छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कलेक्टर ने जिले के वासियों को दिया शांति संदेश
9 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व, 25 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) पर्व आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिलेे में सभी आयोजनों के लिए सदैव ही सभी लोगों का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ पर्व मनाएं। लोगों को नियमों से अवगत करायें और व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, नवरात्रि, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान इन पर्वों में यदि किसी भी प्रकार का राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो इसकी पूर्व सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि इन पर्वों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। दुर्गा पंडाल इस प्रकार लगाए जाएं जिससे मार्ग बाधित न हो। समस्त डीजे संचालकों को ध्वनि प्रदूषण (विनिमय और नियंत्रण) नियम 2000, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों, मापदण्डों एवं गाइडलाइनों का अक्षरश: पालन करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग एसडीएम से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही करेंगे।
बिना अनुमति प्राप्त किये ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रात्रि 10 बजे से सवेरे 6 बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन गाडिय़ों में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए उनमें साउण्ड लिमिटर मशीन लगवा लें। यदि मानक स्तर से अधिक ऊंची आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने दुर्गा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा विसर्जन निर्धारित स्थलों पर ही करने कहा। पंडालों में देवी स्थापना से पूर्व ही नगर निगम एवं पुलिस, एसडीएम के संयुक्त दल को दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। मां महामाया के दशनार्थ रतनपुर जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और पीसीआर वैन से सतत पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस मार्ग में एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखने कहा। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल हो।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिए गये। समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। विशेषकर शहर में यातायात बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, एडीएम आरए कुरूवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट एसएस दुबे, एसडीएम सुभाष राज, शांति समिति के सदस्य हबीब मेमन, सुधीर खण्डेलवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कर्मचारियों की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करेगी बीजेपी: साव
9 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नियमितीकारण की मांग को लेकर संघर्षरत पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव से मिले। साव ने कर्मचारियों की मांग को भाजपा की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने तथा सरकार बनते ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के करीब ढाई सौ कर्मचारी विवि के स्थापना काल वर्ष 2005 से मानदेय पर कार्यरत हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी संघ समय-समय पर आवाज उठाते रही हैं। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कर्मचारियों को नियमित करने का वादा करते हुए अपनी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन कर्मचारियों की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात कर अपनी मांग दोहराई। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगें पूरी की जाएंगीं।
इस मुलाकात के दौरान भूपेंद्र श्रीवास्तव, रत्नाकर पांडे,अनीता दुबे, अनिल शर्मा, राम अवतार जायसवाल, गुलाब साहू, सौरभ वर्तक, संतोष पांडे, राकेश मानिकपुरी, मुकेश दुबे, चंद्रशेखर ठाकुर आदि विवि के कर्मचारी शामिल थे।
गौरतलब हो कि बीते जुलाई माह में नवा रायपुर में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और अस्थाई कर्मचारियों की मांग को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। इतना ही नहीं सरकार बनते ही बीजेपी इस वादे को पूरा करेगी। भाजपा जो कहती है, वह करके भी दिखाती है। साव ने प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा और केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं के साथ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले तूता में आंदोलित कर्मचारियों से आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिये थे।
सुबह स्कूल, रात को मयखाना
9 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सुबह स्कूल, शाम ढलने के बाद देर रात तक मयखाना और अवकाश के दिन चारागाह। जी हां, यह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन है, जो ऐसी ही गतिविधियों के लिए पहचान बना रहा है।
ज्यादा दूर नहीं, खंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम तरेंगा। यहां का विद्यालय भवन, मदिरा प्रेमियों के लिए बेहद सुरक्षित ठिकाना बन रहा है, मदिरा सेवन के लिए। कहने के लिए ग्राम पंचायत नामक शासकीय संस्था काम करती नजर आती है लेकिन पंचायत की नजर से दूर है, ऐसी अवांछित गतिविधियां। लिहाजा खुलकर हो रहा है यह काम।
इसलिए बैखौफ
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय। अहाता केवल सामने के हिस्से में ही है। शेष तीन हिस्से खुले हुए हैं। इसलिए शाम होते ही मदिरा प्रेमी आ जुटते हैं। करीब ही शराब की दुकान है। इसलिए दूसरी ज़रूरी सामग्री के लिए भटकना नहीं होता। देर रात तक यह गतिविधियां नियमित देखी जा सकती हैं।
अवकाश के दिन इनके हवाले
दूर तक फैला, शाला का खेल मैदान, अवकाश के दिन मवेशी पालकों और घूमंतु मवेशियों के हवाले होता है। यहां ही छोडे जाते हैं मवेशी। जो देर शाम मैदान छोड़ते हैं क्योंकि ‘दूसरा उपभोक्ता’ पहुंचना शुरू कर चुका होता है।
चुप है ग्राम पंचायत
तरेंगा में भी ग्राम पंचायत है। चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। तीन तरफ से अहाताविहीन इस स्कूल को लेकर यह भी मालूम हो कि परिसर का उपयोग रात में कौन लोग करते है ? लेकिन जैसी चुप्पी इसने साधी हुई है, शायद ही कहीं और मिसाल मिलेगी। पूछने पर सरपंच दशरथ आडिल का कहना था- मुझे कुछ नहीं मालूम..। ठेकेदार ही बता पाएगा। जिम्मेदारी स्कूल समय तक की शेष रह जाती है शाला विकास समिति। जैसी गतिविधियां स्कूल परिसर और खेल मैदान में चल रही है उसे देखकर समिति ने कुछ कहा होगा या किया होगा ? नजर नहीं आता। याने स्कूल संचालन की अवधि तक ही अपनी जिम्मेदारी मानती है यह समिति।
ओपन शतरंज प्रतियोगिता शहर के लिए बड़ी उपलब्धि: शैलेश
9 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । राज्य स्तरीय ओपन शतरंज रेपिड प्रतियोगिता बिलासपुर का आज विधायक शैलेश पांडे ने शुभारंभ किया बिलासपुर में आयोजित ओपन शतरंज चैंपियनशिप में राज्य के लगभग 170 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है । इस प्रतियोगिता में 30 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज रेटिंग प्राप्त किया है । लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए राज्य भर से आए शतरंज के खिलाडिय़ोंकका उषा बढ़ाते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत की । हमारे बिलासपुर एवं प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन कर रहे हैं। खेल का जीवन में बहुत महत्व है। शतरंज खेलने से जहां आदमी स्वस्थ रहता है । एवं तनाव मुक्त एवं संघर्ष के समय का खेल शतरंज का खेल लडऩे की शक्ति भी प्रदान करता है। विधायक पांडे ने यह भी कहा कि बिलासपुर के शतरंज खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस शहर का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में इस शतरंज खेल को और व्यापक स्तर पर बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से इसके लिए पहल भी करेंगे । इस अवसर पर पार्षद राम बघेल ,एल्डरमैन श्यामलाल चांदनी ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष मोती थारवानी के अलावा के अलावा आयोजन समिति शतरंज टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी भोला अग्रवाल संघ के सचिव विक्रांत कक्कड़ कोषाध्यक्ष प्रभात दुबे, प्रभात दुबे सह सचिव अमन तिवारी एवं अभिनव पांडे आदि मौजूद थे आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विधायक शैलेश पांडे का स्वागत किया। शतरंज स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर आलोक सिंह, ,रोहित रजक ,रामकुमार ठाकुर, राजू साहू ,सुभाष गायकवाड, बबलू शर्मा परमेश्वर ठाकुर, मनीष ,दशरथ साहू ,आरके दीक्षित, कृष्णा साहू गोविंद अंगद प्रवीण साहू संजीव मिश्रा समेत अनेक शतरंज खिलाड़ी यहां मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी भी यहां खेल में शामिल हुए हैं। बिलासपुर शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हाल में ही आयोजित विश्व शतरंज प्रतियोगिता में 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी और प्रगणनंद नंदनी विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को को कड़ी चुनौती दी जॉकी जो कि भारत के भारत के उज्जवल भविष्य को दर्शाता है । आने वाले समय मे यदि सही प्लेटफॉर्म और और मूल सुविधाएं खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराई जाए तो यहां के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। एकदिवसीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप में स्विस पद्धति के द्वारा सात चरणों में यह प्रतियोगिता अर्जित की गई है। जिसमें जिसमें 6 वर्ष से लेकर 80 वर्ष के उम्र तक के खिलाड़ी स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। राजनंदगांव कोरबा , रायपुर बिलासपुर दुर्ग मुंगेली रायगढ़ एवं बिलासपुर संभाग के शतरंज के माहिर खिलाड़ी आज अपने हुनर का यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात होगी बिलासपुर से संतोष कुमार कौशिक स्वर्गीय स्वर्गीय संतोष कुमार कौशिक ,योगेश गोरे, प्रफुल्ल शर्मा, दिलीप पंजवानी, बीएल श्रीवास्तव, एम चंद्रशेखर जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की विसात बिछाकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है। चैंपियन की दौड़ में आज अंतिम मुकाबले में मोबीन फारूकी और वैभव सिंह वर्मा के बीच रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाडिय़ों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और आखिरी क्षण में मोबिन फारूकी ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए संघर्षपूर्ण रोमांचक जीत हासिल की। और इस चैंपियनशिप के विजेता बने। सर्वश्रेष्ठ वृद्ध जन सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ बालिका वर्ग बालक वर्ग एवं स्पेशल चैलेंज बेस्ट अनरेटेड एवं अंदर 8, 11 एवं 17 वर्ष के खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
‘नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर’ में जुड़ रहे युवा
9 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर की दुर्दशा पर सालों से लगातार आवाज़ उठाते आ रहे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रविवार 8 अक्टूबर को बिलासपुर का भविष्य कही जाने वाले युवाओं के हित व युवा उन्नति हेतु बने क्लब नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर का शुभारंभ किया गया, इस क्लब को बिलासपुर से भरपूर प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ परिणामस्वरूप महज 10 दिनों में ही 100 से भी ज्यादा यंग बिलासपुर सिटी क्लब की शुरुआत हो चुकी है और इन क्लबों के माध्यम से 15000 से भी अधिक लोग बिलासपुर की इस युवा मुहिम से जुड़ चुके है नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर मुहिम के अंतर्गत बिलासपुर शहर के प्रत्येक वार्ड में 4 यंग बिलासपुर सिटी क्लब खोले जायेंगे जिसमें कम से कम 1 महिला का क्लब में शामिल होना अनिवार्य है। जोर शोर व उत्साह से भरपूर युवा क्लब के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के अध्यक्ष पदाधिकारीगण व सदस्य सहित लगभग 500 लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यंग बिलासपुर सिटी क्लब के युवा अपने वार्डो में खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेवा का संकल्प लेकर इस मुहिम से जुड़ रहे है, ये हमारा बिलासपुर है और मुझे अपना बड़ा भाई समझने वालों के आग्रह पर मैं यहां उपस्थित हूं तरुणाई सकारात्मक दिशा में बदलाव चाहते है,ये नया सोच नया बिलासपुर के युवा है बिलासपुर की बदहाली दूर करने हम सब मिलकर परिवर्तन करेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा की आज हमारा शहर नशे के गिरफ्त में फंस चुकी है और ये क्लब उन युवाओं के लिए एक वरदान है,क्योंकि इसके माध्यम से युवा खेलकूद, सांस्कृतिक क्रियाकलापों से जुड़कर एक बेहतर बिलासपुर का सपना पूरा कर पाएंगे। इस दौरान क्लबों के अध्यक्ष,शंकर दास मानिकपुरी राहुल गुप्ता , मानस उईके,दीपक सिंह, शुभम रजक, आकांक्षा दुबे, सरिता भोई, नेहा खेत्रपाल, अभिषेक ठाकुर, फरहान सिद्दीकी, शाहिना खान, विपिन यादव,निकिता कुर्रे आदि समेत सभी क्लबों के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, क्लब के सदस्य व बिलासपुरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स के उद्देश्य
युवाओं के साथ मिलकर बिलासपुर शहर को उन्नति की ओर लेकर जाने की नींव रखना बिलासपुर शहर के युवाओं को अपने शहर के विकास और नवनिर्माण में योगदान का अवसर प्रदान करना। युवाओं को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका देकर उन्हें सामाजिक एवं सांस्कृतिक तौर पर अपनी पहचान बनाने में सहायता करना। समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जरूरी विषयों के प्रति जागरूकता फैलाना ताकि इन कार्यों को अधिक महत्व और गति मिल सके। यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स समाज और सरकार के बीच एक ब्रिज की तरह काम करेगा, ताकि लोगों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिल सके।
यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स से जुडऩे का लाभ
युवाओं को अपने शहर के विकास में योगदान का अवसर, अपने नेतृत्व कौशल को निखारने का अवसर, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में योगदान।
यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स के कार्य
शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाना, सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन एवं खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देना, शहर के विकास के लिए समस्याओं को एकत्रित करना और सुझाव पर कार्य करना।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
9 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में प्रदेश में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। 3 दिसम्बर को मतों की गिनती की जाएगी। कंगाले ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और बिपिन माझी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी पत्रकार-वार्ता में मौजूद थे।
57 विधानसभा सीटों में महिला वोटरों की होगी निर्णायक भूमिका, पुरुषों से अधिक है संख्या
9 Oct, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रदेश में 57 विधानसभा सीटों पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी है। वजह यह है कि इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से अधिक है। 90 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,135 महिलाएं, चित्रकोट विधानसभा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,125 महिलाएं हैं। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश के 57 विधानसभा सीटों में शहरी, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र शामिल हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने महिला वोटरों की संख्या को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम बताया है। यह जागरूकता आदिवासी क्षेत्रों में भी बढ़ी है, जहां महिलाएं ज्यादा जागरूक है। इन सीटों में बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, केसकाल आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के 2.03 करोड़ मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर
33 सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात कम
यह जरूर है कि प्रदेश की 33 सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से कम है। इनमें राजधानी की दो विधानसभा सीट रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण भी शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव सहित रायगढ़,भिलाई नगर, साजा, अंतागढ़, डोंगरगढ़, बिल्हा, डोंगरगांव आदि क्षेत्र शामिल हैं।
पाटन में भी महिलाएं आगे
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से आगे है। यहां महिलाओं का लिंगानुपात 1,014 हैं। यानि 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,014 महिलाएं हैं। पाटन में महिला मतदाताओं की संख्या 1,09,086 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,07,574 है। कुल मतदाता दो लाख 16 हजार 661 हैं।
57 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता ज्यादा
जिन सीटों महिला मतदाता ज्यादा है, उनमें दंतेवाड़ा, चित्रकोट, कोंटा, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर,केसकाल, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, सिहावा, महासमुंद, धर्मजयगढ़, धमतरी, पत्थलगांव, संजारी बालोद, कुनकरी, मरवाही, दुर्ग शहर, राजनांदगांव, बिद्रानवागढ़, राजिम, खल्लारी, सीतापुर, रामपुर, बसना, मोहला-मानपुर, भरतपुर-सोनहत, अंबिकापुर, बिलासपुर, अहिवारा, सारंगढ़, जशपुर, पाटन, रायपुर दक्षिण, पाली-तखतपुर, खुज्जी, कवर्धा, चंद्रपुर, अभनपुर, कोटा, लुंड्रा, सामरी, प्रेमनगर, लैलूंगा, धरसींवा, दुर्ग ग्रामीण, रायपुर उत्तर, गुंडरदेही, बलौदाबाजार, भाटापारा, पंडरिया, खरसिया, बेमेतरा, सरायपाली शामिल है।
एक नजर मतदाताओं के आंकड़ों पर
2023 विधानसभा के लिए
कुल मतदाता- 2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240
महिला मतदाता-1,02,39,410
पुरुष मतदाता-1,01,20,830
लिंगानुपात-1012
2018 के विधानसभा चुनाव में
कुल मतदाता- 1,85,88,520
महिला मतदाता-92,68,474
पुरुष मतदाता-93,19,158
लिंगानुपात-1003
छत्तीसगढ़ भाजपा की दूसरी सूची जारी, तीन सांसद और पूर्व 15 मंत्रियों को उतारा मैदान में
9 Oct, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें कुल 64 विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम शामिल है। भाजपा ने 15 पूर्व मंत्री और तीन सांसद को टिकट दिया गया है। इस सूची से पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब तक 85 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम घोषित हो गए हैं। पांच पर नाम जारी करना बाकी है। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 64 सीटों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।
आज जारी सूची में पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहिले, धमतरी विधायक रंजना साहू व दयालदास बघेल को मौका दिया गया है। बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को मौका दिया गया है। सूची में कुछ दिनों पहले वायरल सूची में शामिल ज्यादातर नाम है।
तीन सांसदों को पार्टी ने उतारा मैदान में
भाजपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक इस बार पार्टी ने सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। सरगुजा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं गोमती साय को पत्थल गांव से मौका दिया गया है। इसके अलावा अरूण साव लोरमी विधानसभा से मैदान पर होंगे।
पहले चरण में सात नवंबर को होगा मतदान
सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा तीन दिसंबर को होगी।
70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 को होगा मतदान
पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की आठ विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें से 13 आरक्षित व सात अनारक्षित सीटें हैं। वहीं दूसरे चऱण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की 13 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं। इनमें बस्तर संभाग की जगदलपुर सीट के अलावा सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं डोंगरगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: जनजागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम आयोजित
8 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान लोगों में जनजागरूकता व जनभागीदारी सुनिश्चित कर वन्यजीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू एवं सफारी में वन मंत्री मोहम्मद अकबर के दिशा-निर्देशन तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य बल प्रमुख व्ही. निवास राव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा आयोजित किए गए।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नंदनवन जू एवं सफारी, नवा रायपुर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान 02 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता रैली, 03 अक्टूबर को वन्यजीवों की पारिस्थितिकी तंत्र में भूमिका, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 04 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह 05 अक्टूबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 06 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जंगल सफारी/बॉटनिकल गार्डन से संबंधित और 08 अक्टूबर बर्ड वाचिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
औषधीय पौधों की खेती का सफल प्रयास - छत्तीसगढ़ के किसानों में जगी नई आस
8 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण औषधीय पौधे- सैलेशिया, नन्नारी, मिल्क थिसल, पुदीना, यलंग-यलंग, सिट्रोडोरा एवं गुड़मार आदि पौधे का छत्तीसगढ़ में कृषिकरण को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। इन प्रजातियों के कृषिकरण से किसान प्रति एकड़ 75 हजार से डेढ़ लाख रूपए तक की आमदनी प्राप्त कर सकते है।
इस संबंध में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में औषधीय प्रजातियों का कृषिकरण किए जाने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेती के अतिरिक्त अन्य फसल के वाणिज्यिक कृषिकरण को बढ़ावा देकर स्थानीय कृषकों के आर्थिक लाभ को बढ़ाना एवं कृषिकरण के प्रति उनका मनोबल बढ़ाना है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. निवास राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में औषधि पादप बोर्ड द्वारा किसानों को दी जा रही सहुलियत के फलस्वरूप इनकी खेती के लिए भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 108 एकड़ में प्रायोगिक तौर पर बच की खेती तथा 800 एकड़ से अधिक रकबा में लेमन ग्रास की खेती की जा रही है।
राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जलवायु औषधीय प्रजातियों के लिए बहुत उपयुक्त है। बोर्ड का यह प्रयास है कि किसानों को उपरोक्त प्रजातियों के फायदे एवं कृषिकरण की जानकारी देकर इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना। उक्त प्रजातियों के कृषिकरण का प्रयास बोर्ड द्वारा जा चुका है, जो सफल हुआ है। ये औषधीय पौधे कई बीमारियों में उपयोग किये जाने के कारण इनका बाजार मांग अधिक होने के साथ-साथ अत्यधिक मूल्य वाले प्रजातियॉ है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड जे.ए.सी.एस. राव ने जानकारी दी कि इसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना एवं पलायन करने वाले युवाओं को भी बेहतर भविष्य की तरफ ले जाना है। उक्त प्रजातियों के कृषिकरण हेतु निःशुल्क पौधे एवं मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य पंरपरा एवं औषधि पादप बोर्ड द्वारा दिया जा रहा है एवं बोर्ड द्वारा मार्केटिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
सैलेशिया बहुवर्षीय काष्ठीय लता वाली झाड़ी है इसके जड़ औषधीय महत्व के होते है, जिनका उत्पादन किया जाता है। इसके जड़ का उपयोग मोटापा कम करने व मुख्य रूप से डायबिटिस रोग में किया जाता है। साथ ही इसके तने में भी औषधीय गुण सैलेषिलॉन मैंजीफेरीन पाये जाते है, जिसका बाजार मांग है। इसकी खेती बीज एवं तने के कटिंग से की जाती है। एक एकड़ में रोपण हेतु 3000 पौधे की आवश्यकता होती है। एक एकड़ से सालाना 2.00 लाख रूपये प्राप्त होता है। इसे प्रत्येक 4 वर्षो में संग्रहण किया जाता है।
नन्नारी एक बहुवर्षीय काष्ठीय लता है, जिसके जड़ का उपयोग औषधीय में किया जाता है। इसके जड़ में बिटा-साइक्लोडेस्ट्रीन (वनीला फ्लेवर) पाया जाता है। यह एन्टीआक्सिडेंट से भरपूर होता है। जिसका उपयोग हर्बल हेल्थ ड्रिंक्स में किया जाता है। इसकी बाजार मांग अंतराष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक है। इसके खेती से किसान एक एकड़ से 1.5 साल में 5 से 6 लाख रूपये की आय प्राप्त कर सकते है। जो कि अन्य फसल के ख ेती से प्राप्त नही की जा सकती है। इसकी खेती हेतु रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। पौधे से 18-30 माह में जड़ का संग्रहण किया जाता है। एक एकड़ से 2 टन सूखा जड़ प्राप्त होता है। इसका बाजार मूल्य 300 रू. है। एक एकड़ से किसान को 5 से 6 लाख रू. आय प्राप्त होती है।
मिल्क थिसल बहुवर्षीय शाकीय पौधा है। यह एक प्रकार का खरपतवार जैसा है, जो आसानी से फैलता है। यह एक शोध पौधा है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से लीवर रोग में किया जाता हैे। इस कारण इसका बाजार मांग अत्यधिक है। इसे किसी भी प्रकार के मिट्टी में लगाया जा सकता है। इसके बीज का छिड़काव कर खेती की जाती है। इसके बीज का छिड़काव अक्टूबर माह में किया जाता है। इसके बीज का संग्रहण जुलाई से अगस्त माह में किया जाता है। इस पौधे की यह विशेषता है कि इसे कम पानी एवं किसी भी प्रकार के मिट्टी में लगाया जा सकता है। यह एक रवी फसल है, जो धान के फसल लगाने के पश्चात इस फसल को लगाकर किसान एक एकड़ से लगभग 50 से 60 हजार का मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
पुदीना सामान्य शाकीय पौधा है, यह रवी फसल के रूप में अक्टूबर माह में लगाया जाता है, जो 4 से 5 माह में तैयार हो जाता है। इसे खरीफ फसल के बाद वाणिज्य फसल के रूप में छत्तीसगढ़ में 2 वर्षो से सफल कृषिकरण किया जा रहा है। एक एकड़ से लगभग 30 से 50 किलोग्राम तेल प्राप्त किया जाता है। किसान अपने खेत में लगाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। यह बहुत ही कम देखभाल वाला पौधा है। इसके तेल की बाजार मांग अच्छी है। पुदीना की खेती से किसान एक एकड़ से 30 से 50 हजार रूपए तक की आय प्राप्त कर सकते है।
खुशबूदार पौधे में यलंग-यलंग, जिसे इत्रों की रानी कहते है। यह तेजी से बढ़ने वाला वृक्ष है। इसके पेटल से खुशबूदार तेल प्राप्त होता है। यह छत्तीसगढ़ के जलवायु में आसानी से उगाया जा सकता है। इसके तेल का उपयोग एंजाटि, उच्च रक्तचाप आदि में मुख्य रूप से किया जाता है। तीन वर्ष पश्चात् पौधे से फूल उगने लगते है। इसके तेल की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में पौधे का कृषिकरण करने पर किसानों को कई गुणा लाभ इस फसल से होगा जो अन्य पारंपरिक खेती ज्यादा है।
अन्य सुगंधित पौधे के रूप में सिट्रोडोरा, जो ऊंचा वृक्ष है। यह छत्तीसगढ़ के जलवायु में आसानी से उगाया जा सकता है। इसके लिए अच्छी धूप, जल निकासी क्षेत्र व बंजर भूमि में भी लगाया जा सकता है। इसे 4 से 5 वर्ष में जमीन से 5 फीट छोड़ कर तने को काट देने के उपरांत आये पत्तियों का संग्रहण किया जाता है। इसकी पत्तियों से नींबू की सुगंध आती है। इसका तेल एंटीसेप्टिक व जीवाणुरोधी है। इसका उपयोग खांसी और गले में खराश व अन्य संक्रमण में राहत के लिए किया जाता है। इसके तेल का बाजार मूल्य 1200 प्रति लीटर है एवं किसान इसकी खेती कर एक एकड़ से एक लाख रूपए सालाना आय प्राप्त कर सकते हैं।
छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश
8 Oct, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार यहां छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। मासूम ने रोते हुए स्वजन को जानकारी दी। इसके बाद स्वजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग आरोपित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पाक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार उरला थाना क्षेत्र में एक किरायेदार के नाबालिग बेटे ने मकान मालिक की बेटी से दरिंदगी की कोशिश की। कुछ समय बाद मासूम रोते हुए घर लौटी। बच्ची के रोने पर स्वजन ने पूछताछ की तो मासूम ने किराएदार के नाबालिग बेटे पर गंदा काम करने की बात बताई।
इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना उरता थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। वहीं नाबालिग के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
खराब सड़क के चलते कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
8 Oct, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेली से पंडरिया के बीच नेशनल हाइवे के खस्ताहाल सड़क के चलते आय दिन दुर्घटना सामने आती रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदहाल सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है। राहगीर रोजाना इसके चलते दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। इस जानलेवा सड़क पर फास्टरपुर के पास मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव परिवार के साथ पंडरिया मार्ग से मुंगेली आते वक्त दुर्घटना के शिकार हो गए।
वकील दंपति के बताए अनुसार, फास्टपुर के पास बड़े गड्ढे में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें वकील व उनके परिवार को कोई हताहत नहीं हुआ, इस दुर्घटना में उनके कार का चेम्बर फट गया। उनकी कार को नुकसान पहुंचा है। अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर-एसपी के नाम लिखित में ज्ञापन देकर एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व हर्जाना दिलाये जाने की मांग की है। इधर, इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने कहा कि लोगों की शिकायत को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है, लगातार एनएच विभाग को निर्देशित कर रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है।
शराब में नशे की गोली मिलाकर उतार था मौत के घाट, दोषियों को उम्रकैद की सजा
8 Oct, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी (मोहरंगिया नाला मरघट के पास) में 13-14 दिसंबर 2022 को हुई युवक की हत्या मामले में दो दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बेमेतरा जिला कोर्ट के प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने प्रकरण पर फैसला सुनाते हुए आरोपी राहुल साहू पिता रामकुमार साहू, 18 वर्ष व शेषकुमार साहू उर्फ साजन पिता दिनेश साहू, 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जमकुही (बछेरा) थाना व जिला मुंगेली को धारा 302, 34 के अपराध में आजीवन कारावास और एक हजार-एक हजार रुपए का अर्थदंड से दंडित करने का फैसला सुनाया है।
घटना को लेकर बताया गया 13-14 दिसंबर 2022 की मध्य रात में ग्राम खैरी स्थित मोहरंगिया नाला मरघट के पास नवागढ़ थाना क्षेत्र में आरोपी राहुल साहू व शेष कुमार साहू उर्फ साजन समेत एक नाबालिक के साथ मिलकर मृतक आनंद साहू को पहले शराब में नशीली गोली खिलाकर उसे चाकू, ईंट-पत्थर से उसके गले और सिर पर तबाड़तोड़ वार किए। जिससे आनंद साहू की मौत हो गई। मृतक के शव को उन्होंने नाले के किनारे फेंक दिया। महेश निषाद नामक एक व्यक्ति को फंसाने के मकसद से उसके नाम का पर्चा व पुलिस विरोधी बातें लिखकर घटनास्थल के आसपास फेंका था। इस मामले में पुलिस की जांच में राहुल साहू, शेषकुमार साहू व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपी राहुल व शेषकुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सड़क हदसा : अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, दो की मौत
8 Oct, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत के चुइया मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल बताया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के बेटे संतोष ने बताया कि वे दोनों बाइक से शनिवार की शाम 5 बजे कोरबा टीपी नगर आए हुए थे। वापस गांव कोसगाई लौट रहे थे कि इस दौरान ये हादसा हुआ है। उनकी बाइक में ब्रेक कम था, उसने पिता को बाइक चलाने मना भी किया, लेकिन वो नहीं माने और बाइक चलाते आ रहे थे कि चुइया मोड़ के पास बाइक में ब्रेक नहीं लग रहा था। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी।
संविधान को सर्वोच्च मानते हुए इसकी रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी, क्योंकि संविधान हमें अधिकार सम्पन्न बनाता है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
7 Oct, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवँ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्यमंत्री बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर जयंती के दिन यह बात सामने आयी कि बाबा साहब की वर्तमान मूर्ति बहुत पुरानी और खण्डित हो गई है इसलिए इसके स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना की जाये। यह जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई, निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला, प्रक्रिया पूर्ण की और मूर्ति भी अब निर्माणाधीन है । आज मूर्ति स्थापना कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है, इस अवसर पर मैं आप सभी को बधाई एवँ शुभकामनाएं देता हूं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर चलकर हम समाज और देश को आगे ले जा सकते हैं । उन्होंने हमें जो संविधान दिया है वह सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ी ताकत है । इसी संविधान के तहत हम सभी को अधिकार और बहुत सी स्वतंत्रताएं मिली हैं । अब यदि संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जाएगा तो यह देशवासियों को कमजोर करने का प्रयास होगा, जिससे देश भी कमजोर होगा । संविधान को सर्वोच्च मानते हुए संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि यही संविधान हम सभी को अधिकार सम्पन्न बनाता है ।