उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
आर्थिक सहयोग के लिए परस्पर सहभागी बनेंगे उत्तर प्रदेश और सिंगापुर..
14 Feb, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | योगी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर सिंगापुर और उसकी कंपनियां उत्तर प्रदेश में आर्थिक सहयोग और निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं। इसी क्रम में सिंगापुर की मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने यूपीजीआईएस से इतर यूपी सरकार के साथ पहली बार एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत, सिंगापुर और उत्तर प्रदेश सरकार अर्बन डेवलपमेंट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंडस्ट्री और स्किल डेवलपमेंट जैसे म्यूचुअल इंट्रेस्ट वाले क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।यह सहयोग सिंगापुर और वहां की कंपनियों को उत्तर प्रदेश को बेहतर ढंग से समझते हुए अपनी एक्सपर्टीज का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएगा। सिंगापुर सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के बीच यह पहला एमओयू है। यह एमओयू दोनों सरकारों के आर्थिक विकास के पारस्परिक रूप से लाभकारी क्षेत्रों के बीच अधिक सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।
यूपी और सिंगापुर के बीच इस सहयोग को पांच प्रमुख क्षेत्रों में पहचाना गया है। इसके तहत अर्बन डेवलपमेंट में अयोध्या के कुधा केशवपुर में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश की वॉटर सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने में स्मार्ट वॉटर टेक्नोलॉजी की मदद ली जाएगी। वहीं, सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल पार्क, एमएसएमई के अपग्रेडेशन व डिजिटाइजेशन, कंटेंट डेवलपमेंट, ट्रेनिंग पेडागॉगी (शिक्षाशास्त्र प्रशिक्षण), ट्रेनर्स को ट्रेन्ड करना, सर्टिफिकेट के साथ ही सिविल सर्वेंट और सरकारी अधिकारियों का प्रशिक्षण शामिल है।एमओयू की कोऑपरेटिव एक्टिविटीज की प्लानिंग, मॉनीटरिंग, इंप्लीमेंट और रिव्यू के लिए एक ज्वॉइंट पार्टनरशिप कमेटी (जेपीसी) का गठन किया जाएगा।
जेपीसी में सिंगापुर और उत्तर प्रदेश के सीनियर ऑफिशियल्स शामिल होंगे, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता होगी। जेपीसी म्यूचुअली यह निर्णय लेगी कि एमओयू के तहत बेहतर मैनेजमेंट के लिए उन्हें दूसरी एजेंसीज की जरूरत है या नहीं। यह जेपीसी निरंतर प्रगति की रिपोर्ट सिंगापुर की मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पर्मानेंट सेक्रेट्री (डेवलपमेंट) के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेट्री को सौंपेगी।उल्लेखनीय है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य लखनऊ में आयोजित यूपीजीआईएस में सिंगापुर की 21 कंपनियों और 58 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया था। सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड्स और डेनमार्क जैसे देशों के साथ ही यूपीजीआईएस में बतौर पार्टनर कंट्री शामिल हुआ।
यहां एक डेडिकेटेड सिंगापुर पवेलियन भी स्थापित किया गया, जिसने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन से लेकर लॉजिस्टिक तक के क्षेत्रों में सिंगापुर की कंपनियों के निवेश को आकर्षित किया।एंटरप्राइज सिंगापुर ने सिंगापुर और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच चर्चा की सुविधा भी प्रदान की जिसके परिणामस्वरूप छह नए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। ये एमओयू छह कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट इनवेस्टमेंट को आगे बढ़ाने और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, वेस्ट मैनेजमेंट, आईटी पार्क और डेटा सेंटर के साथ-साथ शिक्षा का विकास जैसे प्रदेश के प्रयासों के अनुरूप विकास के अवसरों को जारी रखने में सक्षम बनाएंगे।
फोरेंसिक टीम ने जिंदा जलीं मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे..
14 Feb, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर | कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई।कानपुर देहात की इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास चल रहा है। परिजन शव नहीं उठने दे रहे हैं। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी व दोनों बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े रहे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई वार्ता के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम ने शव उठाए।कानपुर देहात की घटना में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मामले में लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड किया गया है। मंडलायुक्त ने लेखपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।परिजन मुख्यमंत्री योगी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। प्रमुख सचिव के आने की बात की चर्चा है। मंडलायुक्त व एडीजी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। सोमवार रात से ही अफसर परिजनों को मनाने में हैं। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे के नेतृत्व में डेलिगेशन पहुंचेगा।
मां-बेटी की मौत की खबर पाकर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे। दोनों ने दुखी परिवार को सांत्वना दी। साथ ही घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। राज्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच व सरकारी मदद दिलाए जाने की बात भी पीड़ित परिवार से कही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर राज्यमंत्री मौके पर पहुंची थी। इसके अलावा कई और नेता पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे।जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी विवेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि पार्टी राज्यसभा में मुद्दा उठाएगी। वहीं कानपुर देहात में हुई मां-बेटी की मौत के बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नजरबंद किया गया।
घर के बाहर कई थानों की फोर्स लगाई गई है। सपा विधायक के कानपुर देहात जाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है।जानकी घाट अयोध्या से महंत महेंद्रदास जी कानपुर देहात पहुंचे। लेखपाल और एसडीएम की गिरफ्तारी न होने पर वह घटना स्थल पर ही आमरण अनशन पर बैठ गए।मामले में पीड़ित के बेटे ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की। इस दौरान उसने डीएम और एडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन कोतवाली क्षेत्र में नवाबगंज टोल प्लाजा पर कानपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध में पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने जा रहे कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व मंत्री नकुल दुबे सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया। जिसका कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया।पुलिस अधिकारियों ने ऊपर से आदेश हैं ऐसा कहकर उन्हें टोल प्लाजा के पास बैठा रखा है। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने कानपुर जा रहे थे, शांतिपूर्वक जा रहे थे उसके बावजूद हमें पुलिस ने गैर कानूनी ढंग से टोल प्लाजा पर रोक लिया है और गिरफ्तारी का कारण पूछने पर बता रहे हैं कि ऊपर से आदेश है।
दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर की हत्या..
14 Feb, 2023 04:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भाहई में मंगलवार की सुबह पुलिस के सामने पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। गोली माथे पर दागी थी। घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी समेत रिफाइनरी सर्किल का फोर्स लगाया है।
गांव भाहई निवासी गंगा सिंह की पत्नी सोनिया (29) आठ-नौ महीने अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। करीब दो महीने पहले पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मंगलवार सुबह पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने यूपी डायल 112 पर काल कर दिया। पुलिस गांव पहुंच गई। महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी। महिला अपनी शिकायत दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस के साथ में चलने को हुई तो पति ने घर में कपड़े रह जाने की बात कहकर उसको आवाज लगाई। सोनिया कपड़े लेने के लिए घर के अंदर घुसी।
तभी पहले से ही तमंचा लिए खड़े पति ने सोनिया के माथे पर गोली मार दी। गोली लगते ही सोनिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कुछ समझती, उससे पहले ही गंगा सिंह भाग निकला। पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की खबर से विभाग में खलबली मच गई।
एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिस घर के बाहर खड़ी हुई थी। महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था। उसके चलते ही घर के अंदर पति ने महिला की हत्या कर दी। जिस प्रेमी के साथ पहले महिला गई थी, वह अभी जेल में है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी के साथ-साथ रिफाइनरी सर्किल की पुलिस टीम को लगाया गया है।
बच्चों से भरी बोट तालाब में पलटी,कैमरे में कैद हुआ मंजर..
14 Feb, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के जमुई जिले के मरकट्टा गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बच्चों से भरी एक बोट तालाब में पलट जाती है। यह खौफनाक मंजर देख किसी का भी दिल दहल जाएगा। घटना के बाद प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लौटने के तुरंत बाद गांव में यह नजारा देखने को मिला।जानकारी के मुताबिक, 11 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत नीतीश कुमार जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदपे पंचायत के मरकट्टा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने अमृत सरोवर सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारी चले गए। सीएम के जाते ही गांव के दर्जनों बच्चे बोट पर सवार हो गए। इसके बाद बोट पर अत्यधिक भार होने के कारण बोट पलट गई और सभी बच्चे तालाब में गिर गए।सोमवार को इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने वोट का तो इंतजाम कर दिया, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण उक्त हादसा हुआ। सीएम के जाते ही प्रशासनिक अमला लापरवाह दिखा।
ओवरटेक ट्रक में पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां टकराईं, जवानों के साथ कई नेता घायल..
14 Feb, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना | सारण में मुबारकपुर मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटने के क्रम में सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि के बाद जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। तेज गति से चल रहीं कई गाड़ियां हादसे के कारण सड़क से नीचे उतर गईं, जबकि कई आगे-पीछे से कुचल गईं। पप्पू यादव को झटका लगा, लेकिन बाकी ज्यादातर गाड़ियों में बैठे नेता बुरी तरह चोटिल हो गए। सुरक्षा में लगे जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं।हादसा आरा-बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर उसी आसपास हुआ, जहां पिछले दिनों जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों-विरोधियों के बीच झड़प हुई थी। भीषण सड़क हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। ट्रक के ओवरटेक किए जाने के दौरान की यह घटना बताई जा रही है। जाप के अनुसार, भीषण सड़क हादसे में पप्पू यादव को भी झटके से चोट लगा, लेकिन बाकी कई नेता गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।पप्पू यादव की सुरक्षा में एस्कॉर्ट कर रही जवानों की गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे चली गई, जिसमें सुरक्षा में तैनात जवान बुरी तरह घायल हो गए।
कानपुर देहात में मां-बेटी जिंदा जलीं, तमाशबीन बनी रही अतिक्रमण हटाने गई टीम
14 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। अतिक्रमण हटाने का विरोध करते-करते 44 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी 19 वर्षीय नेहा दीक्षित ने अपने आपको झोपड़ी में कैद कर लिया। इसके बाद झोपड़ी में आग लग गई और उस आग में झुलस कर दोनों की मौत हो गई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम और वहां एकत्र बड़ी संख्या में लोग तमाशा देखते रहे वीडियो बनाते रहे। अब इस दर्दनाक मौत पर लीपापोती की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों ने खुद ही आग लगा ली। प्रशासन ने इस घटना में जांच के आदेश दिए हैं।
कानपुर देहात के मैथा तहसील मड़ौली गांव में प्रशासन की टीम सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची। रिपोर्ट के अनुसार अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई ग्राम समाज की जमीन पर की जानी थी। यहां बने अवैध निर्माण को हटाने का कार्य शुरू होना था। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखते ही महिला और बेटी ने अपने आपको झोपड़ी में कैद कर लिया। कुछ देर बाद वहां आग लग गई। दोनों जल कर खाक हो गईं। मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। इसके बाद वहां माहौल गरमा गया। मृत महिला प्रमिला दीक्षित के पति कृष्ण गोपाल और उनके बेटे शिवम ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने झोपड़ी में आग लगा दी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने आरोपी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मौजूद लेखपाल के साथ मारपीट भी की गई। इसमें वे घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और सीनियर अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिवारीजनों को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि मधौली गांव के निवासी गेदनलाल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि कृष्ण गोपाल, अंश और शिवम सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहां पर घर का निर्माण कर रहे हैं। 13 जनवरी 2023 को इस शिकायत के आधार पर एसडीएम मैथा में अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का आदेश दिया। रेवेन्यू इंस्पेक्टर नंदकिशोर और लेखपाल अशोक सिंह चौहान कृष्ण गोपाल की बनाई झोपड़ी को ध्वस्त कराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे। इसके विरोध में कृष्ण गोपाल, बेटे शिवम और अन्य पारिवारीजन ने इसके खिलाफ मैती स्थित जिला मुख्यालय पर धरना दिया। उनकी मांग थी कि घर गिराए जाने से पहले उनके रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
14 जनवरी को अकबरपुर तहसीलदार रणविजय सिंह ने इस मामले में कृष्ण गोपाल, प्रमिला, शिवम और बेटी नेहा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि कृष्ण गोपाल अपने परिवार के साथ सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। प्रशासन की ओर से इसे हटाने का आदेश दिया गया। सोमवार को इसी आदेश के तहत प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम ने गांव में पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मां और बेटी ने खुद को झोपड़ी में कैद कर लिया। कुछ देर बाद वहां आग लग गई। इसमें दोनों जिंदा जलकर मर गए।
मृत महिला के पति कृष्ण गोपाल ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की टीम ने झोपड़ी में आग लगा दी। उनका कहना था कि हम लोग वहां से हटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान झोपड़ी में आग लगा दी गई। इसमें मेरी पत्नी और बच्ची जिंदा जलकर मर गई। दूसरी तरफ, एसपी की ओर से इस मामले में कहा गया है कि एसडीएम के साथ पुलिस टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था। टीम को देखकर महिला और उनकी बेटी ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे लोग खुद को झोपड़ी में कैद कर लिया और उसमें आग लगा ली। दोनों को गंभीर हालत में निकाली गई। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एसपी ने साफ कहा कि इस मामले में कड़े एक्शन लिए जाएंगे। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों के हमले में घायल तहसीलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को नियुक्त किया गया है।
मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम और एसओ के सामने झोपड़ी में आग लगने से मां- बेटी की जलकर मौत के बाद गांव में भारी आक्रोश है। अभी दोनों शव मौके पर रखे हुए हैं। मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसओ रूरल दिनेश कुमार, कानूनगो, लेखपाल समेत 25 से 30 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कमिश्नर राजशेखर, एडीजी आलोक सिंह के समझाने के बाद भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। शव नहीं उठने दिया जा रहा है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अफसरों के सामने जिंदा जलीं मां-बेटी..
14 Feb, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने ही झोपड़ी के भीतर मां-बेटी जिंदा जल गए। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा इंस्पेक्टर भी झुलस गए। आक्रोशित लोगों ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। अफसरों की टीम को दौड़ा लिया। भीड़ का गुस्सा देख टीम के अन्य लोग भाग खड़े हुए। बाद में गुस्साए लोगों ने एसडीएम, रुरा इंस्पेक्टर, तहसीलदार व लेखपाल समेत गांव के 10 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग करते हुए शवों को नहीं उठने दिया। देर रात तक मंडलायुक्त और आईजी, डीएम लोगों को समझाया, लेकिन परिजन नहीं माने। मंगलवार सुबह उच्चाधिकारी फिर से परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी और दोनो बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े हैं।
सोमवार को जनसुवाई में डीएम नेहा जैन से मड़ौली गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही कृष्ण गोपाल दीक्षित उर्फ राघव का कब्जा होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। दोपहर तीन बजे एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक, राजस्व व रुरा इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे।राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर से कब्जा हटना शुरू किया। तभी अचानक वहां बनी कृष्ण गोपाल की झोपड़ी में आग लग गई। घर में मौजूद कृ्ष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला (54) और बेटी शिवा (22) लपटों के बीच फंस गईं। उन्हें बचाने दौड़े कृष्ण गोपाल व रुरा इंस्पेक्टर दिनेश गौतम झुलस गए। इस बीच मां-बेटी के जिंदा जलने से गुस्साए परिवार व गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
लेखपाल अशोक सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कब्जा हटाने पहुंची टीम के अन्य लोगों ने अपने वाहनों को वहीं छोड़कर मौके से भागकर जान बचाई। इसके बाद लोगों ने एसडीएम मैथा, तहसीलदार लेखपाल व गांव के 10 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग शुरू कर दी।पुलिस को मां-बेटी के शव नहीं उठाने दिए। मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर, आईजी प्रशांत कुमार, डीएम नेहा जैन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने लोगों को मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन देर रात तक लोगों ने शव नहीं उठने दिया।
कृष्ण गोपाल दीक्षित का कहना है कि टीम के कब्जा हटाने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। पत्नी प्रमिला और बेटी शिवा भीतर सो रही थी। आग से दोनों जिंदा जल गईं। आरोप है कि राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा हटाने के दौरान हैंडपंप और धार्मिक चबूतरा भी तोड़ डाला है। राजस्व व पुलिस अफसरों के साथ ही गांव के कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
डीएम नेहा जैन ने बताया कि कृष्ण गोपाल का ग्राम समाज की गाटा संख्या 1642 की जमीन पर कब्जा था। गांव के लोगों की शिकायत पर एसडीएम को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम पुलिस की टीम के साथ कब्जा हटवाने गए थे। तभी मां-बेटी वहां बनी झोपड़ी में भीतर गईं और खुद को आग लगा ली। झोपड़ी से लपटें निलकती देख रुरा इंस्पेक्टर व कृष्ण गोपाल ने दोनों को बचाने के प्रयास में दोनों झुलस गए। पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
युवक से मारपीट कर 3.50 लाख की रंगदारी मांगी, केस दर्ज
13 Feb, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा। नोएडा के सेक्टर सेक्टर 56 के एक गेस्ट हाउस में गये युवक व उसकी महिला मित्र के साथ मारपीट कर उससे 3.50 लाख की रंगदारी मांगी, इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पुलिस के एक कांस्टेबल व गेस्ट हाउस के संचालक और युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि युवती, गेस्ट हाउस के मालिक और कथित पुलिसकर्मी के गिरोह में शामिल है। अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि युवती की पहचान तनुजा और गेस्ट हाउस संचालक की पहचान संतोष कुमार सिंह के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि संभावना है कि जो व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर वहां पर पहुंचा था वह फर्जी है और उसका पता लगाया जा रहा है।
जीआईएस में सीएम योगी ने निवेशकों से 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल किए!
13 Feb, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से यूपी में निवेश के वादा को पूरा कर दिया है। योगी सरकार ने जीआईएस से पहले 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था, लेकिन जीआईएस में देश तथा दुनिया के निवेशकों से 33.50 लाख करोड़ रुपए निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत कर तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया था। जिसकी कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाली और अपने मंत्रियों को अलग-अलग देशों में भेजकर यूपी में होने जीआईएस 2023 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने देश विदेश के निवेशकों जीआईएस के लिए आमंत्रित किया। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए योगी सरकार ने देश विदेश से पहले 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश का लक्ष्य रखा था लेकिन जीआईएस इतना सफल रहा कि निवेशकों से 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं।
योगी सरकार द्वारा राज्य में किए गए सुधारों और कामों से निवेशक काफी प्रेरित हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्यमियों को हर तरह की सहूलियत और उनकी व उनके निवेश की शत-प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी दी गई। जिससे निवेशकों का राज्य के प्रति नजरिया बदला और देश-दुनिया के निवेशकों ने प्रदेश में निवेश के प्रति उत्साह दिखाते हुए दौड़े चले आए।
मेरठ में हादसे के बाद कंटेनर के बोनट में फंसी कार, कई किमी तक घसीटता चला गया ड्राइवर
13 Feb, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ । यूपी के मेरठ से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। एक हादसे के बाद कंटेनर के बोनट में फंसी कार को नशेड़ी ड्राइवर फिल्मी स्टाइल में कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए चला गया। सड़क पर आम लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। कोई उपाय न देख कार में बैठे 4 युवकों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। बाद में जब पुलिस को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसने बड़ी मुश्किल से कंटेनर को रोका और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
मेरठ के थाना परतापुर थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। आरोपी ड्राइवर कार को रिठानी से घसीटते हुए परतापुर थाना के पास तक लाया। कंटेनर ड्राइवर इतना नशे में था कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। कार सवार युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इसके बाद भी नशेड़ी ड्राइवर रुका नहीं और कार को घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा। युवकों ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कूदने की वजह से वे घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कंटेनर को जब्त कर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है, वह अलीपुर मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है। आरोपी का इस तरह ड्राइविंग करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक तहरीर नहीं देंगे, तो पुलिस खुद आरोपी पर केस दर्ज करेगी।
बिहार : आरा सदर अस्पताल के आयुर्वेदिक औषधालय केन्द्र के भवन में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख...
13 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : आरा सदर अस्पताल में आज उस वक्त अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया जब रविवार की देर शाम अचानक अस्पताल के जिला संयुक्त औषधालय भवन में आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं जिला संयुक्त औषधालय में लगी भीषण अगलगी की घटना की जानकारी जैसे ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल कर्मियों को लगी उनके द्वारा तुरंत इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग और अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार की देर शाम जिला संयुक्त औषधालय के भवन में अचानक धुआं निकलते दिखाई दिया। फिर कुछ ही देर बाद औषधालय केंद्र के भवन में आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई देने लगी। जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जहां अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच आग पर काबू करने का प्रयास में जुट गई। अगलगी की इस घटना में औषधालय केंद्र के कमरे में रखी दवाइयां और कागजात भी जलने की बात कही जा रही है। वहीं अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ नरेश प्रसाद क कहना है कि जिस जिला संयुक्त औषधालय में आग लगी है, उसका ताला बंद था और अचानक आग लग गई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। इस अगलगी में क्या और कितने की क्षति हुई है फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से की मुलाकात...
13 Feb, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे।
एक अधिकारी ने बताया कि नौ फरवरी को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए झामुमो सुप्रीमो को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
विशेष रूप से, एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद रविवार को बैस को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। सी पी राधाकृष्णन को झारखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
बिहार : शिक्षक की संदिग्ध मौत के बाद सहरसा पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर...
13 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर सहरसा के शिक्षक स्वर्गीय शशि यादव के परिजनों से मिलने सहरसा पहुंचे। उन्होंने शशि यादव की संदिग्ध मौत पर दुःख जाहिर करते हुए परिजनों को मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है। मृतक शशि यादव के पिता सेवानिवृत शिक्षक महेशरी प्रसाद यादव ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
क्या मामला था
27 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास शिक्षक शशि यादव अपने मित्र के साथ खड़े थे।तभी उधर से पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। वहां किसी बात को लेकर शिक्षक शशि यादव से पुलिस की बहस हो गई और इसी क्रम में पुलिस ने शशि यादव को गाड़ी में बैठा लिया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सदर थाना पहुंचे लेकिन शशि यादव थाने पर नहीं थे। पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शशि यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह सुनते ही परिजन घबड़ा गए और भागे-भागे अस्पताल पहुंचे जहां शशि यादव बेहोश पड़े थे।
परिजनों के पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शशि शराब के नशे में थे और पुलिस से बेवजह उलझ गए जिस वजह से पुलिस ने पकड़ लिया। थाना लाने के क्रम में शशि गाड़ी से कूद गया जिस वजह से उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाना पड़ा।
पटना में हुई मौत
शशि यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान 29 जनवरी को उनकी मौत हो गयी।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
इस मामले को लेकर परिजनों ने सदर थाना, सहरसा एसपी और डीआईजी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर पकड़ लिया और शिक्षक शशि यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी है। बीते 8 फरवरी को स्वर्गीय शशि यादव के समर्थन में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने सहरसा में केंडिल मार्च भी निकाला था।
लखनऊ में आज होगा जी-20 सम्मेलन का शुभारंभ 141 देशों के डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा
13 Feb, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । नवाबों की नगरी लखनऊ में जी-20 समिट के लिए सज-संवरकर तैयार है। सोमवार को जी-20 का शुभारंभ होना है। जी20 समिट में 141 देशों के डेलीगेट्स आ रहे हैं। जी-20 बैठक में आर्थिक के अलावा डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किलिंग पर चर्चा होगी। जी-20 समिट के तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मेहमान आ चुके हैं। बड़ी संख्या में जी-20 सदस्य देश और उनके प्रतिनिधि लखनऊ पहुंचे हैं। मेहमानों के स्वागत को लेकर नवाबों की नगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक होने वाली इस बैठक में जी-20 में शामिल 20 देशों के साथ भारत के 9 मित्र देशों के कुल 120 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जी-20 प्रतिनिधिमंडल जहां-जहां से होकर गुजरेगा, उन रास्तों को फूलों से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइट्स की रोशनी से लखनऊ जगमगा उठा है। इस सम्मेलन में डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इकनोमिक में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल कुशलता पर मंथन होगा।
जी-20 के पहले सत्र की शुरुआत 13 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से होगी। सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान का सबसे पहले कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। 14 फरवरी की शाम को होटल ताज में प्रदेश सरकार की ओर से मेहमानों को भोज दिया जाएगा। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से आज डिनर रखा गया है।
यूपी के 4 जिलों में जी-20 सम्मेलन की 11 बैठकें होंगी। इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। वसुधैव कुटुम्बकम और एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के ध्येय के साथ आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर शहरों को विशेष तौर पर सजाया-संवारा गया है। लखनऊ, आगरा, वाराणसी और ग्रेटर नोएडा में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
रविवार को इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जी-20 देशों में 75 प्रतिशत ट्रेड होता है। इन देशों की जनसंख्या और जीडीपी भी अच्छी है। 2017 में डिजिटल इकोनामी टास्क फोर्स बनाया गया था। इससे पहले इंडोनेशिया में जी-20 बैठक हुई थी। वर्ष 2024 में ब्राजील इस बैठक की अध्यक्षता करेगा। जी-20 बैठक वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर आयोजित की जा रही है। इसे तीन भाग में बांटा गया है। पहला डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसके उदाहरण यूपीआई और आधार हैं। डिजिटल पेमेंट का 45 फीसदी भुगतान सिर्फ भारतीय करते हैं। पब्लिक ओन प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जिसे दूसरे देश के डेलीगेट्स को बताया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी अहम मुद्दा है। इस चुनौती से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर चर्चा होगी।
वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के वाहन पर फेंकी काली स्याही, दिखाए काले झंडे...
12 Feb, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी : अपनी बयानबाजी से सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार रामचरित मानस पर टिप्पणी कर सवालों के घेरे में हैं। रविवार को वाराणसी में उनका भारी विरोध हुआ। सोनभद्र जाते समय रामनगर के टेंगरा मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाए। सपा नेता के वाहन पर काली स्याही भी फेंकी।
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर काले कपड़े फेंके गए। इस दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्हें माफी मांगनी होगी। हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।