उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 1.75 लाख करोड़ का निवेश..
15 Jan, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर गेम चेंजर की भूमिका में है। योगी सरकार इस सेक्टर को अपार संभावनाओं वाला सेक्टर मानकर भविष्य की तैयारियों में जुटी है। अगले माह लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से सरकार ने प्रदेश में 17 लाख करोड़ रुपए का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट को सबसे ज्यादा 1.60 लाख करोड़ का लक्ष्य दिया गया है।
सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विभाग ने 10 जनवरी 2023 तक 1.75 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिए हैं। इनमें से 97 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू भी हो चुके हैं। वहीं 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव एमओयू की दिशा में प्रक्रियाधीन हैं। विभाग को कुल 148 निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें से 135 प्रस्तावों को एमओयू में तब्दील किया जा चुका है।
इन एमओयू के धरातल पर उतरने से प्रदेश के लाखों युवाओं और आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपर्ट्स को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे निवेश सारथी पोर्टल पर विभाग से संबंधित डेटा के अनुसार जिन 135 प्रस्तावों को एमओयू में परिवर्तित किया गया है, उनके माध्यम से प्रदेश में 13 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं जो प्रस्ताव अभी प्रक्रिया के दौर में हैं उनके माध्यम से भी 5 हजार से अधिक रोजगार मिलेंगे।
कुल मिलाकर इस सेक्टर में फिलहाल 13.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मिलने जा रहे हैं। अभी कई प्रदेशों और प्रदेश के कई शहरों व मंडलों में टीम योगी के रोड शो व निवेशक सेमिनार होने हैं। निश्चित तौर पर न सिर्फ इस सेक्टर में निवेश के आंकड़े बढ़ेंगे, बल्कि रोजगार के अवसरों की संख्या में भी वृद्धि होगी।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट,लाठी-डंडों से तोड़े गाड़ी के शीशे..
15 Jan, 2023 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में यूपी पुलिस डायल 112 के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी गई। वहीं पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।बताया गया कि शराब के ठेके पर मारपीट की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों से सेल्समैन और उसके परिजनों ने मारपीट कर डाली। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। हमलावरों ने लाठी-डंडों से वार कर पीआवी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले।
वहीं सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस हमलावर बाप-बेटे को थाने ले आई। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 11 बजे पंकज राणा अपने साथी भोपिंद्र निवासी ग्राम बेहडी घोघू के साथ गांव में ही स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए गया था। दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन आशीष पुत्र नेत्रपाल ने शराब देने से मना कर दिया। विवाद हुआ तो आशीष ने दोनों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया।
इस पर पंकज राणा ने डायल 112 नंबर पर काल कर मारपीट की सूचना दी। सूचना पर पीआरवी 0973 मौके पर पहुंची।वहीं जैसे ही पुलिसकर्मियों ने आशीष को पकड़ने की कोशिश तो आशीष ने अपने भाई आदित्य व पिता नेत्रपाल के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस की गाड़ी के शीशे लाठी-डंडों से तोड़ डाले। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और थाना पुलिस को सूचना दी।
छपरा : बाल सुधार गृह में बाल कैदियों ने होमगार्ड जवान की चाकू मारकर की हत्या...
14 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : छपरा के रिमांड होम में बाल कैदियों ने होमगार्ड जवान चंद्रभूषण सिंह की चाकू से मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब सुबह चंद्रभूषण सिंह कैदियों के हालात का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए थे। तभी सभी कैदियों ने उन्हें पकड़ लिया और पहले उनकी जमकर पिटाई की और फिर चाकू घोंप कर उनकी हत्या कर दी। घटना के वक्त दो अन्य होमगार्ड जवान भी वहां मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह चंद्र भूषण सिंह को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई मंटू कुमार का कहना है कि उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा चंद्रभूषण सिंह के घायल होने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलने ही वे अस्पताल आए तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस मामले में मृतक के भाई मंटू सिंह ने पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे। इस बीच एसपी गौरव मंगला भी रिमांड होम पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस रिमांड होम में लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है जिसमें घटना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। हत्या किन कारणों से की गई इसका पता नहीं चल सका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रिमांड होम में चाकू कहां से आया क्योंकि यहां किसी भी तरह का हथियार लाना प्रतिबंधित है। इस दौरान जांच के लिए मौके पर पहुंचे बाल सुरक्षागृह के पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया।
बड़ा हादसा टला, मोतिहारी में कोयला लदी चलती मालगाड़ी में लगी आग...
14 Jan, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : मोतिहारी में चलती हुई मालगाड़ी की बोगी में आग लग गया। इसके बाद स्टेशन के आउटर पर लगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना मोतिहारी के रक्सौल रेलवे स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि कोयला लदेी मालगाड़ी जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, उसकी बोगी में आग गई। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी। जैसे ही आग की लपट उठी कर्मियों की नजर उस पर पर गई, जिसका नतीजा हुआ कि समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी में हल्दिया पोर्ट से कोयला भर सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल होते हुए नेपाल जाना था। इस दौरान रास्ते में भी कोयला वाली बोगी में आग लगी थी। सीतामढ़ी स्टेशन पर दो बोगी को हटा दिया गया था, फिर वहां से कोयला लेकर मालगाड़ी रक्सौल के लिए चली। इसी बीच जैसे ही रक्सौल पहुंची, वैसे ही बोगी में आग पकड़ लिया। आग कोयला में कैसे पकड़ रहा है, इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
लोहड़ी कार्यक्रम के दौरान गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद..
14 Jan, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | गाजीपुर थाने के सामने आम्रपाली अपार्टमेंट परिसर में शुक्रवार देर रात गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दो लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर पिस्टल बरामद की है। अपार्टमेंट मे लोहड़ी का आयोजन चल रहा था।इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी महिला का शुक्रवार रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया।
उस वक्त अपार्टमेंट में लोहड़ी का कार्यक्रम चल रहा था।हंगामा होने पर लोग जमा हो गए। इस बीच महिला ने भाई सचिन शर्मा को फोन कर बुला लिया जो दोस्त सुनील दत्त त्रिपाठी के साथ पहुंच गया।स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक गाली-गलौज करने लगे। अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने सचिन और सुनील को घेर लिया। इस दौरान सचिन ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सचिन और सुनील को दबोच लिया। दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
Cold Wave ALert : दोगुनी तेजी से बढ़ा पारा,कोल्ड डे और कोल्ड वेव की चेतावनी..
14 Jan, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले। कोहरे की सघनता कम हो गई। कुछ शहरों में बारिश हुई तो कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया। इस बीच मौसम विभाग ने 15 जनवरी की रात से फिर से पारे में गिरावट आने की बात कही है।
बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में छाए बादल फिलहाल प्रदेश से आगे निकल चुके हैं।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 15 और 16 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय हो जाएगी। ऐसे में पारे में गिरावट के आसार हैं। यह स्थिति 17 जनवरी तक बनी रहेगी।झांसी में न्यूनतम पारा 12.1, यह प्रदेश में सर्वाधिक रहा। जबकि अलीगढ़ और उरई में 11.2, चुर्क में 10.3 डिग्री रहा।
बृहस्पतिवार को चुर्क सबसे ठंडा था, यहां तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह गोरखपुर में पारा 6.2 डिग्री रहा। एक दिन पहले यहां न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री था।रात का ही नहीं दिन का पारा भी झांसी का 28 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक था। ज्यादातर इलाकों में दिन का पारा अच्छी खासी बढ़त के साथ 20 डिग्री के आसपास या इससे अधिक रहा। वाराणसी में 24 डिग्री, कानपुर में 24.5 डिग्री, चुर्क में 27.5 डिग्री, फुरसतगंज में 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इटावा, लखीमपुर खीरी, बस्ती, बलिया में पारा 18.5 से ले 19.8 डिग्री के बीच रहा।
संगम पर मकर संक्रांति की डुबकी के लिए उमड़ा आस्था का जन सैलाब..
14 Jan, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज | संगम पर मकर संक्रांति स्नान की तैयारियों को देर शाम अंतिम रूप दे दिया गया। सूर्य के उत्तरायण होने पर देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 घाटों पर डुबकी लगाने की व्यवस्था की गई है। इस बार भी मकर संक्रांति की डुबकी दो दिन लगेगी। शनिवार की रात सूर्य उत्तरायण हो रहे हैं, स्नान सुबह से ही आरंभ हो जाएगा। लेकिन, पुण्यकाल की मान्यता रखने वाले रविवार को संक्रांति की डुबकी लगाएंगे।जगमग दूधिया एलईडी बल्बों, रंग-बिरंगी रोशनियों से संगम की रेती पर तंबुओं का भव्य नगर सज गया है। गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती की गोद आस्था-विश्वास की अनंत बूंदों से भर गई है।
ज्ञान की गहरी जड़ों के रूप में विराजित अक्षय वट से लेकर त्रिवेणी, काली और गंगोली शिवाला मार्ग तक संतों, भक्तों, कल्पवासियों के लाल, पीले, नीले, हरे शिविर सजने के साथ ही माघ मेले की छटा निहारते बन रही है।शनिवार की रात 8:44 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही खरमास उतर जाएगा। उदया तिथि की मान्यता के क्रम में पुण्यकाल रविवार की सुबह से शाम तक रहेगा। लेकिन संगम पर डुबकी शनिवार को ही लगने लगेगी।
सूर्य के उत्तरायण होने से पहले मकर संक्रांति स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला शिविरों में पहुंचने लगा है।मकर संक्रांति के स्नान के लिए देश के कोने-कोने से संतों-भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुक्रवार को दिन भर पांटून पुलों से कल्पवासियों के वाहन फूस, अलाव की लकड़ी और गृहस्थी के सामानों के साथ उतरते रहे। देर रात कर संतों, तीर्थपुरोहितों के शिविरों में हजारों कल्पवासियों ने डेरा डाल दिया।मेला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। संगम से लेकर ओल्ड जीटी के बीच गंगा के दोनों तटों पर 15 स्नान घाटों पर मकर संक्रांति पर्व पर स्नान होगा।
वाहनों के लिए आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पांच सेक्टर में बसे इस मेले में 32 सौ आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व की संस्थाओं के शिविर लगाए गए हैं।मकर संक्रांति का स्नान कोविड प्रोटोकॉल के बीच होगा। सभी 17 प्रवेश द्वारों और पार्किंग स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक सेक्टर में सर्विलांस टीमें भी रहेंगी,जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कल्पवासियों की आरटीपीसीआर जांच करेंगी।
संतों-भक्तों से मास्क के इस्तेमाल के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा कोविड-19 के टीकाकरण और सैंपलिंग के लिए भी केंद्र बनाए गए हैं।माघ मेले में संतों-भक्तों की सुगम डुबकी के लिए स्नान घाटों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इन घाटों पर संत, भक्त और कल्पवासी पुण्य की डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। भक्तों की मदद के लिए भी घाटों पर टीमें तैनात रहेंगी।
चलती ट्रेन में कारोबारी से किया दुर्व्यवहार ,दाढ़ी खींचने व धार्मिक नारे लगवाने का आरोप..
14 Jan, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद | पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे पीतल कारोबारी पर आठ- दस लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने कारोबारी की दाढ़ी खींची और उनसे धार्मिक नारे लिए लगवाए। इसके बाद मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का दे दिया। शुक्रवार रात पीड़ित ने जीआरपी ने थाने में तहरीर दी है।कटघर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुए थे।
ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी कि कुछ लोग बोगी में घुस आए। उन्होंने आसिम हसैन को घेर लिया और भक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिए।विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे।मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। कारोबारी का कहना है कि वह फटे कपड़ों में पड़े थे, उनके एक परिचित ने अपने कपड़े दिए। शुक्रवार रात कारोबारी परिजनों और परिचितों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और तहरीर दी।
सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।ट्रेन में कारोबारी के साथ हुई मारपीट का कुछ यात्रियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो को ट्वीट कर दिया गया था। ट्वीट में जीआरपी को टैग किया गया था। हरकत में आई जीआरपी ने बरेली में दो आरोपी पकड़ लिए।पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सतीश कुमार निवासी रायबरेली और प्रतापगढ़ निवासी सूरज बताए। सीओ जीआरपी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम तक कोई तहरीर नहीं मिलने पर दोनों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।
यूपी के बिजनौर में रिश्तेदार ने 10 वर्षीय नाबालिग लड़के से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
13 Jan, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिजनौर| उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार ने 10 साल की लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। घटना करीब दो दिन पहले की है।
नांगल थाना प्रभारी (एसएचओ) श्यामवीर सिंह ने कहा, नाबालिग किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पीड़ित के परिवार का करीबी रिश्तेदार है और अक्सर उनके घर आया जाया करता था।
आरोपी की पहचान भोली के रूप में हुई।
बुधवार को, घटना के वक्त किशोर घर में अकेला था। जब माता-पिता घर वापस आए, तो उन्होंने उसे डरा हुआ और रोते हुए पाया।पीड़ित ने माता-पिता को आपबीती सुनाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि, परिवार ने घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसएचओ ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने लड़के के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377(12 साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार) के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
'नाटू नाटू' पर यूपी पुलिस का ट्वीट वायरल
13 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| 'नाटू नाटू' गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर टीम 'आरआरआर' को उत्तर प्रदेश पुलिस का बधाई संदेश वायरल हो गया है। यह संदेश लोगों को 'सड़क सुरक्षा के सुनहरे वैश्विक नियमों' की भी याद दिलाता है।
ट्विटर पर अपनी रचनात्मक पोस्ट में, यूपी पुलिस ने आरआरआर को परिभाषित किया - 'सड़क पर लाल बत्ती का सम्मान करें' (रेस्पेकट द रेड लाइट ऑन दे रोड)।
आरआरआर पोस्टर को एक रचनात्मक मोड़ देते हुए, यूपी पुलिस ने इसके कैप्शन में गोल्डन ग्लोब विजेता गीत 'नाटू नाटू' का भी इस्तेमाल किया, जिसमें लिखा था - "द नॉमिनेशन गोल्डन ग्लोब रूस ऑफ हैशटैग रोडसेफ्टी, हैशटैग नाटू, कभी रेड लाइट स्किप करें, हैशटैग नाटू, कभी ट्रिपलिंग करें, हैशटैग नाटू, कभी ड्रंक ड्राइव करें, हैशटैग नाटू, कभी ट्रफिक रूल तोड़े।"
ट्वीट को 40,000 से अधिक बार देखा गया था।
यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने अपने रचनात्मक ट्वीट्स के लिए प्रशंसा अर्जित की है। इससे पहले भी यूपी पुलिस ने ऐसे ट्वीट किए हैं।
यूपी में रिश्तेदार ने नाबालिग से किया रेप
13 Jan, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीमपुर खीर| उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक रिश्तेदार ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। खीरी थाने के एसएचओ सियाराम वर्मा ने कहा, "लड़की के पिता सीमांत किसान हैं। आरोपी भी किसान है और पीड़िता के परिवार का करीबी रिश्तेदार है और अक्सर उनके घर आया जाया करता था।"
"गुरुवार को, वह कथित तौर पर लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता को उसके माता-पिता ने बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद, वे उसे पास के अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचित किया।"
"हमने लड़की के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(12 साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार) के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।"
इस बीच, लड़की का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अभी भी सदमे में है।
एसएचओ ने कहा कि उसकी हालत स्थिर होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
Airtel 5G Service : पटना के बाद अब इन शहरों में शुरू हुई Airtel की 5G सर्विस...
13 Jan, 2023 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना से 5G की सुविधा शुरू करने वाले Airtel ने 13 जनवरी को इसका विस्तार राज्य के तीन और शहरों में कर दिया है। अब मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में Airtel 5G की सुविधा मिलने लगेगी। जिन मोबाइल डिवाइस में 5G की सुविधा है, उसमें सेटिंग्स का बदलाव कर 5G नेटवर्क की सुविधा ले जा सकेगी। फिलहाल 5G सुविधा लेने के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी।पोस्टपेड और प्रीपेड जिन भी ग्राहकों के पास 5G इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट होगा, वह इसकी सुविधा ले सकेंगे। एयरटेल के बिहार, झारखंड और उड़ीसा के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि 4G से 20 से 30 गुना अधिक गति के साथ यह नेटवर्क ultra-fast सुविधा देगा। गेमिंग मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 5G वरदान साबित होगा।
नए शहरों में कहां मिलेगी Airtel 5G Service, जानें
मुजफ्फरपुर
मिठनपुरा, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, जुरन छपरा, रामदयालु, एमआईटी, एसकेएमसीएच, चक्कर मैदान, बैरिया, सुतापट्टी, छाता चौक, गोबरशाही, खबरा
बोध गया
कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर, पचहटी, रॉयल रेजिडेंसी, बोधगया अस्पताल, दोमुहान रोड
भागलपुर
कचहरी चौक, खलीफाबाद चौक, सराय, एसएम कॉलेज, तिलकामांझी चौक, उर्दू बाजार, यूनिवर्सिटी रोड, नाथ
फोन में ऐसे एक्टिवेट करें एयरटेल 5G नेटवर्क
5जी इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट है तो 5G नेवटर्क एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं। मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें और इंटरनेट के लिए सिम चुनें। पसंदीदा नेटवर्क प्रकार में 5G को सेट करना होगा। इतना करते ही आप एयरटेल 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूपी की मंत्री ने रामचरितमानस पर टिप्पणी के लिए बिहार के मंत्री की खिंचाई की
13 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झांसी| उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने रामचरितमानस पर टिप्पणी के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की निंदा की है। उन्होंने कहा, वह रामचरितमानस के बारे में नहीं जानते। जिन्हें अपने पवित्र शास्त्रों के बारे में ज्ञान नहीं है, अगर वो जानते वे ऐसा बयान नहीं देते। उन्होंने अपनी सीमित बुद्धि के अनुसार बात की है। वे नहीं जानते कि रामचरितमानस हमें मानवता और समाजवाद सिखाता है।
चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि ''रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाती है।''
राजद नेता ने यह टिप्पणी तब की थी जब वह नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी मौजूद थे।
इस बयान से अयोध्या में संतों का गुस्सा फूट पड़ा है।
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जुबान लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।
त्रेतायुग से चली आ रही है गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा
13 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर| मकर संक्रांति पर गोरखपुर का विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला चल रहा है। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति से शुरू होकर माह भर चलने वाला यह मेला श्रद्धा, मनोरंजन और रोजगार का संगम भी है। पूरी प्रकृति को ऊर्जा देने वाले सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक को समर्पित है। स्थानीय लोगों के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी के रूप में चढ़ाए जाने वाला अन्न वर्ष भर जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है। मंदिर के अन्न क्षेत्र में कभी भी कोई जरूरतमंद पहुंचा, खाली हाथ नहीं लौटा। ठीक वैसे ही, जैसे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाला कभी निराश नहीं होता।
गोरखनाथ मंदिर को कई दशकों से कवर करने वाले पत्रकार गिरीश पांडेय कहते हैं कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुगीन मानी जाती है। मान्यता है कि तत्समय आदि योगी गुरु गोरखनाथ एक बार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के दरबार में पहुंचे। मां ने उनके भोजन का प्रबंध किया। कई प्रकार के व्यंजन देख बाबा ने कहा कि वह तो योगी हैं और भिक्षा में प्राप्त चीजों को ही भोजन रूप में ग्रहण करते हैं। उन्होंने मां ज्वाला देवी से पानी गर्म करने का अनुरोध किया और स्वयं भिक्षाटन को निकल गए। भिक्षा मांगते हुए वह गोरखपुर आ पहुंचे और राप्ती और रोहिन के तट पर जंगलों में बसे इस स्थान पर धूनी रमाकर साधनालीन हो गए। उनका तेज देख तभी से लोग उनके खप्पर में अन्न (चावल, दाल) दान करते रहे। इस दौरान मकर संक्रांति का पर्व आने पर यह परंपरा खिचड़ी पर्व के रूप में परिवर्तित हो गई। तब से बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का क्रम हर मकर संक्रांति पर अहर्निश जारी है। कहा जाता है कि उधर ज्वाला देवी के दरबार में बाबा की खिचड़ी पकाने के लिए आज भी पानी उबल रहा है।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरानुसार शिवावतारी गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी कुल मिलाकर लाखों की तादाद में श्रद्धालु शिवावतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। मकर संक्रांति के दिन भोर में चार बजे सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करते हैं। तत्पश्चात नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी बाबा को चढ़ाई जाती है। इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और जनसामान्य की आस्था खिचड़ी के रूप में निवेदित होनी शुरू हो जाती है। खिचड़ी महापर्व को लेकर मंदिर व मेला परिसर सज धजकर तैयार हो रहा है। यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला एक दिन पूर्व ही प्रारम्भ हो जाता है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाता है।
गोरखनाथ मंदिर सामाजिक समरसता का ऐसा केंद्र है जहां जाति, पंथ, महजब की बेड़ियां टूटती नजर आती हैं। इसके परिसर में क्या हिंदू, क्या मुसलमान, सबकी दुकानें हैं। यानी बिना भेदभाव सबकी रोजी रोटी का इंतजाम है। यही नहीं, मंदिर परिसर में माहभर से अधिक समय तक लगने वाला खिचड़ी मेला भी जाति-धर्म के बंटवारे से इतर हजारों लोगों की आजीविका का माध्यम बनता है। मंदिर परिसर में नियमित रोजगार करने वालों से लेकर मेला में दुकान लगाने वालों तक, बड़ी भागीदारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की होती है। उन्होंने कभी कोई भेदभाव महसूस नहीं किया बल्कि अपनेपन के भाव से विभोर होते रहते हैं। मेले में खरीदारी से लेकर मनोरंजन के साधनों तक भरपूर इंतजाम होता है। तरह-तरह के झूले और करतब देखकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता।
गोरक्षपीठ के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी के अनुसार संवत 2079, शक 1944 माघ मास, कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि के ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजकर 2 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश करेंगे। इस पर्व पर ऊनी वस्त्र, तेल, घी, तिल, गुड़ आदि द्रव्यों का दान करना श्रेयस्कर होता है।
Cold Wave Alert : ट्रेनों और विमानों के संचालन पर कोहरे का कहर..
13 Jan, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में टुकड़ों में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन सामान्य, फिर गलन और फिर पारा बढ़ने का संकेत देता सिस्टम डवलप हो रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल बन चुके हैं। यहां बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में कई क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 13-14 को पारे में वृद्धि होगी, पारे में कुछ गिरावट आएगी।
16 से फिर शीत लहर की चेतावनी है। 18-19 को फिर पारा बढ़ने की ओर होगा और मौसम खुलेगा। इसके बाद 20 से 22 तक में बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि रात का पारा 5 से 6 डिग्री के बीच ही रहेगा। इससे नीचे जाने के आसार नहीं हैं।मौसम बुलेटिन के मुताबिक, गोरखपुर में रात सबसे सर्द रही, यहां 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सात जिलों में रात का तापमान नौ से 10 डिग्री तक पहुंचा। चुर्क में 5.5 रहा, जबकि अन्य शहरों में 6. 5 से 8.8 डिग्री तक रहा।जबकि अधिकतम तापमान झांसी में 23.8, फतेहपुर, प्रयागराज में 22 डिग्री से अधिक, मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर में 21 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।