उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
नगर निगम ने दिल्ली की इन 60 पार्किंग को किया फ्री, आप भी उठा सकते हैं लाभ...
28 Mar, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली| दिल्ली में समय से निविदा प्रक्रिया न होने की वजह से दिल्ली नगर निगम ने 12 जोन की 60 पार्किंग को अस्थायी रूप से निशुल्क घोषित किया है। इन पार्किंगों के निविदा आवंटन की प्रक्रिया प्रगति में हैं। ऐसे में नियमानुसार निगम ने पुराना टेंडर खत्म होने के बाद उन स्थानों को निशुल्क पार्किंग के तौर घोषित कर दिया है।
इन पार्किंगों को किया गया निशुल्क घोषित
दिल्ली नगर निगम द्वारा निशुल्क घोषित की गई पार्किंगों में निगम के दक्षिणी जोन की 8, नजफगढ़ जोन की 7, सिविल लाइंस जोन में 2, केशवपुरम जोन में 4, मध्य जोन में 3, नरेला जोन में 2, पश्चिमी जोन में 4, करोल बाग जोन में 7, शहरी सदर पहाड़गंज जोन में 4, शाहदरा उत्तरी जोन में 4 और शाहदरा दक्षिणी जोन में 9 और रोहिणी जोन में 7 पार्किग हैं। इन पार्किंगों में से कई पार्किंग बाजारों में हैं। निगम ने पार्किंगों के निशुल्क करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पेज पर दी है।
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिकों से अवैध वसूली न हो इस संबंध में यह सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक माह का समय लगेगा । इसलिए जब तक यह पार्किंग निशुल्क रहेगी।
विकास मार्ग को भिखारी मुक्त बनाने में जुटा जिला प्रशासन
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विकास मार्ग का सुंदरीकरण कर रहा है। यहां जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान आएं, उससे पहले पूर्वी जिला प्रशासन विकास मार्ग को भिखारी मुक्त बनाने की रणनीति तैयार कर रहा है। भीख मांगने वाले लोगों की रेकी करवाई जा रही है, ताकि उन्हें हटाया जा सके। अगले माह उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने वर्ष 2023 में जिले को बाल मजदूरी से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। देखने में आया है कि विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार व प्रीत विहार लालबत्ती पर काफी लोग भीख मांगते हैं, उनमें 14 वर्ष कम उम्र के बच्चों की संख्या सबसे अधिक होती है। कई बार वह लोग सड़क पर जाम का कारण भी बनते हैं। कई नाबालिगों के अभिभावक जबरन उनसे भीख मंगवाते हैं। देश में बाल मजदूरी कानून जुर्म है, ऐसे में अगर किसी बच्चे से जबरन भीख मंगवाई जाती है तो वह भी जुर्म है। कई देशों के लोग सम्मेलन में भाग लेने के लिए आएंगे, ऐसे में वह बच्चों को भीख मांगते हुए देखेंगे तो देश की छवि खराब होगी।
हिंदू महासभा लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची अदालत, अब अगली सुनवाई 28 अप्रैल को...
28 Mar, 2023 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अदालत से ईदगाह के अमीन सर्वे की मांग की है। वहीं अदालत ने विपक्षीगणों में से एक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को हाजिर होने के लिए आखिरी मौका दिया है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की जमीन पर मौजूद ईदगाह को हटाने के केस में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा फिर से लड्डू गोपाल को लेकर अदालत पहुंची। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अदालत से ईदगाह के अमीन सर्वे की मांग की। अदालत ने विपक्षीगणों में से एक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को हाजिर होने के लिए आखिरी मौका दिया। केस में अगली सुनवाई अब 28 अप्रैल को होगी। इससे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुक्ति निर्माण के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय भी लड्डू गोपाल को लेकर अदालत पहुंचे थे। अदालत ने उन्हें फिर से नहीं लाने को कहा था।
दिनेश शर्मा ने अदालत में कहा कि औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर ईदगाह का निर्माण कराया था। श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान के साथ हुआ समझौता औचित्यहीन है। केस में विपक्षीगण श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट, ईदगाह कमेटी हाजिर हैं। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर नहीं हो सका। दिनेश शर्मा के अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को न्यायालय ने हाजिर होने के लिए आखिरी मौका दिया है। पैरवी पूरी कर हमने साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए हैं।
पवन शास्त्री, शिशिर और रंजना के केस में भी लगी तारीख
ठाकुर केशवदेव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री, शिशिर चतुर्वेदी व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के केस में न्यायालय ने 28 अप्रैल की तारीख लगाई है। अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि शिशिर चतुर्वेदी और रंजना अग्निहोत्री के केस में सभी विपक्षीगण हाजिर नहीं हुए हैं।
यूपी के लखीमपुर खीरी में 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
27 Mar, 2023 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखीमपुर खीरी के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि रविवार को एक एक स्टाफ सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाया गया। यह इस साल प्रदेश में एक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी 92 संपर्क मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने कहा कि सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में सात दिन के क्वारंटाइन की सलाह दी गई और दवा किट प्रदान की गई है। दो छात्राओं को छोड़कर सभी की हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों को स्कूल परिसर में एक अलग विंग में रखा गया है। मोतीपुर में एक मदर एंड चाइल्ड विंग को परिसर में छात्रों और कर्मचारियों के बीच किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए 20 बिस्तर तैयार रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए कस्तूरबा स्कूल में एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।
जिले में 23 मार्च से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। 23 मार्च को मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की एक छात्रा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। फिर पिछले कुछ दिनों में बेहजम ब्लॉक के एक बुजुर्ग और मितौली ब्लॉक के एक अन्य व्यक्ति को भी पॉजिटिव पाया गया। इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी, महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल किट, स्वच्छता आदि प्रदान करने सहित सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया...
27 Mar, 2023 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पति के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पत्नी ठेले से शव को वापस ले जा रही थी।
ठेले पर पति का शव...पीछे-पीछे चलती पत्नी...जिसने भी मोहनलालगंज की सड़कों पर ये मार्मिक दृश्य देखा ठिठक गया। लोग सवाल पूछते रहे-कौन हैं ये आपके? क्या शव वाहन नहीं मिला? पत्नी सबको एक जवाब देती रही-हम वहां (सीएचसी पर) बताए हैं। यानी सीएचसी पर हमने कहा, पर वाहन नहीं मिला। शनिवार की इस घटना का रविवार को वीडियो वायरल हो गया। इससे स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हुई। सीएचसी प्रभारी से लेकर सीएमओ तक मामले पर पर्दा डालने लगे।
सीतापुर के महमूदाबाद का रहने वाला पिंटू (60) मोहनलालगंज के शंकरबख्श खेड़ा गांव में कबाड़ का काम करता था। बुधवार को गांव के पास पुलिया से गिरकर वह घायल हो गया था। आर्थिक तंगी के कारण वह दो दिनों तक इलाज के लिए नहीं गया। शनिवार को हालत गंभीर होने पर पत्नी अनीशा उसे अन्य की मदद से ठेलिया पर लादकर सीएचसी लाई। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने शव को घर तक ले जाने के लिए मदद की गुहार लगाई। पर, किसी का दिल नहीं पसीजा। कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। नतीजा-जिस ठेलिया से उसे अस्पताल लाया गया था, उसी पर शव ले जाया गया। पांच किमी. तक पत्नी पति के शव के पीछे-पीछे पैदल चलती रही।
सीएचसी प्रभारी बोले-डॉक्टर ने कहा था, वाहन आने पर शव ले जाइए
सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक का कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जानकारी दी है कि मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। परिजनों से कहा गया था कि वाहन आ जाए तो शव लेकर जाइए। पर, वे जिस ठेले से आए थे उसी से शव लेकर चले गए।
परिवार ने वाहन मांगा होता तो मुहैया कराया जाता
सीएमओ डॉ. मनोज का कहना है कि सीएचसी स्तर पर शव वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है। तीमारदारों के शव वाहन मांगने पर बड़े अस्पतालों से मुहैया कराया जाता है।
अमृतपाल के नेपाल भगाने की आंशका को लेकर 58 चोर रास्तों पर भी यूपी पुलिस की नजर
27 Mar, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंकाओं के बीच उसकी लोकेशन लखीमपुर खीरी में मिलने के बाद बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग कड़ी कर दी है। नेपाल के साथ ही यूपी को जाने वाले 58 चोर रास्तों पर भी पुलिस की नजर है।
अमृतपाल सिंह के साथियों की पंजाब में हुई गिरफ्तारी के बाद उसके नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश से सटे बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और पीलीभीत के साथ ही पड़ोसी नेपाल से सटे बॉर्डर को सील कर चेकिंग की जा रही है। साथ ही फरार अमृतपाल सिंह और उसके चार साथियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए गए हैं। इधर, फरार अमृतपाल की लोकेशन लखीमपुर खीरी में ट्रेस होने की सूचना के बाद वाहनों के साथ ही पैदल आने वालों पर नजर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश को आने जाने वाले चोर रास्तों पर भी पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है। ताकि चोर रास्तों के जरिए वह जिले में प्रवेश न कर सके। उप्र से सटे सभी बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। इंटरनेट मीडिया में 40 से अधिक समर्थक चिह्नित: अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद खुफिया एजेंसी और पुलिस के साइबर सेल की नजर इंटरनेट मीडिया पर भी बनी हुई है।
बिहार : मनीष कश्यप की रिमांड का आज अंतिम दिन....
27 Mar, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडू में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। चार दिनों की रिमांड का आज आखिरी दिन है। सोमवार की शाम तक पूछताछ के बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
इधर, रिमांड के तीसरे दिन जांच एजेंसी ने मनीष के एक करीबी की तलाश में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर में छापेमारी की। उक्त संभावित ठिकाने पर पहुंचकर जांच एजेंसी की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप यहां ठहरता था। आरोपित मनीष के कई अन्य जगह भी छापेमारी की जा रही है।
पटना से नोएडा तक हो रही करीबियों की तलाश
सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी मनीष के जिस करीबी की तलाश में जुटी है, वह कई बार ठिकाना बदल चुका है। महेश नगर के अलावा कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा चुकी है। तीन दिन पूर्व ही नोएडा में यूपी पुलिस की मदद से ईओयू ने छापेमारी की। मनीष के करीबी की गिरफ्तारी के बाद कई और ठोस साक्ष्य मिलने और नई बातें भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
मोबाइल की जानकारी देने में आनाकानी कर रहा मनीष
वहीं, एक मोबाइल की तलाश की जा रही है, जिसमें वीडियो बनाए जाने से लेकर अन्य तकनीकी साक्ष्य मिल सकते हैं। इससे कई और नाम उजागर हो सकते है, जो इस घटना में संलिप्त थे। सूत्रों की मानें तो मनीष ने पूछताछ में बताया कि उसका मोबाइल नोएडा के फ्लैट पर है। हालांकि, नोएडा में उसके फ्लैट की तलाशी के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। इस बीच वह मोबाइल के बारे में जानकारी देने में लगातार आनाकानी कर रहा है।
फिलहाल इओयू के अधिकारी छापेमारी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी को साझा करने से बच रहे है। वहीं, तमिलनाडू पुलिस भी मनीष से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेने की अर्जी भी दे चुकी है।
बिहार : पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर....
27 Mar, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना जिले के खुसरूपुर में चैती छठ की संध्या अर्घ्य से पहले दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चों की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल बच्चों की उम्र एक से 15 साल के बीच है। मृतक की पहचान मालपुर निवासी स्व रामदुलारी के पुत्र कारू कुमार (9 वर्ष) और व्यांशु (5 वर्ष)के रूप में हुई है। घायलों में मालपुर निवासी उमेश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र, प्रद्युम्न सिंह का एक वर्षीय पुत्र और सतेंद्र सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि सभी मालपुर के विजय सिंह के परिवार के पांच बच्चे सोमवार की सुबह पिकअप पर सवार होकर चने का झिंगरी लाने खेत जा रहे थे। इसी दौरान खुसरूपुर के चौड़ा रोड में पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से दो बच्चे गाड़ी के नीचे दब गए।
पटना ले जाने के दौरान बच्चों ने तोड़ा दम
हादसे की सूचना पर दौड़े ग्रामीणों ने दबे बच्चों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। सभी बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी को पटना ले जाया जा रहा था, इसी क्रम में दो बच्चे की मौत हो गई। तीन जख्मी का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है।
सगे भाइयों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित परिवार में चैती छठ की पूजा हो रही थी। घर के बड़े लोग संध्या अर्घ्य की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच हादसे में सगे भाई कारू कुमार और व्यांशु की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
11 हजार वाेल्ट बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से युवक की मौत...
27 Mar, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी| यूपी के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्र के बिसौरा गांव में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया। इसके चलते घरों में करंट दौड़ गया।
यूपी के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्र के बिसौरा गांव में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया। इसके चलते घरों में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलस गए। मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लग में चार्जर लगाते समय एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गांव में हाई वोल्ट करंट के चलते अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र में फोन कर विद्युत प्रवाह बंद कराया। इसके बाद झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले टुनटुन (43) के परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पुलिस पहुंची है।
पूरी रात दुल्हन करती रही इंतजार...ना दूल्हा आया ना बारात, हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह...
27 Mar, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विवाह की तारीख पर दुल्हन सज-धज कर इंतजार करती रही लेकिन न बरात आई और न ही दूल्हे का पता चला। पूरी रात इंतजार के बाद भी बरात न पहुंचने पर लड़की वालों ने पुलिस को सूचना दी। मामला सोनभद्र जिले का है।
इंस्टाग्राम पर लड़का देखा और शादी तय कर दी। विवाह की तारीख पर दुल्हन सज-धज कर इंतजार करती रही लेकिन न बरात आई और न ही दूल्हे का पता चला। पूरी रात इंतजार के बाद भी बरात न पहुंचने पर लड़की वालों ने पुलिस को सूचना दी। मामला यूपी के सोनभद्र के बीजपुर बाजार का है।
बीजपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति के बेटी की शादी शनिवार को तय थी। अग्रवाल धर्मशाला में बरात आनी थी। लड़की वालों ने बरात के स्वागत-सत्कार की पूरी तैयारी की थी। जयमाल के लिए स्टेज सजा था। डीजे पर लोग झूम रहे थे। लड़की भी सज-धजकर तैयार थी। देर शाम तक बरात नहीं पहुंची तो उनकी बेचैनी बढ़ी। लड़की वालों के मुताबिक लड़का गोरखपुर का रहने वाला है।
लड़का और लड़की के परिवार वालों के बीच होती थी बातचीत
इंस्टाग्राम पर लड़की की सौतेली मां का गोरखपुर निवासी युवराज गौड़ से संपर्क हुआ। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। लड़का पसंद आया तो उसने सौतेली बेटी की शादी उसके साथ तय कर दी। लड़का और लड़की के परिवार वालों के बीच इंस्टाग्राम और फोन पर ही बातचीत होती रही। शादी की तारीख भी फोन पर ही तय हो गई।
दूल्हा बोलता रहा झूठ
शनिवार को तय तिथि पर लड़की वाले पूरी तैयारी कर बरात आने का इंतजार करते रहे। देर शाम तक पता न चलने पर लड़की के पिता ने दूल्हे को फोन किया तो रात नौ बजे तक पहुंचने की बात कही।
इसके बाद दोबारा रात 12 बजे तक आने का हवाला दिया। पूरी रात बरात न आने पर लड़की वालों का धैर्य टूट गया।
लड़की ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने जानकारी ली तो सोशल मीडिया के माध्यम से शादी तय करने की बात सामने आई। लड़की वालों ने शादी तय करने से पहले न तो दूल्हे को देखा और न ही उसके बारे में कोई भी छानबीन की। सब कुछ फोन के माध्यम से ही चलता रहा।
पुलिस ने लड़के युवराज से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि बरात लाने की कोई बात नहीं हुई थी। लड़की की सौतेली मां उसके साथ जबरन शादी कराना चाहती थी। खुद से ही शादी की तारीख भी तय कर लिया था। मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है।प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि थाने में दुल्हन या उसकी मां की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है बल्कि खुद दूल्हे की छानबीन किए बिना शादी की तारीख पक्की करने की गलती मानी है
नवरात्र में दलित कन्याओं का पूजन कराएगा संघ, दलित और पिछड़े वर्ग में पैठ बनाने की कोशिश...
27 Mar, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दलित समाज में अपनी पैठ बनाने के लिए आरएसएस दलित कन्याओं का पूजन नवरात्र में कराएगा। इसके लिए संघ सामाजिक समरसता कार्यक्रम चला रहा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत में सामाजिक समरसता के तहत नवरात्र में दलित कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम शुरू कराएगा। खासतौर पर वाल्मीकि समाज की बेटियों का सामूहिक पूजन कराया जाएगा।
संघ ने दलित और पिछड़े वर्ग में पैठ बनाने के लिए सामाजिक समरसता कार्यक्रम शुरू किए हैं। चैत्र नवरात्र में अवध प्रांत के गांवों में समाज के प्रमुख और प्रभावशाली लोगों के जरिए दलित कन्याओं के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम का आयोजन होगा।
यूं तो कन्या पूजन में सभी जातियों की बेटियों को शामिल किया जाएगा। लेकिन वाल्मीकि समाज की कन्याओं के पूजन पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की रणनीति है। दलित कन्याओं को गोद लेने के भी कार्यक्रम होंगे। इसके तहत समाज के प्रबुद्ध वर्ग लोगों को दलित बेटियों की शिक्षा, वस्त्र, स्वास्थ्य, विवाह की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके जरिए संदेश देने की कोशिश है कि संघ छूआछूत और भेदभाव के खिलाफ समरस समाज की स्थापना करना चाहता है। ऐसे कार्यक्रमों से दलित वर्ग के लोगों को संघ की किसी न किसी गतिविधि से जोड़कर विचारधारा और रीति-नीति से अवगत कराएंगे।
रामनवमी के दिन जगह-जगह राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम भी होंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भी 14 अप्रैल को संघ की ओर से अवध प्रांत के गांवों में संगोष्ठी का आयोजन होगा। डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा की सफाई, माल्यार्पण कार्यक्रम भी होगा। साथ ही सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति...
27 Mar, 2023 10:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास समेत कानून विभाग के कई अधिकारियों की टीम रविवार को ही दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण तय करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया था।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी । इससे पहले 24 मार्च को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे टाल दिया था और 27 मार्च को सुनवाई के लिए नई तीथि तय कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही प्रदेश में चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।
उधर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास समेत कानून विभाग के कई अधिकारियों की टीम रविवार को ही दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण तय करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को कई दिन पहले ही सौंप दिया था। जिसे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया था। अब इस इसी रिपोर्ट के आधार पर सुनवाई होनी है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष की सीटों पर ओबीसी की आरक्षण को लेकर स्थिति साफ होनी है। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया है। इसमें पिछड़ों को अधिकतम 27 फीसदी आरक्षण देने के बारे में पूरी रिपोर्ट है। सुनवाई के दौरान चुनाव कराने की अनुमति नगर विकास विभाग की ओर से मांगी जाएगी। अनुमति मिलने के साथ ही मेयर व अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में इसके पहले 24 मार्च को तारीख लगी थी।
अतीक अहमद ने हत्या की आशंका जताई
26 Mar, 2023 09:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से प्रयागराज शिफ्ट किये जा रहे अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। अतीक अहमद यूपी पुलिस के साथ प्रयागराज आने के लिए तैयार नहीं था। उसके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही फैसला सुनाने की अर्जी दी थी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। प्रयागराज पुलिस की एक टीम को अतीक अहमद को लाने के लिए भेजा गया था, जिसे दी गई तारीख पर अदालत में पेश करना है।
अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। चौबीस फरवरी को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के पांच सदस्य गिरफ्तार....
26 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पांचों को कथित रूप से एक ईंट भट्टे के पास वाहनों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से लगभग 16 टीएसपीसी पर्चे, पांच मोबाइल फोन, एक बाइक सहित अन्य चीजें बरामद की गईं।
पलामू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार, सीपीआई (माओवादी) से अलग हुए गुट के सदस्यों ने कथित तौर पर यहां नवा बाजार इलाके में एक ईंट भट्ठे के पास 20 मार्च को पांच ट्रैक्टरों को आग लगा दी थी। इसके बाद शुरू की गई जांच के दौरान गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक की शिकायत के आधार पर टीएसपीसी के सदस्यों को शुक्रवार रात जिले के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा गया।
झारखंड : बिना रजिस्ट्रेशन के गर्भपात कराने वाले क्लिनिक व नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई...
26 Mar, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम (एमटीपी एक्ट) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने धनबाद सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन को इसकी निगरानी का निर्देश दिया है। बिना पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों और अप्रशिक्षित डॉक्टरों को चिन्हित करने को कहा गया है। अंपजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सक पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
मुख्यालय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और निजी स्वास्थ्य संस्थान को नोटिस दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि बिना पंजीकृत गर्भाधान से जुड़े कार्य नहीं किए जा सकते हैं। ऐसा करने पर कानून जुर्म का प्रावधान है।
दो से सात साल तक की सजा का प्राविधान
एक्ट के अनुसार, यदि कोई निजी अस्पताल या नर्सिंग होम इस प्रकार का कृत्य करता है, स्वास्थ्य विभाग से वह पंजीकृत नहीं है। इसे करने वाले डॉक्टर अप्रशिक्षित हैं। ऐसे व्यक्ति और संस्थान पर दो से सात साल तक सजा मिल सकती है।
योग्य पाने पर संस्थान किए जाएंगे रजिस्टर
सिविल सर्जन ने कहा कि जिन संस्थानों ने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है, ऐसे संस्थान तमाम शर्तों को पूरा करते हुए स्वास्थ्य विभाग में आवेदन कर सकते हैं। योग्य पाये जाने पर उन्हें विभाग की ओर से पंजीकृत किया जाएगा।
जिले के कई संस्थानों में कराए जा रहे गर्भपात
जिले के कई जगहों पर चोरी-छिपे गर्भपात कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों, इसकी शिकायत हीरापुर के रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की थी। नियमानुसार स्वास्थ विभाग परिस्थिति के अनुसार 20 सप्ताह तक के गर्भ को समापन करने की अनुमति देता है लेकिन यह अनुमति तब मिलती है, जब स्वास्थ्य संस्थान पंजीकृत हो, करने वाला चिकित्सक दक्ष हो।
गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत खारिज...
26 Mar, 2023 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गायत्री प्रजापति| गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत याचिका कोर्ट ने यह कहकर खारिज कर दी कि उसके खिलाफ कई गंभीर मामलों का इतिहास है।
सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली महिला की जमानत अर्जी हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दी। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने यह आदेश आरोपी महिला की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया।
चित्रकूट निवासी महिला पर जालसाजी व फर्जीवाड़ा से जुड़ा मुकदमा गोमती नगर विस्तार थाने में वर्ष 2020 में दर्ज किया गया था।
कोर्ट ने यह कहते हुए कि आरोपी महिला उम्रकैद तक की सजा पाने वाले अपराधों के घेरे में है। साथ ही उसका तीन केसों का अपराधिक इतिहास भी है, जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।