उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
व्यक्ति ने पैसे न देने पर पत्नी पर हमला किया
8 Feb, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| लखनऊ में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि महिला ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था। महिला रीवा रानी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।एसजीपीजीआई के एसएचओ राजेश राणा ने कहा कि विशाल पाल नशे की हालत में घर लौटा और अपनी पत्नी से पैसे की मांग की। जब उसने मना किया तो वह उससे बहस करने लगा और गुस्से में उसने चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया।उन्होंने कहा, "उसके बाएं हाथ में गहरे कट और घाव हैं। चाकू के हमले से बचने के लिए उसने अपना बायां हाथ आगे कर दिया और उसे चोट लग गई।"एसएचओ ने कहा कि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी 324 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
देवी-देवताओं की मूर्तियों का अपमान करने के आरोप में तीन पर मामला दर्ज
8 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतापुर| उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और मूर्तियों का अपमान करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ महोली, अनूप शुक्ला ने कहा कि स्थानीय निवासी पुनीत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सियाराम, जगदेव और निशा ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए एक धार्मिक आयोजन किया था।
शुक्ला ने कहा, शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पहले धर्म का अपमान करके हिंदू भावनाओं को आहत करना शुरू किया और बाद में देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपवित्र किया।एसएचओ ने कहा कि पुनीत की शिकायत और उसके द्वारा दिखाए गए कृत्य के एक वीडियो के आधार पर, आरोपी के खिलाफ धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, एक टीम गठित की गई है, जो मामले की जांच करेगी और अन्य ग्रामीणों के बयान लेगी।
ईडी के सामने पेश हुए कांग्रेस के बर्खास्त विधायक नमन बिक्सल..
8 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड | कांग्रेस के बर्खास्त विधायक नमन बिक्सल कोंगारी बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए। नमन बिक्सल सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। नमन बिक्सल को बीती 17 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा। विधायक ने कहा कि ईडी ने कुछ दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें बैंक डिटेल्स भी शामिल हैं। बिक्सल ने कहा कि वह ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इससे पहले इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। दोनों नेताओं से जब्त किए गए 49 लाख रुपए को लेकर सवाल किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कच्छप और अंसारी ने ईडी को बताया कि जब्त की गई रकम से आदिवासी महिलाओं को बांटने के लिए साड़ियां खरीदी जानी थीं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले झारखंड के बर्खास्त कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप से मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। बता दें कि ईडी ने बीते साल कोलकाता में कांग्रेस के दो विधायकों के पासे 49 लाख रुपए की नकदी जब्त की थी। मामले को मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है और ईडी इसकी जांच कर रही है। राजेश कच्छप मंगलवार दोपहर में ईडी के ऑफिस पहुंचे। पूछताछ के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
कच्छप ने ईडी की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ईडी के सामने अपना पक्ष रख दिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मुझसे कुछ सवाल पूछे थे। यह पूछताछ अच्छे माहौल में हुई और इस दौरान उन पर कोई दबाव नहीं था। कच्छप ने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे। ईडी ने राजेश कच्छप को बीती जनवरी में बुलाया था लेकिन राजेश कच्छप ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था।
यूपी एसटीएफ ने भर्ती रैकेट में सेना के एक और जवान को गिरफ्तार किया
8 Feb, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने मिल्रिटी इंटेलिजेंस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक और सेवारत सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं को ठगने के मामले में 4 फरवरी को लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए जाने वाले नवीनतम सैन्यकर्मी की पहचान योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है और वह उसी गिरोह से संबंधित है, जिसने युवाओं को ठगा था।
आगे की जानकारी साझा करते हुए, एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि आरोपी योगेंद्र सिंह 15 जाट रेजिमेंट का है और वर्तमान में लेह में तैनात है।आरोपी वर्तमान में छुट्टी पर है और अपने गिरोह के सदस्यों को सेना भर्ती केंद्रों के आसपास घूमकर और शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों से संपर्क करके सुविधा प्रदान कर रहा था।वे उम्मीदवारों को उनके लिखित और मेडिकल टेस्ट को क्लियर करने का आश्वासन देते थे। आरोपी परीक्षार्थियों से प्रति व्यक्ति 2-3 लाख रुपए लेते थे और उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज अपने पास रख लेते थे।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी बलिया का मूल निवासी है, लेकिन उसे लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा इलाके की पवन पुरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा कि आरोपी की संलिप्तता शनिवार को पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी से पूर्व में गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में सामने आई।उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से 10 से अधिक सैन्य उम्मीदवारों के हाई स्कूल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ 3.7 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में सेना के जवान राम बरन सिंह, गाजीपुर जिले के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी अमित कुमार सिंह, सेना के कमांडो शुभम सिंह और इटावा निवासी दिनेश कुमार यादव शामिल थे।
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 को लेकर सतर्क यूपी सरकार
8 Feb, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| लखनऊ में 10 फरवरी से शुरू होने वाला तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) जीरो-वेस्ट इवेंट होगा, जिसमें सरकार 1,150 सफाई कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेगी और आयोजन स्थल पर 100 स्टील डस्टबिन लगाएगी। साथ ही वृंदावन योजना में आयोजन स्थल पर 250 शौचालयों का निर्माण किया गया है।
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार वीवीआईपी के आने-जाने से लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए जा रहे हैं।
साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि वीवीआईपी अपने होटलों से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें, उनके स्थान से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में लगने वाले समय के साथ एक रूट मैप होटल के रिसेप्शन पर उपलब्ध कराया जाएगा। चालकों मार्गों और पाकिर्ंग क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सरकार ने प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए 45 होटलों और तीन टेंट सिटी की व्यवस्था की है।
प्रवक्ता ने कहा, रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रचारित की जाएगी।
रूट डायवर्जन के बारे में निवासी कल्याण संघों को भी सूचित किया जाएगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एक सार्वजनिक परामर्श जारी किया जाएगा। किसी भी वाहन के खराब होने की स्थिति में मैकेनिक को तैयार रखा जाएगा।
अखिलेश ने दूध की कीमतों, बस के किराए में वृद्धि की निंदा की
8 Feb, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने मध्यम वर्ग और गरीबों के घर का बजट पूरी तरह से चौपट कर दिया है, जिससे आम आदमी मायूस हो गया है। सरकार ने दूध की कीमतों में वृद्धि की है और बस किराए में बढ़ोतरी से ऑटो-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य छोटे साधनों के किराए में वृद्धि हुई है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध की कीमतों में वृद्धि से गरीब लोगों द्वारा अपने बच्चों को दिए जाने वाले दूध की मात्रा को कम करने में होगा।उन्होंने कहा, साधारण बस के किराए में प्रति यात्री 25 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि से रोडवेज किराए में प्रति यात्री 1.30 रुपए की संचयी वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि, यह सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा उठाया गया एक कदम था, जो गरीब विरोधी और सबसे ज्यादा गरीब और निम्न मध्यम वर्ग पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बस का किराया 2012 से 2014 तक सालाना बढ़ाया गया और 2016-17 में और अब 2023 में फिर से संशोधित किया गया।सपा प्रमुख ने कहा, बस किराए में वृद्धि के साथ, ऑटो-रिक्शा ने भी अपने किराए में वृद्धि की है और अब लगभग 10.50 रुपए प्रति किलोमीटर चार्ज कर रहे हैं। यह मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग की आबादी को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।उन्होंने कहा कि पेट्रोल और एलपीजी की कीमतों में कोई राहत नहीं होने से सभी वस्तुओं पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव पड़ा है और इसका असर आम आदमी के घरेलू बजट पर पड़ रहा है।
वर्ष 2024 शुरु होने तक आगरा में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी: सीएम योगी
7 Feb, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2024 शुरु होने तक आगरा में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना की सुरंग के लिये भूमिगत कार्य का उद्घाटन कर रहे थे।
संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा कि 6 किलोमीटर का प्राथमिकता वाला गलियारा निर्धारित लक्ष्य से 6 महीने पहले पूरा हो जाएगा और 2024 की शुरुआत तक आगरा के लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
प्राथमिकता वाला गलियारा छह किलोमीटर लंबा है, जो पूर्वी ताज गेट को जामा मस्जिद से जोड़ता है। इस गलियारे में 3 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसाई मेट्रो स्टेशन और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा। इसके अलावा इस गलियारे में जो 3 भूमिगत स्टेशन होंगे वे हैं-ताज महल, आगरा किला और जामा मस्जिद। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा मेट्रो न केवल सार्वजनिक परिवहन में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी मददगार होगी।
इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं चालू हैं। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जी 20 समिट के मार्ग का भी निरीक्षण किया। जी 20 की बैठक आगरा में 10 से 13 फरवरी तक होनी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जी 20 की बैठक की मेजबानी के लिए तैयार है।
गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी उमेश त्रिवेदी गिरफ्तार
7 Feb, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर। पुलिस ने मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी उमेश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। वह 2022 में कानपुर देहात जिले में दर्ज रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था। वह 2020 के बिकरू मामले के बाद पुलिस की वांछित सूची में था। पूछताछ में उसने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे ने ही उसके हथियार का लाइसेंस बनवाया था, जिसके बल पर उसने रायफल खरीदी थी।
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उमेश त्रिवेदी के खिलाफ 2022 में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वह तब से पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था और उसे शिवली में मरहमाताबाद हवाई पट्टी के पास एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। वह उन्नाव भागने की फिराक में था। एसपी ने कहा कि पुलिस ने उसकी हरकत पर नजर रखने के बाद मरहमताबाद हवाई पट्टी के पास एक जाल बिछाया था। पुलिस ने जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने गोली चला दी। पुलिस घेराबंदी कर उसे पकड़ने में कामयाब रही। एसपी ने उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
झारखंड में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल...
7 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। हादसे में घायल हुए जवान को उपचार के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है।
11 जनवरी से जारी नक्सल विरोधी अभियान
गौरतलब है कि 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, और 205 बटालियन के साथ झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन 174 बटालियन, 193 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मथुरा में मस्जिद के सचिव पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
7 Feb, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा (उत्तर प्रदेश)| उत्तर प्रदेश के शाही ईदगाह मस्जिद की प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ मथुरा में बिजली चोरी के एक मामले में केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग की एक टीम ने मस्जिद के पास एक खंभे से 30 मीटर लंबी एक अवैध बिजली कनेक्शन को पकड़ा और एंटी-पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
एफआईआर के मुताबिक, मथुरा के मसानी सब स्टेशन में तैनात विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा भारतीय विद्युत (संशोधित) अधिनियम 2003 की धारा 135 (अवैध अस्थायी कनेक्शन के माध्यम से बिजली की चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जब शनिवार शाम सतर्कता विभाग और एंटी-पावर थेफ्ट पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो मौके पर शाही ईदगाह मस्जिद की प्रबंधन समिति के सचिव तनवीर अहमद पाए गए। अधिकारियों ने उनको एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया है।
घटनास्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) नीतू रानी आवश्यक पुलिस बल सहित बिजली विभाग की टीम के साथ पहुंचीं।
एफआईआर में शिकायतकर्ता बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा, शाही ईदगाह मस्जिद के परिसर में प्रवेश करने पर, यह पाया गया कि 30 मीटर लंबाई वाली काली केबल एक बिजली के खंभे से जुड़ी हुई थी। सेट-अप परिसर में पहले से बिछाई गई एलटी लाइन से जुड़ा था, जिससे धार्मिक स्थल में बिजली आपूर्ति की जा रही थी।
अवैध रूप से बिछाई गई बिजली की केबल को काटकर जब्त कर लिया गया। सारी कार्यवाही वीडियो फोटोग्राफी के जरिए रिकॉर्ड की गई।
बिहार के आरा में बदमाशों ने जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर की हत्या..
7 Feb, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : आरा में एक शादी समारोह में नाचने के दौरान गाना की फरमाइश का विरोध करने पर बदमाशों ने जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कृष्णगढ़ ओपी के जगतपुर पकड़ी गांव की है। मृतक की पहचान उमेश कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर (23) के रूप में की गई है।
परिजनों का कहना है कि अभिषेक कुमार सिंह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जेई के पद पर कार्यरत थे। जगतपुर पकड़ी गांव के अजय सिंह के पुत्री की शादी थी। इसी शादी में नाच का प्रोग्राम किया गया था। नाच देखने गांव के आसपास के कुछ अन्य असमाजिक तत्व लोग भी आए थे। नाच के दौरान बदमाशों ने फरमाइश गाने पर नाचने की बात कही जिसपर अभिषेक कुमार सिंह ने विरोध किया। अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा विरोध किया जाना उन बदमाशों को अच्छा नहीं लगा। इसी बात को लेकर अभिषेक कुमार सिंह और उन लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना हो गया कि वे सारे लोग अभिषेक कुमार पर हावी होने लगे लेकिन शादी समारोह में आए अन्य लोगों ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह मामले को शांत करवा दिया और फिर कार्यक्रम शुरू हो गया ।
जिन युवकों के साथ अभिषेक कुमार का विवाद हुआ था वो लड़के उस समय वहां से उठ कर चले गए और थोड़ी देर बाद हथियार के साथ वापस लौटे। वापस लौटते ही वे लोग अभिषेक के साथ फिर से विवाद करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने अभिषेक उर्फ भास्कर को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। गोली चलते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया । लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जातिगत जनगणना: भाजपा सरकार पिछड़ों व दलितों की उपेक्षा कर रही है:अखिलेश यादव
7 Feb, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले से ही जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे, अब इस पर और भी राजनीति हो रही है। उब फिर उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग दोहरायी है और भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़े और दलितों की उपेक्षा कर रही है। भाजपा साजिश के तहत पिछड़ों, दलितों वर्ग के आरक्षित पद खत्म कर रही है।
जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़े वर्गों से भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में जो भर्तियां निकलती हैं उनमें भी पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें कोई न कोई कारण बता कर भर्तियों से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लखनऊ पीजीआई में आरक्षण के नियमों को दरकिनार कर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को रिक्त छोड़ दिया। विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में भी दलितों व पिछड़ों की उपेक्षा की गई है। इसी रणनीति के तहत निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अखिलेश यादव जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए राज्य में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग बीते दो साल से कर रहे हैं। अब उन्होंने फिर से इस मांग को दोहराया है और अपने सभी सांसद और विधायकों को गांव-गांव जाकर जातिगत जनगणना कराने के लिए माहौल बनाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सपा पिछड़ों और दलितों के इसी हक और सम्मान को दिलाने के लिए लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है। भाजपा जातीय जनगणना से डरती है।
चिन्मयानंद को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत
7 Feb, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)| इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के खिलाफ शाहजहांपुर में दर्ज बलात्कार के मामले में अंतरिम अग्रिम जमानत की पुष्टि की है। यह आदेश शिकायतकर्ता द्वारा अदालत के समक्ष एक हलफनामा प्रस्तुत करने के बाद जारी किया गया था, इसमें कहा गया था कि उसे इस आपराधिक मुकदमे को वापस लेने पर कोई आपत्ति नहीं है और उपरोक्त मामले में आगे मुकदमा चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।अदालत ने यूपी सरकार के वकीलों द्वारा की गई प्रस्तुतियों पर भी विचार किया, जिन्होंने पीठ को सूचित किया कि राज्य सरकार ने अभियोजन पक्ष से हटने का फैसला किया है और लोक अभियोजक को धारा 321 आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत एक आवेदन दायर करने की अनुमति दी है। .
इसलिए राज्य आरोपी-आवेदक को अग्रिम जमानत देने का विरोध नहीं कर रहा।स्वामी चिन्मयानंद द्वारा दायर अग्रिम जमानत अर्जी का निस्तारण करते हुए न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा, शिकायतकर्ता और राज्य के रुख को देखते हुए अदालत को अभियुक्त को अग्रिम जमानत प्रदान कर रही है।हालांकि, अदालत ने चिन्मयानंद को निर्देश दिया कि वे सोमवार (6 फरवरी) से एक सप्ताह के भीतर संबंधित ट्रायल कोर्ट के सामने पेश हों और एक व्यक्तिगत मुचलका और दो जमानत जमा करें।अदालत ने संबंधित ट्रायल कोर्ट को आरोपी-आवेदक को किसी भी अन्य शर्तों के साथ अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।आवेदक ने दलील दी थी कि उनकी आयु 75 साल की हो गई है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वह कई चिकित्सा और शैक्षणिक संस्थान चला रहे हैं और उच्च राजनीतिक और आध्यात्मिक मूल्य के व्यक्ति हैं।मामला 2011 का है। चिन्मयानंद पर एक कॉलेज छात्रा को अपने आश्रम में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप है।
पखावज वादक दिनेश प्रसाद का प्रदर्शन करते मंच पर मौत
7 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ| जाने-माने पखावज वादक और यूपी संगीत नाटक अकादमी (यूपीएसएनए) से सम्मानित 67 वर्षीय दिनेश प्रसाद की सोमवार शाम लखनऊ में सनतकदा महोत्सव में प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई। लारी कॉर्डियोलॉजी सेंटर के डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। प्रसाद इलियास हुसैन खान, इलियास खान, श्रीकांत शुक्ला, जीशान और सिद्दीकी जैसे अन्य संगीतकारों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
मौके पर मौजूद उत्सव की आयोजक, माधवी कुकरेजा ने कहा कि प्रसाद ने अपने प्रदर्शन के दौरान कुछ मिनटों के लिए पखावज बजाना बंद कर दिया, लेकिन बाद में फिर से शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई, तो उन्होंने एक गिलास पानी मांगा। लेकिन चंद पलों में ही वह मंच पर गिर पड़े।
1956 में मथुरा में जन्मे प्रसाद पखावज वादकों के मथुरा घराने से ताल्लुक रखते थे और उन्होंने अपने पिता बाबूलालजी से कला सीखी थी।
वह यूपी संगीत नाटक अकादमी के कथक केंद्र में नौकरी करने के बाद 1989 में लखनऊ आ गए, जहां से वे 2014 में सेवानिवृत्त हुए। प्रसाद को पखावज वादन को बढ़ावा देने के लिए 2005 में प्रतिष्ठित यूपीएसएनए पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
एक नियमित दूरदर्शन कलाकार और रेडियो कलाकार प्रसाद ने लखनऊ और झांसी महोत्सव सहित देश भर के विभिन्न उत्सवों में प्रस्तुति दी।
मंच पर प्रसाद के आकस्मिक निधन से लोग सदमें आ गए। तबला वादक इलियास हुसैन खान ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वह उनके ठीक बगल में बैठे थे। दिनेश जी ने मुझे 'कार्यक्रम मत रोको, मैं ठीक हो जाऊंगा' भी कहा, लेकिन वह अचानक गिर गए। हमने उन्हें लगातार सीपीआर दिया, लारी कॉर्डियोलॉजी सेंटर ले जाया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
प्रसाद के बेटे पीयूष ने कहा, मेरे पिता दिल के मरीज थे। उन्हें पहले भी दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनकी तबीयत स्थिर थी। पूरा परिवार सदमे में है। वह अपने प्रदर्शन की पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में गए थे और एक दिन पहले रिहर्सल भी की थी।
तुर्की में आए भूकंप में मदद के लिए एनडीआरएफ की पहली टीम रवाना
7 Feb, 2023 09:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद| तुर्की, सीरिया समेत पांच से ज्यादा देश सोमवार सुबह भूकंप के भीषण झटकों से दहल गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और घायलों की संख्या कई हजारों के पार पहुंच चुकी है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारत ने भी हरसंभव मदद का ऐलान किया है। इसके लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की टीम मंगलवार तड़के 3 बजे तुर्की के लिए रवाना हुई। यह पहली टीम है जो रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम भी रवाना की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक की और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को डॉग स्क्वॉयड व दवाइयों के साथ तत्काल भेजने का फैसला हुआ। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से एनडीआरएफ की पहली टीम रात 3 बजे रवाना हुई, इसमें 51 लोग शामिल हैं।
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की पहली टीम डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में रवाना हुई।