उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
शराब और बीयर 1 अप्रैल से महंगी होगी, जानें कितना बढ़ा दाम...
30 Mar, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेशमें नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से शराब व बीयर के दामों में बढ़ोतरी होने वाली है। नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत होने के साथ ही प्रदेश में देशी व अंग्रेजी शराब के साथ-साथ बीयर के दाम भी बढ़ने वाले हैं। दरअसल प्रदेश कैबिनेट ने 29 जनवरी को आबकारी नीति वर्ष 2023-2024 को मंजूरी दी थी। जिसमें लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
कितने बढ़ेंगे दाम
एक अप्रैल से देशी शराब के क्वाटर पर लगभग पांच रुपये व अंग्रेजी शराब के पापुलर ब्रांड के क्वाटर पर करीब दस रुपये की दर से शराब मूल्यों में वृद्धि होगी। बीयर के दाम एक केन पर पांच से सात रुपये तक बढ़ेंगे। इसके अलावा वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में देशी शराब में एमजीक्यू (न्यूनतम गारंटी कोटा) पर दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
शराब विक्रेताओं को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की दस प्रतिशत अधिक बिक्री करनी होगी।
45 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य
नये वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है। नई आबकारी नीति के अनुसार वर्ष 2022-23 के व्यवस्थित वार्षिक एमजीक्यू पर दस प्रतिशत की वृद्धि कर देशी मदिरा दुकानों का एमजीक्यू निर्धारित किया जाएगा। ग्रेन आधारित देशी शराब के दाम में भी बढ़ोतरी होगी।
विदेशी मदिरा, बीयर व भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों व माडल शाप की लाइसेंसी फीस में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही माडल शाप पर मदिरा पान का शुल्क दो लाख रुपये से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
गोदाम संचालकों के लिए लाइसेंस शुल्क में वृद्धि
गोदाम संचालकों के लिए लाइसेंस शुल्क व प्रतिभूति में वृद्धि की गई है। मास्टर वेयरहाउस के पंजीकरण व नवीनीकरण फीस में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के प्राधिकरण क्षेत्र, लखनऊ व गाजियाबाद के नगर निगम क्षेत्र तथा इसकी परिधि से पांच किलोमीटर तक नगरीय व ग्रामीण दोनों क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट व क्लब बार लाइसेंस के लिए एक विशेष श्रेणी बनाते हुए इनकी फीस में वृद्धि की गई है।
इससे अन्य शहरों की तुलना में गौतमबुद्धनगर, लखनऊ व गाजियाबाद में होटल, रेस्टोरेंट व क्लब में शराब व बीयर महंगी होगी।
झारखण्ड : नशा करने के दौरान हुआ विवाद में दोस्त को मारी गोली....
30 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवघर में नगर थाने से करीब एक किमी दूर जलसार तालाब के पास बुधवार की रात करीब 10:30 बजे राजा केशरी उर्फ राजकुमार नामक युवक को गोली मार दी गई। उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। युवक की पीठ में गोली लगी, जो पेट के पास से छेद करती निकल गई। पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है कि युवक को गोली उसके ही एक दोस्त ने नशे के दौरान हुए विवाद के कारण मार दी।
मां से रो-रोकर बेटे ने बताया अपना हाल
घायल की मां ने बताया कि बेटा डीजे चलाता है। आठ बजे रात वह मां से मिलने दुकान के पास आया था। तभी किसी ने फोन करके बुलाया, कहा रजवा कहां हो। बेटा यह कहकर गया कि दोस्त ने डीजे खरीदा है, उसे देखकर आ रहा है। उसके बाद बेटे ने फोन कर बताया कि मां रे मुझे गोली मार दिया है। यह सुनते ही वह जलसार के पास पहुंची, वहां बेटा लहूलुहान पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अस्पताल में राजा के कुछ परिचित मिलने गए, उनका कहना है कि राजा ने मोनू व नीतीश का नाम लिया है।
नशा करने के दौरान हुई दोस्तों के बीच कहासुनी
मोनू भी डीजे व लाइट का काम करता है। वह राजा का दोस्त है। नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हो गई। इसी कारण उसे गोली मारी गई। गोली काफी करीब से मारी गई, इससे वह शरीर को भेद करता हुआ निकल गया।
जानकारी पाकर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे। घायल युवक व उसके स्वजनों से जानकारी ली। राजा के पिता नहीं है। उनकी मौत पांच वर्ष पूर्व हो गई है। घर में मां व दो भाई हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही।
पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी
देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा, राजा केशरी नामक युवक को गोली मारी गई है। गोली मारने वालों की तलाश कर रहे। छापेमारी की जा रही है। जो भी घटना में शामिल हैं, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। कई सुराग मिले हैं। प्रथमदृष्टया पता चल रहा है कि गोली मारने वाले उसके साथी थे। ये घटना नशा करने के क्रम में हुए विवाद के कारण हुई है।
कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी नहीं होंगे फेल, रिपोर्ट कार्ड बांटने के निर्देश...
30 Mar, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश| बेसिक शिक्षा परिषद ने वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर दिए निर्देश जारी कर दिए हैं। कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी फेल नहीं होंगे।
उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थी इस बार भी फेल नहीं होंगे। परिषद ने इन सभी विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रोन्नत करने और मूल्यांकन व रिपोर्ट कार्ड बांटने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट कार्ड का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का प्रमोशन रोका नहीं जाएगा। वहीं पूर्णांक व प्राप्तांक को 100 अंकों के सापेक्ष परिवर्तित करते हुए अंक अंकित किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर शिक्षकों में अनिश्चितता की स्थिति है।
उनका कहना है कि परीक्षा 50 अंकों की हुई है तो इसे 100 अंकों के सापेक्ष कैसे बदलेंगे? इस पर सचिव ने कहा कि पिछले वर्ष दिए गए निर्देश के अनुसार ही परिणाम तैयार करना है।
स्टेट बैकं ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में लगी आग, बुझाने में लगी दमकलें...
30 Mar, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आग एसबीआई मुख्य शाखा के सर्वर रूम में लगी है। हालांकि रामनवमी का अवकाश था, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण स्टाफ बैंक के अंदर काम कर रहा था। तभी अचानक आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।
अलीगढ़ की स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैकं ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई। आग लगने से जब धुंआ उठने लगा, तो चलते हुए राहगीर भी रूक गए। दमकलें पहुंच गईं हैं और आग बुझाने में लगी हैं।
बताया जा रहा है कि आग एसबीआई मुख्य शाखा के सर्वर रूम में लगी है। हालांकि रामनवमी का अवकाश था, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण स्टाफ बैंक के अंदर काम कर रहा था। तभी अचानक आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।
स्टाफ बाहर आ गया और सूचना पाकर इलाका पुलिस भी दमकल के साथ पहुंच गई। दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है।
अब रिजवान और अज्जन पर कार्रवाई, सवा तीन करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त...
30 Mar, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर| कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान की 75 लाख और हिस्ट्रीशीटर अज्जन उर्फ एजाज की ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी पुलिस ने की है। पुलिस अब तक इरफान गैंग की 69 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। पुलिस आरोपियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त कर रही है।
हाल ही पुलिस ने सिविल लाइन स्थित हिस्ट्रीशीटर शौकत अली की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलरूप से फतेहपुर के चौधराना मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अज्जन उर्फ एजाज की उन्नाव में कटरी अलूआपुर सरेसा में तीन बीघा जमीन है।
इसकी बाजार की कीमत ढाई करोड़ आंकी गई है। अज्जन इस जमीन में प्लाटिंग कर रहा है। जमीन का सत्यापन हो चुका है। इसके अलावा रिजवान सोलंकी के पास जाजमऊ आशियाना कॉलोनी के ब्लॉक नंबर पांच में फ्लैट नंबर दो की जानकारी मिली है।
पीडब्ल्यूडी से हो चुका है फ्लैट का मूल्यांकन
यह फ्लैट रिजवान की पत्नी साहिन सोलंकी के नाम से दर्ज है। पीडब्ल्यूडी से फ्लैट का मूल्यांकन हो गया है। रिजवान के एक्सेस बैंक की तीन अलग-अलग शाखाओं में करीब तीन लाख रुपये जमा हैं। एक क्रेटा कार व दो लाइसेंसी असलहे होने की बात सामने आई है। इसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत रिजवान और अज्जन बिल्डर की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। -आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर
पटना समेत 14 जिलों में आज आंधी-बारिश के आसार, अलर्ट जारी....
30 Mar, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश में एक अप्रैल तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवा चलेगी। बिजली चमकने के साथ, ओला गिरने के भी पूर्वानुमान है। पटना समेत प्रदेश के 14 जिलों में गुरुवार को आंधी-बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल से उत्तर ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बने होने के कारण प्रदेश के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आंधी पानी के साथ ओला गिरने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभावों को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।
इन शहरों के लिए अलर्ट जारी
मौसमी प्रभाव को देखते हुए राजधानी समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर हवा की गति 40-50 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, शुक्रवार को उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, सहरसा, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार और दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में तेज आंधी और मेघ गर्जन के साथ वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के तल्ख तेवर काे लेकर पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के तापमान में बुधवार को वृद्धि हुई। पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री, औरंगाबाद में 1.2 डिग्री, गया में 1.4 डिग्री, नवादा में 1.3 डिग्री, जमुई 1.3 डिग्री, वैशाली में 1.1 डिग्री, दरभंगा में 1 डिग्री, खगड़िया में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
खगड़िया का सबसे अधिक तापमान
बीते 24 घंटों के दौरान 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि होने के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को किशनगंज जिले को छोड़ पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य शहरों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का तापमान 35.7, गया का 36, भागलपुर का 36.3, पूर्णिया का 35.1, दरभंगा का 34.4, सुपौल का 35.6, डेहरी 35.2, मोतिहारी का 35.0, वैशाली का तापमान 35.4, औरंगाबाद का तापमान 35.9, बेगूसराय 34.8 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
आंधी-पानी को लेकर खासतौर पर किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने फसलों, पशुओं के साथ स्वयं का बचाव करें। मौसम अनुकूल होने पर ही कार्य पूरा करें।
रामनवमी पर पटना के महावीर मंदिर में चार लाख भक्त करेंगे राम भक्त हनुमान के दर्शन....
30 Mar, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
30 मार्च को यानी आज रामनवमी है। रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। ऐसे में रामनवमी को लेकर पूरा पटना शहर राममय नजर आ रहा है। महावीर मंदिर भी रामनवमी को लेकर सज-धज कर तैयार हो गया है।
रामजन्मोत्सव के मौके पर महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तों की आने की संभावना है। भक्तों के लिए लगभग 20 हजार किलो नैवेद्यम तिरुपति के कारीगरों से बनवाया गया है। नैवेद्यम बिक्री के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं।
पटना जंक्शन प्रवेश द्वार एक पर, पटना जंक्शन ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत महावीर मंदिर परिसर में नैवेद्यम श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि सवा दो बजे से मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खुल गया। वहीं, रामनवमी पर सुबह 10 बजे से महावीर मंदिर परिसर में पूजा प्रारंभ होगा और हनुमान ध्वज बदले जाएंगे।
16 बड़े स्क्रीन पर लाइव दर्शन की व्यवस्था
मंदिर में दोपहर में साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्ति में खड़े होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे। महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 16 बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था
भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने, रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से मुफ्त बस फेरी सेवा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया गया है। गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए जगह- जगह पर पानी और शरबत की व्यवस्था की जाएगी।
ड्रोन से की जाएगी पुष्प वर्षा
भगवान के दर्शनों के लिए बुधवार देर शाम से ही भक्त पहुंचने लगे थे। आधी रात बाद पट खुलते ही जयकारे लगाने लगे। जय श्रीराम के जयघोष, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, ड्रोन से दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर पर गेंदे और गुलाब की वर्षा की जाएगी।
बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी, आज और कल होगी झमाझम बरसात...
30 Mar, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश| उत्तर प्रदेश का मौसम बृहस्पतिवार से बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला मौसम रंग दिखाएगा। 31 मार्च को पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर होने के आसार हैं। दो अप्रैल से फिर मौसम खुलेगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अफ़ग़ानिस्तान से उत्तर पश्चिमी भारत की ओर पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमीयुक्त पुरवा हवा और अरबसागर से उठनी वाली पछुआ हवाएं साथ मिलकर गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का कारण बनेंगी।
हवाओं का प्रभाव प्रदेश में अधिकतम होने के कारण वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में वृद्धि होने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना है| इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में झोंकेदार हवाओं के साथ 31 मार्च को ओलावृष्टि होने की भी संभावना बन रही है। एक अप्रैल से प्रभाव घटेगा और बारिश की तीव्रता कम होगी। दो अप्रैल को लखनऊ समेत प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाने की आशंका है।
ओलावष्टि की आशंका इन क्षेत्रों में अधिक है
मौसम विभाग के मुताबिक, यूं तो प्रदेश में जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका है। पर इन जिलों में सर्वाधिक है, जैसे आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, लखीमपुरखीरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती।
दिनभर चली पछुआ, शाम को छाई बदली
लखनऊ में मौसम ने बुधवार को कई रंग दिखाए। सुबह कड़ी धूप से अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर में चलीं पछुआ हवाओं ने मौसम में बदलाव के संकेत दिए। शाम को पांच बजे के करीब बदली छा गई। रात का तापमान 18.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और हवाएं मौसम में बदलाव ला रही हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 31 मार्च को लखनऊ में भी तेज बारिश, हवाएं, ओले और मेघ गर्जन के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि कृषि व धान मंडियों में खुले में रखे अनाज का सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें। पक कर तैयार फसलों को भी सुरक्षित कर लें।
1-अप्रैल से महंगी होगी टोल-टैक्स की नई दरें...
30 Mar, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं यूपीडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित यूपीडा की 81वीं बोर्ड बैठक में नए टोल दरों का अनुमोदन किया गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं यूपीडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित यूपीडा की 81वीं बोर्ड बैठक में नए टोल दरों का अनुमोदन किया गया।
बोर्ड बैठक में दोनों एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से .01 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ाने की मंजूरी दी गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वर्ष 2023-24 में हल्के मोटर वाहन पर 685 रुपये,, हल्के व्यवसायिक यान पर 1090 रुपये, बस या ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और विशाल आकार यान के संचालन पर 4305 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल वर्ष 2023-24 में हल्के मोटर वाहन पर 655 रुपये, हल्के व्यवसायिक यान पर 1035 रुपये, बस या ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और विशाल आकार यान पर 4070 रुपये टोल अदा करना होगा। यह वृद्धि 0.1 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक की है।
मनोज कुमार सिंह ने विकासकर्ता कंपनियों और यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे पर अब तक सी एंड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) का कार्य 88 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है। मिट्टी का कार्य भी 20 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे में सेफ्टी कन्सल्टेन्स की नियुक्ति के लिए बिड प्रक्रिया के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चेंज ऑफ स्कोप के तहत हो रहे कार्यों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के लखनऊ, कानपुर तथा अलीगढ़ नोड में अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकरी नरेन्द्र भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बूढ़े मां-बाप को कमरे में किया बंद, कैंची से चेहरे पर किए वार...
30 Mar, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़| अलीगढ़ के जाकिर नगर में गली नंबर 7 में रहने वाले बुजुर्ग इशहाक और शहजादी बेगम को बुधवार देर रात उनके बेटे गुलामुद्दीन ने पहले कमरे में बंद किया, फिर कैंची लेकर पहले मां की हत्या की, बाद में पिता की हत्या की।
एएमयू के एक छात्र ने अपने बूढ़े मां-बाप को पहले कमरे में बंद किया, फिर कैंची से उनके चेहरे पर तब तक वार किए, जब तक की उनकी सांस न थम गई। पुलिस ने हत्यारोपी लड़के गिरफ्तार कर लिया है और मृतक दम्पति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे द्वारा मां-बाप की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अलीगढ़ के जाकिर नगर में गली नंबर 7 में रहने वाले बुजुर्ग इशहाक और शहजादी बेगम को बुधवार देर रात उनके बेटे गुलामुद्दीन ने पहले कमरे में बंद किया, फिर कैंची लेकर पहले मां की हत्या की, बाद में पिता की हत्या की। बेटे ने अपने मां-बाप के चेहरे पर तब तक कैंची घोंपी, जब तक की उनकी सांस न रूक गई। हत्यारोपी गुलामुद्दीन एएमयू में बीकॉम का छात्र है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुलामउद्दीन को हिरासत में ले लिया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि जाकिर नंबर गली नंबर 7 में एक युवक ने अपने माता-पिता को कैंची मारकर हत्या कर दी गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया है।
पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। जो साक्ष्य एकत्रित कर रही है। मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित करने के आदेश दे दिए गए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि गुलामउद्दीन का अपने मां-बाप से कई दिनों से अनबन चल रही थी। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है.
नवरात्रि पर मंदिर में भक्त ने जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाई, यह देख लोग रह गए दंग...
30 Mar, 2023 10:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवरात्रि पर एक दुर्गा मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी। उसे ऐसा करता देख मंदिर में मौजूद लोग हैरान दंग रह गए।
नवरात्रि पर लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोहल्ला काशीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में एक सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी। इसके बाद वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से लोग हैरान हैं।
शहर के नौरंगाबाद इलाके के रहने वाले ज्योति कृष्ण पांडे घर के नजदीक ही एक फर्म में सिक्योरिटी गार्ड हैं। बुधवार दोपहर वह दुर्गा मंदिर पहुंचे और ब्लेड से अपनी जीभ का आगे का हिस्सा काटकर दुर्गा माता की मूर्ति के सामने चढ़ा दिया। सिक्योरिटी को ऐसा करता देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए।
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
देखते ही देखते ज्योति कृष्ण की जीभ से खून निकलने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। इस बीच खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड को लेकर जिला अस्पताल गई। उनकी हालत में कुछ सुधार बताया गया है। फिलहाल वह बोल नहीं पा रहे हैं।
बताया गया है कि सिक्योरिटी गार्ड ज्योति कृष्ण काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। वह प्रतिदिन मंदिर में देवी मां के दर्शन को जाते थे। नवरात्रि पर देवी मां की भक्ति में वह इस तरह का कदम उठा लेंगे, यह उनके परिजनों ने भी नहीं सोचा था। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
मुजफ्फरनगर में बच्चों को लेकर हुए झगड़े में पत्नी का कत्ल...
29 Mar, 2023 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने बच्चों को पीटने पर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने वारदात कबूल कर ली।
मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपनी बीवी नर्गिस (26) की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी पति नईम ने थाने पहुंचकर जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रतनपुरी के रहने वाले मजदूर नईम अली का निकाह तीन साल पहले शामली के न्यामतुल्लापुर गांव की रहने वाली नर्गिस पुत्री साबिर अली के साथ हुआ था। मंगलवार देर शाम नईम मजदूरी कर घर वापस लौटा तो नईम की अपनी पत्नी से बच्चों को पीटने को लेकर कहासुनी हो गई।
दोनों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच नईम ने नर्गिस का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद नईम ने खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी। उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपी पति नईम को हिरासत में ले लिया। घटना के समय अन्य परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार में दो बच्चे हैं।
कोविड और इन्फ्लूएंजा के एक जैसे लक्षण, इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें खुद का...
29 Mar, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों के साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं भी इस तरह की समस्या से ग्रसित हो रही हैं। मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी में हर दिन 20 से 30 मरीज आ रहे हैं। इसमें किसी को तीन दिन से अधिक समय से बुखार है तो किसी की सर्दी, खांसी ठीक नहीं हो रही है।
कोरोना और इंफ्लूएंजा एच3एन2 संक्रमण के लक्षण एक जैसे हैं। अस्पतालों में सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत लेकर हर उम्र के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार इससे बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी सतर्कता से इससे बचा जा सकता है। कोविड प्रोटोकॉल ही इससे बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। सभी को इसका पालन करना चाहिए।
मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों के साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं भी इस तरह की समस्या से ग्रसित हो रही हैं। मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी में हर दिन 20 से 30 मरीज आ रहे हैं। इसमें किसी को तीन दिन से अधिक समय से बुखार है तो किसी की सर्दी, खांसी ठीक नहीं हो रही है। अब स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है।
कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही एच3एन2 वायरस भी प्रभावी है। दोनों के लक्षण एक जैसे ही हैं। ऐसा होने पर चिकित्सक की सलाह पर जांच कराने के साथ ही जरूरी दवाएं भी लेते रहना चाहिए। दोनों वायरस मुंह और नाक के माध्यम से जाते हैं। ऐसे मे भीड़भाड़ में मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने सहित अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है। - प्रो. गोपालनाथ, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बीएचयू
आम तौर पर मौसम में बदलाव की वजह से कई तरह के संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उससे बचाव का कोरोना प्रोटोकॉल ही बेहतर विकल्प है। लोगों को इसका पालन करते रहना चाहिए। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
स्वास्थ्य विभाग संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर पूरी तरह तैयार है। जिला अस्पताल में बेड रिजर्व करने के साथ ही अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर टीम को अलर्ट कर दिया गया है। जिस किसी को भी लक्षण दिखे, वह निशुल्क जांच करवा सकता है।
- बुखार, खांसी, शरीर में दर्द, गले में खराश
- दस्त, कमजोरी, नाक बंद होना, बार बार छींक आना
- सांस लेने में परेशानी
ऐसे करें बचाव
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- लक्षण दिखने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।
- तीन दिन से अधिक बुखार रहने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
यहां करा सकते हैं निशुल्क जांच
- दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल
- शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा
- बीएचयू शताब्दी सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक
- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर
- स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर
सात बच्चों संग पति की तीसरी शादी रुकवाने एसएसपी कार्यालय पहुंचीं दो पत्नियां...
29 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी दो पत्नियां सात बच्चों के साथ पति की तीसरी शादी रुकवाने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्हाेंने बताया कि पति तीन तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहता है लेकिन अब वह तीसरी शादी कर रहा है।
मेरठ में एसएसपी कार्यालय में रोचक मामला सामने आया, जहां दो पत्नियां अपने पति की तीसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाने पहुंचीं। पहले से दो पत्नियां होते हुए उनका पति तीसरी शादी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पति सप्ताह में तीन-तीन दिन उनके साथ रहता है। अब वह तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। यदि शादी हुई तो पति उन्हें समय नहीं देगा। दोनों ने अफसरों से न्याय दिलाने की मांग की।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी दो महिलाएं अपने सात बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनका पति फैक्टरी में काम करता है। दो साल पहले उन्हें पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर रखी है।
दूसरी शादी का पता चलने पर बाद दोनों पत्नियों ने एक साथ रहने से इनकार कर दिया, लेकिन सहमति बनी कि दोनों अलग-अलग रहेंगी। पति तीन दिन एक पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। हफ्ते का एक दिन वह अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकता है।
दोनों महिलाओं के अनुसार 15 दिन पहले उन्हें पता चला कि उनका पति एक विधवा महिला से शादी की तैयारी कर रहा है। पति समझाने पर भी नहीं समझा और उन्हें तलाक की धमकी दे रहा है। दोनों का कहना था कि पति के कमाई से ही उनका परिवार चल रहा है। ऐसे में वह तलाक भी नहीं चाहतीं और ये भी नहीं चाहतीं कि पति तीसरी शादी करे। पीड़िताओं ने अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।
11 हजार वोल्ट का करंट लगने से युवक की मौत...
29 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा के चौहान टोले पर 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है। वह पानी के टैंकर पर चढ़कर ढक्कन बंद कर रहा था। इसी दौरान करंट के चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।
चौहान टोला के रहने वाले अवधेश यादव (22) बुधवार की सुबह एक पानी के टैंकर के ऊपर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था कि ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस कर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
युवक चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता शंभु यादव की पहले की मौत हो चुकी है। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही जान मां मन्नत देवी और भाई रमेश, उमेश और ब्रजेश दहाड़े मार कर रोने लगे। गांव वालों के अनुसार, युवक की पशुपालन विभाग में बहाली हो गई थी। वह कुछ ही दिनों में ट्रेंनिग के लिए जाने वाला था। घर के लोग उसकी शादी करने की तैयारी भी कर रहे थे। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है।
सब लोग बिजली निगम को कोश रहे हैं। घटना को लेकर गांव वालों में गुस्सा है। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार, बड़हरा और करमेल बनरही जाने वाले रास्ते पर पोल से कई जगह तार लटक रहा है। एक साल से खतरा बने तार को कई बार सूचना देने के बाद भी टाइट नहीं कराया गया। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधिकारी उमेश बाजपेयी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई होगी।