उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
Atique Ahmed: साबरमती जेल से पूछताछ के लिए अतीक अहमद को लाया जाएगा प्रयागराज, जानें कब की है तैयारी
9 Mar, 2023 09:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Atique Ahmed News: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) इस वक्त अहमदाबाद की साबरमती जेल (Sabarmati Central Jail) में बंद है। जल्द ही अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज (Prayagraj) लाया जाएगा।
अतीक को लाने के लिए होली के तुरंत बाद यूपी पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बता दें, अतीक को उमेश पाल और दो गनर की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
अतीक अहमद को अगले हफ्ते अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। इस बाबत एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम जल्द ही गुजरात में जेल को वारंट बी (प्रोडक्शन वारंट) के लिए आवेदन करेंगे।' हम यूपी में उसके खिलाफ मामले में तेजी लाने के लिए काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल, 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए।
अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था। 28 दिसंबर, 2018 को रियल एस्टेट व्यासयी मोहित जायसवाल ने एफआईआर कराई थी कि उनका लखनऊ से अपहरण किया गया और एक जेल ले जाया गया, जहां अतीक और उसके गुर्गों ने उन पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अपना व्यवसाय उन्हें सौंपने के लिए मजबूर किया। घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में हुई।
बाद में यह मामला सीबीआई को सौंपा गया, जिसने 31 दिसम्बर 2020 को मामले में आरोपपत्र दायर किया और अतीक तथा उसके पुत्र और अन्यों को दोषी करार दिया था। तो वहीं, अतीक पर 100 से अधिक केस हैं। अभी तक किसी भी केस में सजा नहीं सुनाई गई है।
विवाद के चलते घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या
8 Mar, 2023 09:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिजनौर, 08 मार्च। चांदपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 4:30 बजे कैपुल वरा (उम्र करीब 40 वर्ष) पत्नी मोहम्मद हसीन निवासी ग्राम कराल थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नमाज पढ़ने के लिए अपनी चारपाई से उठ रही थीं जिसे गांव के ही दाऊद पुत्र इस्तकार, सलीम पुत्र शफीक, अलीम पुत्र सलीम, सारिक पुत्र इलियास ने घर में घुसकर कमर में गोली मार दी।
महिला को उपचार हेतु सीएचसी चांदपुर लाया गया।
स्थिति गम्भीर होने पर जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दोनो पक्षों में नाले को लेकर विवाद है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीमें गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
उमेश पाल हत्याकांड : अतीक अहमद के बेटे तस्वीर आई सामने, मां शाइस्ता के साथ बैठा है असद
8 Mar, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में आए माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद की फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में असद अपनी मां शाइस्ता परवीन के साथ बैठा हुआ है।
असद और शाइस्ता के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स साबिर और गुलाम की तस्वीरें भी सामने आई हैं। साबिर ने उमेश पाल पर हमले के दौरान राइफल से फायरिंग की थी जबकि गुलाम पास के दुकान में था और उसने वहां से निकल कर फायरिंग शुरू की थी। वहीं सदाकत की तस्वीर सामने आई है। सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की माता का निधन, मिर्जापुर के लिए हुए रवाना...
8 Mar, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी | यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की माता रामा देवी का आकस्मिक निधन हो गया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी एयरपोर्ट से मिर्जापुर स्थित अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए हैं। अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर होगा।
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की माता रामा देवी का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे 97 साल की थीं। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। जमालपुर क्षेत्र के ओडी गांव निवासी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की माता के निधन के बाद घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पहुंच रहे हैं। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी एयरपोर्ट से मिर्जापुर स्थित अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए हैं। अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया और स्वतंत्र देव सिंह से फोन पर बात कर सांत्वना व्यक्त की।
सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा- उ.प्र. सरकार में मेरे सहयोगी श्री स्वतंत्र देव सिंह जी की पूज्य माताजी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!
बिहार : खजूर के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, ताड़ी उतारने के दौरान हुआ हादसा...
7 Mar, 2023 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के मरकामा गांव के नहर के पास सोमवार को ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मरकामा गांव निवासी संतोष चौधरी के रुप में की गई। वह ताड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था।
वार्ड सदस्य उदय पांडेय ने बताया कि सोमवार को संतोष चौधरी हमेशा की तरह ताड़ी उतारने के लिए खजूर की पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक पेड़ के ऊपर से अचानक नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वार्ड सदस्य उदय पाण्डेय की मदद से स्वजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
पेड़ से गिरकर रीढ़ की हड्डी टूटी
डा. ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण संतोष चौधरी के रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया था, लेकिन स्वजन किसी कारणवश पटना लेकर नहीं जा सके और सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
संतोष चौधरी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। मृतक को एक पुत्र और दो पुत्री है। वह ताड़ी बेचकर ही अपना और परिवार का पेट पालता था। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
देसी शराब के साथ महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
जमुई के बरहट स्थित मलयपुर थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र की नुनिया देवी व सदर थाना क्षेत्र के मुसहरी जमुई निवासी शुकर मांझी व कल्याणपुर निवासी देवन तांती है। बताया जाता है कि मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को सूचना मिली कि पतौना मुसहरी में शराब तस्करी को लेकर तस्कर डिलीवरी लेने पंहुचा है।
बिहार : मोहनियां गांव में खसरा के प्रकोप से 2 बच्चों की मौत....
7 Mar, 2023 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनियां गांव में बीते तीन दिनों के भीतर दो बच्चों की मौत हो गयी। मौत का कारण खसरा बताया जा रहा है।
वहीं, इस बीमारी से दर्जनों बच्चे आक्रांत बताये गये हैं। मृतकों में मोहनियां गांव के इबरार की पांच वर्षीया पुत्री अमरुमा (5 वर्ष) तथा मुन्ना मुस्ताक की तीन वर्षीया पुत्री गुलफशां शामिल हैं।
इन वार्ड्स में सबसे ज्यादा मामले
दो बच्चियों की मौत की पुष्टि स्थानीय मुखिया आदिल रजा ने करते हुए बताया कि बीते करीब एक सप्ताह से खसरा के प्रकोप से दर्जनों बच्चे आक्रांत हैं।
खासकर भीखा पंचायत के वार्ड नंबर 4,3,2,व 1 में दर्जनों बच्चे आक्रांत हो गये हैं। मोहनियां गांव के अधिकांश परिवारों में खसरा का प्रकोप जारी है।
ये बच्चे हैं खसरा से पीड़ित
खसरा से आक्रांतों में दिलरुबा, गुलाम मोहम्मद दोनों पिता शर्बर, अजसार, असरुमा दोनों पिता अबरार, मुस्लिम पिता इंजार, फरीद, अलीजा दोनों पिता सरफराज, अफान पिता मुन्ना, सदाकत पिता शमीद, गुलशबा पिता रहमान, शफा नाज पिता सैफुल सहित अन्य शामिल हैं।
मेडिकल टीम का इंतजार
उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल टीम यहां नहीं पहुंची है। उन्होंने गांव में शीघ्र मेडिकल टीम भेजने की मांग की है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम ने भी खसरा फैलने की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में मेडिकल टीम भेजी जा रही है।
दहेजलोभियों ने बहू को जिंदा जलायाः चितास्थल पर चीखती रही विधवा मां, अंतिम बार बेटी का चेहरा भी न देखने दिया...
7 Mar, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा | आगरा में दहेजलोभी ससुरालीजनों ने बहू की जलाकर हत्या कर दी। खबर मिली तो विधवा मां बदहवास हालत में बेटी को अंतिम बार देखने पहुंची। लेकिन उसे यह भी नसीब न हो सका। सुसारलियों ने पहले ही उसकी चिता को आग लगा दी थी। वह चीखती रही लेकिन उसे समझने वाला वहां कोई नहीं था।
उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेजलोभियों ने बहू को जिंदा जलाकर मार दिया। इसके बाद मायके से विधवा मां के आने के पहले ही उसे चिता पर भी जला दिया। सूचना मिलने पर विधवा मां बहदवाश हालत में चितास्थल पहुंची। लेकिन, वह अंतिम बार बेटी का चेहरा भी नहीं देख सकी। इससे पहले ही उसे जलाया जा चुका था। बेटी की चिता देखकर वह चीखती रही। लेकिन, अब तो बस राख बची थी। उसकी चीख सुनने वाला कोई नहीं था।
मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के गोबरा गांव का है। यहां सोमवार को एक विवाहिता की जलने से मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के बिलोच गांव निवासी कमलेश ने पुलिस को तहरीर दी।
मायके से पैसा मांगने का बनाते थे दवाब
उसने बताया कि उसने बेटी लक्ष्मी की शादी अछनेरा थाना क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी हेतू के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद लक्ष्मी को ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसे भूखा रखकर मायके से पैसे मांगने का दवाब बनाने लगे।
बताया कि आर्थिकरूप से कमजोर होने के कारण वह दहेज की मांगें पूरी नहीं सकी। रविवार को लक्ष्मी ने फोन उसे फोन किया। इस दौरान वह काफी घबराई हुई थी। वह अपनी जान का खतरा बता रही थी। उसकी चार माह की अबोध बेटी भी है। वह उसके भविष्य को लेकर भी चिंतित थी।
बदहवास हालत में सुसराल पहुंची मां
वह कुछ निर्णय कर पाती या किसी को यह बात बताती इससे पहले ही सोमवार को लक्ष्मी के चचिया ससुर ने उसकी मौत होने की सूचना दी। इस पर वह बदहवास हालत में उसके सुसराल गोबरा पहुंची। बताया कि ससुराली मेरे पहुंचने से पहले ही बेटी को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा चुके थे। जानकारी पर मैं भागती हुई चितास्थल पहुंची।
दहेजलोभियों ने बेटी को जला दिया
बताया कि वहां का दृश्य देखकर उसके हाथ पैर ढीले हो गए और वह बेहोश होकर गिर गई। दहेजलोभियों ने उसकी बेटी को जला दिया था। अंतिम बार बेटी का मुंह भी नहीं देखने दिया। बताया कि होश आने पर लक्ष्मी के ससुराल के लोग उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने कमलेश की तहरीर पर पति हेतू, ससुर बच्चू सिंह, सास कलावती और हेतू के भाइयों छोटू, पवन और टिर्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेल में बोला अतीक, इस बार मुझसे बड़ी गलती हो गई, टाइमिंग गलत थी; अभी नहीं मारना चाहिए था...
7 Mar, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि वारदात के बाद अतीक ने जेल में अपने करीबियों से कहा कि मैं कई बार सांसद और विधायक रह चुका हूं। इस बार मुझसे बड़ी गलती हो गई। विधानसभा का सत्र चलने के दौरान ये घटना नहीं करानी चाहिए थी। इसकी टाइमिंग गलत हो गई।
उमेश पाल ने माफिया अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपये लिए थे। बाद में वह अतीक को ही धोखा देने लगा था। अतीक के गुजरात जेल जाने के बाद उसने कई बेशकीमती जमीनों के सौदे किए। पुलिस-प्रशासन में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कब्जा कर लिया। जब अतीक को ये मालूम पड़ा, तो वह उमेश से खतरा महसूस करने लगा।
प्रयागराज में अपना वर्चस्व खत्म होने के डर से उसने उमेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो अतीक और उमेश के बीच बढ़ती दुश्मनी की पुष्टि करते हैं। पता चला है कि प्रयागराज में कमिश्नरेट गठित होने के बाद दो-तीन महीने तक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच ऊहापोह का उमेश ने भरपूर फायदा उठाया।
उसने अतीक के करीबियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया था। अतीक के करीबियों की जमीनों के सौदे में दखल देने लगा था। इसकी वजह से उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हो गए थे। इसकी शिकायतें लगातार गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक तक पहुंच रही थी।
कोलकाता में शूटरों के छिपने की आशंका
सूत्रों की मानें तो अतीक के रिश्ते कोलकाता के बंदरगाह इलाके में तमाम मुस्लिम गद्दी मालिकों से हैं। अतीक ने गद्दी मालिकों के लिए कोलकाता में अपने गुर्गों के जरिए कई वारदातें भी अंजाम दी है। पुलिस को संदेह है कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद सारे शूटर प्रयागराज के सैदाबाद में रुके थे।
अगले दिन सुबह अलग-अलग जगहों की ओर भाग निकले। इनमें से कुछ शूटरों ने कोलकाता में गद्दी मालिकाें के पास शरण ली है। फिलहाल किसी शूटर के विदेश भागने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
जेल में बोला अतीक, टाइमिंग गलत हो गई
पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि वारदात के बाद अतीक ने जेल में अपने करीबियों से कहा कि मैं कई बार सांसद और विधायक रह चुका हूं। इस बार मुझसे बड़ी गलती हो गई। विधानसभा का सत्र चलने के दौरान ये घटना नहीं करानी चाहिए थी। इसकी टाइमिंग गलत हो गई।
अतीक को गुजरात से लाएगी पुलिस
अतीक को गुजरात से लाने की कवायद भी तेज हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विवेचक लगातार अतीक और उसके भाई को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पर्चे काट रहा है। जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुलिस अदालत से दोनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी।
सबकी भूमिका तय थी
घटना के वक्त सारे शूटरों की भूमिका पहले से तय की। इसका रिहर्सल भी किया गया था। उमेश पाल और उनके दोनों गनर को कैसे बारी-बारी से ठिकाने लगाना है, ये भी तय हो चुका था। घटना के दौरान अतीक के बेटे असद को गाड़ी में ही रहना था लेकिन वह अचानक जोश में आ गया और बाहर निकल कर उमेश पर ताबड़तोड़ फायर झोंकने लगा।
बिहार और गोरखपुर के माफिया निशाने पर
प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ शूटरों को पनाह देने वाले बिहार और गोरखपुर के कुछ माफिया पर पैनी नजर बनाए है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि शूटरों को छिपने और आगे भागने में बिहार और गोरखपुर के कुछ माफिया ने मदद की है। इनके रिश्ते अतीक और गुड्डू मुस्लिम से बताए जा रहे हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शूटरों की तलाश में 15 से ज्यादा टीमें लगी हैं।
66 दिन तक गुहार लगाती रही सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता, जहर खाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...
7 Mar, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीलीभीत की पीड़ित युवती ने सोमवार एडीजी जोन बरेली कार्यालय परिसर में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एडीजी के आदेश के बाद सुनगढ़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाने से जुड़े जिस मामले को पुलिस 66 दिन से पेशबंदी बताकर खारिज कर रही थी। युवती के जहर खाने के बाद उसने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, इस मामले के तार बरेली के बारादरी थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले से जुड़े हैं, जिसमें आरोपी ने 28 फरवरी को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।
यह था मामला
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने एडीजी जोन बरेली कार्यालय परिसर में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था। युवती सोमवार को एडीजी दफ्तर में आई थी। उसकी बहन ने बताया कि उसने जहर खा लिया है तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। देर शाम सुनगढ़ी थाने में सामूहिक दुष्कर्म के उस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, जिसे पुलिस फर्जी कहानी बता रही थी।
दरअसल, पीड़ित छात्रा ने जिनपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वह दोनों पक्ष सुनगढ़ी क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी हैं। वहीं, घटना से जुड़ा एक पक्ष बारादरी के सनराइज कॉलोनी में रहता है। बीते साल छात्रा के गांव की की एक युवती का फोटो तमंचे के साथ वायरल हुआ था। इसमें प्रेमनगर थाने में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बारादरी थाने में दर्ज कराया था मुकदमा
युवती ने फोटो वायरल करने के पीछे सनराइज कॉलोनी निवासी युवक का हाथ बताया था। बाद में युवती ने युवक के खिलाफ बारादरी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया था। यह आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और 28 मार्च को ही उसने बरेली कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, फिलहाल वह जेल में है।
जिस परिवार की छात्रा ने गोलियां खाईं हैं, उसका परिवार दुष्कर्म के मुकदमे में जेल गए आरोपी के परिवार का करीबी है। सुनगढ़ी पुलिस इसी को आधार बनाकर अधिकारियों को रिपोर्ट दे रही थी कि मामला फर्जी है। सोमवार को एडीजी दफ्तर में छात्रा को यही बात बताई गई तो यह घटनाक्रम हो गया। अब फजीहत के बाद पुलिस ने उसी मामले को दर्ज कर लिया जिसे फर्जी बता रही थी।
यह थी शिकायत
युवती इंटर की छात्रा है। उसकी मां ने पांच जनवरी को एडीजी को पत्र दिया था। आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली युवती से उनकी सोलह साल की बेटी की दोस्ती है। उसी युवती ने उनकी बेटी को नया सूट लाकर दिया। सहेली ने सूट पहनकर दिखाने को कहा और फिर उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोप लगाया कि सहेली के पिता ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कुछ दिन पहले सहेली के दोस्त व अन्य लोगों ने स्कूल से आते समय उनकी बेटी को कार में बैठा लिया और दुष्कर्म किया। बताया कि 29 दिसंबर 2022 को तहरीर देने के बाद से सुनगढ़ी थाना पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही, उन्हें कार्रवाई करानी है।
जेल गए आरोपी की पत्नी ने भी दी तहरीर
बारादरी थाने से जेल गए आरोपी की पत्नी ने भी एसएसपी दफ्तर में शिकायत देकर सुनगढ़ी निवासी पीड़ित के आरोपों को बल दिया है। जिस युवती व उसके पिता आदि के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में रिपोर्ट कराई गई है, उसी युवती के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
महिला ने बताया कि युवती के हथियारों के साथ फोटो वायरल होने के बाद उसने उनके पति को दुष्कर्म के झूठे मामले में जेल भिजवाया है। खुद यह युवती बिगड़ैल स्वभाव की है। उसे उकसाने के लिए इस युवती ने उसके इंस्टाग्राम पर मौजूद डांस वीडियो पर अश्लील कमेंट किए हैं। इसके खिलाफ रिपोर्ट लिखकर जेल भेजा जाए, इस मामले में भी जांच शुरू हुई है।
कहीं रात को हुआ होलिका दहन, कहीं आज होगा, लखनऊ के चौक में निकाली होली बरात...
7 Mar, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभर में होली का त्योहार धूमधान से मनाया जा रहा है। यूपी में कहीं रात को होलिका दहन हुआ तो कहीं आज होगा। वैदिक ज्योतिष शोध परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय डा. आदित्य पांडेय के अनुसार इस बार होलिका दहन 07 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी।
तमाम असमंजस के बीच होलिकोत्सव की शुरुआत सोमवार को होलिका दहन से हुई। कई इलाकों में सोमवार रात होलिका दहन किया गया, जबकि कई इलाकों में लोग मंगलवार शाम होलिका जलाएंगे। वहीं जिन इलाकों में होलिका दहन हुआ भी है वहां मंगलवार को रंग खेला तो जा रहा है, पर बहुत कम संख्या में लोग बाहर निकलेंगे।
एसा माना जा रहा है कि होली की रौनक बुधवार को ही नजर आएगी। चौपटिया होली बरात समिति ने सुबह 9.30 बजे बरात निकाली, एक दूसरे को रंग लगाया। होलिकोत्सव समिति की ओर से भी आयोजन शुरू हो गया है।
यहां हुआ होलिका दहन
राजाबाजार होलिकोत्सव समिति की ओर से रात 10 बजे तो मनकामेश्वर मंदिर के ठीक बाहर रात 12.25 मिनट पर महंत देव्या गिरी व अन्य श्रद्धालुओं ने होलिका दहन किया। होलिकोत्सव समिति चौक में भी होली का तीन दिवसीय आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
रात 12.20 बजे होलिका दहन किया गया। चौपटिया होली बरात समिति ने रात 1.40 बजे होलिका जलाई। अध्यक्ष मणिकांत पांडेय व महामंत्री ऋद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि सुबह 9.30 बजे बरात निकलेगी। निरालानगर स्थित रामकृष्ण मठ में स्वामी मुक्तिनाथानंद के नेतृत्व में रात 9.30 बजे होलिका दहन किया गया।
यहां आज होगा होलिका दहन, कल रंग खेलेंगे
रामलीला समिति महानगर की सोमवार को हुई बैठक में अध्यक्ष ललित मोहन जोशी की मौजूदगी में तय हुआ कि रामलीला मैदान में होलिका दहन सात मार्च को रात 8 बजे होगा। जानीकपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के महासचिव एडवोकेट विनय कृष्ण पांडेय ने बताया कि महासमिति से संबद्ध सेक्टरों में समितियां मंगलवार शाम 7.30 से रात 10 बजे के बीच होलिका दहन करेंगी।
लखनऊ जनकल्याण महासमिति अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि महासमिति से जुड़े लोग मंगलवार शाम 7 बजे होलिका दहन करेंगे और रंग आठ मार्च को खेला जाएगा। इंदिरानगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा के मुताबिक, समिति से जुड़े लोग रात 8 बजे होलिका दहन करेंगे।
शास्त्रीय मत
वैदिक ज्योतिष शोध परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय डा. आदित्य पांडेय के अनुसार इस बार होलिका दहन 07 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 07 मार्च को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 07 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. भद्रा काल का समय 06 मार्च को शाम 04 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और 07 मार्च को सुबह 05 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि होलिका दहन पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में की जाए तो सबसे शुभ होता है। इस दौरान भद्रा मुख को त्याग करके रात के समय होलिका दहन करना शुभ होता है। होलिका दहन के दिन होली का पूजा के बाद जल अर्पित करें। इसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार अपने घर के किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से होलिका की अग्नि प्रज्वलित करवाएं। होलिका की अग्नि में फसल सेंके और मुमकिन हो तो इसे अगले दिन सपरिवार ग्रहण अवश्य करें। कहा जाता है होलिका दहन के दिन किया जाने वाला यह उपाय जो कोई भी व्यक्ति करता है उसके जीवन में निराशा और दुख का साया नहीं आता है। साथ ही उस व्यक्ति के परिवार के सभी लोग हमेशा रोगों से मुक्त स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीते हैं।
होली की खरीदारी आज भी कर सकते हैं कुछ को छोड़ सारे बाजार-मॉल आज खुले रहेंगे
होली को लेकर जबरदस्त असमंजस के बीच सबने अपने-अपने हिसाब से चीजें तय कर ली हैं। इसी कड़ी में बाजार बंद किए जाने का फैसला भी कारोबारियों ने अपने अनुसार ही किया है। कुछ बाजारों को छोड़ दें तो ज्यादातर बाजार और मॉल मंगलवार को खुले रहेंगे। मॉल तो सभी बुधवार की शाम 5 बजे के बाद खुल जाएंगे, जबकि बाजार बंद रहेंगे। हालांकि कुछ बाजार साप्ताहिक बंदी के चलते बृहस्पतिवार को भी बंद रहेगा।
आठ मार्च को पांच बजे के बाद खुल जाएंगे मॉल
उमराव माल के आशीष अग्रवाल कहते हैं कि मॉल मंगलवार को खुलेगा, बुधवार की शाम खुल जाएगा। वहीं लुलु मॉल के जीएम का भी कहना है कि सात मार्च को मॉल खुला रहेगा। बंदी 8 मार्च को रहेगी। इसी तरह शहर के अन्य मॉल भी आज खुले रहेंगे।
चौक व आसपास के बाजारों में आज बंदी
चौक, राजाबाजार व चौपटिया में होली जुलूस मंगवलार को निकाला जा रहा है। ऐसे में इन सभी इलाकों यहियागंज, गल्लामंडी, पांडेयगंज बाजार मंगल व बुधवार दोनों दिन बंद रहेंगे। आमतौर पर बंदी रंग खेलने वाले दिन और उसके अगले दिन होती है।
आलमबाग, राजाजीपुरम, निशातगंज समेत कई बाजारों में आठ और नौ बंदी
आलमबाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकुमार वर्मा, राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता और निशातगंज के कारोबारी चंदन प्रवीन कहते हैं कि बाजार आठ और नौ मार्च को बंद रहेगा। आलमबाग और राजाजीपुरम में बृहस्पतिवार साप्ताहिक बंदी होती है।
अमीनाबाद समेत अन्य बाजार भी आज खुले
अमीनाबाद व्यापारी संघर्ष समिति के विनोद अग्रवाल कहते हैं कि मंगलवार को बाजार खुला रहेगा। बुधवार को होली और बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार बंद रहेगा। गणेश गंज के कारोबारी व उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी कहते हैं कि बाजार मंगलवार को खुला रहेगा।
सीएम योगी ने खेली फूलों की होली: धूमधाम से निकली शोभायात्रा, खूब उड़ा अबीर-गुलाल...
7 Mar, 2023 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होलिका दहन में कोई जन-धन की हानि न होने पाए। होलिका दहन बुराई के अंत का माध्यम है। ऐसे में किसी का नुकसान हुआ तो यह अन्याय व अधर्म होगा। हमें अन्याय और अधर्म से बचना होगा।
विस्तार
श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पांडेयहाता की ओर से सोमवार को होलिका दहन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोग होली के गीतों पर नाचते-गाते नजर आए। जिधर से शोभायात्रा निकली वहां माहौल होलीमय हो गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती करने के बाद फूलों की होली खेलकर किया। शोभायात्रा पांडेयहाता से शुरू होकर घंटाघर, मदरसा चौक, लालडिग्गी, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, घंटाघर से नॉर्मल होते हुए पुनः पांडेहाता चौक पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ा, फिर बैंड-बाजा और अंत में भक्त प्रहलाद व होलिका की झांकी चल रही थी। इस दौरान होली के गीतों पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। जिधर से शोभायात्रा गुजर रही थी, वहां रंग, अबीर और गुलाल से लोग स्वागत कर रहे थे। इससे पूरे माहौल में होली की मस्ती घुल रही थी।
शोभायात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, भजन गायक नंदू मिश्रा, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटवा, महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय पटवा, मंत्री राहुल गुप्ता, लोकेश पटवा, भोलेंद्र नारायण दुबे, दीपक पटवा, जयराम कसौधन, चंद्र कुमार वर्मा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।
होलिका दहन में न होने पाए जन-धन की हानि : सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होलिका दहन में कोई जन-धन की हानि न होने पाए। होलिका दहन बुराई के अंत का माध्यम है। ऐसे में किसी का नुकसान हुआ तो यह अन्याय व अधर्म होगा। हमें अन्याय और अधर्म से बचना होगा। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया और होली के मर्म व संदेश को बताया। उन्होंने किसी पर जबरन रंग नहीं डालने की भी हिदायत दी। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने होलिका दहन शोभायात्रा के लिए सजाए गए रथ पर स्थापित भक्त प्रहलाद की आरती उतारी। चित्र पर फूल बरसाने के बाद उपस्थित जनसमूह पर पुष्प वर्षा करते हुए फूलों से होली खेली।
सनकी बॉयफ्रेंड ने लड़की के सीने पर ब्लेड से लिख दिया अपना नाम, बाल जलाए
6 Mar, 2023 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने छात्रा के सीने पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया, ताकि वो किसी से शादी न कर सके। इसके साथ ही लाइटर से बाल भी जलाए। पीड़िता के पिता का दर्द पुलिस के सामने फूट पड़ा। पिता ने रोते हुए पुलिस को बताया कि बेटी के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा। हुक्काबार में भी बेटी से रेप किया और उसके दोस्तों ने भी रेप की कोशिश की। पुलिस ने रविवार की रात आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित रहने वाले दंपती पेशे से डॉक्टर हैं। पति-पत्नी कानपुर देहात के एक हॉस्पिटल में तैनात हैं।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी 16 वर्ष की है। उसके इंस्टाग्राम दोस्त विनय ठाकुर ने शुक्रवार को कर्रही स्थित एमजी हुक्काबार में बुलाया। वहां पर उसे हुक्का पिलाया और फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। विनय ठाकुर के दोस्तों ने भी बेटी के साथ रेप करने का प्रयास किया। आरोपियों ने दांतों से काटा है।
नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 साल की इकलौती बेटी है। कुछ साल पहले विनय ठाकुर नाम के युवक से बेटी की दोस्ती हो गई। उस युवक ने बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी हुई तो लोकलाज के डर से बेटी को 2020 में कोटा पढ़ाई करने के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि विनय बेटी का पीछा करते हुए कोटा पहुंच गया था। उसने धमकी देकर बेटी को होटल में बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की थी। किसी और से शादी न कर सके, इसलिए उसके सीन पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया था। लाइटर से बाल जला दिए थे। उसने बेटी का बैंक खाता हैक कर रखा है, जो पैसा खाते में डालते थे, वो निकाल लेता था। उसने बेटी के लैपटॉप और मोबाइल को बेंच दिया, जिसकी वजह से अवसाद में चली गई तो उसे वापस बुला लिया।
विनय ठाकुर ने बेटी का पीछा नहीं छोड़ा। बीते शुक्रवार को उसने बेटी को कर्रही स्थित एमजी हुक्काबार में बुलायाकर रेप किया। अमन सेंगर, अजय ठाकुर समेत पांच अज्ञात ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। रेप का आरोपी विनय ठाकुर मूलरूप से कानपुर देहात के गजनेर स्थित करसा गांव का रहने वाला है। विनय ठाकुर की मां गीतादेवी करसा गांव की प्रधान रह चुकी हैं। उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। विनय ठाकुर का गांव में भी रिकॉर्ड खराब है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को 51 हजार करोड़ की सम्मान निधि दी..
6 Mar, 2023 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गन्ना एवं चीनी उद्योग नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।आज सबसे ज्यादा ग्रीन इंधन एथेनॉल के माध्यम से देने का काम हमारी शुगर इंडस्ट्री और हमारे किसान कर रहे हैं।अब यह नहीं होगा कि हमारा ही पैसा पेट्रोडॉलर के नाम पर बाहर जाएगा और हमारे ही खिलाफ आतंकवाद के नाम पर खर्च होगा।अब यह पैसा डीजल और पेट्रोल पर अपने यहां खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार को फार्म मशीनरी बैंकों के लिए सोमवार को अपने आवास से 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
अपने आवास पर गन्ना समितियों को ट्रैक्टर एवं मशीनरी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसान साहूकारों के जाल में था। आज किसान की हालत सुधरी है ।2 करोड़ 60 लाख किसानों को साढ़े 3 साल के अंदर 51000 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी गई।22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी गई ।2017 से पहले खेती घाटे का सौदा बनी थी।आज पहली बार रिकॉर्ड कायम हो रहा है कि सरकार के 6 साल पूरे होने तक 200000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के गन्ना मूल्य के माध्यम से उनके खातों में जा रही है।
ऐसे समय में जब पाकिस्तान भीख मांग रहा है और कोई उसे ऋण तक नहीं दे रहा तब हम डीबीटी के माध्यम से किसानों को पैसा जारी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का परिणाम रहा है कि किसान 10 टन अतिरिक्त प्रति हेक्टेयर में गन्ना ले रहे हैं । 800000 अतिरिक्त गन्ने का रकबा बढ़ा है । हमने कोरोना में भी मिलें चलवाईं हैं और किसानों को पैसा मिलता रहा साथ ही सैनिटाइजर 27 राज्यों को सप्लाई किया गया। गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया और अब आलू के बारे में भी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं।
किसानों को इधर-उधर भागने की नौबत नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसे यंत्र दिए जा रहे हैं जिससे पराली को आग नहीं लगानी पड़ेगी बल्कि यह मशीन काटकर फसल को ढांचे की तरह ही मिट्टी में मिला देगी। किसान उसका इस्तेमाल करें। उन्होंने किसानों से सहफसली खेती, टिशु कल्चर अपनाने तथा ड्रिप इरिगेशन अपनाने पर जोर दिया । कार्यक्रम में गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण, संजय आर भूसरेड्डी गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव संजय और भूसरेड्डी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
होली से पहले शराब के ठेकों से शराब हुई चोरी..
6 Mar, 2023 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । होली से पहले चोरों ने अंग्रेजी शराब के दो ठेकों पर धावा बोल दिया। ठेकों के ताले तोड़कर वहां से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब और नकदी ले गए। ठेका मालिकों को सोमवार की सुबह घटना का पता चला। पुलिस ठेकों और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में विशाल ढाबे के पास अंग्रेजी शराब का ठेका है। सोमवार की सुबह नौ बजे कर्मचारी ठेका खोलने पहुंचा। उसे शटर के ताले टूटे मिले। ठेके के अंदर से अंग्रेजी शराब की पेटियां गायब थीं। गल्ले में रखे रुपये भी चोर ले गए थे। अनुमान है कि चोर वहां से लाखों रुपये की शराब ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। ठेके के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि चोरी गए माल की गिनती की जा रही है। पुलिस के अनुसार चोरों का सुराग लगाने के लिए ठेके और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।
दूसरी घटना बरहन के गांव गढ़ी मद्दे के पास अंग्रेजी शराब ठेके पर हुई। यहां पर रविवार की रात को चोरों ने ठेके को निशाना बना लिया। बताया जाता है चोर वहां से करीब पांच लाख रुपये की अंग्रेजी शराब ले गए। अनुमान है कि शराब की पेटियां ले जाने के लिए चोरों ने किसी वाहन का प्रयाेग किया होगा। सोमवार की सुबह ठेके के कर्मचारी उसे खोलने पहुंचे। उन्होंने ताले टूटे देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
Metro: आगरा मेट्रो ट्रेन की पहली झलक, डिपो पर पहुंचे पहली ट्रेन के कोच..
6 Mar, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । आगरा में मेट्रो के कोच की झलक देखने को मिली। आगरा मेट्रो के एमडी सुशील कुमार द्वारा पूजा करने के बाद उतारे गए मेट्रो कोच। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पहली ट्रेन को अपलोड किया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कमिश्नरी स्थित डिपो में पहली मेट्रो ट्रेन को अपलोड करने का शुभारंभ किया।
शहर में 30 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक
शहर में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक होगा।
इसमें प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में 6 किलोमीटर का ट्रैक शामिल है।
कुल 35 ट्रेनों का संचालन होगा। प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में 6 ट्रेनें शामिल हैं।
प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में तीन भूमिगत और तीन एलिवेटेड स्टेशन हैं।
दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।
फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के साथ भूमिगत स्टेशनों का शिलान्यास किया।
यह स्टेशन 1800 करोड़ रुपये से बन रहे हैं।
आगरा मेट्रो में होंगी ये दस विशेषताएं
आगरा की मेट्रो ट्रेनों में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी।
आगरा मेट्रो ट्रेनें आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त डिजाइन की गई हैं।
प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, इससे घटना का बचाव करने में सहायता मिलेगी। इनकी फुटेज ट्रेन आपरेटर और डिपो में बने सिक्योरिटी रूम में पहुंचेगी।
प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे।
मेट्रो ट्रेनों में टाक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन आपरेटर से बात कर सकें।
आटोमेटिक ट्रेन (Automatic Metro Train)आपरेशन के तहत ये ट्रेनें संचारित आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी।
वायु प्रदूषण कम करने को ट्रेनों में मार्डन प्रापल्सन सिस्टम होगा।
सभी ट्रेनों को रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है, ताकि ब्रेक लगाए जाने से उत्सर्जित 45 फीसद ऊर्जा को फिर से इस्तेमाल किया जा सके।
ट्रेनों में कार्बन-डाई-आक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा।
मेट्रो का बुनियादी ढांचा बेहतर और सुंदर दिखाई दे इसके लिए मेट्रो ट्रेनें तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी, ताकि इसमें खंभों और तारों के सेटअप की आवश्यकता न पड़े।