी शिकायत में बताया कि डोमनहील चिरमिरी में रहने वाले राकेश कुमार सिंह(30) से उनकी पहचान थी। वे बिलासपुर में रहने के लिए जमीन और मकान की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान राकेश ने उन्हें जमीन और मकान दिलाने की बात कहते हुए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल के पास बुला लिया। पास में ही उसने एक हजार 435 वर्गफीट जमीन दिखाकर 23 सितंबर 2020 को उन्होंने राकेश को एक लाख रुपये एडवांस दे दिया।
रुपये मिलने के बाद वह जल्दी ही जमीन और मकान दिलाने की बात कहता रहा। इस बीच उसने चेक, बैंक ट्रांसफर और नकद करके कई बार में 38 लाख 73 हजार रुपये ले लिए। जमीन नहीं मिलने पर तपन ने राकेश के पिता से बात की। उसने भी जल्द जमीन मिल जाने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि कई बार उन्होंने वर्षा गौतम को भी रुपये दिए थे।
वर्षा ने तपन के दोस्त सोमनाथ खूंटिया से भी धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये ले लिए। जमीन के लिए दबाव बनाने पर राकेश ने रजिस्ट्री के लिए टोकन भेजा। जब वे रजिस्ट्री के लिए पहुंचे तो टोकन फर्जी निकला। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए : ट्रेनों के एसी कोच में आग लगते ही बजेगा अलार्म
12 Oct, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रेनों में आगजनी की घटना से अब बचाव हो सकेगा। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने अनूठी पहल की है। तीनों मंडलों के 28 जोड़ी ट्रेनों के 415 एसी कोचों को एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर दिया है। यह सिस्टम धुंआ डिटेक्ट कर अलार्म, लाइट इंडिकेटर, आडियो साउंड से यात्रियों को सतर्क करेगा।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा का बेहतर अनुभव कराने को लेकर लगातार काम कर रहा है।इसी कड़ी में 28 जोड़ी ट्रेनों के सभी एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली से लैस कर लिया है।अब तक 415 एसी कोच, 50 पावर कारों को इससे लैस भी किया जा चुका है। यहीं नहीं 8-11 स्मोक सेंसर लगाए गए हैं, जो कोच के शौचालयों के गैंगवे एरिया और कोच के अंदर उपयुक्त स्थान पर लगे हैं।
स्मोक डिटेक्शन एक लूप में कंट्रोल माड्यूल से जुड़ा होता है। आग लगने की स्थिति में यह कंट्रोल माड्यूल आडियो विजुअल साउंड अलार्म, लाइट इंडिकेटर, प्रीलोडेड घोषणा के लिए पीए सिस्टम और ब्रेक का स्वचालित रूप से कार्यरत हो जाएगा तथा ट्रेन को रोककर और यात्रियों को सतर्क करने में मदद करता है।
यहीं नहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों के पावर कार एवं पैंट्रीकार में भी एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम के तहत एस्पीरेशन एवं हीट टाइप फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, पीएलसी पैसेंजर अलार्म बजर आदि उपकरण लगाए गए हैं।
ट्रेनों के पावर कार एवं पैंट्रीकार में फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगने से आने वाले दिनों में ट्रेन के अंदर आग लगने से पहले ही फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से अलार्म बजने लगेगा। इससे आग पर समय रहते काबू कर लिया जाएगा।
धुंआ, चिंगारी या आग का संकेत मिलते ही सिस्टम में लगे सेंसर सक्रिय हो जाएगा।अलार्म बजने के साथ दोनों सिलेंडर क्रियाशील होकर प्रेशर बनाने लगेंगे। कुछ देर में नाइट्रोजन और पानी का मिश्रण पाइपों में प्रवाहित होने लगेगा। दबाव बढ़ते ही वाल्व खुल जाएगा और नाइट्रोजन मिश्रित पानी का बौछार शुरू हो जाएगा। इस प्रकार आग बुझाने पर काबू पा लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एसी कोचों में ध्रूमपान करने वाले भी चिन्हित किए जा सकते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।ऐसे ध्रूमपान करने वालों से सहयात्रियों को दिक्कत होती है तथा ट्रेनों में आगजनी की घटना होने की संभावना रहती है। अब चलती ट्रेनों में ध्रूमपान से और धुंआ उठते ही अर्लाम अर्लट कर देगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पहले पेंट्रीकार से गैस के सिलेंडर हटाया जा चुका है।
वर्तमान में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस के साथ जनशताब्दी समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 28 जोड़ी ट्रेनों के एसी कोचों में लगाया जा चुका है।
इसमें बिलासपुर मंडल की 14 जोड़ी, रायपुर मंडल की 13 जोड़ी और नागपुर मंडल की एक जोड़ी ट्रेनों के सभी एसी कोच, पावरकार, पेंट्रीकार में यह सिस्टम लगाया जा चुका है। इस सिस्टम के अतिरिक्त सभी पावर कार, पैंट्री कार और एसी कोचों में अग्नि शमन यंत्र भी उपलब्ध कराये गए हैं।
एक नवंबर से नियमों में होने जा रहा हे ये बदलाव
12 Oct, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जीएसटी चोरों पर अंकुश लगाने के लिए एक नवंबर से जीएसटी के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत अब 30 दिनों के अंदर पोर्टल में जीएसटी की रसीदें अपलोड करनी होगी। हालांकि यह नियम अभी 10 करोड़ या उससे अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों पर लागू होगा। आगे चलकर इसे जीएसटी के सभी करदाताओं पर लागू किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस नियम के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि जीएसटी चोरों पर अंकुश लगाया जाए। जानकारी के अनुसार जीएसटी के ई-इनवाइसिंग पोर्टल का संचालन करने वाले नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर ने एक एडवाइजरी में जीएसटी अथारिटी को इनवाइस जारी होने के 30 दिनों के भीतर उसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी चोरों को बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली में सीईसी की बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिलदिल्ली में सीईसी की बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल
दिसंबर तक चलेगी जांच गलत तरीके से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने वाली कंपनियों पर जीएसटी विभाग की टीम कड़ी नजर रखी हुई है। समय-समय पर ऐसे फर्जी फर्मों पर कार्रवाई भी होती है। बताया जा रहा है कि दिसंबर आखिर तक ऐसी कंपनियों पर लगातार जांच जारी रहेगी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
11 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था उद्देश्य शहर में प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से गुजरा फ्लैग मार्च आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है।
फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज सहित सभी थाना प्रभारी एवं लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सूचना देने में लापरवाही पर 85 लाख रुपये का जुर्माना लगा जनसूचना अधिकारियों पर राज्य सूचना आयुक्त की कार्यवाही
11 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने आवेदकों को समय पर सूचना देने में लापरवाही बरतने और सूचना का अधिकार अधिनियम का समुचित क्रियान्वयन नहीं किए जाने पर पिछले ढाई साल में 3 हजार 836 प्रकरणों में कुल 85 लाख 37 हजार रुपये से अधिक का अर्थदण्ड सम्बंधित जनसूचना अधिकारियों पर लगाया है। राज्य सूचना आयुक्त के कोर्ट ने मार्च 2021 से लेकर इस साल के सितम्बर माह के दौरान पारित आदेश में यह जुर्माना लगाया है।
इन जनसूचना अधिकारियों में संयुक्त कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी, खनिज अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के जनसूचना अधिकारी एवं ग्राम पंचायतों के सचिव सहित अन्य शामिल है। इसी तरह प्रथम अपीलीय अधिकारियों के विरुद्ध आयोग के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा भी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था
नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील और शिकायतों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। अपीलार्थी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से सुनवाई की जाती है। इससे आवेदकों को रायपुर तक आने की जरूरत नहीं होती है। राज्य सूचना आयोग ने जून 2023 में मोबाइल से भी सुनवाई की शुरुआत की है। इसके माध्यम से अपीलार्थी, जनसूचना अधिकारी अपने मोबाइल से जुड़कर द्वितीय अपील की सुनवाई में शामिल हो रहे हैं।
असामजिक तत्वों से परेशान जॉय रेसीडेंसी के लोगो ने एसपी को ज्ञापन सौंपा, सुरक्षा की लगाई गुहार
11 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जॉय रेजीडेंसी में पिछले कई वर्षों से हो रहे आपराधिक असामाजिक तत्वों के तांडव से परेशान सोसाइटी के निवासी मंगलवार को बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे । उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सोसायटी में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। हाल ही सोसायटी गेट के पास डॉक्टर ,वकिल में मारपीट की घटना के बाद से सोसायटी के लोग दहशत में है। उन्होंने एसपी से कड़ी कार्यवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सोसायटी निवासी मीना झा ने बताया कि पूर्व में कई ऐसी घटनाएँ हुई है जो कि सोसाइटी की सुरक्षा की दृष्टी से उचित नहीं है जैसे सोसाइटी में बाहरी लोगों द्वारा पत्थरबाजी किया जाना, सोसाइटी के कई लोगो के साथ मारपीट की घटना इत्यादि। इन सभी घटना की सूचना पूर्व में सोसाइटी के पीडित सदस्यों द्वारा पुलिस थाने में दी जा चुकी है। इसी सन्दर्भ में हमारी रेजीडेंसी में हमारे एक सदस्य रजनीश सिंह बघेल (अधिवक्ता) के साथ एक डॉक्टर द्वारा बुरी तरह से मारपीट की घटना अभी हाल में ही दिनांक 05/10/2023 को घटित हुई है जो कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत काम करने वाले एक डॉक्टर अंशुल भौमिक व उनके टीम के सदस्य द्वारा किया गया है।
हाल ही में हुई मारपीट की घटना
जॉय रेसीडेंसी निवासी बी. के. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 05/10/2023 को सुबह 11:00 बजे लगभग डॉक्टर व उनके टीम के सदस्यों द्वारा चलित चिकित्सकीय वाहन, बिना किसी सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के रेसीडेंसी के सामने लगाया गया और उसमे कार्यरत डॉक्टर अशुल भौमिक द्वारा अपनी दो पहिया वाहन को हमारी रेजीडेंसी के गेट के ठीक सामने लगा दिया गया,जिससे की रेजीडेंसी में आने-जाने वालों को परेशानी होने लगी। उसी समय रेजीडेंसी के सदस्य रजनीश सिंह बघेल (अधिवक्ता) अपनी गाड़ी गेट से बाहर निकाल रहे थे, तब उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी हुई। बघेल द्वारा स्वयं को व लोगों की परेशानी को देखते हुए गाड़ी के मालिक डॉक्टर अंशुल भौमिक को गार्ड के माध्यम से मोटर साइकिल को सही तरीके से पार्क करने का आग्रह किया। जिसे डॉ. अंशुल द्वारा अस्वीकार कर दिया गया। उसके बाद गार्ड के साथ स्वयं रजनीश बघेल द्वारा उनकी मोटर साइकिल को ठीक से पार्क करने का प्रयास किये जाने पर डॉक्टर भड़क गए, और अधिवक्ता रजनीश बघेल पर हाथ उठा दिया , साथ ही बुरी तरह से मारपीट किया गया । हो- हल्ला सुनकर सोसाइटी के कई रहवासी वहाँ पहुंचे। जहां डॉ. भौमिक रजनीश बघेल के साथ बुरी तरीके से गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे। अधिवक्ता बघेल की पत्नी भी हल्ला सुनकर अपने पति के साथ हो रहे मारपीट का विरोध करते हुए डॉक्टर व उनके साथियों को रोकने की कोशिश किया। अधिवक्ता की पत्नी के मुताबिक़ डॉ. भौमिक ने उनके साथ अभद्रता व्यवहार किया। वहाँ मौजूद रहवासियों ने किसी प्रकार से रजनीश सिंह बघेल व उनकी पत्नी को बचाया। मारपीट की घटना के बाद सोसाइटी के दो सदस्यों के साथ इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने की गई है।
5 अक्टूबर की रात्रि में जब हम लोगो को मालूम चला कि रजनीश सिंह बघेल व उनकी पत्नी के खिलाफ डॉक्टर द्वारा मारपीट करने के पश्चात् अंशुल भौमिक के कहने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है। जबकि पीडि़त हमारे सोसायटी के सदस्य रजनीश बघेल ही हैं। घटना के बाद रेजीडेंसी के सभी सदस्यों ने आपातकालीन बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि इस प्रकार की घटना रेजीडेंसी में कई बार हो चुकी है सदस्यों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक के पास एक प्रतिवेदन दिया जाए।
सोसायटी के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट झूठी व गलत है इस घटना के जो साक्षी हैं व सोसाइटी के रहवासी हैं उनसे इस बात की पुष्टि की जा सकती हैं कि रजनीश बघेल व उनकी पत्नी ही विक्टिम हैं। उसी दिन पुलिस के आरक्षक के द्वारा सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज से भी साफ पता चल रहा था कि डॉक्टर भौमिक ने जान बुझकर, सोसाइटी के मेन गेट पर बिना किसी सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के अपना दो पहिया वाहन खड़ा किया था एवं अधिवक्ता बघेल द्वारा उसे सही से पार्क करने का आग्रह करने पर वे उत्तेजित होकर उनसे लड़ाई कर बैठे।
कई बार हो चुकी है घटना
सोसायटी के सदस्यों ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि जॉय रेजीडेंसी के आस-पास उचित सुरक्षा प्रदान की जाये उसके आस-पास बहुत से आपराधिक प्रवृति के लोग शाम को खड़े होकर हो-हल्ला मचाते रहते हैं। दशहरा, होली तथा दिवाली जैसे त्योहारों में ये अपराधिक तत्व और ज्यादा सक्रीय रहते हैं जिससे हम रहवासियों को बहुत परेशानी होती है। पिछली होली में बाहर से पत्थरबाजी की गयी थी जिससे एक वाहन तथा घर का शीशा भी टूट गया था। अभी हाल में ही गणेश उत्सव में भी कुछ लोग सोसाइटी में चंदा लेने के लिए बिना गार्ड व सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के प्रवेश कर गए थे व एक बच्चे को मार दिए थे। उक्त सभी घटनाओं की सुचना 112 पर दी गयी थी व कुछ सूचना लिखित में भी हमारे सदस्य द्वारा पुलिस को भी दी गयी थी। सोसाइटी आम माध्यम वर्गीय परिवारों की सोसाइटी है जिसके अधिकतर रहवासी नौकरीपेशा हैं। असामाजिक तत्वों के जमावड़े तथा उनकी गुंडागर्दी से सोसाइटी के सदस्यों और विशेषकर महिलायों को बहुत दिक्कत होती है ।
पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुए कहा है कि हमारे रक्षक के रूप में आप हमारी रक्षा करें। हमारे रहवासी रजनीश सिंह बघेल (जो उच्च न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता हैं तथा पूर्व में राज्य के उप- महाधिवक्ता तथा केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रह चुकें हैं) व उनकी पत्नी के विरुद्ध हुए रिपोर्ट निरस्त की जाए इसी के साथ हमारे सोसाइटी के सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध भी करें तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। जिसके लिए हम सभी रहवासी आपके सदैव ऋणी रहेंगे।