मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
विदिशा में मंच की सीढ़ी फिसलने पर गिरने से बचे मुख्यमंत्री शिवराज, सुरक्षा कर्मियों ने संभाला
26 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अखंड रामायण पाठ के लिए बनाए मंच से उतरते समय गिरते – गिरते बच गए। वे जब मंच से उतर रहे थे, उस समय अचानक लोहे की सीढ़ी फर्श से सरक गई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को गिरने नहीं दिया। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर साढ़े तीन बजे पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे। वे हैलीपेड से सीधे बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हवन में आहुति डाली। इसके बाद वे मंदिर परिसर में ही अखंड रामायण के पाठ के लिए बनाए गए मंच पर पहुंचे। यहां भगवान की मूर्तियां भी रखी हुई थी।
विदिशा में मंच की सीढ़ी फिसलने पर गिरने से बचे मुख्यमंत्री शिवराज, सुरक्षा कर्मियों ने संभाला
मंच पर चढ़ने के लिए लोहे की सीढ़ी रखी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी सीढ़ी से उतर रहे थे, तभी अचानक फर्श चिकना होने के कारण सीढ़ी खिसक गई, जिससे मुख्यमंत्री का नियंत्रण बिगड़ गया लेकिन बगल में खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हाथ का सहारा दे दिया, जिसके कारण वे गिर नहीं पाए।कुछ देर तक वहां अफरी तफरी मच गई। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान भंडारा में शामिल हुए और उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।
भाजपा में शामिल हुईं मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से प्रत्याशी घोषित किया
26 Sep, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के क्रम में भाजपा ने मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी है। हालांकि इसमें एक ही नाम है और वो है मोनिका बट्टी। मोनिका बट्टी को भाजपा ने अमरवाड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वे हाल ही में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं।
कौन है मोनिका बट्टी?
भाजपा में आने से पूर्व मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थी। वे पूर्व विधायक मनमोहन बट्टी बेटी हैं। मनमोहन बट्टी के निधन के बाद से ही वे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल रही थी। इसी बीच बीते दिनों ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली थी। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
मोनिका बट्टी ही क्यों?
मोनिका बट्टी को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया है। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है और मोनिका बट्टी भी आदिवासी समुदाय से आती हैं, लिहाजा उनका इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ भी है, ऐसे में आदिवासी वोटर्स को साधने और कमलनाथ को उनके ही गढ़ में चुनौती देने के लिए भाजपा ने मोनिका बट्टी के नाम पर मुहर लगाई है।
मोनिका बट्टी के पिता को भाजपा में लाने के हुए थे प्रयास
बता दे कि भाजपा मोनिका बट्टी के पिता और गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मनमोहन शाह बट्टी को भी भाजपा में लाने के प्रयास हुए थे।
मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन 2 अक्टूबर को होगा, CM शिवराज यात्रा कर सकते हैं
26 Sep, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर आ गए हैं। सोमवार को डिपो में ही मेट्रो ट्रैक पर चली। मंगलवार को इसका सेफ्टी ट्रायल रन शुरू हुआ। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे मेट्रो डीबी मॉल के सामने से गुजरी। दोपहर 1.15 बजे आरकेएमपी पहुंची। मेट्रो में टेक्निकल स्टाफ बैठा हुआ है। 2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान फायनल ट्रायन रन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं। गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल आ गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद सोमवार को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई। अब मंगलवार से इसे सुभाष नगर से लेकर आरकेएमपी स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा।
सीएम करेंगे मेट्रो में सफर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सीएम चौहान सुभाष नगर पर फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे।
डिपो में 24 घंटे चला काम
मेट्रो कोच को कनेक्ट करने और टेस्टिंग करने का काम सुभाष नगर डिपो में तीन शिफ्ट में 24 घंटे चलता रहा।
मेट्रो रेल के अलावा मेट्रो बनाने वाली एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी भी यहां पर मौजूद रहे ।
मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच की 22 मीटर लंबाई और 2.9 मीटर चौड़ाई है।
मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 300 पैसेंजर के खड़े रहने की क्षमता है।
अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) मोड।
स्वचालित ट्रैक निगरानी प्रणाली।
ऊर्जा बचत सुविधाएं।
ट्रेन नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) में साइबर सुरक्षा सुविधाएं।
इंटेलिजेंट सीसीटीवी सिस्टम (आईसीसीटीवी)।
पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल।
एलईडीपैनल/डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज।
एयर कंडिशनर कोच होंगे।
भाजपा ने इसलिए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया विधायक उम्मीदवार
26 Sep, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा क्षेत्रों के अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम भी है। तोमर को दिमनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
दिमनी विधानसभा भाजपा के लिए अनसुलझी पहेली
उल्लेखनीय है कि दिमनी विधानसभा भाजपा के लिए अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है, जहां बीते तीन चुनाव में किए गए हर प्रयास फेल हुए हैं।
यह रही स्थिति
साल 2013 के चुनाव में यहां बसपा से बलवीर डण्डोतिया चुनाव जीते और भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई।2018 में यहां से कांग्रेस के गिर्राज डण्डोतिया विधायक बने। गिर्राज डण्डोतिया सिंधिया के साथ भाजपा में आए और 2020 में उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र भिडोसा से 24 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए।
अंतिम बार 2008 में जीती थी भाजपा
दिमनी में भाजपा को अंतिम बार 2008 में सफलता मिली, जब शिवमंगल सिंह तोमर महज 256 वोट से जीते थे। इस बार भी दिमनी में ऐसा कोई चेहरा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को नहीं लगा, जो जीत के सूखे को खत्म कर सके, इसीलिए केंद्रीय मंत्री तोमर के नाम पर मुहर लगाई गई है।
हम कॉन्फिडेंस इसलिए जारी की सूची, हमारा नेतृत्व MP के चारों कोनों पर मुस्तैद- वीडी शर्मा
26 Sep, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के अवसर पर कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। वहीं इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में 64 हजार 500 बूथ से चयनित लोगों को आमंत्रित किया था। यह भाजपा का अब तक अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता को महाविजय का संकल्प दिलाया है।
दूसरी सूची पर बोले
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी सूची देरी से जारी होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों के चलते दूसरी सूची देर से आई है। उन्होंने कहा, हम कॉन्फिडेंट हैं इसलिए 39 प्रत्याशियों की दो सूचियां इतनी जल्दी जारी की गई है। इस बार हमारा वरिष्ठ, अनुभवी और संघर्षशील नेतृत्व मध्य प्रदेश के चारों कोनों पर मुस्तैद है।
सुरजेवाला पर साधा निशाना
भाजपा की ओर से जारी दूसरी सूची पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से किए गए ट्वीट का भी वीडी शर्मा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला ने कभी कोई पार्षद का भी चुनाव नहीं लड़ा।
अहिल्या नगरी एक्सप्रेस की छत से टपकने लगा पानी, वर्षा ने खोली रेलवे की पोल
26 Sep, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । रेलवे एक ओर ट्रेनों को आधुनिक बना रहा है, वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे रहा है। लेकिन जो ट्रेनें नियमित रूप से चल रही है, उस पर रेलवे को कोई ध्यान नहीं है। ट्रेनों सफर करने वाले यात्रियों किसी ने किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया सोमवार को अहिल्या नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में। जिसकी छत से पानी टपकने लगा। रेलवे की खामियां सामने आई हैं। अहिल्या नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की छत ऐसी है कि जरा सी वर्षा में पानी डिब्बे के भीतर टपकने लगा है। पानी का रिसाव इंदौर से कोचुवेलि जाने वाली ट्रेन 22645 अहिल्या नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। अहिल्या नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इंदौर से चलकर शाम पांच बजे देवास पहुंचने ही वाली थी, कि रास्ते में वर्षा शुरू हो गई। पानी की कुछ बूंदे छत पर गिरीं और सामान्य कोच में पानी का रिसाव शुरू हो गया, देखते ही देखते पानी का रिसाव तेज हो गया और पूरे डिब्बे में पानी-पानी हो गया।
करीब आधे घंटे टपकता रहा पानी
ट्रेन में यात्रा कर रहे विक्की कनाडे ने बताया वह ट्रेन के सामान्य कोच में सफर कर रहे थे। देवास पहुंचने के पहले करीब पांच बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज हुई तो ट्रेन की छत टपकने लगी। बारिश रुकी तो पानी टपकना बंद हो गया। इसके कुछ देर बाद फिर से पानी बरसा और छत टपकनी शुरू हो गई। पानी टपकने से यहां बैठे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक छत से पानी टपकता रहा।
आरा मशीन रोड को आदर्श मार्ग से जोड़ने से बस स्टेंड से सीहोर नाका जान होगा आसान
26 Sep, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संत हिरदाराम नगर । बैरागढ़ की सघन आवासीय बस्ती वाले आरा मशीन रोड को चोड़ा कर इसे आदर्श मार्ग से जोड़ दिया जाए तो बस स्टेंड से सीधे सीहोर नाके तक जाना आसान हो जाएगा। मेन रोड पर ट्रेफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही है। इसी मार्ग का उपयोग वैकल्पिक पहुंच मार्ग के रूप में हो सकता है।आदर्श मार्ग योजना के तहत नगर निगम ने पिछले दिनों बलिदानी प्रेम रामचंदानी मार्ग पर नए सिरे से डामरीकरण किया। यहां सेंट्रल वर्ज भी बना है। बीच में बिजली के खंभे लगे हैं। यही मार्ग आरा मशीन रोड पर खत्म होता है। आरा मशीन रोड अतिक्रमण के कारण सिकुड़ चुका है। यहां से अतिक्रमण हटाकर इसे चौड़ा किया जाए तो यातायात की दृष्टि से यहां सुगम आवाजाही हो सकती है। जिन वाहनों को बैरागढ़ बस स्टेंड से सीहोर नाके जाना है वे इस मार्ग का उपयोग कर बिना रूकावट के जा सकते हैं, इससे बैरागढ़ मेन रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम किया जा सकता है। राजधानी से सीहोर एवं इंदौर तरफ जाने वाले वाहन बस स्टेंड से आदर्श मार्ग व आरा मशीन रोड से होकर सीहोर नाके की ओर जा सकते हैं।
कार निकलने में भी होती है परेशानी
यातायात सुधार की दृष्टि सड़कें चौड़ी होना जरूरी है। आरा मशीन रोड किसी समय काफी चौड़ा नजर आता था। अब यह सिकुड़ चुका है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने से नागरिकांे को सुविधा होगी। नगर सुधार समिति मंच भी सड़कें चौड़ी करने का सुझाव दे चुका है। कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी का कहना है किवाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम को सड़कें चौड़ी और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को
26 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल का जिम्मा फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यानी दिग्गी राजा को सौंपा जा रहा है। प्रत्याशी चयन के बाद वे प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के काम में जुटेंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जन आक्रोश यात्रा में जगह-जगह आपसी खींचतान सामने आ रही है। कहीं, संभावित दावेदार को लेकर विरोध हो रहा है तो कहीं बाहरी नेताओं को अधिक महत्व मिलने से पार्टी के मूल कार्यकर्ता नाराज हैं।
अभी से डैमेज कंट्रोल की तैयारी
इसका असर पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर न पड़े, इसलिए अभी से डैमेज कंट्रोल की तैयारी की जा रही है। चूंकि, दिग्विजय सिंह ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जिनका पूरे प्रदेश में नेटवर्क है और कार्यकर्ताओं को जानते-पहचानते हैं, इसलिए नाराज या घर बैठे नेताओं को मनाने-समझाने का दायित्व उनके पास ही रहेगा।
2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी हुई थी ऐसी कवायद
2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने संगत में पंगत कार्यक्रम करके कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का काम किया था। कांग्रेस यह अच्छी तरह से जानती है कि सत्ता में वापसी के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समन्वय बनाना होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पिछले साढ़े तीन वर्ष में योजनाबद्ध तरीके से संगठन का विस्तार किया। मतदान केंद्र स्तर पर संगठन तैयार किया और मंडलम-सेक्टर इकाई गठित की। जिला, ब्लाक और राज्य स्तर पर नेताओं को समायोजित किया।
स्थानीय और जातीय समीकरणों का ध्यान
चुनाव और चुनाव अभियान समिति में भी स्थानीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नेताओं को स्थान दिया गया है। भाजपा से जिन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जा रही है, उनको लेकर स्थानीय इकाइयों से सहमति लेने की अनिवार्य व्यवस्था बनाई है ताकि विरोध होने की सूरत में उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जा सके। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी जन आक्रोश यात्रा में कुछ स्थानों पर विरोध के स्वर सुनाई दिए हैं।
सुरजेवाला और वरिष्ठ नेता भी करेंगे संवाद
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी भी जिलों में नेताओं के बीच समन्वय का काम देखेंगे। वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को पूछपरख होगा। उन्हें सत्ता में स्थान भी मिलेगा और इसकी जवाबदारी संगठन की होगी।
जन आक्रोश यात्रा पूरी होने के बाद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह सहित अन्य नेता को भी समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। संगत में पंगत कार्यक्रम में पूरे समय दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व विधायक विनय शंकर दुबे उनके सहयोगी की भूमिका में थे।
नाराज कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर संवाद
एक-एक जिले में नाराज कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर उनसे संवाद किया गया था। वर्तमान में दिग्विजय सिंह और रामेश्वर नीखरा उन 66 सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं, जहां पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। नीखरा को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। वे भी दिग्विजय सिंह के साथ रहेंगे।
इनका कहना है
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए दिग्विजय सिंह और महेश जोशी ऐसे नेता रहे हैं जिनकी डांट और फटकार को भी पार्टी का कार्यकर्ता आशीर्वाद मानता है। महेश जोशी अब नहीं है किंतु दिग्विजय सिंह ही इस कार्य को सबसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं। हमारे नेता कमल नाथ जी ने यह दायित्व उन्हें ही सौंपा है।
- केके मिश्रा, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग
सीहोर में डिजिटल हुई योजना, क्यूआर स्कैन करते ही मिलेगा लाभ, ऐसा करने वाला MP का पहला जिला
26 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । आयुष्मान भारत डिजिटल योजना के तहत जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और प्रत्येक व्यक्ति की एक यूनिक आइडी यानी आभा आइडी बनाने के साथ डिजिटल सुविधा प्रदान करने वाला सीहोर जिला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। पिछले चार माह से जिला अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में डिजिटल सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं।लोगों को को सुगम और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं डिजिटल माध्यम से प्रदान करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सीएमएचओ डा सुधीर डेहरिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के अथक प्रयासों से जिला अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल में डिजिटल सेवा प्रारंभ की गई है। इसके लिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य संचालकों के साथ कई दौर की बैठकें कर संचालन के लिए एसओपी तैयार की गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल सहित जिले के सभी विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से स्कैन और शेयर की सुविधा प्रदान की जा रही है, उन्होंने बताया कि जिले के सात लाख 43 हजार से अधिक नागरिकों की आभा आइडी तैयार कर ली गई है। जिले के छह स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्कैन, लगाए गए है, जिससे अब मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची बनवाने की जरूरत नही होगी, बल्कि वे स्वयं अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर एवं आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपनी पर्ची जनरेट कर सकेंगे।
आभा आइडी की खास बात
आयुष्मान भारत योजना के तहत तैयार की गई आभा आइडी हर नागरिक के हेल्थ एकाउंट के रूप में काम करेगी। इस हेल्थ एकाउंट में स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी भी होगी। इसमें प्रत्येक मरीज का परीक्षण, बीमारी, डाक्टर का अपाइंटमेंट, डाक्टर द्वारा दिया गया उपचार और दवाओं का विवरण होगा। आभा आइडी से मरीजों को डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर, त्वरित, सुगम और सुरक्षित लाभ प्राप्त हो सकेगा। आभा आईडी आधार नम्बर की तरह ही 14 अंकों की होगी। आभा आइडी प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड को आसानी से बनाई जा सकती है।
अस्पतालों की लम्बी लाइन से मिलेगी निजात
जिला मुख्यालय सहित जिले के विकासखण्ड स्तरीय आभा ई अस्पतालों में स्कैनर लगाए गए है, जिससे अब मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे स्वयं अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर और वश्यक जानकारी दर्ज कर अपनी पर्ची जनरेट कर सकेंगे। अपने स्वास्थ्य रिकार्ड्स डिजिटल रख सकते हैं। इसके लिए जिल के छह अस्पतालों में अलग से पंजीयन काउंटर प्रारंभ किए गए हैं। नागरिकों को इस प्रक्रिया को आसान तरीके से समझाने के लिए डिस्पले बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिला चिकित्सालय सहित आष्टा, इछावर, भैरुंदा, बुदनी और श्यामपुर अस्पतालों में स्केनर स्थापित किए गए है और क्यूआर कोड जारी किए हैं।
हेल्थ रिकार्ड उपयोग
इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों के हेल्थ रिकार्ड का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस हेल्थ रिकार्ड को नागरिक जब चाहे, जहां चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे। हेल्थ रिकार्ड में मरीज की चिकित्सा से संबंधित सभी जानकारियां, परामर्श, पैथोलाजी टेस्ट की रिपोर्ट आदि सुरक्षित की जाएंगी।
हेल्थ प्रोफेशनल पंजीयन
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले के छह ई-अस्पतालों के सुगम और सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत किया जा रहा है, जिससे उनका डेटाबेस तैयार किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से हेल्थ प्रोफेशनल्स आयुष्मान भारत के डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम से जुड़ जाएंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं का पंजीयन
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के स्वास्थ्य सुविधाओं के पंजीयन की व्यवस्था के अंतर्गत सभी अस्पतालों क्लिनिक, प्रयोगशालाओं, इमेजिन केंद्रों, फार्मेसी आदि स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं को पंजीकृत किया जाएगा। ताकि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को भारत के डिजिटल स्वास्थ्य नेटवर्क से जोड़ा जा सके। सभी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर जुड़ने से त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी।
राजगढ़ जिले की पांच सीटों पर ‘राजा’ की घेराबंदी में ‘महाराजा’
26 Sep, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । मध्य प्रदेश की राजनीति में राजा और महाराजा का प्रभाव कई सीटों पर दिखता है। राजा यानी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और महाराजा यानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सियासी पिच पर शह-मात का खेल कोई नया नहीं है। इस बार स्थितियां थोड़ी उल्ट हैं।
अब हैं ऐसे हालात
अब दोनों नेता एक ही दल में न होकर एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी दलों में हैं। ऐसे में कांग्रेस अगर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल में कुछ सीटों को साधने में दिग्विजय का सहारा लेने चाहती है तो राजगढ़ जिले की पांच सीटों पर भाजपा ने राजा को चुनौती देने के लिए रणनीतिक जिम्मेदारी महाराजा को सौंपनी की योजना बनाई है।
दोनों ही नेताओं की पकड़
दोनों ही नेता एक दूसरे के गढ़ में पकड़ रखते हैं। राजगढ़ को दिग्विजय का गढ़ माना जाता है तो इस क्षेत्र में सिंधिया घराने की भी गहरी पैठ रही है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया व माधव राव सिंधिया तत्कालीन गुना लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं।
उस समय की गुना सीट में राजगढ़ जिले का ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र शामिल था। तब संसदीय सीट का दायरा इतना बड़ा था कि चाचौड़ा और राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी उसी में था। यानी राजगढ़ की तीन विधानसभा सीटें प्रभावित होती थीं।
तब भी प्रतिद्वंद्विता कम नहीं थी
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एक दल में जब थे तब भी प्रतिद्वंद्विता कम नहीं थी। राजा व महाराजा की राजनीतिक प्रतिद्वंता वर्षों पुरानी है। दोनों घरानों के बीच यह खींचतान माधवराव सिंधिया के जमाने से ही चली आ रही है।
राजगढ़ से सिंधिया परिवार का धार्मिक जुड़ाव भी है। इस क्षेत्र में होड़ामाता मंदिर है। यह मंदिर खिलचीपुर विधानसभा व राजस्थान से लगा हुआ है। होड़ामाता को सिंधिया परिवार अपनी कुलदेवी मानता है। इसके आलावा राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तंवर समाज बहुल है। तंवर समाज की भी यह कुल देवी हैं, इसलिए सिंधिया परिवार का तंवर समाज से भी सीधा जुड़ाव माना जाता है।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रधानमंत्री का विपक्ष पर सीधा हमला । देश की पहली आदिवासी समाज की राष्ट्रपति का सम्मान नहीं किया , उनसे महिला सम्मान की क्या उम्मीद ।
25 Sep, 2023 11:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज लाखों की संख्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के पश्चात जब उद्बोधन हुआ तो उपस्थित जनता मोदी मोदी के नारे के बीच उनके सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाती हुई नजर आई । सभा स्थल पर खुली हुई जीप में देश के प्रधानमंत्री नजर आए वहीं दूसरी ओर आज मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को चारों तरफ से घेरते हुए नजर आए । आज के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को एक तरफ जहां महिला विरोधी बताया वहीं दूसरी ओर देश की प्रथम नागरिक एवं आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आदिवासी समाज से जुड़ी हुई राष्ट्रपति का सम्मान नहीं किया उनसे महिला सम्मान की क्या उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अर्बन नक्सलियों से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास पहुंच चुका है । वही लोग नीति बना रहे हैं और ग्राउंड पर हर कार्यकर्ता इस बात को महसूस कर रहा है ।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस का ठेका कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मिजाज और मिशन अलग है। हमारे देश से बड़ा कुछ नहीं है। मैं अभावों में रहा हूं लेकिन देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा। कांग्रेस के पास नियत और इच्छा शक्ति नहीं थी ।
पीएम मोदी ने कहा कि ये नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे। ये लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे। ऐसे में सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। इनलोगों ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को रोकने की कोशिश की। ये वहीं लोग हैं, जो सेना में महिलाओं की एंट्री रोक रखी थी।
मजबूरी में किया नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन किया
उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों ने खट्टे मन से नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन किया है। अब उस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको नारी शक्ति अधिनियम का मजबूरी में समर्थन स्टे करना पड़ा है। मेरी माताएं बहनें अब जग गई हैं। ये लोग नीचे मुंडी कर अनचाहे मन से उंगली दबा दी है।
गारंटी का दूसरा नाम ही नरेंद्र मोदी है ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरह किसी भी तरह की गारंटी जनता के बीच में नहीं देते हैं और जो गारंटी हम प्रत्यक्ष में देते हैं उसे पूरा भी करते हैं । उन्होंने कहा -
हमारी गारंटी जमीन पर उतरती है
उन्होंने कहा कि जब मोदी गारंटी देता है तो वह जमीन पर उतरती है। साथ ही हर लाभार्थी तक पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो गारंटी दी थी, वो पूरी हो गई है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है। दशकों से देश की माताएं बहनें इसका इंतजार कर रही थीं। यह कहा जा रहा था कि ये कभी नहीं हो पाएगा लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। ऐसे में हर गारंटी पूरी होगी।
उनका नारा था गरीबी हटाओ हमने साडे 13 करोड लोगों को गरीबी से बाहर किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता कुंभ में आए लोगों से पूछा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया। बीजेपी की सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। गरीबों का कल्याण करना अपना काम है कि नहीं। हम अपना काम कर रहे हैं।
कांग्रेस ने गरीबों को तरसाया है
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि गरीब हमेशा अभाव में रहे। उन्हें तरसाकर उन पर एहसान जताती थी। देश के लोगों को अभाव में जीने को मजबूर किया है। कांग्रेस हमेशा रोटी कपड़ा और मकान में उलझाए रखा है। जो मुश्किलें आपके माता-पिता के पहले की पीढ़ियों ने झेली है। ये आपको न झेलना पड़े, इसके लिए बीजेपी की डबल इंजन सरकार काम कर रही है।
पीएम मोदी ने एमपी के फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहा कि आप अपने परिवार से बात कीजिए। आपके माता-पिता, दादा-दादी को अभाव में रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उनको मुसीबत में रखने के लिए एक मात्र कांग्रेस पार्टी है। ये सारे गौरवपूर्ण काम पहले भी हो सकता है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करने में जुटी रही है।
विकास कार्य का विरोध करने का संकल्प ले रखा है कांग्रेस ने ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी विकास कार्य देश में होते हैं उनका विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे आगे दिखाई देती है । कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने एक तरफ जहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित नवीन संसद भवन का बेहद अपमानित तरीके से विरोध किया है , वहीं दूसरी और वंदे भारत ट्रेन जैसे विकास कार्यों का भी समय-समय पर विरोध करती रही है।
कांग्रेस न तो खुद को बदलना चाहती है न देश को बदलने देना चाहती
उन्होंने कहा कि बीजेपी वंदे भारत ट्रेनें ला रही है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। कांग्रेस को यह नहीं पच रहा है। भारत का अपना संसद भवन बना है। कांग्रेस के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। भारत कुछ भी अच्छा करे लेकिन कांग्रेस को यह पसंद नहीं है। देश की इज्जत बढ़ने पर आपको खुशी होती है कि नहीं। उन्होंने एमपी के लोगों से कहा कि आपको खुशी होती है लेकिन कांग्रेस को नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस न तो खुद को बदलना चाहती है न देश को बदलने देना चाहती है।
कांग्रेस का भविष्य अंधकार में और खुद भी अंधेरे में है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भविष्य अंधकार में दिखाई देता है और खुद भी अंधेरे से बाहर निकलना नहीं चाहते । उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि विरोध करने की आदत के चलते अब धीरे-धीरे जनता के बीच से ही गायब होते जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भविष्य नहीं है। उसमें देखने का सामर्थ्य नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकसित भारत की हर योजना का विरोध करती है। भारत की यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। उन्होंने कहा कि भारत में रेकॉर्ड लेनदेन हो रहे हैं। कांग्रेस को यह पसंद नहीं है।
जनसंघ से लेकर आज तक मध्य प्रदेश का भाजपा निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के निर्माण की बात को कहते हुए कहा कि जनसंघ के निर्माण से लेकर आज दिनांक तक भारतीय जनता पार्टी के निर्माण एवं विकास में जो नीम का पत्थर रखा गया वह मध्य प्रदेश ही था । मध्य प्रदेश से प्यारेलाल खंडेलवाल जी से लेकर राजमाता सिंधिया और कुशा भाऊ ठाकरे आदि ऐसे भाजपा के स्तंभ रही जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आज संस्कारों की चलती इस स्थिति में पहुंचा दिया कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है । मध्य प्रदेश में आने वाली विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि
मध्यप्रदेश सिर्फ बीजेपी के विचार का नहीं, विकास का भी महत्वपूर्ण विजन केंद्र है। विकास यात्रा में एमपी की भूमि की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है। एमपी में बीजेपी सरकार के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस बार के चुनाव में जो युवा पहली बार वोट डालेंगे। उन्होंने बीजेपी की सरकार को ही देखा है। ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन नहीं देखा है।
एमपी के लोगों ने बीजेपी को विशेष आशीर्वाद दिया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के साथ ही उन्होंने पूछा है कि एमपी के मन में क्या है। एमपी को देश का दिल कहा जाता है। बीजेपी के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव कुछ विशेष ही रहा है। जनसंघ के जमाने से आज तक बीजेपी को एमपी के लोगों ने भरपुर आशीर्वाद दिया है।
मध्य प्रदेश को कांग्रेस पार्टी ने बीमारू राज्य बना दिया था --- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की 20 साल पहले जो स्थितियां थी उसे आने वाली दो पीढ़ी भूल नहीं सकती । भारतीय जनता पार्टी को लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं अर्थात एक पीढ़ी जवान हो चुकी है । यह जवान पीढ़ी भी कांग्रेस पार्टी के कुषासन को नहीं भूल सकती और पुरानी पीढ़ी भी नहीं ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी अपनी मां, इसके दूध का लाज रखना। इस बार एमपी की 29 सीटों को हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे। हमलोग इस बार संकल्प लेकर जाएंगे कि हर बूथ को जीतेंगे। सीएम ने कहा कि मेरे साथ सभी लोग संकल्प लीजिए कि बीजेपी को रिकॉर्ड वोटों से जीताएंगे ।
कांग्रेस ने गरीबों का घर नहीं बनने दिया ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने एमपी को तेजी से बढ़ाया है। एक नया मध्यप्रदेश हमने गढ़ने का काम किया है। कांग्रेस ने पहले बीमारू का टैग दिया, जब दूसरी बार 19 महीने के लिए आए तो गरीबों के मकान नहीं बनने दिए। कांग्रेस ने जल जीवन मिशन पूरा नहीं किया है। हमारी बहनों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसा दिया।
शिवराज ने कांग्रेस पर हमला किया
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्य बना दिया था। उनकी सरकार में टूटी-फूटी सड़कें होती थीं। पहले बिजली दो-तीन घंटे आती थी। आज हम 29 हजार मेगावट बिजली बना रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए वरदान हैं ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को महिला आरक्षण के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि मोदी हैं मुमकिन हैं। उन्होंने चंद्रयान -3 की लैंडिंग के लिए भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। इसके साथ ही जी-20 के सफल आयोजन से देश का सम्मान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए नीम, बेलपत्र और गूलर के पौधे
25 Sep, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, बेलपत्र और गूलर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी ज्योति चंद्रवंशी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके माता-पिता रनवीर और सुनीता चंद्रवंशी तथा परिजन स्मिता एवं योगिता, चंद्रवीर और दिव्यांश भी साथ थे। मुख्यमंत्री के साथ गुना के सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल नायक, कमलेश सहरिया, ओमप्रकाश राठौर और पूरनचंद्र राठौर ने भी पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नमन किया
25 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा के नगला चन्द्रभान गाँव में हुआ। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे। पं. उपाध्याय भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद की दृष्टि दी। वे एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के साथ-साथ उनकी साहित्य में भी गहरी रूचि थी। उनका निधन 11 फरवरी 1968 को हुआ।
अधिक से अधिक पात्र बहनों को दिलवाएं रियायती दर पर रसोई गैस सुविधा : मुख्यमंत्री चौहान
25 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सस्ते दाम पर रसोई गैस उपलब्ध करवाने का कार्य पूरी तन्मयता से परिश्रम पूर्वक किया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र बहनों को यह सुविधा उपलब्ध हो सके। हितग्राहियों को शीघ्र ही राशि अंतरित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं। जिस तरह जिला स्तर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान दिया गया उसी टीम भावना से रियायती रसोई गैस सिलेंडर री-फिलिंग योजना की सुविधा का लाभ दिलवाने का कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिला कलेक्टर से प्रदेश में रियायती दर पर रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बहनों के पंजीयन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने इस कार्य की जिलावार जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विकास द्वारा संबंधित एजेंसियों, आयल कंपनियों और स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर निर्धारित कार्यवाही की जा रही है। बहनों को गैस कंपनी से विक्रय दर पर सिलेंडर लेने के पश्चात अंतर की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने 15 सितम्बर को टीकमगढ़ से योजना का शुभारंभ कर प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों के आवेदन प्रपत्र भरवाए थे। उन्होंने गत 17 सितम्बर को भी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकुर सभागार में बहनों के आवेदन प्रपत्र भरवाने का कार्य किया था।
मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि कम दाम पर रसाई गैस की सुविधा मिलने से लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। इसका लाभ दिलवाने के लिए प्रदेश में बहनों के पंजीयन की कार्यवाही चल रही है। बैठक में बताया गया कि उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही बहनों और ऐसी बहनों जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है, उनकी समग्र जानकारी एकत्र कर बैंक खातों के विवरण के साथ अवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। बड़ी संख्या में पुरुषों के नाम खाते होने से परिवार किस तरह लाभान्वित हो, इसके लिए जरूरी तकनीकी उपायों पर भी कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने वीसी द्वारा जिलों से चर्चा के दौरान पन्ना, सीहोर और कुछ अन्य जिलों में हुए श्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए कलेक्टर्स को बधाई दी और अन्य जिलों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे राशि का अंतरण कार्य जल्द संपन्न हो।
मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेन्स में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य हितग्राहियों को कठिनाई आये बिना पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने जिलों में किसानों को रबी फसलों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक वर्षा से कुछ स्थानों पर फसलों की क्षति का आकलन कर प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना और आर बी सी 6-4 के प्रावधानों का लाभ दिलवाने को भी कहा।
मेगा एयर-शो में राफेल, सुखोई, तेजस के साथ 50 फाइटर प्लेन दिखाएंगे कलाबाजी
25 Sep, 2023 09:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल मिराज-2000 भी होगा शामिल
भोपाल। बीते दिन राजधानी के आसमान में राफेल और सुखाई सहित दर्जनों फाइटर जेट गडग़ड़ाते रहे। अपर लेक के ऊपर करतब दिखाते इन विमानों को देखने आसपास के क्षेत्र में दिनभर बच्चे छतों पर अटके रहे। जैसे ही कोई विमान गुजरता पूरा मोहल्ले के बच्चे एक साथ चिल्ला उठते।
फाइटर विमानों की यह उड़ान 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले अभ्यास और रिहर्सल का एक हिस्सा थी। 28 को फाइनल रिहर्सल होगी। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मेगा एयर-शो होगा। कार्यक्रम इंडियन एयरफोर्स की 8 अक्टूबर को 91वें एनीवर्सरी के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
चिनकू और अपाचे भी
एयर-शो में वायुसेना के राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हाक, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू जेट और सारंग, चिनूक, अपाचे जैसे लड़ाकू हेलीकाप्टरों प्रदर्शन करेंगे। शो की लाइव कमेंट्री में फाइटर प्लेन कहां से आया, कौन सा है और खासियत क्या है... इसकी जानकारी दी जाएगी। इस एयर शो के लिए बैंड के माध्यम से प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
50 विमान दिखाएंगे करतब
एयर शो में करीब 50 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर आसमान में करतब दिखाकर दिखाएंगे। इनमें से कुछ विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर 30 सितंबर को भोपाल आएंगे। एयर शो को देखने के लिए अपर लेक पर व्यवस्था की गयी है। विंड एंड वेव्स पर दर्शकों को रोमांच का दर्शन होगा।
स्काई-डाइविंग आकर्षण का केंद्र
एयर शो के दौरान स्काई-डाइविंग अतिरिक्त आकर्षण होगा। इसमें सैन्यकर्मी पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगाएंगे। पहली बार भोपालवासी एयर शो और स्काई डाइविंग को देखेंगे। इससे पहले वायु सेना दिवस परेड में चंडीगढ़ में फ्लाईपास्ट सुखना झील के ऊपर हुआ था।