छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
अमन सिंह पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में सात घंटे हुई पूछताछ
7 Mar, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । आय से अधिक संपित्त के मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्लयू ने रमन सरकार में ताकतवर नौकरशाह रहे अमन सिंह पर शिकंजा कसा है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अमन से सोमवार को करीब सात घंटे पूछताछ की। ईओडब्लयू ने अमन को होली के बाद एक बार फिर तलब किया है। अमर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के प्रमुख सचिव थे। अमन ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
ईओडब्ल्यू पहुंचे अमन सिंह, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई पूछताछ
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू अब सक्रिय हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के पीएस रहे अमन सिंह सोमवार को ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे। उनसे वहां कई घंटे से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था। गौरतलब है कि अमन सिंह ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसी के बाद ईओडब्ल्यू ने अमन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। अमन सिंह सोमवार को दोपहर 12 बजे ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे। अफसरों ने संपत्ति को लेकर उनसे देर शाम तक पूछताछ की। अमन सिंह वर्तमान में अडानी समूह में सेवाएं दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली, संसदीय सचिवों और विधायकों ने फाग गीत गाकर जमाया रंग
7 Mar, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत छत्तीगसढ़ विधानसभा परिसर में विधायक क्लब और संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने उपस्थित सभी को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अबीर-गुलाल लगाया। संसदीय सचिव और विधायकों ने रंग-गुलाल की फुहारों के बीच फाग गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर होली का रंग जमाया। इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव, डा. रश्मि आशीष सिंह, शकुंतला साहू और गुरुदयाल बंजारे, विधायक रामकुमार यादव, गुलाब कमरो आदि मौजूद थे।
सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। होली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह लोगों के बीच खुशियां बांटने और आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत बनाने का दिन है। उन्होंने सभी लोगों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है।
प्रोजेक्ट उन्नति अन्तर्गत मोमबत्ती निर्माण, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग विषय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
6 Mar, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर : कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम देवनगर प्रोजेक्ट उन्नति अन्तर्गत मोमबत्ती निर्माण, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है ।यह प्रशिक्षण आरसेटी अंबिकापुर के द्वारा ग्राम स्तर पर दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 27 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष 2018-19 उन्नीस में मनरेगा सौ दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों का निर्माण उनकी पैकेजिंग और बाजार में बेचने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में आए हितग्राहियों के द्वारा यह बताया गया की प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत लाभदायक है, और घर बैठे ही मोमबत्ती का निर्माण कर लेंगे और अपने आस पास के बाजार में बेच लेगे। मोमबत्ती के साथ साथ अगरबत्ती विषय पर भी जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सहयोग से किया गया प्रशिक्षण में देवनगर संकुल से पीआरपी रितेश गुर्जर, संकुल लेखपाल अर्चना का विशेष सहयोग रहा।
जिले का पहला मेडिकल कॉलेज खुलने से बच्चों में दिखा उत्साह
6 Mar, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया माननीय भूपेश बघेल ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जिसमें उन्होंने सभी वर्गों के लिए सौगात लायी जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं राज्य सरकार की घोषणाओं से जिले की विकास को रफ्तार मिलेगी जिससे अब जिले की तस्वीर बदलेगी। दंतेवाड़ा जिले में भी बच्चों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विकासखंड गीदम में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। बजट में पेश इस निर्णय से छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा है मेडिकल कॉलेज खुलने से बच्चों को सहूलियत मिलेगी। जिले के राजू राम वाचम पी.जी कॉलेज दंतेवाड़ा के छात्र हैं उन्होंने गीदम में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा को अच्छी पहल बताया और कहा कि जिले के आसपास के छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी। इससे बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। आश्रम छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दुर्गेश्वरी कहती है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से लोग घर के समीप ही रहकर पढ़ाई कर पाएंगे आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ ले पाएंगे मुख्यमंत्री कि बजट से हमें बहुत खुशी हुई है। हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना अच्छी बात है हम यहीं शिक्षा लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जायेगी। इस पर छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि बस्तर अंचल के निवासी अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर ही निर्भर रहते है वार्षिक आय तंगी के कारण अपने आगे कि पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हो पाते लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलने से वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
पंचकूला में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 10 से 14 मार्च तक
6 Mar, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ से 209 खिलाड़ी हरियाणा के पंचकूला में 10 से 14 मार्च 2023 तक 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों की टीम 7 मार्च को पंचकूला के लिए रवाना होगी, जहां बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तैराकी, टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया है।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें किट वितरण किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीसीसीएफ संजय शुक्ला, एमडी फेडरेशन अनिल राय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी सुनील मिश्रा, उप वनसंरक्षक आलोक तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 1992 से अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से 19 बार अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। जिसमें वर्ष 2007 से छत्तीसगढ़ की टीम लगातार 10 बार प्रथम स्थान और 03 बार द्वितीय स्थान पर रही हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने होली से पहले ही जमकर मनाई होली
6 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भरोसे के बजट की घोषणा के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। होली के दो दिन पहले इस घोषणा से बिलासपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने जमकर होली खेली। महिलाओं ने नगाड़े, ढोल की धुनों के बीच गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर करते हुए जमकर खुशियां मनाई। बजट को उन्होंने भरोसे का बजट बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 प्रति माह से बढ़ाकर अब 10 हजार रूपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रू से बढ़ाकर 7 हजार 500 रूपए मासिक एवं सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रूपए से बढ़ाकर 5 हजार रूपए मासिक करने की घोषणा की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के सामने महिलाओं ने बजट घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए देर तक जश्न मनाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला उपाध्यक्ष सीमा सिंह चौहान ने कहा कि इस घोषणा से मिली खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हम सब आभारी है। उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे लिए होली, दिवाली सभी त्योहार से बढ़कर साबित हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस घोषणा से होली त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई है।
गीतांजली पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा से हमें संबल मिला है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह घोषणा मील की पत्थर साबित होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदु जायसवाल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मानदेय बढ़ने की घोषणा से उनके साथ ही परिवार के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। अब पारिवारिक जिम्मेदारी पहले से बेहतर तरीके से निभा पाने में मदद मिलेगी। आंगनबाड़ी सहायिका बेगम बाई ने बजट को भरोसे का बजट बताते हुए कहा कि मानदेय बढ़ने से परिवार का भरण-पोषण अब सुचारू रूप से हो पाएगा।
बेहद खास रहा CM बघेल का बजट जानें कैसे हुआ तैयार..
6 Mar, 2023 05:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Budget 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस साल के कार्यकाल का अपना आखिरी बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने जनता के हितों में कई घोषणाएं की। बजट सत्र के दौरान सीएम ने गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया। जिसमें एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था। यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है।
सीएम ने जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था उसमें छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र बना हुआ था। इस ब्रीफकेस का निर्माण छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में किया गया है। गौठान की बात करें तो इससे छत्तीसगढ़ के किसानों और पशुपालकों की अतिरिक्त आय हो रही है। कहा जा रहा है कि इसी को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने इस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था।
बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया गया है। लगातार बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था की वजह से छत्तीसगढ़ के मॅाडल के तौर पर इसे पहचान मिली है। इसको भारत सरकार के द्वारा भी सराहा गया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के चार चिंहारी को हमारी सरकार की तरफ से बढ़ावा मिला है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक 10,624 गांवों में गौठान के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 8,408 गौठानों का निर्माण पूरा हो चुका है और वहां पर गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण सहित कई अन्य गतिविधियां संचालित हो रही हैं। भूपेश बघेल सरकार की तरफ से गोधन न्याय योजना चलाई जाती है जिसके जरिए गौठानों को लाभ मिलता है।
अगर हम 2022 के बजट की बात करें तो सीएम भूपेश ने पिछली बार गोबर से बने ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था। सीएम नरवा गुरूवा घुरवा और बाड़ी के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ये आलम पिछली बार भी देखा गया था और इस बार भी ये देखने को मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि सीएम गौठानों बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
CM बघेल ने बजट में बेरोजगारों को दिया बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये..
6 Mar, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Budget 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का अंतिम और पांचवा बजट पेश हो चुका है। इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इसको देखते हुए सरकार ने युवाओं, महिलाओं समेत सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है और कई बड़ी घोषणाएं की है। बता दें कि बजट पेश करते हुए बतौर वित्त मंत्री सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम बघेल ने बजट के दौरान एलान किया है की छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25,00 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाएंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के सरगर्मी तेज है। ऐसे में सरकार बजट के दौरान सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है।
इसी क्रम में सीएम बघेल ने बजट से शिक्षित बेरोजगारों को साधने की कोशिश करते हुए इन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया है। इसके तहत 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपे प्रति माह के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा।सदन में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए 'नवीन योजना' में 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने की घोषणा की है। इसके तहत 12वीं पास 15-35 वर्ष की आयु वाले युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी युवा की वार्षिक आय 2।5 लाख रुपये से कम होना चाहिए।बजट के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार की करने की भी घोषणा की है। साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है।
डॉक्टर नशे में धुत पहुंचा कोरबा अस्पताल, मरीज और परिजनों से की अभद्रता..
6 Mar, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। लेकिन, कुछ डॉक्टरों की हरकत से यह पेशा भी बदनाम हो रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नशे में धुत होकर लड़खड़ाते एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आग से झुलसी महिला के परिजनों से अभद्रता भी की है। इससे पहले डॉक्टर पर महिला मरीज को थप्पड़ मारने पर भी कार्रवाई हो चुकी है। अब इस मामले में डीन ने मुख्यालय को पत्राचार करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुद्धेश्वर सिंह कंवर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि वह आए दिन नशे की हालत में अस्पताल पहुंचते हैं।
बीते दिनों उन्होंने बेहोशी की हालत में पहुंची महिला मरीज को थप्पड़ जड़ दिया था। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद उनके व्यवहार में सुधार नहीं आ रहा। वह शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए सीधे अस्पताल जा पहुंचे।उन्होंने बर्न वार्ड में दाखिल आग से झुलसे मरीज से बिना मतलब के सवाल शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने परिजनों से भी अभद्रता शुरू कर दी। जिससे परिजन परेशान हो गए । उनके आक्रोशित होने पर डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर आना मुनासिब समझा थोड़ी देर बाद लड़खड़ाते हुए पुनः अस्पताल की ओर जाने लगे, इस दौरान डॉक्टर अपने पैरों में चलने लायक भी नहीं थे। उन्हें लड़खड़ाते देख कुछ लोगों ने कंधे का सहारा देकर अस्पताल के भीतर पहुंचाया।मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने न सिर्फ मुख्यालय को पत्राचार किया है, बल्कि जांच के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं।
बस्तर पुलिस ने दो मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश..
6 Mar, 2023 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर | होली के त्योहार को देखते हुए बस्तर पुलिस एक्शन मोड पर है।शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई जारी है।ऐसे ही अलग-अलग दो मामलों में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सभी पर धमकी, लड़ाई झगड़े समेत कई अलग-अलग आरोप दर्ज हैं।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।8 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से शहर में असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जगदलपुर शहर के महारानी वार्ड व नयापारा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया था। टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना देवेन्द्र मंडावी और वेदप्रकाश ठाकुर निवासी जगदलपुर बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि धारदार चाकू के दम पर आने-जाने वाले लोगों को डराते, धमकाते थे। आरोपियों के कब्जे से दो धारदार चाकू बरामद की गई। इसके साथ ही मामले में दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र चांदनी चौक, भैरमदेव वार्ड में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पैसा लेनदेन व मोटर साइकिल गाड़ी को रखने की बात पर आपस में वाद-विवाद, धक्का मुक्की होकर, मारपीट पर उतारू हो गये। पुलिस पट्रोलिंग पार्टी द्वारा सभी को थाना लाकर नाम पता पूछताछ की गई। इस दौरान किशोर गुर्जर, सुवाराम गुर्जर, अशोक कुमौत, वैभव जारी, शिवा जंघम निवासी जगदलपुर को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय जगदलपुर भेजा गया। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक एमन साहू,उपनिरीक्षक संजय वट्टी,सहायक निरीक्षक सुधराम नेताम,दिनेश उसेण्डी,मीना यादव,प्रभारी आरक्षक अजय साहू,संजीव मिंज,आरक्षक हरीश कोर्राम, सहदेव मरकार, भीगू कश्यप, इंद्रजीत पोर्ते रहे।
Budget: भूपेश बघेल ने चुनावी साल में मेट्रो-बेरोजगारी भत्ता समेत किए ये बड़े एलान..
6 Mar, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया है। भूपेश बघेल ने साल 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला है। इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपये के एलान की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव को बजट में रखा है।
नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव।
नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव।
ग्राम पटेलों का मानदेय अब 3000 रुपये किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये।
बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
होमगार्ड का भी मानदेय बढ़ाया गया।
निराश्रित पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया।
स्कूलों में रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 1800 रुपये किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरों में भी औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जाएगी। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा।
इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाया जाएगा।
प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
बता दें कि भूपेश बघेल सरकार का यह पांचवा बजट है।चुनावी साल होने के चलते भूपेश बघेल ने इस बार जनता के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है।इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था।उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ मटडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली,प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है।
पत्नी की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े को 1-2 महीने पहले टंकी में रखा
6 Mar, 2023 08:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर के उसलापुर में अपनी पत्नी सती साहू की कथित तौर पर हत्या करने और उसके टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर की पानी की टंकी में रखने के आरोप में एक व्यक्ति पवन ठाकुर को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़े को 1-2 महीने पहले टंकी में रखा गया होगा.
क्यों की गयी हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक पूछताछ से ये बात सामने आयी है कि युवक मूल रूप से तखतपुर का रहने वाला है. उसने दूसरी जाति की युवती सीता साहू से लव मैरिज किया था. इसके बाद वह सीता के साथ उसलापुर में किराये के मकान में रहता था. दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आये दिन झगड़ा होता था. इसी कारण युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड
आपको बता दें कि इस तरह की कई घटनाएं देश के अन्य राज्यों में देखने को मिल चुकी है. दिल्ली के मेहरौली का श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की देशभर में चर्चा हुई थी. आरोपी आफताब ने अपनी महिला पार्टनर को मारकर लाश के 35 टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा था और उन्हें एक-एक करके जंगलों में ठिकाने लगाया था. आफताब ने प्लान तो फूल प्रूफ बनाया था, लेकिन उसकी एक गलती ने उसे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया.
वकील ने संयुक्त कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 12 लाख, धोखाधड़ी करने की ऐसे खुली पोल...
5 Mar, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आकस्मिक मृत्यु की 3 प्रकरणों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर पैसा निकालने वाले वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वकील ने संयुक्त कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर आदेश जारी कर दिया था।
जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ मे वकील ने अधिकारी का फर्जी आदेश कर अलग-अलग 3 प्रकरणों में 12 लाख रुपये के आदेश जारी कर दिए थे। मामले का खुलासा कलेक्टर कार्यालय मे सबंधित विभाग के लिपिक ने किया। दस्तावेज मे कुछ कमी पाकर मामले का परीक्षण किया तब इस घोटाले का खुलासा हुआ। जिसके बाद वकील तुलसीराम घृतलहरे द्वारा फर्जी पत्र क्रमांक डाल कर शाखा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर का हस्ताक्षर कर, तीन मामलों में चार-चार लाख के कुल 12 लाख रुपये का आदेश जारी कर दिया। मामले की जांच के बाद जांजगीर कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आकस्मिक मृत्यु के बाद दी जाने वाली राशि में किया घोटाला
आकस्मिक मृत्यु के मौत हुए लोगो के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि मे भी अब अपराधी बुरी नजर रखे हुए है। आरबीसी 6, 4 (राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4) के तहत फर्जी मामला बनाकर शासन को बड़ी रूप में चूना लगाने मे जुटे हुए हैं। संयुक्त कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी किये गए चार-चार लाख रुपये स्वीकृति करने के आदेश की कॉपी सम्बंधित विभाग में पहुंची। जिसके बाद आदेश पर अमल करने विभाग का लिपिक दस्तावेज परीक्षण करने लगा तभी जांच करने के समय आदेश की कॉपी मे गड़बड़ी होना पाया।
जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मरावी के पास दस्तावेज लेकर पंहुचा था। आदेश कॉपी को देखकर संयुक्त कलेक्टर के होश उड़ गए। जिसके बाद प्रकरण से सम्बन्धी दस्तावेज खांगला गया जिसमे आदेश मे जारी करमन खरसन, खीखन, कु सोनाली जोकि पानी में डुबाना, सर्प काटने बिच्छू काटने का इन सभी नाम का कोई प्रकरण नहीं होने की जानकारी सामने आई और संयुक्त कलेक्टर ने सम्बंधित वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर के लिपिक ने वकील टीआर धृतलहरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सिटी कोतवाली पुलिस ने जब आरोपी वकील तुलसीराम धृतलहरे से पूछताछ की गई तो बताया की उसने खुद ही यह आदेश जारी किया है। संयुक्त कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर भी किए हैं। जिसके बाद उसे तहसील कार्यालय जांजगीर में जमा किया। मृतक के परिजनों को लाभ दिलाने के लिए यह फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करना बताया गया है।
गोंगपा जिलाध्यक्ष सहित 60 गिरफ्तार, 140 को नोटिस; एसपी सहित 20 जवान, 16 प्रदर्शनकारी हुए थे घायल...
5 Mar, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलिस का दावा है कि यदि प्रदर्शनकारियों को नहीं रोका जाता तो आदिवासी समाज के दो वर्गों के मध्य संघर्ष की स्थिति निर्मित हो सकती थी। वहां उपस्थित महिलाओं बच्चों को भी चोट लगना सम्भावित थी इसके अलावा बड़ा देव का झंडा लगाने की कोशिश करने पर पूजा स्थल पर तोड़फोड़ भी हो सकती थी।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शुक्रवार को झंडा लगाने और पूजा को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के जिला अध्यक्ष जे लिंगो समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 140 लोगों को नोटिस भी जारी किया है। इस बवाल में एसपी, एसएसपी और 20 जवान सहित 16 प्रदर्शनकारी भी घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य एमपी से भी प्रदर्शनकारी पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, बोडला ब्लॉक,थाना भोरमदेव अंतर्गत गौरी चौरा स्थल पर बूढ़ा देव की पूजा ग्राम के आदिवासी समाज द्वारा की जाती है। गांव में शुक्रवार को धार्मिक स्थल पर झंडा लगाने व पूजा अर्चना करने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया था। इस दौरान पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो लाठी चलाते हुए विवादित स्थल की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगी।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 147, 148, 149, 332, 307 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रदर्शनकारियों में महिला बुजुर्ग सहित नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। आरोपियों के पास से लाठी, डंडे, 30 बाइक, 60 मोबाइल और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। सभी आरोपियों को गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अवैध तरीके से कब्जा किए मकानों में छिपाया गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। प्रदर्शनकारियों में जिले के अलावा मुंगेली, बिलासपुर जिले के सीपत, कोरबाऔर मध्यप्रदेश के बालाघाट के लोग शामिल हैं। AA
पुजारी की हत्या: हमलावरों ने मंदिर में पूजा करते कुल्हाड़ी से किया वार, तड़पकर मौके पर निकला दम...
5 Mar, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुजारी जब मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहा था इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावर आए और कुल्हाड़ी से पुजारी के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर ही गिर गया।
जगदलपुर के बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के मंदिर पारा में बीती रात पूजा करने के दौरान अज्ञात लोगों ने पुजारी की कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू की गई है। घटना शनिवार शाम की है।
मामले की जानकारी देते हुए मिरतुर थाना प्रभारी ने बताया की मिरतुर के मंदिरपारा में रहने वाला रामा राम कडती 30 वर्ष शनिवार की शाम को अपने घर से कुछ दूरी पर ही बने शिव मंदिर में पूजा कर रहा था। करीब सात बजे के लगभग अचानक 3 लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर मंदिर पहुंचे। जहां पूजा करने के दौरान रामा राम के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में रामा राम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है। वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मिरतुर थाना प्रभारी ने इस घटना को नक्सली घटना से इंकार किया है। उनका कहना है कि, किसी तरह का नक्सली पर्चा नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों का कहना था की रामा राम के घर से कुछ दूरी पर ही मंदिर होने के कारण पूजा पाठ वहीं, करता था। मृतक शादीशुदा था, लेकिन उसके बच्चे नहीं थे।