छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
टेंशन में बिलासपुर की जनता, अमर को जिताना नहीं चाहती, शैलेश को योग्य नहीं मान रहे और बाकी के बारे में सोचना भी नही चाहती, आखिर जिताएं किसको ?
14 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । इस विधान सभा चुनाव में बिलासपुर की जनता बहुत तनाव में है। उन्हे ये तय करने में बड़ी माथा पच्ची करना पड़ रहा है की आखिर किसको चुनाव जीताकर विधानसभा भेजे ? क्योंकि एक को जिताना नहीं चाह रहे है और दूसरा उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहा है। अब पशोपेश में फंसे वोटर किस पर भरोसा कर रहे है ये 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। फिलहाल वोटर खूब माथापच्ची कर रहे है।
विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। नेता अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को खुश करने में लगे हुए है तो अधिकारी शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में व्यस्त है। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल धीरे धीरे परवान चढऩे लगा है। इधर चुनावी माहौल शुरू होते ही नेताओं का टेंशन बढ़ गया है। लेकिन बिलासपुर विधानसभा में मामला बिल्कुल उलट है। यहां के नेता कितने तनाव में है ये तो अभी पता नही चला है लेकिन जनता जरूर टेंशन में आ गई है। क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर वो बिलासपुर से किसको चुनकर विधानसभा भेंजे ? क्योंकि अभी तक जिन प्रत्याशियों के नाम सामने आए है उनमें से कोई भी वोटर की उम्मीद पर खरा नही उतर पाए है। इसके बाद भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके है। भाजपा ने तो बिलासपुर से अमर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन कांग्रेस की सूची अभी आनी है। हालांकि लोग मान के चल रहे है की कांग्रेस शैलेश पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाएगी। आप पार्टी ने भी उज्ज्वला कराड़े को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद शहर में चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। चौक - चौराहों से लेकर घर के ड्राइंग रूम तक केवल चुनावी चर्चा हो रही है। अब चर्चा होगी तो स्वाभाविक रूप से प्रत्याशियों की भी चर्चा होगी। क्योंकि बहुत से मतदाता ऐसे है जो पार्टी या विचारधारा नहीं बल्कि प्रत्याशी देखकर वोट देते है। यही वोटर हार जीत का फैसला करते है। यही कारण है कि शहर में इन दिनों केवल दो ही प्रत्याशियों की चर्चा हो रही है। जिसमे से एक भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल है और एक कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी शैलेश पांडेय। जब अमर अग्रवाल का नाम सामने आता है तो लोग नाक भौं सिकोडऩे लगते है और 20 साल के उनके कार्यकाल को याद करने लगते है। जिसमें सिवरेज, नाली, फुटपाथ और ढेरों अनुपयोगी निर्माण कार्य शामिल रहते है। सरकारी जमीन की अफरा तफरी भी इस चर्चा में शामिल होता है। इन सब की समीक्षा करने के बाद वोटर उनके नाम को लेकर कान पकड़कर तौबा करने लगती है। उसके बाद शैलेश पांडेय के पांच साल के कार्यकाल का समीक्षा करने लगते है तो आखिर में लोग एक ही निष्कर्ष में पहुंच रहे है की शैलेश अभी अयोग्य, अपरिपक्व और अब्यवस्थित लीडर है। यही कारण है कि बिलासपुर के वोटर पशोपेश में है की आखिर किस चुने। विधायक चुनने का पूरा तनाव बिलासपुर की जनता पर आ गई है। क्योंकि विचारधारा से प्रभावित वोटर अपनी अपनी पार्टी के नेताओं को वोट देगी। बिकाऊ वोटर दारू, मुर्गा, पायल, बिछिया, साड़ी और नगदी में बिक जाएंगे। इसके बाद विधायक बनाने का पूरा बोझ ऐसे वोटरों के सिर आ गया है जो प्रत्याशी देखकर वोट देते है। ऐसे प्रबुद्ध वोटर तनाव में है की कही कोई गलती न हो जाए। फिलहाल हम सबको को ऐसे ही वोटरों के भरोसे में रहकर 3 दिसंबर का इंतजार करना है।
गुण्डागर्दी, गैंगवार, अपराधमुक्त शहर बनाना पहली प्राथमिकता: अमर
14 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कुंदन पैलेस में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल ने कहा, चुनाव में कौन कांग्रेस का प्रत्याशी है, यह गौण है, उन्होंने शहर में बढ़ती गुण्डागर्दी, कांग्रेस के दो गुटों के गुण्डों के बीच गैंगवार, लोगों की जमीनों पर गुण्डागर्दी कर अवैध कब्जा, रातोंरात नक्शे-खसरों की अफरातफरी, हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं से शहर अशांत हो गया है, आम लोगों का जीवन खतरे में है। इन गुण्डों को कांग्रेसी नेताओं का खुला संरक्षण है। श्री अग्रवाल ने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि 03 दिसम्बर 2023 को चुनाव परिणाम आने के बाद अपराधियों को शहर छोंड़कर जाना पड़ेगा, शांति व्यवस्था कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कांग्रेस विधायक तथा मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर के लिए कुछ नही किया। भाजपा शासनकाल की तमाम योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण ही हुआ है। वर्तमान विधायक पूरे पॉंच साल अपनी नाकामी का रोना रोते रहे। भाजपा की सरकार बनने के तीन वर्ष के भीतर तमाम अधूरी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।
इससे पूर्व सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की शुरूआत बिलासपुर से हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए सांसद सुश्री पाण्डेय ने कहा कि वे अभी भी मोबाईल पर बच्चों का गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे नाकाम सरकार छत्तीसगढ़ में है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ के कल्याण के केन्द्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरूण साव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि भाजपा से भी अधिक इस बार मतदाता परिवर्तन करने के लिए मतदान की तारीख आने का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि, अशोक विधानी, विभा राव, पूजा विधानी, किशोर राय, हरिशंकर दुबे, एम.केे.पाण्डेय, डॉ. अशोक दीक्षित, कन्हैया विधानी, अजित सिंह भोगल, चंदू मिश्रा, निम्मा जीवनानी, अरविंद बोलर, संदीप दास, जुगल अग्रवाल आदि मंचासीन थे। सम्मेलन का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया, वंदे मातरम् गीत से सम्मेलन का शुभारम्भ तथा राष्ट्रगान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर चंदना गोस्वामी, प्रतिभा मिश्रा, मिनाक्षी यादव, शोभा कश्यप, दीपशिखा यादव, रीना गोस्वामी, संतोषी देवागंन, सोनम साहू, स्वाति गुप्ता, जयश्री चौकसे, रजनी यादव, लोकेश्वरी राठौर, योगिता सिंह, कंचन दूसेजा, शैल कश्यप, गंगा साहू, मनीषा नंदी, करूणा यादव, किर्ती झा, वैभव गुप्ता, अरूण लास्कर, पंकज जायसवाल, मनीष अग्रवाल, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, रोशन सिंह, मोनू रजक, साहिल कश्यप, सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
बिलासपुर को एजुकेशन हब बनायेंगे- अमर
विजय संकल्प सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल, सरकार बनने पर कोटा-राजस्थान की तर्ज पर बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर संभाग के लगभग दस हजार युवक-युवतियॉं उच्च शिक्षा तथा कोचिंग के लिए बिलासपुर में रहते हैं और इतने ही प्रतिभागी पी.एस.सी. परीक्षा की कोचिंग ले रहे हैं, उनके लिए कोचिंग की सर्व सुविधायुक्त व्यवस्था की जाएगी। साथ ही युवाओं को रहने की अच्छी सुविधा तथा मार्गदर्शन मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि गत दिवस बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, साइंस कॉलेज मैदान की सभा में पी.एस.सी. में हुए घोटाले की जॉंच कराने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, जिसे सरकार में आते ही सबसे पहले अमल पर लाया जाएगा।
टिकट नहीं दिया तो समाज उतारेगा अपना प्रत्याशी: पप्पू साहू
14 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिला साहू समाज के महामंत्री पप्पू साहू ने कहा कि बिलासपुर जिला साहू मतदाताओं को हमेशा की तरह एक बार फिर ठगा जा रहा है। कहने को तो जातीय समीकरण को बैठाकर सीट दिए जाने की बात हो रही है। लेकिन दोनो राष्ट्रीय पार्टियां हर बार समीकरण से हटाकर साहू समाज को हाशिए पर रख देती हैं। उम्मीद है कि इस बार दोनो पार्टियां को बिलासपुर जिले के विधानसभा चुनावों में साहू समाज की मांग को गंभीरता से लेना होगा। अन्यथा समाज निर्दलीय प्रत्याशी उतारने को मजबूर होगी।
एक दिन पहले प्रेसवार्ता कर साहू समाज ने दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला साहू समाज के महामंत्री पप्पू साहू ने बताया कि बिलासपुर जिले में करीब चार लाख पचास हजार से अधिक साहू मतदाता हैं। खासकर तखतपुर, बिल्हा और बेलतरा के साहू मतदाता प्रत्याशी को जिताने में हमेशा निर्णायक साबित हुआ है। लेकिन कभी भी बेलतरा, बिल्हा और तखतपुर में साहू प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा गया।
पप्पू साहू ने बताया कि साहू मतदाता और प्रतिनिधि लगातार उपेक्षा से दुखी है। बावजूद इसके लोकतंत्र में अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं। दुख इस बात का है कि तीनों विधानसभा सभा क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका में होने के बावजूद किसी भी साहू प्रतिनिधि को दोनो राष्ट्रीय पार्टियों ने टिकट नहीं दिया। गया। सभी लोग जानते हैं कि साहू समाज से कम मददाता होने के बाद भी कई समाज को कई कई बार विधासभा टिकट दिया गया। लेकिन साहू मदताताओं का उपयोग सिर्फ मतदान के लिए किया गया।
पप्पू साहू ने जानकारी दिया कि बिल्हा में 40, तखतपुर में 45, बिलासपुर में 12, मस्तूुरी में 26 हजार से अधिक साहू समाज के मतदाता है। हमारी मांग है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जिले में कम से कम एक एक टिकट साहू समाज को दें। जिससे लोकतंत्र में बिलासपुर से साहू समाज अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करे। क्योंकि हर बार साहू समाज छले जाने के लिए तैयार नहीं है। समाज ने यह भी फैसला किया है कि यदि पार्टियों ने टिकट नहीं दिया तो समाज ने फैसला किया है कि बेलतरा, बिल्हा, और मस्तूरी बिलासपुर से एक एक निर्दलीय चेहरा मैदान में उतारेंगे।
नये कलेक्टर अवनीश शरण ने कार्यभार ग्रहण किया
14 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जिले के नये कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सवेरे यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने जिला कार्यालय में नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर कुणाल दुदावत से पद्भार लिया। श्री शरण के कार्यालय पहुंचने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवनीश शरण की पदस्थापना राज्य सरकार द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिला बिलासपुर में की गई है। श्री शरण वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे राजधानी रायपुर में संचालक तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में पदस्थ थे।
भीड़-भाड़ वाले बाजार से हटाया जाएगा अतिक्रमण, निगम व यातायात पुलिस की बैठक में लिया गया निर्णय
14 Oct, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । आइजी रायपुर रेंज रतन लाल डांगी और एसएसपी रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर सुगम-सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में नगर निगम जोन कमिश्नर एवं यातायात थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के भीतर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई और कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम उपायुक्त विनोद पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर आरके डोंगरे जोन-2, लोकेश चंद्रवंशी जोन-3, राकेश शर्मा जोन-4, सुशील चौधरी जोन-5, रमेश जायसवाल जोन-6, जसप्रीत बंबरा जोन-7, अरुण ध्रुव जोन-8, संतोष पांडेय जोन-9 एवं दिनेश कोसरिया जोन-10 के साथ सभी जोन के यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
यह होगी कार्रवाई
प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों के आसपास यातायात को प्रभावित कर लगने वाले अवैध ठेले-खोमचे पर संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख बाजार क्षेत्र में ग्राहकों द्वारा दुकान के बाहर वाहन पार्क कर खरीदारी की जाती है, जिसके कारण सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा होती है, ऐसे ग्राहकों के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल की सुविधा देना। कुछ प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों एवं चौक-चौराहों पर रोड मार्किंग, मार्किंग व जेब्रा क्रासिंग मिट गई है जिसे पुनः मार्किंग करना आवश्यक है। शहर के बहुत सारे मार्गों की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी, जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं, जिन्हें तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ठेले-खोमचे वालों का अतिक्रमण रहता है। लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा। वहीं संयुक्त अभियान चलाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में निर्णय लिया गया।
रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क, अक्टूबर में चुभ रही धूप, गर्मी ने किया बेहाल
14 Oct, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से प्रदेश भर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे। प्रदेश भर में एआरजी डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। तेज धूप के साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी भी थोड़ी बढ़ी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश भर में इस वर्ष एक जून से लेकर 30 सितंबर तक 1061 मिमी सेज्यादा बारिश हुई है। वहीं रायपुर जिले में भी एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हुई है।
अक्टूबर आखिरी हफ्ते से गिरेगा न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अक्टूबर आखिरी हफ्ते से न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट शुरू होगी,इससे ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। इन दिनों दिन छोटा होते जा रहा है और रात बड़ी हो गई है।
सरगुजा के घनी आबादी में पहुंचा 11 हाथियों का दल, लोगों में दहशत
14 Oct, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथियों की निगरानी में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है, इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। 11 जंगली हाथियों का दल भोर में नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में प्रवेश कर गया लेकिन वन कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लगभग एक घंटे तक हाथी नगर पंचायत लखनपुर के आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर पुराने इंजीनियरिंग कालेज से लगे जंगल में चले गए।
इस दौरान नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में आपाधापी का माहौल बना रहा। वन विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी- कर्मचारी लोगों को सतर्क करने नहीं पहुंचा। पुलिस की एक टीम हाथियों को असुरक्षित तरीके से नहीं खदेड़ने नागरिकों को समझाइश देते हुए जंगली हाथियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकलना के काम में लग रहा। हाथी नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र के नजदीक जंगल में ही जमे हुए हैं। आसपास झाड़ीपुर और शांति नगर बस्ती है हाथियों के आ जाने से लोग भयभीत हैं।
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर क्षेत्र से 11 हाथियों का दल लगभग एक माह पहले उदयपुर वन परिक्षेत्र में आया था। जंगली हाथियों का यह दल लगातार अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास ही विचरण कर रहा था। जंगली हाथियों ने उदयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचलकर मारने के अलावा बड़े रकबे में धान मक्का सहित दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
हाथियों के क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत
शुक्रवार को हाथियों का यह दल उदयपुर व लखनपुर के बीच में स्थित जजगी होते हुए लखनपुर क्षेत्र के लटोरी पहुंच गया था। शनिवार की सुबह लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में उस समय आपाधापी की स्थिति निर्मित हो गई जब लोगों ने 11 हाथियों को नगर पंचायत के राजाखार क्षेत्र में विचरण करते हुए देखा। दल में हाथियों के बच्चे भी हैं।
आबादी क्षेत्र से लगे खेतों में विचरण करते हुए हाथियों के आगे बढ़ने की सूचना समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जंगली हाथियों को देखने पहुंच गए। फोटो खींचने और वीडियो बनाने वालों में होड़ मची रही। इंसानी हलचल बढ़ने के कारण जंगली हाथियों का यह दल आबादी क्षेत्र से लगे धान के खेतों से होते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा।
चूल्हट नदी के पास से फिल्टर प्लांट होते हुए जंगली हाथियों का यह दल राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़ा। बड़ी संख्या में लोग हो हल्ला करते रहे लेकिन वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। सूचना पर पुलिस की डायल 112 की टीम सजग हुई। हाथियों को रिहायशी क्षेत्र से निकालने किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसे ध्यान में रखते हुए जिस दिशा में वे आगे बढ़ रहे थे उधर न जाने लोगों को सलाह दी जाती रही।
जंगली हाथियों का यह दल फिल्टर प्लांट के पास से होते हुए पुराना बाजारपारा से अंबिकापुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। उस दौरान मार्ग में वाहनों की आवाजाही नहीं थी। राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज भवन से ठीक ऊपर के जंगल में हाथी चले गए।
लगभग 45 मिनट से एक घंटे के भीतर जंगली हाथियों का यह दल नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में विचरण करने के बाद जंगल में चला गया। जिस जंगल में हाथी पहुंचे उसके आसपास ही दो बड़ी बस्ती भी है, लेकिन वहां रहने वाले लोगों को इसकी सूचना तक नहीं मिल सकी। सौभाग्य था कि भोर का समय था और लोग जंगल के आसपास नहीं थे अन्यथा अनहोनी भी हो सकती थी। जंगली हाथियों ने नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में धान की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
फिल्टर प्लांट के पास जंगली हाथी करंट की चपेट में आने से भी बाल - बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फिल्टर प्लांट के पास असुरक्षित तरीके से बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। यहां से गुजरते समय दो हाथियों को बिजली का करंट लग गया था जिससे वे छिटक कर दूर गिर गए थे। थोड़ी देर के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी। करंट का हल्का झटका लगने के कारण जमीन पर गिरे हाथी तत्काल उठ खड़े हुए, अन्यथा जंगली हाथियों की जान भी जा सकती थी।
इसकी सूचना बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी गई। तत्काल बिजली आपूर्ति रोक दी गई ताकि हाथियों को नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरते समय कहीं भी करंट का झटका न लगे। इस घटनाक्रम के बाद जंगली हाथी भी तेजी से आगे बढ़ने लगे। इंसानी चहलकदमी तथा शोरगुल के कारण हाथी ज्यादा देर आबादी क्षेत्र में नहीं रुके। लखनपुर के पुराने बाजारपारा क्षेत्र से होकर हाथियों का यह दल गुजरा है। अभी भी हाथी नगर पंचायत क्षेत्र के नजदीक ही जमे हुए हैं।
राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में छात्रा हिमांगी हालदार को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
14 Oct, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली में दसवीं राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता भारत माता आंग्ल माध्यम शाला की छात्रा हिमांगी हालदार ने देशभर में अपने नवाचार और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम राजघाट (विज्ञान भवन) में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में विजेता का खिताब मिला है।
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन और भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए इनोवेशन को प्लेटफार्म प्रदान करना और स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित मूल विचारों/नवाचारों को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष जिला स्तर से प्राप्त सात लाख आइडिया से 441 छात्र-छात्राओं को उनके आइडिया और प्रोटोटाइप के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आमंत्रित किया गया। इसमें भारतमाता आंग्ल माध्यम शाला बिलासपुर की छात्रा हिमांगी हालदार के प्रोटोटाइप एंटी मिल्क स्पिलिंग डिवाइस को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का सम्मान प्राप्त हुआ।
विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में हिमांगी को केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने छात्रा को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव वैज्ञानिक अभय करंदीकर, राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान के डायरेक्टर अरविंद रानाडे ने हिमांगी का उत्साह भी बढ़ाया।
देशभर से आए प्रतिभागी
इस राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में संपूर्ण देश के सभी राज्यों से चयनित प्रतिभागी इसमें भाग लेते हैं। हिमांगी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन से पहले जिला स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया था। एंटी मिल्क स्प्लिंग डिवाइस द्वारा अपने घरों में दूध उबलकर कर गिरने की समस्या को आसानी से हल किया है। इस बर्तन की कीमत 80 रुपये तय की गई है। इसका डिजाइन पेटेंट छात्रा हिमांगी के नाम से है।
राष्ट्रपति भवन में अब रखेंगी कदम
उल्लेखनीय है कि छात्रा अब फेस्टिवल आफ इन्वोवेशन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के समक्ष अपना प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगी। सकुरा प्रोग्राम के तहत जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। छात्रा की इस सफलता पर राज्य नोडल अधिकारी हरीश वारु, अमित घोष, शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी. सहित सभी शिक्षिकाओं ने खूब सराहना की है।
नवरात्र में डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, भक्तों के लिए अच्छी खबर
14 Oct, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवरात्र में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए प्रदेश सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। अगर आप भी नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
दरअसल, नवरात्र पर लंबी दूरी की ट्रेनें और पैसेंजर डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य कई घोषणाएं करते हुए रद की गई अनेक ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इससे माता के दर्शन करने जाने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन ने अक्टूबर और नवंबर की कई तारीखों पर जिन ट्रेनों को रद कर था, उनमें से कई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। जिन रद ट्रेनों को चलाया जाएगा, उनमें मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। खासतौर पर जोधपुर रेलवे और झारसुगुड़ा में ब्लाक की वजह से रद की गई और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को रि-स्टोर किया गया है।
यही नहीं, हर वर्ष की तरह रेलवे ने नई टाइम टेबल जारी करने की प्रक्रिया भी पूरी कर एक अक्टूबर से इसे लागू कर दिया है। इसके अनुसार अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनों के आने-जाने के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। स्टेशन स्तर पर ट्रेनों के पांच से 10 मिनट फास्ट होने का दावा नए टाइम टेबल में किया जा रहा है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर और 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर व अजमेर के मध्य रद की गई थी। अब इन रद ट्रेनों को निर्धारित समयानुसार चलाने की घोषणा की गई है।
रेलवे मंडल साल में एक बार एक अक्टूबर से ट्रेनों के परिचालन समय में थोड़ा बदलाव करता है, लेकिन पिछले कई महीनों से न तो पूरी ट्रेनें ब्लाक की वजह से चल पा रही हैं और न ही निर्धारित समय पर चल रही हैं। हर रोज चार से छह घंटे विलंब से ट्रेनें रायपुर पहुंच रही हैं। इसकी वजह से रेल यात्री परेशान हैं। ऐसे में नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें चलेंगी या नहीं, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता।
अधिकारियों का कहना है कि चारों दिशाओं में पटरी और सेक्शन सुधार के साथ ही दूसरी, तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम इन दिनों चल रहा है। रेल विकास का यह काम वर्ष 2024 तक चलेगा, यही कारण है कि कई बार ट्रेनों को रद किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 229 ट्रेनों की सूची नई रेलवे समय-सारिणी के अनुसार जारी की गई है। अप एवं डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों के समय में कुछ स्टेशनों में एक अक्टूबर से बदलाव तो कई स्टेशनों में समय यथावत रखा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा जैसे स्टेशनों में आने-जाने वाली ट्रेनों के समय में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
मां बंलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में 15 से 23 अक्टूबर तक मनाए जा रहे नवरात्र पर्व पर मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव के साथ गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल का रायपुर तक चलाने का फैसला लिया है। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव दिया है।
ये चारों रद ट्रेनें चलेंगी
- दो नवंबर को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
- एक नवंबर को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
- 30 और 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
- दो नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस।
झारसुगुड़ा ब्लाक से रद ये छह ट्रेनें भी चलेंगी
- 17 और 18 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
- 19 और 20 अक्टूबर को इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
- 16 और 17 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 17 और 18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
- 12 अक्टूबर से रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल और दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू ट्रेन नवरात्र पर्व के दौरान दोनों तरफ से चलेंगी।
सरकार बनने पर 1 लाख महिलाओं को देंगे रोजगार: अमर
13 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आज से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज से धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। व्यापार विहार में बिलासपुर मर्चेंट एसोशिएशन से उन्होंने समर्थन मांगा और भाजपा को जिताने की अपील की श्रीराम क्लाथ मार्केट अग्रसेन चौक तथा व्यापार विहार में सभी व्यापारियों से मिलकर उन्होंने भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इसके पहले अमर अग्रवाल ने आज महिला शक्ति वंदन तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए।
राम मंदिर में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा शासनकाल में हमने महिलाओं एवं बहनों के हाथ मजबूत करने के लिए रेडी टू इट आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 80 हजार महिलाओं को रोजगार दिया था, लेकिन कांग्रेस ने बहनों के लिए कोई नीति नहीं बनाई और 1 लाख बहनों से रेडी टू इट का काम छिन कर कांग्रेस की सरकार ने उत्तर प्रदेश के एक ठेकेदार को इसका ठेका दे दिया।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 1 लाख महिला समूह को रोजगार देंगे और राज्य शासन की पूरी खरीदी महिला समूह से की जाएगी एवं 10-10 लाख का लोन महिला समूह को देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार का प्रयास महिलाओं को सशक्त बनाने का है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को राजनीति में आगे लाने के लिए लोकसभा तथा विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल सदन में लाया और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के इस बिल में राष्ट्रपति ने इस पर मोहर भी लगा दी है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर आये थे हमारी बहनों ने उनका जिस तरह से स्वागत किया वे गदगद हो गये और देश के विकास में बहनों का योगदान के लिए भाजपा ने सबसे पहले संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई और भाजपा शासन काल में ही पंचायती राज में पंच से लेकर जिला पंचायत जनपद तक 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया ताकि महिलाएं आगे बढ़ सके।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। आज नारी शक्ति बंदन के कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा ने सबसे पहले संगठन में 33: महिलाओं को जिम्मेदारी दी और संगठन में महिलाओं को जिम्मेदारी देने का संविधान भाजपा ने सबसे पहले बनाया और भाजपा शासन काल में ही पंचायती राज में 50: महिलाओं को आरक्षण देने का काम भाजपा सरकार ने किया। भाजपा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अनेक योजना बनाई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2026 के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सदन में 33: महिलाओं की भागीदारी के लिए आरक्षण लाया है।
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन गया है। आज राम मंदिर में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी ,आर विभाराव ,संध्या सिंह जयश्री चौकसे, अरुणा दीक्षित, सुधा गुप्ता ,शोभा कश्यप चंद्रा गोस्वामी, स्नेह लता शर्मा, मनीषा भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत स्नेह लता शर्मा पंचम ,तुलसी झा, रजनी यादव के अलावा अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरुणा दीक्षित ने किया। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने एवं बिलासपुर विधानसभा से भाजपा का विधायक सदन में भेजने का संकल्प लिया।
शहर में चाकूबाजी, छात्र की मौत पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक
शहर में चाकूबाजी, छात्र की मौत पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक सरकंडा खेल परिसर में देर रात रायगढ़ के रहने वाले साइंस कालेज के एम.एस.सी. के छात्र देवव्रत सिंह पैकरा की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने दुख जताया है और कहा है कि प्रदेश में पिछले 5 साल से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। छात्र की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले वे अपराधों को रोकने के लिए काम करेंगे। किसी प्रकार की गुंडागर्दी, भू माफिया को भाजपा शासन काल में राजनैतिक संरक्षण नहीं मिलेगा। अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
व्यापार विहार का विकास भाजपा शासन काल में हुआ- अमर
आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने व्यापार विहार तथा श्रीराम क्लाथ मार्केट अग्रसेन चौक में व्यापारियों से मिलकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा। व्यापार विहार में मर्चेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष विनोद मेघानी एवं पदाधिकारियों सुनिल सोंथलिया, कन्हैया विधानी के साथ उन्होंने सभी दुकानों में पहुंचकर वोट मांगे और भाजपा को जिताने की अपील भी की। शहर के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने अमर अग्रवाल को अपना पूरा समर्थन देने आश्वस्त किया है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा शासन काल में ही व्यापार विहार की 300 दुकानों का विस्तार किया गया एवं व्यापार विहार में सभी दुकानदारों के लिए मूलभूत सुविधाएं नाली, पानी, सड़क, बिजली एवं पार्किंग के लिए भाजपा शासन काल में ही राशि स्वीकृत हुई और आज संभाग का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र व्यापार विहार में है।
मर्चेंट एसोशिएसन के पदाधिकारियों अध्यक्ष विनोद मेघानी, कमल विधानी, सुनील सोंथलिया, कन्हैया विधानी, राजू धमेचा, मुकेश विधानी, राजू सलूजा, दिलिप, नानक खटूजा, पवन वाधवानी, अनिल वाधवानी, जुगल अग्रवाल के साथ आज आज पूर्व मंत्री ने सभी दुकानों में पहुंचकर भाजपा को जिताने समर्थन मांगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, रोशन सिंह, जुगल अग्रवाल, पंकज तिवारी, अमित सिंह, शरद यादव, नवीन उभरानी के अलावा व्यापार विहार के अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।
अर्चना गौतम पहुंची जिला कोर्ट, नवा रायपुर में हुई घटना को लेकर दर्ज कराया बयान
13 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । बिग बास 16 फेम टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम शुक्रवार को रायपुर पहुंचीं। उन्हें जिला कोर्ट से समन जारी हुआ था, इसी वजह से वे रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश हुईं। उन्होंने कोर्ट को नवा रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान हुई बदसलूकी के बारे में बताया। कोर्ट ने उनका बयान दर्ज किया है। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से केस को लेकर चर्चा भी की। कुछ दिनों पहले अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ महिलाएं अर्चना के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। इस घटना के दौरान उनके पिता भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। तब अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई माब लिंचिंग की घटना के बारे में सारी जानकारी शेयर की थी। अर्चना गौतम ने वर्ष 2021 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। हाल ही में वह नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं, तो वहां उनके साथ बदसलूकी की गई। अर्चना गौतम ने 10 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।
नवा रायपुर अधिवेशन में बदसलूकी की गई
अर्चना गौतम ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा है कि नौ अक्टूबर 2023 को दी गई रजिस्टर्ड पुलिस शिकायत पर पूरी घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है, क्योंकि मुझ पर और मेरे पिता के उपर जानलेवा हमला हुआ था। नवा रायपुर अधिवेशन में भी मुझसे बदसलूकी की गई।
यह था मामला
बिग बास 16 फेम व टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल रह चुकी हैं। अर्चना गौतम ने फरवरी 2023 में नवा रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रियंका गांधी के पीए संदीप ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अधिवेशन के दौरान संदीप सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है। अर्चना ने मेरठ के परतापुर पुलिस थाने में इस घटना की एफआइआर भी दर्ज कराई थी। परतापुर पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही घटनाक्रम नवा रायपुर होने के कारण आगामी जांच के लिए केस डायरी राखी थाना पुलिस को भेजी है। इसी केस के सिलसिले में जिला कोर्ट ने अर्चना गौतम को तलब कर उनका बयान दर्ज किया।
शारदीय नवरात्रि 15 से रतनपुर महामाया मंदिर में कटने लगी मनोकामना ज्योति कलश की रसीदें
13 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में शारदीय नवरात्रि महापर्व 15 अक्टूबर से श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। पर्व के मद्देनजर मनोकामना ज्योतिकलश की रसीदें कटनी शुरु हो गई है। श्रद्धालु भी अपने नाम से ज्योति कलश बुक करवा रहे हैं। महामाया मंदिर में इस बार 29 से 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश जलने की संभावना है। मंदिर के संतोष शर्मा ने बताया कि अब तक 23 से 24 हजार ज्योति कलश की रसीदे कट चुकी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव शीर्ष पर है लिहाजा देवी के दरबार में अपनी जीत की अर्जी लगाने के लिए प्रत्याशी भी नही चूक रहे हैं। इस नवरात्रि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लगभग सभी विधानसभा प्रत्याशी महामाया के शरण में है। इस तरह विजयी होने का आशीर्वाद पाने सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने अपने नाम की रसीदें कटवा ली है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी अपने नाम से ज्योतिकलश की रसीदें कटवा रहे हैं।
तेल के 701 और घृतकलश के 2100 रुपए
इस बार भी तेल के ज्योतिकलश का रेट 701 रुपए जबकि घृतकलश के दाम 2100 रुपए है। आजीवन तेल का 31 हजार जबकि घृतकलश का 51 हजार है। रतनपुर में छग के अलावा अन्य राज्यों से और विदेशों से भी भक्तों के नाम से हर बार मनोाकामना ज्योतिकलश जलवाई जाती है। जिसके दर्शन पाने पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालूओं का तांता उमड़ेगा।
महानवमी पूजन के साथ 23 को समापन
महामाया मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर है। मंदिर व ज्योति कक्षों की साफ-सफाई, रंग-रोगन के बाद सजावट की जा रही है। भागवत मंच व यज्ञ मंडप में जरूरी व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मां महामाया मंदिर ट्रस्ट द्बारा शेड, पानी, पंखा व नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। नवरात्रि पर मंदिर परिसर में माता सेवा जस गीत की धूम प्रतिदिन रहेगी। नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को मांगलिक कान , द्बारपूजन, घटस्थापना, देवी षोडसोपचार पूजन, व ज्योर्ति कलश प्रज्जवलित की जाएगी। 22 अक्टूबर को धूप परिक्रमा, यज्ञ वेदी पूजन महा अष्टमी हवन पूणार्हूति एवं यज्ञ शांति पुष्पांजलि आशीर्वाद होगा । 23 अक्टूबर महानवमी पूजन राजश्री श्रृंगार , कन्या ब्रह्मभोज तथा भंडारा ज्योति कलश विसर्जन किया जाएगा।
मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान: कुंजाम
13 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिहान की दीदियां इस बार बिलासपुर जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान सूत्र को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी भी ले ली है। इसी कड़ी में आज जिले के तखतपुर ब्लॉक के गनियारी रीपा में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री की दीदियों ने बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कमिश्नर केडी कुंजाम, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अफसर और बड़ी संख्या में बिहान की दीदियां शामिल हुई। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
कमिश्नर केडी कुंजाम ने इस अवसर पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने स्वीप के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप एक मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों एवं नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने सभी से कहा कि आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। सीईओ जिला पंचायत अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत कम है इसे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से मतदान करने और आसपास के लोगों को प्रेरित करने की अपील की।
कमिश्नर ने दिलाई मतदाता शपथ
कार्यक्रम में कमिश्नर केडी कुंजाम ने बिहान की दीदियों सहित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
नए मतदाताओं का किया गया सम्मान
गनियारी में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के पीओ ओम पाण्डेय, एनआरएलएम के जिला समन्वयक रामेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा टिकट की मांग को लेकर मैदान में उतरा साहू समाज
13 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जिला साहू संघ भी समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को एमएलए टिकट दिलाने के लिए सामने आ गया है। संघ का दावा है कि अकेले बिलासपुर जिले में साहू वोटरों की संख्या 2 लाख से अधिक है। लोकसभा में 4 लाख से अधिक मतदाता रहते हैं।
संघ के जिला महामंत्री पप्पू साहू ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले की विधानसभा सीटों के चुनाव को साहू समाज काफी प्रभावित करता है। जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में साहू वोटरों की जनसंख्या काफी अधिक है। उन्होंने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से किसी भी एक विधानसभा सीट से समाज के सक्रिय सदस्य को टिकट देने की वकालत की है। दोनों पार्टियों से टिकट नहीं मिलने पर समाज का अगला कदम क्या होगा।
इस सवाल पर उनका कहना था कि समाज के बड़े पदाधिकारी इस बारे में निर्णय लेंगे। अगर किसी सामाजिक व्यक्ति की आस्था किसी पार्टी विशेष से जुड़ी हुई तो उन पर किसी और का काम करने का दबाव नहीं डाला जाएगा।
फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का कारोबार, हुआ भंडाफोड़
13 Oct, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक सीए के पैनकार्ड का उपयोग कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करते हुए फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का कारोबार करने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के साथ ही इस बात की शिकायत जीएसटी विभाग में भी कर दी गई है। थाना पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। मालूम हो कि पिछले दिनों ऐसे ही एक मामले में एक डाक्टर ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पैनकार्ड का उपयोग कर फर्जी कंपनी खड़ी कर दी गई है।
विधानसभा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्णभूमि कालोनी निवासी अंकित बांगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पैनकार्ड का उपयोग कर जीएसटी नंबर लेते हुए फर्जी कंपनी बनाई गई है और करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है। अपनी शिकायत में अंकित ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय है और वे सीए हैं।
धमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष की कैदधमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष की कैद
वर्ष 2020-21 में आयकर की जानकारी देते समय उन्हें जानकारी मिली कि अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पैनकार्ड का दुरुपयोग कर जीएसटी नंबर लेकर अवैध रूप से धोखाधड़ी पूर्वक हैदराबाद में कारोबार कर रहा है। अंकित ने बताया कि कंपनी द्वारा फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर करके, डिजिटल सर्टिफिकेट, फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर लेनदेन किया जा रहा है। साथ ही उनकी आइडी भी हैक कर आडिट रिपोर्ट फाइल की जा रही है।
अंकित ने शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने जीएसटी पोर्टल में देखा तो पाया कि इस फर्म का सत्यापन भी नहीं हुआ है। यह फर्म नवंबर 2019 से अस्तित्व में है और हैदराबाद में है, जिसका व्यवसाय बिजली के उपकरणों की ट्रेडिंग है, जिसका जीएसटी रिटर्न लगभग डेढ़ वर्षों से निल जा रहा है। मैं आज तक हैदराबाद नहीं गया हूं, न ही मेरा उस शहर से कोई भी वास्ता है। इस बात की शिकायत मैंने जीएसटी इंटेलिजेंस में भी की है। इसके साथ ही आयकर विभाग में भी इसकी सूचना दे दी गई है।