उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने आज 72 घंटे की हड़ताल का किया एलान..
16 Mar, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कल कार्य बहिष्कार किया और 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का एलान किया है।समिति ने मंगलवार को लखनऊ में मशाल जुलूस भी निकाला। हालांकि, उनके जुलूस को पुलिस ने पावर कार्पोरेशन के फील्ड हॉस्टल के बाहर नहीं जाने दिया। वही हड़ताल से निपटने के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिजली कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार का साथ देने का फैसला किया है।
मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने मंगलवार शाम को पुलिस अफसरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर पूरे प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का माहौल न बिगड़े। संघर्ष समिति से पहले संवाद कर लिया जाए। वह कार्य में बाधा उत्पन्न करे तो सख्त कार्रवाई की जाए।मुख्य सचिव ने कहा कि कई संगठन एवं संविदा कर्मी इस हड़ताल में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक की अव्यवस्था न हो, किसी भी जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
वहीं पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि विभागीय क्षति या जोर जबरदस्ती करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी बिजली कर्मियों की मांग पूरी नहीं की गई। इसी क्रम में मंगलवार शाम को लखनऊ सहित सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया। शीतलाष्टमी के पर्व को देखते हुए लखनऊ में 15 मार्च का कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है, जबकि अन्य जिलों में कार्य बहिष्कार होगा।
ये है बिजली कर्मियों की मांग
- कार्यरत एवं सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों के घरों पर मीटर नहीं लगाया जाए।
- विद्युत उत्पादन एवं पारेषण की निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त की जाए।
- ओबरा एवं अनपरा में 800-800 मेगावाट क्षमता की दो-दो इकाइयों के निर्माण, परिचालन एवं अनुरक्षण का कार्य एनटीपीसी या किसी अन्य इकाई के बजाय उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम को दी जाए।
- बिजली कर्मियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। तेलंगाना व राजस्थान की तरह संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए।
ट्रेन में महिला के सिर पर टीटीई ने की पेशाब, यात्रियों ने पीटा
15 Mar, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर पेशाब कर दी। महिला अपने पति के साथ ए-1 कोच में सफर कर रही थी। महिला के शोर मचाने पर पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ा और जमकर पीटा। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। घटना रविवार रात 12 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला अमृतसर की रहने वाली है। वह पति राजेश के साथ कोलकाता जा रही थी। रात करीब 12 बजे सभी सो रहे थे। ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच थी। इसी दौरान नशे में धुत बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने यह गंदी हरकत की। जीआरपी को ट्विटर के जरिए शिकायत मिली थी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने टीटीई मुन्ना को पकड़ लिया। महिला के पति की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है। आरोपी ने कबूल किया है कि वह नशे में था। इसकी वजह से उससे यह गलती हुई है।
इंस्टाग्राम पर प्रेमी के साथ रील देख पिता मां-बेटी को गोली मारक़र फरार हुआ
15 Mar, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चित्रकूट। चित्रकूट में एक पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने इंस्टाग्राम पर किसी लड़के के साथ अपनी बेटी की रील देख ली थी जिससे गुस्से में बेटी पर गोली चला दी। ये देख मां अपनी बेटी को बचाने सामने आई जिससे गोली मां को लग गई और उसकी मौत हो गई। उसने दूसरी गोली भरकर बेटी को मार दी और फरार हो गया।
सेमरदहा गांव के नंद किशोर त्रिपाठी की बेटी खुशी त्रिपाठी अपने ननिहाल मराचंद्रा गांव में रहती थी। उसी दौरान वहीं के पंकज यादव नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। होली पर खुशी त्रिपाठी अपने घर आई हुई थी। ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक पिता ने बेटी की इंस्टाग्राम पर रील देख ली थी। इस बात से नाराज पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। इसी दौरान बीच बचाव करने आई पत्नी को वो गोली लग गई। इसके बात आरोपी बाप ने दूसरी गोली बेटी को मार दी और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में बेटी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक चक्रमणी त्रिपाठी ने बताया की घरेलू कलह के चलते नंद किशोर त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। अपर एसपी चक्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
सदर अस्पताल में अब हर दिन करा सकेंगे आंखों की जांच..
15 Mar, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड । शहर में कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में अब हर दिन नेत्र रोग से जुड़े लोग अपने आंखों की जांच करा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र जांच के लिए फोरोप्टर मशीन की खरीदारी की गई है। मशीन नहीं होने की वजह से पिछले कई माह से नेत्र रोग के डॉक्टर और कर्मचारी बैठकर ड्यूटी बजा रहे थे। दैनिक जागरण ने इससे संबंधित खबर भी प्रकाशित की थी। अब मशीन आने से प्रतिदिन मरीजों की रेटिनोपैथी की जांच की जाएगी। मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के लिए अब सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन की व्यवस्था होगी।
सरकारी स्तर पर अभी तक मात्र शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ही नेत्र रोग विभाग चल रहा है। हाल में ही नेत्र रोग विभाग को बगल के पीजी ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है, लेकिन यहां पर मरीजों की काफी भीड़ रहने की वजह से कई लोग जांच नहीं करा पाते हैं। अब सदर अस्पताल में नेत्र जांच की सुविधा शुरू होने से आसपास की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।सदर अस्पताल के दंत रोग विभाग को भी जरूरी उपकरण मिले हैं।
कई उपकरण नहीं होने की वजह से मरीजों के दांत निकालने में समस्या होती थी, लेकिन अब दंत रोग से संबंधित उपकरण आने से यहां मरीज अपने दांत निकलवा सकते हैं। इसके अलावा मरीज दंत रोग से संबंधित अन्य समस्याएं भी डॉक्टर को दिखा सकते हैं।ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा शुरू कराने को लेकर खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। इस बारे में धनबाद में सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने कहा, सदर अस्पताल में कई प्रकार की सुविधाएं शुरू हुई हैं। मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।
योगी राज में बाहुबली अतीक का पूरा परिवार जेल में यहां फिर फरार
15 Mar, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । अपराधी से विधायक और विधायक से सांसद बने अतीक अहमद से सभी परिचित हैं, लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अब 25 हज़ार की इनामी हो गई है। अतीक और शाइस्ता के पांच बेटे हैं।
अतीक के पांच बेटों में पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवा अबान है। माफिया अतीक पांच बार का विधायक और एक बार का सांसद रह चुका है। अतीक इसके पहले भी जेल में बंद था। जमानत के बाद वहां बाहर भी आया लेकिन 2019 से अतीक अहमद लगातार जेल में बंद है और इस वक्त गुजरात के साबरमती जेल में है। जब अतीक पहली बार जेल गया, तब उसी वक्त विधानसभा का चुनाव भी लड़ा। तब उसकी चुनावी कमान बेटा उमर संभालने लगा और अतीक अहमद के लिए प्रचार किया।
उमर पर भी अप्रैल 2018 में अपहरण और जेल में बिल्डर मोहित अग्रवाल से मारपीट के आरोप लगे। सीबीआई ने उसपर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने 31 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर किया। वहां इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। जब अतीक का रसूख थोड़ा कम होने लगा, तब अतीक का परिवार राजनीति में उतरा। 2021 में अतीक के परिवार ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ज्वॉइन कर ली। इसके बाद उम्मीद थी कि ओवैसी की पार्टी अली को टिकट देगी, लेकिन इसी बीच 31 दिसम्बर 2021 को अली पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा और पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। पुलिस ने भी अली पर 50 हजार का इनाम रखा और अली ने 31 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब माफिया अतीक की सियासी जमीन खिसक ना जाए इसके लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता ने 5 जनवरी 2023 को बसपा की सदस्यता प्रयागराज में ले ली और बसपा के टिकट से मेयर लड़ने की तैयारी करने लगी।
शाइस्ता को पूरी उम्मीद थी कि बसपा की मेयर प्रत्याशी बनेगी और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया। अतीक अहमद की पत्नी अब घरेलू महिला से कुशल नेता बन गई थी। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शाइस्ता ने भाषण भी दिया था, जिसमें वह कुशल नेता की तरह जनता को संबोधित कर रही थी। सभी शाइस्ता परवीन के भाषण को सुन रहे थे। शाइस्ता परवीन कहा था कि उनका पूरा परिवार हमेशा से बहनजी के साथ रहा है और उन्होंने कहा था कि उनके साथ न्याय होगा, लेकिन इसी बीच 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल हत्याकांड हुआ, जिसमें अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद हुआ। अब अतीक की पत्नी शाइस्ता 25 हज़ार की इनामी हैं। वहीं तीसरे बेटे असद पर ढाई लाख का इनाम घोषित है, वहां भी फरार है। चौथा बेटा अहजम और पांचवा बेटा अबान भी लापता हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पांच की मौत
15 Mar, 2023 09:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद । उप्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह नौ बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार में पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नसीरपुर इलाके के पिलर नंबर 48 के पास का है।
घायलों ने बताया कि फोर्स कार में सवार यात्रियों ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवाई थी। तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए। फोर्स गाड़ी के पास खड़े तीन लोगों को रौंदते ईको स्पोर्ट्स कार पलट गई। फोर्स में सवार चार और ईको स्पोर्ट्स में सवार एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एंबुलेंस और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, इनमें बाबूलाल पुत्र मोहनलाल (40), कैलाश (38) पुत्र बाबूराम, नेमीचंद्र (43) पुत्र जय श्याम निवासी ग्राम टाढ़ा, थाना सुजानगढ़, राकेश (38) पुत्र हुलासचंद्र निवासी ग्राम मलिशर राजस्थान शामिल हैं। मृतक एक ही परिवार के थे। इनमें बाबू और कैलाश दोनों सगे भाई थे। रमेश भांजा और नेमीचंद चेचेरा भाई था। ये लोग गोरखपुर से रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर फोर्स कार से लौट रहे थे। जबकि ईको में सवार महिला मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी डाबरी एक्सटेंशन नई दिल्ली की मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी वैष्णवी गुप्ता (20), बेटा आभास गुप्ता (23) घायल हैं।
योगी सरकार ने रामनवमी पर अखंड रामायण कराने के दिए निर्देश
15 Mar, 2023 08:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चैत्र नवरात्रि पर दुर्गा शप्तसती का पाठ कराने तथा रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरकार के इस निर्णय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा तंज कसा है। अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया लेकिन ज़िलाधिकारियों को दी जाने वाली रकम को नाकाफी बताया है।
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इस बीच योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 29 मार्च को रामनवमी के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में अखंड रामायण पाठ के आयोजन का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी मंडलायुक्तों और डीएम को निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए सरकार हर एक जिले को एक लाख रुपये देगी। इसके साथ ही यूपी सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराएगी। महिलाओं और बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से भागीदारी होगी। प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से सभी मंडलायुक्तों और डीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा-“रामनवमी मनाने के लिए उप्र के ज़िलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरुआत इसी रामनवमी से हो।“
बेटी के हाथ पर लिखा था प्रेमी का नाम, नाराज पिता ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली...
14 Mar, 2023 06:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चित्रकूट| चित्रकूट में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी व पत्नी की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल ले जाते वक्त दोनो की मौत हो गई। आरोपित पिता घटनास्थल पर बंदूक फेंककर फरार हो गया।
जासं, चित्रकूट: बहिलपुरवा थाना के सेमरदहा में बेटी के प्रेम संबंध से नाराज पिता ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बीच बचाव के दौरान पत्नी की भी गोली लगने से मौत हो गई। हत्यारोपित पिता घटनास्थल पर बंदूक फेंककर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं।
भतीजे ने दी हत्या की तहरीर
आरोपित के भतीजे ने हत्या की तहरीर दी है। सेमरदहा निवासी नंदकिशोर त्रिपाठी पशु पालन विभाग में पशुमित्र के पद पर कार्यरत हैं। उनकी दो बेटियां हैं। 17 वर्षीय बड़ी बेटी खुशी त्रिपाठी अपने ननिहाल माराचंद्र में रहकर सरैंया एक स्थित कालेज में हाईस्कूल में पढ़ती थी।
बेटी का था प्रेम प्रसंग
उसका वहीं के पंकज यादव से प्रेम संबंध थे। खुशी ने पंकज के साथ फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड किए थे, जिन्हें देखकर नंदकिशोर काफी आक्रोशित था। वह शनिवार को खुशी को ननिहाल से गांव ले आया। घर आते ही खुशी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन डाक्टरों ने उसे बचा लिया था।
बेटी ने ब्लेड से हाथ पर लिखा प्रेमी का नाम
बताते हैं कि पिता की नाराजगी के बाद भी खुशी ने हाथ में ब्लेड से पंकज का नाम लिख लिया था। इस बात से नंदकिशोर और भड़क गया और सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कमरा बंद कर दोनाली बंदूक से बेटी पर फायर झोंक दिया, लेकिन बीच में 40 वर्षीय पत्नी सीमा उर्फ प्रमिला आ गईं।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
गोली सीमा के सीने में जा लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। जबकि, दूसरी गोली खुशी के जाकर लगी। वारदात के बाद नंदकिशोर बंदूक फेंक कर भाग गया। दोनो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
कागजों में ही खिला दी गई पेट के कीड़े की दवा...
14 Mar, 2023 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़ौत। बच्चों को पेट की बीमारी से बचाने के लिए भले ही गत माह एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान चलाया गया हो, लेकिन यह अभियान मात्र कागजों पर ही करा दिया गया। गांव से लेकर नगर तक स्कूल, कॉलेज व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
कृमि मुक्त दिवस पर बच्चों के पेट के कीड़े मारने के लिए शासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर 10 फरवरी से 25 फरवरी तक बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का आदेश दिया था। बड़ौत व बिनौली सीएचसी के आंकड़ों पर गौर करें तो बड़ौत मेें एक लाख 14 हजार बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 98 हजार बच्चों को गोलियां खिलाई गईं, वहीं बिनौली सीएचसी के अंतर्गत दिए गए लक्ष्य एक लाख आठ हजार के सापेक्ष एक लाख दो हजार को दवाई खिलाई गई। लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। जब इसकी पड़ताल की गई तो बहुत से बच्चे दवा से वंचित हैं।-
स्कूल में दवाइयां रखकर कर दी खानापूर्ति
बड़ौत। कई स्कूल संचालकों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में आई जरूर थी, लेकिन स्कूल के कार्यालय में दवाइयां रखकर लौट गई, एक भी बच्चे को अपने हाथों से दवा खिलाना उचित नहीं समझा। बताया कि बिना स्वास्थ्य विभाग के जब उन्होंने बच्चों को दवा खिलाने की कोशिश की तो अभिभावकों व बच्चों ने इंकार कर दिया।
- ये बोले बच्चे सिनौली गांव का नव एक निजी स्कूल में पढ़ता है। अभिभावकों से जब पूछा गया कि स्कूल या घर पर बच्चों को दवा खिलाई गई तो उन्होंने इंकार कर दिया, कहा कि किसी ने दवा नहीं खिलाई।
वाणी के अभिभावकों ने भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों को दवा खिलाने के लिए नहीं गई। स्कूल में न तो बुलाकर दवा खिलाई गई और न ही घर पर किसी प्रकार की दवा खाने को मिली। हमें एल्बेंडाजोल की गोली के बारे में जानकारी नहीं है।
ये बोले सीएचसी अधीक्षक-
सीएचसी अधीक्षक डाॅ. विजय कुमार और बिनौली सीएचसी अधीक्षक डाॅ. अमित कुमार ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिशत दवाइयां बच्चों को खिलाई गईं हैं। कोई बच्चा छूट गया है तो फिर से टीम को भेजकर बच्चों को चिन्हित कर दवा खिलाई जाएगी।
योगी सरकार की बड़ी घोषणा: सरसों, चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद...
14 Mar, 2023 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों, चना और मसूर की खरीद करने का एलान किया। किसानों को बीज का वितरण भी किया जाएगा।
यूपी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। 2 अप्रैल के बाद प्रदेश में सरसों, चना एवं मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से सरसों व 5335 रुपए की दर से चना की खरीद होगी। वहीं, मसूर की खरीद 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जाएगी।
यह व्यवस्था फिलहाल उन जिलों में की जा रही है जहां इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा। मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।
इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर भी कैंप लगाए जाएंगे और बीज का वितरण भी किया जाएगा। यह खरीद नेफेड के जरिए की जाएगी।
इसके अलावा 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी दिया जाएगा।
यूपी पुलिस के Encounter का खौफ: बंदी बोला लखनऊ नहीं जाउंगा, पुलिस एनकाउंटर कर देगी..
14 Mar, 2023 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी| यूपी के हरदोई जिले में जिला कारागार में बंद एक कैदी में यूपी पुलिस के एनकाउंटर का खौफ देखने को मिला। लखनऊ ले जाने की बात पर बंदी ने यह कहकर हंगामा काटना शुरू कर दिया कि पुलिस उसे रास्ते में एनकाउंटर कर देगी।
हरदोई जिला कारागार में बंद एक बंदी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा काटा। किडनी खराब होने की वजह से डायलिसिस कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाने की बात पर बंदी ने यह कहकर हंगामा काटना शुरू कर दिया कि पुलिस उसे रास्ते में एनकाउंटर कर देगी।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पिहानी कस्बे का रहने वाला रिजवान अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोप में 11 महीने से जेल में बंद है। किडनी खराब होने की वजह से उसका डायलिसिस कराया जाता है। सोमवार को भी उसे डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सुरक्षाकर्मी जब उसे लेकर लाने लगे तो उसने अस्पताल में ही हंगामा काटना शुरू कर दिया।
उसका कहना है कि उसे लखनऊ साजिश के तहत रेफर किया गया है। योगी की पुलिस रास्ते में ही गोली मारकर उसका एनकाउंटर कर देगी। जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा का कहना है कि वह अक्सर इस तरह से हंगामा करता है। जेल के अंदर भी कई बार इसी तरह बवाल कर चुका है। सोमवार को उसकी रिहाई के लिए आदेश भी प्राप्त हो गए हैं। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे जेल से मुक्त कर दिया जाएगा।
अकाल तख्त एक्सप्रेस में शराबी टीटीई ने महिला पर की पेशाब, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया...
14 Mar, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमृतसर से कोलकाता जा रही एक ट्रेन में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है। नशे की हालत में एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दी।
अमृतसर से कोलकाता जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है। ट्रेन में नशे में धुत एक टीटीई ने रविवार रात एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला के शोर मचाने पर उसके पति ने टीटीई को पकड़ लिया। वह नशे में धुत था। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर यात्री की शिकायत पर टीटीई को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के मुताबिक, अमृतसर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए वन कोच में यात्रा कर रहे थे। रात को करीब 12 बजे जब उनकी पत्नी अपनी सीट पर आराम कर रही थीं तब नशे में धुत टीटीई मुन्ना कुमार ने महिला के सिर पर पेशाब कर दी।
महिला के चीखने पर यात्रियों ने टीटीई को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। यात्रियों का कहना था कि टीटीई नशे में धुत था। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्री राजेश की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और टीटीई को हिरासत में ले लिया गया है।
मामले में जीआरपी के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा का कहना है कि आरपीएफ कंट्रोल रूम और ट्विटर के माध्यम से हमें इस घटना की जानकारी मिली है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने टीटीई मुन्ना कुमार को ट्रेन से नीचे उतारा और यात्री की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। टीटीई मुन्ना कुमार सहारनपुर में तैनात हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पिछले दिनों इसी तरह की बदसलूकी करने के मामले फ्लाइट में भी आए थे जब एक यात्री ने महिला पर पेशाब कर दिया थी। जिस पर उसे यात्रा करने से रोक दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, अप्रैल में अधिसूचना और मई में चुनाव संभव...
14 Mar, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। राज्य सरकार ने कोर्ट से सुनवाई के लिए तारीख देने की अपील की है। अब कोर्ट के आदेश के बाद पिछड़ों को आरक्षण देने की प्रक्रिया तय होगी।
राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों का आरक्षण तय करने के लिए गठित उप्र राज्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी। अब कोर्ट इस प्रकरण पर सुनवाई कर फैसला देगा, जिसके आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि कोर्ट के दिशा-निर्देश के मुताबिक ही निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने की प्रक्रिया तय की जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों की जारी सूची पर विवाद होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट ने राज्य सरकार को पिछड़ा वर्ग का आयोग गठन करके निकाय चुनाव में पिछड़ों को दिए गए आरक्षण का परीक्षण कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आयोग को 31 मार्च तक रिपोर्ट तैयार करने की समयसीमा तय की थी। इसी कड़ी में गठित आयोग ने तय समयसीमा से करीब 22 दिन पहले अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी।
सरकार ने भी आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी देने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है। नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और न्याय विभाग के अधिकारी सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अधिवक्ता के जरिए आयोग की रिपोर्ट दाखिल कर कोर्ट से इस प्रकरण पर सुनवाई के लिए तारीख देने का अनुरोध किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखा जाएगा कि इस रिपोर्ट के आधार पर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हिस्सेदारी की प्रक्रिया तय करते हुए उनके लिए सीटें आरक्षित करने और चुनाव कराने की अनुमति दी जाए।
महापौर व अध्यक्ष की सीटों में हो सकता है आंशिक संशोधन
आयोग की रिपोर्ट में दिए सुझावों के आधार पर माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद महापौर व अध्यक्ष की सीटों के लिए पूर्व जारी आरक्षण में आंशिक संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए आरक्षण के लिए तय प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए अधिनियम में भी संशोधन करने पर मंथन किया जा रहा है।
तैयारियों को पूरा करने में कम से कम 20 से 25 दिन लेगेंगे
शासन में निकाय चुनाव की तैयारी से जुड़े एक उच्चपदस्थ सूत्र का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद भी तैयारियों को पूरा करने में कम से कम 20 से 25 दिन लेगेंगे। ऐसे में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। जिससे मई में चुनाव संपन्न कराया जा सके।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा...
14 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
शादी से लौट रहा था परिवार
गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौता हो गई। यह सभी राजस्थान के रहने वाले थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आ रही क्रेटा ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
ये हैं मृतकों के नाम
मरने वालों में दो सगे भाई बाबू और कैलाश, भांजा रमेश, चेचेरा भाई नेमीचंद और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती...
14 Mar, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवरात्रि के दौारान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है। इस दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी। प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं।
हिंदुओं की आस्था से जुड़ा चैत्र नवरात्रि पर्व 22 से 30 मार्च तक पड़ रहा है। नवरात्रि के दौारान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है। इस दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं की सहभागिता की योजना है। इसके लिए जिला, तहसील व विकास खंड स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। सरकार इन आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध करा रही है। इन कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जाएगा।
प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें। उन्होंने इन आयोजनों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि आदि की बेहतर व्यवस्था का खास ध्यान रखने को कहा गया है।