उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, पहली बार 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
25 Apr, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकेंगे।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने राज्य के 58 लाख छात्र-छात्राओं के लिए शुभकामना संदेश दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा, "प्रिय बच्चों, आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है। परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगे। तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा! एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार!"
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही साथ ही दोनों ही कक्षाओं में अधिकतम मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस लिस्ट में पहले 10 स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार द्वारा एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इन मेधावी परीक्षार्थियों को एक-एक लैपटॉप भी सरकार देगी।
कम मार्क्स आने पर करा सकते हैं स्क्रूटिनी
आज, 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव लिंक से देखे जा सकेंगे। यदि किसी छात्रा या छात्रा को उम्मीद से कम प्राप्तांक मिलते हैं, तो वे अपनी कॉपियों की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएमएसपी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस विकल्प से परीक्षार्थियों के मार्क्स बढ़ने की संभावना रहती है।
Accident: ट्रक की टक्कर के बाद बुलेट में लगी आग, जिंदा जले दो युवक
25 Apr, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में कांठ रोड पर दीवान शुगर मिल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बुलेट और ट्रक में आग लग गई। जिसमें बुलेट सवार कपड़ा व्यापारी के बेटे अभिषेक बजाज और उनके साथ मौजूद राहुल कुमार की मौत हो गई।हादसे के बाद कांठ रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने वाहनों को हटवाने के बाद यातायात चालू कराया। मझोला के मानसरोवर कॉलोनी निवासी मनोज बजाज की कपड़े की दुकान है।कांठ रोड पर दीवान शुगर मिल के सामने गन्ने से लदी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में छजलैट की ओर से आ रहे ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी।
इस टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ तो लोग दौड़े।हादसे के बाद राहुल कुमार सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिरा।चालक बुलेट को घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान बुलेट की पेट्रोल की टंकी फट गई। जिससे बुलेट में आग लग गई। अभिषेक बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि राहुल की दुर्घटना में मौत हुई। आग तेजी से फैली और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जले हुए वाहनों को सड़क किनारे करवाने के बाद यातायात चालू करा दिया गया गया है।
पटना समेत 14 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, 26 शहरों का गिरा तापमान....
25 Apr, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश में गुरुवार तक वर्षा की गतिविधियां बने रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधियंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन व आंधी-पानी के आसार हैं। बादल छाए रहने व तेज हवा के प्रवाह होने के कारण धूप की तपिश कम होने के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा का प्रवाह व एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्यप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से गुरुवार तक मौसम सामान्य बना रहेगा।
अगले 24 घंटों के दौरान पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह व हल्की वर्षा की संभावना है।
वहीं, बुधवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों में भी इसी प्रकार के मौसम बने रहने के आसार हैं। इन सभी मौसमी प्रभावों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। वहीं, इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। पटना समेत प्रदेश के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 34.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर व डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, पटना के अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे आने के साथ 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CM Yogi को मिली जान से मारने की धमकी,UP एटीएस समेत सभी एजेंसिया सतर्क
25 Apr, 2023 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धमकी 'डायल 112' (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसमें व्यक्ति ने कहा, मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा। धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि डायल 112 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आईपीसी की धारा 506 और 507 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रविवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 24 अप्रैल को निर्धारित कोच्चि की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में पिछले सप्ताह एक पत्र मिला है।
Weather Alert : पटना समेत कई इलाकों में 27 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी
24 Apr, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना | बिहार में गर्मी से राहत मिली है। सोमवार सुबह से ही पटना समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।। पटना समेत कई इलाकों में बारिश और तेज हवा ने राहत दी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा 24 अप्रैल यानी सोमवार को बिहार के 38 जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 4 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 24 घंटों में रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने ओलावृष्टि के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और तेज हवा के दौरान अपने घरों में ही रहे बाहर निकलने से हर हाल में बचें।मौसम विभाग की मानें तो बिहार के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24, 25, 26 और 27 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 अप्रैल को बिहार के दक्षिण-पश्चिम में एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज, ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना जताई है। वहीं 25 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम और दक्षिम-मध्य भागों में एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज, ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना है।
सगी बहन ने प्रेमी संग मिलकर कराई सगे भाई की हत्या
24 Apr, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार | एक साल पहले लौकरिया थाने की पुलिस को नारायणगढ़ नहर के पास एक युवक का सिर कटा शव मिला था। एक साल बाद इस मामले में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसकी अपनी सगी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मृतक की बहन को रामनगर थाने के उमही कंपाउंड से गिरफ्तार कर लिया है।बहन नंदिनी ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूलते हुए बताया कि भाई उसकी और उसके प्रेमी की शादी नहीं होने देना चाहता था, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुन्ना गुप्ता ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड का राज खोला था।
मुन्ना ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि राहुल की बहन नंदनी गुप्ता उर्फ नंदनी कुमारी से वह प्रेम करता था, लेकिन राहुल को यह रिश्ता पसंद नहीं था। वह इसका विरोध करता था। इसलिए नंदिनी ने ही प्रेमी मुन्ना के साथ भाई की हत्या की पूरी पटकथा लिखी।इसके बाद मुन्ना ने अपने मित्रों के साथ जमकर शराब पी और फिर राहुल को बाइक पर लेकर लौकरिया थाना क्षेत्र में आए, जहां नारायणगढ़ के पास राहुल की गर्दन को काटकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हत्या मामले में अन्य भी लोग शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बता दें कि लौकरिया थाने की पुलिस ने 22 मई, 2022 को एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद किया था। शव से सिर अलग होने से उसकी पहचान नहीं हुई थी, लेकिन मृतक के हाथ पर राहुल लिखा था, जिससे पहचान मृतक की मां ने पहचान कर ली थी।
भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर मौत, तीन गंभीर
24 Apr, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार | समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के निकट एनएच-322 पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र कमलेश कुमार (25 वर्ष), मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह वार्ड 8 निवासी दोरिक सहनी का पुत्र रामाकांत कुमार (26 वर्ष) है। वहीं, घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र का चंदन कुमार (28 वर्ष) है। दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि समस्तीपुर से बारात पटोरी गई थी। देर रात बारात वापसी के क्रम में पांच युवक एक कार पर सवार होकर लौट रहे थे। अचानक कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद तेज गति में कार पेड़ से टकरा गई। देर रात टक्कर की जोरदार आवाज से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। तबतक दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।वहीं, तीन बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। ग्रामीणों ने तत्क्षण इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक घायल का इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। दूसरे का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य घायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। घायलों में से दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस युवकों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में है। इसमें से एक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुई अर्चना वर्मा
24 Apr, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | सपा ने जिस अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर का प्रत्याशी बनाया था। वो शनिवार को भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने भगवा पटका धारण करने के साढ़े चार घंटे बाद ही उन्हें शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया।शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार हो रहे मेयर चुनाव में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर की साख दांव पर है। खन्ना और राठौर के प्रयास से रविवार शाम ही सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हुई।
भाजपा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि खरीद को लेकर विवादों में घिरे अयोध्या के निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट काट दिया है। अयोध्या में तिवारी मंदिर के महंत गिरिशपति त्रिपाठी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम में महापौर प्रत्याशी रविवार रात घोषित किए।
महिला के लिए आरक्षित कानपुर नगर निगम में निवर्तमान महापौर प्रमिला पांडेय को प्रत्याशी बनाकर ब्राह्मण कार्ड खेला है। अनारक्षित अलीगढ़ नगर निगम में अलीगढ़ के प्रमुख उद्योगपति प्रशांत सिंघल को प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत ने 2017 में भी महापौर टिकट की दावेदारी की थी।महिला के लिए आरक्षित गाजियाबाद नगर निगम में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल को प्रत्याशी बनाया है। अनारक्षित बरेली नगर निगम में निवर्तमान महापौर सतीश गौतम को फिर प्रत्याशी बनाया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित मेरठ नगर निगम में पूर्व महापौर हरीकांत आहलूवालिया को प्रत्याशी बनाया गया है।
डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
24 Apr, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: सीएमओ दफ्तर में तैनात डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर के विट्ठल होटल में उनका शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया है। सुनील सिंह मूल रूप से वाराणसी के निवासी थे और उनकी उम्र करीब 46 साल बताई जा रही है।फिलहाल सीएमओ दफ्तर में उन्हें संचारी रोग अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया था। तमाम आला अफसर इस घटना को लेकर हतप्रभ हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की। जानकारी के अनुसार, वह घरेलू कलह से परेशान थे।
पटना हाईकोर्ट से राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में पेशी से मिली छूट
24 Apr, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। अब फिलहाल उन्हें पेशी के लिए बिहार नहीं आना पड़ेगा।पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 मई को निर्धारित की है। राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर दिये बयान पर पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 अप्रैल को कोर्ट में हाज़िर होने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट द्वारा लगाये गई रोक के बाद उन्हें 25 अप्रैल को हाज़िर नहीं होना पड़ेगा।
बता दें कि राहुल के बयान 'इन सारे चोरों का नाम मोदी क्यों है' पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने 2019 में उनपर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है।इसी मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 25 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। राहुल गांधी की तरफ से पटना हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर एमएलए-एमपी कोर्ट द्वारा पेश होने के आदेश को रद करने की मांग की गई थी। राहुल गांधी के अधिवक्ता अंशुल ने इस मामले की त्वरित सुनवाई की गुहार भी लगाई थी।
नशीला पेय पदार्थ पिलाकर आरोपी ने विवाहिता से किया दुष्कर्म
24 Apr, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज : जार्जटाउन के अल्लापुर में एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप बस्ती में तैनात ऑडिट अफसर गनेश प्रताप सिंह पर है। पीड़िता का कहना है कि धोखे से होटल में ले जाकर आरोपी ने बीयर पिलाकर उससे दरिंदगी की। इसके बाद अश्लील वीडियो भी बना लिया और मोबाइल छीनकर भाग निकला। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।पीड़िता हमीरपुर की रहने वाली है और उसका अपने पति से केस चल रहा है। उसका आरोप है कि आरोपी ने उसे फोन किया और 22 अप्रैल को अपनी रिसेप्शन पार्टी का न्योता देकर प्रयागराज बुलाया।
केस के सिलसिले में वह 21 अप्रैल को ही आ गई। शाम पांच बजे के करीब आरोपी उसे सिविल लाइंस में मिला जहां से अल्लापुर स्थित एक होेटल ले गया।इसके बाद पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर खुद को निर्वस्त्र पाया। विरोध पर आरोपी ने अश्लील वीडियो दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर नशीला पदार्थ मिलाकर बीयर पिला दी और दुष्कर्म किया। इसके बाद मोबाइल छीनकर भाग गया। जार्जटाउन एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
Weather : भीषण गर्मी के बीच मौसम ने बदला मिजाज, इन जिलों में बारिश की चेतावनी
24 Apr, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । आसमान में बादलों की मौजूदगी धूप की राह में रोड़ा बनने लगी है। ऐसे में तेजी से बढ़ रहा तापमान बीते तीन दिन में नियंत्रण में आ गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इसे लेकर और खुशखबरी देने वाला है।पूर्वानुमान के अनुसार गोरखपुर और आसपास के जिलों में बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। सोमवार यानी आज जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवा के बीच गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदाबादी तो कुछ पर पांच से 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इधर, मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।तापमान के आंकड़ों की बात करें तो तीन दिन पहले तक जो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला जा रहा था, वह 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास सिमट कर रहा गया है। 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री तक आ गया है। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के औसत तापमान के मानक पर है। विभाग आने वाले दो दिन में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जता रहा है।
अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे और चाकू
24 Apr, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिले हैं। इसके अलावा खून से सने कपड़े मिले हैं। अतीक के दफ्तर में खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं।जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद का दफ्तर है। यह दफ्तर खंडहर हो चुका है। यहां सोमवार को यूपी पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। यहां खून के धब्बे दिखाई दिए। सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे दिखाई दे रहे हैं। पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स पुलिस को मिले हैं। आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या की गई है। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया।
जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धब्बे खून के जैसे दिखाई दे रहे हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच रही है। आपको बता दें कि चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद के इस दफ्तर को दो साल पहले योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया था।कार्यालय का कुछ हिस्सा बचा है, जबकि आधा से अधिक हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। सोमवार को कार्यालय में खून के धब्बे देखे गए। इसके साथ ही खून से सना चाकू भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची। छानबीन की तो दूसरे तल पर किचन में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त मिला। हीटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त था।
नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
24 Apr, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिस चरण में जहां जहां मतदान होगा, वहां-वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई तो तथा दूसरे चरण में 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा।प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। कहा है कि मतदान के दिन संबंधित जिलों में जिलाधिकारी अवकाश घोषित करें।निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का सोमवार को अंतिम दिन है।
ऐसे में राजनीतिक दलों ने रविवार शाम तक रणनीति बनाते हुए टिकट जारी किए। दूसरे चरण का यह चुनाव 38 जिलों में हो रहा है। रविवार को प्रदेश भर में 7689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।इनमें महापौर पद के 21, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 849 और सदस्य के 3210 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 306 तथा सदस्य के 2366 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा।
सुल्तानपुर में कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा.....
23 Apr, 2023 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी निवासी हिमालया के सेल्स ऑफिसर की सुल्तानपुर में हत्या का मामला सामने आया है। दानगंज चोलापुर के बन्तरी गांव के रहने वाले हरिप्रसाद चौबे के दूसरे नंबर के पुत्र गंगा चौबे उर्फ डब्ल्यू चौबे की सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज के फतेहपुर चंपरहवा में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद बतरी गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर परिवार के लोग सुल्तानपुर पहुंचे हैं। घटना को लेकर परिवार गमगीन है। हरी प्रसाद चौबे के तीन पुत्र हैं। बबलू चौबे सबसे बड़े पुत्र का नाम है।
दूसरे पुत्र के रूप में गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे थे। तीसरे नंबर पर सोनू चौबे है। गंगा चौबे की शादी गाजीपुर के कैथवलिया में 2002 में रीता चौबे से हुई दोनों के बीच एक पुत्र अंश पुत्री श्रेया अंन्तिका का जन्म हुआ। बताया जाता है कि गंगा चौबे हिमालया कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर मुंबई में तैनात थे। हाल ही में लखनऊ में ट्रांसफर हुआ था। सुल्तानपुर में हत्या होने से परिवार के लोग सस्पेंस में हैं। लोगों का कहना था कि किन कारणों से सुल्तानपुर आये है पता नहीं चला है।