उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
फ्लाइट में बम की सूचना देने वाला हैदरबाद से गिरफ्तार
20 Feb, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच की गई थी। वहीं पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बम न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। सूचना देने वाले ने फ्लाइट मिस होने पर बम की सूचना फैला दी थी।
यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर
20 Feb, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल आनंदीबेन ने योगी सरकार की सराहना कर कहा कि सुशासन, सुरक्षा एवं विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति एवं सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है। अभिभाषण शुरू करने से पहले ही समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’, ‘प्रदेश में बुलडोजर का आतंकवाद, यूपी की कानून-व्यवस्था बर्बाद’, ‘भाजपा का बुलडोजर विरोधियों की ले रहा जान’, ‘मुख्यमंत्री की आंखों पर बंधी है पट्टी, बंद हैं कान’, ‘बच्चियों को नहीं मिली स्कूटी, भाजपा सरकार में खतरे में है बेटी’ और कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे।
इस बीच, राज्यपाल ने पिछले दिनों लखनऊ में हुई ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ तथा राज्य सरकार की अन्य विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसका मुख्यमंत्री योगी सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापारिक समुदाय से यूपी को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कुल 19058 निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे रोजगार के 94 लाख से अधिक अवसर पैदा होने की सम्भावना है। उन्होंने अभिभाषण में कहा कि यूपी सरकार ने राज्य में 847 अतिक्रमणकारियों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया है और इस वक्त 196 भू-माफिया जेल में हैं। अवैध कब्जे हटाने के लिए राज्य स्तर पर चार ‘एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स’ का गठन किया गया है। राज्य में अब तक 70 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में आपराधिक मामलों में लगातार कमी आ रही है। वर्ष 2016 के सापेक्ष डकैती की घटनाओं में 80.31 प्रतिशत, लूट की घटनाओं में 61.51 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 32.45 प्रतिशत, बलवे के मामलों में 51.65 प्रतिशत, फिरौती के लिये अपहरण के मामलों में 43.18 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 21.75 प्रतिशत की कमी आई है।
राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि यूपी में आध्यात्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार द्वारा जारी प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष 2022 में जनवरी से अक्टूबर तक 24.87 करोड़ से अधिक पर्यटक आए। इनमें 4.10 लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में 15,76,955 दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण/सौंदर्यीकरण के बाद वहां दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में चार से पांच गुना बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और चित्रकूट में भजन संध्या स्थल और गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण कार्य पूरा होगा है।
देवरिया में रेलवे स्टेशन के निकट युवती से सामूहिक दुष्कर्म, खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली...
20 Feb, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दो बजे बेंच पर 18 वर्षीया युवती अर्द्घबेहोशी हालत में पड़ी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी जानकारी किसी ने स्टेशन मास्टर को दे दी। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस व जीआरपी भटनी को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने युवती को पहले पीएचसी पर भर्ती कराया। अर्धबेहोशी की हालत में होने के चलते वह कुछ बता पाने में असमर्थ थी। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती को रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर स्थित एक ढाबे पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
सीओ भाटपाररानी विनय यादव ने बताया कि प्रांरभिक जांच में युवती के बिहार निवासी होने की बात पता चली है। उसके परिजन दिल्ली में अब शिफ्ट हो गए हैं। वह अपने किसी परिचित के साथ दिल्ली जा रही थी। बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतर जाने के बाद उसके साथ यह घटना घटित हुई है। हालांकि अभी वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शक के आधार पर इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
लखनऊ : दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप...
20 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ : दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की सूचना होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान को आइसोलेसन बे में ले जाया गया और मामले की जांच की गई। जांच में कुछ न मिलने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और फिर विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा कारणों ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया था और सघन जांच की गई। जांच में मिली सूचना को अफवाह पाया गया। इसके बाद विमान को रवाना कर दिया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बिहार: ट्यूशन पढ़ने निकला 9वीं के छात्र का मर्डर, खेत में मिली लाश.....
20 Feb, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र का अपहरण कर निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया है। शव केले के बागान स्थित स्टेट बोरिंग के हौद से बरामद हुआ है। इस छात्र की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है। मृतक छात्र की पहचान कैथमा गांव निवासी स्वर्गीय प्रवीण कुमार के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है।
कल निकला था ट्यूशन पढ़ने
परिजनों ने बताया कि कल घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बेगूसराय गया था उसके बाद अचानक वह लापता हो गया। घर वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अतापता नहीं चल सका। आज ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि केला बागान स्थित स्टेट बोरिंग के हौद में एक शव पड़ा हुआ है। परिजनों के द्वारा जब उस शव को देखने के लिए गए तो उसकी पहचान कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पहले कन्हैया कुमार का अपहरण किया, फिर निर्मम तरीके से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
बिहार: सिलीगुड़ी जा रही बस में डीजल टैंक फटने से लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान.....
20 Feb, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया शहर के दमका चौक गुलाबबाग के समीप यात्रियों से भरी एक एसी बस में रविवार की देर रात आग लग गई। बस छपरा से सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी दौरान सदर थाना इलाके के पास बस में अचानक आग लग गई। हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस के साथ यात्रियों का सामान भी जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते यात्री बस से सुरक्षित बाहर आ गए। बस में करीब 24 से ज्यादा लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार डीजल टंकी फटने बस में आग लगी।
जानकारी के अनुसार, दरअसल पूर्णिया में रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे छपरा से सिलीगुड़ी जा रही बस में डीजल टंकी फटने से अचानक आग लग गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमका चौक गुलाबबाग के समीप की है। जैसे ही यात्रियों को इस बात की भनक लगी बस में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी तेज थी, कि कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं बस पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बस चालक ने बताया कि बस यात्रियों को छपरा से लेकर पूर्णिया के रास्ते सिलीगुड़ी जा रही थी। उसी क्रम में रास्ते में दमका चौक गुलाबबाग के समीप डीजल टंकी फटने से बस में आग लग गई।
हंगामेदार होने वाला है यूपी विधानमंडल का बजट सत्र
20 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का आगामी बजट सत्र कानपुर देहात जिले में मां-बेटी की हाल में हुई मौत, कानून-व्यवस्था और महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने की योजना बनाई है। वहीं, राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष के पास सदन के पटल पर उसे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। दरअसल, यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है।
समाजवादी पार्टी ने 15 फरवरी को कहा था कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी। सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी की शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रमिला दीक्षित (45) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (20) ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। उनकी झोपड़ी कथित रूप से ग्राम समाज की जमीन पर बनी थी। दोनों का बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां अंतिम संस्कार किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिवस बुधवार को दोनों महिलाओं की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। पुलिस ने 13 फरवरी की घटना के बाद एक उप जिलाधिकारी, चार राजस्व अधिकारियों, एक थाना प्रभारी और अज्ञात पुलिसकर्मियों सहित 39 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उप्र विधान परिषद में सपा के सदस्य आशुतोष सिन्हा, महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक वीरेन्द्र चौधरी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने अलग-अलग बातचीत में बताया कि कानपुर देहात का मामला सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा और महंगाई, बेरोजगारी एवं कानून-व्यवस्था के मसले पर भी चर्चा की मांग होगी। विपक्षी दलों के नेताओं ने यह भी कहा कि हाल में लखनऊ में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की मेजबानी करने वाली राज्य सरकार से यह भी पूछा जाएगा कि पिछली बैठकों में किए गए निवेश के कितने प्रतिशत वादे को धरातल पर लागू किया गया है। विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के इकलौते सदस्य उमा शंकर सिंह ने कहा कि कानपुर देहात में मां-बेटी की जान जाने और राज्य सरकार द्वारा गन्ने के दाम नहीं बढ़ाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।
हम सभी हिंदू, किसी के साथ नहीं किया जाना चाहिए जातिगत भेदभाव : मोहन भागवत
20 Feb, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन कार्यकर्ता परिवार मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने पत्नी व बच्चों संग पहुंचे संघ के कार्यकर्ताओं को आपसी भेदभाव खत्म कर एकजुट होकर सामाजिक समरसता बढ़ाने का मंत्र दिया। संघ प्रमुख ने जात-पात का भेदभाव छोड़ने को कहा। कहा हम सब हिंदू हैं। हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसमें कोई जाति न हो। जो दूसरी जातियां व अलग-अलग धर्म अपनाए हैं, उनके पूर्वज भी हिंदू थे। पूजा पद्दति अलग-अलग हो सकती है, लेकिन जातियां सब एक ही हैं। समय के साथ थोड़ा परिवर्तन हुआ है। हम सभी को राष्ट्र प्रथम के भाव से आगे बढ़ना है।
जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा शुरू करेगी राज्य व्यापी अभियान
20 Feb, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) जाति के मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है। उसका मानना है कि इसी तरह सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा। सपा उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर 24 फरवरी को राज्यव्यापी ब्लॉक स्तरीय अभियान शुरू करेगी। पहला चरण 5 मार्च को समाप्त होगा। अभियान 20 फरवरी से शुरू होने वाले यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के साथ मेल खाता है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी। सपा को लगता है कि वह 85 बनाम 15 (85 प्रतिशत ओबीसी और दलित हैं और 15 प्रतिशत उच्च जातियां हैं) को बढ़ावा देकर भाजपा के 80 बनाम 20 (80 हिंदू, 20 मुस्लिम) के सांप्रदायिक कार्ड का मुकाबला कर सकती है।
अपनी नई नीति को रेखांकित करते हुए सपा अध्यक्ष ने हाल ही में अपने दो नेताओं रोली मिश्रा और ऋचा सिंह को निष्कासित कर दिया है, जिन्होंने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस पर दिए बयान पर आपत्ति जताई थी। निष्कासित दोनों नेता सवर्ण जाति के हैं। हालांकि अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को संकेत दिया है कि उन्हें सांप्रदायिक और धार्मिक मुद्दों से बचना चाहिए, लेकिन उन्हें पिछड़े और दलित जाति समूहों से संबंधित मुद्दों को उठाने में हिचकने की जरूरत नहीं है। यूपी विधानमंडल में समाजवादी पार्टी के 109 विधायक और नौ एमएलसी हैं और बजट सत्र में सपा का फोकस जातिगत जनगणना, कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर रहेगा।
पीएम मोदी के वाराणसी से सांसद बनने के बाद भाजपा ने पूर्वांचल में अंगद की तरह जमाए अपने पांव
20 Feb, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति में पूर्वांचल हमेशा बड़ी भूमिका निभाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं। यह इलाका पूर्वांचल में आता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ताल्लुक रखते हैं और वह इलाका भी पूर्वांचल में आता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के दो प्रमुख सहयोगी दल अपना दल और निषाद पार्टी भी पूर्वांचल में ही अपना प्रमुख आधार रखती हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मिर्जापुर से ताल्लुक रखते हैं जोकि पूर्वांचल में आता है। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यपालों के नामों पर गौर करेंगे तो भी पूर्वांचल की बहुतायत देखने को मिलेगी। हम आपको बता दें कि देश में अब पूर्वांचल से छह राज्यपाल हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और गोरखपुर छावनी के पूर्व विधायक शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य लक्ष्मण आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया है। लक्ष्मण आचार्य प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से आते हैं।
इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस भोजपुरी भाषी क्षेत्र के अन्य राज्यपालों में जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हैं। मनोज सिन्हा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। संसद में उन्होंने गाजीपुर का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा संसद में देवरिया लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके और लखनऊ से विधायक रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र इस समय राजस्थान के राज्यपाल हैं। इसके अलावा मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान भी पूर्वांचल क्षेत्र से आते हैं। फागू चौहान उत्तर प्रदेश विधानसभा में छह बार घोसी सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वह आर्थिक रूप से पिछड़ी (ईबीसी) नोनिया जाति से आते हैं। इसके अलावा, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा पूर्वांचल के भदोही के मूल निवासी हैं। राज्यपालों के अलावा यदि केंद्रीय मंत्रियों के नामों पर गौर करें तो उसमें भी पूर्वांचल का अच्छा खासा दबदबा देखने को मिलता है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, पंकज चौधरी और अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल पूर्वांचल के मूल निवासी हैं। योगी सरकार में भी पूर्वांचल से नाता रखने वाले कई विधायक मंत्री हैं।
देखा जाये तो पूर्वांचल हमेशा राजनीतिक पर्यवेक्षकों के लिए गहरी रुचि का क्षेत्र रहा है। इस क्षेत्र ने 2007 में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी और 2012 में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को भारी संख्या में मत दिया था। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाजपा का साथ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बाद से इस पूरे क्षेत्र में भाजपा की पकड़ मजबूत हो गई है।
भाजपा ने पूर्वांचल के कई सितारों मसलन मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ और रवि किशन जैसे लोगों को राजनीति में आगे बढ़ाया और आज यह सभी सांसद हैं। इन लोगों के चलते पूर्वांचल के कई बड़े कलाकार भाजपा के साथ जुड़े हैं, जोकि चुनावों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करते हैं।
बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने दो बच्चों पर किया एसिड अटैक......
19 Feb, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहरसा में बाइक सवार बदमाशों ने घर वापस जा रहे दो बच्चों पर एसिड फेंक दिया जिसमें दोनों बच्चे झुलस गए। मामला सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर रेलवे पटरी स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के पास की है। घायल बच्चे प्रोफेसर कॉलोनी के विद्यापति नगर स्थित वार्ड नं 16 निवासी लक्की राज (10) और मीर अरसद अहमद (14) हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने फेंका एसिड
दोनों बच्चों ने बताया कि वे दोनों अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक काले रंग के बाइक पर तीन बदमाशों ने उन पर एसिड फेंक दिया । शरीर पर एसिड पड़ते ही लक्की राज और मीर अरसद अहमद जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। तब तक बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। एसिड हमले में दोनों बच्चों के चेहरा और शरीर का कुछ भाग झुलसा है।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
आननफानन में आसपास के लोगों ने दोनों बच्चो को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने दोनों बच्चों से घटनाक्रम की जानकारी ली। फिर परिजनों से भी पूछताछ किया लेकिन परिजनों ने किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी होने से इंकार किया है। फिलहाल दोनों घायल बच्चों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है।
डॉक्टर और पुलिस के बयान अलग अलग
बच्चों का इलाज कर रहे डॉ रामजी कुमार का कहना है कि एसिड अटैक हुआ है। बच्चे गम्भीर हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि सदर थाना के एएसआई ब्रजेश चौहान का कहना है कि यह एसिड अटैक का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।
झारखण्ड : शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता-पुत्री के वाहन को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत...
19 Feb, 2023 02:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड : निरसा कांटा के समीप एनएचटू पर बल्कर वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
हादसा शनिवार के दिन करीब 11 बजे हुआ। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने धक्का मारने वाले बल्कर वाहन में तोड़फोड़ की और चालक की जमकर पिटाई कर दी। बल्कर वाहन एमपीएल की छाई ढुलाई का काम कर रहा था।
लोगों ने दोपहर करीब एक बजे पांड्रा मोड़ के पास एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। आक्रोशित लोगों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायल का इलाज का खर्च दिया जाए।
जानकारी के अनुसार बंगाल के बर्नपुर निवासी 32 साल के पिंटू कर्मकार बड़ी बहन की बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए निरसा के पांड्रा ससुराल गणेश कुंभकार के घर आया था। उसके साथ छोटा बहनोई सलानपुर क्षेत्र के आलाडीह गांव निवासी पाइप मिस्त्री 35 साल का भुवन पाल और 13 साल की भांजी मिताली पाल भी साथ थी।
शनिवार को पिंटू कर्मकार ससुराल से बाइक से अपने बहनोई और भांजी को लेकर बरवा हाट गया। वहां से वह बहनोई और भांजी को बाइक पर बैठाकर अपनी बड़ी बहन के घर दहीबाड़ी जा रहा था। इसी बीच निरसा कांटा के समीप पीछे से आ रहे बल्कर वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए।
धक्का लगने से बीच में बैठी मिताली पाल सड़क पर गिर गई। उसका सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पिंटू और भुवन घायल हो गए। खबर मिलते ही पिंटू के ससुराल वाले और पांड्रा पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया रोबिन धीवर ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद ले गए। गंभीर रूप से घायल भुवन पाल की भी धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है। इधर, महाशिवरात्रि के दिन पिता-पुत्री की एक साथ हुई मौत से लोग काफी मायूस है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिरोजाबाद: सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला जिला जज के अर्दली का शव...
19 Feb, 2023 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद में अपर जिला जज के आवास पर तैनात अर्दली का शव सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला। दोपहर जब पत्नी शादी समारोह से लौटकर आवास पर पहुंची, तब लोगों को जानकारी हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निखिल अस्थाना (26) अपर जिला जज के आवास पर अर्दली के पद पर तैनात थे। वह मूलरूप से जौनपुर जिले के रहने वाले थे। वह पत्नी अर्चना के साथ जिला मुख्यालय स्थित सरकारी आवास में निवास करते थे। करीब एक साल पहले निखिल का विवाह अर्चना के साथ हुआ था। उनके अभी कोई संतान नहीं थी। निखिल की बहन के देवर की शादी थी।
अर्चना 14 फरवरी को शादी समारोह में शामिल होने को कानपुर गई थी। शनिवार दोपहर अर्चना कानपुर से जिला मुख्यालय स्थित आवास पर लौटी थी। आवास का दरवाजा खुलवाने के लिए अर्चना ने निखिल को आवाज भी लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस बीच आसपास के आवासों में रहने वाले अन्य कर्मचारी और उनके परिजन भी बाहर निकल आए। लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो दरवाजे के सामने निखिल का शव फंदे पर दुपट्टे पर लटका था।
पति के शव को फंदे पर लटका देख अर्चना दंग रह गई। इस बीच न्यायिक अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासनिक अफसर व मटसेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे पर लटके निखिल के शव को नीचे उतारा। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मटसेना शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि निखिल का शव फंदे पर लटका मिला था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।
विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में जान का खतरा, भाई ने की जेल बदलने की मांग
19 Feb, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी ने कासगंज जेल में अपनी जान को खतरा बताया है। उनके भाई उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अब्बास की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह के जरिए अब्बास अंसारी की हत्या करवाने की साजिश की भी आशंका जताई है। उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कासगंज से अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए कहा है। उन्होंने मांग की है कि कासगंज जेल से अब्बास अंसारी का ट्रांसफर उत्तर प्रदेश की सीमा में मौजूद किसी अन्य जिला जेल या केंद्रीय कारागार में किया जाए। लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को मास्टरमाइंड बताया गया। बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की 2013 में दिनदहाड़े की गई हत्या में भी कुंटू सिंह का नाम आया था। वर्तमान में कुंटू सिंह कासगंज जेल में बंद है। वहीं, विधायक अब्बास अंसारी को भी 3 दिन पहले कासगंज जेल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि आपराधिक मामलों में विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे, जहां हाल ही में गैर कानूनी तरीके से उनसे मुलाकात करने के मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अब्बास को चित्रकूट से कासगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया।
लखनऊ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार SUV, हादसे में 3 लोगों की मौत और एक घायल...
19 Feb, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे एसयूवी (बोलेरो, यूपी32 एनएफ 9617) से चार लोग अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में इंदिरानगर का प्रियांशु, निशातगंज का अमित, तकरोही का हर्ष और डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार एसयूवी में ही फंसे थे। सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने तीन लोगों को पहले निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। चौथे युवक को एसयूवी से निकालने में आधे घंटे का समय लग गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने चार में से तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में प्रियांशु, अमित और राजकुमार शामिल हैं, जबकि हर्ष की हालत गंभीर है। चारों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। चौकी इंचार्ज पॉलीटेक्निक भरत पाठक ने बताया कि एसयूवी ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर पंजीकृत है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया।