छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बाइक को टक्कर मारते हुए पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल...
8 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, कार सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र के ग्राम नीरतू निवासी भूपेंद्र यादव (28) अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम बिल्लीबंद जा रहा था, जहां उसके रिश्तेदार के घर में बर्थडे मनाया जा रहा था। अभी बाइक सवार तीनों युवक गनियारी के पास पहुंचे थे। तभी कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक सड़क से दूर जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृतक भूपेंद्र के दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे कार सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार को अभिषेक शर्मा चला रहा था।
दुर्घटना के बाद वह कार को छोड़कर भाग गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ में एक साथ 3700 मुर्गियों की मौत से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका..
8 Feb, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की आशंका मंडराने लगी है। बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित वार्ड-16 के तिवारी पोल्ट्री फार्म में 3 दिन में 3 हजार 700 मुर्गियों की मौत से लोगों में दहशत है। इसे लेकर वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मुर्गियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जांच के लिए सैंपल रायपुर भेजे गए हैं। वहीं बर्ड फ्लू को लेकर भी विभाग चिंतित नजर आ रहा है। पिछले साल भी बालोद जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी। अब 3700 मुर्गियों की मौत होने के बाद वन विभाग ने यहां मुर्गियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में भी मुर्गियों पर विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
दल्लीराजहरा नगरपालिका क्षेत्र में तिवारी पोल्ट्री फार्म में 3700 मुर्गियों की मौत के बाद बिना पशु विभाग को जानकारी दिए इन्हें दफना दिया गया था। इसकी खबर जैसे ही मीडियाकर्मियों को मिली, तो वे वहां पहुंचे। तब जाकर मामला उजागर हुआ। इसके बाद पोल्ट्री फार्म में पशु विभाग, पुलिस और नगर पालिका की टीम पहुंची। पोल्ट्री फॉर्म से जांच के लिए जिंदा मुर्गियों के ब्लड सैम्पल लिए गए। पशु विभाग के उप संचालक डीके सिहारे ने मुर्गियों की हुई मौत पर लैब रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डीके सिहारे ने बताया कि जिस तरह से मुर्गियों की एक साथ मौत हुई है, उसे देखते हुए शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही सैंपल लैब में भी जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि बर्ड फ्लू की पुष्टि हो सके। बालोद जिले में मुर्गियों की मौत के मामले में अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि वैक्सीन में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है या किसी इन्फेक्शन के कारण भी उनकी जान जा सकती है।
बिना NOC के संचालित है पोल्ट्री फार्म
उप संचालक डीके सिहारे ने बताया कि 2 फरवरी को 1500 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हुई थी। इसके बाद रविवार को भी करीब 1500 मुर्गियों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि मुर्गियों की मौत की जानकारी पोल्ट्री फार्म ने विभाग को नहीं दी थी। वहीं, बिना एनओसी के संचालित पोल्ट्री फार्म और बिना जानकारी दिए मृत मुर्गियों को दफनाने के मामले में पोल्ट्री फार्म के संचालक पर कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है।
सभी पोल्ट्री फार्म में मॉनिटरिंग करने के निर्देश
इधर डौंडीलोहारा एसडीएम योगेंद्र श्रीवास ने कहा कि वेटनरी विभाग को पोल्ट्री फार्म के संचालक से अंडरटेकिंग लेकर मुर्गियों की खरीद-बिक्री नहीं करने की बात कही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। क्षेत्र के सभी पोल्ट्री फार्म में मॉनिटरिंग कर निगरानी रखने के लिए वेटनरी विभाग को कहा गया है।
जानिए बर्ड फ्लू वायरस के बारे में
इसे एवियन इनफ्लुएंजा वायरस भी कहते हैं। बर्ड फ्लू के सबसे कॉमन वायरस का नाम H5N1 है। यह एक खतरनाक वायरस है जो चिड़ियों के साथ इंसान और दूसरे जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, H5N1 को 1997 में खोजा गया था। इस वायरस से संक्रमित होने पर 60% मामलों में मौत हो जाती है।
कोरबा में शहर के करीब पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल...
8 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में लव हरदी बाजार वन परिक्षेत्र में से निकलकर हाथियों का झुंड शहर के नजदीक पहुंच गया। एक दर्जन हाथियों के झुंड में 6 नन्हे शावक भी शामिल थे। दरअसल, हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों को लगी तो वह हाथी के देखने के लिए जंगल की तरफ आने लगे। ग्रामीणों की भीड़ को वन विभाग भी नहीं संभाल सका। हाथी से कुछ दूरी पर ग्रामीण मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, साथ ही वीडियो भी बना रहे थे।
एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भागने लगा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण घायल को तुरंत गांव से बस्ती लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल की पहचान रेकी रामपुर बस्ती के रहने वाले रामकुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के साथ वो भी हाथियों के झुंड को देखने गया था। जब हाथ ने हुंकार मारते हुए दौड़ाया है तो सभी भाग गए। वह हादसे का शिकार हो गया।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है। डिप्टी रेंजर कीर्ति कुमार ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना के मिलते ही आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि कोई जंगल की तरफ न जाए और हाथियों से दूर रहे। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी शामिल है।
बिलासपुर में कोयला लोड ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर ...
8 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में कोयला लोड ट्रेलर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई। इस दौरान चलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ है।
थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि मंगलवार की देर शाम ट्रेलर क्रमांक CG 10 AL 5399 कोयला लेकर निकला था। ट्रेलर अभी लोखंडी फाटक के पास पहुंचा था। उसी समय अचानक ट्रेलर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे ट्रेलर में फैल गई। इस दौरान राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया।
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में आग लगी थी। आग की लपटें केबिन तक पहुंचने पर ड्राइवर रवि कुमार कैवर्त्य को इसकी जानकारी हुई, तब वह किसी तरह चलती ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
बीजापुर में नक्सलियों से लड़ने वाले सलवा जुडूम के नेता मधुकर राव वारंगल का निधन..
8 Feb, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों से लड़ने वाले सलवा जुडूम अभियान के अगुवा रहे मधुकर राव को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बताया गया है कि मंगलवार सुबह उनके सीने में दर्द उठा था। उन्हें कुटरू से तेलंगाना के वारंगल ले जाया गया। यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
शाम 6 बजे के करीब उनकी मौत गई है। वारंगल से उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है। बुधवार को कुटरू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कुटरू निवासी मधुकर राव उम्र 55 पहले पेशे से एक शिक्षक थे। वर्ष 2005- 2006 में नक्सलियों के खिलाफ कुटरू के अम्बेली से शुरू हुई सलवा जुडूम अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने शिक्षक के पद से त्याग पत्र दे दिया था। कुछ दिनों के बाद मधुकर राव सलवा जुडूम अभियान से जुड़कर इसकी अगुवाई करने लगे। वर्तमान में मधुकर राव कुटरू में ही पंचशील आश्रम का संचालन कर रहे थे।
मोदी-अडानी का प्रेम इस देश को आर्थिक संकट के कुचक्र में फंसा चुका है-काँग्रेस
7 Feb, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर जि़ला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव के नेतृत्व में आज एलआईसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी डॉ चन्दन यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही निकल रहा है। नोटबन्दी को लेकर उनकी चिंता सही साबित हुई, कोरोना हो या जीएसटी का प्रभाव हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीति व विकास का गुब्बारा आज फुट चुका है। राहुल के पास देश के लिये एक चिंतन, एक विजन है ,जबकि नरेंद्र मोदी की अर्थिक नीति अडानी और अम्बानी को केंद्र में रख कर बनाई जाती है।
यादव ने कहा देश के अंदर बड़ा शेयर स्केम हुआ है लोगो का पैसा डूब गया फिर भी कोई भी जांच एजेंसीज जांच नही कर रही है ,क्योकि कांग्रेस ने इन संस्थाओं की नींव रखी ताकि देश मे सुशासन स्थापित हो, किन्तु नरेंद्र मोदी इन संस्थाओं का दुरूपयोग कर रहे और अपने मित्रों को बचा रहे है ,जिससे देश कीआर्थिक नीति, एकता ,अखण्डता व संप्रभुता तार तार हो रहा है। यादव ने कहा देश की सम्पत्ति दो बेच रहे है और दो खरीद रहे, अडानी देश दूसरे नम्बर की पूंजीपति है पर टैक्स देने में प्रथम 15 में उनका स्थान नहीँ, ये भी टैक्स चोरी का मामला बनता है।
जि़ला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र प्रेम ने देश की आर्थिक स्थिति को बद से बदत्तर कर दिया है ,जिस बात को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी जी ने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगाह कर रहे थे। अब उसका परिणाम बड़े भ्रष्टाचार के रूप में उजगार हुआ है। गौतम अडानी की कम्पनी ने शेयर बाजार में ऐसा फ्रॉड किया है कि जनता की पैसा, बैंकस,और देश की आर्थिक स्थिति पर गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा रहा है। विजय केशरवानी ने कहा छोटी छोटी बातों पर गरिमा के प्रतिकूल बयान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक फ्रॉड होने पर मौन साधे हुए है,जबकि विश्व के आर्थिक बाजार पर भारत की साख को धक्का लगा है ,अडानी की पूरी कार्यशैली संदिग्ध रहा है, उसका मुद्रा पोर्ट से अब तक 3000 किलो ड्रग्स पकड़ा चुका है फिर भी केंद्र और गुजरात सरकार जांच नही करा रही है, क्यो?
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि इस पूरे स्केम में नरेंद्र मोदी और वित्त संस्थाएं, जांच एजेंसीज की भूमिका सन्दिग्ध है क्योंकि शेयर मार्केट की निगरानी और व्यवस्था के लिए सेबी का गठन किया गया है , जिसके पास कानूनी अधिकार भी है । फिर भी अडानी की कम्पनी फ्रॉड करता रहा और सेबी मौन दर्शक बना रहा आखिर क्यों और किसके दबाव में सेबी कार्यवाही से डरता रहा?
एलआईसी ,स्टेट बैंक व अन्य आर्थिक उपक्रम केवल अडानी के ही शेयर पर अपनी दिलचस्पी क्यो दिखा रहे थे ? एलआईसी के लगभग 87 हजार करोड़ लगा है और अब तक 20 हजार करोड़ से अधिक डूब चुका है उसके बाद भी एलआईसी का बचकाना बयान देना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा लगता है ,स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के पेन्शन को ही दाव में लगा दिया है जिससे उन कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और जनता का विश्वास बैंकिंग व्यवस्था से उठता जा रहा है। प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभी जांच एजेंसीज ईडी, सीबीआई, आई टी जो विपक्ष को बदनाम करने के लिए कार्यवाही करते है, संज्ञान में क्यो नही ले रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी और भाजपा नेताओं ने अडानी की कम्पनी से जितनी सुविधा प्राप्त की, भाजपा को अडानी ने कितना इलेक्ट्रोल बांड दिया ये सभी का भी जांच होना चाहिए ।मोदी -अडानी का प्रेम इस देश को आर्थिक संकट के कुचक्र में फंसा चुका है जिसका भविष्य में गम्भीर परिणाम हो सकता है।
तिवारी ने कहा कि गौतम अडानी का छोटा भाई राजेश अडानी 1990 और 2010 में शेयर के आभासी कीमत बढ़ाने के लिए गिरफ्तार हो चुका है। विनोद अडानी मॉरीशस में रहकर फर्जी कम्पनी चलाता है और अडानी के शेयर को खरीदकर उसका छद्म मूल्य बढ़ा कर बेचता था। जिससे आज शेयर धारको के 15 लाख करोड़ डूब गये है और अडानी दूसरे नम्बर से 22 वे नम्बर में पहुंच गए इससे पता चलता है कि स्केम कितना बड़ा और भयानक है।
पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता और व्यवसाय का स्वार्थ परक गंठबंधन का परिणाम है। अडानी मोदी को सत्ता सूख दे रहा है और मोदी अडानी को देश की सम्पति, व्यवसाय बेच रहा है। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि खास अडानी स्केम इतना बड़ा है कि अंतर्राष्ट्रीय शेयर मार्केट से अडानी के शेयर डिलिस्टिंग किया जा रहा है ,अडानी के साख को बचाने के लिए उनके शेयर को चन्द उद्योगपति अंबानी, मित्तल आदि से जबरदस्ती खरीदवाया जा रहा है।
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी चीनी समान को राष्ट्रवाद से जोड़ते है पर अडानी और चीनी नागरिक चेंग चुंग लिंग के व्यवसायिक सम्बन्धो पर मौन क्यो है। ऐसा लगता है इन्ही सम्बन्धो के कारण नरेंद्र मोदी गलवांन कि घटना, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कालोनी बनाने पर एक शब्द बोलने की हिम्मत नही करते और चीन के संदर्भ में देश को धोखे में रखा जा रहा है।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि 2014 में अडानी की कुल सम्पत्ति 34 हजार करोड़ थी इन नौ वर्षो में उसकी संपत्ति 11.50 लाख करोड़ कैसे हुई? नरेंद्र मोदी जो लगातार विदेश यात्रा करते तो देश के लिए नही करते बल्कि अपने मित्र के लिए व्यापारिक गठबंधन करते थे ,श्रीलंका और अफगानिस्तान में पावर प्लांट अडानी लगा रहा है ,विदेश से कोयला अडानी की कम्पनी सप्लाई कर रही है और ऊंचे दर में खरीदने के लिए राज्य सरकारों को केंद्र सरकार दबाव बना रही है। अब मोदी-अडानी गंठजोड़ का डाउन फॉल शुरू हो गया है पर जनता इनकी चालाकी और राष्ट्रवाद को नही समझेगी तब तक बहुत देरी हो जाएगी। मंच संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय और जगदीश कौशिक, शेख निजामुद्दीन ने और आभार राजेन्द्र साहू ने किया।
धरना में छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,जि़ला अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,महापौर रामशरण यादव,जि़ला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,छ: ग योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,अरपा प्राधिकरण अभय नारायण राय, चित्रकान्त श्रीवास,महेश दुबे,नरेंद्र बोलर, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,विष्णु यादव,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, चन्द्र प्रकाश बाजपाई,दिलीप लहरिया,जगजीत मक्कड़,राजेन्द्र साहू,राकेश शर्मा, अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अंचल,महेंद्र गंगोत्री,राजेश पांडेय, आशीष सिंह, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह, नसीम खान,स्वप्निल शुक्ला, अनिल सिंह चौहान, त्रिलोक श्रीवास, ब्लाक अध्यक्षगण गीतांजलि कौशिक, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, सुनील शुक्ला, बिहारी देवांगन, लक्ष्मी साहू,झगरराम सूर्यवंशी, रमेश सूर्या, रामरतन कौशिक, सीमा घृटेश, शेरू असलम, रंजीत सिंह, भावेंद्र गंगोत्री, आशा पांडेय, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल,अजय यादव मनीष गडवाल,बजरंग बंजारे, सन्ध्या तिवारी,परदेशी राज,भरत कश्यप, रामशंकर बघेल, श्याम पटेल, शैलेन्द्र जायसवाल, सुभाष ठाकुर, सुबोध केसरी,अखिलेश गुप्ता, दीपांशु श्रीवास्तव, यतीश गोयल, राम प्रसाद साहू, सुरेश टण्डन, श्याम पटेल, महेंद्र नेताम, पुष्पेंद्र साहू, भास्कर यादव, श्याम लाल चंदानी, चित्रलेखा कंस्कार, शांति उपाध्याय, अजऱा खान, अनुराधा राव, अफऱोज़ बेगम, मंजू त्रिपाठी, अनपुरन्स ध्रुव, शुभ लक्ष्मी, शेख असलम, अशोक राजवाल, राकेश हंस, रकेसज सिंह, समीर अहमद, रामचंद क्षत्री, विनय वैद्य, रमजान गौरी, रिजवान खान, अमित यादव, अर्जुन सिंह, एसपी चतुर्वेदी, शेखर मुदलियार, शंकर कश्यप, सन्तोष बघेल,जवाहर साहू, गणेश व्यास, मनोज बाजपेयी, प्रह्लाद कश्यप, साई भास्कर, रामप्रसाद साहू, राजेश्वर भार्गव, जितेंद्र पांडेय, संदीप यादव, नवीन दुबे, दिनेश सीरिया, पंचराम सूर्यवंशी, राहुल सोनवानी, जागेश्वरी वर्मा, आशीष शर्मा, गिरधारी यादव, राजेन्द्र वर्मा, जहूर अली आदि बड़ी संख्या में तखतपुर, बिल्हा,तिफरा, सिरगिट्टी, बेलतरा, कोटा, बेलगहना, रतनपुर, मस्तूरी, तिफरा से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
भारतीय लोकतंत्र देता है समानता का अधिकार: डॉ. अलंग
7 Feb, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । स्कूली बच्चों को संसदीय कार्यप्रणाली से वाकिफ कराने के लिए संसदीय कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन आज जिले में किया गया। जल संसाधन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में 8 जिलों के 264 स्कूली बच्चों ने अलग-अलग क्षेत्रों के संसद के रूप में भूमिका निभाई और सदन की कार्यप्रणाली का मंचन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने किया। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र समानता का अधिकार प्रदान करता है और बोलने की आजादी देता है। आज बच्चों को इस रूप में देख कर मैं बहुत खुश हूं। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए कमिश्नर डॉ. अलंग ने कहा कि मन के उद्गार प्रकट करने के लिए शब्दों का होना आवश्यक है। शब्द आपके पास तभी होंगे जब आप पढ़ेंगे, इसलिए पढ़ाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाइए और कम से कम महीने में पांच पुस्तक पढऩे की आदत डालिए। जितना आप पढ़ेंगे उतना ही आपके पास शब्दों की अधिकता होगी और उसी से वाक कौशल आएगा।
कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण महापौर रामशरण यादव के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सक्ति जिला ने हासिल किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए की राशि दी गई, दूसरा स्थान गौरेला पेंड्रा मरवाही ने हासिला किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 7.5 हजार रुपए की राशि दी गई, तीसरा स्थान जांजगीर चांपा ने हासिल किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए उपयोगी बताया।
युवा संसद प्रतियोगिता में जिस प्रकार सदन में कार्यवाही होती है ठीक उसी प्रकार बच्चों ने भी संसदीय सदस्य बनकर राष्ट्रहित से जुड़े गंभीर मसलों पर चर्चा की। पक्ष और विपक्ष के रूप में तर्क-वितर्क किया और संसदीय कार्यप्रणाली से रूबरू हुए। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। राष्ट्र सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, कृषि उपज समर्थन मूल्य, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपराध जैसे मसलों पर जिस प्रकार बच्चे तर्क-वितर्क कर रहे थे उसे देखकर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि भी हतप्रभ हो गए।
कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। समापन समारोह में पार्षद राजेश शुक्ला, अजय यादव, श्रीमती सीमा धृतेश, सांई भास्कर, मनीष गढ़वाल, सुरेश टंडन और श्याम पटेल सहित उपायुक्त विकास श्रीमती अर्चना मिश्रा मौजूद रहे।
इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आर एन हीराधर, उपसंचालक एस के प्रसाद, सहायक संचालक प्रशांत राय, संदीप चोपड़े, जी डी गर्ग, जितेन्द्र बावरे, एचएस दिलावर, सहायक संचालक अजय कौशिक, अखिलेश मेहता, प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी, श्रीमती रचना नायडू मौजूद थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इप्टा राज्य अध्यक्ष मधुकर गोरख, इप्टा जिला अध्यक्ष अरूण दाभलकर, सहायक प्राध्यापक श्रीमती मंजू माधुरी बाजपेई और प्राचार्य मनोज वैद्य रहे। वहीं मंच संचालन की जिम्मेदारी व्याख्याता मुकुल शर्मा और श्रीमती सरिता सराफ ने संभाली।
युवक की खून से लथपथ मिली लाश
7 Feb, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। युवक ड्राइवर का काम करता था और रविवार की रात उसके मालिक के यहां पार्टी का आयोजन था, जिसमें वह शामिल होने के लिए गया था। इसके बाद परिजनों को देर रात उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। इधर, पुलिस को युवक का आखिरी सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह कार से उतरकर जाते दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही युवक की मौत का राज खुल सकता है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोछ निवासी केजू उर्फ गोवर्धन यादव (30) सरकंडा के जोरापारा में किराए के मकान में रहता था। वह बरसय्या होजियरी के यहां ड्राइवर का काम करता था। उसके साथ पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे।बताया जा रहा है कि रविवार को बरसय्या होजियरी के संचालक के यहां किसी पार्टी का आयोजन था। रविवार को गोविंदम पैलेस में कार्यक्रम चल रहा था, जिसकी तैयारी में ड्राइवर सुबह से लगा हुआ था। वह गाड़ी लेकर सुबह अपने घर भी पहुंचा था। रात में पार्टी के बाद वह कुछ लोगों के साथ कार में सवार होकर निकला था। इसके बाद देर रात उसकी लाश खून से लथपथ मिली। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने उसके दोस्तों को मौत की खबर दी। शुरूआत में बताया गया कि हादसे में उसकी मौत हुई है।
परिजन लगा रहे हत्या के आरोप
इधर, युवक के परिजन को सोमवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली। जानकारी मिलते ही परिजन सिम्स पहुंचे, जहां शव को देखने पर पता चला कि उसके पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई थी। कान से भी खून बह रहा था। शव को देखकर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। साथ ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी का कहना है कि हादसे में युवक की मौत की खबर मिली है। बताया गया कि युवक कार से उतर कर जा रहा था और गिरने से उसकी मौत हुई है। उसे इलाज के लिए सिम्स भी ले जाया गया था। पुलिस को सिम्स से युवक की मौत की सूचना मिली है। लिहाजा, शव का परीक्षण कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
कार जब्त, सवार लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस
टीआई तिवारी ने बताया कि परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। लिहाजा, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनसे पूछताछ कर उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। ताकि, युवक की मौत की सही जानकारी सामने आ सके।इधर, मृतक गोवर्धन यादव की मौत से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो उसके दोस्तों से मिला है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज नेहरू चौक के पास का है। इसमें युवक कार से उतरकर जाते दिख रहा है और गिरते भी दिख रहा है। लेकिन, परिजनों का कहना है कि गिरने से उसे इतनी ज्यादा चोटें नहीं लग सकती है। उनका आरोप है कि कार सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, जिसके कारण उसके कपड़े फट गए हैं और शरीर में कई जगह चोटों के निशान पड़ गए हैं।
बीजापुर में CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस..
7 Feb, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था और तीन दिन पहले ही छुट्टी से कैंप लौटा था। जवान के खुदकुशी करने का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। सूचना मिलने पर पुलिस और अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, केरल के चित्तूर, पालकड निवासी बीनू एम (37) पुत्र मणिकान सीआरपीएफ 85 वीं बटालियन हेडक्वाटर में पदस्थ था। रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सभी जवान ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार थे। इसी दौरान बीनू एम अपने बैरक में गया और सर्विस राइफल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान बैरक की ओर दौड़े तो वहां बीनू खून से लथपथ पड़ा था। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिजनों को दी गई घटना की जानकारी
इस पर जवानों ने अफसरों को सूचना दी। फिलहाल जवान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अफसरों ने बताया कि जवान बीनू के आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही संभवत: स्थिति सामने आ सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ : 11 फरवरी को बस्तर दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...
7 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 फरवरी को छ्त्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। वे जगदलपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नड्डा के इस दौरे को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने पार्टी के नेताओं की बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर प्रवास को लेकर निर्देश भी दिए।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बताय कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली सभा के लिए स्थल चयन पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालबाग मैदान और रेलवे मैदान का मुआयना किया गया है। हालांकि किसी को भी अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय में बैठक की गई थी। अब प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के चर्चा और मंत्रणा के बाद सभा स्थल का चयन अंतिम रूप में किया जाएगा। दिन कम रह गए हैं, ऐसे में तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव संभावित है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। कहते हैं कि छत्तीसगढ़ कि सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर जाता है। जिस दल ने बस्तर की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया, उसके लिए सत्ता की राह आसान हो जाती है। अकेले बस्तर संभाग में ही विधानसभा की 21 सीटें हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ : कांकेर में बीएसएफ जवानों ने हथियार सहित दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार...
7 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ जवानों ने सोमवार को मुक्तेखड़का वॉटरफाल से हथियार बरामद किए हैं। इसमें पिस्टल, गोलियां और अन्य सामान शामिल हैं। इसके साथ ही बीएसएफ ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भी हथियार बरामद हुए हैं। दोनों ही मामले आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के हैं। जवानों ने हथियार पुलिस को सौंप दिए हैं। जबकि नक्सलियों से पूछताछ जारी है।
झरने के बगल में छिपाए गए थे हथियार
आमाबेड़ा थाने से पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर एटेगांव मारी की ओर निकली थी। गश्त के दौरान टीम मुत्तेखड़का जल प्रपात के पास पहुंची। वहां पर जवानों को झरने के बगल में कुछ पत्थर दिखाई दिए। संदेह के आधार पर जवानों ने पत्थर हटाकर तलाशी ली तो वहां एक झोले से हथियार बरामद हुए। इसमें 9 एमएम की पिस्टल, कट्टा, पिस्टल की 10 और कट्टे के 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए नक्सलियों से की जा रही पूछताछ
वहीं अर्रा स्थित बीएसएफ कैंप से सर्चिंग पर निकले जवानों ने जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में लखमू और उसका साथी शामिल है। जवानों ने उनके कब्जे से एक वॉकी-टॉकी, कुल्हाड़ी, रुपये और नक्सल सामग्री बरामद की है। दोनों नक्सलियों को जवान पकड़कर कैंप में पहुंचे हैं। वहां उनसे पूछताछ की गई है। इसके बाद अब दोनों को आमाबेड़ा थाना पुलिस को सौंपने की तैयारी चल रही है।
छत्तीसगढ़ : एफएमजीई की परीक्षा पास कर बीजापुर की तीन बेटियां बनीं डॉक्टर...
7 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके ताकीलोड, भोपालपट्टनम और तोयनार के साधारण परिवार की तीन बालिकाओं ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक कर भारत में मेडिकल प्रैक्टिस के लिए क्वालीफाई किया है।
बीजापुर के भैरमगढ़ तहसील के ताकीलोड गांव की डॉ. प्रीति भवानी पिता स्व. मुन्नाराम भवानी किर्गिस्तान से चिकित्सा की पढ़ाई करके लौटी थीं। यहां मेडिकल प्रैक्टिस के लिए उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को पास करना अनिवार्य था। प्रीति भवानी ने पहले प्रयास में ही फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक कर लिया।
वहीं बीजापुर से 25 किमी. दूर तोयनार निवासी तिरुपति कटला की बेटी डॉ. सृष्टि कटला ने भी किर्गिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री ली थी और एमसीआई हैदराबाद में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक किया। अब डॉ. सृष्टि कटला भारत में मेडिकल प्रैक्टिस के लिए योग्य हो गई हैं। उधर, भोपालपट्टनम निवासी मिरंजा खान की दूसरी बेटी पुत्री डॉ. आशिफा खान की प्राथमिक शिक्षा शिशु मंदिर मददेड में हुई थी। तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर की आशिफा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं।
उन्होंने हार्बिन मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन से एमबीबीएस और एमसीआई दिल्ली से फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम पास किया हैं। तीनों युवतियों के द्वारा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम पास करने के बाद जहां एक ओर परिजनों सहित ग्रामीणों में खासा उत्साह हैं। वहीं स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने उन्हें बधाई दी हैं। विधायक मंडावी ने उन्हें बीजापुर का गौरव बताते हुए कहा कि निश्चय ही इससे आगे की पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
रायपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- रायपुर की धरती...
7 Feb, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। कहा कि छत्तीसगढ़ अलग है। रायपुर अपना ही लगता है।
मुख्यमंत्री बोले कि बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया हूं। बचपन से हम साथ जुड़े हैं। हम युवा मोर्चा का काम साथ करते थे। रायपुर आने को लेकर कहा कि मैं अपनों के बीच आया हूं, जिनके साथ बचपन से काम किया है।
छत्तीसगढ़ : बालोद में 33 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..
6 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने 33 किलो से ज्यादा गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 3 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दो आरोपियों ग्राम सरईटोला थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर निवासी शोक हरण और सोनिया मार थाना राजेंद्र ग्राम जिला अभनपुर निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि फागुनदाह तिराहा के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो रोकी। उसमें सवार दोनों आरोपियों के संदिग्ध लगने पर पूछताछ की।
तलाशी के दौरान बोलेरो की पीछे सीट से गांजे के सात पैकेट मिले। सीट की जगह इन पैकेटों का इस्तेमाल किया गया था। गांजे की तस्करी के लिए बस्तर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 प्रमुख मार्ग है। यहां पर रोजाना सैकड़ों गाड़ियां चलती है और अक्सर पुलिस गांजा तस्कर को पकड़ती है। बताते हैं कि ओडिशा के मलकानगिरी से गांजा दिल्ली-मुंबई मध्य प्रदेश जैसे जगहों पर सप्लाई किया जाता है।
जांजगीर-चांपा में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत...
6 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शनिवार रात मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बोड़सरा निवासी मयंक यादव शनिवार रात करीब 10.30 बजे अपने दो दोस्तों अंकित यादव और अनिकेत तिवारी के साथ नहरिया बाबा मंदिर के बाहर बैठे हुए थे। वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक है। कुछ देर बाद उसके दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पार कर निकल गए। उनके पीछे मयंक भी किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गया।
इसी दौरान मालगाड़ी आ गई और मयंक उसकी चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही मयंक नीचे गिर पड़ा और उसके सिर व हाथ में चोट लगने से मौत हो गई। मयंक यादव ने टीसीएल महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में ही सरकारी राशन की दुकान में सेल्स मैन का काम करने लगा था। फिलहाल पुलिस दोस्तों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वह वीडियो कॉल पर किससे बात कर रहा था, पता नहीं चल सका है।