मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कांग्रेस के झूठ और छलावे में न आएं: शिवराज सिंह चौहान
14 Oct, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरे दिन भोपाल में रोड शो किया। उन्होंने शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के समर्थन में जनसंपर्क और सभा की। इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री की अगवानी की। सीएम चौहान ने रोड शो की शुरुआत शिवनगर से की और फिर बाग सेवनिया में भी लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क और सभा की।
इस दौरान चौहान के साथ भाजपा की प्रत्याशी और विधायक कृष्णा गौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद रहीं। रोड शो के दौरान स्थानीय रहवासियों ने सीएम चौहान का मामा... मामा पुकार कर अभिवादन किया और उन पर पुष्प वर्षा की। रोड शो के दौरान कई स्थानों पर सीएम का तिलक कर आरती भी उतारी गई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अच्छी सरकार चलाने का काम भाजपा ही कर सकती है। इसलिए सभी लोग कांग्रेस के झूठ और छलावे में न आएं और बीजेपी को सहयोग करें। मैंने सरकार नहीं परिवार चलाने का काम किया है। इसलिए लाड़ली बहना योजना में किसी के साथ कोई जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया।
मप्र में हमने यह कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया के साथ कोई गलत हरकत करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। ऐसे जल्लाद को हम छोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस कह रही है हम ऐसी पढ़ाई कर देंगे, वैसी पढ़ाई कर देंगे। सब झूठ बोल रहे हैं। लिख-लिख कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा- पहले 1000 साल देंगे फिर कहते हैं महीना देंगे। पता नहीं क्या-क्या झूठ बोल रहे हैं। मेरी बहनों और भाइयों गरीब हों, किसी भी जाति या धर्म की हो, उनकी शिक्षा मेरे बच्चों की मेडिकल इंजीनियरिंग की प्राइवेट हो, चाहे सरकारी हो उनकी फीस भी मामा ही भरवाएगा, चिंता मत करना। बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। एक नहीं कई काम 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दे रहा हूं। जिन बहनों के नाम लाड़ली बहना में रह गए हों सुन लो, चुनाव के बाद पोर्टल खोल कर जो-जो नाम रह गए हैं सारे नाम जोड़ दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 450 में ताकि धुएं में आंखें न फोडऩी पड़े। प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद उन्होंने रसोई गैस उज्ज्वला योजना बनाई मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।
मिशन 2023...शिवराज की महीनों की घोषणाओं पर प्रियंका गांधी के एकदिनी मास्टर स्टोक ने बदला मप्र का चुनावी माहौल
14 Oct, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर पकडऩे लगा है। खासकर भाजपा और कांग्रेस में सत्ता की जंग हो रही है। इसके लिए रोज नई घोषणाएं और दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सरकार बनाने के इरादे से एक और बड़ा दांव चला है। प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मंडला की सभा में पढ़ो और पढ़ाओ योजना लागू करने का ऐलान किया। इस योजना के लिए करीब 7500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की जरूरत होगी। दरअसल, कांग्रेस ने स्कूली विद्यार्थियों के जरिए उनके वोटर माता-पिता व अन्य वयस्क परिजनों को साधने का प्रयास किया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि प्रियंका की घोषणा का प्रदेशभर में बड़ा प्रभाव पड़ा है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि शिवराज की 57,000 करोड़ की घोषणाओं पर प्रियंका की 7500 करोड़ की घोषणा भारी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि मंडला में प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली से 12वीं तक सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को 500 रुपये से 1500 रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस घोषणा के बाद अमर उजाला ने प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की मौजूदा संख्या के आधार पर स्कॉलरशिप पर खर्च होने वाली राशि की गणना। इसके अनुसार सरकार को हर साल करीब 7,428 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। स्कूल शिक्षा विभाग का पिछला बजट 36 हजार करोड़ रुपये का है। इसमें 80 प्रतिशत राशि वेतन और अन्य मदों में खर्च हो जाती है। मप्र सहित देशभर में यह परंपरा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कि चार साल सरकार में रहने के बाद भी चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर देती हैं। इसे ही राजनीतिक भाषा में फ्रीबीज या रेवड़ी कल्चर कहा जाता है। आज यह रेवड़ी कल्चर चुनावी परंपरा बन गई है। यही वजह है कि मप्र में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मुफ्त की घोषणाओं की भरमार कर दी है। खासकर भाजपा सरकार की घोषणाएं चर्चा में है। चुनावी साल में हुईं घोषणाएं सरकार के खजाने पर भारी पड़ रही हैं। गौरतलब है कि मप्र सरकार पहले से ही कर्ज में डूबी हुई है। बजट के मुताबिक सरकार की आमदनी 2.25 लाख करोड़ रुपए है और खर्च इससे 54 हजार करोड़ ज्यादा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 57 हजार करोड़ की नई घोषणाएं कर चुके हैं। अकेले लाड़ली बहना योजना पर ही सालाना 19 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जानकारों का कहना है कि प्रियंका गांधी की एक घोषणा ने 90 लाख घरों पर असर पड़ेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पहलीं से 12वीं तक की कक्षा में 89 लाख 85 हजार 543 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। इसमें पहली से आठवीं तक की कक्षा में 65 लाख 63 हजार 745 बच्चे रजिस्टर्ड है। इन बच्चों को कांग्रेस की 500 रुपये देने की घोषणा के अनुसार एक माह 328.18 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं, नौंवी से 10वीं तक की कक्षा में 14 लाख 48 हजार 881 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। इनको 1 हजार रुपये देने पर 144.89 करोड़ रुपये प्रतिमाह का खर्च आएगा। वहीं, 11वीं से 12वीं कक्षा के 9 लाख 72 हजार 917 बच्चों को 1500 रुपये देने पर 145.94 करोड़ रुपये प्रतिमाह का खर्चा आएगा। यानी कुल 7 हजार 428 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा।
प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना शुरू की है। इसमें महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है। यदि 1.25 करोड़ लाडली बहना योजना में 1250 रुपये प्रति माह सरकार देती है तो 18 हजार 750 रुपये सालाना खर्च बनता है। वहीं, यदि इतनी ही महिलाओं को नारी सम्मान के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है तो करीब 22 हजार 800 करोड़ रुपये साल का खर्चा आएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में वर्तमान में पहली से पांचवी तक के बच्चों को 600 रुपये ड्रेस के और किताबें नि:शुल्क देता है। इन बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है। वहीं, छठी के बच्चों को 300 रुपये और सातवीं एवं आठवीं के बच्चों को 400 रुपये स्कॉलरशिप प्रति वर्ष दी जाती है। साथ ही 600 रुपए ड्रेस के लिए अलग से दिए जाते है। नौंवी से 10वीं तक के बच्चों को एससी, एसटी और ओबीसी के वर्ग अनुसार तय छात्रवृत्ति अनुसार साल में दो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा किताबें भी मुफ्त दी जाती है। वहीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को एससी, एसटी ओर ओबीसी वर्ग अनुसार करीब 3000 रुपये तक सालाना छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही किताबें मुफ्त दी जाती हैं। प्रदेश सरकार लाडली बहनों और उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर दे रही है। वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार बनने पर हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज बोले- गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था, कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे
14 Oct, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गांधी परिवार ने पहले सब को ठगा था लेकिन कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं। ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्होंने आज अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ और गांधी परिवार दोनों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने प्रियंका गांधी के मंडला दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कल जिस तरह से प्रियंका से घोषणाएं करवाई गईं।मैंने वह वीडियो देखा है। कई घोषणाएं कर के वे बैठ गईं। ये बोले एक और कर दो। वोट के लिए इस तरह से झूठ बुलवाना ठीक नहीं। इन्होंने पहले भी राहुल बाबा से कहलवा दिया था कि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं तो 11 वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे। ये जबरदस्ती कहलवा रहे हैं, पढ़ दो पढ़ दो लेना देना थोड़ी है।
सीएम ने कहा कि कमलनाथ लगातार झूठ बुलवा रहे हैं। पहले राहुल गांधी से, फिर प्रियंका से लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है। इनका पुराना वचन पत्र देख लें, वचन तो कई थे, लेकिन इन्होंने कहा था सारे स्तर के बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक, अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। लेकिन इन्होंने मामा जो लैपटॉप दे रहा था, वो लैपटॉप देना बंद कर दिया, साइकिलें बंद कर दीं, मेधावी विद्यार्थी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी। अरे बच्चों की फीस तक छीन ली, फीस तक नहीं भरवाई, अब कह रहे हैं नि:शुल्क भर देंगे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आवास योजना के तहत घर दिए उन्हें भी वापस कर दिया। इन्होंने उसका 40 फीसदी हिस्सा भरने से इंकार कर दिया। ये मोदी के मकान छीनने वाले, ये बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, ये बच्चों की फीस छीनने वाले, फिर ठगने आ गए हैं और ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाते कि महीने के देना है या साल के देना हैं। ये कांग्रेस का झूठ है, लगातार झूठ राहुल गांधी जी से, प्रियंका जी से, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है।
एनआईए ने गलत कार्रवाई की, 97% मामले झूठ : दिग्विजय सिंह
14 Oct, 2023 07:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चुनावी सभाओं के दौरान दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी और एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह उज्जैन में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में संलग्न संगठन के समर्थन में बयानों के कारण सुर्खियों में आ गए। उन्होंने हिंदुस्तान के प्रतिबंधित आतंकी गतिविधियों में संलग्न संगठन पीएफआई का समर्थन करते हुए 97% मामले झूठे बता दिए। लगभग चार दिवस पूर्व कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी के द्वारा फिलिस्तीनी समर्थन को लेकर जारी किए गए प्रस्ताव मामले की आग समाप्त ही नहीं हुई थी कि दिग्विजय सिंह ने एक नए मामले को हवा दे दी है।
एनआईए ने गलत कार्रवाई की, 97% मामले झूठ : दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने हालिया दावे को लेकर सुर्खियों में हैं कि 97 फीसदी मामले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ झूठे थे। सिंह ने यह टिप्पणी बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पत्रकारों से बात करते हुए की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, 'पीएफआई पर 97 फीसदी मामले झूठे पाए गए हैं।
इस दौरान इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर बात करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खड़ी रही है, वे कभी भी हमास का समर्थन नहीं करेंगे। लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चल रहा है। उन्हें एक साथ बैठकर इसे हल करने की जरूरत है। शांति होनी चाहिए।" इससे पहले रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति के बैठक में एक प्रस्ताव में इजरायल पर हमले का जिक्र किए बिना कथित तौर पर हमास और फलस्तीन मुद्दे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस निशाने पर आ गई थी।
कांग्रेस का आतंकवादियों को समर्थन नई बात नहीं - भारतीय जनता पार्टी
इस संपूर्ण मामले में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुए इस मामले की कठोर निंदा की गई, वहीं दूसरी और इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उज्जैन में जो बात कही है उसमें कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंकवादियों का समर्थन करती आई है और करती भी रहेगी। इस मामले में मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के चरित्र में एवं खून में देश विरोध बसा और रचा हुआ है।
बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो PFI के सबसे बड़े समर्थक हैं। इस तरह के बयान देकर वो एक वर्ग को खुश करना चाहते हैं। इस तरह से वो चुनाव में इसका फायदा भी लेना चाहते हैं, मगर दिग्विजय सिंह अब एक्सपोज़ हो चुके हैं। देश के मुसलमान भी अब उन्हें अच्छे से समझ चुके हैं।
पीएफआई को समर्थन, आतंकवाद पर चुप्पी!
14 Oct, 2023 06:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चुनावी सभाओं के दौरान दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी और एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह उज्जैन में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में संलग्न संगठन के समर्थन में बयानों के कारण सुर्खियों में आ गए। उन्होंने हिंदुस्तान के प्रतिबंधित आतंकी गतिविधियों में संलग्न संगठन पीएफआई का समर्थन करते हुए 97% मामले झूठे बता दिए। लगभग चार दिवस पूर्व कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी के द्वारा फिलिस्तीनी समर्थन को लेकर जारी किए गए प्रस्ताव मामले की आग समाप्त ही नहीं हुई थी कि दिग्विजय सिंह ने एक नए मामले को हवा दे दी है।
एनआईए ने गलत कार्रवाई की, 97% मामले झूठ : दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने हालिया दावे को लेकर सुर्खियों में हैं कि 97 फीसदी मामले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ झूठे थे। सिंह ने यह टिप्पणी बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पत्रकारों से बात करते हुए की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, 'पीएफआई पर 97 फीसदी मामले झूठे पाए गए हैं।
इस दौरान इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर बात करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खड़ी रही है, वे कभी भी हमास का समर्थन नहीं करेंगे। लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चल रहा है। उन्हें एक साथ बैठकर इसे हल करने की जरूरत है। शांति होनी चाहिए।" इससे पहले रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति के बैठक में एक प्रस्ताव में इजरायल पर हमले का जिक्र किए बिना कथित तौर पर हमास और फलस्तीन मुद्दे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस निशाने पर आ गई थी।
कांग्रेस का आतंकवादियों को समर्थन नई बात नहीं - भारतीय जनता पार्टी
इस संपूर्ण मामले में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुए इस मामले की कठोर निंदा की गई, वहीं दूसरी और इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उज्जैन में जो बात कही है उसमें कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंकवादियों का समर्थन करती आई है और करती भी रहेगी। इस मामले में मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के चरित्र में एवं खून में देश विरोध बसा और रचा हुआ है।
बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो PFI के सबसे बड़े समर्थक हैं। इस तरह के बयान देकर वो एक वर्ग को खुश करना चाहते हैं। इस तरह से वो चुनाव में इसका फायदा भी लेना चाहते हैं, मगर दिग्विजय सिंह अब एक्सपोज़ हो चुके हैं। देश के मुसलमान भी अब उन्हें अच्छे से समझ चुके हैं।
धमाकेदार होगी पांचवी सूची, सिंधिया को चुनाव लड़वा सकती हैं पार्टी
13 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अगले माह होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची विस्फोटक हो सकती है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूची के बारे में पूछे जाने पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की, सूची धमाकेदार ही होगी। आगे धमाके ही धमाके होने वाले हैं, दिवाली का त्यौहार आने वाला है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। सत्तारूढ़ दल ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके 24 मंत्रियों और 57 मौजूदा विधायकों के चुनावी भाग्य पर सस्पेंस खत्म कर दिया, जिसमें से सभी का नाम चौथी सूची में था।
पार्टी ने 136 उम्मीदवारों के नाम अभी तक घोषित किए हैं। विधानसभा में 230 सीटें हैं, यानी बीजेपी को 94 और निर्णय लेने हैं। रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई घोषणाएं होगी। पार्टी की राज्य इकाई के सूत्रों ने बताया कि नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण 25 से 30 विधायकों को हटाया जा सकता है। यह सूची रविवार से शुरू होने वाले नवरात्रि सीज़न के दौरान आने की संभावना है, क्योंकि पार्टी उन नेताओं के विरोध को रोकना चाहती है जिन्हें टिकट नहीं मिलता है, आशा है कि वे त्यौहार मनाने में बहुत व्यस्त रहने वाले हैं।
जिन लोगों का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित बना हुआ है उनमें नौ मंत्री शामिल हैं, उसमें महेंद्र सिंह सिसौदिया, ओपीएस भदौरिया, बृजेंद्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ शामिल हैं, जो सभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार हैं और जो 2020 में कांग्रेस से बाहर निकलने में उनके साथ शामिल हुए थे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार अभियान शुरू हो गया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की है। मुख्यमंत्री ने कहा, वे किस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं? क्या उनकी अंदरूनी कलह है या वे डरे हुए हैं कि सूची आने के बाद क्या होगा? हमारे उम्मीदवार जमीन पर हैं।
कमरे में पुराना फॉम स्प्रै उड़ाने के बाद सिगरेट जलाना ले गया कबाड़ा व्यापारी की जान
13 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को आग में बूरी तहर झुलस जाने के कारण परिवार वालो ने इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहॉ इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मृतक ने बच्चो के साथ् मस्ती करते हुए पहले तो कमरे में पुराना फॉम स्प्रै उड़ाया और थोड़ी देर बाद बच्चो को बाहर निकालकर दरवाजा लगाते हुए सिगरेट सुलगाने के लिये लाइटर जला दिया। इस दौरान कमरे में भरी गैस से आग भभक गई थी। पुलिस के अनुसार वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स में रहने वाला 27 वर्षीय अजय पंथी पुत्र मदनलाल पंथी कबाड़ा कारोबारी था। उसके परिवार में पत्नि सहित 6 साल की बेटी हिमांशी और चार साल का बेटा रिषभ है। परिवार वालो का कहना है कि अजय को सिगरेट पीने का शौक था, और वह हर थोड़ी देर बाद सिगरेट पीता था। बीती 7 अक्टूबर को उसने घर के एक कमरे में बच्चों के साथ मस्ती करने के दौरान कबाड़े में मिला एक पुराना फॉम स्प्रे निकालकर बच्चों उड़ा दिया, इस दौरान उसके चहरे पर भी फॉर्म लग गया था। वहीं कमरे में भी गैस भर गई थी। थोड़ी देर मस्ती के बाद अजय ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा लगाते हुए सिगरेट सुलगाने के लिये लाइटर जलाया। उसी समय आग का भभका उठा जिसकी चपेट में आकर अजय बुरी तरह झुलस गया। उसकी चीखे सुनकर परिवार वाले कमरे के बाहर पहुचें लेकिन दरवाजा भीतर से बदं था। जल्द ही पड़ोसियों की मदद से जैसै तैसै उसे कमरे से निकालकर उसके शरीर पर लगी आग को बुझाते हुए इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार चिंताजनक होती गई, आखिरकार 6 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है
नशे की लत के चलते मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी दानपेटी सहित गिरफ्तार
13 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी की टीटी नगर पुलिस ने मदिरं में चोरी करने वाले दो आरोपियो को तीन दिन में ही गिरफ्तार करते हुए दान पेटी भी बरामद कर ली है। दोनो आरोपियो को नशे की लत है, जिसे पूरा करने के लिये उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। एक बदमाश जयपुर राजस्थान का रहने वाला है। दोनों ने रैकी कर चोरी की थी। उनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना पुलिस के अनुसार फरियादी अजय तिवारी पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जवाहर चौक इलाके में स्थित मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर में पुजारी है। बीते सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे पूजा पाठ के बाद वह मदिरं से चले गये थे। अगली सुबह तडंके करीब साढ़े चार बजे वह अन्य लोगो के साथ पूजा पाठ करने के लिये मंदिर पहुंचे तो देखा की मंदिर की दान पेटी चोरी हो गई है। जिसमें करीब हजारो की नगदी होगी। शिकायत मिलने पर पुलिस मामला कायम कर आरोपियो की सुरागशी शुरु की। पुलिस टीम ने आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले के साथ ही मुखबिरो की मदद ली। जॉच के दौरान एक अहम सुराग यह हाथ लगा की जिंसी जहांगीराबाद इलाके में स्थित धर्मकांटा के पास किराये से रहने वाला सदिंग्ध 20 वर्षीय फरीद खान पिता सलीम खान फरीद खान घटना के समय मौके पर नजर आया था। इस आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया अंदाज में हुई पुछताछ में बदमाश ने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियो शाहरुख पिता शकील (27) निवासी पहाडगंज घाटगेट जयपुर राजस्थान और सलमान उर्फ खालिद के साथ मिलकर मंदिर की दानपेटी चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शाहरुख को भी दबोच लिया लेकिन तीसरा आरोपी सलीम फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियो ने बताया की आरोपियो के पास से चोरी का मोबाईल सहित पचास हजार की नगदी बरामद की गई है। पकड़ाये गये बदमाशो को नशे की लत है, जिसे पुरा करने के लिये आरोपी सुनसान इलाको की रैकी कर चोरियां करते थे।
80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा
13 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए निर्धारित फॉर्म 12 डी के वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूचिका चौहान, बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे पात्र मतदाताओं को फॉर्म 12 डी का वितरण बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से करायें। साथ ही राजन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाता या अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता के नाम से पोस्टल बैलेट जारी हो गया है, तो फिर वह किसी भी मतदान केंद्र में जाकर मतदान नहीं कर सकेगा।
राजन ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं, उनके ईपिक कार्ड वितरित कराएं जाएं। सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन मतदान केंद्रों पर निर्धारित संख्या से अधिक मतदाता हो उन मतदान केंद्रों पर नियमानुसार आवश्यक बूथ बनाए जाने का प्रस्ताव समय पर भेजें। ऐसे मतदान केंद्रों को मतदाता की सुविधा के लिए दो भागों में विभक्त किया जाए और सहायक मतदान केंद्र उसी परिसर में या निकटवर्ती भवन में ही बनाया जाए। प्रदेश में होने वाले किसी भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग कतई न किया जाए। प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई, फरार आरापियों, ईनामी आरोपियों की कार्रवाई में गति लाई जाए।
सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिक कर सकेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। कोई भी नागरिक सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। नागरिक स्मार्ट मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड कर सकता है। 100 मिनट में शिकायत का निराकरण किया जाएगा। राजन ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
सुविधा पोर्टल से आए आवेदनों को समय सीमा में करें निराकरण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में व्यक्तिगत विवरण की ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि के लिए एक वैकल्पिक सुविधा प्रदान की है। उम्मीदवारों के लिए यह सुविधा निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए उम्मीदवार को पंजीयन करना होगा और मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ लॉगिन करना होगा। यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। अभ्यर्थी नामांकन पत्र और शपथ पत्र में अपने व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दे सकते हैं। उम्मीदवारों की जमानत राशि के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी सुविधा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। सुविधा पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदनों का भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी समय सीमा के अंदर समाधान करेंगे।
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा- राहुल-प्रियंका झूठ बोल रहे, जनता सब जानती है
13 Oct, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिस गांधी परिवार ने पूरे देश को और देश की जनता को ठगा, उस गांधी परिवार को कमलनाथ ठग रहे हैं। 2018 में कमलनाथ ने राहुल गांधी से झूठे वचन दिलवाए और 2023 में प्रियंका गांधी से झूठी गारंटियां दिलवा रहे हैं। सीएम शिवराज शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
सीएम शिवराज ने कहा कि मंडला में प्रियंका गांधी ने बिना पढ़े ही पढ़ो-पढ़ाओ की घोषणा कर दी, कांग्रेस पूरी तरह से कंफ्यूज है। कल जिस तरह से प्रियंका जी से घोषणाएं करवाई गई। मैंने वह वीडियो देखा, कई घोषणाएं करके बैठ गई फिर कांग्रेस नेता उठे और बोले, एक और करो। अच्छा उन्हें पता ही नहीं क्या घोषणा करना है, उन्हें कांग्रेस के नेताओं द्वारा घोषणाएं पढ़ाई ही नहीं गई।
मंच पर ही पूरी कांग्रेस कंफ्यूज- झूठी योजना हो गई फ्यूज
सीएम शिवराज ने कहा कि मंडला में सभा के दौरान पहले प्रियंका मैडम बोलती हैं कि अभी-अभी एक और घोषणा मुझे बताई है,“कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बच्चों की स्कूली शिक्षा निशुल्क होगी।“ कमलनाथ जी फिर टोक रहे हैं प्रियंका जी को, करेक्शन करा रहे हैं, प्रियंका जी बोलती है आप ही बोलिए वो कहते हैं नहीं आप बोलिए, फिर वह दोबारा पढ़ती हैं, “1 से लेकर आठवीं तक 500 देंगे, नौवीं से लेकर दसवीं तक 1000 देंगे, 10 से 12 तक 1500 हर साल देंगे। - फिर सुरजेवाला कहते हैं, हर साल नहीं, हर महीना। फिर मैडम कहती है, लिखा तो इसमें हर साल है। अब आप कल्पना कर सकते हैं कि पहले कुछ लिखते हैं, फिर पढ़ने का कहते हैं, कितने गंभीर है वह की हर साल में काम नहीं चलेगा तो हर महीने आ जाओ। ना लेना है ना देना है, बस झूठी घोषणाएं करनी हैं।
कमलनाथ ने बच्चों का लैपटॉप और साइकिल बंद कर दी
सीएम शिवराज ने बताया कि कांग्रेस ने अपने पुराने वचन पत्र में कहा था कि शालेय स्तर के कई बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। लेकिन जो भाजपा सरकार लैपटॉप देती थी, बंद कर दिए थे। साइकिल देना बंद कर दी। मेधावी विद्यार्थी योजना इन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दी। बच्चों की फीस तक छीन ली। निःशुल्क घर की घोषणा पर सवाल करते हुए कहा सीएम शिवराज ने कहा कि अब कह रहे हैं कि निशुल्क घर देंगे। जबकि प्रधानमंत्री जी ने जो गरीबों के लिए जो घर स्वीकृत किये थे, इन्होंने कहा था कि ले जाओ वापस। इन्होंने स्टेट का जो 40 प्रतिशत शेयर होता है वो भी नहीं दिया था।
ये पब्लिक है कांग्रेस का सच जानती है
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये पीएम आवास योजना के मकान छीनने वाले ये, बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, बच्चों की फ़ीस छीनने वाले ये अब फिर ठगने आ गए हैं। यह जनता को ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाते है कि ‘महीने’ कहना है कि ‘साल’। ये कांग्रेस का झूठ है, ये राहुल गांधी जी और प्रियंका जी से लगातार झूठ बुलवा रहे है, लेकिन ये पब्लिक है जो सब जानती है।
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पीएफआई तो बहाना है, कांग्रेस को तो आतंकियों को बचाना है
13 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की एक बात आज तक समझ में नहीं आई। वो जब अपनों पर चोट होती है, तो दर्द से तिलमिला जाते हैं। लेकिन हमास के आतंकियों ने जब इजराइल पर बर्बर हमला किया, तो इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। जब इजराइल ने जवाब देना शुरू किया, गाजा पट्टी को तहस-नहस करना शुरू किया, तो दिग्विजय सिंह की नींद उड़ गई। कांग्रेस के लोग शोर मचाने लगे हैं। कोई फिलिस्तीनियों की जानमाल की चिंता कर रहा है, तो किसी को मानव अधिकार दिखाई दे रहे हैं। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि पीएफआई के खिलाफ 97 परसेंट केस झूठे हैं। जो मामला न्यायालय के विचाराधीन हो, उसमें दिग्विजय सिंह कैसे किसी को क्लीन चिट दे सकते हैं? पीएफआई और हमास तो बहाना है, कांग्रेस का असली काम तो आतंकियों को बचाना है। ये लोग आतंकियों से प्रेम करते हैं, तुष्टिकरण से प्रेम करते हैं और इनका असली गेम यही है। कुख्यात आतंकी संगठन हमास से सहानुभूति रखने वाले ये लोग देश का साथ क्यों देंगे? यह बात प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा शुक्रवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस पार्टी दिग्विजयसिंह के बयान से सहमत है? सोनिया गांधी से मेरा सवाल है कि ऐसे भारत विरोधी लोग आपकी पार्टी में क्यों हैं? राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि मि. बंटाढार जैसे लोग उनकी मोहब्बत की दुकान के मैनेजर क्यों हैं? प्रियंका जी कल मध्यप्रदेश आकर झूठ बोल रही थीं, उन्होंने भी इस मुद्दे पर मौन साध रखा है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तो बड़े भाई-छोटे भाई हैं, फिर कमलनाथ जी क्यों खामोश हैं? उन्हें भी यह बताना चाहिए कि क्या वे दिग्विजय सिंह के बयान से इत्तफाक रखते हैं ? मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि इस तरह की चालबाजी चलेगी नहीं, जनता सब देख रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी देश की एकता और अखंडता पर विश्वास रखती है, तो उसे दिग्विजय सिंह के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करना चाहिए।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलना दिग्विजय सिंह का स्वभाव बन गया है। हाल ही में एक कांग्रेसी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इस बारे में दिग्विजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि ये आतंकवादियों के बाप हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सनातन संस्कृति पर आक्रमण करने वालों की फ्रंटलाइन में रहते हैं। ये भगवा आतंक की बात करते हैं, महाकाल लोक पर सवाल उठाते हैं, राम जन्मभूमि पर सवाल उठाते हैं, किसी दूसरे धर्म पर नहीं। ये पूछते हैं कि गाय कैसे माता हो सकती है? लेकिन बकरी पर कभी सवाल नहीं उठाते। जाकिर नाइक इनके लिए शांतिदूत है और वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन को ये ओसामा जी कहते हैं। ये बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकी के यहां आंसू बहाने सोनिया मैडम को ले जाते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि भोपाल जेल से जब सिमी के आतंकी भागे, तो सबसे पहले दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए। इन्हें उज्जैन में लगने वाले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ‘काजी जी जिंदाबाद’ सुनाई देते हैं। ये कह रहे हैं कि नूह जैसे दंगे मध्यप्रदेश में भी होंगे। इनका बस एक ही काम है कि मुस्लिमों को डराओ, हिंदुओं को बांटो और दंगे कराओ। इन्होंने एक फर्जी फोटो को खरगोन की मस्जिद का फोटो बताकर पोस्ट कर दिया था।
दोमुंही राजनीति करती है कांग्रेस
डॉ. मिश्रा ने कहा कि ‘कांग्रेस की सियासत का इतना सा फसाना है, बस्ती भी जलाना है मातम भी मनाना है।‘ यही कांग्रेस का मूल चरित्र है। कांग्रेस दोमुंही राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जो यह कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, तो कश्मीर में धारा 370 बहाल कर दी जाएगी। कश्मीर में आज स्थिति सामान्य हो चुकी है और बड़ी संख्या में पर्यटक वहां आ रहे हैं। लेकिन ये कश्मीर में 370 वापस लाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएफआई को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है, लेकिन दिग्विजय सिंह उसके 97 प्रतिशत लोगों को बेकसूर बता रहे हैं। ये किस आधार पर क्लीनचिट दे रहे हैं, वो नहीं बताते। क्या ये इस मामले से जुड़ी जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश है? क्या यह न्यायालय पर दबाव बनाने की कोशिश है? ये सिमी की तुलना बजरंगदल से करते हैं। कहां एक राष्ट्रवादी संगठन और कहां सिमी के राष्ट्रविरोधी लोग।
कांग्रेस की सरकारों में ही होता है कन्हैया का सिर तन से जुदा
डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार के समय प्रदेश में सिमी का नेटवर्क इतना मजबूत था कि झिरन्या के जंगलों में कुएं में भरे हुए हथियार मिले थे। जहां कांग्रेस या घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों की सरकारें हैं, वहां भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं। वहीं, कन्हैया का सिर तन से जुदा होता है, क्योंकि ये आतंकियों को प्रश्रय देते हैं। लेकिन जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां ऐसा कुछ नहीं होता। किसी आतंकवादी की हिम्मत नहीं है कि मध्यप्रदेश या उत्तरप्रदेश में ऐसा काम कर सके। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये कितने आश्चर्य की बात है कि किसी मुस्लिम देश ने हमास का समर्थन नहीं किया, लेकिन कांग्रेस उसका समर्थन कर रही है। कांग्रेस के इस रवैये को देखकर यह कल्पना की जा सकती है कि अगर ये सत्ता में आ गए, तो किसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज जातीय जनगणना को लेकर जो बातें कर रही है, वह भी हिदुओं को बांटने की राजनीति का हिस्सा है और यह दिग्विजय सिंह जैसे लोगों की सोची समझी साजिश है।
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-दिग्विजय सिंह कांग्रेस का बंटाधार करके ही मानेंगे
13 Oct, 2023 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हमास ने जब इजराइल पर आक्रमण किया तब कांग्रेस में से किसी का एक शब्द नहीं निकला। जो प्रकरण न्यायालय में हो उसे दिग्विजय सिंह कैसे क्लीन चिट दे सकते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ये स्पष्ट करना चाहिए की क्या वे दिग्विजय सिंह के बयान से संतुष्ट हैं। यह बात गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा मीडिया सेंटर में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कमल नाथ अब तक क्यों शांत हैं, समझ नहीं आता। उन्हें साफ करना चाहिए कि क्या वो दिग्विजय के बयान से ताल्लुक रखते हैं कि नहीं। हमास और पीएफआइ तो बहाना है कांग्रेस को आतंकियों को बचाना है। दिग्विजय सिंह कांग्रेस का बंटाधार करके ही मानेंगे।
डा. मिश्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब भी ऐसे विषय आते हैं दिग्विजय हमेशा फ्रंटलाइन में खड़े दिखते हैं। ये गाय पर सवाल उठा देते हैं पर क्या कभी बकरी पर सवाल उठाया है। ये केवल तुष्टीकरण करते हैं। जाकिर नाइक को शांतिदूत और ओसामा जी कहते हैं। आतंकियों की मौत पर आंसू बहाते हैं। मुस्लिमों को डर दिखाकर इकट्ठा करो और हिंदू को जातियों में बांटो की दो मुंही राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय और कांग्रेस की मानसिकता सनातन विरोधी है। भगवा काे आतंकवाद से जोड़ने, राम मंदिर की तिथि पर सवाल उठाने और महाकाल लोक पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह है। इन्हें किसी दूसरे धर्म पर सवाल उठाते हुए देखा है क्या?
ये वही दिग्विजय सिंह है जो कहते है की केंद्र में सरकार बनने पर 370 फिर से लगाएंगे
डा. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का यही फसाना है बस्ती भी जलाना है मातम भी मनाना है और आंसू भी बहाना है। ये वही दिग्विजय सिंह है जो कहते है की केंद्र में सरकार बनने पर 370 फिर से लगाएंगे। ये किस आधार पर कहते हैं की पीएफआइ के 97 फीसदी लोग निर्दोष हैं, जबकि पीएफआइ घोषित आतंकी संगठन है। ये दिग्विजय सिंह ही है जिनके शासन काल में सिमी का नेटवर्क मध्य प्रदेश में पैर पसार रहा था। कांग्रेस ने जिस हमास का समर्थन किया, उसका समर्थन किसी मुस्लिम देश ने नहीं किया। जातीय जनगणना भी दिग्विजय सिंह जैसों की ही सोच की उपज है जो हिंदू को बांटकर राज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमास के खास क्यों देंगे देश का साथ।
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन जारी होगी- रणदीप सुरेजवाला
13 Oct, 2023 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । यह जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने मीडिया को दी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे। हम उस रफ्तार से चल रहे हैं कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें।
जुन्नारदेव के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, मची अफरा तफरी
13 Oct, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । शहर जुन्नारदेव के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, कपड़ा मार्केट जलकर राख, नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची मौका स्थल पर। आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
गरबों में राजनीति नहीं भुना पाएंगे प्रत्याशी, त्योहार के नाम पर उपहार बांटने पर रोक
13 Oct, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी दौरान कई त्योहार भी आने वाले हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने जा रही हैं। नवरात्रि में जिले भर में जगह-जगह माता की झांकियां सजाई जाती हैं, गरबों का आयोजन होता है। इसमें स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। गरबों में आमजन और माता भक्त तो गरबा कर सकेंगे, लेकिन राजनीति के डांडिया यहां नहीं खनक पाएंगे।
धार्मिक आयोजनों में नेताओं का पहुंचना और लुभावनी बातें करना आम बात है, लेकिन आदर्श आचार संहिता इसकी अनुमति नहीं देती है। इसके चलते प्रशासन ने वीडियो और निगरानी टीम को अलर्ट कर दिया है। नवरात्रि शुरू होते ही यह टीमें सभी जगहों पर वीडियोग्राफी के लिए जाएंगी। इसमें आयोजकों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी कि उनके यहां किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न हो। यहां पर प्रत्याशी किसी भी तरह की सामग्री का वितरण नहीं कर सकेंगे। न ही वे प्रसाद के नाम पर तोहफे दे सकेंगे और न ही अपना प्रचार कर सकेंगे।
गतिविधियों पर रहेगी नजर
अभी शिवपुरी में पांच विधानसभाओं पर कुल पांच प्रत्याशी ही दलों ने घोषित किए हैं। ऐसे में जो लोग प्रत्याशी घोषित नहीं हुए, लेकिन राजनीति से जुड़े हैं उनके भी ऐसे आयोजनों में सम्मलित होने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व के चुनावों में धार्मिक आयोजनों में चंदा देने, साड़ियां बांटने, अपने प्रचार के धार्मिक पोस्टर लगवाने जैसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण में फोकस
अधिकारियों का कहना है कि सामान आदि वितरित करने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक आने की संभावना रहती है। इसलिए इन क्षेत्रों में प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। वीडियोग्राफी और जांच के लिए पहले से ही दल गठित कर दिए गए हैं और इन्हीं पर निगरानी की जिम्मेदारी होगी। इसमें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
शिवपुरी शहर की सीमा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लगती है। इन दोनों प्रदेशों से लगने वाली सीमा पर पुलिस और प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। यहां पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लोगों की जांच कर रही है। चुनाव के समय इन राज्यों से अवैध शराब, रुपये, बदमाशों के आने की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने करैरा में सिकंदरा बैरियर, पोहरी में भैसरावन, पिछोर में मसीदघाट बामौरकला, माताटीला चौराहा और बलदेवपुर हिनौतिया और कोलारस में तेंदुआ पर अंतरराज्जीय नाके बनाए गए हैं।
इनका कहना
चुनाव के समय नवरात्र, दशहरा, दीपावली आदि त्योहार पड़ रहे हैं। यह त्योहार लोग अपनी परंपरा के अनुसार मनाएंगे, लेकिन इसमें राजनीतिक गतिविधियां नहीं होंगी। टीम को निर्देशित किया गया है कि वे जाकर वीडियोग्राफी करें और देखें कि कहीं कोई उपहार आदि राजनीतिक रूप से न बांटे जाएं।
-रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर