छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
रेलवे ने यात्रियों को दी सुविधा: एसईसीआर ने ट्रेनों के ठहराव में जोड़े सात नए स्टेशन, छह माह रहेगी व्यवस्था...
5 Mar, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उनमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हसदेव एक्सप्रेस शामिल हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात स्टेशनों में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को शुरू किया है। फिलहाल यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए रहेगी। जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उनमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हसदेव एक्सप्रेस शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ठहराव की सुविधा 6 मार्च से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 20807/20808 विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में ठहराव होगा। विशाखापट्टनम से 7 मार्च और अमृतसर से 5 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 20828/20827 सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफर एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में ठहराव रहेगा। ठहराव की सुविधा सांतरागाछी से 8 मार्च और जबलपुर से 9 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु में ठहराव होगा। सुविधा बिलासपुर से 9 मार्च और इंदौर से 8 मार्च को छूटने वाली गाड़ी पर प्रभावी होगा।
गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन में ठहराव रहेगा। ठहराव दुर्ग व अम्बिकापुर से 8 मार्च को छूटने वाली तिथि से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी में ठहराव होगा। सुविधा बिलासपुर से 9 मार्च व भोपाल से 8 मार्च को से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 18237/18236 कोरबा-अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा में सुविधा होगी। सुविधा कोरबा से 9 मार्च व अमृतसर से 7 मार्च से प्रभावी रहेगी।
गाड़ी संख्या 18250/18249 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा रहेगी। सुविधा 9 मार्च से प्रभावी रहेगी।
Raigarh: IB का अफसर बनकर सरकारी महिला कर्मी से की शादी, मैट्रिमोनी साइट से दिया झांसा, तीस लाख का लगाया चूना...
5 Mar, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैट्रिमोनी साइट | मैट्रिमोनी साइट के जरिए एक ठग ने आईबी में अफसर बनकर एक सरकारी महिला कर्मी से शादी की। इसके बाद बहाने से उससे तीन लाख रुपये ठग लिए। महिला को असलियत पता चली तो उसने पुलिस को सूचना दी।
फर्जी आईडी और मैट्रिमोनी साइट के जरिए शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धरमजयगढ़ थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली से आरोपी युवक का पकड़ा। मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईबी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अफसर बताकर फेक आईडी बनाकर कामकाजी और नौकरीपेशा वाली महिलाओं को आरोपी अपना शिकार बनाता था। गिरफ्तार आरोपी से ठगी कर खरीदी गई स्कोडा कार फर्जी आई कार्ड और मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी युवक को धोखाधड़ी दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र की एक महिला शासकीय सेवक ने एसपी कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से शिकायत की थी कि उसके साथ एक व्यक्ति मैट्रिमोनी साइट के जरिए संपर्क में आया। जिसने खुद को आईबी का अधिकारी बताकर महिला से नजदीकियां बनाई और बाद में शादी की। इस दौरान आरोपी ने अलग अलग बहानों से लगभग 30 लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी इन्द्रनाथ नाम बदलकर रोहित नाम से मैट्रिमोनी साइट पर प्रोफाइल बनाई है। इंस्टाग्राम और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कामकाजी महिलाओं को टारगेट करता है। पीड़िता ने बताया उसके साथ घोखा हुआ है इसका पता फेसबुक इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं से संपर्क करने पर हुआ।
अधिकारी के निर्देश पर थाना धरमजयगढ़ में शिकायत आवेदन पर से अपराध दर्ज कर साइबर सेल और धरमजयगढ़ पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि पीड़िता का वर्ष 2018 में शादी डाट कॉम पर रोहित लकड़ा नाम से बने प्रोफाइल व्यक्ति से परिचय हुआ जिसने आईबी अधिकारी होना बताया था। जिससे मिलने-जुलने के बाद दोनों ने वर्ष 2021 में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर लिया। रोहित लकड़ा ने विभाग से सस्पेंड हूँ कहकर पहले 70 हजार रुपये धोखा देकर लिया और दिल्ली जा रहा हूं कहकर चला गया।
कुछ दिनों के बाद रोहित लकड़ा धरमजयगढ़ आकर बिलासपुर स्कोड़ा शोरूम से पीड़िता के नाम से फाईनेंस में 22 लाख रुपये की स्कोडा कार क्रमांक CG 13 AS 9787 लिया। पीड़िता ने बताया कि रोहित लकड़ा जब अपने बहन की शादी में शामिल होने माटोली, जशपुर ले कर गया, जहां रोहित लकड़ा का वास्तविक नाम इन्द्रनाथ जाही होना पता चला। उसके इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी देखने से यह पता चला उसका पहले भी कई महिलाओं के साथ संपर्क में रहा है, और पहले भी कई शादियां कर चुका है। जब तक पता चला तब तक रोहित उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी दिल्ली में एक नई युवती को झांसा देकर उसके साथ ब्याह रचा लिया था और दिल्ली में छिप कर बैठा था। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना धरमजयगढ़ में अप.क्र. 48/2023 धारा 419, 420 आईपीसी 376 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू की गई और दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Chhattisgarh: कोंडागांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में की ग्रामीण की हत्या, छह लोगों को किया था अगवा...
5 Mar, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोंडागांव | कोंडागांव में नक्सलियों ने छह ग्रामीणों को अगवा कर लिया। चार को छोड़ दिया, जबकि एक उनके चंगुल से छूटकर भाग गया। नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी।
कोंडागांव जिले के पुगारपाल थाना इलाके के तुमड़ीपारा खासपारा गांव में रहने वाले छह ग्रामीणों को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। चार ग्रामीणों को छोड़ दिया। दो ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ जंगल ले गए, यहां से एक ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला, लेकिन नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
पुगारपाल थाना प्रभारी रामजी तारम के अनुसार, शनिवार की शाम को थाना से करीब छह किमी दूर तुमड़ीपाल खासपारा में जात्रा चल रहा था, जिसमें गांव के लोग शामिल होने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान करीब पांच बजे वर्दीधारी नक्सली जात्रा में पहुंचे।
नक्सलियों के पास हथियार थे। नक्सली मौके से बारहमासी नाग, सोनार यादव, गणेश के अलावा अन्य तीन लोगों को अपने साथ जंगल में ले गए, जहां से चार लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि नक्सली अपने साथ सोनार और बारहमासी को जंगल की तरफ ले गए, लेकिन सोनार नक्सलियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला।
नक्सली बारहमासी को अपने साथ ले गए, रात करीब एक बजे ग्रामीण को डंडे से पिटाई करने के साथ ही गला दबाकर हत्या कर दी। रात को ही नक्सलियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को परिजनों को सौंप दिया।
कुछ पर्चा भी दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दे दी। पुलिस का कहना है की नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की है, इस बात की जांच की जा रही है।
कुछ लोगों का कहना था कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीण को पुलिस मुखबिर माना जा रहा था, जिसके चलते शायद ग्रामीण की हत्या की गई है। इस घटना के बाद से गांव और परिवार में दहशत है।
सिंहदेव बोले- इस चुनाव में वोटर की भूमिका में रहूंगा...
4 Mar, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ | सीएम पद को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर बड़ा बयान दिया है। जिसकी सियासी गलियारे में जमकर चर्चा हो रही है। उनके बयान के बाद से फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है।
सीएम पद को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर बड़ा बयान दिया है। जिसकी सियासी गलियारे में जमकर चर्चा हो रही है। उनके बयान के बाद से फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वो प्रदेश के नागरिक हैं और उसी रूप में भाग लेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री के लिए अभी तक मेरा नंबर तो नहीं लगा है, जो मुख्यमंत्री रहते हैं आगे भी संभावना उन्हीं की रहती है। अमूमन जो मुख्यमंत्री होते हैं, वह पार्टी को लीड करते हैं, बाकी हाईकमान के ऊपर है। उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा।
बाबा के इस बयान के बाद हो सकता है कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पहले भी वो इस तरह का बयान दे चुके हैं। विधानसभा में प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा और सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा की स्थिति को लेकर कहा कि भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है, उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पिछले 45- 50 साल का राजनीतिक अनुभव कहता है कि RSS के होने के कारण भाजपा को कम नहीं आंकना चाहिए। अकेले भाजपा इतनी शक्तिशाली ना हो लेकिन RSS प्लस भाजपा इसको कभी कम नहीं आंकना चाहिए।
'बीजेपी को कम न आंके'
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की इतनी कम सीट आई है कि उनका मनोबल टूटा हुआ है। आज उनके अंदर से ही कोई ऐसी शक्ति सामने नहीं आ रही है। स्थिति ये है कि पब्लिक के बीच फोकस में आने के लिए भाजपा अपने गवर्नर का ही क्रिटिसाइज कर रही है। आगे सिंहदेव ने प्रदेश में अगले सीएम के चेहरे के सवाल पर कहा कि अभी टीएस बाबा का नंबर नहीं लगा है। एक सवाल के जवाब में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को विफल बताने वाली भाजपा को महाराष्ट्र के उपचुनाव में एक सीट चली गई, उसकी भी बात करनी चाहिए, लेकिन वे उसकी बात नहीं करते।
गर्मजोशी के साथ स्वागत।
बाबा के पहुंचने पर शहर विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ आतिशबाजी से स्वागत किया गया। सिंहदेव ने इसे शहर विधायक शैलेश पांडेय का प्रयास बताते हुए बिलासपुरवासियों को बधाई दी।
रायपुर में होली महोत्सव आज: शाम 6 बजे से बहेगी भोजपुरी गीतों की बयार, सुपरस्टार पवन सिंह बिखेरेंगे जलवा...
4 Mar, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सर्व उत्तर भारतीय समाज की ओर से 4 मार्च यानी आज शाम 6 बजे से रायपुर स्थित दशहरा मैदान डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भोजपुरी गीतों की बयार बहेगी। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, शिल्पी राज अपने भोजुपरी गीतों से समां बांधेंगे। वहीं माही मनीषा की जोड़ी डांस से जलवा बिखेरेगी। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भव्य रंगारंग 'होली महोत्सव 2023' मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्व उत्तर भारतीय समाज एकजुट हो गया है।
आयोजन समिति के प्रमुख और समाजसेवी रविंद्र सिंह और रंजय सिंह ने कहा कि भोजपुरी के सुपरस्टार गायक पवन सिंह इस होली महोत्सव कार्यक्रम मेंअपनी प्रस्तुति देंगे । वहीं साथ में भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू, शिल्पी राज, रिया जिया जैसे मशहूर भोजपुरी गायक भी रंगारंग प्रस्तुति देंगे।
रविंद्र सिंह, रंजय सिंह और सरोज सिंह ने बताया कि होली महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक गण सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, आम आदमी के प्रवक्ता संजीव झा एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। होली महोत्सव के आयोजन की तैयारी हो चुकी है। मंच और स्टॉल सज चुके हैं।
इस कार्यक्रम में कलाकार भोजपुरी और होली के गीतों की प्रस्तुति देंगे। हजारों की संख्या में दर्शक इस कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा बढाना है और होली पर्व की महत्ता को जन- जन तक पहुंचाना है।
बीते दिनों समाज ने पत्रकार वार्ता लिया। इसमें आयोजन समिति के सदस्य सरोज सिंह, अखिलेश सिंह, परमा सिंह, विकास मिश्रा, बीके सिंह ,शिव सिंह ,राजेश सिंह, सुनील सिंह, संतोष, रंजय सिंह जयंत सिंह l, एमएन पांडे सिंह, कन्हैया सिंह,अजय सिंह, यशवंत मिश्रा,चंदन पाठक, जीत सिंह, अजीत सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, सतीश सिंह, दिलीप गुप्ता और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे पॉवर स्टार पवन सिंह
इस साल सरगुजा संभाग में मैनपाट महोत्सव के बाद दूसरी बार भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह रायपुर आएंगे और अपने शानदार भोजपुरी गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। उनका ऐतिहासिक और दमदार सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' आज तक दशकों की जुबां पर है। शादी-ब्याह समेत देश में कही भी होने वाले हर सांस्कृतिक आयोजनों में उनका गाना लोगों में समां बांध देता है। झूमने पर मजबूर कर देता है।
डिजिटल मीडिया पार्टनर अमर उजाला डॉट कॉम
बता दें कि इस कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर अमर उजाला डॉट कॉम है। संस्थान खबरों के साथ ही देश-प्रदेश में अपने सामजिक दायित्वों को भी पूरा करने में अग्रणी है। हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार समाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है।
आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया...
4 Mar, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मां ने तीन किलोमीटर तक भेड़िए का पीछा करती रही और रास्ते में भेड़िए पर पत्थरों की बौछार भी कर दी। पत्थरों से परेशान हो भेड़िए ने बच्चे को छोड़कर मां को जंगल में दौड़ाया। मां अपने आप को बचाने के लिए भागी, लेकिन कुछ देर के बाद भेड़िया भी वहां से चला गया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम नैननार पटेलपारा में शुक्रवार की शाम को घर के आंगन में खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को एक जंगली भेड़िया उठाकर ले गया। उसके पीछे-पीछे बच्चे को बचाने गई और बच्चे को अस्पताल भी लाई लेकिन वह उसे बचा न सकी।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक ईश्वर की मां सुनकी मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की शाम को दो साल का ईश्वर अपने बड़े भाई के साथ घर के आंगन में खेल रहा था, जबकि उसकी मां आंगन के दूसरी ओर सब्जी बना रही थी।
शाम करीब 6.00 बजे मां ने बेटे ईश्वर के रोने की आवाज सुनी और बाहर आकर देखा तो एक भेड़िया उसके बच्चे के ऊपर हमला कर रहा था। जब भेड़िए ने मां को देखा तो बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की ओर भागा। बच्चे को ले जाता देख मां भी भेड़िया के पीछे भागी।
वह तीन किलोमीटर तक भेड़िए का पीछा करती रही और रास्ते में भेड़िए पर पत्थरों की बौछार भी कर दी। पत्थरों से परेशान हो भेड़िए ने बच्चे को छोड़कर मां को जंगल में दौड़ाया। मां अपने आप को बचाने के लिए भागी, लेकिन कुछ देर के बाद भेड़िया भी वहां से चला गया।
मां ने किसी तरह रात में करीब दो घंटे तक बच्चे की तलाश की और किसी तरह उसे ढूंढकर अन्य लोगों की मदद से तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान ईश्वर की मौत हो गई।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है, जबकि घर के आसपास रहने वाले परिवार अब अपने बच्चों को रात में निकलने से भी मना कर रहे हैं। मृतक ईश्वर की मां का कहना है कि जंगल में रात ज्यादा होने के कारण ईश्वर उसे मिल नहीं रहा था, लेकिन जब मिला तो लहूलुहान हालत में था। शनिवार को बच्चे के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Janjgir Champa: शराब पीकर स्कूल में सोता है शिक्षक, बच्चों को पीटता है...परिजनों की शिकायत पर शिक्षक निलंबित...
4 Mar, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शराब | शराब पीकर स्कूल आने वाले और बच्चों को पीटने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी जिसके बाद जांच उपरांत शिक्षक दोषी मिला और डीईओ ने उसे निलाबित कर दिया।
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला धाराशिव (रोगदा) में पदस्थ (एल.बी) शिक्षक दिनेश्वर प्रसाद श्रीदार को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा 27 फरवरी 2023 को जनदर्शन में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से दिनेश्वर प्रसाद सिदार के द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल आना और बच्चों के साथ मारपीट करने के साथ ही क्लास रूम में ही सोना, स्कूल से अनुपस्थित रहने की शिकायत की गई थी। जिसमे कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में शिक्षक दिनेश्वर प्रसाद सिदार दोषी मिले।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 27 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दिलेश्वर सिदार सहायक शिक्षक (एल.बी) शासकीय प्राथमिक शाला धाराशिव रोगदा में पदस्थ है। वह रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। बच्चों को पढ़ाते लिखाते भी नहीं हैं, शराब के नशे में बच्चों को पीटते हैं, जिससे बच्चे डर से स्कूल नहीं जाते हैं। इससे स्कूल का माहौल बिगड़ रहा है। पालकों द्वारा कई बार स्कूल जाकर समझाइश दिया जा चुका है लेकिन उक्त शिक्षक द्वारा पलकों को कहते हैं जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
शिकायत की गई कि शिक्षक विद्यालय समय स्कूल 11:00 से 12:00 बजे के बीच में आते हैं एवं साइन कर कर 2:00 से 3:00 बजे के बीच में शराब पीने चले जाते हैं। जिसका शराब पीते हुए वीडियो क्लिप एवं शराब के नशे में कक्षा में सोते हुए फोटो है।
जांच के बाद शिक्षक को किया गया निलंबित
बीईओ नवागढ़ को जांच के लिए कहा गया था जिसके बाद जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें संबंधित शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद सिदार द्वारा शराब पीकर आना, अनियमिति रुप से उपस्थित रहना, तथा शराब सेवन करने शाला से चले जाने संबंधी ग्रामीणों द्वारा शिकायत सही पाई गई है।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के तहत निलंबित
शिक्षक के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरित मानते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दिलेश्वर प्रसाद सिदार का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ में नियत रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर ठगी, आरोपी पिता संग पुत्र भी गिरफ्तार....
4 Mar, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग पुलिस ने ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पिता-पुत्र को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने बिहार के एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है। ठग गिरोह भारत के 17 राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुके है। गिरोह के पिता-पुत्र को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दुर्ग के रहने वाले राजेश कुमार तिवारी ने सुपेला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिषेक मित्तल और राहुल कपूर नाम के दो व्यक्तियों ने केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट और ई-मेल दिया।
अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अलग-अलग समय पर बातचीत भी करते थे। उन्होंने केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर कैनारा बैंक के अकाउंट में दो बार में कुल 9,30,500 रुपये जमा भी करवा लिए, लेकिन जब उसे केएफसी की फ्रेंचाइजी नहीं मिली तब उसे महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
इसके बाद पीड़ित राजेश तिवारी ने सुपेला थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जिन नंबरों से फोन आया था उन नंबर और वेबसाइट की जांच की। साइबर सेल की मदद से वेबसाइट की सारी डिटेल निकाली गई है। पुलिस को जांच में पता लगा कि एक ऐसा ग्रुप है जो लोगों को ठगी का शिकार बनाता है।
केएफसी के अलावा गो डैडी, पतंजलि, हल्दीराम जैसी भारत की कई फ्लैग शिप कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर गिरोह ठगी किया करता था। अब तक 250 से ज्यादा कंपनियों का एक वेब पेज भी बनाया जा चुका है जिसके जरिये अब तक करोड़ों रुपये ठगे गए हैं।
इन लोगों से पुलिस ने 16 विभिन्न कंपनियों के कीपैड एवं एंड्राइड मोबाइल फोन, टेबलेट, लैपटॉप, तीन एटीएम, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड और पांच बैंक खातों की जमा पर्ची और वेबसाइट के एडमिन पेज के एड्रेस भी बरामद किए गए हैं। वहीं 4,76,150 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अब तक पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। इस पूरे मामले पर पुलिस अब खोजबीन कर रही है।
हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा...
4 Mar, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हत्यारोपी | दोषी ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे बेरहमी से पीटा था। मारपीट के बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर चला गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
बेमेतरा के नांदघाट थाना क्षेत्र के गांव घुरसेना में हत्या के मामले के आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने निर्णय सुनाते हुए आरोपी गंगूराम साहू को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा और एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक, सूरज मिश्रा ने पैरवी की।
प्रार्थी ओमदास मानिकपुरी निवासी ग्राम कोटवार ने 15.07.2022 को देहाती नालिसी पर दर्ज कराई गई सूचना में बताया था कि वह कोटवारी का कार्य करता है। दिनांक 15.07.2022 को करीब 01:30 बजे दोपहर में गांव के सरपंच पति गौतम साहू, पंच ओमप्रकाश साहू गांव के स्कूल के पास खेतों के किसानों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि उसी समय गांव का गंगूराम अपने खेत तरफ से आया। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमित्रा बाई के साथ खेत में काम करने गया था। वहां पत्नी के चरित्र को लेकर बात करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिस पर उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी के गले व सिर में चोट आई और वह खेत में बेहोश पड़ी है।
इसके बाद वह थाना नांदघाट में बताने जा रहा हूं बोलकर चला गया तब वह सरपंच पति गौतम साहू, पंच ओमप्रकाश साहू एवं गांव के अन्य लोग सुमित्रा बाई को देखने आरोपी गंगूराम के खेत गए। जहां उन लोगों ने देखा कि सुमित्रा बाई अपने खेत की मेढ़ के पास बेहोश हालत में लहूलुहान बेहोश पड़ी थी। सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने तक महिला की मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने थाना नांदघाट में अभियुक्त के विरूद्ध केस दर्ज किया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना के उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। इस प्रकरण में दोनों पक्ष को सुनने के उपरांत शुक्रवार यानी कल दिनांक 03.03.2023 को निर्णय पारित करते हुए अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया गया है।
शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, आर्केस्ट्रा गायक गिरफ्तार...
3 Mar, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कभी स्कूल में साथ पढ़ने वाले गायिका और गायक 50 की उम्र में पहुंचे तो उनकी एक बार फिर मुलाकात हुई। दोनों की तलाकशुदा थे तो करीब आ गए। लेकिन आर्केस्ट्रा गायक ने शादी का झांसा देकर महिला मित्र के साथ दुष्कर्म कर दिया।
गायिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आर्केस्ट्रा गायक को नेवई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
भिलाई के नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि पारिजात ब्लाक तालपुरी कालोनी की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की शिकायत पर अवधपुरी रिसाली निवासी रमेश श्रीवास्तव (53) के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पीड़िता और आरोपी दोनों तलाकशुदा हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। छह साल पहले सभी भूतपूर्व छात्रों का मैत्री गार्डन में एक मिलन समारोह हुआ था। जहां पर पीड़िता और आरोपी की मुलाकात हुई थी। पीड़िता अपने पति से अलग रहती थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाई। पीड़िता और आरोपी दोनो आर्केस्ट्रा में गाना गाते है।
आरोपी रमेश श्रीवास्तव मई 2019 की रात पीड़िता को अपने घर ले गया और उससे साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी 25 फरवरी को उसे राधिका नगर के शनि मंदिर ले गया। लेकिन यहां आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और पीड़िता को मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी आर्केस्ट्रा गायक रमेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दुर्ग में 40 सटोरिये गिरफ्तार: : शहर के सात जगहों पर छापा, 60 हजार रुपये, लाखों की सट्टा पर्ची बरामद...
3 Mar, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ | सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि पद्मनाभपुर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों के सात स्थानों पर ऑफलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर 40 सटोरियों को गिरफ्तार कर 60 हजार नगद और लाखो के सट्टा पट्टी को जब्त की गई है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने शहर में चल रहे ऑफलाइन सट्टे पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। शहर के अलग-अलग सात ठिकानों पर छापा मार पुलिस ने 40 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 60 हजार रुपये और लाखों की सट्टा पर्ची बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। हर बार से सट्टे का संचालन फिर से शुरू कर देते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने फिर सिटी कोतवाली और पद्नाभपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है।
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को लगातार ऑफलाइन सट्टे खिलाने वालो को शिकायत मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को टीम बनाकर छापा मारने की कार्रवाई की। इसमें सिटी कोतवाली के गयानगर स्थित एक मकान में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले भागवत देशमुख को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। इसके अलावा गयानगर, बजरंग नगर, चण्डी चौक पर सटेरियो के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा पद्मनाभापुर क्षेत्र के उतई तिराहा, बोरसी मार्केट, धनोरा, आजाद चौक पर पुलिस ने छापा मारा। सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि पद्मनाभपुर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों के सात स्थानों पर ऑफलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर 40 सटोरियों को गिरफ्तार कर 60 हजार नगद और लाखो के सट्टा पट्टी को जब्त की गई है।
जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देगी BJP': छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर बोले- केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा CM का चेहरा...
3 Mar, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ में 2023 की तैयारियों में भाजपा ने ताकत झोंक दी है। भाजपा के दिग्गज नेता प्रभारी लगातार प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। भाजपा का फोकस चुनाव से पहले संभागवार संगठन को मजबूत व चुनाव के लिए खड़ा करने पर है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सम्भागीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के साथ आगामी चुनाव को लेकर संगठनात्मक गतिविधियों और रणनीति पर चर्चा की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसका निर्णय न मैं कर सकता हूं और न यहां की टीम। उन्होंने कहा कि, भाजपा संगठन की पार्टी है, यह किसी व्यक्ति या परिवार की नहीं है। सिस्टम बना हुआ है और मुख्यमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड निर्णय करता है। बार्ड ही तय करता है कि चुनाव कौन लड़ेगा और कौन चेहरा होगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी। भाजपा प्रभारी ओम माथुर गुरुवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे थे।
हर चुनाव में 30 से 40 फीसदी नए चेहरे
मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, जहां तक नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का सवाल है तो किसी भी स्टेट की रणनीति, दूसरी जगह लागू नहीं होती है। बाकी सारे निर्णय केंद्रीय समिति करती है, जिसे कार्यकर्ता मानते हैं। कहा कि, भाजपा के पिछले चुनावों का इतिहास खंगालेंगे तो पता चलेगा कि रुटीन में ही 30 से 40 फीसदी नए चेहरे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो इसमें नए लोग भी आए हैं। गुजरात का फार्मूला यहां लागू होगा, यहां का फॉर्मूला किसी और जगह, ऐसा नहीं है। जिताऊ कैंडिडेट ध्यान में रखकर हम टिकट देंगे।
कांग्रेस का वायुमंडल बेअसर
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। त्रिपुरा और मेघालय में भाजपा अकेले और नागालैंड में अलायन्स के साथ लड़ी। जो स्थिति है, उसमें त्रिपुरा में हम बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं। नगालैंड में हमारा अलायन्स सरकार बनाने जा रहा रहा है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के नाम पर जो वायुमंडल बनाया गया, उसका असर क्या हुआ, इसका जवाब जनता ने दे दिया है। ओम माथुर ने भाजपा की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की।
महंगाई का असर नहीं, केवल वायुमंडल बना जा रहा
ओम माथुर ने कहा कि, महंगाई का असर नहीं है। केवल महंगाई का वायुमंडल बनाया जा रहा है। इस परिस्थिति में जो रिजल्ट आ रहे हैं, उसकी तरफ भी देखना चाहिए। त्रिपुरा और नगालैंड में जो रिजल्ट आ रहा है। जहां कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक होकर लड़ रहे हैं, वहां भी यह वायुमंडल बनाया गया। ढोल बजाया गया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा है। मोदी जी ने जो ग्रामीण विकास की योजनाएं लागू की हैं, उसका असर वोटर के मानसिकता पर है। भाजपा हर विषय से सबक लेती है। भाजपा कोई एजेंसी नहीं है। हर हार-जीत से सबक लेकर हम आगे बढ़ते हैं। हम किसी को चुनौती नहीं मानते हैं।
पहले चरण में रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर में कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि, संगठन की गतिविधियों के लिए संभागवार पार्टी पदाधिकारी, जिसमें मंडल, जिला व बूथ के कार्यकर्ता शामिल हैं, सीधे उनके बीच जाकर चर्चा की जा रही है। आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि, वे जहां भी चुनाव के लिए जाते हैं दो हिस्सो में कार्यक्रम को बांटते हैं। जिसमें चुनावी पॉलिटिकल कार्य और चुनावी टेक्निकल कार्य के लिए संगठनात्मक बैठक होती है। पहले चरण में बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग में कार्यक्रम तय किया गया है। जिसके बाद अन्य दो संभाग का कार्यक्रम तय कर दौरा किया जाएगा।
सोनिया गांधी: 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया जवाब..
3 Mar, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sonia Gandhi Retire From Politics: दिग्विजय सिंह और संदीप दीक्षित जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस सवाल पर जवाब दिया है कि क्या सोनिया गांधी रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और राजनीति से संन्यास ले लेंगी.
रायपुर/रूपेश गुप्ता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है और इसी सत्र में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक बयान के बाद उनके राजनीति से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं. जिसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी?
अब इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने जवाब दिया है. संदीप दीक्षित ने कहा है कि सोनिया गांधी के बयान का मतलब उनकी सक्रिय राजनीति से जुड़ा है. संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से EVM की बजाय चुनाव वेलेट पेपर से कराने के पक्ष में हैं. वहीं रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी के 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संदीप ने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने या ना लड़ने का फैसला सोनिया गांधी ही करेंगी.
दिग्विजय सिंह ने कही बड़ी बात
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर कहा कि उदयपुर में AICC अध्यक्ष के रूप में उनका (सोनिया गांधी) भाषण, जहां उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में घोषणा की, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई, उन्होंने केवल उसी ओर निर्देशित किया है.
सोनिया गांधी ने दिए संकेत
गौरतलब है कि रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन चल रहा है. शनिवार को दूसरे दिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने संकेत दिए हैं कि उनकी राजनीतिक पारी जल्द खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है.इस यात्रा ने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं. उन्होंने यह भी कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.
छत्तीसगढ़ में जारी आरक्षण पर रण, बीजेपी बोली- राज्य में संवैधानिक ब्रेक डाउन, कांग्रेस हुई हमलावर...
3 Mar, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच हाईकोर्ट की जस्टिस रजनी दुबे ने राज्यपाल सचिवालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच हाईकोर्ट की जस्टिस रजनी दुबे ने राज्यपाल सचिवालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस बीच हाईकोर्ट से जारी हुए नोटिस पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक ब्रेक डाउन हो गया है. सरकार युवाओ का भविष्य खराब करने का काम कर रही है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता किस हैसियत से राजभवन की तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं. आरक्षण विधेयक को असंवैधानिक तरीके से रोका गया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है. इस बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरक्षण देने का काम सरकार का है, राज्यपाल का नहीं. राज्य सरकार को श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि हाईकोर्ट में कौन-कौन से वकील लगाए, क्या प्रयास किया गया.
छत्तीसगढ़ की सरकार बनेगी
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है. सीएम भूपेश बघेल की भ्रष्ट, कामचोर, झूठ बोलने वाली, सबको ठगने वाली, माफिया सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जिसका शंखनाद करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर दौरे पर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने दिया जवाब
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व मंत्री बृजमोहन के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के नेता किस हैसियत से राजभवन की तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं? आरक्षण मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कहा कि निश्चित तौर पर आरक्षण देने का काम सरकार का है. इसलिए सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक को पास कराया. छत्तीसगढ़ के विधानसभा में पास विधेयक को रोक कर रखा गया. विधेयक को असंवैधानिक तरीके से रोका गया है.
भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र के कारण विधेयक रोका गया है. सरकार और दूसरे पक्षों ने इस पर हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है. हाईकोर्ट ने इस पर राज्यपाल सचिवालय को नोटिस भेजा है. इसका जवाब जब राजभवन से भेजा जाएगा, तब इसका उचित निर्णय लिया जाएगा. भाजपा के नेता किस हैसियत से राजभवन की तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं. क्या राजभवन ने उन्हें अपना प्रवक्ता रखा है?.कांकेर में हुए हादसे पर बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार. यह बेहद दुर्भाग्यजनक बात है.
जेपी नड्डा का स्वागत
जेपी नड्डा के दौरे को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने कहा कि यह अच्छा शुभ अवसर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर आ रहे हैं. पिछले 15 साल में भाजपा की सरकार थी. बस्तर के आदिवासियों के बस्तर के मूल निवासियों के मूल अधिकारों के संवैधानिक अधिकारों को बंधक बनाकर रखा गया था. बस्तर का आम आदमी नक्सलवाद और सुरक्षाबलों के 2 पाटो में पीस रहा था. उनकी हत्याएं हो रही थी उनके संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहे थे. उनके जमीनों का बंदरबांट किया जा रहा था. अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्तर आ रहे हैं तो इस अवसर का लाभ उठाएं और बस्तर के लोगों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर माफी मांगे.
अब किसानों को पेड़ों की खेती करने पर भूपेश सरकार देगी 100 प्रतिशत सब्सिडी...
3 Mar, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ सरकार पेड़ों की खेती करने वाले किसानों को 100 प्रतिशत सब्सिडी देने के जा रही है. इसके तहत बांस और सागौन की खेती करने वाले किसानों को लाभ दिया जाएगा.
Tree Subsidy Scheme Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के लिए अच्छी पहल करने जा रही है. सरकार अब बांस और सागौन पेड़ों की खेती करने वाले किसानों को 100 प्रतिशत तक सब्सिडी देने जा रही है. ये सब्सिडी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि किसानों को 5 एकड़ भूमि पर 5000 पौधे लगाने पर 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा 5 एकड़ से अधिक जमीन पर पेड़ों को लगाने पर 50 प्रतिशत की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाएगी.
पेड़ों को खरीदेगी सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं है बल्कि इस योजना का लाभ निजी संस्थाएं भी ले सकती है. किसानों को ये सहायता टिशू कल्चर सागौन और टिशू कल्चर बांस जैसे पौधों पर ये राशि दी जाएगी. सरकार न केवल इसकी खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी देगी बल्कि जब ये पेड़ बड़े हो जाएंगे तो इसकी खरीददारी भी शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर की जाएगी. इससे खेती कर रहे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
वातावरण में सहायक
भूपेश सरकार का ये फैसला काफी हद तक किसानों के हितों के अलावा प्रकृति के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जा रहा है. बीते दिनों में भी देखा गया है कि खेती करने के लिए सरकार किसानों को मदद करती रही है. अगर हम देश की बात करें तो यहां पर लगभग आधी आबादी खेती किसानी पर ही निर्भर है. पर किसानों की आर्थिक आय बेहतर नहीं है ऐसे में सरकार किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए पेड़ों को लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
लंबे इंतजार में मुनाफा
अगर हम देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो किसानों का पेड़ों के प्रति रूझान बढ़ा है. कई जगहों पर किसान फसलों की खेती करने के बजाए पेड़ों की खेती करने के तरफ आकर्षित हुए हैं. इसमें कई पेड़ ऐसे भी है जिससे किसान बंपर मुनाफा कमाते हैं. लेकिन इसके लिए किसानों को धैर्य बनाए रहने की जरूरत होती है.
जानिए किसे मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्मंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत किसानों को 100 फीसदी सब्सिडी पाने के लिए उसके पास खुद का जमीन होना जरुरी है. इस योजना का लाभ ग्राम पंचायत और पट्टे पर जमीन में खेती करने वाले किसान भी ले सकते हैं. तहत किसानों को तकरीबन 5 हजार पौधों के लिए 1000 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. वहीं यदि आप 5 एकड़ से अधिक पर खेती करना चाहते हैं तो आपको राज्य सरकार द्वारा 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी वन विभाग के कार्यालय पर जाना होगा. वहां जाकर योजना का फॉर्म भरना होगा. इसके लिए किसान के पास आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खाता-खतौनी, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.