उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
Murder: बरेली के शाही में बच्ची की चप्पल चुराने की तोहमत लगाकर मंदबुद्धि युवक की लाठी से पीटकर की गई हत्या...
1 Mar, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली| बरेली के शाही में मंदबुद्धि युवक की लाठी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची की चप्पल चुराने का आरोप लगाकर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटा। पोस्टमार्टम में सिर की चोट से मौत की पुष्टि हुई है।
बरेली के शाही थाने के गांव बिहारीपुर में एक मंदबुद्धि युवक को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया, रात में उसने दम तोड़ दिया। युवक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है, पोस्टमार्टम में भी सिर की गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारी तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
गांव निवासी कमला देवी के अनुसार उनके घर के पास धर्मस्थल है। उनका बेटा 28 वर्षीय किशनपाल मंदबुद्धि है। सोमवार सुबह साढ़े छह बजे किशनपाल वहां झाडू़ लगा रहा था। गांव के बच्चे होलिका स्थल पर फूल डालने के बाद धर्मस्थल पर फूल डालने आए थे। तभी एक बच्ची की चप्पल गायब हो गईं।
बच्ची ने शिकायत की तो उसके घरवालों ने किशनपाल पर चप्पल गायब करने का आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा। जैसे-तैसे वह छूटकर घर आया तो एक महिला समेत करीब छह लोग उनके घर में घुस आए और बेटे को दौड़ाकर लाठियों से पीटा।
इससे उसके सिर में अंदरूनी चोट आईं हैं। लोग बचाने आए तो उन्हें मारने की धमकी दी। मां ने बताया कि किशनपाल के मुंह से काफी खून निकला और देर रात उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई। सूचना पर शाही थाना पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष बलबीर सिंह ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। देर शाम पोस्टमार्टम हुआ तो सिर में अंदरूनी गहरी चोटों से मौत की पुष्टि हुई।
बेटा ही था सहारा
कमला देवी ने बताया कि उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटे बाहर मजदूरी करते हैं। वह किशनपाल के साथ ही रहती थीं।
Mayawati:कांग्रेस ने उठाई जातीय जनगणना की मांग तो मायावती ने कही ये बात...
1 Mar, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का कांग्रेस का वादा एक छलावा है क्योंकि सत्ता में रहने पर वो ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रायपुर अधिवेशन में जातीय जनगणना में प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण को लेकर की गई कांग्रेस की बात केवल छलावा और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है क्योंकि सत्ता में होने पर कांग्रेसी इसका उल्टा ही करती है। भाजपा का रवैया भी ऐसा ही है।
उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण के चर्चित व महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने सपा को आगे करके संबंधित बिल को संसद में पारित नहीं होने दिया था। इस जातिवादी षड्यंत्र को भला कौन भुला सकता है। इसका दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम इन वर्गों को आज तक भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह बसपा विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र का परिणाम है कि सरकारी नौकरी व शिक्षा में इन वर्गों का आरक्षण लगभग निष्क्रिय हो गया है। आरक्षित सीटें वर्षों से खाली पड़ी हैं जबकि ईडब्ल्यूएस का नया कोटा सरकार मुस्तैदी से भरती है।
मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियां सत्ता में रहते हुए खासकर दलित व आदिवासी वर्ग को पार्टी संगठन में भी उच्च पदों से दरकिनार रखती हैं।
हवाई यात्रा करना और ज्यादा महंगा होगा...
1 Mar, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ|लखनऊ हवाईअड्डे का यूडीएफ पांच गुना तक बढ़ा सकता है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ऐसा होने पर घरेलू विमान के यात्रियों को 192 की जगह 1025 रुपये तक यह फीस देनी पड़ेगी।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों पर यूजर डवलपमेंट फीस (यूडीएफ) का बोझ पांच गुना तक बढ़ सकता है। इससे अप्रैल से हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। यूडीएफ में वृद्धि को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
मंजूरी के लिए एयरपोर्ट्स इकोनामिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। लखनऊ एयरपोर्ट का कॉमर्शियल जिम्मा देख रहे अदाणी ग्रुप के लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने तीन चरणों में अमौसी एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।
इसे मंजूरी मिली तो अप्रैल के पहले सप्ताह में घरेलू विमान के यात्रियों को 192 की जगह 1025 रुपये तक यह फीस देनी पड़ेगी। इंटरनेशनल टर्मिनल से यात्रा करने पर यूडीएफ 561 से 2756 रुपये हो जाएगा। प्रस्ताव को लेकर एयरपोर्ट्स इकोनामिक रेगुलेटरी अथारिटी की सभी विमान कंपनियों के साथ सात मार्च को बैठक है। इसमें मंजूरी मिलने के बाद अथारिटी नई दर लागू कर देगी।
एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस के 7 आतंकियों को सुनाई फांसी की सजा, एक को उम्रकैद
1 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट का मामला
लखनऊ । भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में 7 मार्च 2017 की सुबह ब्लास्ट कर दिया गया था। इस मामले में लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने सभी 8 आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा दे दी है। कोर्ट ने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के 7 आतंकियों को फांसी की सजा, जबकि एक आतंकी को उम्रकैद की सजा मिली है। सभी को ब्लास्ट में सहायता देने का दोषी पाये जाने के बाद आईपीसी की धारा 121 के तहत फांसी की सजा सुनाई गई।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल उर्फ़ रॉकी को फांसी की सज़ा सुनाई गई, मो. आतिफ उर्फ़ आतिफ ईरानी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। पक्षों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को सजा के लिए तारीख तय की थी, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व रखते हुए मंगलवार की तारीख सजा के लिए नियत की थी।
गौरतलब है कि 7 मार्च 2017 ट्रेन ब्लास्ट मामले में यूपी एटीएस ने मामला दर्ज किया था। ब्लास्ट के ठीक एक दिन बाद लखनऊ के काकोरी इलाके से आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े एक सैफुल्लाह को एटीएस ने मार गिराया था और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आतंकियों से भारी मात्रा में असलहे, गोला और बारूद बरामद हुए थे। आरोपियों के खिलाफ देश के विरुद्ध जंग छेड़ने, टेरर फंडिंग, विस्फोटक और हथियार जुटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर बच्चे को किया घायल
1 Mar, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 13 वर्षीय लड़के पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना एलडीए की गगनचुंबी इमारत जानकीपुरम सृष्टि अपार्टमेंट में घटी और महज दो महीने के भीतर उसी इमारत में इस तरह का यह पांचवां मामला है। लड़के की मां प्रीति उपाध्याय ने कहा कि तीन-चार कुत्तों के झुंड ने अचानक राज आर्यन पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह बिल्डिंग के लॉन में खेल रहा था। उसके पैरों में चोट आई है। भवन परिसर में ऐसे पिछले मामलों में कुत्तों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक रखरखाव कर्मचारी, दो महिलाओं और एक किशोर को चोट आई थी।
निवासी कल्याण संघ के एक सदस्य विवेक शर्मा ने मीडिया से कहा कि कुत्तों के काटने के कारण इमारत के निवासी अब लाठी या समूहों में बाहर जाने लगे हैं। इन हमलों को अक्सर संबंधित अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है, जब तक कि कोई बड़ी घटना नहीं हो जाती। क्या नागरिक निकाय हैदराबाद जैसी घटना की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां एक लड़के को कुत्तों के झुंड ने मार दिया।
वहीं मीडिया को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अभिनव वर्मा ने बताया कि सृष्टि अपार्टमेंट के पास के ज्यादातर इलाके हाई राइज हैं। उन्होंने कहा कि कुत्तों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है। यह उनके आक्रामक होने के कारणों में से एक हो सकता है। अधिकतर कुत्तों की नसबंदी की जानी बाकी है, लेकिन हमने उन्हें पकड़ने के लिए एक वाहन भेजा है।
कुत्ते का हमला शहरी विकास विभाग द्वारा पालतू जानवरों के पंजीकरण के संदर्भ में क्या करें और क्या न करें का एक नया सेट तैयार करने के बाद हुआ है। कुत्ते के मालिकों को अब एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि उनके पालतू जानवर लोगों को परेशान नहीं करेंगे। अतिरिक्त नगर आयुक्त (पशु कल्याण) अरविंद राव ने कहा कि यह विचार कुत्ते के मालिकों को अपने पालतू जानवरों के कार्यों के लिए जवाबदेह बनाना है।
बिहार : शादी के तीन महीने बाद फंदे से लटकी मिली महिला की लाश....
1 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुस्ता में एक महिला का शव ससुराल में पंखे के फंदे से लटका मिला। मायकेवालों ने दहेज के लिए पति समेत ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत तीन को हिरासत में ले लिया है।
सुस्ता की प्रियंका कुमारी (22 साल) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रियंका की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके वालों ने पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई है।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने पति, ससुर समेत तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव मायके वालों को सौंप दिया गया है। हिरासत में लिए गए पति समेत अन्य से पूछताछ चल रही है।
आवेदन में पातेपुर नौवाचक की रेणु देवी ने कहा कि पिछले साल 30 नवंबर को प्रियंका की शादी पातेपुर हबीबपुर के पिंटू कुमार से हुई थी। प्रियंका सुस्ता में पति समेत ससुरालवालों के साथ रह रही थी।
पांच लाख नकद और बाइक मांगने का आरोप
आरोप है कि शादी के बाद से पांच लाख रुपये और बाइक की मांग की जा रही थी। इसके कारण बराबर प्रियंका के साथ मारपीट की जाती थी। इसी बीच वह मायके आ गई। फिर पिंटू ससुराल आए और प्रियंका को साथ ले गए।
27 फरवरी की रात दो बजे ससुर और उनकी बेटी ने बताया कि प्रियंका की मौत हो गई है। जानकारी के बाद मंगलवार की सुबह मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे।
इधर, निजी कंपनी में काम करने वाले प्रियंका के पति पिंटू ने पुलिस को बताया कि वह पटना गए हुए थे। पटना से जब घर पहुंचे तो एक कमरे में बहन पढ़ रही थी। प्रियंका भी दूसरे कमरे में पढ़ रही थी। किचन में गया तो देखा की खाना नहीं बना था। इसके बाद बाहर से खाना लाने के लिए निकले।
पति बोला-फंदे पर झूल गई प्रियंका
बहन और पत्नी के लिए एगरॉल खरीदा। फिर घर लौट गया। बहन को एगरॉल दिया। पत्नी के कमरे पर गया तो दरवाजा बंद था। खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बगल से झांककर देखा तो प्रियंका कमरे में पंखे से झूल रही थी।
घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे। लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को उतारकर पोस्टमार्टम में भेजा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हाईवे पर खड़ी कैंटर में जा घुसी कार, महिला समेत कार सवार चार की मौत....
1 Mar, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना अंतर्गत हाइवे 09 पर हुए भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी परिवार गढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। सुबह 4.00 बजे जैसे ही कार हाईवे पर गांव रसूलपुर कट के पास पहुंची तो किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी।
इससे एक महिला समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार सवारों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उमेश पाल हत्या का मामला: गोली चलाने वाले की हुई पहचान
28 Feb, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलाहाबाद । उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत अतीक के खास गुर्गे गुलाम का बेहद करीबी है। मुस्लिम हॉस्टल में सदाकत के कमरे में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। एसटीएफ ने ही सदाकत को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सदाकत इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहा है। प्रैक्टिस के दौरान ही वह अपराधियों के संपर्क में आया। अतीक के गैंग के लोगों ने उसे लालच दिया था कि विवादित जमीनों से जुड़े मामले उसे मिलेंगे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद वायरल विडियो फुटेज में जो शूटर दुकान से गोलियां चला रहा है, उसकी पहचान गुलाम के रूप में हुई है। सदाकत उसके काफी करीब है। गुलाम के साथ ही सदाकत के कमरे में साजिश के लिए बैठकें होती थीं। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों का भी सदाकत के कमरे में आना जाना था। एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने सीसीटीवी में सामने आए सातों हमलावरों की पहचान कर ली है। इसमें अरबाज मुठभेड़ में मारा जा चुका है। जबकि अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान, साबिर और शाहरुख उर्फ पिंटू की पहचान हो चुकी है। एसटीएफ बरेली, नैनी, लखनऊ जेल में बंद अतीक के भाई, बेटों और साले के मुलाकातियों की लिस्ट खंगाल रही है। पड़ताल में यह बात सामने आई है कि एसटीएफ अतीक के करीबी मोहम्मद उस्मान छर्रा को भी तलाश रही है। वह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव का रहने वाला है। उसने गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लैट लेकर रखा हुआ है। अतीक से मिलने अहमदाबाद जाने वाले लोग उस्मान के फ्लैट में ही रुकते थे। उमेश हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा है।
10 साल की बच्ची को मोबाइल में दिखाई अश्लील फिल्म, फिर पार की दरिंदगी की सारी हदें
28 Feb, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 10 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने दरंदगी की सारी हदें पार कर दीं। मासूम बच्ची को बहाने से अपने घर बुलाया। इसके बाद उसे मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत बिगड़ी, तो उसे किसी से इस बारे में न बताने की धमका कर भाग गया। बच्ची अपने घर पहुंची, तो वो शांत थी, परिजनों ने जब कारण पूछा, तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया। इसके बाद परिजन आरोपी के घर पहुंचे तब तक वह भाग निकला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला दर्ज है।
इस बहाने से बुलाया पड़ोसी ने
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में दोपहर आरोपी युवक ने पड़ोस की ही रहने वाली 10 साल की बच्ची को सब्जी देने के बहाने घर पर बुलाया था। बालिका सब्जी लेकर गई तो उसने उसे घर में बिठा लिया। पड़ोसी ने बच्ची को अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत बिगड़ी, तो उसे किसी से इस बारे में न बताने की धमका कर भाग गया। पीड़िता ने घर आकर परिजन घटना की जानकारी दी तो घरवाले आरोपी के घर पहुंचे, तो आरोपी वहां नहीं मिला।
थाने पहुंचा पीड़ित पिता
इसके बाद परिवार के लोग बच्ची को थाने लेकर पहुंचे। पिता ने बताया कि वह परिवार के साथ दूसरे राज्य में रह रहा था। दो माह पूर्व ही वह मकान बनवाने के लिए गांव आया है। यहां उसकी बच्ची लोगों को जानती नहीं है। पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बेवर के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पटना : महिला वार्ड पार्षद बनीं झपटमारों का शिकार, बदमाशों ने गले से झपटी चेन....
28 Feb, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के कदमकुआं थानांतर्गत वैशाली गोलंबर के नजदीक नगर निगम के वार्ड 72 की पार्षद संध्या देवी के गले से बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। वे जब तक शोर मचाती बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे। यह घटना 24 फरवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें दो आरोपित बाइक पर नजर आए। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठा बदमाश सफेद शर्ट में दिखा। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
एक लाख रुपए से अधिक की थी चेन
पार्षद संध्या देवी का घर पटना सिटी के नूरपुर इलाके में है। वे कार से वैशाली गोलंबर पहुंचीं और उतर कर मिठाई दुकान की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश सामने से आए और गले से सोने की चेन झपट कर पार्क रोड की तरफ भाग निकले। जब तक वह शोर मचातीं, झपटमार काफी दूर जा चुके थे। छीनी गई चेन का वजन 20 ग्राम बताया जा रहा है और उसमें पांच ग्राम का लॉकेट भी लगा था। चेन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पटना नगर निगम के वार्ड 72 की पार्षद संध्या यादव के साथ दिनदहाड़े यह वारदात हुई, जब बाइक पर सवार दो झपटमारों ने उनके गले से चेन झपट ली।
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में अतीक अहमद ढेर
28 Feb, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Umesh Pal massacre: प्रयागराज में उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में पुलिस टीम ने जांच के लिए छापेमारी की. इस बीच प्रयागराज के धूमनगंज में पुलिस एनकाउंटर में अरबाज नाम का एक आरोपी मारा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में प्रयुक्त कार को आरोपी अरबाज चला रहा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी अरबाज ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की. बाद में जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया।
प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मार गिराया है. सोमवार दोपहर अरबाज से पुलिस का एनकाउंटर हुआ था। धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क के पास अरबाज की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. उमेश पाल पर हमला करने के बाद सीसीटीवी फुटेज में अरबाज का चेहरा भी नजर आया।
कार पुरमुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज चला रहा था। उसने हमला भी किया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच को हमलावर के निवान इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी. क्राइम ब्रांच ने नेहरू पार्क में उसका एनकाउंटर किया था। बाद में उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने उसे भी गोली मार दी। उनके सीने और पैर में गोली लगी है। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपाणी नेहरू अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।
उमेश पाल मर्डर केस में 7 में से अतीक अहमद गैंग के निकले 2 शूटर, एसटीएफ की धरपकड़ जारी
26 Feb, 2023 08:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बवाल मच हुआ है। गोलियां चलाने वाले शूटर्स की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी हैं। बदमाशों की तलाश में राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल लिया है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की छानबीन में लगी है। साथ ही लखनऊ के 2 उप पुलिस अधीक्षकों को भी प्रयागराज में भेजा गया है। पड़ताल में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के ही निकले। हत्याकांड केस में अब तक उमेश पाल के प्रॉपर्टी के विवादों पर भी जांच हो रही थी, लेकिन घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस में मिले मोबाइल नंबर के आधार पर 2 शूटर्स का कनेक्शन अतीक अहमद से जुड़ रहा है। वहीं मृतक उमेश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट में पता चला कि शूटर्स ने उमेश को 7 गोलियां मारी थीं। 6 गोलियां उमेश पाल के शरीर को पार कर गई थीं, जबकि एक गोली उसकी बॉडी के अंदर मिली है। शरीर में कुल 13 इंज्यूरी की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे से पता चला कि सभी गोलियां पिस्टल से ही मारी गई थीं।
इस मामले में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अपने बयान में कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर के तौर पर यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस जघन्य कांड में जो भी माफिया और माफिया के साथी शामिल हैं, उनके खिलाफ पुलिस की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी। इस घटना में उमेश पाल और एक सुरक्षाकर्मी की मृत्यु हुई है और दूसरे सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में 25 फरवरी की सुबह उमेश पाल की पत्नी ने केस दर्ज कराया है।
इस मुकदमे में माफिया अतीक अहमद माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटे और माफिया का भाई अशरफ साजिशकर्ता के रूप में नामजद हैं। इसके अलावा, माफिया अतीक अहमद के 2 अन्य साथियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। उमेश हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें अपराधियों की तलाश में और कठोरतम कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं और पूछताछ कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने धूमनगंज थाने में बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी। उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है।
खेत पर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
26 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फतेहपुर । जिले में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में सो रहे बुजुर्ग की हत्या हो गई। कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर किसी ने वृद्ध की हत्या कर दी। शनिवार सुबह परिजन जब बुजुर्ग को बुलाने के लिए पहुंचे तो चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर एसपी पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मवईया गांव का है। यहां पर खेत में बने ट्यूबवेल के मकान में छत्रपाल (65) बीती रात को सो रहे थे। सोते समय अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मृतक के परिजन जब सुबह ट्यूबवेल पहुंचे तो घटना का पता चला। छत्रपाल का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन के सूचना पर एसपी राजेश कुमार पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से जांच पड़ताल के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी भी मिली है। एएसपी विजय शंकर ने बताया कि बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
खेल-खेल में मेरठ से मुंगेर पहुंच गए 13 दिन गायब रहे दो बच्चे!
26 Feb, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ। यदि किसी के बच्चे 13 दिन तक गायब रहें तो उनका एक-एक दिन कैसे बीता होगा ये परिजन ही समझ सकते हैं, लेकिन मेरठ में दो बच्चों ने खेलते-खेलते प्लान बनाया और मेरठ से सैकड़ों किलोमीटर दूर दोनों पहले खतौली मुज़फ्फरनगर पहुंचे और फिर दिल्ली चले गए। दिल्ली से ट्रेन पकड़कर बच्चे अपनी नानी के यहां मुंगेर पहुंच गए।
सात फरवरी को ये वाक्या हुआ। एकाएक बच्चे लापता हो गए। मेरठ के फलावदा क्षेत्र के रहने वाले पिता ने रिश्तेदारी, आस-पड़ोस में बच्चों की तलाश की। बच्चे नहीं मिले तो आठ फरवरी को आठ साल के दीपांशु और बारह साल की खुशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मेरठ पुलिस बच्चों की गुमशुदगी के मामले में सक्रिय हुई। एसओजी थाना पुलिस और सर्विलांस सेल एक्टिव हुआ जिसके बाद लगातार 13 दिन बच्चों की तलाश में जुटी मेरठ पुलिस को आखिरकार सफलता मिली।
पुलिस ने दोनों बच्चों को मुंगेर से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों के पिता अमित ने बताया कि उनके लाडले खेलने गए थे और एकाएक गायब हो गए। गली मोहल्लों के कैमरे चेक किए गए। हर तरफ छानबीन की तेरह दिन बाद बच्चे जब मिले तो पिता की जान में जान आई। बच्चों के पिता मेरठ पुलिस का धन्यवाद देते नजर आए। मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बारह साल की खुशी और आठ साल के दीपांशु की गुमशुदगी को लेकर चार टीमें बनी थीं। एसओजी सर्विलांस थाना पुलिस की टीमें एक्टिव थी।
सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर पड़ताल की गई और आखिरकार कड़ी दर कड़ी जोड़ते जोड़ते इन बच्चों को तेरह दिन उनके परिजनों को मिलाया है। उन्होंने कहा कि बारह साल की बच्ची खतौली रेलवे स्टेशन के माध्यम से दिल्ली पहुंची थी और फिर दिल्ली से बच्चे मुंगेर बिहार पहुंच गए। पुलिस की टीम ने तेरह दिन बाद बच्चों की बरामदगी कर ली है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। जब बच्चे एसपी देहात के पास पहुंचे तो किसी अभिभावक की तरह वो उन्हें समझाते नज़र आए। तेरह दिन तक पुलिस ने इन बच्चों की तलाश में दिन रात एक कर दिया और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई।
उमेश पाल हत्यकांड में संदिग्ध मानी जा रही है ड्राइवर की भूमिका
26 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। विधायक राजू पाल की हत्या के सालों बाद गवाह उमेश पाल की घर में घुसकर गोलियों से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के बेटों समे 12 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि घटना के बाद वह फरार हो गया था। ड्राइवर प्रदीप शर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक सफेद कार सड़क के किनारे आकर रुकती है। वकील के ड्रेस में उमेश पाल और गनर उतरते हैं। तभी पीछे से एक टोपी लगाए हुए शख्स फायरिंग करने लगता है। इसी दौरान बगल की दुकान में पहले से छिपा एक शूटर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगता है। गोली उमेश को लगती है, वो तड़पते हुए गिर पड़ते हैं। एक और गोली बगल में खड़े गनर को लगती है। वो भी जमीन पर गिर पड़ता है। उमेश फुर्ती दिखाते हुए जान बचाकर गली में अपने घर के अंदर भाग जाते हैं। पीछे से एक बदमाश पिस्टल लेकर घर के अंदर तक फायरिंग करते हुए घुसता है।
एक और बदमाश कार के पास बम फोड़ देता है। इसी बीच, गनर भी जान बचाने के लिए मकान में घुस जाता है। हमलावर गनर का जमीन पर पड़ा बंदूक उठाकर ले जाता है। इन सब के बीच हमलावर आस-पास बमबाजी करते हैं। लोग जान बचाने के लिए भागते हैं।
उमेशपाल की हत्या की मामले में धूमनगंज कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उमेश पाल की पत्नी पूजा पाल की तहरीर पर की है।