मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सीएम शिवराज ने ऋषिकेश में संतों से लिया आशीर्वाद, आज शाम भोपाल में करेंगे चुनावी सभा
11 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। बुधवार को उन्होंने ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी सदानंद सरस्वती से भेंट की। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवभूमि के दर्शन को आ गए थे। सीएम शिवराज बुधवार देर शाम अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भोपाल से करेंगे। इससे पहले आज सुबह उन्होंने ऋषिकेश में संतों का आशीर्वाद लिया।
चुनाव अभियान से पहले लेते हैं संतों का आशीर्वाद
मीडिया से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह यहां देवभूमि, मां गंगा और संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं। इसलिए यहां वह कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह पहली बार नहीं, बल्कि हर बार देवभूमि का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में जाते हैं।
प्रदेश के विकास के लिए भाजपा जरूरी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र का विकास हो रहा है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली वैभवशाली बनाने के लिए महायज्ञ चल रहा है, जिसमें सभी का योगदान सुनिश्चित करना जरूरी है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के विकल्प के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में न जाने कहां से इस तरह के अहंकार आ जाता है, कि सब कुछ मुझसे है। व्यक्ति को कभी अहंकारी नहीं होना चाहिए, लाखों लाख कार्यकर्ताओं से पार्टी का निर्माण होता है। शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं सामान्य कार्यकर्ताओं में से एक है, जो समर्पित भाव से एक विशाल लक्ष्य के साथ काम कर रहा है।
तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे उत्तराखंड
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ऋषिकेश के निकट बद्रीनाथ मार्ग स्थित होटल आनंद काशी में पहुंचे थे। मंगलवार का दिन उन्होंने यहां होटल तथा गंगा के तट पर एकांत में बिताया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। आश्रम आगमन पर ऋषि कुमारों ने उनका पुष्प वर्षा व मंगलाचरण के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय व कुणाल के साथ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट की।
कट्टे की नोक पर बैंक कर्मी से पांच लाख रुपये की लूट का प्रयास, बदमाशों की तलाश जारी
11 Oct, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गंजबासौदा । शहर थानांतर्गत स्टेशन रोड एसबीआई बैंक के सामने मंगलवार को एक बाइक पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी पर कट्टे से फायर करते हुए लूट का प्रयास किया । हालांकि इस घटना में बदमाश लूट की वारदात करने में विफल रहे और बैंक कर्मचारी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया । लेकिन तब तक पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे।
स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर घटित इस घटना का पूरा वीडियो बैक के बाहर और पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुआ है और पूरा घटनाक्रम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में देखा। लूट की वारदात काे अंजाम देने आए बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने अपने चेहरे पर नकाब भी नहीं पहना था।
पांच लाख रुपये रखे थे बैग में
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत कर्मचारी अरविंद दांगी प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी दोपहर लंच के बाद भारतीय स्टेट बैंक से नगद राशि निकालने के लिये बैंक आए थे। उन्होने बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर अपने साथ लाए हुए बैग में रख लिए और वह बैग अपनी बाइक पर आगे की ओर रख लिया। इस दौरान वारदात को अंजाम देने की ताक में बैठे बदमाशों ने कट्टा निकालकर हवाई फायर किया और अरविंद के आगे रखे बैग को छीनने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश विफल रहे अरविंद बैग सहित दौड़ लगाकर बैंक की और भागे।
इस बीच बदमाशों ने फिर से बैग छीनने का प्रयास किया और अरविंद पर भी गोली चलाई लेकिन कट्टे से फायर नहीं हुआ। अरविंद बैंक के अंदर सुरक्षित पहुंचे और बदमाश भाग निकले। घटना के समय आसपास काफी संख्या में लोग थे लेकिन दो बदमाशों के हाथ में कट्टे होने के कारण किसी ने बीच बचाव का भी प्रयास नहीं किया ।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मूड में आई और तत्काल शहर में घेराबंदी करते हुए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। पुलिस ने नई मंडी , जयस्तंभ चौक , कर्मादेवी चौराहा , राजेंद्र नगर क्षेत्र में हेलमेट पहनकर घूम रहे बाइक सवारों को रोककर जांच पड़ताल की। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद एडिशनल एसपी ने शहर थाना पहुंचकर बैंक कर्मी अरविंद से इस घटना के संबंध में बातचीत की और संबंधित थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बैंकों में सुरक्षाकर्मी भी नहीं रहते मुस्तैद
शहर के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक शासकीय एवं अशासकीय बैंकों में प्रतिदिन लाखों करोड़ों का कारोबार होता है। बरेठ रोड पर नई बैंकों के खुलने से मंडी व्यापारी प्रतिदिन लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं । इन बैंकों में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग नहीं दिखाई देते। किसी बैंक में गार्ड मोबाइल चलाता देखा गया तो कोई बैंक के अंदर ही बैठे दिखाई दिए जबकि इन सुरक्षाकर्मियों को बैंक के अंदर आने जाने वाले व्यक्तियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखनी चाहिए।
नगर में उठी सीसीटीवी कैमरों की मांग
शहर की आबादी क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है और इस सबके बीच आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में भी वृद्धि हो रही है। लंबे समय से नगर में हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की जा रही है। लेकिन अभी तक शहर में सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार इन कैमरों को नहीं लगाया जा सका है। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि बासौदा शहर में कैमरे लगाने के लिए डिमांड पत्र भेजा है। बजट की स्वीकृति के साथ ही शहर में ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां पर आवाजाही अधिक होती है वहां सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा।
इनका कहना
लूट की वारदात का प्रयास करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है। इसके अलावा नगर में निगरानी शुदा बदमाशों से भी पूछताछ हम कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि हम इन तीनों आरोपितों को पकड़ेंगे । जिले की सीमाओं पर भी जांच पड़ताल को तेज किया है।
-दीपक शुक्ला,पुलिस अधीक्षक
EOW पहुंचा जीवाजी विश्वविद्यालय, अब अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
11 Oct, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त झुंडपुरा गांव का एक ऐसा कॉलेज जो 12 सालों से सिर्फ कागजों में चल रहा है, उसकी जांच के लिए अब ईओडब्ल्यू खुद जेयू जा पहुंचा है। वहां इस बात का पता किया जा रहा है कि संबद्धता देने में किस तरह की गड़बड़ हुई थी, कॉलेज वहां अस्तित्व में था भी या नहीं । माना जा रहा है कि आगामी दिनों में जेयू के अधिकारियों को भी ईओडब्ल्यू जा कर अपने बयान दर्ज करवाने पड़ सकते हैं । बता दें की जेयू ने भी इस मामले में जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसमे मुरैना के एसडीएम, मुरैना पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल और जेयू से एक प्रोफेसर शामिल थे।लेकिन उन्होंने मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यानी मामले में इतने संगीन आरोप लगाए जाने पर भी जेयू इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
निष्पक्ष जांच की मांग
बता दें की इस मामले का शिकायतकर्ता और उस कॉलेज का कथित प्राचार्य अरुण शर्मा पिछले लंबे समय से जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक मानसेवी शिक्षक के तौर पर काम करते थे । पिछली 10 अगस्त को इन्हे जीवाजी विश्वविद्यालय ने नौकरी से निकाल दिया है । इसके पीछे का कारण ये रहा की हाल ही में झुंडपुरा के शिवशक्ति कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर अरुण का काम करना बताया जा रहा था लेकिन अरुण इस बात से इंकार कर रहे है। इसको ले कर उन्होंने जेयू को कई बार शिकायत भी दी है। एसपी से मुलाकात कर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन इस मुद्दे को इसके अलावा निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
शिकायत करने वाले से ही कागज मांगे
अरुण शर्मा का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से जेयू से इस मामले की शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है लेकिन जेयू ने बजाय मामले की जांच कराने के उस प्राचार्य से ही दस्तावेज मांग लिए। जिस पर नाराजगी जताते हुए अरुण शर्मा ने एसपी से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है।
दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने की थी खुदकुशी, आरोपित के घर चला बुलडोजर, लगातार दूसरे दिन शहर बंद
11 Oct, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरदा । प्रशासन ने बुधवार को ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म के आरोपित साजिद अंसारी के मानुपरा स्थित मकान पर बुलडोजर चलाया गया। इसमें मकान की सामने की दीवार का 13 फीट लंबा छत्ता गिराया गया। साथ ही घर के सामने बनाया ओटला हटाया गया। नगर पालिका परिषद सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि मकान मालिक नफीसा बी और यूनूस द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए जाने पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा कि आरोपित साजिद अंसारी नफीसा बी का पोता है। बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बड़ा मंदिर के सामने विरोध स्वरूप धरना जारी रखा। इसके बाद बुधवार को भी शहर बंद करने का आह्वान किया गया है। ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी हरदा शहर बंद है। जबकि मंगलवार को स्कूल भी बंद किए गए थे। बुधवार को स्कूल खुले हुए हैं। इस दौरान पुलिसबल मौजूद रहा।
यह है घटनाक्रम
- 6 अक्टूबर की रात 9 बजे युवती ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर दी जान।
- 8 अक्टूबर को युवती का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें युवती ने पड़ोस के साजिद अंसारी पर 1 लाख 65 हजार रुपये लेकर लेने की बात लिखी। साथ ही एक लाख रुपये की मांग करने और अपहरण कर गैंगरेप की धमकी देने के आरोप लगाए।
- 8 अक्टूबर को ही जीआरपी पुलिस ने आरोपित साजिद अंसारी को गिरफ्तार किया।
- 9 अक्टूबर को हिंदू संगठनों ने शहर बंद करने का आह्वान किया।
- 10 अक्टूबर को हरदा शहर पूरा बंद रहा, वहीं हिंदू संगठनों ने आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। शहर के बङा मंदिर के सामने धरना दिया गया, जो देर रात तक जारी रहा।
- 11 अक्टूबर को आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त निर्माण तोङे गए।
- 11 अक्टूबर को भी दूसरे दिन हिंदू संगठनों ने शहर बंद का आह्वान किया।
ट्रेन के सामने कूदकर दी थी युवती ने जान
उल्लेखनीय है कि मानपुरा निवासी 26 वर्षीय युवती ने 6 अक्टूबर की रात 9 बजे उद्योग नगरी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी थी। युवती के साथ साजिद पिता साहिद अंसारी ने झूठे प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी। आरोपित साजिद अंसारी के खिलाफ आइपीसी की धारा 306, 376, 384, 506 का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। 26 वर्षीय युवती का सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पता चला कि साजिद अंसारी ने प्यार में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उधार बोलकर युवती से 1 लाख 65 हजार रुपये ले लिए थे। इसके बाद भी आरोपित का मन नहीं भरा तो उसने 1 लाख रुपये की और डिमांड की।
हैंडराइटिंग मैच कराने के लिए स्वजनों से मांगे दस्तावेज
युवती के खुदकुशी के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट की जांच करने के लिए युवती के स्वजनों से दस्तावेज मंगाए हैं। वे अभी तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। युवती के स्वजनों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध कराते ही हेड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। फिलहाल मामले के एक आरोपित साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- रामस्नेही चौहान, थाना प्रभारी, जीआरपी, इटारसी
मप्र विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद भाजपा मुख्यालय में बढ़ी हलचल
11 Oct, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के साथ राजनीति गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि, प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहले ही तरह की कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी हुई है।
भाजपा ने घोषित किए 136 प्रत्याशी
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 136 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना अभी शेष है। ऐसे में, उम्मीद और असंतोष को लेकर प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं। इनमें नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पार्टी मुख्यालय में अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं वरिष्ठ पदाधिकारी भी पार्टी मुख्यालय में दिनभर बैठकर कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात भी कर रहे हैं और चुनावी रणनीति पर कार्ययोजना बना रहे हैं।
कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा
लिंक रोड नंबर दो पर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आचार संहिता लगने के अगले दिन मंगलवार को सन्नाटे जैसी स्थिति रही। दावेदारों की भीड़ घटी तो बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी न के बराबर हो गई। इसका एक बड़ा कारण बड़े नेताओं का राहुल गांधी की शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित सभा में जाना भी था।
बड़े नेता के आने पर रहती थी भीड़
अक्सर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आमतौर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ तभी रहती है, जब कोई बड़ा नेता आता है। बाहर से आने वाले नेता और उनके समर्थक कार्यकर्ता भी टिकट वितरण का केंद्र भोपाल के स्थान पर दिल्ली होने के कारण कम ही आ रहे हैं। उधर, जिन नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने के संकेत मिल गए हैं, वे भी अब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का चक्कर लगाने के स्थान पर क्षेत्र में जुट गए हैं।
मप्र के सीएम शिवराज का पलटवार- राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमल नाथ सेल्समैन
11 Oct, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में मंगलवार को पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बयानबाजी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलने में देर नहीं लगाई। उन्होंने अपनी सरकार पर महिला अपराध बढ़ने और आदिवासियों की उपेक्षा के राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बात मोहब्बत की करते हैं, लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं। मप्र विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
शिवराज बोले-झूठ बोलकर चले गए राहुल
मप्र के सीएम शिवराज का पलटवार- राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमल नाथ सेल्समैन मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल के ब्यौहारी में महिला अपराध और आदिवासियों को लेकर राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलकर चले गए। राहुल बाबा झूठ की दुकान के मैनेजर हैं और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ झूठ के सेल्समैन, दोनों मिलकर मध्य प्रदेश में झूठ बेच रहे हैं।
कांग्रेस ने हमेशा दल को बांटा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटा है, राहुल भी मध्य प्रदेश को बांटने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा मध्य प्रदेश की जनता से कमल नाथ की करप्शन, कमीशन और क्राइम वाली 15 माह की सरकार के कुकर्मों के लिए माफी मांगे।
कर्जमाफी का किया था वादा
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 के चुनाव के समय मध्य प्रदेश आकर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। कहा था यदि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा, लेकिन सच्चाई इसके उलट है, न तो कांग्रेस की सरकार कर्जा माफ कर सकी और न ही मुख्यमंत्री बदल सकी, इसलिए मध्य प्रदेश की जनता ने सवा साल में ही कांग्रेस की सरकार बदल दी।
किस मुंह से कर रहे विकास की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को आहार अनुदान के तहत मिलने वाले एक हजार रुपये बंद करने वाले आज किस मुंह से महिलाओं के विकास की बात कर रहे हैं। राहुल बाबा जवाब दें आखिर क्यों आदिवासी बहनों का हक छीना, क्यों किसानों की कर्जमाफी न करके उन्हें डिफाल्टर बनाया? क्यों चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया? राहुल आपने और कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बस छलने और ठगने का काम किया है, आप वोट नहीं मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगिए।
विधानसभा चुनाव में कूदा जयस, उतारे समर्थित प्रत्याशी
11 Oct, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) भी मैदान में कूद गया है। जयस ने आदिवासी बाहुल्स 4 सीटों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जयस ने प्रत्याशी चुनने का तरीका सबसे अलग अपनाया है। संगठन ने स्थानीय आदिवासी लोगों से ही अपना नेता का नाम देने को कहा। इसके बाद केेंद्रीय कमेटी ने इन नामों पर मुहर लगाई है। आगे भी अन्य नाम इसी तरीके से तय होंगे।
जयस ने अभी जिन चार प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें नवल सिंह मण्डलोई अलीराजपुर, माजूसिंह डामोर थांदला, बालूसिंह गामड़ पेटलावद और राजेन्द्र गामड़ सरदारपुर शामिल हैं। लोकेश मुजाल्दे का कहना है कि जो विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। वहीं नेता चुन रहे हैं। स्थानीय कमेटियां नाम तय करके भेज रही हैं। उसके बाद जयस की केंद्रीय कमेटी उसको समर्थन देेने पर मुहर लगा रही हैं। एक सीट से कम से 15 हजार आदिवासी परिवारों का समर्थन से नेताओं के नाम आए हैं।
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दे ने बताया कि जयस सामाजिक संगठन के तौर पर चुनाव में काम कर रहा है। जनता से जो नाम नेता के रूप में सामने आ रहे हैं। जय उन्हें चुनाव में समर्थन देने पर मुहर लगा रहा है। मुजाल्दे ने बताया कि अभी मालवा-निमाड़ की 29 और महाकौशल की 27 सीटों पर जनता से नाम आ चुके है। केेंद्रीय कमेटी जल्द ही इन नामों को समर्थन देने का ऐलान कर देगी। उन्होंने बताया कि जयस को बिरसा बिग्रेड का भी समर्थन मिल रहा है। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे 12 सामाजिक संगठन भी जुड़े हैं। इस बार जयस 60 से 65 प्रत्याशियों को खुला समर्थन दे सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही भोपाल में संयुक्त प्रेसवार्ता करके जयस समर्थक नामों का ऐलान किय जाएगा।
प्रतिभागी ने खुद सामने आकर किया था खंडन
11 Oct, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक मनगढ़ंत वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर चैनल ने कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। साथ ही इस फेक वीडियो को साझा करने से भी लोगों को आगाह किया है। दरअसल वीडियो में अमिताभ बच्चन की नकली वॉयस ओवर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपमानजनक सवाल पूछा गया था। जिसे कांग्रेस नेता वायरल कर रहे थे।
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर लिखा
‘’हमें हमारे शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक अनाधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है। यह वीडियो भ्रामक रूप से हमारे होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवर लेप करता है और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है। हमारे लिए शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हम साइबर क्राइम सेल के साथ इस मामले को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहे हैं। हम ऐसी गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं।‘’
KBC के फेक वीडियो में क्या है?
सोनी टीवी ने जिस वीडियो का हवाला दिया है कांग्रेस सदस्य रितु चौधरी ने साझा किया था। यह कौन बनेगा करोड़ पति की नियमित प्रोग्रामिंग की एक क्लिप जैसा लग रहा था. हालांकि, एक बार जब अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, तो आवाज़ थोड़ी बदल गई और यह उनके लिप-सिंक के साथ मेल नहीं खा रही थी, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। पहली नजर में ही ये वीडियो फर्जी समझ आ रहा है, इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को साझा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की।
ओरिजनल वीडियो में क्या था?
जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन करते हुए बताया कि- KBC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा था। अमिताभ बच्चन ने ओरिजिनल वीडियो में कंटेस्टेंट से सवाल पूछा था- इनमें से कौनसी फिल्म खिलाडी की नहीं है। विकल्प दिए 1. साइना, 2. पीकू, 3. भाग मिल्खा भाग, 4. शाबाश मिठू।
प्रतिभागी ने खुद सामने आकर किया था खंडन
वीड़ियो में दिख रहे मध्यप्रदेश के प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी ने फेक वीडियो वायरल होने के बाद खुद सामने आकर लोगों के सामने सच बताया। उन्होंने बताया कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की नियत से बनाया गया था।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर FIR
भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल ने एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केबीसी के फर्जी वीडियो पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा एफआईआर दर्ज की गई थी। केके मिश्रा ने KBC के फर्जी वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा किया था।
समय कम... कांग्रेस भी जल्द ला सकती है पहली सूची
11 Oct, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
-नामांकन भरने के मात्र 20 दिन बचे, ऐसे में सूची 15 को जारी हुई तो मिलेंगे 15 दिन
-चुनावी तैयारियों में कांग्रेस पिछड़ी, कमलनाथ नवरात्रि की शुरुआत में सूची जारी करने का कर चुके हैं इशारा
भोपाल । विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने में मात्र 20 दिन बचे हैं और इस बार सबसे पहले सूची घोषित कर चुनावी तैयारियां करने वाली कांग्रेस भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है। चूंकि समय कम बचा है, इसलिए कांग्रेस भी अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर के पहले ला सकती है। इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नवरात्रि की शुरुआत में करीब 150 उम्मीदवारों की सूची जारी करने का संकेत दे चुके हैं।
तीन दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब डेढ़ सौ सीटों पर उम्मीदवार तय होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस बीच यह भी खबर है कि कांग्रेस में सूची को लेकर गुटबाजी हावी हो रही है और जिस रणनीति पर कांग्रेस चल रही थी, उससे वह पीछे हो गई है। इसी कारण अभी तक कांग्रेस अपनी सूची घोषित नहीं कर पाई है। अपने-अपने कोटे के टिकट मांगने के कारण अटकी सूची को लेकर कमलनाथ कह चुके हैं कि यह सूची एक सप्ताह में आएगी, यानि नवरात्रि की शुरुआत में यह सूची आना थी, लेकिन जिस तरह से कल 57 नामों की चौथी सूची भाजपा ने घोषित कर दी है, उससे भाजपा का चुनावी माहौल बनने लगा है। कांग्रेस को चुनाव प्रचार में अपने पिछडऩे का डर सता रहा है। चूंकि कल आचार संहिता भी घोषित हो गई है और 21 अक्टूबर को चुनाव को अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ नामांकन फार्म भरना शुरू हो जाएंगे, ऐसे में कांग्रेस के पास मात्र 20 दिन बचे हैं, क्योंकि 30 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपनी एक सूची जल्दी जारी कर सकती है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले ही इशारा कर चुके हैं कि जिन लोगों को पार्टी को चुनाव लड़ाना है, उन्हें हमने इशारा कर दिया था और वे अपने-अपने क्षेत्र में काम में जुट गए हैं, लेकिन मैदान पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार नजर नहीं आ रहे हैं। जहां संभावित उम्मीदवार काम भी कर रहे हैं, वहां दूसरे दावेदार उनका गणित बिगाडऩे में लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस अपनी सूची जल्दी घोषित कर दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। संभवत: डेढ़ सौ सीटों में से कांगे्रस की जीती हुईं सीटों के उम्मीदवार घोषित तो किए जा ही सकते हैं।
राजधानी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप
11 Oct, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 360 से ऊपर पहुंच चुका है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस साल के अंत तक डेंगू के 368 मरीज सामने आ चुके हैं।
राजधानी भोपाल की बात करें तो अस्पतालों में डेंगू मरीजों की लंबी कतार लगी हुई हैं। वहीं मलेरिया विभाग इसे एलाइजा जांच के अभाव में मानने से इंकार कर रहा है। विभाग निजी अस्पतालों द्वारा की गई डेंगू की जांच को सही नहीं मान रहा है। उनका कहना है कि रैपिड कीट या अन्य माध्यमों की जांचों से डेंगू की पुष्टि नहीं होती है। इसी वजह से अभी तक भोपाल की सरकारी रिकार्ड के मुताबिक डेंगू के 6 मरीज ही भर्ती हैं। जबकि हकीकत में निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्धों की संख्या इससे अधिक है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को डेंगू के 34 नए मामले सामने आए हैं। ज्यारोग्य और जिला अस्पताल में कुल 204 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3 साल की बच्ची सहित 34 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीडि़तों में ग्वालियर जिले के 10 मरीज़ और अन्य जिलों के 24 मरीज़ शामिल हैं। जिले में अब डेंगू का आंकड़ा बढक़र 371 तक पहुंच गया है।
मप्र से 5 साल में सबसे जल्दी लौटा मानसून
11 Oct, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। 5 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब मानसून जल्दी लौटा हो। इस बार सामान्य से सिर्फ आधा इंच बारिश कम हुई है। 46 जिले ऐसे हैं, जहां 80 प्रतिशत से 148 प्रतिशत तक बारिश हुई है। इस बार इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, झाबुआ, रतलाम, नरसिंहपुर, सिवनी और भिंड ऐसे जिले हैं, जहां पर 120 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है।
प्रदेश में 24 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। जून में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई और अगस्त में आंकड़ा माइनस में रहा था। सितंबर में 70 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई थी। इससे सामान्य बारिश का आंकड़ा बराबरी पर आ गया। हालांकि, 6 जिले ऐसे रहे, जहां 80 प्रतिशत से कम बारिश हुई। जिससे यह रेड जोन की कैटेगरी में आ गए।
इस साल ऐसा रहा मानसून का दौर
इस बार मानसून ने कई उतार-चढ़ाव देखे। अगस्त में 40 प्रतिशत तक कम बारिश हो गई। इससे प्रदेश में सूखे जैसी तस्वीर सामने आ गई। मंदिरों में प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया। सितंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल मंदिर उज्जैन में विशेष अनुष्ठान तक कर दिया। आखिरकार सिस्टम एक्टिव हुआ, जिसने प्रदेश को सूखे से बाहर निकाल दिया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि जून में विपरजॉय के असर से प्रदेश में अच्छी बारिश हो गई। इस महीने सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई, लेकिन जुलाई में यह आंकड़ा 2 प्रतिशत कम हो गया, जबकि जुलाई में तेज बारिश होने का पैटर्न रहता है। अगस्त में भी तेज बारिश होती है, लेकिन इस महीने 3 बार मानसून ब्रेक रहा। इससे प्रदेश में 40 प्रतिशत तक बारिश कम हुई।
सितंबर में मानसून विदाई लेता है, लेकिन 2 दौर ऐसे आए कि प्रदेश को सूखे से बाहर निकाल दिया। सामान्य से 70 प्रतिशत बारिश ज्यादा होने से प्रदेश में डैम, तालाब ओवरफ्लो हो गए और नदियां उफान पर आ गईं। सिस्टम ने पूरे प्रदेश को भिगो दिया।
9 जिलों में 120 प्रतिशत से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कम-ज्यादा बारिश की 3 कैटेगरी हैं। इनमें 6 जिले ऐसे रहे, जहां 80 प्रतिशत से कम बारिश हुई। इस कारण यह जिले रेड जोन में आ गए। इनमें गुना, अशोक नगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी शामिल हैं। 9 जिलों में 120 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हुई। इनमें इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, झाबुआ, रतलाम, नरसिंहपुर, सिवनी और भिंड जिले शामिल हैं। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 37 जिलों में 80 प्रतिशत से लेकर 120 प्रतिशत तक बारिश हुई। मौसम विभाग सामान्य से 20 प्रतिशत कम/ज्यादा बारिश को सामान्य बारिश की कैटेगरी में ही रखता है।
50% कमीशन का मामला पूरी तरह झूठा
11 Oct, 2023 08:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है । भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों आमने-सामने है लेकिन रणनीति से लेकर दावों-प्रतिदावों तक दोनों में जमीन आसमान का फर्क दिखाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी अपनी चौथी लिस्ट 24 घंटे पूर्व जारी कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से एक भी लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है और इस स्थिति में रणनीति की दृष्टि से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कार्यकर्ताओं से लेकर संभावित प्रत्याशियों के विषय पर खामोश नजर आ रही है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 2 महीने पहले से लेकर पिछले 7 दिनों पूर्व तक जिस तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठ का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है उसकी भी परत दर परत खुलासा होने के बाद भारी शर्मिंदगी का सामना मध्य प्रदेश के नेताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस पार्टी के नेताओं को उठाना पड़ रहा है । वहीं दूसरी ओर झूठे प्रोपेगेंडा को लेकर कांग्रेस पर मुकदमों का दौर जारी है।
दिग्विजय सिंह का सर्वे वाला झूठ भी बेनकाब
मध्य प्रदेश में पिछले 2 महीने के अंतराल में लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठ का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों नेशनल न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ द्वारा एक सर्वे की पोस्ट सोशल मीडिया से वायरल करने का मामला सामने आया था। इस मामले में संबंधित न्यूज़ चैनल के मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक इस मामले को पूरी तरह झूठा एवं फर्जी करार दिया गया था । इस मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है वहीं दूसरी ओर नेशनल न्यूज़ चैनल द्वारा भी एक शिकायत स्थानीय नोएडा दफ्तर के माध्यम से पुलिस प्रशासन को की गई । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को लेकर एक तरफ जहां सोशल मीडिया में जमकर बेज्जती हुई, वहीं दूसरी ओर मुकदमे का दौर भी प्रारंभ हो गया। परंतु फिर भी कांग्रेस पार्टी ने इस मामले से सबक नहीं लिया और यह दौर लगातार जारी है ।
50% कमीशन का मामला भी पूरी तरह झूठा
पिछले 2 महीने के अंतराल में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस तरह झूठ का प्रोपेगेंडा भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध फैलाया गया, इसकी शुरूआत लगभग 2 महीने पहले कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी की ग्वालियर में एक चुनावी सभा में हुई थी। कार्यक्रम के अंतर्गत एक पत्र उनके ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ भाषण के दौरान दिखाया गया, जिसमें 50% कमिशन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक ठेकेदार के माध्यम से आरोपित किया गया था । बाद में जब इस मामले की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इंटेलिजेंस के माध्यम से सरकार के प्रयास से प्रारंभ हुई तो यह पूरा का पूरा पत्र एवं संबंधित व्यक्ति झूठा एवं भ्रामक निकला । इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि उपरोक्त चिट्ठी भेजने वाला व्यक्ति ही अस्तित्व में नहीं है और 2 महीने पहले राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से लेकर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा फैलाया गया यह 50% कमीशन का मामला पूरी तरह झूठा निकला ।
कौन बनेगा करोड़पति से संबंधित प्रोपेगेंडा भी झूठा साबित
कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस तरह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर झूठ के साथ-साथ प्रोपेगेंडा की राजनीति की जा रही है, वह थमने का नाम नहीं ले रही है । विगत दिवस के अंतराल में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक और मामला राष्ट्रीय चैनल के संबंध में सामने आया, जिसमें कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम के अंतर्गत एक वीडियो क्लिप कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई गई । उपरोक्त क्लिप में कौन बनेगा करोड़पति के कार्यक्रम से जुड़े राष्ट्रीय अभिनेता अमिताभ बच्चन पार्टिसिपेंट से चर्चा करते हुए जो सवाल पूछ रहे थे, उसे अलग आवाज में रिकॉर्ड करने के साथ कूट रचना के साथ वायरल किया गया । जब इस मामले की जांच संबंधित चैनल एवं न्यूज़ चैनलों ने की तो स्पष्ट हुआ कि संबंधित क्लिप पूरी तरह से फैब्रिकेटेड एवं बनाई हुई है । इस मामले में सोनी चैनल द्वारा भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की कोई भी सवाल अथवा जवाब ना तो पूछा गया और ना ही इस मामले में कोई हकीकत है । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार एवं अनवरत अपमानित होने के पश्चात भी लगातार झूठ परोसा जा रहा है । मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी से रणनीति के मामले में हताश दिखाई देती है तो दूसरी और प्रोपेगेंडा का झूठ फार्मूला लगातार एवं अनवरत सामने दिखाई दे रहा है ।।
सीएम शिवराज की छवि धूमिल करने की नीयत से ओरिजनल वीडियो से की गई छेड़छाड़
10 Oct, 2023 11:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक मनगढ़ंत वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर चैनल ने कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। साथ ही इस फेक वीडियो को साझा करने से भी लोगों को आगाह किया है। दरअसल वीडियो में अमिताभ बच्चन की नकली वॉयस ओवर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपमानजनक सवाल पूछा गया था। जिसे कांग्रेस नेता वायरल कर रहे थे।
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर लिखा
‘’हमें हमारे शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक अनाधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है। यह वीडियो भ्रामक रूप से हमारे होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवर लेप करता है और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है। हमारे लिए शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हम साइबर क्राइम सेल के साथ इस मामले को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहे हैं। हम ऐसी गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं।‘’
KBC के फेक वीडियो में क्या है?
सोनी टीवी ने जिस वीडियो का हवाला दिया है कांग्रेस सदस्य रितु चौधरी ने साझा किया था। यह कौन बनेगा करोड़ पति की नियमित प्रोग्रामिंग की एक क्लिप जैसा लग रहा था. हालांकि, एक बार जब अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, तो आवाज़ थोड़ी बदल गई और यह उनके लिप-सिंक के साथ मेल नहीं खा रही थी, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। पहली नजर में ही ये वीडियो फर्जी समझ आ रहा है, इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को साझा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की।
ओरिजनल वीडियो में क्या था?
जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन करते हुए बताया कि- KBC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा था। अमिताभ बच्चन ने ओरिजिनल वीडियो में कंटेस्टेंट से सवाल पूछा था- इनमें से कौनसी फिल्म खिलाडी की नहीं है। विकल्प दिए 1. साइना, 2. पीकू, 3. भाग मिल्खा भाग, 4. शाबाश मिठू।
प्रतिभागी ने खुद सामने आकर किया था खंडन
वीड़ियो में दिख रहे मध्यप्रदेश के प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी ने फेक वीडियो वायरल होने के बाद खुद सामने आकर लोगों के सामने सच बताया। उन्होंने बताया कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की नियत से बनाया गया था।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर FIR
भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल ने एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केबीसी के फर्जी वीडियो पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा एफआईआर दर्ज की गई थी। केके मिश्रा ने KBC के फर्जी वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा किया था।
संविदाकर्मी, आंगनबाड़ी, आशा-ऊषा कार्यकर्ता को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
10 Oct, 2023 07:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के संविदाकर्मी, आंगनबाड़ी, आशा-ऊषा कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार सहित अन्य कर्मचारियों के संवर्ग को अब आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत तीन लाख से अधिक कर्मचारी और उनके स्वजन को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी। चार अक्टूबर को कैबिनेट में निर्णय होने के बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले छह अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग ने योजना में संशोधन करते हुए विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों को योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया है। विभागीय आदेश के अनुसार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मचारी योजना के दायरे में आएंगे।
योजना का लाभ केवल उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो। परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निश्शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो या जिस परिवार को कोई सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य या केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र हो। शासकीय कर्मचारी के उपचार पर होने वाले संभावित व्यय की प्रतिपूर्ति स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रविधान कर की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा के बाद जारी किए जाएंगे।
प्रदेश के 16 अधिकारी कराएंगे अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव
10 Oct, 2023 07:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के 16 आइएएस अधिकारी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराएंगे। इन्हें चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक बनाया है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इन सभी को नामांकन समाप्ति से पहले इन्हें संबंधित जिले में पहुंचना होगा।
पांच राज्यों के लिए 900 पर्यवेक्षक
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने के लिए 900 पर्यवेक्षक नियुक्ति किए हैं। इसके लिए अलग-अलग राज्यों से आइएएस, आइपीएस और आइआरएस अधिकारियों का चयन किया गया है।
अधिकारी अब चुनाव आयोग के नियंत्रण में
प्रदेश से 16 अधिकारी अब चुनाव आयोग के नियंत्रण में काम करेंगे। इनमें स्वतंत्र कुमार सिंह, श्रीकांत भनोत, सतेन्द्र सिंह, कृष्णदेव त्रिपाठी, चंद्रमौली शुक्ला, सतीश कुमार एस, पंकज जैन, चंद्रमोहन ठाकुर, रोहित सिंह, राजीव रंजन मीना, रत्नाकर झा, सोमेश मिश्रा और एस कृष्ण चैतन्य शामिल हैं। अजय गुप्ता और सोनिया मिश्रा का नाम भी पर्यवेक्षक के लिए भेजा गया था लेकिन बाद में इनमें के स्थान पर गौतम सिंह, संजय मिश्रा और शिल्पा गुप्ता को भेजा गया है। इन सभी पर्यवेक्षकों की छह अक्टूबर को चुनाव आयोग के साथ बैठक भी हो चुकी है।