छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बिना कागजात के दो ट्रक में अवैध कोयला ले जा रहे दो चालक गिरफ्तार, दोनों वाहनों में 40380 KG था माल...
19 Mar, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रतनपुर| रतनपुर पुलिस को 17 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि पाली रोड से दो ट्रक में चोरी का कोयला भरा हुआ है, जो बिलासपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा चोरी का कोयला होने के संदेह पर तत्काल थाना पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया।
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में बिना कागजात के दो ट्रक में अवैध कोयला परिवहन करते दो चालक पकड़े गए। कोयला चोरी की आशंका पर माल जब्त कर दोनों ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दोनों ट्रक में भरे कोयला वजन लगभग 40380 किलोग्राम है।
रतनपुर पुलिस को 17 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि पाली रोड से दो ट्रक में चोरी का कोयला भरा हुआ है, जो बिलासपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा चोरी का कोयला होने के संदेह पर तत्काल थाना पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया। ग्राम जाली के पास पुल के नीचे मुखबिर के बताए अनुसार दो ट्रक को घेराबंदी कर रुकवाकर पूछताछ की। पूछताछ पर ट्रक ड्राइवर के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा ट्रक में लोड माल के संबंध में पूछताछ पर गोलमोल जवाब देने पर ट्रक का डाला खुलवाकर देखा गया, जिसमें कोयला भरा हुआ था। इस संबंध में ड्राइवर से कोयला परिवहन करने के कागजात पेश करने को कहा गया।
ड्राइवर मौके पर कोई कागजात कोयला लोडिंग अथवा परिवहन के संबंध में पेश नहीं कर पाए। इसके बाद ट्रक में भरे कोयले का वजन कराया गया। दोनों में कुल 40380 किलोग्राम कोयला भरा हुआ था। इस पर दोनों ड्राइवर चालक गोलू पिता छन्नूलाल थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा और विक्की ध्रुव पिता अरुण ध्रुव बरगवा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को चोरी का कोयला खपाने के संदेह के साथ ही कोयला के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर दोनों ट्रक चालकों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाल्कोनगर में आधा दर्जन लोगों पर किया हमला, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...
19 Mar, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाल्कोनगर| बाल्कोनगर क्षेत्र में मधुमक्खियों ने किया आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। जिसमें से एक कि हालत गम्भीर है। दशगात्र में शामिल होने जा रहा एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मधुमक्खियों के अचानक हमलावर होने से लोगों पर शामत आ रही है। बालको नगर क्षेत्र में हुई एक ऐसी घटना में धर्म लाल यादव जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।
बालको नगर इलाके में किसी व्यक्ति के द्वारा की गई हरकत का खामियाजा धर्म लाल यादव को भुगतना पड़ गया जिस पर मधुमक्खियों टूट पड़ी और उसे मूर्छित कर दिया। बताया गया कि दर्री कुमगरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धरमलाल जा रहा था उसी दरमियान यह घटना हुई। पीड़ित को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार जा रही है।
पीड़ित का पुत्र योगेश कुमार यादव ने बताया बालको निवासी है कि वो काम पर गया हुआ था फोन पर जानकारी मिला कि उसके पिता जी के ऊपर मधुमक्खीयो के झुंड ने हमला कर दिया जिसे जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है मधुमक्खियों के झुंड बहुत बुरी तरह से घायल कर दिया है लगभग 150 से अधिक मधुमक्खीयो ने डंक मारा है जिसके चलते उसकी हालत बेहद गम्भीर है।उसके पिता जी कोरबा दशगात्र कार्यक्रम में कोरबा जा रहे थे।
बता जा रहा है कि जिस जगह पर हमला हुआ है वहा लगभग आधा दर्जन राहगीरों को मधुमखियों हमला किया है सभी जैसे तैसे जान बचा कर भागे है पीड़ित बुजुर्ग होने के कारण भाग नही सके। इससे पहले कुछ स्थानों पर मधुमक्खियों के छत्तों को नष्ट करने का काम किया गया है, ताकि अनहोनी को रोका जा सके।
सड़क पर बोतलों को बहता देख ग्रामीण जुटे, पुलिस को करना पड़ा प्रोटेक्शन...
19 Mar, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर| बिलासपुर के जोरापारा के पास एक शराब की बोतलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया तो आस-पास के स्थानीय लोग शराब को लूटने के लिए एकत्र हो गए। लेकिन, इसी दौरान ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दे दी।
बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र मे शराब से भरी ट्रक जोरापारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी के पास मौजूद रही, ताकी शराब की लूटपाट ना हो सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ड्राइवर परमेश्वर साहू ट्रक क्रमांक 6380 से लेकर जा रहा था। बिलासपुर जिला अन्तर्गत थाना तखतपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम जोरापारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर पलट गई। सड़क पर पलटी ट्रक में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है तो वहां इकट्ठे हो गए।
इससे पहले पुलिस को शराब से भरी ट्रक के पलटने की जानकारी 112 को दी गयी जहां संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया। जब ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ की तो बताया कि वह वेलकम फैक्ट्री से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान लेकर जा रहा था।
शराब बहती रही
ग्राम जोरा पारा के पास जब शराब से भरी ट्रक पलट गई तब ट्रक में रखी शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गई जिसके बाद शराब ट्रक के बाहर बहने लगी।
कर्मा जयंती और सामूहिक आदर्श विवाह हुआ संपन्न, मुख्यमंत्री बघेल वर्चुअली हुए शामिल...
19 Mar, 2023 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री| मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयास कर रही है। प्रदेश में जो आवासहीन भाई-बहन हैं, उनके हितों का ध्यान रखते हुए इस बार बजट में 3200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम दतान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। आदर्श सामूहिक विवाह के तहत 27 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वर एवं वधु को दाम्पत्य जीवन की बधाई दी एवं उनके सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की आजीविका के लिए बहुत सी योजनाएं सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही हैं, सभी इन योजनाओं से लाभ उठाएं। यह रास्ता भक्त माता कर्मा का दिखाया हुआ रास्ता है कि समाज संगठित रहे, स्वस्थ रहे और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि हमारी सरकार ने बहुत से लोक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं, उनमें सामाजिक हित में एक निर्णय यह भी है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जोड़ों को 15 हजार रुपए की जो राशि दी जाती थी उसे बढ़ाकर हमारी सरकार ने 25 हजार रुपए किया और अब विधानसभा सत्र के दौरान हमने यह निर्णय लिया है कि आगामी समय में होने वाले सामूहिक विवाह में जोड़ों को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। अब लोग खर्चीले विवाह को छोड़कर सामूहिक विवाह की ओर उन्मुख होने लगे हैं।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है। कुपोषण के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार चल रही है। जिलों के अस्पतालों को मजबूत बनाने का काम हम कर रहे हैं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का भी संचालन किया जा रहा है। पहली बार हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया कि हर समाज को 10 प्रतिशत की दर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और जिन समाजों के पास जमीन है, उन्हें भवन निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयास कर रही है। प्रदेश में जो आवासहीन भाई-बहन हैं, उनके हितों का ध्यान रखते हुए इस बार बजट में 3200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है जिससे आवासहीन लोगों के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। आगामी 1 अप्रैल से सर्वे कर और आवासहीन लोगों को चिन्हित कर जो पात्र हितग्राहियों को क्रमबद्ध ढंग से भवन स्वीकृत कीया जाएगा। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से नौजवान साथियों को छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ।
सीएम ने कहा कि शहरों में भी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जगदलपुर जिले के डोंगाघाट में बिजली उत्पादन की पहली इकाई शुरू कर दी गई है और उसे ग्रिड से जोड़ भी दिया गया है।1 अप्रैल को उसकी पहली बिलिंग होगी जिस का भी भुगतान किया जाएगा।
समय पर नहीं मिली एंबुलेंस तो महिला ने घर में दिया नवजात को जन्म...
19 Mar, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घर पर प्रसव के कुछ घंटे बाद प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था नही मिलने का परिवार ने आरोप लगाया है। एचएमओ ने कहा मामले की जांच की जा रही है।
कोरबा में प्रसव पीड़ा से जूझ रही मेरई गांव में एक आदिवासी महिला को समय पर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। इसके अभाव में घर पर ही उसका प्रसव कराया गया। हालत बिगड़ने पर महिला और नवजात को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे बाद कटघोरा सीएचसी में दोनों की मौत हो गई। कोरबा में इन्हें मृत घोषित किया गया और पंचनामा की कार्रवाई की गई।
पोड़ी उपरोड़ा सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले मेरई गाव की निवासी प्रमिला नेति के दो बच्चें हैं। एक लड़की और एक लड़का इन दिनों वह गर्भवती थी। उसके पति राज सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़ा बढ़ने पर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त करने के लिए लगातार संपर्क किया गया। लेकिन, जवाब मिला कि सभी वाहन व्यस्त हैं। ऐसे में गांव की ही मितानिन के जरिए घर पर प्रसव कराया गया। इस दौरान बच्चे की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर 108 के माध्यम से मां को अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
मृतका के पति राज सिंह ने बताया कि प्रसव मितानिन के माध्यम से घर पर ही हुआ। नवाजत कि मौत हो गयी वहीं हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। कुछ घंटे बाद स्वास्थ बिगड़ने पर पत्नी और बच्चे को जटगा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर सामान्य उपचार के बाद चिकित्सक ने कटघोरा रेफर कर दिया। मौत को लेकर बताया गया कि कमजोरी के कारण यह घटना हुई। अगर समय पर एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त होती और अस्पताल में प्रसव होता तो अनहोनी को रोका जा सकता था।
जिला अस्पताल चौकी रविन्द्र कुमार जनार्दन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिजनों का बयान लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उन कारणों का पता चल सकेगा जो महिला के मौत के लिए जिम्मेदार बने। इस मामले में 108 के जिला प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 108 पर फोन करने पर जटगा उपस्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र फिर हालत बिगड़ने पर 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बीएमओ को जांच के लिए कहा गया है। प्रसूता और बच्चे की मौत कब और कैसे हुई है इस मामले में जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने भक्त माता कर्मा की जयंती पर उन्हें किया नमन
18 Mar, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भक्त माता कर्मा जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । उन्होंने प्रदेशवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी तथा माता कर्मा से प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवँ बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, लोकगायिका आरु साहू भी उपस्थित थीं ।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विशेष रूप से अन्य समाजों के साथ शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली जाती है और धार्मिक-सामाजिक आयोजन भी होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, जान बचाकर भागा तो उसकी गाड़ी तोड़ी; एफआईआर दर्ज...
18 Mar, 2023 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तोड़फोड़ का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। आरोपियों की पहचान एसबीएस कॉलोनी निवासी विशाल यादव और निहारिका क्षेत्र में रहने वाले जय गिरी के रूप में की गई है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह से युवक वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला। इस दौरान उसकी स्कूटी वहीं छूट गई। इस पर दोनों युवकों ने उसकी स्कूटी में ही तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर चीप हाउस निवासह तक्ष निराला शुक्रवार शाम चौपाटी से घर लौट रहा था। इस दौरान मुड़ापार जेआर कैफे के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया। दोनों युवकों ने तक्ष को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर तक्ष किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला। इस सबके बीच उसकी स्कूटी वहीं छूट गई। इस पर आरोपियों ने डंडे से स्कूटी पर वार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
तोड़फोड़ का यह वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। आरोपियों की पहचान एसबीएस कॉलोनी निवासी विशाल यादव और निहारिका क्षेत्र में रहने वाले जय गिरी के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।
लाखों टन प्लास्टिक दाना जलकर खाक, दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू...
18 Mar, 2023 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई स्टील प्लांट| भिलाई स्टील प्लांट के नेवई में इस्पात संयंत्र द्वारा ही एसआरएम सेंटर बनाया है। यहां भिलाई के सेक्टर एरिया और टाउनशिप से निकलने वाले कचरे को अलग किया जाता है।
भिलाई स्टील प्लांट के नेवई स्थित एसएलआरएम सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप से निकलने वाले कचरे और अपशिष्ट से प्लास्टिक का दाना तैयार करने वाले सेंटर में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से लाखों टन प्लास्टिक का दाना जलकर खाक हो गया है।
आग की सूचना मिलते ही बीएसपी की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती रहीं। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसकी अधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भिलाई स्टील प्लांट के नेवई में इस्पात संयंत्र द्वारा ही एसआरएम सेंटर बनाया है।
यहां भिलाई के सेक्टर एरिया और टाउनशिप से निकलने वाले कचरे को अलग किया जाता है। कचरों से प्लास्टिक अलग किया जाता है। गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया होती है और प्लास्टिक से दाने तैयार किए जाते हैं। इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
वर्दी की जगह जब लेती है जर्सी तो जीत लेती हैं मैदान, युवतियों को आत्मरक्षा का देती हैं प्रशिक्षण
18 Mar, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । वे एक आइपीएस अफसर हैं, लेकिन जब बैंडमिंटन कोर्ट में रैकेट लेकर उतरती हैं तो सफल खिलाड़ी बन जाती हैं। ड्यूटी पर खाकी वर्दी और कोर्ट में खेल की जर्सी दोनों में उनकी धमक बोलती है। इतना ही नहीं, वे लड़कियों को खेल और आत्मरक्षा के तरीके सीखने को प्रेरित करने के साथ ही बकायदा प्रशिक्षण भी देती हैं। उनका कहना है कि आप जिंदगी में कितने भी व्यस्त क्यों न हों, खेल के लिए थोड़ा वक्त जरूर निकालें। यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा। हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। यहां हम बात कर रहे हैं सरगुजा एसपी भावना गुप्ता की। हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित आल इंडिया पुलिस बैंडमिंटन चैंपियनशिप में उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से एकल और महिला डबल में स्वर्ण और मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वे कहती हैं कि आज की नारी ने यह प्रमाणित किया है कि उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं। इच्छाशक्ति हो तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है।
खेल के प्रति पूरा समर्पण
2014 बैच की आइपीएस अधिकारी भावना गुप्ता के पति राहुल देव मंुगेली कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। शाम छह बजे खिलाड़ी की जर्सी पहनकर जब वे अंबिकापुर के बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचती हैं तो एकबारगी यह यकीन नहीं होता कि वे पुलिस की आला अधिकारी हैं। यहां वे जमकर पसीना बहाती हैं। खेल के प्रति उनका समर्पण सभी को प्रेरित करता है। उनकी दो साल की बिटिया भी है। कभी-कभी वे उसे भी लेकर बैडमिंटन कोर्ट पहुंच जाती हैं, ताकि उसमें भी खेल के प्रति रुचि जागे। वे विभाग के हर स्टाफ को खेल को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करती हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस का बढ़ाया मान
भावना गुप्ता 2017 से आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में अब तक लगातार चार बार गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच चुकी हंै। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15वीं आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 26 फरवरी तक चंडीगढ़ में किया गया था।
इसमंे देश के सभी राज्यों की पुलिस एवं सेंट्रल पैरा मिलिट्री के कुल 38 यूनिट्स के बीच बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस टीम से उनके अलावा उप पुलिस अधीक्षक अंजलि येरवारा और आइपीएस सूरज सिंह परिहार ने हिस्सा लिया था। उन्होंने लगातार चौथी बार महिला सिंगल बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा मंे गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं सह खिलाड़ी अंजलि येरवारा के साथ महिला डबल चैंपियनशिप में गोल्ड और मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप में सूरज सिंह परिहार के साथ कांस्य पदक दिलवाया।
कई पुरस्कार झोली में
पहले प्रयास में आल इंडिया रैंक 201 प्राप्त कर यूपीएससी क्लियर करने वाली भावना गुप्ता शुरू से खेल में बेहतर प्रदर्शन करती आ रही हैं। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 2014 बैच में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण परिवीक्षाधीन का पुरस्कार जीता। फाउंडेशन कोर्स, एमसीआरआरएचडीआइ 2022 में सर्वश्रेष्ठ ओवरआल ट्रेनी के साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन बनीं। अखिल भारतीय पुलिस खेलों में बैडमिंटन में तीन बार स्वर्ण पदक और एआइजी सीआइडी के रूप में संकट में बुजुर्ग नागरिकों तक पहुंचने के लिए समर्पण की पहल की, जिसके लिए उन्हें 2022 में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से नवाजा गया।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी 10 नए खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी, अब प्रदेश में कुल 24 सेंटर...
18 Mar, 2023 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से खेलों को बढ़ावा देने की पहल को एक और बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण साई यानी (Sports Authority of India) ने छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत दस नए खेलो इंडिया लघु केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी है।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से खेलों को बढ़ावा देने की पहल को एक और बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण साई यानी (Sports Authority of India) ने छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत दस नए खेलो इंडिया लघु केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी है। ये दसों केन्द्र अलग-अलग जिलों में एक-एक खेल के लिए खोले जाएंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने हॉकी, कुश्ती, फुटबाल, कबड्डी और तीरंदाजी के लिए खेलो इंडिया लघु केन्द्र की मंजूरी दी गई है। इन केन्द्रों की स्थापना के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। छत्तीसगढ़ में अब खेलो इंडिया स्कीम के तहत कुल केंद्रों की संख्या 24 हो गई है।
सीएम ने जताई प्रसन्नता
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 10 नए खेलो इंडिया केन्द्र की मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम सिद्ध हुआ है।
भेजा था प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग संचालनालय ने विभिन्न खेलों की खेलो इण्डिया सेंटर प्रारंभ करने का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा गया था, जिसमें बस्तर में हॉकी, धमतरी में कुश्ती, जांजगीर चांपा में हॉकी, कोरबा में फुटबॉल, बलरामपुर में फुटबॉल, बेमेतरा में कबड्डी, दंतेवाड़ा में तीरंदाजी, महासमुंद में तीरंदाजी, मुंगेली में फुटबॉल और सूरजपुर में फुटबॉल खेल की नए खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। इससे पहले जिला नारायणपुर में मलखम्भ, बीजापुर में तीरंदाजी, शिवतराई बिलासपुर में तीरंदाजी, गरियाबंद में वालीबॉल, सरगुजा में फुटबॉल, जशपुर में हॉकी एवं राजनांदगांव में हॉकी की खेलो इण्डिया लघु केन्द्र खोलने की कार्यवाही प्रगति पर है।
अब तक पहले चरण के 7 जिलों में प्रत्येक जिले को लघु केन्द्र हेतु 7-7 लाख रूपए जारी किए जा चुके हैं। अन्य 7 स्वीकृत जिले बालोद में वेटलिफ्टिंग, बलौदाबाजार में फुटबॉल, दुर्ग में कबड्डी, कांकेर में खो-खो, रायपुर में वेटलिफ्टिंग, रायगढ़ में बैडमिंटन एवं सुकमा में फुटबॉल की राशि भारतीय खेल प्राधिकारण द्वारा दिया जाना प्रक्रिया में है।
खिलाड़ियों को मिलेगा
इस प्रकार राज्य के 24 जिलों में 24 खेलो इंडिया लघु केंद्र के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। प्रत्येक खेल के स्थानीय सीनियर खिलाड़ियों को सेंटर से जोड़ा जाएगा, उन्हें प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मानदेय भी दी जाएगी। सभी खेलो इण्डिया सेंटर्स में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का बराबर प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित की जाएगी। इन सेंटर्स को भारतीय खेल प्राधिकरण के पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा।
जगदलपुर के पंडरीपानी हॉकी प्रशिक्षण केंद्र को मिली स्वीकृति
बस्तर की खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी खेल स्टेडियम, धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर और पंडरीपानी मेंअत्याधुनिक खेल अधिसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अब पंडरीपानी के हॉकी प्रशिक्षण केंद्र को अब भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया के लघु प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान कर दी गई है। बस्तर जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से भारतीय खेल प्राधिकरण को बस्तर में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। इस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ी और खेलप्रेमियों को बधाई दी।
हॉकी के प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
जगदलपुर के निकट स्थित पंडरीपानी में संचालित हॉकी खेल प्रशिक्षण केंद्र को खेलो इंडिया के लघु केंद्र में मान्यता मिलने से हॉकी की नई प्रतिभाओं को निखारने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएगी, जो भारतीय खेल प्राधिकरण के मापदंड के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस केंद्र में खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 40 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें आधी बालिकाएं होंगी।
बालोद दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मां कर्मा जयंती और आदर्श विवाह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत...
18 Mar, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग एक बजे पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे ग्राम दतान में आयोजित संत मां कर्मा जयंती एवं साहू समाज के आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। साहू समाज द्वारा यहां सामूहिक विवाह के लिए 25 जोड़ों की शादी की जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार शाम एडिशनल एसपी एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने ग्राम दतान कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडिशनल एसपी बलोदा बाजार सचिंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम दतान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है। वहां पर भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।
रील्स बनाने में गई जान, कॉलेज की छत से गिरकर स्टूडेंट की मौत...
18 Mar, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर| बिलासपुर में रील्स बनाने के चक्कर में एक स्टूडेंट की कॉलेज की छत से गिरकर मौत हो गई। क्लास न होने पर वह अपने दोस्तों के साथ छत पर जा पहुंचा था। हालांकि, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
बिलासपुर में रील्स बनाने के दौरान कॉलेज की छत से गिरकर स्टूडेंट की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक स्टूडेंट दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ा था। इसी बीच रील बनाने के दौरान उसका पैर स्लीप हो गया और स्टूडेंट छत से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर पर चोट लगी और स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। सरकंडा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां जांजगीर के रहने वाले 20 वर्षीय आशुतोष शहर में रहकर साइंस कॉलेज में पढ़ाई करता था। आशुतोष सेकेंड इयर का छात्र था। बताया जा रहा है, कि आशुतोष रोजाना की तरह कॉलेज पहुंचा था। क्लासेस नहीं होने के कारण वो दोस्तों के साथ कैंपस में ही घूमते-घूमते रील बनाने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ गया।
इस दौरान आशुतोष रील बनाने के लिए छत के छज्जे और छत में अलग-अलग जगहों पर पोज दे रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वो छत से सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर स्टूडेंट की मौत की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। जिसपर सरकंडा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी सरकंडा फैजूल शाह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
कलेक्टर ने पत्थलगांव जनपद के सरपंचों की ली बैठक
17 Mar, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विगत दिवस पत्थलगांव विकासखण्ड के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में सभी सरपंचों की बैठक लेकर जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ पहुचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, जनपद सीईओ तुलसी दास मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सभी पंचायतो के सरपंच उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी सरपंचो से उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिनका लाभ आम जनों को दिलाने हेतु प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने सभी सरपंचों को जमीनी स्तर पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सभी सरपंच को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी बढ़िया कार्य कर रहे है, इसी प्रकार आगे भी बेहतर कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ सरपंचों ने स्वास्थ्य, कुपोषण, शिक्षा, स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। जिनकी प्रशंसा जिला सहित राज्य मे हो रही है। कलेक्टर ने पाकरगांव पंचायत की सरपंच धर्ममती प्रधान के स्वास्थ्य सुविधा के विकास हेतु किए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकरगांव स्वास्थ्य केंद्र संस्थागत प्रसव कराने में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार कुपोषण सहित अन्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले महेशपुर पंचायत के सरपंच धनराम खलखो, किलकिला के कमील साय बड़ा सहित अन्य सरपंचों के कार्याे की भी तारीफ करते हुए सभी सरपंचो को उनसे प्रेरित होकर बेहतर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पंचायतो में बेहतर कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही उनके पंचायतो के आवश्यक कार्याे को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि सभी पंचायतों की अलग अलग समस्या रहती है , जिसके निराकरण में सभी लगे हुए है। कलेक्टर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि समस्याओं के समाधन हेतु सकारात्मक सोच रखकर आगे बढ़े। छोटे छोटे आवश्यकताओं की स्थानीय स्तर पर ही पूर्ति करें। इस हेतु सभी अपने अंदर की इच्छा शक्ति को जागृत करे। जिससे क्षेत्र का स्वतः विकास हो।
डॉ.मित्तल ने उपस्थित सरपंचों को अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी, स्कूल, आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र का समय समय पर निरीक्षण कर केंद्रों का बेहतर संचालन कराने के लिए कहा। साथ ही इन संस्थानों में लिकेज सीपेज, छत्त की मरम्मत, खिड़की दरवाजा की रिपेयरिंग, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था, रंगरोगन जैसे आवश्यक कार्य पंचायत स्तर पर ही पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही वहां अन्य जरूरत की सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, उन्हें पौष्टिक आहार प्रदान करने, बच्चों का ग्रोथ चार्ट बनाने एवं उन्हें प्रारंभिक स्कूली शिक्षा प्रदान कराना सुनिश्चित कराने सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही कुपोषित बच्चों के पालकों से गृह भेंटकर उनमें जागरूकता लाने एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें कुपोषण चक्र से बाहर लाने हेतु प्रयास करने के लिए कहा। डॉ मित्तल ने जिले के सभी पंचायतों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनों हेतु पात्र लोगों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने सरपंचों को किसान क्रेडिट कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लाभ की जानकारी देते हुए अपने पंचायतो में शत प्रतिशत लोगों का केसीसी व आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा। इस हेतु लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सरपंचों को ग्राम स्वच्छता स्वास्थ्य समिति की नियमित रूप से बैठक लेकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने की बात कही। इसी प्रकार मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ यादव ने कहा कि जिले में अब से प्रत्येक माह जनपद स्तर पर सभी सरपंचो की बैठक आयोजित की जाएगी। जहाँ सभी सरपंच एक दूसरे अपने विचार, अपने पंचायतों में किए जा रहे नवाचार के साथ ही समस्याओं की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही उक्त बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी एवं लोगों को लाभान्वित करने हेतु अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस हेतु इस संबंध में जल्द ही तिथि निर्धारित कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी।
बिहान योजना से महिलाएं हुई आर्थिक रूप से सशक्त
17 Mar, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ के वनांचल एवं सुदूर क्षेत्रों में स्थित गांवों में निवासरत महिलाएं अब आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने आयमूलक गतिविधियां करना शुरू किया है, जिससे उनके जीवन में नया सबेरा आया है। वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
बिहान योजना
कोंडागांव जिला में एनआरएलएम से प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कर फरसगांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मोहलई की जय मां बमलेश्वरी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। समूह की फूलन बाई पांडे बताती हैं कि समूह के द्वारा लगभग ढाई एकड़ कृषि भूमि पर करेला एवं मिर्ची की खेती की जा रही है। इसके लिए समूह को योजनांतर्गत बैंक लिंकेज के माध्यम से 2 लाख रुपए का ऋण निम्न ब्याज दर पर प्राप्त हुआ था, जिसे खेती में लगाकर आजीविका संवर्धन किया जा रहा है। अब तक उनके द्वारा सब्जी बेचकर लगभग 70 हजार रुपए तक का शुद्ध आय प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही महिलाएं मछली पालन का भी कार्य कर रही है, जिससे उन्होंने अब तक 70 हजार 800 रुपए कमाया है।
बिहान योजना
कोंडागांव के ही फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत हिर्री की मां शीतला स्व-सहायता समूह मछली पालन का कार्य कर रही है। इसके लिए समूह को योजनांतर्गत बैंक लिंकेज के माध्यम से 5 लाख रूपए का ऋण निम्न ब्याज दर पर प्राप्त हुआ था। महिलाओं ने मछलियों का स्थानीय बाजारों में विक्रय कर अब तक 65 हजार रुपए तक का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। फरसगांव ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत मोदे के सूरज स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिसंबर 2021 से छोटे स्तर पर मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है। इस व्यवसाय से समूह की महिलाओं को अब तक 65 हजार 300 रुपए का शुद्ध आय प्राप्त हो चुका है। फरसगांव ग्राम ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत कोर्राबड़गांव के वसुंधरा स्व-सहायता समूह की महिलाएं अप्रैल 2022 से किराना दुकान संचालन का कार्य कर रहे हैं, जिससे समूह की महिलाओं को अब तक 54 हजार रुपए तक का शुद्ध आय प्राप्त हो चुका है।
समूह की महिलाएं बताती हैं कि बिहान समूह से जुड़ने से पहले वे सभी पारंपरिक खेती किसानी के साथ गृह कार्य ही किया करती थी। बिहान समूह से जुड़ने के पश्चात उनके जीवन में अद्भुत परिवर्तन आया है अब वे सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ पारिवारिक खर्चों में भी अपना योगदान प्रदान कर पा रही हैं। जिससे वे सभी बहुत खुश हैं तथा आत्मनिर्भर बनकर गर्व के साथ अपना जीवन यापन कर रही हैं।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को रोजगार से जोड़कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का शुभारंभ किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने स्व-सहायता समूहों को कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
फूलों की खेती से महका महिलाओं का जीवन
17 Mar, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: परम्परागत् खेती की जगह आधुनिक खेती फायदे का सौदा साबित हो रही हैं। इससे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तुड़गे के गौठान में काम कर रही महिलाओें की जिन्दगी भी अब महकने लगी है। शीतला स्व-सहायता समूह की इन महिलाओं ने तुड़गे के गौठान की महज 04 डिसमिल भूमि में कृषि विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग से पहली बार गेंदा फूल के टेनिस बॉल किस्म की खेती शुरू की है। पहली बार में ही महिलाओं को अच्छा मुनाफा हो रहा है। समूह की महिलाएं औसतन 100 रुपए प्रति किलो की दर से गेंदा फूल की बिक्री कर रही हैं। उन्होंने अब तक 150 किलोग्राम फूल बेच कर 15 हजार रुपए कमाए हैं। महिलाओं ने बताया कि करीब 300 किलोग्राम से अधिक फूलों का उत्पादन होने की संभावना है, जिससे समूह को अच्छी आमदनी मिलेगी। इस सफलता से इन महिलाओं के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है।
महिला समूह की सक्रिय सदस्य सुलोचना रावटे, शांति नेताम, मालती नरेटी, मंगतीन नेताम, बृजबत्ती, गिरजा बाई और विमला ने बताया कि गौठान में वर्मी खाद उत्पादन के अलावा पहली बार ट्रायल के रूप में गेंदा फूल की खेती की जा रही है। खेती के लिए टेनिस बॉल नाम के गेंदा फूल की हाइब्रिड वैरायटी के बीज को मंगवाया गया है। इसके लिए पहले नर्सरी तैयार की गई तथा रोपाई के बाद फूलों की हार्वेस्टिंग की गई। उन्होंने बताया कि फूलों की खेती में खास बात यह है कि इससे कम पानी, कम लागत और कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। गेंदा फूल की मांग भी वर्षभर बनी रहती है। उन्होंने अपने नए रोजगार एवं हो रही आमदनी के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि टेनिस बॉल गेंदा फूल पौधे की हाइट 3 से 4 फुट की होती है। तीन माह में फूल आना शुरू हो जाता है और पैदावार भी अधिक होती है। गेंदा फूल की खेती में अधिक मुनाफा है, इसकी डिमांड भी अच्छी है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत बनाए गए गौठानों के माध्यम से स्व-सहायता समूहों के महिलाओं को आजीविका गतिविधियों एवं स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। महिला समूह भी वर्मी-कम्पोस्ट खाद उत्पादन के साथ गेंदा फूल की खेती में काफी रूचि ले रही हैं।