मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भाजपा अध्यक्ष की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची
14 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने इजराईल-फिलिस्तान के बीच जारी युद्ध की विभीषिका को लेकर गत् 9 अक्टूबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा भारत की विदेश नीति को समर्पित पारित प्रस्ताव को लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा द्वारा कांग्रेस के वक्तव्यों और प्रस्तावों के कूटरचित दुष्प्रचार के खिलाफ राजधानी भोपाल के थाना हबीबगंज और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रमाणिक शिकायत भेजकर श्री शर्मा के विरूद्व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत कार्यवाही करने की मांग की है।
श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा पारित अपने प्रस्ताव में मिडिल ईस्ट में छिडे युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख और पीड़ा व्यक्त करते हुये फिलिस्तानी लोगों के जमीन, स्वशासन, आत्म सम्मान और गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराते हुये तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आव्हान किया है। क्या यह इंसानियत के मूल्यों और भारतीय की विदेश नीति के खिलाफ है? इसमें हमास शब्द का उपयोग कहां हैं ? क्या इसी तरह का ही लगभग बयान भारत के विदेश सचिव का नहीं हैं? यदि नहीं, तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मप्र में चुनावी और विकास के मुद्दों से इतर इस तरह की ओछी हरकतें क्यों कर रहे हैं? क्या ऐसी हरकतें उनकी हताशा है या कांग्रेस के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए? अन्यथा उनके विरूद्व मानहानि की कार्यवाही भी की जायेगी।
श्री मिश्रा ने कहा कि विष्णुदत्त शर्मा सहित उनकी सोशल मीडिया टीम द्वारा अपने अधिकृत वाट्सएप गु्रप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं सूचना संचार के अन्य माध्यमों द्वारा कांग्रेस कार्यसमिति के पारित प्रस्ताव को तोड़ मरोड़ कर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से आपराधिक प्रचार किया जा रहा है। इसी से संदर्भित वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर निर्दोष पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने के स्थान पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुये कांग्रेस पर हमाश के आतंवादियों के समर्थन का मिथ्यापूर्ण आरोप भी लगाया है, जो सर्वदा अनुचित होकर एक अक्षम्य आपराधिक कृत्य है, जिसे लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष यह भूल चुके हैं कि महात्मा गांधी की हत्या के साथ देश के पहले राजनैतिक आतंकवाद की शुरूआत किस विचारधारा ने की थी! राजनैतिक आतंकवादियों को लोकसभा का टिकिट देने वाली पार्टी भी भाजपा ही है! इसके विपरीत आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करते हुये कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंतसिंह सहित छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एक पूरी पीढ़ी ने अपना बलिदान दिया है। भाजपा से जुड़ा ऐसा कोई बलिदान वीडी शर्मा के अविकसित मस्तिष्क में हो तो वे सार्वजनिक करें।
निगम की सम्पत्ति विरूपण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
14 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। नगर निगम द्वारा संपत्ति विरूपण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने शनिवार को सभी 85 वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय/अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार/विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 304 पोस्टर, बैनर इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार/विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 112 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक स्थानों/शासकीय/अशासकीय संपत्तियों पर लगाये गये बैनर, पोस्टर, लैक्स, बोर्ड, पंपलेट व दीवार लेखन कर संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने सभी 21 जोनों के 85 वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 107 लैक्स/बैनर, 122 पोस्टर/पंपलेट तथा 75 अन्य प्रकार की सामग्री हटाने की कार्यवाही की साथ ही 112 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई। निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में तेजी लाने स्वीप पार्टनर विभागों को दिए निर्देश
14 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए, इसके लिए प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) पार्टनर विभागों को निर्देश दिए हैं।
स्वीप पार्टनर विभाग यह गतिविधियां करें आयोजित:
आयुक्त आदिवासी विकास, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास, आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों एवं विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए ELC (मतदाता साक्षरता क्लब) का गठन कर मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधियां आयोजित की जाएं। महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित कराएं। शहरी क्षेत्रों में संचालित छात्रावासों एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी विशेष गतिविधियां आयोजित करें। जिला निर्वाचन कार्यालयों से मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी पोस्टर /बैनर प्राप्त कर छात्रावासों में लगाये एवं प्रचार-प्रसार करें। हर सप्ताह नोडल अधिकारियों, कैंपस एंबेसडर एवं ईएलसी द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा करें।
आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण द्वारा दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को फॉर्म 12D (घर बैठे मतदान हेतु) की सुविधा का प्रचार-प्रसार किया जाए। दिव्यांग एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान करने हेतु पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स के माध्यम से जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में कलापथक दलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय भाषा तथा शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के संबंध में विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएं। संबंधित कार्यालयों द्वारा किये जाने वाले पत्राचार में एवं भेजे जाने वाले लिफाफों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेशों को अंकित करायें।
सचिव रेडक्रास सोसायटी द्वारा अस्पतालों की ओ.पी.डी पर्चियों पर मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी संदेश अंकित करायें। रेडक्रास एवं जूनियर रेडक्रास के शिविरों में एवं रक्तदान शिविरों में मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी गतिविधियां आयोजित करें।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी सघन गतिविधियां आयोजित कराएं। नगरीय निकायों में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर नगरीय मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक करने हेतु गतिविधियां आयोजित करायें। स्वच्छता वाहनों पर मतदाता जागरूकता/नैतिक मतदान संबंधी संदेश/ जिंगल्स/ मतदाता गीत के माध्यम से भी शहरी मतदाताओं को जागरूक करें। खाद्य, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन, दुग्ध संघ, वन, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि तथा मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपी क्राइम ब्रांच के बर्खास्त सिपाही को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
14 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित काकड़ा कलारी के बाहर आरक्षक कल्याण सिंह से मारपीट के आरोप में क्राइम ब्रांच टीम ने क्राइम ब्रांच के ही बर्खास्त सिपाही को करीब दो महीने बाद दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाना में पदस्थ 42 वर्षीय आरक्षक कल्याण सिंह की एफआरवी डायल-100 पर तैनाती थी। 22-23 अगस्त मंगलवार की दरम्यानी रात क़रीब डेढ़ बजे अयोध्या नगर में पैट्रौलिंग के दौरान उन्हें अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान का शटर आधा खुला हुआ नजर आया साथ ही दुकान के बाहर ही दुकान के कर्मचारी खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर रखकर शराब पीते दिखे। कल्याण सिंह ने शराब दुकान के कर्मचारी अमित पांडे, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को शराब पीने से मना करते हुए दुकान बंद करने को कहा। इसे लेकर आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने कॉन्स्टेबल और एफआरवी के ड्राइवर अजय के साथ डंडे से मारपीट कर दी। मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्रायवर अजय घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। पुलिस बल देख आरोपी अमित वहॉ से भाग गया। जबकि पुलिस ने अजीत और सचिन को पकड़ लिया। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके हाथ की सर्जरी की गई थी। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं जांच के बाद बर्खास्त सिपाही को भी आरोपी बनाया है। जॉच के आधार पर पुलिस ने इस हमले में बर्खास्त एसआई पुष्पेंद्र सेंगर को भी आरोपी बनाया था। वह पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब कंपनी में काम करने लगा था। मामले में पीसी हरिनारायण चारी मिश्र ने कड़े तेवर अपनाते हुए घटना के चार दिन पहले ही थाने की कमान संभालने वाले टीआई रीतेश शर्मा को देर रात तक शराब की दुकान खुले होने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पुलिस ने करीब दो महीने बाद मारीपट के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूपेंद्र पूर्व पुलिसकर्मी है, जो 10 साल पहले बर्खास्त हो चुका है। अतिपुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि तकनीकि जॉच में हाथ लगे सुरागो के आधार पर बीते दो दिनो में 7 कॉलोनी में लगभग एक हजार मकानो और 642 गाडियो की सर्चिंग करने के बाद आखिरकार आरोपी भूपेंद्र सिंह सेंगर पिता एस. आर.सिंह सेंगर (45) निवासी संजीव नगर भोपाल स्थाई निवासी, इटावा ग्राम बडेरा तहसील औरैया जिला औरैया को कृष वाटिका भिवाड़ी अलवर से गिरफ्तार किया गया है।
एटीएम कार्ड चैंज कर ठगों ने खाते से 20 हजार निकाले, फिर 83 हजार का डायंमंड रिंग खरीदा
14 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी में एक बार फिर एटीएम बूथ पर पहुंचने वालो के कार्ड बदलकर उनके एकाउंट से रकम उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते दिनो जालसाज कई वारदातो को अंजाम दे चुके है। इसके साथ ही ठगो ने मत्सय विभाग के कर्मचारी को भी अपने जाल में फंसाकर उनके एकांउट से 20 हजार की रकम निकाल ली। इतना ही नहीं रकम निकालने के बाद बदमाशो ने एक ज्वैलर्स के यहॉ जाकर डायमंड जड़ित रिंग भी खरीदा। एस-2 सौरभ अपार्टमेंट बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग में रहने वाले फरियादी मन्सूर खॉन पिता दिलावर खॉन (51) ने बताया की वह मत्सय विभाग में वर्ग-3 के पद पर नौकरी करते है। 8अक्टूबर की रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अशोका गार्डन इलाके के केपीटल पैट्रौल पंप के पास एटीएम पर रकम निकालने गये थे। उस समय वहॉ पहले से ही एक लड़का खड़ा हुआ था, और बाहर भी एक युवक खड़ा था। उन्होनें एटीएम से 5 हजार की रकम निकाली और उसी समय गिनने लगे। तभी वहॉ खड़े लड़के ने तेजी से उनका एटीएम कार्ड मशीन से निकाला और उनका एटीएम कार्ड बदलते हुए अपने पास रखा और पीएनबी का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मन्सूर युवक की चालाकी समझ ही नहीं सके, और बदला हुआ कार्ड अपना समझकर उसे लेकर वहॉ से चले गये। शनिवार को उनके मोबाइल पर 15 हजार की रकम और भी निकाले जाने के मैसैज आये। मैसज देखकर वह असमंजस में हो गये। बाद में रविवार को उनके मोबाइल पर 60 हजार की रकम ट्रांसफर किये जाने का मैसैज आया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क कर अपना एटीएम ब्लॉक कराया। उनका कहना है, कि एटीएम में पहले से खड़े और उनका कार्ड निकालकर देने वाले युवक ने उनका पिन नंबर देख लिया होगा। फरियादी मन्सूर खॉन ने आगे बताया कि रविवार होने के कारण वह उस समय बैंक नहीं जा सके थे। अगले दिन वह पासबुक में एंट्री करने और स्टेटमेंट लेने बैंक पहुंचे। तब उन्हें पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से जालसाजो ने रकम अशोका गार्डन और रोशनपुरा के एटीएम से निकाली थी। स्टेटमेंट से उन्हें जानकारी लगी की आरोपियों ने रोशनपुरा क्षेत्र में स्थित ब्लू डायमंड स्टोन नामक ज्वैलर्स की दुकान से 60 हजार की खरीददारी की है। उन्होनें अपने साथ् हुई ठगी की लिखित शिकायत साइबर सेल में की। सायबर सेल टीम की जांच में सामने आया कि दोनों ठगो ने ज्वैलर्स की दुकान से करीब 83 हजार कीमत की डायमंड की अंगूठी खरीदी है, और उन्होनें मन्सूर के एटीएम कार्ड से 60 हजार का पैमैंट करने के साथ ही उनके खाते से निकाली गई 15 हजार की नगदी भी ज्वैलर्स को दे दी। पैमैंट करने के बाद ठग अंगूठी लेकर चले गए। फरियादी की शिकायत पर साइबर टीम फुटेज के आधार पर दोनों ठगोरो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मप्र,छग और तेलंगाना में खपाने की थी तैयारी
14 Oct, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक आईटी रेड में 42 करोड़ मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला
भोपाल । मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष जहां एक तरफ भाजपा पर हमलावर है वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। दोनों दलों के बीच जुबानी प्रहार के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में आईटी की रेड में 42 करोड़ रुपए बरामद किये गए थे। इन पैसों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी।
राजधानी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अगर किसी चीज की गारंटी है तो वह है भ्रष्टाचार की गारंटी आज उनकी कही ये बात 100 प्रतिशत सच साबित हुई है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, कर्नाटक में आईटी की रेड में 42 करोड़ रुपए मिले थे। यह कमीशन राशि चुनाव के लिए एकत्रित की गई थी। इन पैसों को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही थी। वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम और कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कमलनाथ को कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का एटीएम बताया।आगे उनहोने कहा, एमपी में कमलनाथ सरकार में भी कमिशन का पैसा जप्त हुआ था। झारखंड में मुख्यमंत्री का घोटाला और छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस सरकार का घोटाला सामने आया है। इन पैसों को सभी चुनावी राज्यों में भेजा जाना था।
वीडी शर्मा ने दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लाड़ली बजाना योजना की राशि बंद कराना चाहती है। दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द हो रहा है। वे इलेक्शन कमिशन में शिकायत करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस नेता झूठ बोलते रहे और शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खाते में पैसा डाल दिया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस मामले में सफाई पेश करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक आरिफ पर नाते-रिश्तेदारों और अपने कर्मचारियों को अनुदान बांटने का आरोप
14 Oct, 2023 07:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने स्वेच्छानुदान से अपनों को ही उपकृत कर दिया। उन्होंने नाते-रिश्तेदारों सहित कर्मचारियों को स्वेच्छानुदान निधि से अनुदान दिया। इनमें पार्षद, सरकारी कर्मचारी और संपन्न परिवार तक को निधि का लाभ दिया गया। प्रत्येक को पांच हजार से 20 हजार रुपये तक भुगतान करना सामने आया है।
विधायक की स्वेच्छा पर निर्भर अनुदान
दरअसल, अकील के परिवार में कई दावेदार इन दिनों टिकट की दौड़ में हैं। वे ही इस तरह की गड़बड़ियों को सार्वजनिक कर रहे हैं। इसकी शिकायतें की गई हैं। हालांकि भोपाल के एडीएम प्रकाश सिंह चौहान का कहना है कि यह विधायक की स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि वह किसे अनुदान दें। इसके लिए किसी व्यक्ति विशेष की बाध्यता नहीं हैं लेकिन बात भुगतान की करें तो युवा कांग्रेस नेता अभिषेक जैन (अब्बू) जो भोपाल के चौक बाजार के एक बड़े कारोबारी है उनको व उनके परिवार को स्वेच्छानुदान दिया गया।
इसी तरह, भोपाल नगर निगम में कर्मचारीमो. मुस्तकीन, मो. अबरार खान और अदीबा अबरार को भी निधि से अनुदान दिया गया है, जो विधायक अकील के सिकंदरी कार्यालय में अटैच हैं। मुमताज बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर को भी भुगतान किया गया। राजभवन में पदस्थ कर्मचारी मसरूर अली और नगर निगम भोपाल में पदस्थ नवेद अली, आरिफ अकील की सगी छोटी बहन, कांग्रेस पार्षद धर्मेंद्र उपाध्याय की कुलतारा शिक्षा समिति, पार्षद रवि वर्मा के दो स्कूलों, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैज बेग भुरू व उनके परिवार और पार्षद नाजमा अंसारी व उनके परिवार को स्वेच्छानुदान दिया गया।
भाजपा विधायक पटवा प्रतीक्षालय ही बनवाते रहे
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपनी निधि का सर्वाधिक उपयोग प्रतीक्षालयों के निर्माण में किया है। मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच के लिए की गई शिकायत में आरोप यह भी है कि जिन स्थानों पर प्रतीक्षालय की जरूरत नहीं, वहां भी विधायक ने निर्माण करा दिया और उसके लिए दिल खोल कर खर्च किया। विधायक पटवा की उनके ही पार्टी के पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर स्वेच्छानुदान से किए गए व्यय की जांच की मांग की है।
आरटीआइ में मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोप
शिकायत के अनुसार, विधायक सुरेंद्र पटवा ने चार साल में 190 यात्री प्रतीक्षालय बनवाए, जिस पर साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए। पटवा ने इस राशि का भुगतान एमपी एग्रो एजेंसी को किया है। मामले की शिकायत करते हुए भाजपा के पूर्व पार्षद विजेंद्र गुर्जर ने आरटीआइ में मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में विधायक निधि से 37 यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए।
इनका कहना
गांव में गरीब का मकान सवा लाख रुपये में बन रहा है और विधायक ने उससे ज्यादा धनराशि से लोहे के यात्री प्रतीक्षालय बनवा दिए। इनमें एक ही एजेंसी को भुगतान हुआ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करानी चाहिए।
राजकुमार पटेल, पूर्व मंत्री, कांग्रेस
मप्र ने राजस्थान से मांगा अपने हिस्से का 3900 क्यूसेक पानी
14 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश ने राजस्थान से अपने हिस्से का 3900 क्यूसेक पानी मांगा है। दरअसल, चंबल जल बंटवारे को लेकर दोनों राज्यों की बैठक हुई। दोनों राज्यों ने चंबल पर अपनी अपनी सीमा में मौजूद बांध और जल भराव के आंकड़ों को साझा किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश ने चंबल जल बंटवारे पर सख्ती दिखाते हुए राजस्थान से 3900 क्यूसेक पानी की मांग की है। प्रदेश में मानसून के बाद चंबल घाटी की उपलब्धता और जल शेयरिंग पर एमपी और राजस्थान के जल संसाधन विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। वर्चुअल मोड में हुई बैठक में दोनों राज्यों ने चंबल पर अपनी-अपनी सीमा में मौजूद बांधों और जलभराव के आंकड़े साझा किए। चुनावी साल में मध्य प्रदेश ने चंबल जल बंटवारे पर सख्ती दिखाते हुए राजस्थान से 3900 क्यूसेक पानी की मांग रख दी है।
मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, एमपी को कोटा बैराज से हर साल करीब 3900 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए। जिससे चंबल संभाग के जिलों में सिंचाई होती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नवंबर में दोनों राज्यों में रबी सीजन के दौरान सबसे ज्यादा पानी की डिमांड होती है, लेकिन राजस्थान 2800 से 2900 क्यूसेक पानी ही देता है। बहुत ज्यादा सख्ती दिखाने पर 3100 क्यूसेक ही पानी मिल पाता है। यानी करीब 1000 से 1100 क्यूसेक पानी पर अपने हिस्से में सिंचाई के लिए उपयोग करता है।
चंबल संभाग के जिलों तक जल संसाधन विभाग ने करीब 350 किलोमीटर लंबा नहरों का जाल बिछा रखा है। पूरा पानी नहीं मिलने से इन जिलों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता। इसमें ऊपरी हिस्से में पानी रोक नीचे के छोर तक पहुंचाया जाता है। सबसे ज्यादा लहार-अटेर वाला इलाका प्रभावित होता है। राजस्थान हर साल 1200 क्यूसेक पानी रोकता है। नहरों में सीपेज का बहाना बनाकर पानी रोक देता है। दोनों राज्यों को इसके मेंटनेंस पर 50-50 प्रतिशत राशि खर्च करते हैं। कोटा बैराज दोनों राज्यों को कुल 6656 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए मिलता है। किसान हर साल स्थानीय स्तर पर पानी नहीं मिलने की शिकायत भी करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा पानी नहीं मिल पाता।
बगैर परमिट के चल रही थी बस, एसडीएम ने की जब्त
14 Oct, 2023 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगपुर । शहर के बस स्टैंड पर बस चालकों ने उस समय हलचल मच गई जब सारंगपुर बस स्टैंड पर कुरावर से आ रही बस क्रमांक एमपी 13 पी 1511 के पीछे सारंगपुर एसडीएम भी औचक रूप से बस स्टैंड पर जा पहुंचे। अनुविभागीय अधिकारी ने एकएक बस चालक को बुलाकर गाडी के कागजों की जांच पड़ताल की तो पता चला गाडी पिछले 4 महीने से बिना परमिट सडक पर धडल्ले से सरपट यात्रियों का परिवहन कर रही है। हैरत की बात तो तब हुई जब बस के चालक से एसडीएम द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह भी चालक के पास मौके पर मौजूद नही दिखाया गया। एक्शन में आए अधिकारी ने तत्काल गाड़ी के कागजों को जप्त कर यात्री वाहन को थाने में ला खड़ा कर दिया।
वसूलते है मनमाना किराया
यात्री बसों में यात्रा करने वाली सवारियों से बस ऑपरेटर द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है जिसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है। सारंगपुर के नए बस स्टैंड और शहर में अन्य स्थानों पर बसों की चैकिंग न होने से दिनो दिन इन बस संचालकों के हौसले बढ़ते हुए देखने को मिल रहे है। बसों में आपातकालीन खिड़की की जगह ओपचारिक सीट लगा रखी है साथ ही प्राथमिक उपचार सामग्री अग्निशमन यंत्र भी नहीं है।
बस संचालकों की मनमानी की बात करे तो इनके हौसले इतने बुलंद है कि ड्राइवर बिना वर्दी ओवरलोड सवारी भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। हालांकि एसडीएम संजय उपाध्याय ने लापरवाही बरतने वाली बिना परमिट चल रही बस पर सख्ती से कार्रवाई की है।
एसडीएम के आते ही गायब होने लगी बसें
जैसे ही एसडीएम की स्थानीय बस स्टैंड पर आने की जानकारी मोटर संचालकों को मिली वैसे ही बस एजेंटों द्वारा अपने-अपने बस ऑपरेटरों को इसकी जानकारी पहुंचा दी गई। जिसके कारण अनेक अवैध बस वाहन कार्रवाई से बच निकले। अगर यह कार्रवाई आगे भी जारी रही तो दर्जनों बस बिना फिटनेस और परमिट के जब्त की जा सकती है।
मनमर्जी के अनुरूप बस रोककर बैठाते है सवारी
गौरतलब है कि राजगढ़ में यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे ज्यादा हाथ बसों के संचालकों द्वारा सड़क पर बसों को रोककर यात्रियों को बैठाना और बिना परमिट चलाने से है। स्थिति यह है कि बस वाले बस स्टैंड से वाहन आकर मनमर्जी से बसो को रास्ते में ही रोक देते है। जिससे रोजाना परेशानी आती है दोनो छोर पर वाहनों को लंबी कतारे लग जाने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके अलावा सड़क के दोनो छोर पर साइडों में दूसरे वाहन भी जाम में अपनी भागीदारी निभाते है इससे स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। व्यवस्था को दुर करने की चिंता करने में स्थानीय प्रशासन की कोई रुचि देखने को नहीं मिलती है, जिसके कारण जनता की समस्या जस की तस बनी रहती है।
इनका कहना
बिना परमिट चल रही यात्री बसों की शिकायत लगातार मिल रही थी। शुक्रवार को औचक निरक्षण कर बिना परमिट चल रही एक यात्री बस को जप्त किया है जिस पर परमिट टैक्स सहित लगभग 40 हजार बकाया निकला है।
-संजय उपाध्याय, एसडीएम, सारंगपुर
बागसेविनया में मामूली विवाद के बाद 10वीं के छात्र की सरेराह हत्या, दो सगे भाई घायल
14 Oct, 2023 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बागसेवनिया थाना इलाके के धनवंतरि नगर में शुक्रवार रात रास्ते से निकलने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान चार लोगों ने मिलकर दूसरे गुट के लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट में चाकू लगने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। दोनों घायल सगे भाई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था। आरोपितों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
रास्ते से निकलते वक्त टोका और करने लगे मारपीट
बागसेविनया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि अमराई कालोनी में रहने वाला 22 वर्षीय आदित्य शुक्रवार रात अपने भाई 18 वर्षीय वैभव और दोस्त 17 वर्षीय शुभम के साथ धनवंतरि कालोनी से गुजर रहा था। इस दौरान वहां बैठे अरुण, जम्बू और दो नाबालिग लड़कों ने उन्हें वहां से गुजरने पर ऐतराज जताना शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। झगड़े के दौरान अरुण, जम्बू सहित चारों ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। शुभम के पेट में, जबकि वैभव की पीठ और चेहरे पर और आदित्य के हाथ और चेहरे पर चोट लगी।
नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम
सभी को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान रात करीब एक बजे शुभम की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल वैभव का उपचार चल रहा है। आदित्य को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आदित्य की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक शुभम 10 वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
सीहोर में कर्ज उतारने के लिए 21 गरीब महिलाओं से की ठगी, आरोपित गिरफ्तार
14 Oct, 2023 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । नगर सहित भोपाल क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस महिला समूह से लोन दिलाने के नाम पर 21 गरीब महिलाओं के साथ 67 हजार 200 रुपये की ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पांच हजार रुपये और बाइक जब्त की है। आरोपित का कहना है कि वह कर्ज उतारने व अपने शौक पूरे करने इस तरह से ठगी करता था। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसे और अन्य 14 महिलाओं को एक अज्ञात व्यक्ति माइक्रो फाइनेंस महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर ले गया और इन महिलाओं के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200 रुपये लेकर लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातों में उलझाकर वापस आने का बोलकर 48 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
6 और महिलाओं से की ठगी
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। इसी बीच 28 सितंबर को भोपाल निवासी फरियादिया ने भी इसी प्रकार का आवेदन कोतवाली में दिया था कि उसे और अन्य छह महिलाओं को मायक्रो फायनान्स महिला समूह में लोन दिलाने का बोलकर एक अज्ञात व्यक्ति पंजाब एंड सिंध बैंक सीहोर शाखा में लेकर आया और दस्तावेज और लोन प्रोसेसिंग के 3200 रुपये लेकर बातों में उलझाकर कुल 6 महिलाओं से 19 हजार 200 रुपये ठग लिए।
ठगी के पैसे से जमा की ईएमआई
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कुल 21 गरीब महिलाओं के साथ हुई 67 हजार 200 रुपये की इस ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मयंक अवस्थी द्वारा लगातार आरोपित को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए थे। वहीं गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली थी उक्त आरोपित फिर से इसी प्रकार की ठगी करने की नियत से ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर ग्राम इमलिया से आरोपित राजकुमार अहिरवार को गिऱफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने कर्ज उतारने और शौक पूरा करने के लिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित राजकुमार से पुलिस ने 5 हजार रुपये नगदी और ठगी से पैसो से भरी गई लोन की ईएमआई की रसीदे जब्त की है।
नशेड़ी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, लाश को गोबर के ढेर में छिपा कर हुआ फरार
14 Oct, 2023 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई में एक नशेड़ी पति ने शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी को लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह उसकी लाश को गोबर के ढेर में छिपा कर फरार हो गया। महिला को उसके स्वजन उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खैराई निवासी घन सुंदर धाकड़ नशे का आदी है। इसी के चलते वह गांजा और शराब पीकर आए दिन अपने स्वजन के साथ मारपीट करता था। इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम उसने गांजा और शराब का नशा किया और घर पर आकर अकारण ही पत्नी रूपवती के साथ लाठी से मारपीट शुरू कर दी। जब रूपवती की बेटी ने मां को पिटता हुआ देखा तो वह अपनी मां के ऊपर लेट गई, लेकिन नशे में धुत्त घनसुंदर इसके बावजूद भी लाठियां बरसाता रहा जिससे उसकी बेटी भी घायल हो गई।
जब रूपवती की मौके पर ही मौत हो गई तो घनसुंदर ने रूपवती की लाश को घर के बाहर मोहल्ले में पड़े घूरे पर फेंक दिया और इसके बाद उसके ऊपर गोबर पटक कर लाश को गोबर के ढेर में छिपाकर फरार हो गया, ताकि किसी को कुछ पता न लग सके। हालांकि घनसुंदर को ऐसा करते हुए गांव के कुछ लोगों ने देख लिया और तत्काल घनसुंदर के पिता इमरत धाकड़ को मामले की सूचना दी। इसके बाद मृतक का पिता और पुत्र घर पहुंचे और गोबर के ढेर में से रूपवती की लाश को बाहर निकाल कर उसे उपचार के लिए कोलारस लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोयाबीन बेचने कोलारस आए थे पिता और पुत्र
आरोपित घनसुंदर ने जिस समय अपनी पत्नी के इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया उस समय घर पर वह और उसकी बेटी अकेली थी। आरोपित के पिता इमरत धाकड़ के अनुसार पिछली साल घनसुंदर की बड़ी बेटी की शादी की थी। शादी के समय कई लोगों से पैसा उधार लिया था, अब वह लोग पैसों की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि वह शुक्रवार को सोयाबीन लेकर बेचने के लिए कोलारस आया था ताकि पैसे आने पर कर्जा चुका सकें। इसी दौरान घनसुंदर ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
पिता से पैसों के लिए झगड़ा तो पुलिस ने दिलाए थे पांच हजार
इमरत का कहना है कि जब घनसुंदर को इस बात का पता चला कि घर में रखा सोयाबीन बिक रहा है तो वह पिता से पैसों के लिए झगड़ा करने लगा, ताकि उसे नशा करने के लिए पैसा मिल सके। बकौल इमरत विवाद पुलिस तक पहुंच गया तो पुलिस ने ही उसे समझाते हुए बेटे को शांत करने के लिए उसे इमरत से पांच हजार रुपये दिलवाए थे। उन्हीं पैसों से उसने नशा किया और इसके बाद घर पहुंच कर सारा गुस्सा पत्नी पर निकालते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
कल्याणकारी योजनाएं बन सकती है समर्थन का आधार
14 Oct, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में क्या इस बार भाजपा का परचम लहराएगा? राजधानी भोपाल का उत्तर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल मतदाताओं का है और इस क्षेत्र से लगातार छह बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील जीतते आए हैं, लेकिन इस बार यहां मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ है। भाजपा के शासनकाल में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं ने मुस्लिम बहनों को खासा प्रभावित किया है। यह बात एक सर्वे में सामने आई है। प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर किए गए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सर्वे में यह अनुमान लगाया गया कि प्रदेश के 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता भाजपा के साथ हैं।
भोपाल की उत्तर विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यहां भारी जनसैलाब ने स्वागत किया जनता का समर्थन और प्यार देखकर कांग्रेस को इस क्षेत्र से अपनी सीट छिनने की आशंका हो रही है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का अभेद किला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। लेकिन इस सीट पर मतदाताओं का रुझान पता लगाने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा एक सर्वे किया गया, जिसमें राज्य के 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं द्वारा भाजपा को समर्थन देने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस सहित दूसरे दलों को 30 से 35 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिल सकते हैं। मालूम हो कि 230 विधानसभा सीट वाले मध्यप्रदेश राज्य की सत्ता में अल्पसंख्यकों का खासा योगदान होता है। इस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गईं लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना का लाभ हर वर्ग को मिला है, इस नजरिए से भी कोई आश्यर्च नहीं यदि कांग्रेस के मुस्लिम गढ़ में यदि भाजपा सेंधमारी करती है तो यह पार्टी की जबरदस्त सफलता होगी। हालांकि सही स्थिति का पता चुनाव परिणाम आने के बाद ही चलेगा।
हमने सभी वर्गो के लिए काम किया- शिवराज चौहान
उत्तर विधानसभा में चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने कार्यकाल में सरकार ने सभी वर्गो के लिए योजनाओं का संचालन किया। पार्टी किसी से भेदभाव नहीं करती न ही धर्म के आधार पर और न ही समुदाय के आधार पर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को आत्मसात करते हुए योजनाएं तैयार की जाती हैं, जिसका लाभ सभी वर्गो तक पहुंचता है।
कल्याणकारी योजनाएं बन सकती है समर्थन का आधार
दरअसल प्रदेश में सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना हो या फिर मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, इनका फायदा मुस्लिम महिलाओं को भी मिल रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सर्वे की यदि मानें तो मामा के रुप में चर्चित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों का दिल जीत लिया है। कल्याणकारी योजनाएं बहनों की मुश्किलों को कम कर रही हैं। जिसका असर मतदान पर भी पड़ेगा। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अनुसार शिवराज के शासनकाल में मुस्लिम मतदाता मुख्यधारा और विकास से जुड़ा है।
प्रदेश में कहां कितने मुस्लिम मतदाता
230 सीटों में से 15 से 20 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का प्रभाव
भोपाल, इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर में मुसलमानों की बड़ी आबादी रहती है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 230 विधानसभा की सीटों में से 15 से 20 प्रतिशत ऐसी सीटें हैं जिन पर मुस्लिम मतदाताओं का प्रभाव है। भोपाल जिले में भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, नरेला विधानसभा की सीट के अलावा देवास की सीट, शाजापुर, ग्वालियर (दक्षिण), उज्जैन (उत्तर) रतलाम (सिटी), जबलपुर (पूर्व), साग़र, रीवा, सतना, मंदसौर, देपालपुर, खरगोन और खंडवा की विधानसभा की सीटों पर मुसलमान वोटरों का ख़ासा प्रभाव है।
17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। प्रदेश में 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।
हमने सभी वर्गो के लिए काम किया- शिवराज चौहान
14 Oct, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में क्या इस बार भाजपा का परचम लहराएगा? राजधानी भोपाल का उत्तर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल मतदाताओं का है और इस क्षेत्र से लगातार छह बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील जीतते आए हैं, लेकिन इस बार यहां मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ है। भाजपा के शासनकाल में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं ने मुस्लिम बहनों को खासा प्रभावित किया है। यह बात एक सर्वे में सामने आई है। प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर किए गए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सर्वे में यह अनुमान लगाया गया कि प्रदेश के 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता भाजपा के साथ हैं।
भोपाल की उत्तर विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यहां भारी जनसैलाब ने स्वागत किया जनता का समर्थन और प्यार देखकर कांग्रेस को इस क्षेत्र से अपनी सीट छिनने की आशंका हो रही है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का अभेद किला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। लेकिन इस सीट पर मतदाताओं का रुझान पता लगाने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा एक सर्वे किया गया, जिसमें राज्य के 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं द्वारा भाजपा को समर्थन देने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस सहित दूसरे दलों को 30 से 35 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिल सकते हैं। मालूम हो कि 230 विधानसभा सीट वाले मध्यप्रदेश राज्य की सत्ता में अल्पसंख्यकों का खासा योगदान होता है। इस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गईं लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना का लाभ हर वर्ग को मिला है, इस नजरिए से भी कोई आश्यर्च नहीं यदि कांग्रेस के मुस्लिम गढ़ में यदि भाजपा सेंधमारी करती है तो यह पार्टी की जबरदस्त सफलता होगी। हालांकि सही स्थिति का पता चुनाव परिणाम आने के बाद ही चलेगा।
हमने सभी वर्गो के लिए काम किया- शिवराज चौहान
उत्तर विधानसभा में चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने कार्यकाल में सरकार ने सभी वर्गो के लिए योजनाओं का संचालन किया। पार्टी किसी से भेदभाव नहीं करती न ही धर्म के आधार पर और न ही समुदाय के आधार पर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को आत्मसात करते हुए योजनाएं तैयार की जाती हैं, जिसका लाभ सभी वर्गो तक पहुंचता है।
कल्याणकारी योजनाएं बन सकती है समर्थन का आधार
दरअसल प्रदेश में सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना हो या फिर मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, इनका फायदा मुस्लिम महिलाओं को भी मिल रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सर्वे की यदि मानें तो मामा के रुप में चर्चित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों का दिल जीत लिया है। कल्याणकारी योजनाएं बहनों की मुश्किलों को कम कर रही हैं। जिसका असर मतदान पर भी पड़ेगा। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अनुसार शिवराज के शासनकाल में मुस्लिम मतदाता मुख्यधारा और विकास से जुड़ा है।
प्रदेश में कहां कितने मुस्लिम मतदाता
230 सीटों में से 15 से 20 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का प्रभाव
भोपाल, इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर में मुसलमानों की बड़ी आबादी रहती है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 230 विधानसभा की सीटों में से 15 से 20 प्रतिशत ऐसी सीटें हैं जिन पर मुस्लिम मतदाताओं का प्रभाव है। भोपाल जिले में भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, नरेला विधानसभा की सीट के अलावा देवास की सीट, शाजापुर, ग्वालियर (दक्षिण), उज्जैन (उत्तर) रतलाम (सिटी), जबलपुर (पूर्व), साग़र, रीवा, सतना, मंदसौर, देपालपुर, खरगोन और खंडवा की विधानसभा की सीटों पर मुसलमान वोटरों का ख़ासा प्रभाव है।
17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। प्रदेश में 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।
कांग्रेस का वचन पत्र तैयार, 16 को होगा जारी
14 Oct, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। खास करके कांग्रेस फिर सत्ता में वापसी के लिए कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। कांग्रेस ने भले ही अभी तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर पत्ते नहीं खोले है, लेकिन जनता को साधने के लिए वचन पत्र तैयार कर लिया है, जिसे 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इस बार कांग्रेस ने अपने वचन पत्र से हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। इसमें सरकारी कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर विशेष फोकस रखा गया है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पितृ पक्ष समाप्त हो जाने के बाद नवरात्रि में उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ वचन पत्र भी जारी कर देगी। इस बार 2018 की तुलना में ज्यादा प्रभावी और जीत सुनिश्चित करने वाला वचन पत्र बनाने की तैयारी है। सुत्रों की मानें तो 16 अक्टूबर को पीसीसी चीफ वचन पत्र जारी करेंगे। वचन पत्र में कांग्रेस महिलाओं, किसान और युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
खबर है कि एमपी में शिवराज सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना और केन्द्र द्वारा महिला आरक्षण बिल के लाए जाने के बाद कांग्रेस ने भी अलग से महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी नाम से वचन पत्र बनाया है, जिसमें महिलाओं को लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए समेत कई बड़े ऐलान किए गए है। इसके अलावा इस वचन पत्र में जाति आधारित गणना, किसान कर्जमाफी, ओबीसी वर्ग को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण, युवा प्रोत्साहन योजना, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना ,युवाओं को रोजगार और किसानों के मुद्दों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा भाजपा की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का भी कांग्रेस द्वारा काट ढूंढा गया है। खबर है कि युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर बेरोजगारी भत्ता देने का वचन शामिल किया गया है। वही युवाओं को रोजगार देने की गारंटी को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कांग्रेस ने फिर से 100 यूनिट बिजली बिल हाफ और 200 यूनिट माफ करने का वादा किया है। वही प्रदेश में नियमित कर्मचारी करीब 7.50 लाख है। वहीं, संविदा समेत अन्य कर्मचारियों को मिलाकर यह संख्या 10 लाख है, ऐसे में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का भी वादा इसमें शामिल किया है।