छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
युवक ने विवाद के बाद पत्नी और तीन बेटियों को तलवार से काटा..
11 Feb, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक सनकी युवक ने अपने पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया। हमले में एक बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने सनकी युवक अमरदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक विवाद में शुक्रवार की रात 3:30 बजे आरोपी का पत्नी और बेटियों से विवाद काफी बढ़ा गया। इस पर आरोपी ने घर में रखी तलवार और लाठी से पत्नी और बेटियों पर हमला बोल दिया।
पूरा मामला खुर्सीपार थाना इलाके की लेबर कॉलोनी का है। यहां रहने वाले अमर देव राय ने शुक्रवार देर रात घर में विवाद के बाद हंगामा किया। उसने अपनी पत्नी समेत तीन बेटियों पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया। हमले में बेटी ज्योति राय (18) की मौत हो गई। वहीं वंदना व प्रीति और पत्नी देवंती राय की हालत गंभीर है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी अमरदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने पारिवारिक कारण के चलते शुक्रवार देर रात घर में विवाद किया।
उसी दौरान उसने तलवार से अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर हमला कर दिया। जिसमें एक बच्ची की मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी और दो बेटियों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी में चोरी करते पकड़े गए पति-पत्नी..
11 Feb, 2023 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में चोरी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी और उनका दोस्त शामिल है। कंस्ट्रक्शन कंपनी में घुसकर आरोपी नकदी और सामान ले गए थे। तीनों चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, शिवाजी नगर स्थित दीपक कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में शुक्रवार रात चोरों ने घुसकर 50 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया था। अगले दिन जब कंपनी कर्मचारियों ने संचालक दीपक नंदी को दफ्तर में चोरी होने की सूचना दी। इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस पहुंची और दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसकी फुटेज में एक महिला सहित तीन लोग चोरी करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अटल आवास निवासी मनीष गुप्ता, उसकी पत्नी सुमित्रा और एक अन्य साथी राहुल शामिल हैं। तीनों ने साजिश रचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का लैपटॉप और अन्य सामान बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनीष की पत्नी सुमित्रा का आरोपी राहुल दोस्त है। तीनों ने मिलकर पहले कंपनी की रेकी की और फिर देर रात वहां चोरी की वारदात की। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है।
मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे सहायक शिक्षक हिरासत में लिए गए..
11 Feb, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे सहायक शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देर रात निजी वाहनों के साथ-साथ रेलवे से जाने वाले सभी सहायक शिक्षकों को अलग-अलग जगहों से पकड़कर अस्थायी जेल में रखा गया। कई दिनों की हड़ताल के बाद आज सहायक शिक्षक संघ रायपुर में रैली के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाला था।
नक्सलियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या..
11 Feb, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर | नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की पुष्टि नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने की है।मिली जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर रात करीब आठ बजे भाजपा नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे, इसी दौरान कुछ नक्सली अचानक घर के अंदर घुस आए और उन्होंने भाजपा नेता के सिर में गोली चला दी।इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए, इधर गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही आसपास के लोग घर आ पहुंचे और आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो लोग सागर साहू के घर में घुसे और उन पर फायरिंग कर दी। साहू को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नक्सलियों द्वारा हाल ही में साहू को धमकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री आदर्श विवाह कार्यक्रम में 108 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ..
11 Feb, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज की ओर से आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। आदर्श विवाह कार्यक्रम में 108 जोड़ों का विवाह कराया गया।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर द्वारा हाईस्कूल परिसर, डूंडा में आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खर्चीली शादी जैसी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज ने सबसे पहले सामूहिक विवाह का फैसला किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया वह सराहनीय है।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि समाज और संगठन का मतलब लोगों का जुड़ना है। समाज और संगठन में लोग जितना जुड़ेंगे, उतना हमारा समाज और संगठन मजबूत होगा। हमें साथ मिलकर सामाजिक कुरूतियों और बुराई को हटाना है।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की सीएम भूपेश से मुलाकात..
11 Feb, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार की शाम उनके निवास कार्यालय में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुश्री स्वरा को मिलेट से बने उत्पाद और कोसा से बनी साड़ी उपहार स्वरुप भेंट किया।मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर ने बताया की फिल्म निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एक बेहतरीन और उपयुक्त जगह है। यहां के कला- संस्कृति, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल फिल्म उद्योग को सहजता से आकर्षित कर रहे हैं, जो की फिल्म निर्माण के लिए सबसे जरूरी है। स्वरा ने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की भी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया की हमें फिल्म निर्माण के लिए यहां से काफी सहयोग भी मिल रहा है।पिछले एक महीने से छत्तीसगढ़ में वेब सीरीज 'मिसेज फलानी' की शूटिंग चल रही है, जिसमें अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर मुख्य किरदार में हैं।
छत्तीसगढ़ के IAS नीरज कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव...
10 Feb, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी नीरज कुमार बंसोड़ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनाया गया है। कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के बाद केंद्रीय कार्मिक विभाग ने गुरुवार को नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। नीरज अगस्त 2022 से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
मूल रूप से महाराष्ट्र के नीरज कुमार बंसोड़ 2008 बैच के IAS हैं। स्कूल के दिनों से ही मेधावी रहे नीरज ने प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में BE किया है। उसके बाद उन्होंने निजी क्षेत्र में नौकरी की। उससे संतुष्ट नहीं हुए तो सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। 2007 में उन्होंने यूपीएससी से सिविल सेवा परीक्षा पास की। उसमें उनकी अखिल भारतीय रैंक 88 थी। उन्होंने IAS के रूप में बिलासपुर जिला पंचायत CEO, सुकमा कलेक्टर, जांजगीर-चांपा कलेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण जिलों में सेवाएं दी हैं। 2022 में उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय सचिवालय में निदेशक बनाकर नियुक्त किया गया। सात महीने बाद उनको केंद्रीय गृह मंत्री के निजी सचिव के रूप में चैलेंजिंग जिम्मेदारी मिली है।
एसीसी की मंजूरी के बाद आदेश
आईएएस नीरज बंसोड़ को ये जिम्मेदारी एसीसी की मंजूरी के बाद दी गई है। दरअसल एसीसी यानी केंद्रीय कैबिनेट की चयन समिति ने ही उनके नाम पर 2 बिंदुओं में मुहर लगाई थी जिसमें कहा गया है कि नीरज सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत डायरेक्टर के कार्यकाल में कटौती की जाती है। इसके साथ ही उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट किया जाता है।
प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए भेजा गया था नाम
आईएएस नीरज बंसोड 2008 बैच के हैं और मूलत: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के रहने वाले हैं। साल 2007 में यूपीएससी परीक्षा में उनकी ओवर ऑल रैंक 88 थी। छत्तीसगढ़ में कई बड़े ओहदे पर रहते हुए वे तब चर्चा में आए थे जब सुकमा कलेक्टर के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया था। इसके लिए उनका नाम प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। कवर्धा में कलेक्टर रहने के दौरान भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया गया। तब 10 साल बाद बड़ी प्लानिंग करते हुए आयोजन हुआ जिसके कारण एक बार फिर आईएएस नीरज बंसोड़ का नाम उभरा था।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे रमेश सिन्हा, जस्टिस गोस्वामी 10 मार्च को होंगे सेवानिवृत्त...
10 Feb, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी 10 मार्च 2023 को रिटायर हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अनुशंसा किया है। जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। उन्हें वहीं पर चीफ जस्टिस बनाए जाने का अनुशंसा किया गया है। प्रीतिंकर दिवाकर छतीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत करते हुए यही से जस्टिस बने थे। कुछ वर्ष पूर्व उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था।
राज्यपाल अनुसूईया उइके ने दिलाई थी शपथ
एक वर्ष पहले राज्यपाल अनुसूईया उइके ने न्यायमूर्ति अरूप गोस्वामी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई थी। न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने अंग्रेजी में पद की शपथ ली। इसके साथ ही असम में जन्मे अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 14वें चीफ जस्टिस बन गए। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित हुआ था। अब जस्टिस रमेश कुमार सिन्हो नए चीफ जस्टिस होंगे।
पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है। इसमें छत्तीसगढ़, इलाहाबाद, कलकत्ता, गुजरात और मणिपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए सिफारिश की गई है।
जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर- इलाहाबाद हाईकोर्ट
जस्टिस टीएस शिवगणनम- कलकत्ता हाईकोर्ट
जस्टिस रमेश सिन्हा- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
जस्टिस सोनिया जी गोकानी- गुजरात हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर- मणिपुर हाईकोर्ट
कांकेर में वन विभाग के रेंजर ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस...
10 Feb, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले में वन विभाग के रेंजर कृष्णा इरघट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कोरर वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर कृष्णा इरघट ने गुरुवार को अपने शासकीय आवास में अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। उन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन राजधानी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है। कांकेर जिला अस्पताल में जब रेंजर को इलाज के लिए लाया गया, तब वन विभाग के सीसीएफ, डीएफओ आलोक वाजपेयी समेत अन्य रेंजर भी वहां पहुंचे। रात में उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन धमतरी के पास उनकी मौत हो गई।
इस पूरे मामले में वन विभाग और पुलिस जांच की बात कह रही है। फिलहाल रेंजर की आत्महत्या करने के कारण साफ नहीं हो सके हैं। उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। गृहग्राम कापसी में उनके शव का अंतिम संस्कार होगा।
कवर्धा के गुरुकुल स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म की घटना की जांच में जुटी जिला स्तरीय समिति...
10 Feb, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर गठित छह सदस्यीय जिला स्तरीय समिति ने गुरुवार को कवर्धा नगर के गुरुकुल स्कूल में हुए बाल दुष्कर्म की घटना की त्वरित जांच में जुट गई है। अपर कलेक्टर इंदरजीत बर्मन की अध्यक्षता में गठित जांच समिति के अधिकारियों ने संबधित निजी गुरुकुल स्कूल का दौरा किया।
अफसरों की बनी जांच समिति द्वारा गुरुकुल स्कूल की वाइस प्रेंसिपल, सीसी फुटेज निगरानी प्रभारी, वाहन चालकों सहित अन्य कर्मचारियों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। अफसरों की टीम ने पूरे स्कूल परिसर और खेल मैदान का मुआयना किया। कलेक्टर बर्मन ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बनाई सिस्टम में कई खामियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि जांच और आगे जारी रहेगी। उन्होंने शुक्रवार से निर्धारित समय में स्कूल खोलने के लिए संस्थान को निर्देशित किया है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इस घटना के हर पहलुओं की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति बनाई है। कलेक्टर ने इस घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
अपर कलेक्टर अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय जांच समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौड़ो, जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग आंनद तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव 14 फरवरी से होगा शुरू...
9 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल के तट पर तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस साल यह महोत्सव 14 फरवरी को शुरू होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा। इन तीन दिनों में कई तरह के खेलकूद का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग इलाकों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी चित्रकोट महोत्सव मनाया जा रहा है। लोक सांस्कृतिक रंगों और विभिन्न खेलकूद से सराबोर तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव में जिले के अलग-अलग इलाकों के लोग हिस्सा लेंगे। कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में अफसरों की बैठक लेकर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि, चित्रकोट महोत्सव के लिए जिन-जिन अफसरों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करें। उन्होंने महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, महोत्सव स्थल की सुरक्षा, साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी, ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि, चित्रकोट महोत्सव में बाहर के भी किसी दिग्गज कलाकारों को बुलाया जाएगा। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से कलमकार यहां पहुंचेंगे।
बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जान बचाकर भागे नक्सलीर, हथियार भी बरामद...
9 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बार्डर पर मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 40 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही। इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, थाने से मंगलवार को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह और अन्य नक्सली गुंडम गांव के जंगल में मौजूद हैं। सर्चिंग के दौरान शाम करीब 5 बजे गुंडम के जंगलों से पहले ही घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाब दिया।
दोनों ओर से करीब 40 मिनट तक फायरिंग चलती रही। इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो मौके से विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैंप की सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। इस दौरान जवानों ने कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में रानीखेत बीमारी से हुई थी 3700 मुर्गियों की मौत....
9 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका के तिवारी पोल्ट्री फार्म में एक साथ 3700 मुर्गियों के मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बालोद पशुपालन विभाग को मुर्गियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है।
दरअसल विभाग द्वारा सैंपल रायपुर भेजा गया था जहां से रिपोर्ट आई है। बर्ड फ्लू जैसी कोई बीमारी नहीं है। मुर्गियों की मौत रानीखेत बीमारी से हुई है। यह मुर्गियों में पाई जाने वाली एक बीमारी है। पशुपालन विभाग ने उपसंचालक ने बताया कि यहां जो रोग पाया गया है, उसे वैज्ञानिक भाषा में Newcastle disease कहा जाता है। अलग-अलग देशों में इसका अलग-अलग नाम है। अभी और बेहतर रिपोर्ट के लिए सैंपल पुणे महाराष्ट्र भी भेजा गया है।
डॉक्टर सिहारे ने बताया कि रानीखेत रोग (Virulent Newcastle disease (VN) एक विषाणुजन्य रोग है, जो घरेलू पक्षियों (जैसे मुर्गी) और अनेकों जंगली पक्षी प्रजातियों को प्रभावित करती है। दो तीन दिन में ही पक्षी बहुत कमजोर हो जाते हैं इसमें मृत्यु दर भी ज्यादा होती है। शायद यही कारण है कि एक साथ इतने पक्षियों की मृत्यु हुई है। यह रोग सूक्ष्म रोगाणु द्वारा बहुत तेजी से फैलता है। संक्रमण का नियंत्रण और उपचार समय रहते न होने से रोग महामारी की तरह फैल जाता है। इससे मुर्गी पालकों को अपार क्षति होती है।
जानिए एडवाइजरी
पशुपालन विभाग से जो यहां एडवाइजरी मिली है उसको लेकर के अब इसे अमल में लाया जाएगा, लक्षण दिखने वाले मुर्गियों को अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीमार शेड में जाने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य शेड में नहीं जाना है। इसके साथ ही यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था और साफ सफाई रखने की बात कही गई है। वहीं जिस पोल्ट्री फार्म में यह घटना घटी है वहां पर संभाग स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम काम करेगी।
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से रामनारायण को मिला खेल अकादमी में प्रवेश...
9 Feb, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के एक छोटे से गांव के छात्र रामनारायण श्रीवास के सपने को पंख मिल गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशील पहल से रामनारायण को बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाया गया है। अकादमी से प्रशिक्षण लेकर वह अब एथेलेटिक्स बनेगा।
जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोडा के बस्तीपारा बनिया गांव में रहने वाले छात्र राम नारायण श्रीवास को एथलेटिक्स में विशेष रूचि थी, उसके विद्यालय में खेलकूद हुआ था, तब उसने 800 मीटर दौड़ मे प्रथम और 1500 मीटर दौड़ मे दूसरा स्थान हासिल किया था। लेकिन उचित प्रशिक्षण के अभाव में वह राज्य स्तरीय खेल में स्थान नहीं बना पाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब ग्राम पिपरिया में ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे तो रामनारायण को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिला। उसने प्रशिक्षण दिलाने की मांग रखी ताकि वह एथलेटिक्स में आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने उससे वादा किया कि उसको बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनारायण को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर में प्रवेश कराया गया है और उसे अभी असेसमेंट कैंप में रखा गया है। राम नारायण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है, जहां वह लगन के साथ ट्रेनिंग ले रहा है।
कांकेर में राशन घोटाले मामले में भाजपा के पूर्व सांसद के बेटा-सरपंच बहू गिरफ्तार..
9 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने भाजपा के पूर्व सांसद स्व.अघन सिंह ठाकुर के बेटे और सरपंच बहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी सरकारी राशन बेचने के आरोप में की गई है। करीब छह साल से इसकी जांच चल रही थी। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है। इस मामले में जांच जारी है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
नरहरपुर की तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर सुनीता देवांगन ने साल 2017 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें लारगांव मरकाटोला की सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर और शासकीय उचित मूल्य के दुकान के संचालक उसके पति अल्पेश ठाकुर पर राशन घोटाले का आरोप लगाया गया। शिकायत में कहा गया कि, पंचायत ने अल्पेश ठाकुर को विक्रेता के रूप में नियुक्त नहीं किया था, लेकिन राशन वितरण का कार्य वही कर रहा था।
शिकायत में यह भी कहा गया कि, जांच के दौरान दुकान से 153.17 क्विंटल चावल, 57 क्विंटल गेहूं, 5.04 क्विंटल शक्कर, 9.30 क्विंटल नमक और 7.17 क्विंटल चना कम पया गया था। इस पर राशन की कुल राशि 7.21 लाख रुपये उन्हें चालान से शासकीय मद में जमा करने को कहा गया था, लेकिन रकम जमा नहीं की गई। जांच में यह भी पता चला कि कार्ड धारकों को उनकी तय मात्रा के अनुसार राशन का वितरण नहीं किया गया।
यह भी बताया गया कि वितरण सूची और राशनकार्ड में दर्ज मात्रा का मिलान किया गया तो उसमें भी गड़बड़ी मिली। आरोप लगाया कि विक्रेता, सरपंच और सचिव ने मिलकर खाद्यान्न की कालाबाजारी की। साथ ही छात्रावास और आश्रमों में दिए जाने वाले चावल, रेडी टू ईट योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले गेहूं को भी तीनों ने सांठ-गांठ करके बेच दिया। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।