छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की दी शुभकामनाएं
23 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भगवान झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन
23 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया । भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक से गांव में ही मिल रही जांच और दवा की आसान स्वास्थ्य सुविधा
23 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरिया : जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अहम भूमिका निभा रही है। इस योजना से ग्रामीणों को गांव के पास हाट - बाजार में ही जांच और दवाइयों को उपलब्धता सरल और सहज रूप से मिल रही है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिले के ग्रामीण अंचलों में साप्ताहिक हाट बाज़ारों के दिन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा लोगों को निःशुल्क जांच तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अप्रैल 2022 से अब तक लगभग 70 हजार मरीजों ने निःशुल्क दवाइयों एवं टेस्ट का लाभ उठाया है और ग्रामीण रूटीन जांच जैसी सुविधा के लिए भी हाट बाजार क्लीनिक में आने को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
इसके साथ ही मरीजों को इलाज की आवश्यकता अनुरूप जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर किया जा रहा है। हाट बाजार क्लिनिक में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप, डेंगु एवं डायरिया, मलेरिया, आरडी टेस्ट, एचआईव्ही, व्हीडीआरएल सॉल्युबिलिटी, और कोविड-19 की जांच एवं 64 प्रकार की दवाइयां भी वितरित की जा रही
सोनहत के सत्यनारायण और राकेश को निःशुल्क जांच तथा असरकारक दवाईयों से मिली राहत कहा इस योजना से संतुष्ट हैं-
हाट बाजार क्लिनिक योजना से जिले के पहुंचविहीन दुर्गम क्षेत्रों तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहीं हैं। इस जनहितकारी योजना की सराहना निरंतर ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। इन्ही में से जिले के विकासखण्ड सोनहत के रजौली ग्राम के 70 वर्षीय सत्यनारायण लंबे समय से जोड़ों में दर्द की समस्या थी। वे बताते हैं कि इस उम्र में इलाज के लिए दूर जाना कठिन लगता था लेकिन जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह योजना शुरू हुई है, अस्पताल वाली गाड़ी नियमित रूप से हाट बाजार में पहुंच रही है और मैं यहां आकर निःशुल्क इलाज करा रहा हूं। उन्होंने बताया कि यहां उन्हें जांच के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क दी जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है।
इसी तरह उच्च रक्तचाप से पीड़ित ग्राम के ही राकेश सोनी ने भी बताया कि वे पहले निजी अस्पताल में इलाज करवाते थे लेकिन अब साप्ताहिक हाट बाजार क्लिनिक में निःशुल्क जांच के साथ दवाईयां भी मिल रही है। अब वह हर सप्ताह हाट बाजार क्लिनिक आकर जांच कराते हैं, हाट बाजार क्लिनिक में मिल रही सुविधा से संतुष्ट होकर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
हाट बाज़ारों हेतु एमएमयू के निर्धारित साप्ताहिक दिवस-
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के कुल 17 साप्ताहिक हाट बाज़ारों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने हेतु एमएमयू वाहन उपलब्ध है। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कुडेली में सोमवार, ग्राम छिन्दडांड़ में मंगलवार, ग्राम कसरा में बुधवार, ग्राम सोरगा में गुरूवार, ग्राम जमगहना में शुक्रवार, ग्राम गदबदी में शनिवार, ग्राम कटकोना में रविवार, ग्राम चरचा में रविवार एवं ग्राम सलका में मंगलवार और विकासखण्ड सोनहत के ग्राम लटमा में सोमवार, ग्राम रजौली में मंगलवार, ग्राम सोनहत में बुधवार, ग्राम रावतसराई में गुरूवार, ग्राम रामगढ़ में शुक्रवार, ग्राम कुशहा में शनिवार, ग्राम उज्ञांव में रविवार और ग्राम कटगोडी में गुरूवार को हाट बाजार में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध ळें
छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने 9 साल की बच्ची को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत...
23 Mar, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खेल रही 9 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी का है।
जानकारी के मुताबिक, चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची सोनाक्षी प्रधान स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी, तभी कोटमी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद डायल 112 की मदद से बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था, उसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में मंडराया कोरोना के नए वेरिएंट H3N2 का खतरा, एक ही दिन में मिले 6 नए केस..
23 Mar, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बिलासपुर में कोविड से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और टेस्टिंग बढ़ाने का दावा किया जा रहा है। बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के बाद नए वेरिएंट H3N2 का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने नवरात्र पर्व पर लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।
देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के नए मामलों में अचानक तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन, इसे लेकर छत्तीसगढ़ में अभी भी उदासीनता बरती जा रही है। बिलासपुर में 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने का दावा किया है। लेकिन, अभी भी बंद सेंटर नहीं शुरू किए गए हैं। कोरोना को लेकर लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिला अस्पताल और सिम्स में जब जांच शुरू हुई, तब एक ही दिन में 6 नए केस मिलने से अफरातफरी मच गई। अब शहर में एक्टिव केस सात हो गई है। ऐसे में कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
H3N2 का बढ़ा खतरा, जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा सेंपल
देश में कोरोना के नए वेरिएंट H3N2 के एक्टिव होने की आशंका है। ऐसे में CMHO डॉ. अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में मिल रहे नए मरीजों के सैंपल की जांच के लिए रायपुर लैब भेजा जाएगा। ताकि, यह पता लग सके कि मरीजों में नए वेरिएंट है या नहीं। फिलहाल जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें पुराने सिम्टम्स का ही पता चला है। इसके साथ ही जितने भी मरीज मिले हैं, उनके संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ट्रेवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है।
तीन माह बाद मिले नए केस, महिला की मौत
जिले में पिछले तीन माह से कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले थे। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी निश्चिंत हो गया था। लेकिन, हकीकत यह है कि तीन माह से कोरोना की जांच ही नहीं की जा रही थी। यहां तक कि सिम्स में पिछले छह-सात महीने से वायरोलॉजी लैब बिना स्टाफ के चल रहा है। फिर भी अधिकारियों का यहां कोई ध्यान ही नहीं है।
यहां मिले नए मरीज
बुधवार को जिले में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसमें रिंग रोड-2 निवासी 65 वर्षीय पुरूष, 13 वर्षीय किशोर, जेपी हाइट सोम विहार मंगला निवासी 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर छह कोटा निवासी 26 वर्षीय महिला, मुक्तिधाम चौक सरकंडा निवासी 45 वर्षीय महिला और सरकंडा निवासी 41 वर्षीय युवक शामिल है। नए मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पताल प्रबंधनों को भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को नवरात्र पर्व पर विशेष सावधानी बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
रायपुर में अवैध उत्खनन से बने तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत...
23 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्र तुलसी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे। वहीं अवैध उत्खनन से बने तालाब में दोनों की लाश तैरती हुई पाई गई है। मृतक छात्रों का नाम गगन यादव और यश यादव है, और दोनों की उम्र 6 साल थी। पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कल स्कूल में दोनों बच्चों ने मध्यान्ह भोजन किया था। इसके बाद से दोनों लापता थे।
दोनों के गायब होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनकी तलाश नहीं हो सकी। अब तालाब में उनकी लाश मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जिस तालाब में छात्रों की लाश मिली है, वो अवैध उत्खनन कर बनाया गया है। फिलहाल पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ : मालिक के घर से नौकरों ने चुराई 53 भेड़ें, तीन आरोपी गिरफ्तार...
23 Mar, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में भेड़ चोरी के मामले में चोर भेड़ पालक के दो नौकर व उसके दोस्त ही निकले। आरोपियों के कब्जे से 53 भेड़ और मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायित हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि 19 मार्च को प्रार्थी कमा भाई रब्बारी पिता हधु भाई रब्बारी निवासी ग्राम ब्राम्हनटोला थाना सहसपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 मार्च की रात्रि खेत मे लगे प्लास्टिक जाली के अंदर उन्होंने अपनी भेड़ रखी थीं। अगले दिन प्रार्थी और उसका चरवाहा रामजी रब्बारी एवं बाबू रब्बारी भेड़ चराने निकाले। जिसमें पाया कि 53 भेड़ कम हैं। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की। टीम गठित कर आरोपियों के मिलने के संभावित ठिकानों पर जाकर छानबीन की।
जिसमें जगतार उर्फ गोलू बेग (36) पिता इस्लाम बेग निवासी साकिन राम्हेपुर थाना लोहारा, देवा सिंह (22) साकिन देवगांव थाना बिरसा जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश), बैसाखू राम बैगा (21) साकिन करमन्दा थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की गईं 53 भेड़ बरामद की गई हैं।
दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मशीन और ट्रक में लगाई आग..
23 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर एक ओर जहां पुलिस विभाग से लेकर सीआरपीएफ व्यापक स्तर पर तैयारियों पर जुटा हुआ है। वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नारायणपुर में सड़क निर्माण ने लगी वाहनों में आगजनी के बाद दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के पढापुर में बुधवार रात करीब बारह बजे नक्सलियों ने रेलवे दोहरीकरण के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। साथ ही यहां खड़ी दो अन्य मशीनों में भी नक्सलियों ने आगजनी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
मिली जानकारी के अनुसार 22-23 मार्च की रात्रि कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा जिला दंतेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पाढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे एक ट्रक में आग लगा दिया। इस दौरान बचेली के सुरक्षा बल आसपास जंगलों में सर्चिंग कर रहे थे। पुलिस जवानों को आते देख घटना को अंजाम दे रहे नक्सलियों द्वारा फायरिंग भी किए जाने की बात सामने आई है। घटना के बाद से पुलिस जवानों के द्वारा लगातार आसपास के इलाके में सर्चिंग किया जा रहा है।
कोरबा में नवरात्रि पर निकल रही शोभायात्रा में आग लगने से मचा भगदड़...
23 Mar, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को नवरात्रि के पहले दिन निकल रही शोभायात्रा के दौरान निकल रही झांकियों में से एक में अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। आनन-फानन में फायर इंस्टीग्यूशर से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक भैरव वेश में झांकी में ऊपर बैठा कलाकार झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हिंदू समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा सीतामढ़ी से कोरबा की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे अचानक से शोभायात्रा में शामिल भैरव बाबा की झांकी में आग लग गई। इस दौरान झांकी में ऊपर की ओर भैवर का वेश रखकर एक कलाकार बैठा हुआ था। अचानक लगी आग में उसे संभलने का मौका नहीं मिला। उसने जान बचाने के लिए ऊपर से ही छलांग लगा दी। हालांकि इसके बाद भी वह झुलस गया है।
वहीं झांकी में आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं। इस बीच कुछ लोगों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया है। बताया जा रहा है कि आग झांकी में रखे अलाव के चलते लगी थी। हवा तेज होने के कारण अलाव की लपट ने झांकी में लगे कपड़े को अपनी चपेट में ले लिया और फिर आग तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगी। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
शोभा यात्रा में गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकाली जा रही हैं। इसमें छत्तीसगढ़ सहित पंजाब और राजस्थान व अन्य राज्यों की झांकियां शामिल हैं। भक्त झांकियाों के साथ नाचते और झूमते हुए चल रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह द्वार बनाए गए हैं और धर्म ध्वजा फहराई जा रही है। भक्तों की ओर से शोभा यात्रा के रास्तों में भंडारे, नाश्ते और पानी का भी इंतजाम किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं।
जशपुर : 28 मार्च को जिला अस्पताल में लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर...
22 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने जिले में ब्लड स्टोरेज यूनिट, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, पेंशन, राशन कार्ड, कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमल और जिले के लिए बजट में शामिल कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को टीएल के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में आगामी 28 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजना किया जा रहा है, जहां रायपुर एम्स के डॉक्टर और विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। कलेक्टर ने जिले में संचालित किए जा रहे ब्लड स्टोरेज यूनिट के संबंध में जानकारी लेते हुए यूनिट में पर्याप्त मात्रा में सभी ब्लड ग्रुप के रक्त की उपलब्धता रखने के लिए कहा और ई-रक्त कोष में ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जनपद सीईओ को भी अपने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला विशेषज्ञ और सर्जन रायपुर से आएंगे।
उन्होंने कहा कि बीमारियों से प्रभावित मरीज 28 मार्च को जिला अस्पताल में आकर अपना निशुल्क इलाज करवाएं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अफसर उपस्थित थे।
भिलाई नगर निगम कमिश्नर ने उप अभियंता को किया सस्पेंड, ठेकेदार का अनुबंध भी निरस्त...
22 Mar, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई नगर निगम अंतर्गत वार्ड 65 सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्य में लापरवाही बरतने वाली महिला सब इंजीनियर को सस्पेंड करते हुए ठेकेदार का अनुबंध और कार्य आदेश भी निरस्त कर दिया है।
नगर निगम कमिश्नर ने दीवार गिरने के बाद एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। जांच टीम की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य करा रही उप अभियंता श्वेता महेश्वरी को सस्पेंड कर दिया। वहीं, ठेकेदार का अनुबंध और कार्य आदेश निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात करने के आदेश दिया है।
कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था। इस टीम ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया। टीम से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने सब इंजीनियर और ठेकेदार की गड़बड़ी पाई। जिसके बाद उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
निर्माण एजेंसी की लापरवाही आई सामने
18 मार्च को हल्की बारिश और हवा में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की 35 फिट दीवार अचानक गिर गई जिसके बाद ठेकेदार पर घटिया निर्माण और गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कमिश्नर ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पता चला की ठेकेदार द्वारा अनुबंध के अनुसार दीवार जोड़ाई के दौरान 12 एमएम का सरिया डालना था, लेकिन ठेकेदार ने 10 एमएम का सरिया लगाया। आपको बता दे कि इंडोर बैडमिंटन कोर्ट 38 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
फ्लेक्स घोटाला मामला: नगर निगम के पूर्व आयुक्त सहित चार अफसरों पर FIR...
22 Mar, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम के पूर्व आयुक्त सुनील अग्रहरि सहित चार अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए गलत टेंडर निकाला गया और भुगतान भी करा दिया। पूरा मामला फ्लेक्स प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ है। दुर्ग जिला सत्र न्यायालय के आदेश पर पद्मनाभपुर थाने में कार्रवाई की गई है। फिलहाल एफआईआर होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 2018 के विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के तहत फैलेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना था। इसके लिए जिला प्रशासन ने दुर्ग नगर निगम के तात्कालिन आयुक्त सुनील अग्रहरि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। साथ ही यह भी शर्त थी फ्लैक्स इको फ्रेंडली लगाया जाएगा। आरोप है कि टेंडर में बदलाव कर सामान्य फ्लेक्स से प्रचार किया गया।
आरोप यह भी है कि, गलत टेंडर के जरिए साढ़े आठ लाख रुपये का भुगतान किया गया। इसे लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट मेहरबान सिंह ने कोर्ट में परीवाद दायर किया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश से पद्मनाभपुर थाने में नगर निगम के तात्कालिक आयुक्त सुनील अग्रहरी, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत शर्मा, तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक पवन नायक और अनिल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
राजनांदगांव : चैत्र नवरात्रि पर सजा मां बम्लेश्वरी का दरबार, 7300 ज्योति कलश होंगे प्रज्जवलित...
22 Mar, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में डोंगरगढ़ स्थित शक्ती पीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवरात्रि पर मंदिर को भव्य तरिके से सजाया गया है। इस बार मंदिर परिसर में 7300 ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। मां के दरबार को पहले ही सोने से मढ़ा जा चुका है। उस पर राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी की है। इस साल प्रदेश के आलावा मध्य्प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं।
इस वर्ष डोगरगढ़ मे नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और मेले का आयोजन किया गया है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट समिति ने व्यापक प्रबंध किए हैं। समिति अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में ऊपर मंदिर मे 6500 और नीचे मंदिर मे करीब 800 मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। कहा की इस साल भी देश विदेश से श्रद्धालुओ की ओर से मनोकामना ज्योत जलवाई जा रही है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट समिति ने पूरी तैयारी कर ली है।
चैत्र नवरात्रि पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त पैदल भी दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि नवरात्रि में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए और लोगो के लिए रस्ते को वन वे किया गया है। मंदिरो के अलावा मेले के जगह में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। करीब एक हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
धर्मांतरण पर परमात्मानंद गिरी का विवादित बयान, बोले- 'सोनिया गांधी के सबसे बड़े एजेंट थे अजीत जोगी...
21 Mar, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। धर्मांतरण पर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष इस मामले में लगातार बयानबाजी कर रहा है। जमकर सियासत हो रही है। अब यूपी के गोरखपुर जिले के महंत परमात्मानंद गिरी महाराज ने विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है।
राजधानी रायपुर के रावणभाठा में धर्मसभा के समापन पर परमात्मानंद गिरी महाराज ने धर्मांतरण पर विवादित बयान दिया है। अमर उजाला डॉट काम से बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस धर्मांतरण को बढ़ा रही है। उसके राज में यह फल फूल रहा है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'सोनिया गांधी के सबसे बड़े एजेंट अजीत जोगी थे'। 'छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के पीछे अजीत जोगी का हाथ था'। 'कांग्रेस उसी धर्मांतरण की विरासत को आगे बढ़ा रही है'। वह धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने धर्मांतरण के लिए पूर्व सीएम अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया।
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का किया बचाव
परमात्मानंद गिरी महाराज ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के शासनकाल पर बचाव करते हुए कहा कि पिछली सरकार इसमें सक्रिय नहीं थी। हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि धर्मसभा के माध्यम से हिंदुओं को जो संदेश देना था, वह चल गया है। जनता जग रही है। जनता जगेगी , तो सब समस्याओं का हल होगा। अब संतों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हम संतों को और मेहनत करनी पड़ेगी। इसे लेकर योजना बन रही है।
सीएम भूपेश के बयान पर दिया जवाब
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संतों के बयान पर कहा कि धर्मसभा में किसी ने भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है। किसी नेता का नाम नहीं लिया गया है। किसी राजनीतिक दल को ऐसा लगता है, तो ये उनका भाव है। आरएसएस के शाखा चलाने पर भी सवाल खड़ा किया जाता है कि ये मुसलमानों के लिए खतरा है जबकि ये सबल बनने के लिए है। समय भी यही कहता है।
'बस्तर में धर्मांतरण पर नहीं हो रही कार्रवाई'
उन्होंने बस्तर में धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि मामले में राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। नारायणपुर में जो घटना हुई है, उसका अभी तक सही ढंग से निरीक्षण नहीं हुआ है। क्योंकि उन्हें वोट चाहिए। धर्मांतरण और नक्सलियों के पीछे सीधा चर्च का ही हाथ है। धर्मांतरण के पीछे चर्च जिम्मेदार है। इसके पीछे और किसी का हाथ नहीं है। बाकी सब राजनीति हो रही है।
हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
इस बयान से पूर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रावणभाठा में रविवार को आयोजित धर्म सभा में देशभर से आए साधु-संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया। वहीं इस दौरान लोगों को भी हिंदू धर्म पर विश्वास, आस्था बनाए रखने पर जोर दिया। लोगों को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हाथ खड़ा करवाकर संकल्प भी दिलाया गया। धर्मसभा के समापन पर हिंदुओं से आग्रह किया गया कि सच्चा हिंदू वहीं है,जो शास्त्र का ज्ञान और शस्त्र लेकर चलता है। कुल मिलाकर धर्म सभा में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए देश-प्रदेश और जिले में हिंदुओं को जागरूक करने के लिए संत अलख जगाएंगे।
भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
संतों ने कहा कि वो देश-प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर जाएंगे और हिंदुओं जगाएंगे। धर्म सभा में पहुंचे काशी के शंकराचार्य स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अमर उजाला डॉट काम से खास बातचीत में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। हमें इस पर पूरा विश्वास है। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संत के आरोप पर कहा कि साधु-संत समाज के होते हैं किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं। धर्म और राजनीति अलग-अलग नहीं हो सकती।
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल पर रांची में पोप जॉन पाल के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई थी। इस दौरान 50 हजार वनवासियों को ईसाई बनाया गया था। इस बारे में कांग्रेस क्या जवाब देगी? वहीं अमेरिका से देवी हिल के आगमन पर शरद पवार ने साष्टांग दंडवत करके सलामी दी थी। उस दौरान कर्नाटक के सीएम देवगौड़ा थे।
'धर्म की बातें ना करें कांग्रेस'
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म की बातें कांग्रेस ना करें। इस देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ है। सीएम भूपेश बघेल के साधु-संतों की ओर से हिंदू समाज को गुमराह के आरोप पर कहा कि हिंदुओं को हम गुमराह नहीं कर रहे हैं। हम तो उन्हें सच्चा इतिहास बता रहे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में 7 मुसलमान शिक्षा मंत्री हुए। जिन्होंने देश का इतिहास न पढ़वाकर मुगलों का इतिहास पढ़वाया। इस दौरान उन्होंने कई कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
धर्म सभा से हिन्दू समाज जागृत हो रहा : साध्वी सौम्या
वहीं किन्नर अखाड़े की साध्वी सौम्या ने कहा कि धर्मसभा में जो बातें हुईं, वो नहीं होनी चाहिए थी। धर्म सभा से हिन्दू समाज जागृत हो रहा है। धर्म सभा में इसका साक्षात प्रमाण दिखा है। हमारा देश पहले हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'सोनिया गांधी के सबसे बड़े एजेंट अजीत जोगी थे'। 'छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के पीछे अजीत जोगी का हाथ था'। 'कांग्रेस उसी धर्मांतरण की विरासत को आगे बढ़ा रही है'। वह धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने धर्मांतरण के लिए पूर्व सीएम अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया।
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का किया बचाव
परमात्मानंद गिरी महाराज ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के शासनकाल पर बचाव करते हुए कहा कि पिछली सरकार इसमें सक्रिय नहीं थी। हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि धर्मसभा के माध्यम से हिंदुओं को जो संदेश देना था, वह चल गया है। जनता जग रही है। जनता जगेगी , तो सब समस्याओं का हल होगा। अब संतों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हम संतों को और मेहनत करनी पड़ेगी। इसे लेकर योजना बन रही है।
सीएम भूपेश के बयान पर दिया जवाब
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संतों के बयान पर कहा कि धर्मसभा में किसी ने भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है। किसी नेता का नाम नहीं लिया गया है। किसी राजनीतिक दल को ऐसा लगता है, तो ये उनका भाव है। आरएसएस के शाखा चलाने पर भी सवाल खड़ा किया जाता है कि ये मुसलमानों के लिए खतरा है जबकि ये सबल बनने के लिए है। समय भी यही कहता है।
'बस्तर में धर्मांतरण पर नहीं हो रही कार्रवाई'
उन्होंने बस्तर में धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि मामले में राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। नारायणपुर में जो घटना हुई है, उसका अभी तक सही ढंग से निरीक्षण नहीं हुआ है। क्योंकि उन्हें वोट चाहिए। धर्मांतरण और नक्सलियों के पीछे सीधा चर्च का ही हाथ है। धर्मांतरण के पीछे चर्च जिम्मेदार है। इसके पीछे और किसी का हाथ नहीं है। बाकी सब राजनीति हो रही है।
हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
इस बयान से पूर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रावणभाठा में रविवार को आयोजित धर्म सभा में देशभर से आए साधु-संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया। वहीं इस दौरान लोगों को भी हिंदू धर्म पर विश्वास, आस्था बनाए रखने पर जोर दिया। लोगों को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हाथ खड़ा करवाकर संकल्प भी दिलाया गया। धर्मसभा के समापन पर हिंदुओं से आग्रह किया गया कि सच्चा हिंदू वहीं है,जो शास्त्र का ज्ञान और शस्त्र लेकर चलता है। कुल मिलाकर धर्म सभा में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए देश-प्रदेश और जिले में हिंदुओं को जागरूक करने के लिए संत अलख जगाएंगे।
भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
संतों ने कहा कि वो देश-प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर जाएंगे और हिंदुओं जगाएंगे। धर्म सभा में पहुंचे काशी के शंकराचार्य स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अमर उजाला डॉट काम से खास बातचीत में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। हमें इस पर पूरा विश्वास है। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी समर्थित साधु-संत के आरोप पर कहा कि साधु-संत समाज के होते हैं किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं। धर्म और राजनीति अलग-अलग नहीं हो सकती।
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल पर रांची में पोप जॉन पाल के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई थी। इस दौरान 50 हजार वनवासियों को ईसाई बनाया गया था। इस बारे में कांग्रेस क्या जवाब देगी? वहीं अमेरिका से देवी हिल के आगमन पर शरद पवार ने साष्टांग दंडवत करके सलामी दी थी। उस दौरान कर्नाटक के सीएम देवगौड़ा थे।
'धर्म की बातें ना करें कांग्रेस'
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म की बातें कांग्रेस ना करें। इस देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ है। सीएम भूपेश बघेल के साधु-संतों की ओर से हिंदू समाज को गुमराह के आरोप पर कहा कि हिंदुओं को हम गुमराह नहीं कर रहे हैं। हम तो उन्हें सच्चा इतिहास बता रहे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में 7 मुसलमान शिक्षा मंत्री हुए। जिन्होंने देश का इतिहास न पढ़वाकर मुगलों का इतिहास पढ़वाया। इस दौरान उन्होंने कई कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
धर्म सभा से हिन्दू समाज जागृत हो रहा : साध्वी सौम्या
वहीं किन्नर अखाड़े की साध्वी सौम्या ने कहा कि धर्मसभा में जो बातें हुईं, वो नहीं होनी चाहिए थी। धर्म सभा से हिन्दू समाज जागृत हो रहा है। धर्म सभा में इसका साक्षात प्रमाण दिखा है। हमारा देश पहले हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।
चूड़ी नहीं खरीदी तो दुकानदार के बेटे ने किया चाकू से हमला...
21 Mar, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेला घूमने गए दो युवकों पर दुकानदार के बेटे ने चाकू से हमला कर दिया। चूड़ी का दाम पूछने के बाद बिना खरीदे लौटने से गुस्साए दुकानदार के बेटो ने एक युवक के पेट पर पर दो बार वार किया। वहीं, बीच-बचाव में दूसरे युवक का हाथ कट गया।
जांजगीर चांपा जिले के पीथमपुर गांव में चल रहे मेले में दो युवकों पर दुकानदार के बेटे ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें नीरज सिंह के पेट पर चाकू लग गया और बीच बचाव कर रहे शैलेंद्र सिंह के बाए हाथ की हथेली में चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की रात्रि करीबन 8.45 बजे की है। सिटी कोतवाली जांजगीर क्षेत्र की घटना है।
सीटी कोतवाली प्रभारी लखेश केवट ने बताया की सोमवार की रात्रि करीबन 8.45 बजे सूचना मिली की पीथमपुर मेले में एक दुकानदार के बेटे ने 2 युवकों पर चाकू से हमला किया है। जिसमें एक युवक नीरज सिंह उम्र 31 जोकि मुलमुला का रहने वाला है उसके पेट में चाकू लगा है। वहीं बीच बचाव कर रहे शैलेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी हथनेवार के हाथ में चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिसमें घायल युवक शैलेंद्र सिंह ने बताया की नीरज सिंह मेरी बड़ी मामी का बेटा है। वह अपने परिवार के साथ मेरे घर हाथनेवरा आया हुआ था। मैं नीरज सिंह और चचेरे भाई लक्की सिंह एक बाइक में और दूसरे बाइक में परिवार के लोग भी मेला देखने के लिए गए थे।
हम सभी हथनेवार अपने घर से शाम करीबन 6.30 बजे पीथमपुर के लिए निकलने थे। मेला में पहुंचने के बाद मेला घूम रहे थे। एक दुकान में समान खरीदारी कर रहे थे जहां मेरी भाभी को चूड़ी पसंद आई। दुकानदार द्वारा चूड़ी के बढ़े रेट को कम करने को कहा उसने जब दाम कम नहीं किए तो वह वापस जा रहे थे। तभी दुकान के अंदर बैठा दुकानदार का बेटा उम्र लगभग 20 वर्ष का अक्रोषित होकर दुकान के अंदर से निकला और मुझे तुम लोग नही जानते हो कहते हुए अपने पास रखे बटन नुमा चाकू से नीरज सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें उसके पेट में गंभीर चोट आई। वहीं, बीच बचाव के लिए पहुंचे शैलेंद्र सिंह के हाथ में गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरज सिंह को बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस मामले में दुकान संचालक और उसके बेटे के खिलाफ सिटी कोतवाली जांजगीर में आईपीसी की धारा 323,506B,307 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और मामले की जांच किया जा रहा है।